best astrologer in India, best astrologer in Chhattisgarh, best astrologer in astrocounseling, best Vedic astrologer, best astrologer for marital issues, best astrologer for career guidance, best astrologer for problems related to marriage, best astrologer for problems related to investments and financial gains, best astrologer for political and social career,best astrologer for problems related to love life,best astrologer for problems related to law and litigation,best astrologer for dispute
Tuesday, 31 January 2017
Monday, 30 January 2017
Friday, 27 January 2017
Saturday, 21 January 2017
Sunday, 15 January 2017
Thursday, 12 January 2017
मीन जनवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने के प्रारंभ में शुक्र आपकी राशि से बारहवें भाव में आप को शुभ व अशुभ दोनों प्रकार के फल प्रदान करेगा। शुक्र आपको आर्थिक लाभ देगा। किसी गलत व्यक्ति, विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण या विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के साथ संबंध बंध सकते हैं। सूर्य और बुध की युति आपके कर्म स्थान में होने से आपको उच्च अधिकारी, सरकारी अधिकारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ मुलाकात के प्रसंग बनेंगे। गुरु सातवें में होने से विदेशगमन की संभावना बन रही है। हालांकि, फिलहाल बारहवें भाव में मंगल होने से गुस्सा, आवेश, मानसिक असंतोष, आंख में तकलीफ या रोग भी रहेंगे। महीने के मध्य में सूर्य राशि बदलकर मकर राशि में आ जाने से लाभ स्थान में आ गया है जो कि लाभदायी रहेगा। शत्रुओं पर विजय मिलेगी। महीने के अंतिम सप्ताह में मंगल के आपकी राशि में प्रवेश करने से बुखार, चोट, रक्तविकार की तकलीफ रहेगी। आग, इलेक्ट्रिक शॉक, जहर तथा हथियारों से चोट लगने की संभावना बन रही है। महीने के अंतिम चरण में बौद्धिक क्षेत्रों में व्यवसायिक रूप से जुड़े जातक अच्छी प्रगति कर सकेंगे, जिसमें विशेष रूप से कम्युनिकेशन, शिक्षण, बैंकिंग आदि में आप उत्तम परफॉरमेंस देंगे। इस समय आप सार्वजनिक जीवन में अधिक सक्रिय रहेंगे और समाज के लिए कोई जवाबदारी उठाने की भी संभावना रहेगी।
व्यवसाय व् करियर-आपके कर्म स्थान में सूर्य के साथ बुध की युति होने से प्रोफेशनल कार्यों में आप अच्छी तरह से आगे बढेंगे। अपने वरिष्ठ और बड़े लोगों की कृपा से आप सफलता प्राप्त करेंगे। शिक्षण, बैंकिग, साहित्य, प्रिंटिंग इत्यादि के कार्यों में सप्ताह के प्रथम पखवाड़े में सफलता मिल सकती है। टेक्निकल कार्यों, मशीनरी, रियल एस्टेट, कृषि इत्यादि में मंदी रहेगी। परंतु अंतिम सप्ताह में जीवन के तमाम क्षेत्रों में आपकी स्थिति में देखते-ही-देखते सुधार आने की संभावना है।
धन स्थिति-आपके धन स्थान का मालिक मंगल व्यय स्थान में शुक्र व केतु के साथ युति बना रहा है। शुक्र व केतु की युति खर्च का संकेत देती है। विलासी और मौज-मस्ती की प्रवृत्तियां आपका खर्च बढ़ा सकती हैं। इलेक्ट्रोनिक चीजों, वाहन की रिपेयरिंग और आकस्मिक खर्च की संभावनाए भी हैं। आपकी दैनिक आमदनी में भी अवरोध आएंगे। आर्थिक खींचतान महूसस होगी। महीने के अंतिम सप्ताह में जन्मभूमि से दूर व्यावसायिक संपर्कों द्वारा किसी प्रकार के लाभ मिलने की संभावना बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य-आकस्मिक चोट, गुप्त भागों की समस्या, त्वचा रोग, आंखों में सूजन, एसिडिटी इत्यादि की संभावना को मद्देनजर रखते हुए धैर्य व सावधानी रखें। रोग स्थान में विद्यमान राहु के कारण आप मौसमी बीमारियों के शिकार बनने की आशंका है। किसी जोखिम के कार्यों में जातक के चोटिल होने का डर है । महीने के अंतिम सप्ताह में आप में अधिक जोश व उत्साह रहने की संभावना को देखते हुए अपने इस उत्साह का सही दिशा में उपयोग करने का परामर्श है ।
व्यवसाय व् करियर-आपके कर्म स्थान में सूर्य के साथ बुध की युति होने से प्रोफेशनल कार्यों में आप अच्छी तरह से आगे बढेंगे। अपने वरिष्ठ और बड़े लोगों की कृपा से आप सफलता प्राप्त करेंगे। शिक्षण, बैंकिग, साहित्य, प्रिंटिंग इत्यादि के कार्यों में सप्ताह के प्रथम पखवाड़े में सफलता मिल सकती है। टेक्निकल कार्यों, मशीनरी, रियल एस्टेट, कृषि इत्यादि में मंदी रहेगी। परंतु अंतिम सप्ताह में जीवन के तमाम क्षेत्रों में आपकी स्थिति में देखते-ही-देखते सुधार आने की संभावना है।
धन स्थिति-आपके धन स्थान का मालिक मंगल व्यय स्थान में शुक्र व केतु के साथ युति बना रहा है। शुक्र व केतु की युति खर्च का संकेत देती है। विलासी और मौज-मस्ती की प्रवृत्तियां आपका खर्च बढ़ा सकती हैं। इलेक्ट्रोनिक चीजों, वाहन की रिपेयरिंग और आकस्मिक खर्च की संभावनाए भी हैं। आपकी दैनिक आमदनी में भी अवरोध आएंगे। आर्थिक खींचतान महूसस होगी। महीने के अंतिम सप्ताह में जन्मभूमि से दूर व्यावसायिक संपर्कों द्वारा किसी प्रकार के लाभ मिलने की संभावना बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य-आकस्मिक चोट, गुप्त भागों की समस्या, त्वचा रोग, आंखों में सूजन, एसिडिटी इत्यादि की संभावना को मद्देनजर रखते हुए धैर्य व सावधानी रखें। रोग स्थान में विद्यमान राहु के कारण आप मौसमी बीमारियों के शिकार बनने की आशंका है। किसी जोखिम के कार्यों में जातक के चोटिल होने का डर है । महीने के अंतिम सप्ताह में आप में अधिक जोश व उत्साह रहने की संभावना को देखते हुए अपने इस उत्साह का सही दिशा में उपयोग करने का परामर्श है ।
कुम्भ जनवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने के प्रारंभ में कुंभ राशि में केतु-मंगल-शुक्र, धनु राशि में सूर्य-बुध, वृश्चिक राशि में शनि, कन्या राशि में गुरू और सिंह राशि में राहु महाराज विराजमान हैं। शुरूआत में मन थोड़ा उदासीन और आवेशयुक्त रहेगा। प्रेम संबंधों का भी प्रसंग बन सकता है। हालांकि, दांपत्यजीवन में जीवनसाथी से असंतोष रहेगा। विदेशजाने के इच्छुक व्यक्तियों का विदेश गमन होगा। आप में आध्यात्मिकता की मात्रा अधिक रहेगी। सूर्य के आपके ग्यारहवें स्थान में होने से बुजुर्गों, वरिष्ठ अधिकारियों, पिता अथवा पितातुल्य व्यक्तियों से लाभ मिलेगा। सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलेगा। महीने के मध्य में आपको स्वास्थ्य के लिए फिक्रमंद रहना होगा। इस समय घर के लिए किसी नई वस्तु की खरीदी होगी जिससे खर्च बढ़ेगा। महीने के उत्तरार्ध में 12वें स्थान में सूर्य आ रहा है, इसलिए मानसिक परिताप रहेगा। आँखों से संबंधित बीमारी होने की आशंका है। कोर्ट-कचहरी तथा मानहानि का प्रसंग बनेगा। महीने के अंतिम चरण में अध्ययन के प्रयोजन से विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अनुकूल समय शुरू होगा। आपकी वाणी में शिष्टता अधिक रहेगी। आप व्यवसायिक मोर्चे पर कम्युनिकेशन पर अधिक बल देंगे और इसका अच्छा फल भी प्राप्त कर सकेंगे। इस समय विशेष रूप से जन्मभूमि से दूर स्थान में हो रहे कामकाज से आप बढ़िया आय प्राप्त कर सकेंगे। ब्लड प्रेशर, हृदय से संबंधित समस्या अथवा माईग्रेन की समस्या हो, उन्हें फिलहाल स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
व्यवसाय व् करियर-आपके कर्म स्थान में विद्यमान शनि कामकाज की गति धीमी रहने का संकेत देता है। कृषि, इलेक्ट्रोनिक चीजों, वाहन, रियल एस्टेट इत्यादि से जुड़े लोगों को मंदी का सामना करना होगा। जो लोग व्यावसायिक एवं सरकारी कार्यों से जुड़े हैं उनके लिए 16 तारीख के बाद का समय मुश्किलों वाला है। पूर्व के पखवाड़े में व्यवयायिक स्तर पर भी अपनी प्रतिष्ठा पर आंच आने से रक्षा करनी होगी।
धन स्थिति-आपके धन स्थान के मालिक गुरू के इस समय अष्टम स्थान में होने से स्वाभाविक कारणों से खर्च की तैयारी रखनी होगी। सौंदर्य प्रसाधनों, आभूषणों, मनोरंजन इत्यादि में पैसे खर्च होंगे। इसके अलावा, व्यावसायिक मोर्चे, मशीनरी, वाहन और स्थिर संपत्ति के पीछे खर्च होंगे। महीने के उत्तरार्ध में कानूनी और सरकारी कार्यों में खर्च की संभावना नजर आ रही है। हाल में आप किसी देव स्थान की यात्रा करेंगे। जनसेवा के कार्यों में भी भाग लेते समय अपनी जेब को नहीं देखेंगे।
स्वास्थ्य-महीने के प्रथम पखवाड़े में आप को अनावश्यक उतावली की वजह से चोट या बिजली के करंट का झटका लग सकता है। आँखों या त्वचा में सूजन जैसी समस्याएं होने का खतरा रहेगा। उत्तरार्ध के समय में माईग्नेन, ब्लडप्रेशर,हृदय के धड़कनों से संबंधित समस्याओं के चलते आपको उसका ध्यान रखना चाहिए। मोटापे और डायबिटीज का इलाज करवा रहे लोगों के ऊपर उपचार का असर कम दिखाई पड़ने की संभावना है। संक्षेप में, आप इस महीने यदि अपनी दिनचर्या में नियमितता और भोजन में संयम रखेंगे तो निरोगी रह सकेंगे।
व्यवसाय व् करियर-आपके कर्म स्थान में विद्यमान शनि कामकाज की गति धीमी रहने का संकेत देता है। कृषि, इलेक्ट्रोनिक चीजों, वाहन, रियल एस्टेट इत्यादि से जुड़े लोगों को मंदी का सामना करना होगा। जो लोग व्यावसायिक एवं सरकारी कार्यों से जुड़े हैं उनके लिए 16 तारीख के बाद का समय मुश्किलों वाला है। पूर्व के पखवाड़े में व्यवयायिक स्तर पर भी अपनी प्रतिष्ठा पर आंच आने से रक्षा करनी होगी।
धन स्थिति-आपके धन स्थान के मालिक गुरू के इस समय अष्टम स्थान में होने से स्वाभाविक कारणों से खर्च की तैयारी रखनी होगी। सौंदर्य प्रसाधनों, आभूषणों, मनोरंजन इत्यादि में पैसे खर्च होंगे। इसके अलावा, व्यावसायिक मोर्चे, मशीनरी, वाहन और स्थिर संपत्ति के पीछे खर्च होंगे। महीने के उत्तरार्ध में कानूनी और सरकारी कार्यों में खर्च की संभावना नजर आ रही है। हाल में आप किसी देव स्थान की यात्रा करेंगे। जनसेवा के कार्यों में भी भाग लेते समय अपनी जेब को नहीं देखेंगे।
