Saturday, 11 April 2015

जाने मूलांक 1 की विशेषताएं और कमियाँ


ज्योतिषीय विद्या में अंक विद्या भी एक महत्वपूर्ण विद्या है. अंक विद्या में '1 मूलांक को सूर्य का मूलांक कहा गया है. एक मूलांक को सौभाग्य मूलांक कहा जाता है. यह नम्बर परिवर्तनशील है. व्यक्ति के नाम के अक्षरों के कुल योग से बनने वाले मूलांक को सौभाग्य मूलांक कहा जाता है, जिन व्यक्तियों की जन्म तारीख 1, 10, 19, 28 है उनका मूलांक 1 होगा.
एक मूलांक बहुत महत्वपूर्ण मूलांक माना जाता है इस मूलांक वाला जातक स्वाभिमानी होता है, व ईमानदारी जैसे गुणों से युक्त होता है. एक मूलांक के व्यक्तियों के अंदर केवल अपने मन की सुनने की आदत होती है. इन व्यक्तियों में ईमानदारी का भाव होता है यह अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ करने में विश्वास रखते हैं. यह लोग किसी के सामने झुकने के लिये राजी नही होते हैं और किसी के अधीन रहना इन्हें पसंद नहीं होता है. यह अपने फैसले अपने आप लेना पसंद करते हैं.
सूर्य से प्रभावित इस मूलांक के लोगों में सभी को अपने अधीन रखने की चाहत होती है. सूर्य प्रधान इस मूलांक के व्यक्ति बहुत तेजस्वी, विद्वान, सद्गुणी होते हैं इनके व्यवहार में उदारता और स्वभाव में दयालुता का भाव होता है. इनका मनोबल आत्मबल से परिपूर्ण होता है. इन लोगों में अपने कार्य स्वयं करने की योग्यता का प्रधान्य होता है यह किसी के भरोसे रह कर काम करना पसंद नहीं करते हैं. वह अपने को अल्प समय में ही कुशल प्रशासक बना लेते हैं.
एक मूलांक की विशेषताएं:
मूलांक 1 अद्वितीय भाव से युक्त होता है इसलिये यह श्रेष्ट है .इसका स्वामी ग्रह सूर्य है इस मूलांक वालों की प्रवृत्ति रचनात्मक होती है. यह सदा स्वंतत्र रहना चाहते हैं, इसका अपना व्यक्तित्व होता है ,कभी कभी इनके विचारों मे इतनी दृढ्ता आ जाती है कि वह हठी भी कहे जाते हैं और जो लोग इनके अहम को स्वीकार कर लेते हैं वह इनके मित्र हो जाते हैं व जो अस्वीकार कर देते हैं वह इनके शत्रु बन जाते हैं.
इन व्यक्तियों में अपनी परंपरा के प्रति आदर भाव रहता है. देश भक्ति व निष्ठा का भाव भी इनमें पूर्ण रूप से समाहित रहता है. इनके अंदर कुछ नया करने की चाह हमेशा रहती है. यह लोग अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहते हैं तथा उसे पूर्ण करने के लिए निरंतर अग्रसर रहते हैं. यह अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ करते हैं.
यह नई विचार धारा और नई सोच के साथ कार्य करते हैं. अपने कार्य में भी यह अपनी इस सूझ-बूझ को दर्शाने का प्रयास करते हैं. इन्हें जो काम दिया जाता है उसमें यह किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते और स्वच्छंद रूप से कार्य करने की चाहत रखते हैं. इन्हें काम में किसी कि रोक- टोक पसंद नहीं आती. सुन्दर और सुरुचिपूर्ण जीवन इन्हे पसंद है. यह सौंदर्य प्रेमी और कला के पुजारी होते हैं.
मूलांक एक की कमियाँ
सूर्य प्रधान जातक मे कुछ कमजोरियां या यह कहें कि बुराइयां भी समाहित रहती हैं. जैसे अभिमान, लोभ, अविनय, दिखावा ,जल्दबाजी, अहंकार इत्यादि कुछ दुर्गुण इनके जीवन को प्रभावित करते हैं. अपनी इन कमियों के परिणाम स्वरूप इनका विकास उचित प्रकार से नहीं हो पाता और कई बार इन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है, साथ ही साथ यह अपने दुश्मनों को नही पहचान पाने के कारण उनसे परेशानी भी झेलते हैं.
प्रत्येक कार्य में दखल देने की आदत के कारण न चाहते हुए भी यह दूसरों के लिए अच्छे नहीं हो पाते. अपने अहम के कारण इस मूलांक के लोग कभी-कभी अपनी हठ में निरंकुश हो जाना इनके स्वभाव में देखा जा सकता है. जो इस मूलांक के लोगों कि बहुत बड़ी कमज़ोरी होती है.
एक मूलांक वाले व्यक्ति दूसरों पर जल्द ही विश्वास कर लेते हैं. इस कारण इन्हें कभी कभी धोखा भी सहना पड़ता है. धन कमाने मे जितनी मेहनत करते हैं, उतना ही खुले हाथों से लुटाते हैं. इसलिये इनके पास धन नहीं टिकता है. व्यर्थ के दिखावे से भी बचना चाहिए.


Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in







इच्छा शक्ति एवं मन को बल प्रदान करता है: अंगूठा


अक्सर आपने किसी का उत्साह बढ़ाने के लिए अपनी हथेली की चारों उंगलियों को मोड़ कर अंगूठा ऊपर की ओर दिखाया होगा या किसी और को ऐसा करते देखा होगा। वास्तव में इसके पीछे एक बड़ा तथ्य यह है कि अंगूठा हमारी पूरी हथेली का प्रतिनिधित्व करता है और यह इच्छा शक्ति एवं मन को बल प्रदान करता है। हस्तरेखा शास्त्र यानी पामिस्ट्री में तो अंगूठे के हर पोर का विशेष महत्व है।
हस्तरेखीय ज्योतिष अंगूठे को ज्ञान का पिटारा कहता है जिसके हरेक पोर में व्यक्ति के विषय में काफी रहस्य छुपा होता है। इस पिटारे की एक मात्र चाभी है हस्त रेखा विज्ञान का सूक्ष्म ज्ञान अर्थात जिसने हस्तरेखा विज्ञान का सूक्ष्मता से अध्ययन किया है वह इस पर लगा ताला खोल सकता है। आप भी अगर हस्तरेखा विज्ञान को गहराई से समझने के इच्छुक हैं तो आपको भी अंगूठे पर दृष्टि जमानी होगी अन्यथा इस शास्त्र में आप कच्चे रह जाएंगे अर्थात 'अंगूठा टेक ही रह जाएंगे।
अंगूठे के विषय में जानकारी हासिल करने के लिए सबसे पहले तो आप अपना अंगूठा गौर से देखिये, आप देखेंगे कि अंगूठा हड्डियों के दो टुकड़ों से मिलकर बना है और अन्य उंगलियो की तरह इसके भी तीन पर्व यानी पोर हैं। इसके तीनों ही पर्व व्यक्ति के विषय में अलग अलग कहानी कहती है।

अंगूठे का पहला पर्व
सामुद्रिक ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति के अंगूठे का पहला पर्व लम्बा होता है वह व्यक्ति आत्मविश्वास से भरा होता है और अपना जीवन पथ स्वयं बनाता है। ये आत्मनिर्भरता में यकीन करते हैं और सजग रहते हैं। हथेली का पहला पर्व लम्बा हो यह तो अच्छा है लेकिन अगर यह बहुत अधिक लम्बा है तो यह समझ लीजिए कि व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वाला है, यह खतरनाक काम कर सकता है। दूसरी ओर जिस व्यक्ति के अंगूठे का पहला पर्व छोटा होता है वह दूसरों पर निर्भर रहते हैं और जिम्मेवारी भरा निर्णय नहीं ले पाते हैं। ये काम को गंभीरता से नहीं लेते हैं। पहला पर्व अगर चौड़ा है तो समझ लीजिए यह व्यक्ति मनमानी करने वाला अर्थात जिद्दी है। जिनका पहला पर्व लगभग समकोण जैसा दिखता हो उनके साथ होशियारी से पेश आने की जरूरत होती है क्योंकि ये काफी चालाक और तेज मस्तिष्क वाले होते हैं।

अंगूठे का दूसरा पर्व
अंगूठे का दूसरा भाग लम्बा होना बताता है कि व्यक्ति चालाक और सजग है । यह व्यक्ति सामाजिक कार्यों एवं जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रहने वाला है। दूसरा पूर्व जिनका छोटा होता है वे बिना आगे पीछे सोचे काम करने वाले होते हैं परिणाम की चिंता नहीं करते यही कारण है
कि ये ऐसा काम कर बैठते हैं जो जोखिम और खतरों से भरा होता है। दूसरा पर्व अंगूठे का दबा हुआ है तो यह बताता है कि व्यक्ति गंभीर और संवेदशील है और इनकी मानसिक क्षमता अच्छी है।

अंगूठे का तीसरा पर्व
अंगूठे का तीसरा पर्व वास्तव में शुक्र पर्वत का स्थान होता है जिसे व्यक्ति विश्लेषण के समय अंगूठे के तीसरे पर्व के रूप में लिया जाता हैयह पर्व अगर अच्छी तरह उभरा हुआ है और गुलाबी आभा से दमक रहा है तो यह मानना चाहिए कि व्यक्ति प्यार और रोमांस में काफी सक्रिय है। इस स्थिति में व्यक्ति जीवन के कठिन समय को भी हंसते मुस्कुराते गुजराना जानता है। यह पर्व अगर सामान्य से अधिक उभरा हुआ है तो यह जानना चाहिए कि व्यक्ति में काम की भावना प्रबल है यह इसके लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है। अंगूठे का तीसरा पर्व अगर सामन्य रूप से उभरा नहीं है और सपाट है तो यह कहना चाहिए कि व्यक्ति प्रेम और उत्साह से रहित है।



