इस माह आप कोई नया उद्यम या कोई नया व्यवसाय कर सकते है | आप धार्मिक स्थल से जुड़ी कोई यात्रा भी कर सकते हैं। इस समय आपकी महत्वाकांक्षा अधिक होगी जिससे उसके अनुरूप आप जीवन में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। आयात-निर्यात के कार्यों आदि में बढ़िया अवसर मिल सकते हैं। इस दौरान आप अपना निवास स्थान बदल सकते हैं। परिवार के कार्य करने में विलंब होगा। पुराने विवाद अथवा पैतृक संपत्ति का विवाद भी तनाव का कारण बन सकता है । आपकी संघर्ष क्षमता में इजाफ़ा होगा। उच्च अधिकारियों की तरफ से बढ़िया सहयोग मिलेगा | अचानक आर्थिक लाभ व हानि संभव है। इस दौरान आप अपनी नौकरी में परिवर्तन कर सकते हैं। पारिवारिक शांति बरक़रार रखने के लिए आपको संघर्ष करना पड़ेगा। आपको नेत्र व पैरों में कष्ट हो सकता है।
आर्थिक स्थिति- अचानक कोई बड़ा लाभ मिलने से आपकी आमदनी बढ़ सकती है और कोई नई कमाई का नए जरिये मिल सकते है | विदेश में व्यवसायिक रुप से जुड़े जातक अपनी तर्कशक्ति के आधार पर कमाई कर सकेंगे। महीने के उत्तरार्ध का समय कमाई के लिए अधिक उत्तम दिखाई देता है। अगर आप सावधानी के साथ अपना पैसा लगाएँ तो धन प्राप्ति के अच्छे योग बने हुए हैं। नौकरी करने वालों के लिए धीमी पर एक स्थिर गति से आगे बढ़ने का समय कहा जाएगा। हालांकि, महीने के पूर्वार्ध में आपको प्रोफेशनल मामलों में कुछ खर्च की तैयारी रखनी पड़ेगी।
स्वास्थ्य- इस अवधि में आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फ़िटनेस के प्रति आपको जागरुकता बढ़ानी चाहिए। शत्रु आपको हानि पहुंचाने की भरसक कोशिश करेंगे। जो लोग लंबी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की ज़रुरत है। वैसे इस दौरान आपके अंदर आध्यात्मिकता अपनी चरम सीमा पर रहेगी। पूजा-पाठ या धार्मिक स्थलों की यात्रा करके आप ख़ुद को तनाव मुक्त रख सकते हैं। कार्यों में जल्दबाजी न करें |
No comments:
Post a Comment