स्वास्थ्य-महीने के प्रथम पखवाड़े में आप को अनावश्यक उतावली की वजह से चोट या बिजली के करंट का झटका लग सकता है। आँखों या त्वचा में सूजन जैसी समस्याएं होने का खतरा रहेगा। उत्तरार्ध के समय में माईग्नेन, ब्लडप्रेशर,हृदय के धड़कनों से संबंधित समस्याओं के चलते आपको उसका ध्यान रखना चाहिए। मोटापे और डायबिटीज का इलाज करवा रहे लोगों के ऊपर उपचार का असर कम दिखाई पड़ने की संभावना है। संक्षेप में, आप इस महीने यदि अपनी दिनचर्या में नियमितता और भोजन में संयम रखेंगे तो निरोगी रह सकेंगे।
मकर जनवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने की शुरूआत में मानसिक अशांति, बैचेनी, अनिद्रा की तकलीफ रहेगी। इस समय आपकी घर के सदस्यों के साथ अनबन होगी। 3 तारीख से विद्यार्थियों के लिए मानसिक चिंता वाला समय रहेगा। इस समय जातकों को सिरदर्द, बुखार, चर्म रोग, पथरी, स्नायुओं के रोगों की तकलीफ हो सकती है। किसी भी प्रकार के रोग में विशेष सतर्कता रखें। 12वें भाव में व धनु राशि में अष्टमेश व षष्ठेश की युति हो रही है। थोड़ी-सी लापरवाही से रोग बड़ा रूप धारण कर सकता है। धन क्षेत्र में केतु के होने से पैसे का लेनदेन नहीं करें। लग्न में सूर्य होने से आपके गुस्से में वृद्धि होगी। घर के सदस्यों के साथ अथवा मित्रों के साथ व्यवहार में झगड़ा अथवा प्रेम कम हो जाएगा। छोटे भाई बहन के साथ अनबन रहने की भी संभावना रहेगी। नौकरीपेशा वर्ग को विशेष ध्यान रखना होगा। यह सप्ताह नौकरीपेशा वर्ग के लिए चिंताजनक साबित हो सकता है। स्त्री जातकों या पानी वाली जगह से लाभ होगा। 21 तारीख को मंगल का परिवर्तन मीन राशि में होगा। माता के स्वास्थ्य में तकलीफ होगी। महीने के अंतिम चरण में परिवार में मानसिक अशांति रहेगी। परिवार के कारण वैवाहिक जीवन में तकलीफ हो सकती है। जातकों को आंतों का रोग जैसे कि एसिडिटी होने की संभावना है। पढ़ाई में विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा।
व्यवसाय व करियर- धंधे-नौकरी में आपको अपनी आय में वृद्धि करने के लिए एकाएक फेरबदल की इच्छा जागेगी। आप इस संबंध में ठोस निर्णय भी लेंगे। पर महीने के पूर्वार्ध में जहां तक संभव हो आप किसी प्रकार का दुस्साहस करना टालें। प्रोफेशनल कार्यों से जुड़े कानूनी या सरकारी मसलों के 16 तारीख तक सुलझ जाने के आसार हैं। इस समय के दौरान नौकरी कर रहे लोगों के काम में सूझबूझ एवं एकाग्रता शक्ति कम होने की संभावना है।
धन स्थिति-आपके धन स्थान में शुक्र, मंगल और केतु की युति आर्थिक मोर्चे पर खींचतान का संकेत दे रही है। उसमें भी प्रथम पखवाड़े में कानूनी एवं सरकारी कार्यों में आपके खर्च बढ़ेंगे। किसी प्रकार के अहम लेन-देन के समय अपने आर्थिक व्यवहार का रिकॉर्ड रखें अन्यथा आप धोखेधड़ी का शिकार हो सकते हैं। यह समय ठीक नहीं होने की वजह से आपसे यह आग्रह है कि लंबी अवधि के निर्णय लेना इस दौरान स्थगित रखें।
स्वास्थ्य-इस महीने के शुरू में आपको चक्कर, कमजोरी , आलस और सुस्ती लगने जैसी फिरयादें रहेंगी। इसके बाद के समय में आपके स्वास्थ्य में सुधार आने की संभावना है। दिन-प्रतिदिन के क्रियाकलापों में आप व्यस्त होते जाएंगे। माता के स्वास्थ्य की तरफ भी ध्यान देना होगा। घर में किसी शुभ कार्यक्रम के रहने से आप आनंदित रहेंगे। महीने के अंतिम सप्ताह में आप में बहादुरी अधिक रहने से आप एडवेंचर या रोमांचक गतिवधियों से जुड़ सकते हैं। किसी सफर पर जाने के भी योग बन रहे हैं, इसलिए यात्रा के दौरान जागरूकता बनाए रखें।
व्यवसाय व करियर- धंधे-नौकरी में आपको अपनी आय में वृद्धि करने के लिए एकाएक फेरबदल की इच्छा जागेगी। आप इस संबंध में ठोस निर्णय भी लेंगे। पर महीने के पूर्वार्ध में जहां तक संभव हो आप किसी प्रकार का दुस्साहस करना टालें। प्रोफेशनल कार्यों से जुड़े कानूनी या सरकारी मसलों के 16 तारीख तक सुलझ जाने के आसार हैं। इस समय के दौरान नौकरी कर रहे लोगों के काम में सूझबूझ एवं एकाग्रता शक्ति कम होने की संभावना है।
धन स्थिति-आपके धन स्थान में शुक्र, मंगल और केतु की युति आर्थिक मोर्चे पर खींचतान का संकेत दे रही है। उसमें भी प्रथम पखवाड़े में कानूनी एवं सरकारी कार्यों में आपके खर्च बढ़ेंगे। किसी प्रकार के अहम लेन-देन के समय अपने आर्थिक व्यवहार का रिकॉर्ड रखें अन्यथा आप धोखेधड़ी का शिकार हो सकते हैं। यह समय ठीक नहीं होने की वजह से आपसे यह आग्रह है कि लंबी अवधि के निर्णय लेना इस दौरान स्थगित रखें।
स्वास्थ्य-इस महीने के शुरू में आपको चक्कर, कमजोरी , आलस और सुस्ती लगने जैसी फिरयादें रहेंगी। इसके बाद के समय में आपके स्वास्थ्य में सुधार आने की संभावना है। दिन-प्रतिदिन के क्रियाकलापों में आप व्यस्त होते जाएंगे। माता के स्वास्थ्य की तरफ भी ध्यान देना होगा। घर में किसी शुभ कार्यक्रम के रहने से आप आनंदित रहेंगे। महीने के अंतिम सप्ताह में आप में बहादुरी अधिक रहने से आप एडवेंचर या रोमांचक गतिवधियों से जुड़ सकते हैं। किसी सफर पर जाने के भी योग बन रहे हैं, इसलिए यात्रा के दौरान जागरूकता बनाए रखें।
वृश्चिक जनवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने के प्रारंभ में आपकी राशि में ग्रहों की स्थिति पर नजर डालें तो, शनि प्रथम भाव में, सूर्य और बुध दूसरे भाव में, शुक्र-केतु और मंगल चौथे भाव में, राहु कर्मस्थान में और गुरु लाभ स्थान में है। प्रारंभिक पखवाड़ा आपके लिए लाभ कराने वाला रहेगा, परंतु उससे आर्थिक लाभ सीमित मात्रा में ही रहेगा। व्यवसायिक प्रयोजन से फिलहाल खर्च की संभावना अधिक रहेगी। पारिवारिक खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। आपकी वाणी में मिठास बढ़ेंगी। मंगल और शुक्र दोनों आपकी राशि से चतुर्थ में भ्रमण करेंगे जिसके कारण आपके दिल में भावनाओं का सैलाब आ जाएगा। परिवार की खुशी के लिए आपके वाहन अथवा इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स की खरीदी पर खर्च करने की संभावना रहेगी। हालांकि, विवाह स्थान में स्थित शनि के कारण आपको कोई भी कार्य पूरा करने में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। यदाकदा कामकाज में विलंब की संभावना भी रहेगी। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य राशि बदलकर आपके पराक्रम स्थान में आएगा, जबकि अंतिम सप्ताह में मंगल राशि बदलकर पंचम स्थान में आएगा। इस समय लंबी अवधि के निवेश के लिए आप गंभीरता से विचार करेंगे। पिछले सप्ताह में विशेष रूप से प्रणय जीवन में आपके व्यवहार पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। संतान के साथ किसी मुद्दे पर मतभेद की संभावना अधिक रहेगी। गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य की विशेष संभाल करनी होगी। अंतिम सप्ताह में विशेष रूप से सेल्स और मार्केटिंग, शिक्षण और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों से जुड़े जातक अच्छी प्रगति कर सकेंगे।
धन-संबंधी- धन स्थान में वक्री बुध और सूर्य की उपस्थिति महीने के पूर्वार्ध में आपकी आवक मध्यम होने का संकेत देती है। पर लाभ स्थान में बैठा गुरू आपको किसी-न-किसी प्रकार से लाभ के अवसर पैदा करता रहेगा। उत्तरार्ध का समय व्यवसायिक निवेश, प्रोफेशनल मोर्चे पर किसी प्रकार का खर्च अथवा लंबी अवधि के निवेश के लिए उत्तम है। 21 तारीख तक आपके परिवार की खुशी हेतु खर्च की संभावना रहेगी। इसके बाद के समय में आपको संतान से संबंधित खर्च आ सकते हैं।
व्यवसाय-करियर-नौकरी-धंधे में आप अपने बल पर आगे बढ़ेंगे। पर कामकाज में जरा भी लापरवाही मत रखें। इस दौरान आपके प्रतिस्पर्धी व गुप्त शत्रु आपको परास्त करने का कोई-न-कोई मौका तलाशते होंगे। उत्तरार्ध में नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में विस्तार या किसी नयी शुरूआत हेतु मौका मिलने की संभावना है। सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े जातक महीने के उत्तरार्ध तक अपनी आकर्षक वाणी से दिए गए टार्गेट को पूरा करने में कामयाब रहेंगे।
स्वास्थ्य-हमारे जिन जातकों को मौसमी शिकायतें रहती हों उन्हें माह के शुरू के चरण में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आहार और नींद दोनों समयानुसार लेते रहें। दांत-मसूड़े और कंधे के भाग में पीड़ा और गले इत्यादि की समस्याएं पैदा हो सकती है। हालांकि, उत्तरार्ध के समय में आपकी स्थिति में सुधार होगा। 21 तारीख के बाद संतान प्राप्ति से संबंधित उत्पन्न होने की आशंका है। अंतिम एक सप्ताह में गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। छाती की समस्या, फ़ूड पोइज़निंग, वायुविकार अथवा पाचन संबंधी समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत फैमली डॉक्टर को कंसल्ट करें।
धन-संबंधी- धन स्थान में वक्री बुध और सूर्य की उपस्थिति महीने के पूर्वार्ध में आपकी आवक मध्यम होने का संकेत देती है। पर लाभ स्थान में बैठा गुरू आपको किसी-न-किसी प्रकार से लाभ के अवसर पैदा करता रहेगा। उत्तरार्ध का समय व्यवसायिक निवेश, प्रोफेशनल मोर्चे पर किसी प्रकार का खर्च अथवा लंबी अवधि के निवेश के लिए उत्तम है। 21 तारीख तक आपके परिवार की खुशी हेतु खर्च की संभावना रहेगी। इसके बाद के समय में आपको संतान से संबंधित खर्च आ सकते हैं।
व्यवसाय-करियर-नौकरी-धंधे में आप अपने बल पर आगे बढ़ेंगे। पर कामकाज में जरा भी लापरवाही मत रखें। इस दौरान आपके प्रतिस्पर्धी व गुप्त शत्रु आपको परास्त करने का कोई-न-कोई मौका तलाशते होंगे। उत्तरार्ध में नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में विस्तार या किसी नयी शुरूआत हेतु मौका मिलने की संभावना है। सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े जातक महीने के उत्तरार्ध तक अपनी आकर्षक वाणी से दिए गए टार्गेट को पूरा करने में कामयाब रहेंगे।