त्वचा को खिली खिली रखें

    
स्किन एलर्जी होने के कई कारण हो सकते हैं। आम तौर पर जब आपका लीवर याने आपकी पाचन क्रिया सही हो, तभी आपकी प्रतिरोधक क्षमता भी सहीं होती है। जब कभी भी लग्र, तीसरे या ग्यारहवे अथवा नीचस्थ शनि अथवा मंगल, भाग्यस्थ अथवा लग्रस्थ या सप्तमस्थ हो अथवा शुक्र-राहु लग्र में बैठ कर रोग पैदा कर रहे हों तो कई बार स्किन तथा सांस की एलर्जी की प्रॉब्लम होती है। सही खानपान न होने से लेकर प्रदूषण और जीवन-शैली तक आपको एलर्जिक बना सकती है। एलर्जी को पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है कि अगर आपकी त्वचा का रंग लाल हो रहा है या फिर उसमें खुजली या रैशेज हो रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप एलर्जी के शिकार होने की कगार पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि शुरुआत में तो एलर्जी कभी-कभी परेशान करती है, लेकिन अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह सप्ताह में दो-तीन बार और फिर रोज ही होने लगती है।
कैसी-कैसी एलर्जी
कई लोगों को गाय के दूध, मछली या फिर अंडे से एलर्जी हो सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि जिस खाद्य पदार्थ से आपको एलर्जी हो, उससे जुड़े खाद्य पदार्थ समूह से एलर्जी हो गई हो। ऐसे में उनका सेवन करते ही परेशानी शुरू हो जाती है। पानी में मिले कैमिकल्स आपके चेहरे की झुर्रियों का कारण बन सकते हैं। चूंकि ये शरीर द्वारा सीधे सोख लिए जाते हैं, इसलिए इनसे एलर्जी होने का खतरा भी अधिक होता है। पानी में जब क्लोरीन मिला होता है, तब वह अधिक नुकसानदेह हो जाता है। इसलिए कहा जाता है कि जब भी आप स्विमिंग करें तो उसके बाद साफ पानी से जरूर नहा लें।
प्रदूषण से बचें
अधिक से अधिक ऑक्सीजन लें अर्थात प्राणायाम या वर्कआउट करें। चार कैरेट से उपर इटेलियन मूंगा धारण करें। हवा से भी एलर्जी हो सकती है। पानी के साथ ही प्रदूषण युक्त हवा भी त्वचा को बैक्टीरिया के संपर्क में ले आती है, जिससे एलर्जी होने का खतरा रहता है। टैटू का त्वचा पर बुरा प्रभाव देखा गया है। इस तरह की शिकायतें आजकल आम हैं। युवाओं द्वारा बनवाए जाने वाले अस्थायी टैटू में इस्तेमाल होने वाली खराब स्याही से त्वचा में जलन हो जाती है।
कपड़ों से भी हो सकती है एलर्जी
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, 'कपड़ों से भी एलर्जी हो सकती है। कभी-कभी कपड़ों पर इस्तेमाल होने वाला रंग यानी डाई त्वचा में एलर्जी पैदा कर देती है। वाशिंग मशीन में धुले कपड़ों से अगर साबुन ठीक से न निकला हो तो भी इससे त्वचा में खिंचाव आदि की समस्याएं होती हैं। मौसम में बदलाव भी स्किन एलर्जी का कारण हो सकता है। मौसम बदलने से हवा में पोलिन्स की संख्या बढ़ जाती है, जो त्वचा में एलर्जी का मुख्य कारण होती है।
एलर्जी का असर
एलर्जी से आपको दर्द, खुजली, घाव हो जाना आदि समस्याएं हो सकती हैं। अगर सही समय पर इस पर ध्यान न दिया जाए तो आप त्वचा रोग के भी शिकार बन सकते हैं। इसके अलावा कई बार प्लास्टिक की चीजों जैसे नकली आभूषण, बिंदी, परफ्यूम, चश्मे के फ्रेम, साबुन आदि से भी एलर्जी हो जाती है। इस तरह की एलर्जी को कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस कहा जाता है।
ऐसे दूर करें असर
- हाईजीनिक वातावरण में रहें।
- संबंधित ग्रहों की शांति कराएं और संबंधित ग्रह के व्रत और उपवास करें।
- यदि संभव हो तो संबंधित ग्रह का दान करें।
-फिटकरी के पानी से प्रभावित स्थान को धोकर साफ करें। जिस स्थान पर एलर्जी हो, वहां कपूर और सरसों का तेल लगाएं। आंवले की गुठली जला कर राख कर लें। उसमें एक चुटकी फिटकरी और नारियल का तेल मिला कर पेस्ट बना लें। इसे लगाते रहें।
-खट्टी चीजों, मिर्च-मसालों से परहेज रखें। रोज सुबह नींबू का पानी पिएं।
-चंदन, नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला कर पेस्ट बना कर लगाएं।


Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in






नाले में नहाओ भूत-प्रेत भगाओ

घुटी-घुटी चीखें, हर तरफ सिसकियों की आवाज, रोना-कलपना, चीखना-चिल्लाना। यह भयावह मंजर है जावरा की हुसैन टैकरी का। इस टेकरी के बारे में हमने काफी कुछ सुन रखा था।
सोचा, क्यों न सबसे पहले जायजा लिया जाए इस टेकरी का, जहां भूत-प्रेत भगाने के नाम पर लोगों से नाना प्रकार के खटकर्म कराए जाते हैं। टेकरी पर जाने के लिए हमने सुबह का वक्त चुना। हमारी घड़ी में सुबह के सात बज रहे थे और हम अपनी मंजिल हुसैन टेकरी पर पहुंच चुके थे।
टेकरी का मुख्य द्वार आया ही था कि हमें पागलों की तरह झूमती दो औरतें मिलीं। जमुनाबाई और कौसर बी नामक ये औरतें लगातार अरे बाबा रे... कहते हुए अजीब-अजीब आवाजें निकाल रही थीं। इनकी चीखें सुन अच्छे-अच्छों की घिग्घी बंध जाना स्वाभाविक था।
इनके बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने साथ आए लोगों से बातचीत की। जमुनाबाई के पति ने बताया कि पिछले कई दिनों से जमुना का व्यवहार बदल गया था। वह पागलों की तरह हरकतें करती थी। तब गांव के फकीर ने बताया कि जमुना पर डायन का साया है। उसे हुसैन टेकरी ले जाओ।
हम दो हफ्ते पहले उसे यहां लेकर आए हैं। यहां धागा बांधते ही जमुना को हाजिरी (कथित तौर पर उसके अंदर की बला बात करने लगी) आने लगी है (जमुना ने अजीब तरह से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया)। हमें लगता है कि यहां पांच जुम्मे बिताने के बाद वह ठीक हो जाएगी।
इनसे बातचीत कर हम हजरत इमाम हुसैन के रोजे में दाखिल हुए। वहां का मंजर देख हम भौंचक रह गए। हर तरफ औरतें चीख-चिल्ला रही थीं, अपना सिर पटक रही थीं, धूप से तपते फर्श पर लोट लगा रही थीं, बेडिय़ों से जकड़े आदमी सिसक रहे थे।
इन्सानों से जानवरों की तरह व्यवहार क्या यहां ऐसा ही होता है? बात की तह तक पहुंचने के लिए हमने टेकरी के कार्यकारी अधिकारी तैमूरी साहब से संपर्क किया।
तैमूरी साहब ने बताया कि किसी भी तरह की प्रेत-बाधा से पीडि़त व्यक्ति को यहां के पानी से नहलाया जाता है। उसके बाद वह एक धागा यहां बनी जालियों पर बांधता है और दूसरा अपने गले में। कहते हैं, धागा बांधने के कुछ समय बाद पीडि़त लोग झूमने लगते हैं। ऐसे लोगों को यहां पास बने तालाब में नहाने की हिदायत दी जाती है।
यह सुनकर हमारे कदम खुद-ब-खुद तालाब की तरफ उठ गए। तालाब का मंजर देख हमारी रूह कांप गई। तालाब के नाम पर यहां गंदे पानी का नाला था, जिसमें यहां बनी सराय का मल-मूत्र लगातार आकर मिल रहा था। मानसिक रोगियों की तरह नजर आने वाले ये लोग लगातार इस पानी में नहा रहे थे, कुछ तो कुल्ला तक कर रहे थे।
खुदा जाने इस गंदगी में नहाने से ये लोग ठीक होंगे या बीमार, लेकिन यह सोचने का वक्त किसके पास है। हमने गंदे पानी में खेल रही एक बच्ची सकीना से पूछा बेटा आपको क्या तकलीफ है, आप यहां क्यों नहा रही हो। बच्ची ने मासूमियत से जवाब दिया मेरी मां पर डायन का साया है। मां का असर मुझे भी आ जाएगा, इसलिए नहाती हूं। इतना कहकर बच्ची नाले में कूद गई।
फिर हम सकीना की मां शहबानो से मुखातिब हुए। हमने पूछा सक्कू बीमार पड़ गई तो, मां ने जवाब दिया पिछले चार सालों से तो नहीं पड़ी। चार साल हमें यह शब्द हथौड़े की तरह लगे।
तभी पता चला कि सुबह का पहला लोबान होने वाला है। यह सुनते ही सभी लोगों ने रोजे की तरफ दौड़ लगा दी। रोजा लोगों से ठसाठस भरा था। हर तरफ ऐसे लोग, जिन पर ऊपरी हवा या जादू-टोने का असर था, झूम रहे थे। अजीबोगरीब आवाजें निकाल रहे थे। तभी लोबान शुरू हुआ। लोबान का धुआं लेते ही झूमते हुए लोग एकाएक गिरने लगे। हमें बताया गया कि ऐसे ही इन लोगों का इलाज होता है। ऊपरी हवा से पीडि़त लोगों को सुबह-शाम लोबान लेना बेहद जरूरी है।
इलाज की इस अजीबोगरीब प्रकिया को जानने के बाद हमने यहां के मुतवल्ली नवाब सरवर अली से मुलाकात की। नवाब साहब का कहना था कि हमारे यहां कोई मौलवी, तांत्रिक या पुजारी नहीं हैं। जो कुछ भी होता है, हुसैन साहब की रज़ा से होता है। गंदे पानी से गुसल करने, लोगों को जंजीर से बांधने को वो खुदा की ओर से गंदी हवाओं को मिलने वाली सजा बताते हैं। कहते हैं इससें आम इनसान को कोई तकलीफ नहीं होती, सिर्फ गंदी ताकतों को तकलीफ होती है।
हमने हुसैन टेकरी पर पूरा दिन बिताया। यहां सजदा करने वाले कई लोगों से बातचीत की। कइयों ने बताया कि हुसैन टेकरी पर उनकी अटूट आस्था है। इन लोगों में हिंदू और मुसलमान दोनों ही शामिल थे। कई लोग ऐसे भी थे जो मन्नत पूरी हो जाने के बाद मनौती के लिए तुलादान कर रहे थे। ऐसे ही एक शख्स पवन ने बताया वे आज जो कुछ भी हैं बाबा साहब के ही कारण हैं। बाबा ने ही उन्हें धन-दौलत-शोहरत से नवाजा है। अब वे अपनी बीमार औलाद पर बाबा का करम चाहते हैं।
टेकरी पर पूरा दिन बिताने के बाद हमने महसूस किया कि यहां आने वाले रोगियों में से अस्सी प्रतिशत महिलाएं हैं और ये सभी निम्न वर्ग से संबंधित हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ऊंची तालीमयाफ्ता होने के बाद भी मानते हैं कि उन पर जादू-टोना किया गया है, बदरूहों का साया है। ऐसे ही एक छात्र हैं इरफान, जो अमेरिका में पढ़ाई करते हैं, लेकिन जादू-टोने के कारण लंबे समय से यहा की सराय में रह रहे हैं। ये दिन-रात रोजों में दुआ मांगते और हुसैन साहब का मातम मनाते हैं। इनका मानना है कि यहां आने के बाद रूहानी सुकून मिलता है।


IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.




सजा (एक कहानी)

यह किस्सा ईरान का है. खुसरो प्रथम के नाम से ईरान का शासक बनने से बहुत पहले खुसरो एक गुरुकुल में रहता था और उसके गुरु उसे समस्त शास्त्र और विद्या में पारंगत करने के लिए प्रतिबद्ध थे.
एक दिन खुसरो के गुरु ने अकारण ही उसे कठोर शारीरिक दंड दे दिया. कई वर्ष बाद जब खुसरो राजगद्दी पर बैठा तो उसने सबसे पहले अपने गुरु को महल में बुलवाया और पूछा कि उन्होंने सालों पहले किस अपराध के लिए उसे कठोर दंड दिया था.
''आपने मुझे अकारण ही कठोर दंड क्यों दिया? आप भलीभांति जानते थे कि मैंने कोई भी गलती या अपराध नहीं किया था
''जब मैंने तुम्हारी बुद्धिमता देखी तब में यह जान गया कि एक-न-एक दिन तुम अपने पिता के साम्राज्य के उत्तराधिकारी अवश्य बनोगे गुरु ने कहा.
तब मैंने यह निश्चय किया कि तुम्हें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि किसी व्यक्ति के साथ किया गया अन्याय उसके हृदय को आजीवन मथता रहता है. मैं आशा करता हूं कि तुम किसी भी व्यक्ति को बिना किसी कारण के कभी प्रताडि़त नहीं करोगे.

IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.