स्वास्थ्य-हमारे जिन जातकों को मौसमी शिकायतें रहती हों उन्हें माह के शुरू के चरण में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आहार और नींद दोनों समयानुसार लेते रहें। दांत-मसूड़े और कंधे के भाग में पीड़ा और गले इत्यादि की समस्याएं पैदा हो सकती है। हालांकि, उत्तरार्ध के समय में आपकी स्थिति में सुधार होगा। 21 तारीख के बाद संतान प्राप्ति से संबंधित उत्पन्न होने की आशंका है। अंतिम एक सप्ताह में गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। छाती की समस्या, फ़ूड पोइज़निंग, वायुविकार अथवा पाचन संबंधी समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत फैमली डॉक्टर को कंसल्ट करें।
Wednesday, 4 January 2017
कन्या जनवरी 2017 मासिक राशिफल
आपकी राशि में से गुरू, शनि तृतीय स्थान में से और सूर्य-बुध चौथे स्थान में से भ्रमण कर रहा है। शुक्र-मंगल-केतु छठे में स्थान में से और राहु का बारहवें में से भ्रमण हो रहा है। ग्रहों की यह स्थिति, पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अध्ययन के मामले में समय उत्तम दर्शा रहा है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बढ़िया ढंग से कर सकेंगे। प्रेम-प्रसंग के लिए भी समय उत्तम दर्शा रहा है। स्वास्थ्य की संभाल रखनी पड़ेगी। तरीख 8 और 9 तारीख आपके लिए लाभकारी रहेगी। कम्युनिकेशन के आधुनिक गेजेट्स द्वारा आप प्रिय व्यक्ति के साथ लगातार संपर्क में रह सकेंगे। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए भी आशाभरा समय है। महीने के मध्य में सूर्य राशि बदलकर आपके पंचम स्थान में आएगा जो कामकाज के स्थल पर, शेयर बाजार और सट्टे संबंधी कार्य में सोच समझकर निवेश करने से लाभ मिलने का संकेत दे रहा है। प्रेम संबंधों में अहं का टकराव नहीं हो इसका ख्याल रखना पड़ेगा। तरीख 16, 17 के आसपास के समय में आप शारीरिक थकावट का अनुभव करेंगे। महीने के अंतिम सप्ताह में मंगल के राशि बदलकर आपके दांपत्य स्थान में आने से जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव मत आए इसका ख्याल रखना पड़ेगा। हालांकि, आप अंतरंग संबंधों का आनंद अत्यधिक जोश और उत्साह के साथ उठा सकेंगे। विद्यार्थी जातक इस समय हर विषय में खूब गहन अध्ययन करने के लिए के लिए प्रेरित रहेंगे।
व्यवसाय-करियर-धंधे-नौकरी में आप इस समय एकाग्रतापूर्वक आगे बढ़ सकेंगे। आपके कर्म स्थान पर बुध एवं सूर्य की सीधी दृष्टि आपके लिए अनेक प्रकार से सहायक रहेगी। हालांकि, उत्तरार्ध में आपके पंचम स्थान में सूर्य के आने से स्थितियों में अंतर आएगा। ग्रह स्थितियों में आने वाले बदलाव आपके लिए हितकारी रहेंगे। बड़ो और मित्रों की ओर से आपको सहयोग मिलेगा। पैतृक व्यवसाय में उन्नति होगी। नौकरी वर्ग भी जोश और कल्पनाशक्ति के बल पर प्रगति करने में कामयाब रहेंगे। दुश्मनों और छिपे शत्रुओं से आपको बचाव करना होगा। अंतिम सप्ताह में भागीदारी के कार्यों में बाधाएं आने का खतरा है। वर्क प्लेस की कार्यशैली में एकाएक किसी परिवर्तन होने की सूचना मिल रही है।
धन सम्बन्धी-धन स्थान के मालिक शुक्र का इस समय दैनिक आमदनी के स्थान में मंगल व केतु के साथ युति में होने से आपकी हर दिन की कमाई पर कुछ असर पड़ने की आशंका है। खासकर कि खुदरा कामकाज या नौकरी द्वारा होती आय में किसी-न-किसी घटोत्तरी के संकेत है। मिलना वाल लाभ अब पहले से कम हो सकता है। उत्तरार्ध के समय में शेयर बाजार के निवेश द्वारा आप कमाई की उम्मीद कर सकते हैं। वस्तुओं की खरीद-फरोख्त में खूब सावधानी रखें।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य का आपको थोड़ा ख्याल रखना होगा। दिनांक 21 तक एसिडिटी, आँखों में सूजन, मतिभ्रम और स्नायुओं में खिंचाव इत्यादि की समस्याए रहेंगी। मोटापे और डायबिटीज की यदि तकलीफ है तो आपको खान-पान की आदर्श जीवन शैली को अपनाना चाहिए। उत्तरार्ध के समय में गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। जोखिम के कार्यों में चोट लगने का खतरा बनेगा।
व्यवसाय-करियर-धंधे-नौकरी में आप इस समय एकाग्रतापूर्वक आगे बढ़ सकेंगे। आपके कर्म स्थान पर बुध एवं सूर्य की सीधी दृष्टि आपके लिए अनेक प्रकार से सहायक रहेगी। हालांकि, उत्तरार्ध में आपके पंचम स्थान में सूर्य के आने से स्थितियों में अंतर आएगा। ग्रह स्थितियों में आने वाले बदलाव आपके लिए हितकारी रहेंगे। बड़ो और मित्रों की ओर से आपको सहयोग मिलेगा। पैतृक व्यवसाय में उन्नति होगी। नौकरी वर्ग भी जोश और कल्पनाशक्ति के बल पर प्रगति करने में कामयाब रहेंगे। दुश्मनों और छिपे शत्रुओं से आपको बचाव करना होगा। अंतिम सप्ताह में भागीदारी के कार्यों में बाधाएं आने का खतरा है। वर्क प्लेस की कार्यशैली में एकाएक किसी परिवर्तन होने की सूचना मिल रही है।
धन सम्बन्धी-धन स्थान के मालिक शुक्र का इस समय दैनिक आमदनी के स्थान में मंगल व केतु के साथ युति में होने से आपकी हर दिन की कमाई पर कुछ असर पड़ने की आशंका है। खासकर कि खुदरा कामकाज या नौकरी द्वारा होती आय में किसी-न-किसी घटोत्तरी के संकेत है। मिलना वाल लाभ अब पहले से कम हो सकता है। उत्तरार्ध के समय में शेयर बाजार के निवेश द्वारा आप कमाई की उम्मीद कर सकते हैं। वस्तुओं की खरीद-फरोख्त में खूब सावधानी रखें।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य का आपको थोड़ा ख्याल रखना होगा। दिनांक 21 तक एसिडिटी, आँखों में सूजन, मतिभ्रम और स्नायुओं में खिंचाव इत्यादि की समस्याए रहेंगी। मोटापे और डायबिटीज की यदि तकलीफ है तो आपको खान-पान की आदर्श जीवन शैली को अपनाना चाहिए। उत्तरार्ध के समय में गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। जोखिम के कार्यों में चोट लगने का खतरा बनेगा।
सिंह जनवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने की शुरूआत में धंधेदारी के लिए उत्तम समय रहेगा, उनको इस समय में अधिक आय होगी। धन प्राप्ति होगी। हालांकि, नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह समय शुभ प्रतीत नहीं होता है। तरीख 2-3 के दौरान समय शुभ व्यतीत होगा। विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। गलत व्यक्तियों से मैत्री होने की अाशंका है। नई पहचान से अधिक काम मिलेगा। सरकारी काम से लाभ होगा। कार्य सफल होता महसूस होगा। यदि कोर्ट- कचहरी में कोई केस चल रहा हो तो उसका परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। पैतृक संपत्ति से संबंधित विवादों का समाधान आने से फायदा होगा। दूसरे पखवाड़े में दांपत्य जीवन में किसी तीसरे कारण से मनमुटाव अथवा तकरार हो सकती है। पत्नी के साथ विवाद होगा। रोग-शत्रुओं से इस समय राहत मिलेगी। यदि कोई बीमारी हो तो उसमें से बाहर आएंगे। भाई-बंधुओं का सहयोग रहेगा। आँखो में गरमी के कारण तकलीफ होगी। आपका मन अधिक प्रफुल्लित रहेगा। मित्र मंडली और परिवारजनों से लाभ होगा। महीने के अंतिम दिनों के दौरान विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में अड़चनें आएंगी। अध्ययन में रुचि जागृत होगी व एकाग्रता बनी रहेगी। तरीख 28 के दौरान व्यक्ति को अपने दैनंदिन कार्यों में स्फूर्ति महसूस होगी। पर थकावट का अनुभव होने से मन अशांत और व्यग्र हो सकता है।
व्यवसाय- आपके कर्म स्थान का मालिक शुक्र हाल में सप्तम स्थान में मंगल व केतु के साथ युति में होने की वजह से भागीदारी के कार्यों में खलल पड़ सकता है। नए करार से दूर रहें। दिनांक 21 के बाद कृषि, मशीनरी, इलेक्ट्रोनिक चीजों में मंदी आ सकती है। आपके हाथ में अच्छे खासे पैसे रहेंगे। प्रोफेशनल मोर्चे पर नए खर्च हेतु अथवा लंबी अवधि के निवेश की दृष्टि से आवक का स्रोत खड़ा करने का विचार कर सकते हैं।
धन स्थिति-आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप अपने पेशे में अभी तक किए गए कार्यो के फलस्वरूप आर्थिक लाभ ले पाएंगे। आप यदि किसी पैतृक या वसीयत से जुड़े मामलों में फंसे हुए हैं तो उसका कानूनी हल निकलने की संभावना बन रही है। नौकरीकर्ता और खुदरा कामकाज कर रहे जातक महीने के उत्तरार्ध में ऊपरी और प्रभावशाली लोगों के समर्थन से कमाई के द्वार खोल सकेंगे। दैनिक आवक में वृद्धि करने के लिए उत्तरार्ध का समय बेहतर है ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के मामलों में महीन की शुरूआत बढ़िया रहेगी। माह के अंतिम चरण में यानीकि 21 तारीख के बाद आपको सतर्कता बरतनी होगी। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य आपके रोग स्थान में आएगा। वहीं मंगल का आपके अष्टम स्थान में जाना होगा। इस समय के दौरान स्नायुओं में दर्द, आलस और स्फूर्ति का अभाव, ब्लडप्रेशर की अनियमितता की फरियादें रहेंगी। सिंह राशि के जातकों को अपने भोजन शैली में नियमितता रखने की सलाह देते हैं।
व्यवसाय- आपके कर्म स्थान का मालिक शुक्र हाल में सप्तम स्थान में मंगल व केतु के साथ युति में होने की वजह से भागीदारी के कार्यों में खलल पड़ सकता है। नए करार से दूर रहें। दिनांक 21 के बाद कृषि, मशीनरी, इलेक्ट्रोनिक चीजों में मंदी आ सकती है। आपके हाथ में अच्छे खासे पैसे रहेंगे। प्रोफेशनल मोर्चे पर नए खर्च हेतु अथवा लंबी अवधि के निवेश की दृष्टि से आवक का स्रोत खड़ा करने का विचार कर सकते हैं।
धन स्थिति-आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप अपने पेशे में अभी तक किए गए कार्यो के फलस्वरूप आर्थिक लाभ ले पाएंगे। आप यदि किसी पैतृक या वसीयत से जुड़े मामलों में फंसे हुए हैं तो उसका कानूनी हल निकलने की संभावना बन रही है। नौकरीकर्ता और खुदरा कामकाज कर रहे जातक महीने के उत्तरार्ध में ऊपरी और प्रभावशाली लोगों के समर्थन से कमाई के द्वार खोल सकेंगे। दैनिक आवक में वृद्धि करने के लिए उत्तरार्ध का समय बेहतर है ।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के मामलों में महीन की शुरूआत बढ़िया रहेगी। माह के अंतिम चरण में यानीकि 21 तारीख के बाद आपको सतर्कता बरतनी होगी। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य आपके रोग स्थान में आएगा। वहीं मंगल का आपके अष्टम स्थान में जाना होगा। इस समय के दौरान स्नायुओं में दर्द, आलस और स्फूर्ति का अभाव, ब्लडप्रेशर की अनियमितता की फरियादें रहेंगी। सिंह राशि के जातकों को अपने भोजन शैली में नियमितता रखने की सलाह देते हैं।
कर्क जनवरी 2016 मासिक राशिफल
महीने के प्रारंभ में आठवें स्थान में शुक्र, मंगल और केतु होने से आर्थिक मामलों में थोड़ा ध्यान से काम करना पड़ेगा। इसके अलावा धन स्थान में राहु होने से आर्थिक लेनदेन में जाने-अंजाने में मनमुटाव की संभावना अधिक होने से किसी भी आर्थिक सौदे का लिखित हिसाब रखें। पराक्रम भाव में गुरु के होने से लंबी अवधि की कोई योजना बनने के आसार हैं। कार्यक्षेत्र के विषय में आपको लंबी यात्रा करने की भी तैयारी रखनी पड़ेगी। यदि आप किसी बिजनेस से जुड़े हो तो आपको बढ़िया आर्डर मिलेंगे अथवा खूब बड़ा करार होने की संभावना रहेगी। महीना के मध्य में सूर्य राशि बदलकर सप्तम भाव में आएगा, जिससे जीवनसाथी के साथ अहं का टकराव होने की संभावना अधिक होगी। भागीदारी के कार्य में भी ध्यान रखें। हांलाकि, समय के साथ मंगल अष्टम स्थान छोड़कर भाग्य स्थान में आएगा, जिससे बीमारी संबंधी समस्याओं में राहत मिलेगी। फिर भी स्नायुओं और जोड़ों की समस्याओं में सावधानी रखनी पड़ेगी। नौकरीपेशा लोग उनकी बौद्धिक प्रतिभा से आगे बढ़ सकेंगे। अंतरंग जीवन और प्रोफेशनल जीवन के बीच संतुलन साधने में फिलहाल आपकी परीक्षा होगी। आप साहित्य की तरफ अधिक झुके रहेंगे जिसके कारण लेखन, पत्रकारिता, कविता, स्क्रिप्ट राइटिंग आदि से जुड़े जातक सृजनात्मक लेखन कर सकेंगे।
व्यवसाय एवं करियर- आपकी कुंडली के कर्म स्थान के मालिक मंगल के हाल में केतु व शुक्र के साथ अष्टम भाव भाव में रहने से आप में उत्साह की कमी रहेगी। नौकरी कर रहे लोगों को अपने कौशल व वरिष्ठ लोगों के आशीर्वाद से महीने के प्रथम पखवाड़े में आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होगा। सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े जातकों के ऊपर टार्गेट को पूरा करने को लेकर दबाव बढ़ेगा। 21 तारीख के बाद टेक्निकल कार्यों जैसे कि मशीनरी, रियल एस्टेट इत्यादि में अनुकूलता बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य-आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। माह के प्रथम पखवाड़े में आप के रोग स्थान में वक्री बुध और सूर्य की युति रहेगी। वहीं अष्टम स्थान में मंगल, केतु और शुक्र की युति बनेगी। गुप्त भागों की समस्या, स्नायुओं में दुखाव, एसिडिटी, बवासीर,पग के तलुवे में सूजन और भोजन की अनियमितता के कारण पेट के रोग इत्यादि की संभावना है। जीभ या कंठ में किसी प्रकार के विकार की संभावना रहेगी। हालांकि, अंतिम सप्ताह में आपकी स्थिति में क्रमशः सुधरने से आपके लिए राहत भरे दिन कहे जा सकते हैं।
व्यवसाय एवं करियर- आपकी कुंडली के कर्म स्थान के मालिक मंगल के हाल में केतु व शुक्र के साथ अष्टम भाव भाव में रहने से आप में उत्साह की कमी रहेगी। नौकरी कर रहे लोगों को अपने कौशल व वरिष्ठ लोगों के आशीर्वाद से महीने के प्रथम पखवाड़े में आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होगा। सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े जातकों के ऊपर टार्गेट को पूरा करने को लेकर दबाव बढ़ेगा। 21 तारीख के बाद टेक्निकल कार्यों जैसे कि मशीनरी, रियल एस्टेट इत्यादि में अनुकूलता बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य-आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। माह के प्रथम पखवाड़े में आप के रोग स्थान में वक्री बुध और सूर्य की युति रहेगी। वहीं अष्टम स्थान में मंगल, केतु और शुक्र की युति बनेगी। गुप्त भागों की समस्या, स्नायुओं में दुखाव, एसिडिटी, बवासीर,पग के तलुवे में सूजन और भोजन की अनियमितता के कारण पेट के रोग इत्यादि की संभावना है। जीभ या कंठ में किसी प्रकार के विकार की संभावना रहेगी। हालांकि, अंतिम सप्ताह में आपकी स्थिति में क्रमशः सुधरने से आपके लिए राहत भरे दिन कहे जा सकते हैं।
Monday, 2 January 2017
मिथुन जनवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने के प्रारंभ में आपकी राशि से सातवें में सूर्य और वक्री बुध तथा भाग्य भाव में से शुक्र-मंगल का परिभ्रमण आपके कामकाज में वृद्धि कराएगा। भाग्य का साथ मिलेगा, परंतु साथ-साथ कड़ी मेहनत की भी तैयारी रखनी पड़ेगी। गुरू चतुर्थ में होने से नये बिजनेस में निवेश करेंगे। विस्तार पर खर्च करने की संभावना भी अधिक है। आपके घर में मेहमानों की आवाजाही भी अधिक रहेगी। दांपत्य संबंधों में फिलहाल थोड़ी नीरसता रहेगी तथा अहं के कारण भी तनाव आ सकता है। समाज में हो रहे शुभ कार्यों में आप उत्साह से भाग लेंगे। विवाह के इच्छुक जातकों की दूसरे सप्ताह के प्रारंभ में किसी योग्य व्यक्ति के साथ मुलाकात हो सकती है। महीने के मध्य का समय कोर्ट-कचहरी और सरकारी विषयों में थोड़ा चिंताजनक रहेगा। वाणी के प्रभाव से दूसरों को बढ़िया तरीके से प्रभावित कर सकने की योग्यता पुरजोर होने के कारण यह समय सेल्स और मार्केटिंग, शिक्षण, कांउसिलिंग आदि से जुड़े जातकों के लिए बेहतर रहेगा। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य राशि बदलकर अष्टम स्थान में आएगा, जबकि बुध अभी मार्गी हो गया है। भाग्य स्थान में केतु के साथ मंगल और शुक्र की युति है। भाग्य का साथ अपेक्षाकृत कम मिलेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाना होगा। सरकारी अथवा कोर्ट संबंधी कार्यों में खर्च आ सकता है। बुजुर्गों का स्वास्थ्य चिंता कराएगा। तारीख 20 के दिन मंगल के आपकी राशि से दसवें भाव में आने से मकान-वाहन संबंधित विवादों का समाधान हो सकता है। विद्यार्थी जातकों को इस समय सफलता की संभावना अधिक रहेगी। महीने के अंत में आपकी लेखनकला व अध्ययन में रुचि अधिक रुचि होगी।
स्वास्थ्य-नौकरी कर रहे लोगों के लिए धीमी गति से आगे बढ़ने का समय है। पर अच्छा समाचार यह है कि आपके छठें भाव में स्थिति शनि के महीने के अंत से ही राशि परिवर्तन करते रहने से कामकाज या प्रमोशन में होने वाले विलंब दूर होंगे। महीने के उत्तरार्ध में कृषि, लोहे, लाल रंग की चीजों, साज-सज्जा इत्यादि में प्रगति कर सकेंगे। भागीदारी के कार्यों में आपको आत्मसंयम रखना होगा। बोलचाल की संभावनाए बनेगी।
धन सम्बन्धी- इस पूरे महीने आप भाग्य के बल पर कमाई कर सकेंगे। व्यावसायिक खर्च का भी अंदेशा है। सेवा या प्रोडक्ट की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अथवा रिसर्च के पीछे भी आपका धन खर्च होगा। पारिवारिक खर्च की भी संभावना है। महीने के उत्तरार्ध में आपकी प्रोफेशनल गतिविधियां बढ़ती जाएगी जिसमें आर्थिक फायदे भी होंगे। प्रोफेशनल संबंध अधिक मजबूत बनाने के लिए मासान्त में खर्चे होंगे।
व्यवसाय-नौकरी कर रहे लोगों के लिए धीमी गति से आगे बढ़ने का समय है। पर अच्छा समाचार यह है कि आपके छठें भाव में स्थिति शनि के महीने के अंत से ही राशि परिवर्तन करते रहने से कामकाज या प्रमोशन में होने वाले विलंब दूर होंगे। महीने के उत्तरार्ध में कृषि, लोहे, लाल रंग की चीजों, साज-सज्जा इत्यादि में प्रगति कर सकेंगे। भागीदारी के कार्यों में आपको आत्मसंयम रखना होगा। बोलचाल की संभावनाए बनेगी।
स्वास्थ्य- जो लोग किसी पुराने रोग से पीड़ित हैं उनके स्वास्थ्य में देखते-ही-देखते सुधार होने की संभावना है। खुद की सेहत के साथ-साथ परिवारजनों की सेहत को लेकर भी फिक्रमंद रहेंगे। जिन लोगों को स्नायुओं की तकलीफ है उनको 21 तारीख तक बहुत ध्यान देने की आवश्यकता होगी। महीने के पिछले पखवाड़े में सूर्य अष्टम स्थान में आएगा। ब्लडप्रेशर या हृदय की धड़कनों से संबंधित समस्याओं में आपको उपचार में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
स्वास्थ्य-नौकरी कर रहे लोगों के लिए धीमी गति से आगे बढ़ने का समय है। पर अच्छा समाचार यह है कि आपके छठें भाव में स्थिति शनि के महीने के अंत से ही राशि परिवर्तन करते रहने से कामकाज या प्रमोशन में होने वाले विलंब दूर होंगे। महीने के उत्तरार्ध में कृषि, लोहे, लाल रंग की चीजों, साज-सज्जा इत्यादि में प्रगति कर सकेंगे। भागीदारी के कार्यों में आपको आत्मसंयम रखना होगा। बोलचाल की संभावनाए बनेगी।
धन सम्बन्धी- इस पूरे महीने आप भाग्य के बल पर कमाई कर सकेंगे। व्यावसायिक खर्च का भी अंदेशा है। सेवा या प्रोडक्ट की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अथवा रिसर्च के पीछे भी आपका धन खर्च होगा। पारिवारिक खर्च की भी संभावना है। महीने के उत्तरार्ध में आपकी प्रोफेशनल गतिविधियां बढ़ती जाएगी जिसमें आर्थिक फायदे भी होंगे। प्रोफेशनल संबंध अधिक मजबूत बनाने के लिए मासान्त में खर्चे होंगे।
व्यवसाय-नौकरी कर रहे लोगों के लिए धीमी गति से आगे बढ़ने का समय है। पर अच्छा समाचार यह है कि आपके छठें भाव में स्थिति शनि के महीने के अंत से ही राशि परिवर्तन करते रहने से कामकाज या प्रमोशन में होने वाले विलंब दूर होंगे। महीने के उत्तरार्ध में कृषि, लोहे, लाल रंग की चीजों, साज-सज्जा इत्यादि में प्रगति कर सकेंगे। भागीदारी के कार्यों में आपको आत्मसंयम रखना होगा। बोलचाल की संभावनाए बनेगी।
स्वास्थ्य- जो लोग किसी पुराने रोग से पीड़ित हैं उनके स्वास्थ्य में देखते-ही-देखते सुधार होने की संभावना है। खुद की सेहत के साथ-साथ परिवारजनों की सेहत को लेकर भी फिक्रमंद रहेंगे। जिन लोगों को स्नायुओं की तकलीफ है उनको 21 तारीख तक बहुत ध्यान देने की आवश्यकता होगी। महीने के पिछले पखवाड़े में सूर्य अष्टम स्थान में आएगा। ब्लडप्रेशर या हृदय की धड़कनों से संबंधित समस्याओं में आपको उपचार में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