नक्षत्र से जाने आप का दिन शुभ होगा या अशुभ -

नक्षत्र से जाने आप का दिन शुभ होगा या अशुभ -
नक्षत्र संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ है न क्षरति न सरति इति नक्षत्रः अर्थात् न हिलने वाला न चलने वाला, जो स्थिर हों, ग्रहों एवं नक्षत्रों में यहीं प्रमुख भेद है कि ग्रह तो भ्रमणषील हैं किंतु नक्षत्र स्थिर। भारतीय ज्योतिष में राषि-पथ एक स्थिर नक्षत्र से प्रारंभ होता है इसलिए नक्षत्रवृत कहलाता है। राषिपथ एक अंडाकार वृत जैसा है जोकि 360 डिग्री का है। इन 360 अंषों को 12 समान भागों में बांटा गया है और प्रत्येक 30 डिग्री के एक भाग को राषि कहा गया है। इन 12 राषियों के नाम हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृष्चिक, धनु, मकर, कुंभ तथा मीन तथा इन्हीं 360 डिग्री को 27 समान भागों में बांटा गया है एवं प्रत्येक 13.20 समान भागों को नक्षत्र कहा गया है। इन 27 नक्षत्रों को भी प्रत्येक 4 बराबर भागों में 3.20 के समान भागों में बांटा गया है इस प्रकार एक राषि में सवा दो नक्षत्र आते हैं। अर्थात् एक राषि में सवा दो नक्षत्र का समावेश होता है। इन 27 नक्षत्रों के नाम हैं क्रमषः अष्विनी, भरणी, कृतिका, रोहिणी, मृगषिरा, आद्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आष्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विषाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, रेवती। जन्म के समय चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है वहीं व्यक्ति के जन्मनक्षत्र कहलाता है। सरल शब्दों में उसे जन्मतारा भी कहा जाता है। यह जन्मनक्षत्र व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भारतीय ज्योतिषषास्त्र में नक्षत्र के अनुसार ही जातक का नाम, नाड़ी, योनि, गोत्र एवं गण आदि की विवेचना की जाती है। भारतीय ज्योतिष में इन्हीं नक्षत्रों के आधार पर मूहुर्तगणना का विधान है। अतः व्यक्ति के दैनिक जीवन में भी शुभ और अषुभ दिन का निर्धारण इन्हीं नक्षत्रों के आधार पर किया जा सकता है इसका वर्गीकरण जन्म नक्षत्र से प्रारंभ कर 27 नक्षत्रों को तीन-तीन के बराबर भाग में रखकर कुल 9 समूहों में विभाजित किया जाता है। इस प्रकार 9 समूहों के नक्षत्रों के आधार पर एक सारणी का निर्माण कर शुभ तथा अषुभ का विष्लेषण किया जा सकता है जिसमें 1. जन्मतारा 2. संपततारा 3. विपततारा 4. क्षेमतारा 5. प्रत्यरीतारा 6. साधकतारा 7. वधतारा 8. मैत्रतारा 9. अतिमैत्रतारा. अतः जब जन्मतारा का क्रम आता है तो व्यक्ति को कुछ कामों में शुभ तथा कुछ कार्यो में अषुभ फल की प्राप्ति हेाती है। वहीं तीसरातारा विपततारा, पांचवा प्रत्यरीतारा सांतवा वध तारा का क्रम आता है तो व्यक्ति को अषुभ फल की प्राप्ति होती है। आठंवा तथा नवां तारा का क्रम अतिषुभ फल देने वाला होता है। इस प्रकार व्यक्ति का दिन शुभ होगा या अषुभ इसकी जानकारी उस तारासमूह के आधार पर व्यक्तिविषेष के जन्मतारा के आधार पर किया जा सकता है।


IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.




वारक्रम की वैज्ञानिक धारणा -

वारक्रम की वैज्ञानिक धारणा -
सात वारों की गणना या नाम की जो पद्धति वेदों में निर्धारित की गई है, उसका वैज्ञानिक महत्व और मान्यता आज भी बरकरार है। संसार में पुरूष और प्रकृति के नाते प्रत्येक वस्तु को दो भागों में विभक्त किया गया है। प्रत्येक वर्ष को उत्तरायण और दक्षिणायन इन दो भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वार को दिन और रात इन दो भागों में विभक्त किया गया है। अर्थात् जिस वार का दिन होता है रात भी उसी वार की होती है। भारत में सूर्योदय से अगले सूर्योदय तक का समय वार कहलाता है। परंतु पश्चिम देशों में दिन, रात्रि बारह बजे ही बदल दिया जाता है।
संस्कृत भाषा में दिन के लिए ‘अह’ और रात के लिए ‘रात्रि’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। अर्थात् एक दिनरात को ‘अहोरात्र’ कहते हैं। ‘अहोरात्र’ शब्द के आदि अंत के अक्षरों को छोड़ देने से संक्षेप में ‘होरा’ कहा जाता है। पूर्व क्षितिज पर इस समय यदि मेष राशि का उदय है तो कल इसी समय पुनः मेष राशि का उदय होगा अर्थात् एक दिन में बारह राशियों का एक चक्र पूरा हो जाता है। पूर्वार्ध तथा उत्तरार्ध की दृष्टि से प्रत्येक राशि को भी दो भागों में विभाजित किया गया है। इन भागों को ही होरा कहते हैं इस प्रकार एक अहोरात्र में होरा नामक 26 विभाग माने जाते हैं।
प्राचीन काल से आकाश में ग्रहों की स्थिति इस प्रकार मानी जाती है-सूर्य का केंद्र मानकर क्रम में बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, गुरू और शनि हैं। सात वारों के नाम भी इन्हीं ग्रहों के नाम पर अर्थात् रविवार, बुधवार, शुक्रवार, मंगलवार, गुरूवार और शनिवार। पृथ्वी भी एक ग्रह है किंतु वारों में इसका नाम नहीं होने का कारण है कि पृथ्वी इन ग्रहों से प्राप्त रश्मियों को ग्रहण करती है। अतः प्राप्तकर्ता के नाते पृथ्वी पर स्वयं के नाम से वार नहीं होगा। पृथ्वी किस-किस ग्रह से किस-किस कोण पर रश्मियाॅ प्राप्त कर रही है इसका मूल्यांकन पृथ्वी को केंद्र मानकर ही करना होता है अर्थात् पृथ्वी को रवि का स्थान देना होता है और पृथ्वी सभी ग्रहों की रश्मियों का निर्धारण करना होता है। साथ ही चूॅकि चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है किंतु निकटस्थ होने के कारण इन रश्मियों को पृथ्वी तक पहुॅचने देता है इसलिए चंद्रमा के नाम से चंद्रवार या सोमवार नाम रखा गया है।
अब जानते हैं कि इन नामों का क्रम प्रचलित अनुसार क्यों हैं। वार का नामकरण हेतु पृथ्वी को केंद्र मानकर शेष ग्रहों को स्थान दिया जाता है। क्योंकि पृथ्वी कहीं भी रहे चंद्रमा को उसके साथ ही स्थान देना होता है। अतः चंद्रमा सहित पृथ्वी से आरंभ होकर पहले पहले बुध, उसके आगे शुक्र, फिर रवि, क्रमशः मंगल, गुरू, शनि। इस क्रम के अनुसार प्रातः सूर्योदय से आरंभ होकर एक-एक ग्रह की एक-एक होरा मानी जाती है। दूसरे दिन सूर्योदय के समय जिस चैथे ग्रह की होरा आएगी वह वार उस ग्रह के नाम पर होगा। यह क्रम बाहर से केंद्र की ओर चलता है।
जैसे रविवार से शुरू करें तो पहली होरा रविवार से आरंभ होकर दूसरी होरा शुक्र, तीसरी बुध, चैथी, सोम, पाॅचवी शनि, छठवी गुरूवार, सांतवी मंगल की और आंठवी फिर रवि की होगी इसी क्रम से गिनती करने पर 22वीं होरा फिर रवि की और दिन समाप्ति पर पृथ्वी या चंद्रमा की होरा होगी अतः अगला दिन सोमवार होगा। अब सोमवार से आरंभ होकर पहली, आठवी, पंद्रहवी तथा 21वीं होरा फिर सोम की होगी, 23वीं होरा शनि तथा 24वीं होरा गुरू की होकर अहोरात्र समाप्त हो गया तब तीसरे दिन प्रातः मंगल की होरा होगी अतः वह दिन मंगलवार कहलायेगा। तिथि तथा नक्षत्र की भांति वार-क्रम प्रत्यक्ष नहीं देखा जा सकता किंतु वह है ग्रह संस्थान के अनुसार सुव्यवस्थित। यदि क्रम से सातों बार गिने तो व्यवस्था एकदम सही उतरेगी। इसी प्रकार चंद्रमा पर आधारित देशी तारीख को तिथि कहते हैं। चंद्रमा की कलाओं के बदलने के अनुसार अमावस्या के अगले दिन से पूर्णिमा तक शुक्लपक्ष की प्रथमा, द्वितीया, तृतीया....पंचदशी तक तिथियाॅ रहती है और उसके बाद फिर अमावस्या तक कृष्ण पक्ष की 1 से 15 तक तिथियाॅ होती हैं। अतः हिंदू मान्यताओं के अनुसार सूर्योदय के साथ ही दिन का प्रवेश पूर्णतः प्रकृति प्रदत्त एवं वैज्ञानिक है।