वृषभ जनवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने के प्रारंभ में आपका राशि अधिपति शुक्र नौवें भाव में अर्थात् आपके भाग्य स्थान में भ्रमण करेगा। यह आपको विचारों में स्थिरता और धर्म में रूचि प्रदान करेगा। तबीयत नरम-गरम रहने की संभावना देख रहे हैं। आपकी माता की तबीयत बिगड़ेगी अथवा माता के साथ मनमुटाव होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। आपके आठवें स्थान में सूर्य-बुध का भ्रमण चल रहा होने से जमीन वाहन से संबंधित विवाद उत्पन्न होंगे। पांचवें स्थान में गुरु का पारगमन संतान से संबंधित परेशानियां देगा। प्रणय संबंध मध्यम रहेंगे। विद्यार्थीवर्ग का पढ़ाई में मन लगेगा। आपकी याददाश्त और बोधशक्ति में वृद्धि होगी। महीने के उत्तरार्ध में सूर्य भाग्य स्थान में आएगा। उग्र प्रकृति का ग्रह मंगल तथा केतु दसवें स्थान में स्थित होने से प्रोफेशनल मोर्चे पर मन बैचेन रहेगा। निरर्थक चिंता करेंगे और निर्णय क्षमता कम रहेगी। विशेष रूप से प्रोफेशनल विषयों में फिलहाल संभव होय वहाँ तक महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। घर में मन नहीं लगेगा। परिवारजनों के साथ बहस में व्यर्थ उग्रता नहीं आ जाए, इसकी सावधानी रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। विचारों में खोए रहने के कारण वाहन चलाने में सावधानी रखें। गिरने-चोट लगने का योग बन रहा है। 17-19 तारीख के दौरान कोई नयी गतिविधि होगी, शेयर-बाजार अथवा लॉटरी से आर्थिक लाभ होगा। 26 जनवरी के दिन शनि महाराज आपकी राशि से आठवें में भ्रमण करेगा। इसके परिणामस्वरूप आपको शनि की ढैय्या शुरू होगी। यह लोहे का पाया है। आगामी ढाई वर्ष के दौरान आपको धंधे – नौकरी में परेशानी बढ़ेगी।
व्यवसाय-जो रियल एस्टेट, कृषि, मशीनरी, वाहन, सौंदर्य प्रसाधन, डेकोरेशन इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए उत्तम प्रगति का समय है। प्रथम पखवाड़े में शायद कामकाज में कानूनी या सरकारी अड़चने आएंगी। उत्तरार्ध में इन समस्याओं का समाधान होगा। महीने के अंतिम सप्ताह में दूर के स्थानों के व्यवसायिक कार्य, आयात-निर्यात के कार्यों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है।
धन संबंधी-शुरू के सप्ताह में आपकी भाग्य के जोर से कमाई होगी। पर धन स्थान का मालिक बुध महीने के शुरू से आपके अष्टम स्थान में सूर्य के साथ युति में रहेगा। पर बुध के यहां वक्री होने से बहुत आमदनी की आशा मत रखें। इसके विपरीत, प्रथम पखवाड़े में शायद कानूनी या सरकारी मामलों में खर्च बढ़ेंगा। गलत निर्णयों के चलते निरर्थक क्षेत्रों में निवेश करने से पैसे अटक जाने की संभावना है। हालांकि, महीने के उत्तरार्ध में आपकी स्थिति बेहतर होगी।
स्वास्थ्य-जिन्हे ब्लडप्रेशर, दांत या मसूड़े में दुःखाव, गले की तकलीफ, आंख में सूजन, हृदय की धड़कनों में अनियमितता इत्यादि की समस्या है उनको प्रथम पखवाड़े में विशेष रूप से सावधानी रखनी होगी। देखा जाए तो महीने के दौरान आपका नरम-गरम स्वास्थ्य रहेगा। आपको फालतू विचारों और मानसिक दोहरेपन की स्थिति से दूर रहने की सलाह देते हैं। अगर संभव हो तो नियमित रूप से मेडिटेशन और कसरत पर ध्यान दें।
व्यवसाय-जो रियल एस्टेट, कृषि, मशीनरी, वाहन, सौंदर्य प्रसाधन, डेकोरेशन इत्यादि के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए उत्तम प्रगति का समय है। प्रथम पखवाड़े में शायद कामकाज में कानूनी या सरकारी अड़चने आएंगी। उत्तरार्ध में इन समस्याओं का समाधान होगा। महीने के अंतिम सप्ताह में दूर के स्थानों के व्यवसायिक कार्य, आयात-निर्यात के कार्यों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है।
धन संबंधी-शुरू के सप्ताह में आपकी भाग्य के जोर से कमाई होगी। पर धन स्थान का मालिक बुध महीने के शुरू से आपके अष्टम स्थान में सूर्य के साथ युति में रहेगा। पर बुध के यहां वक्री होने से बहुत आमदनी की आशा मत रखें। इसके विपरीत, प्रथम पखवाड़े में शायद कानूनी या सरकारी मामलों में खर्च बढ़ेंगा। गलत निर्णयों के चलते निरर्थक क्षेत्रों में निवेश करने से पैसे अटक जाने की संभावना है। हालांकि, महीने के उत्तरार्ध में आपकी स्थिति बेहतर होगी।
स्वास्थ्य-जिन्हे ब्लडप्रेशर, दांत या मसूड़े में दुःखाव, गले की तकलीफ, आंख में सूजन, हृदय की धड़कनों में अनियमितता इत्यादि की समस्या है उनको प्रथम पखवाड़े में विशेष रूप से सावधानी रखनी होगी। देखा जाए तो महीने के दौरान आपका नरम-गरम स्वास्थ्य रहेगा। आपको फालतू विचारों और मानसिक दोहरेपन की स्थिति से दूर रहने की सलाह देते हैं। अगर संभव हो तो नियमित रूप से मेडिटेशन और कसरत पर ध्यान दें।
मेष जनवरी 2017 मासिक राशिफल
इस सप्ताह के दौरान आपकी राशि से सूर्य तथा बुध धनु राशि में से अर्थात् भाग्य स्थान में से भ्रमण कर रहा है। कामकाज में वृद्धि और अवरोध उत्पन्न होगा। आर्थिक विषयों तथा पारिवारिक, दांपत्य जीवन तथा सार्वजनिक जीवन के धंधे से जुड़े विषयों में शुभ परिणाम प्राप्त होगा। आर्थिक लाभ की संभावना रहेगी। आपकी शारीरिक तथा मानसिक स्थिति मजबूत रहेगी। पारिवारिक विषयों में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी राशि से आठवें में भ्रमण करता हुआ वृश्चिक राशि का शनि ज्येष्ठा नक्षत्र में होने से आपके कामकाज तथा आर्थिक विषयों में व्यवधान उत्पन्न करेगा। आपके प्रोफेशनल कार्यों में उत्तरोत्तर प्रगति देखने को मिलेगी। काम के अनुसार वेतन मिलेगा और खर्च पर नियंत्रण रहेगा। धार्मिक यात्रा की संभावना प्रबल है। तारीख 18, 19, 20, 21 के दौरान अशुभ परिणाम मिलेंगे। आपकी राशि से आठवें में भ्रमण करता हुआ वृश्चिक का शनि कामकाज तथा आर्थिक क्षेत्र में अवरोध उत्पन्न करेगा। वैवाहिक संबंधों से जुड़े निर्णय लेने के इच्छुक जातकाें को जल्दबाजी में आगे नहीं बढ़ना चाहिए। भाग्यस्थान में आया हुआ शनि तारीख 26-1-2017 के बाद धीमी परंतु स्थिर प्रगति प्रदान करेगा। विशेषकर वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलता रहेगा तथा सरकारी या कानूनी कार्य में भी आशा का किरण दिखाई देगी।
व्यवसाय और करियर -जो लोग किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं, आयात-निर्यात के कार्य से जुड़े हैं अथवा जन्मभूमि से दूर के कार्यो से जुड़े हैं उनके लिए शुरू का समय बढ़िया है। शेयर बाजार या सट्टे से जुड़े कार्यों के लिए हाल का समय ठीक नहीं है। लोहे, मशीनरी, काले रंगे के धंधे में रहने वाली मंदी धीरे-धीरे कम हो जाएगी। नौकरीवर्ग तर्क शक्ति के बल पर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। हालांकि, 21 तारीख से मंगल कुंडली के व्यय स्थान पर आ जाएगा। इससे इलेक्ट्रोनिक की चीजों, वाहनों, रियल एस्टेट इत्यादि में गति धीमी होने के आसार हैं।
स्वास्थ्य -हाल में आपके रोग स्थान में केतु का भ्रमण चलता है। वहीं महीने के अंतिम चरण में मंगल व शुक्र व्यय स्थान में आ जाएगा। इसके अलावा, अष्टम स्थान में शनि है। महीने के अंत में यह राशि बदलेगा। इस महीने विशेष तौर पर मोटापे, डायबिटीज, लीवर की समस्या, कूल्हे की परेशानी झेल रहे लोगों को सेहत को अच्छा रखने के लिए काफी ध्यान रखने की जरूरत होगी। दिनांक 21के बाद आकस्मिक चोट, बिजली के करंट, सरदर्द इत्यादि होने की अाशंका को देखते हुए काफी सजग रहें।
धन संबंधी-आपके धन स्थान के मालिक शुक्र के इस समय धन स्थान में होने से स्वाभाविक है कि आपको एक अच्छा खास लाभ होगा। हालांकि, लाभ स्थान में केतु के भी होने से आपको मेहनत के अनुपात में पूरा-पूरा लाभ नहीं हासिल कर पाने का मन-ही-मन अफसोस रहेगा। महीने के अंतिम दिनों में शुक्र के व्यय स्थान में चले जाना खर्च के संकेत दे रहा है जिसका असर आपको आगामी महीने में देखने को मिलेगा। भाग्य के बल पर भी कमाई की मध्यम संभावना नजर आ रही है।
व्यवसाय और करियर -जो लोग किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं, आयात-निर्यात के कार्य से जुड़े हैं अथवा जन्मभूमि से दूर के कार्यो से जुड़े हैं उनके लिए शुरू का समय बढ़िया है। शेयर बाजार या सट्टे से जुड़े कार्यों के लिए हाल का समय ठीक नहीं है। लोहे, मशीनरी, काले रंगे के धंधे में रहने वाली मंदी धीरे-धीरे कम हो जाएगी। नौकरीवर्ग तर्क शक्ति के बल पर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। हालांकि, 21 तारीख से मंगल कुंडली के व्यय स्थान पर आ जाएगा। इससे इलेक्ट्रोनिक की चीजों, वाहनों, रियल एस्टेट इत्यादि में गति धीमी होने के आसार हैं।
स्वास्थ्य -हाल में आपके रोग स्थान में केतु का भ्रमण चलता है। वहीं महीने के अंतिम चरण में मंगल व शुक्र व्यय स्थान में आ जाएगा। इसके अलावा, अष्टम स्थान में शनि है। महीने के अंत में यह राशि बदलेगा। इस महीने विशेष तौर पर मोटापे, डायबिटीज, लीवर की समस्या, कूल्हे की परेशानी झेल रहे लोगों को सेहत को अच्छा रखने के लिए काफी ध्यान रखने की जरूरत होगी। दिनांक 21के बाद आकस्मिक चोट, बिजली के करंट, सरदर्द इत्यादि होने की अाशंका को देखते हुए काफी सजग रहें।
धन संबंधी-आपके धन स्थान के मालिक शुक्र के इस समय धन स्थान में होने से स्वाभाविक है कि आपको एक अच्छा खास लाभ होगा। हालांकि, लाभ स्थान में केतु के भी होने से आपको मेहनत के अनुपात में पूरा-पूरा लाभ नहीं हासिल कर पाने का मन-ही-मन अफसोस रहेगा। महीने के अंतिम दिनों में शुक्र के व्यय स्थान में चले जाना खर्च के संकेत दे रहा है जिसका असर आपको आगामी महीने में देखने को मिलेगा। भाग्य के बल पर भी कमाई की मध्यम संभावना नजर आ रही है।
Sunday, 1 January 2017
साप्ताहिक राशिफल -02-08 जनवरी, 2017
इस चूॅकि साल की शुरूआत हो रही है और हमारा यह सप्ताह का पहला सप्ताहिक राशिफल है, इस सप्ताह की शुरूआत में मंगल, शुक्र और चंद्रमा राहु से पापाक्रांत रहने वाला है और शनि दृष्ट राहु तो है ही खतरे का सूचक.. साथ ही शनि की अपने सत्ता स्थान अर्थात् दसम दृष्टि भी है... सभी राशियों पर ग्रह गोचर के अनुसार तो देखें कि इस सप्ताह उनका साल का पहला सप्ताह कैसा जायेगा ..