हिंदू संस्कृति में प्रचलित प्रमुख संस्कार -

हिंदू संस्कृति में प्रचलित प्रमुख संस्कार -
सनातन हिंदू धर्म बहुत सारे संस्कारों पर आधारित है, जिसके द्वारा हमारे विद्धान ऋषि-मुनियों ने मनुष्य जीवन को पवित्र और मर्यादित बनाने का प्रयास किया था। ये संस्कार ना केवल जीवन में विषेष महत्व रखते हैं बल्कि इन संस्कारों का वैज्ञानिक महत्व भी सर्वसिद्ध है। गौतम स्मृति में कुल चालीस प्रकार के संस्कारों का उल्लेख किया गया है वहीं महर्षि अंगिरा ने पच्चीस महत्वपूर्ण संस्कारों का उल्लेख किया है तथा व्यास स्मृति में सोलह संस्कारों का वर्णन किया गया है जोकि आज भी मान्य है। माना जाता है कि मानव जीवन के आरंभ से लेकर अंत तक प्रमुख रूप से सोलह संस्कार करने चाहिए। वैदिक काल में प्रमुख संस्कारों में एक संस्कार गर्भाधान माना जाता था, जिसमें उत्तम संतति की इच्छा तथा जीवन को आगे बनाये रखने के उद्देष्य से तन मन की पवित्रता हेतु यह संस्कार करने के उपरांत पुंसवन संस्कार गर्भाधान के दूसरे या तीसरे माह में किया जाने वाला संस्कार गर्भस्थ षिषु के स्वस्थ्य और उत्तम गुणों से परिपूर्ण करने हेतु किया जाता था, गर्भाधान के छठवे माह में गर्भस्थ षिषु तथा गर्भिणी के सौभाग्य संपन्न होने हेतु यह संस्कार किये जाने का प्रचलन है। उसके उपरांत नवजात षिषु के नालच्छेदन से पूर्व जातकर्म करने का विधान वैदिक काल से प्रचलित है जिसमें दो बूंद घी तथा छः बूंद शहद का सम्मिश्रण अभिमंत्रित कर नौ मंत्रों का विषेष उच्चारण कर षिषु को चटाने का विधान है, जिससे षिषु बुद्धिमान, बलवान, स्वस्थ एवं दीर्घजीवी होने की कामना की जाती थी। जिसके उपरांत प्रथम स्तनपान का रिवाज प्रचलित था। उसके उपरांत षिषु के जन्म के ग्यारवहें दिन नामकरण संस्कार करने का विधान है। यह माना जाता है कि राम से बड़ा राम का नाम अतः नामकरण संस्कार का महत्व जीवन में प्रमुख है अतः यह संस्कार ग्यारहवें दिन शुभ घड़ी में किये जाने का विधान है। नामकरण के उपरांत निष्क्रमण संस्कार किया जाता है जिसे षिषु के चतुर्थ माह के होने पर उसे सूर्य तथा चंद्रमा की ज्योति दिखाने का प्रचलन है, जिससे सूर्य का तेज और चंद्रमा की शीतलता षिष को मिले जिससे उसके व्यवहार में तेजस्वी और विनम्रता आ सकें। उसके उपरांत अन्नप्राषन षिषु के पंाच माह के उपरांत किया जाता है जिससे षिषु के विकास हेतु उसे अन्न ग्रहण करने की शुरूआत की जाती है। चूडाकर्म अर्थात् मूंडन संस्कार पहले, तीसरे या पाॅचवे वर्ष में किया जाता है, जोकि शुचिता तथा बौद्धिक विकास हेतु किया जाता है। जिसके उपरांत विद्यारंभ संस्कार का विधान है जिसमें शुभ मुहूर्त में अक्षर ज्ञान दिया जाना होता है। उसके उपरांत कर्णवेदन, यज्ञोपवीत तथा केषांत उसके बाद समावर्तन विद्या ग्रहण उपरांत गृहस्थ जीवन में प्रवेष हेतु अधिकार दिये जाने वाला संस्कार है। सामाजिक परंपरा का निवर्हन की क्षमता के उपरांत विवाह संस्कार किया जाता है और अंत में अंतेष्टि का संस्कार किया जाता है हिंदू धर्म में मान्यता है कि मृत शरीर की विधिवत् क्रिया करने से जीव की अतृप्त वासनाएॅ शांत हो जाती है। इस प्रकार पूरे जीवन चक्र में उक्त सोलह संस्कार करने का महत्व हिदू धर्म में प्रचलित है।


IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.




रमन भविष्य में होंगे और ताकतवर

जन्म : 15 अक्टूबर 1952
(आयु 61)
कवर्धा, भारत
राजनैतिक पार्टी : भारतीय जनता पार्टी
जीवन संगी : वीणा सिंह
संतान : अभिषेक सिंह,
अस्मिता सिंह
रमन सिंह छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। रमन सिंह 1990 और 1993 में मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे। उसके बाद सन् 1999 में वे लोकसभा के सदस्य चुने गये। 1999 और 2003 में उन्होंने भारत सरकार में राज्य मंत्री का भी पद संभाला। 2004 में हुये विधानसभा के चुनावों में उन्होंने सफलता पाई और छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री बने। 2008 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने फिर से सफलता पायी और राज्य के पुन: मुख्यमंत्री बने। 2013 के चुनावों में फिर उन्होंने विजय पायी और मुख्यमंत्री का पद संभाला।
राज्य सरकार की अनेक जन-कल्याणकारी योजनायें ग्राम सुराज अभियान की देन हैं। तेंदुपत्ता संग्रहकों के लिये चरण-पादुका योजना, प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों के लिये नि:शुल्क नमक और मात्र एक रूपये और दो रूपये किलों में हर महीने 35 किलो चावल वितरण की योजना, कुपोषण मुक्ति अभियान, गरीब परिवारों के हृदय रोग से पीडि़त बच्चों के
छत्तीसगढ़ की पी.डी.एस. सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली ने देश में एक मिसाल पेश की है, वही प्रति व्यक्ति वार्षिक आय तथा औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी अपने साथ अस्तित्व में आये अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की लो प्रोफाईल राजनीति ने इस बार भी कमाल दिखाकर छत्तीसगढ़ में कमल खिलाया है। 2013 के इन चुनावों की सबसे बड़ी खासियत यही रही कि प्रदेश में न तो झीरम में नक्सली हमले के चलते हुई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौत से पैदा हुई कोई सहानुभूति की लहर दिखाई पड़ी और न ही भाजपा के मोदी राग का कोई असर दिखाई दिया।
लिये बाल हृदय सुरक्षा योजना, कटे-फटे होंठ वाले लोगों और विशेष रूप से बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी के लिये मुस्कान योजना, मूक बधिर बच्चों के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिये बाल-श्रवण योजना, किसानों के 5 हॉर्स पावर तक सिंचाई पम्पों को सलाना छ: हजार यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की योजना सहित कई योजनायें ग्राम सुराज अभियान में जनता की जरूरतों को गंभीरता से समझकर तैयार की गयी।

IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.