मेष (।तपमे) -
मेष राशि वालों के लग्न पर राहु की नवम दृष्टि है इसलिए मेष राशि वालों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी रहने वाली है, क्योंकि राहु के होने से मस्ती, पार्टी, पिकनीक इत्यादि का प्लान बनेगा, जोकि एक दिन, दो दिन या सप्ताह का हो सकता है अतः सप्ताह का पहला दिन या पूरा सप्ताह आप अपने परिवार के साथ काफी अच्छे तरीके से व्यतीत करेंगे। किंतु 06 तारीख के बाद जब चंद्रमा राहु से पापाक्रांत होकर लग्न में आयेगा तो स्वास्थ्यगत एवं आर्थिक कष्ट दिखाई देगा। आप अपनी मधुर वाणी के बूते पर किसी को भी अपनी बात मनवा सकते हैं। सरकारी विभागों में फंसे आपके बिल पास होने की संभावना है। 06 तारीख के बाद आपके लग्नस्थ चंद्रमा राहु से पापाक्रांत होने के कारण मन और स्वास्थ्य दोनों के लिए सावधानी से चलने का संकेतक है। आपको किसी भी कार्य में दोस्त या भाई बहन का बहुत अधिक सहयोग मिल सकता है। आप साहस एवं उत्साह से भरपूर रहेंगे, किंतु 06 तारीख के बाद नौकरीपेशा जातको को संभलकर रहना चाहिए, सहयोगियों का विरोध हो सकता है।यदि नई नौकरी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो कुछ समय के पश्चात अंतिम निर्णय लें। उच्च शिक्षा के लिए यह समय अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आर्किटेक्ट, फैशन डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया इत्यादि के अभ्यासरत जातकों को सुनहरे अवसर मिलेंगे।
उपाय:-
रूद्राभिषेक करायें...
सफेद वस्तुओं का दान करें अथवा श्रम दान करें...
मेष (।तपमे) -
मेष राशि वालों के लग्न पर राहु की नवम दृष्टि है इसलिए मेष राशि वालों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी रहने वाली है, क्योंकि राहु के होने से मस्ती, पार्टी, पिकनीक इत्यादि का प्लान बनेगा, जोकि एक दिन, दो दिन या सप्ताह का हो सकता है अतः सप्ताह का पहला दिन या पूरा सप्ताह आप अपने परिवार के साथ काफी अच्छे तरीके से व्यतीत करेंगे। किंतु 06 तारीख के बाद जब चंद्रमा राहु से पापाक्रांत होकर लग्न में आयेगा तो स्वास्थ्यगत एवं आर्थिक कष्ट दिखाई देगा। आप अपनी मधुर वाणी के बूते पर किसी को भी अपनी बात मनवा सकते हैं। सरकारी विभागों में फंसे आपके बिल पास होने की संभावना है। 06 तारीख के बाद आपके लग्नस्थ चंद्रमा राहु से पापाक्रांत होने के कारण मन और स्वास्थ्य दोनों के लिए सावधानी से चलने का संकेतक है। आपको किसी भी कार्य में दोस्त या भाई बहन का बहुत अधिक सहयोग मिल सकता है। आप साहस एवं उत्साह से भरपूर रहेंगे, किंतु 06 तारीख के बाद नौकरीपेशा जातको को संभलकर रहना चाहिए, सहयोगियों का विरोध हो सकता है।यदि नई नौकरी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो कुछ समय के पश्चात अंतिम निर्णय लें। उच्च शिक्षा के लिए यह समय अच्छा नहीं कहा जा सकता है। आर्किटेक्ट, फैशन डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया इत्यादि के अभ्यासरत जातकों को सुनहरे अवसर मिलेंगे।
उपाय:-
रूद्राभिषेक करायें...
सफेद वस्तुओं का दान करें अथवा श्रम दान करें...
वृषभ ( ज्ंनतंे ) -
इस सप्ताह आपके सप्तम स्थान में मौजूद शनि दोस्तों के साथ एवं मौज-मस्ती की दृष्टि से अच्छा है किंतु आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने से चूक सकते हैं। साथ ही परिवार के बड़े किसी के साथ बुरा बर्ताव न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। हालांकि, उसके बाद का समय कुछ अच्छा व्यस्तता भरा होगा। आपके अपनी गलतियों के लिए क्षमाप्रार्थी होने के बाद उच्च अधिकारियों, बड़े बुजुर्गों के संपर्क में रहेंगे एवं उनके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनें रहेंगे। जमीन, कृषि, रियल एस्टेट, रसायणों आदि के व्यवसाय से जुड़े हुए जातकों को इस सप्ताह अच्छा नहीं होने की संभावना है। नए ऑर्डर ना मिलने के कारण आर्थिक स्थिति परेशान कर सकती है। हिस्सेदारी वाले कार्य धीमी गति से आगे बढ़ेंगे। सप्ताह के मध्य पश्चात आपकी आर्थिक की चिंता बढ़ सकती है। आप अपनी कमाई में वृद्धि करने के लिए नए स्रोत खोजेंगे। आपका सृजनात्मक पक्ष निखरने से व्यावसायिक प्रगति की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े जातक अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे। छात्रों के लिए कठिन समय है। वैवाहिक जीवन में मिले जुले अनुभव मिल सकते हैं।
उपाय:-
शनि की शांति के लिए शनि मंत्र का जाप करें...
काले तिल का दान करें...
इस सप्ताह आपके सप्तम स्थान में मौजूद शनि दोस्तों के साथ एवं मौज-मस्ती की दृष्टि से अच्छा है किंतु आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने से चूक सकते हैं। साथ ही परिवार के बड़े किसी के साथ बुरा बर्ताव न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। हालांकि, उसके बाद का समय कुछ अच्छा व्यस्तता भरा होगा। आपके अपनी गलतियों के लिए क्षमाप्रार्थी होने के बाद उच्च अधिकारियों, बड़े बुजुर्गों के संपर्क में रहेंगे एवं उनके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनें रहेंगे। जमीन, कृषि, रियल एस्टेट, रसायणों आदि के व्यवसाय से जुड़े हुए जातकों को इस सप्ताह अच्छा नहीं होने की संभावना है। नए ऑर्डर ना मिलने के कारण आर्थिक स्थिति परेशान कर सकती है। हिस्सेदारी वाले कार्य धीमी गति से आगे बढ़ेंगे। सप्ताह के मध्य पश्चात आपकी आर्थिक की चिंता बढ़ सकती है। आप अपनी कमाई में वृद्धि करने के लिए नए स्रोत खोजेंगे। आपका सृजनात्मक पक्ष निखरने से व्यावसायिक प्रगति की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। सेल्स एवं मार्केटिंग से जुड़े जातक अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे। छात्रों के लिए कठिन समय है। वैवाहिक जीवन में मिले जुले अनुभव मिल सकते हैं।
उपाय:-
शनि की शांति के लिए शनि मंत्र का जाप करें...
काले तिल का दान करें...
मिथुन ( ळमउपदप ) -
आपके लिए सप्ताह का पूर्वार्ध कष्टदायक है, किंतु सप्ताह उत्तरार्ध में स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। 06 की शाम तक संभव हो तो आप किसी भी विवाद में न पड़े एवं अनैतिक कार्यों से दूरी बनाकर रखें। आपके प्रवास का प्रोग्राम स्थगित करना चाहिए क्योंकि इस समय चोट लगने एवं नुकसान होने की संभावनाएं प्रबल हैं। आपकी वाणी की कटुता के कारण आपके संबंधों में तनाव आ सकता है। आर्थिक मामले भी आपकी आमदनी की तुलना में खर्च का स्तर काफी अधिक रहेगा। हालांकि सप्ताह उत्तरार्ध के बाद परिस्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा। किसी बड़े बुजुर्ग की तरफ से आपको काफी सहयोग मिलेगा। उधार धन की वसूली के लिए सप्ताहांत के बाद का समय कुछ अनुकूल एवं फायदेमंद है। सप्ताह के अंतिम चरण में आपकी आमदनी में अधिक वृद्धि होगी। आप परिवार एवं स्वयं की उन्नति पर विशेष ध्यान देंगे। माता या माता तुल्य व्यक्ति के साथ आपके संबंध थोड़े से तनावपूर्ण रह सकते हैं। इस समय जलजनित बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
उपाय:-
गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें...
हरी मूंग का दान करें...
आपके लिए सप्ताह का पूर्वार्ध कष्टदायक है, किंतु सप्ताह उत्तरार्ध में स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। 06 की शाम तक संभव हो तो आप किसी भी विवाद में न पड़े एवं अनैतिक कार्यों से दूरी बनाकर रखें। आपके प्रवास का प्रोग्राम स्थगित करना चाहिए क्योंकि इस समय चोट लगने एवं नुकसान होने की संभावनाएं प्रबल हैं। आपकी वाणी की कटुता के कारण आपके संबंधों में तनाव आ सकता है। आर्थिक मामले भी आपकी आमदनी की तुलना में खर्च का स्तर काफी अधिक रहेगा। हालांकि सप्ताह उत्तरार्ध के बाद परिस्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा। किसी बड़े बुजुर्ग की तरफ से आपको काफी सहयोग मिलेगा। उधार धन की वसूली के लिए सप्ताहांत के बाद का समय कुछ अनुकूल एवं फायदेमंद है। सप्ताह के अंतिम चरण में आपकी आमदनी में अधिक वृद्धि होगी। आप परिवार एवं स्वयं की उन्नति पर विशेष ध्यान देंगे। माता या माता तुल्य व्यक्ति के साथ आपके संबंध थोड़े से तनावपूर्ण रह सकते हैं। इस समय जलजनित बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
उपाय:-
गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें...
हरी मूंग का दान करें...
कर्क ( ब्ंदबमत ) -
इस सप्ताह का प्रारंभ व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अनुकूल है। सप्ताह के मध्य तक का समय आपको लाभ प्रदान करने वाला है। अनुसंधान, अन्वेषण, सामान्य की बजाय किसी अलग व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए यह समय काफी आर्थिक लाभ देने वाला है। सप्ताह के अंत में आप मानसिक बेचैनी में उलझे रहेंगे। आपके दूसरे स्थान में राहु और अष्टम स्थान में शुक्र, चंद्रमा एवं मंगल होने से राहु की दृष्टि होने के कारण स्वभाव में उग्रता, आकस्मिक हानि आने की संभावना है। उच्च अधिकारियों, रसूखदार व्यक्तियों, पिता के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। वाहन चलाते समय भी संभलकर रहें। सप्ताह की शुरुआत में आपको संतान संबंधित चिंता होने की संभावना है। गर्भवती महिलाओं को अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। शेयर बाजार एवं सट्टेबाजी आधारित गतिविधियों से दूर रहें। सप्ताह के अंतिम दो दिन आप के लिए काफी हानिकारक साबित होंगे। इस समय आप कुछ नया खरीदने के बारे में बिल्कुल भी ना सोचें। छात्रों को पहले से अधिक मेहनत करनी होगी।
उपाय:-
राहु की शांति ...
दत्तात्रेय का पाठ करें...
इस सप्ताह का प्रारंभ व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अनुकूल है। सप्ताह के मध्य तक का समय आपको लाभ प्रदान करने वाला है। अनुसंधान, अन्वेषण, सामान्य की बजाय किसी अलग व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए यह समय काफी आर्थिक लाभ देने वाला है। सप्ताह के अंत में आप मानसिक बेचैनी में उलझे रहेंगे। आपके दूसरे स्थान में राहु और अष्टम स्थान में शुक्र, चंद्रमा एवं मंगल होने से राहु की दृष्टि होने के कारण स्वभाव में उग्रता, आकस्मिक हानि आने की संभावना है। उच्च अधिकारियों, रसूखदार व्यक्तियों, पिता के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। वाहन चलाते समय भी संभलकर रहें। सप्ताह की शुरुआत में आपको संतान संबंधित चिंता होने की संभावना है। गर्भवती महिलाओं को अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। शेयर बाजार एवं सट्टेबाजी आधारित गतिविधियों से दूर रहें। सप्ताह के अंतिम दो दिन आप के लिए काफी हानिकारक साबित होंगे। इस समय आप कुछ नया खरीदने के बारे में बिल्कुल भी ना सोचें। छात्रों को पहले से अधिक मेहनत करनी होगी।
उपाय:-
राहु की शांति ...
दत्तात्रेय का पाठ करें...
सिंह ( स्मव ) -
यह सप्ताह आपके खर्च बढ़ेंगे तथा आप मौज मस्ती भरपूर एवं अन्य गतिविधियों में अधिक दिलचस्पी लेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में आपको दोस्तो का खूब साथ मिलेगा। सप्ताह के अंत में कृषि, लाल रंग की वस्तुएं, वक्तव्य, मीडिया, कम्युनिकेशन, सरकारी कार्यों, रंग रसायण इत्यादि के कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी। कोर्ट कचहरी के कार्यों में भी राहत देने वाले फैसले आ सकते हैं। 04 तारीख के बाद का समय विदेश संबंधित कार्यों के लिए काफी अच्छा है। सप्ताह मध्य के बाद आयात निर्यात से जुड़े जातकों का दूरस्थ ग्राहकों से संपर्क बनेगा एवं उनको कुछ बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। ग्रहीय स्थितियां संकेत दे रही हैं कि इस समय आप अध्यात्म से जुड़े मामलों में अधिक दिलचस्पी लेंगे। आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह सामान्य लग रहा है।
उपाय:-
सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें...
आदित्य स्त्रोत का पाठ करें...
यह सप्ताह आपके खर्च बढ़ेंगे तथा आप मौज मस्ती भरपूर एवं अन्य गतिविधियों में अधिक दिलचस्पी लेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में आपको दोस्तो का खूब साथ मिलेगा। सप्ताह के अंत में कृषि, लाल रंग की वस्तुएं, वक्तव्य, मीडिया, कम्युनिकेशन, सरकारी कार्यों, रंग रसायण इत्यादि के कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी। कोर्ट कचहरी के कार्यों में भी राहत देने वाले फैसले आ सकते हैं। 04 तारीख के बाद का समय विदेश संबंधित कार्यों के लिए काफी अच्छा है। सप्ताह मध्य के बाद आयात निर्यात से जुड़े जातकों का दूरस्थ ग्राहकों से संपर्क बनेगा एवं उनको कुछ बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं। ग्रहीय स्थितियां संकेत दे रही हैं कि इस समय आप अध्यात्म से जुड़े मामलों में अधिक दिलचस्पी लेंगे। आर्थिक मामलों के लिए यह सप्ताह सामान्य लग रहा है।
उपाय:-
सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें...
आदित्य स्त्रोत का पाठ करें...
कन्या ( टपतहव ) -
सप्ताह के प्रथमार्थ में संबंधों के मोर्चे पर आपको संभलकर चलना होगा। आपको स्वास्थ्य संबंधी सामान्य तकलीफ हो सकती है। हालांकि, यह काफी अल्प समय है। दो-तीन दिन में स्थिति नियंत्रित होगी। कम्युनिकेशन, शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र से जुड़े जातकों को सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। इस समय आपकी साहस वृत्ति में कमी आएगी एवं बिन सोचे समझे कोई भी कदम न उठाएं। आप दूर स्थल या यात्रा से आप अच्छी कमाई की उम्मीद रख सकते हैं।
उपाय:-
उॅ नमो भगवते वासुदेवाय के मंत्र का एक माल जाप करें...
लड्डू का भोग लगायें...
तुला ( स्पइतं ) -
सप्ताह की शुरुआत में वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा। सप्ताह के पहले दिन आपको जीवन साथी की तरफ से उपहार मिल सकता है। हालांकि, उसके बाद के दो दिन आपके लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। आपके विश्वास को कोई ठेस पहुंचा सकता है, जो आपकी मानसिक स्थिति को बिगाड़ेगा। नौकरी में प्रतिद्वंद्वियों एवं उच्च अधिकारियों के कारण मुश्किल स्थिति पैदा हो सकती है। इस समय कार्यों में विलंब होगा। हालांकि, इसके पश्चात परिस्थितियों में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा। आप भाग्य के बल पर आगे बढ़ेंगे। सप्ताह के अंतिम दो दिवस व्यावसायिक प्रगति के लिए काफी अच्छे जाएंगे। सप्ताहांत में पंचम स्थान में शुक्र, मंगल एवं चंद्रमा की युति जो कि राहु से पापाक्रांत होने जा रही है, जिससे आपको अचानक सेमिनार, इंटरव्यू सम्मेलन इत्यादि में उपस्थिति से आपको यश और प्रतिष्ठा का लाभ होगा। सप्ताह के अंतिम दिन आपका सम्मान हो सकता है। आपकी तर्क एवं कल्पना शक्ति काफी अच्छी रहेगी। सृजनात्मक कार्यों में आगे बढ़ेंगे।
उपाय:-
हनुमान जी की पूजा करें...
हनुमान चालीसा का पाठ कर दिन की शुरूआत करें...
वृश्चिक ( ैबवतचपव ) -
सप्ताह का प्रथम दिवस नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। सरकारी नौकरी, यांत्रिक क्षेत्र, मीडिया, शिक्षण इत्यादि से जुड़े जातक अधिक आर्थिक लाभ की उम्मीद रख सकते हैं। आप अपनी मधुर वाणी के बल पर बहुत सारे कार्य सरलता से संपन्न करेंगे। कारोबार में आपकी व्यस्तता के कारण वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है। आप निराश हो सकते हैं। पिता का खराब स्वास्थ्य आपकी परेशानी का ाकरण हो सकता है। किसी निकटवर्ती परिचित की तरफ से आपको अशुभ समाचार मिल सकता है। अचानक बीच रास्ते वाहन बिगड़ सकता है, जो आपकी परेशानी का कारण बनेगा। सप्ताह के अंतिम दो दिन काफी अच्छे संकेत दे रहे हैं एवं आपकी गाड़ी पुनः पटरी पर आ सकती है।
उपाय:-
केतु के मंत्र का जाप करें...
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
धनु ( ैंहपजजंतपने ) -
सप्ताह की शुरूआत प्रेम प्रसंगों के लिए काफी अनुकूल है। आप किसी प्रिय पात्र के सामने अपने दिल की बात रख सकते हैं एवं घूमने जाने के लिए सप्ताह का पहला दिन उत्तम है। नौकरीपेशा जातकों के लिए सप्ताह की शुरूआत का समय प्रगति कारक है। फाइनेंस, बैंकिंग, विश्लेषण, मीडिया, रंग रसायण, जमीन संबंधित कार्यों में जातक अच्छी प्रगति हासिल करेंगे। सप्ताह उत्तरार्ध का समय भागीदारी के कार्यों में सफलता प्रदान करने का संकेत दे रहा है। इस समय आपको अपनी वाणी पर अंकुश रखने की जरूरत है अन्यथा छोटे छोटे मतभेद भी आपको तनावग्रस्त कर सकते हैं। ससुराल पक्ष एवं पत्नी की तरफ से आप लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं। सप्ताहांत वैवाहिक जीवन के लिए काफी अनुकूल है। इस समय आप संबंधों का पूरे जोशोखरोश के साथ आनंद लेंगे। आपका व्यक्तित्व अधिक निखरेगा। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सोचेंगे।
उपाय:-
शनि के मंत्रों का जाप करें...
तिल के तेल का दान करें...
मकर ( ब्ंचतपबवतद ) -
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा। सप्ताह के पहले दिन परिवार के प्रति लगाव बढ़ेगा। परिजनों को खुश करने के लिए आप नई खरीददारी कर सकते हैं एवं उनके साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के शुरू तक संतान की तरफ से आपको काफी खुशी मिलेगी। उनकी शिक्षा संबंधी आप महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। प्रेमी जातकों के लिए समय अनुकूल है, किंतु, आपके स्वभाव में आवेश न आए, इस बात का ध्यान रखें। शेयर बाजार एवं सट्टेबाजी आधारित गतिविधियों में सोच विचार कर किया गया निवेश लाभ देगा। सप्ताह के मध्य पश्चात नौकरीपेशा जातकों को काफी अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दो दिन वैवाहिक जीवन के लिए काफी उत्तम हैं। आपके बीच पारस्परिक तालमेल खूब अच्छा रहेगा। इस समय आप भागीदारी संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में खाने पीने में विशेष ध्यान रखें क्योंकि एलर्जी से होने वाले रोग एवं पेट में गैस आदि हो सकते हैं।
उपाय:-
राहु मंत्र का जाप करें...
गाय को भीगा गेहूं खिलायें...
कुंभ ( ।ुनंतपने ) -
सप्ताह के पहले दिन आपकी साहसवृत्ति का स्तर काफी अच्छा रहेगा। आप किसी साहसिक यात्रा का आयोजन कर सकते हैं। दोस्तों एवं भाई बहनों के साथ आपके संबंध पहले से अधिक बेहतर होंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में संख्याबंध लोगों के साथ मुलाकात होने की संभावना है। नए वाहन की खरीददारी का योग बन रहा है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए पूरा सप्ताह काफी अच्छा है। आर्थिक मोर्चे की बात करें तो आपकी आवक धीमी गति से चालू रहेगी, किंतु, हाल में आपके द्वारा की मेहनत का फल भविष्य में अच्छा मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आप संतान के साथ काफी अच्छा समय बिताएंगे। यदि आप किसी को पसंद करते हैं एवं प्रेम प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो आपके लिए मध्य सप्ताह काफी अनुकूल है, किंतु अधिक जल्दबाजी न करें। नौकरीपेशा जातक अपने कौशल, कल्पनाशक्ति एवं सृजनात्मक शक्ति के बल पर उच्च पद की दावेदारी या उम्मीद कर सकते हैं। कला, अभिनय, आर्किटेक्ट, डिजाइनिंग, फैशन इत्यादि से जुड़े जातकों के लिए सप्ताह का अंतिम चरण फलदायी है। वैवाहिक जीवन में काफी उत्साह एवं जोश रहेगा।
उपाय:-
सूर्य की पूजा करें...
बच्चों को मीठा खिलायें...
मीन ( च्पेबमे ) -
सप्ताह की शुरुआत आर्थिक मामलों के लिए काफी अच्छी है। आप कुछ नया साहस कर अपनी आमदनी में वृद्धि करेंगे। खेल कूद गतिविधियों से जुड़े जातक इस समय कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिए समय अनुकूल है एवं लाभ होने की संभावनाएं भी प्रबल हैं। सप्ताह के मध्य में खेल इत्यादि से संबंधित अभ्यासरत जातकों को विशेष सफलता मिलने की संभावना है। रिसर्च एवं टेक्नीकल लाइन में आप अच्छी सफलता हासिल करेंगे। जो दंपति संतान की इच्छा रखते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। आपके नौकरी में निरंतर परिवर्तन की चिंता सताएगी। वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी खटास आ सकती है। निजी संबंधों में असंतोष के कारण यह स्थिति पैदा हो सकती है। गर्भवती महिलाओं को इस समय थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है। प्रेमी जातकों के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन विवाद दे कारण दूरी हो सकते हैं।
उपाय:-
गुरू के मंत्रों का जाप करें...
कृष्णजी की पूजा करें...
सप्ताह के प्रथमार्थ में संबंधों के मोर्चे पर आपको संभलकर चलना होगा। आपको स्वास्थ्य संबंधी सामान्य तकलीफ हो सकती है। हालांकि, यह काफी अल्प समय है। दो-तीन दिन में स्थिति नियंत्रित होगी। कम्युनिकेशन, शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र से जुड़े जातकों को सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। इस समय आपकी साहस वृत्ति में कमी आएगी एवं बिन सोचे समझे कोई भी कदम न उठाएं। आप दूर स्थल या यात्रा से आप अच्छी कमाई की उम्मीद रख सकते हैं।
उपाय:-
उॅ नमो भगवते वासुदेवाय के मंत्र का एक माल जाप करें...
लड्डू का भोग लगायें...
तुला ( स्पइतं ) -
सप्ताह की शुरुआत में वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा। सप्ताह के पहले दिन आपको जीवन साथी की तरफ से उपहार मिल सकता है। हालांकि, उसके बाद के दो दिन आपके लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। आपके विश्वास को कोई ठेस पहुंचा सकता है, जो आपकी मानसिक स्थिति को बिगाड़ेगा। नौकरी में प्रतिद्वंद्वियों एवं उच्च अधिकारियों के कारण मुश्किल स्थिति पैदा हो सकती है। इस समय कार्यों में विलंब होगा। हालांकि, इसके पश्चात परिस्थितियों में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा। आप भाग्य के बल पर आगे बढ़ेंगे। सप्ताह के अंतिम दो दिवस व्यावसायिक प्रगति के लिए काफी अच्छे जाएंगे। सप्ताहांत में पंचम स्थान में शुक्र, मंगल एवं चंद्रमा की युति जो कि राहु से पापाक्रांत होने जा रही है, जिससे आपको अचानक सेमिनार, इंटरव्यू सम्मेलन इत्यादि में उपस्थिति से आपको यश और प्रतिष्ठा का लाभ होगा। सप्ताह के अंतिम दिन आपका सम्मान हो सकता है। आपकी तर्क एवं कल्पना शक्ति काफी अच्छी रहेगी। सृजनात्मक कार्यों में आगे बढ़ेंगे।
उपाय:-
हनुमान जी की पूजा करें...
हनुमान चालीसा का पाठ कर दिन की शुरूआत करें...
वृश्चिक ( ैबवतचपव ) -
सप्ताह का प्रथम दिवस नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। सरकारी नौकरी, यांत्रिक क्षेत्र, मीडिया, शिक्षण इत्यादि से जुड़े जातक अधिक आर्थिक लाभ की उम्मीद रख सकते हैं। आप अपनी मधुर वाणी के बल पर बहुत सारे कार्य सरलता से संपन्न करेंगे। कारोबार में आपकी व्यस्तता के कारण वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है। आप निराश हो सकते हैं। पिता का खराब स्वास्थ्य आपकी परेशानी का ाकरण हो सकता है। किसी निकटवर्ती परिचित की तरफ से आपको अशुभ समाचार मिल सकता है। अचानक बीच रास्ते वाहन बिगड़ सकता है, जो आपकी परेशानी का कारण बनेगा। सप्ताह के अंतिम दो दिन काफी अच्छे संकेत दे रहे हैं एवं आपकी गाड़ी पुनः पटरी पर आ सकती है।
उपाय:-
केतु के मंत्र का जाप करें...
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
धनु ( ैंहपजजंतपने ) -
सप्ताह की शुरूआत प्रेम प्रसंगों के लिए काफी अनुकूल है। आप किसी प्रिय पात्र के सामने अपने दिल की बात रख सकते हैं एवं घूमने जाने के लिए सप्ताह का पहला दिन उत्तम है। नौकरीपेशा जातकों के लिए सप्ताह की शुरूआत का समय प्रगति कारक है। फाइनेंस, बैंकिंग, विश्लेषण, मीडिया, रंग रसायण, जमीन संबंधित कार्यों में जातक अच्छी प्रगति हासिल करेंगे। सप्ताह उत्तरार्ध का समय भागीदारी के कार्यों में सफलता प्रदान करने का संकेत दे रहा है। इस समय आपको अपनी वाणी पर अंकुश रखने की जरूरत है अन्यथा छोटे छोटे मतभेद भी आपको तनावग्रस्त कर सकते हैं। ससुराल पक्ष एवं पत्नी की तरफ से आप लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं। सप्ताहांत वैवाहिक जीवन के लिए काफी अनुकूल है। इस समय आप संबंधों का पूरे जोशोखरोश के साथ आनंद लेंगे। आपका व्यक्तित्व अधिक निखरेगा। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सोचेंगे।
उपाय:-
शनि के मंत्रों का जाप करें...
तिल के तेल का दान करें...
मकर ( ब्ंचतपबवतद ) -
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा। सप्ताह के पहले दिन परिवार के प्रति लगाव बढ़ेगा। परिजनों को खुश करने के लिए आप नई खरीददारी कर सकते हैं एवं उनके साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। सप्ताह के शुरू तक संतान की तरफ से आपको काफी खुशी मिलेगी। उनकी शिक्षा संबंधी आप महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। प्रेमी जातकों के लिए समय अनुकूल है, किंतु, आपके स्वभाव में आवेश न आए, इस बात का ध्यान रखें। शेयर बाजार एवं सट्टेबाजी आधारित गतिविधियों में सोच विचार कर किया गया निवेश लाभ देगा। सप्ताह के मध्य पश्चात नौकरीपेशा जातकों को काफी अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दो दिन वैवाहिक जीवन के लिए काफी उत्तम हैं। आपके बीच पारस्परिक तालमेल खूब अच्छा रहेगा। इस समय आप भागीदारी संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में खाने पीने में विशेष ध्यान रखें क्योंकि एलर्जी से होने वाले रोग एवं पेट में गैस आदि हो सकते हैं।
उपाय:-
राहु मंत्र का जाप करें...
गाय को भीगा गेहूं खिलायें...
कुंभ ( ।ुनंतपने ) -
सप्ताह के पहले दिन आपकी साहसवृत्ति का स्तर काफी अच्छा रहेगा। आप किसी साहसिक यात्रा का आयोजन कर सकते हैं। दोस्तों एवं भाई बहनों के साथ आपके संबंध पहले से अधिक बेहतर होंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में संख्याबंध लोगों के साथ मुलाकात होने की संभावना है। नए वाहन की खरीददारी का योग बन रहा है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए पूरा सप्ताह काफी अच्छा है। आर्थिक मोर्चे की बात करें तो आपकी आवक धीमी गति से चालू रहेगी, किंतु, हाल में आपके द्वारा की मेहनत का फल भविष्य में अच्छा मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आप संतान के साथ काफी अच्छा समय बिताएंगे। यदि आप किसी को पसंद करते हैं एवं प्रेम प्रस्ताव रखना चाहते हैं तो आपके लिए मध्य सप्ताह काफी अनुकूल है, किंतु अधिक जल्दबाजी न करें। नौकरीपेशा जातक अपने कौशल, कल्पनाशक्ति एवं सृजनात्मक शक्ति के बल पर उच्च पद की दावेदारी या उम्मीद कर सकते हैं। कला, अभिनय, आर्किटेक्ट, डिजाइनिंग, फैशन इत्यादि से जुड़े जातकों के लिए सप्ताह का अंतिम चरण फलदायी है। वैवाहिक जीवन में काफी उत्साह एवं जोश रहेगा।
उपाय:-
सूर्य की पूजा करें...
बच्चों को मीठा खिलायें...
मीन ( च्पेबमे ) -
सप्ताह की शुरुआत आर्थिक मामलों के लिए काफी अच्छी है। आप कुछ नया साहस कर अपनी आमदनी में वृद्धि करेंगे। खेल कूद गतिविधियों से जुड़े जातक इस समय कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। लंबी दूरी की यात्रा के लिए समय अनुकूल है एवं लाभ होने की संभावनाएं भी प्रबल हैं। सप्ताह के मध्य में खेल इत्यादि से संबंधित अभ्यासरत जातकों को विशेष सफलता मिलने की संभावना है। रिसर्च एवं टेक्नीकल लाइन में आप अच्छी सफलता हासिल करेंगे। जो दंपति संतान की इच्छा रखते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। आपके नौकरी में निरंतर परिवर्तन की चिंता सताएगी। वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी खटास आ सकती है। निजी संबंधों में असंतोष के कारण यह स्थिति पैदा हो सकती है। गर्भवती महिलाओं को इस समय थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है। प्रेमी जातकों के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन विवाद दे कारण दूरी हो सकते हैं।
उपाय:-
गुरू के मंत्रों का जाप करें...
कृष्णजी की पूजा करें...
Subscribe to:
Posts (Atom)