Sunday, 8 May 2016

हथेली में मणिबंध जीवन के कई बाते बताता है

हमारी हथेली जिस स्थान से प्रारंभ होती है, वहां आड़ी स्थिति में कुछ रेखाएं होती हैं, इन रेखाओं को मणिबंध कहा जाता है। हथेली का ये हिस्सा भी व्यक्ति की उम्र और भाग्य से जुड़ी कई बातें बता देता है। हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार मणिबंध देखकर व्यक्ति की संभावित उम्र भी मालूम की जा सकती है। यहां जानिए मणिबंध देखकर भाग्य और उम्र से जुड़ी बातें किस प्रकार मालूम हो सकती हैं...
हस्तरेखा के संबंध में ध्यान रखना चाहिए कि पुरुषों के दाएं हाथ और महिलाओं के बाएं हाथ का अध्ययन विशेष रूप से करना चाहिए।
सभी लोगों के हाथों की मणिबंध में रेखाओं की संख्या अलग-अलग होती है। किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध की एक रेखा होती है, किसी के हाथ में दो या किसी व्यक्ति के हाथ में तीन रेखाएं भी होती हैं।मणिबंध में एक रेखा हो तो यदि किसी व्यक्ति की हथेली के मणिबंध पर सिर्फ एक ही रेखा हो और वह श्रेष्ठ गुणों वाला है तो यह सुख की दृष्टि से शुभ है। यहां शुभ लक्षण का अर्थ है कि मणिबंध की रेखा कलाई के चारों ओर हो और उसमें जौ के आकार के यव की लड़ियां हों और रेखा टूटी हुई ना हो तो व्यक्ति कम उम्र में ही कई उल्लेखनीय कार्य करता है। धन संबंधी सुख भी प्राप्त होते हैं |
मणिबंध में दो रेखाएं हों तो
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में मणिबंध पर दो रेखाएं हों, वे टूटी हुई ना हों, जौ के आकार के यव वाली लड़ियां हों, कलाई के चारों ओर हों तो यह शुभ लक्षण होता है। ऐसे व्यक्ति के जीवन में सभी सुख-सुविधाएं रहती हैं। यदि किसी व्यक्ति की हथेली में मणिबंध की दो रेखाएं हैं और यहां बताए गए शुभ लक्षण नहीं हैं तो वे रेखाएं बताती हैं कि व्यक्ति को जीवन में कठिन परिश्रम करना होगा।
यदि मणिबंध में तीन रेखाएं हों तो
यदि किसी व्यक्ति की हथेली के मणिबंध पर तीन रेखाएं हों और वे रेखाएं कहीं से टूटी हुई ना हो और कलाई के चारों ओर हों, रेखाओं में जौ के आकार की लड़ियां बनी दिखाई देती हों तो ऐसी रेखाएं व्यक्ति को भाग्यशाली बनाती हैं। ऐसा मणिबंध होने पर व्यक्ति सभी प्रकार के सुख प्राप्त करता है।
ध्यान रखें यदि मणिबंध में तीन रेखाएं हों और वे टूटी हुई दिखाई देती हैं तो यह अशुभ लक्षण होता है। ऐसी रेखाएं जिन लोगों के हाथ में होती हैं, वे कड़ी मेहनत के बाद ही कुछ सफलता या सकारात्मक फल प्राप्त कर पाते हैं। इनके जीवन में संघर्ष अधिक होता है।
ये बातें भी हैं जरूरी
भाग्यशाली होने के लिए मणिबंध में रेखाएं होना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि रेखाओं में सुंदर यवमाला होनी चाहिए। जौ के आकार के यव परस्पर एक-दूसरे से जुड़े हुए दिखाई देना चाहिए। यदि यव छोटे-बड़े हैं तो शुभ प्रभावों में कमी आ सकती है या शुभ प्रभाव खत्म भी हो सकते हैं। साथ ही, मणिबंध की रेखाएं कलाई के चारों ओर होनी चाहिए। यदि कलाई के चारों ओर मणिबंध की रेखाएं नहीं हैं तो शुभ प्रभावों में कमी आने की पूरी संभावनाएं रहती हैं।
मणिबंध के साथ ही हथेली में अन्य रेखाओं का अध्ययन करना भी जरूरी है। दूसरी रेखाओं के शुभ-अशुभ प्रभाव से मणिबंध के प्रभाव बदल भी सकते हैं।
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में मणिबंध का हिस्सा ढीला और लटकता हुआ दिखाई देता है तो यह अशुभ लक्षण होता है। मणिबंध का हिस्सा सुंदर ना हो और हथेली को हिलाने से कुछ आवाज होती हो, हथेली और कलाई का जोड़ मजबूत दिखाई नहीं देता हो तो यह व्यक्ति के दुर्भाग्य का सूचक है।
गरुड़ पुराण के अनुसार यदि मणिबंध में हड्डियां दिखाई नहीं देती हैं और कलाई तथा हथेली का जोड़ मजबूत है तो यह सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। इसके विपरीत मणिबंध होने पर व्यक्ति को जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना के भी योग बनते हैं।

08 मई 2016 का दैनिक राशिफल

मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के..... व्यापार से लाभ की संभावना...संपत्ति या आवास संबंधित समस्या का समाधान.....परंतु... व्यापार में कर्मचारियों की लापरवाही से हानि संभव....विवेक एवं संयम से काम लें ....शुक्र के दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-
1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें...
2.माॅ महामाया के दर्शन करें...
3.चावल, दूध, दही का दान करें...
वृषभ -ज्ंनतने
वृषभ राशि वालें जातकों के... पठन-पाठन में रूचि से विशेष यश तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति....नौकरी में इच्छिक पदोन्नति तथा पदस्थापना की संभावना से प्रसन्नता....ज्यादा भागदौड़ तथा संतान संबंधित कष्ट से राहत के लिए शनि के की शांति के लिए -
1.‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
2.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
3.उड़द या तिल दान करें,
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के.... आज...ऋण...रोग एवं शुत्रओं पर विजय दिलाता है...वहीं...आज रूका धन वापस मिलने से धन संग्रह होगा....पारिवारिक संपत्ति से आर्थिक लाभ की प्राप्ति....मित्र या पारिवारिक सदस्य पर भरोसा कर काम सौपने से बात बिगड़ सकती है...स्वयं माॅनिटरिंग करें....मंगल के गुणों में वृद्धि तथा दोषों को दूर करने के लिए -
1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें...
2.हनुमानजी की उपासना करें..
3.मसूर की दाल, गुड दान करें..
4.तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें...
कर्क राशि
कर्क राशि वाले सभी जातकों के... आज आपको अकस्मात शेयर से लाभ की प्राप्ति... सेहत का ध्यान रखें....जिद और चिड़चिड़ेपन पर नियंत्रण रखें... सेहत से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए -
1.ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें...
2.दूध... दही....चावल, का दान करें...
3.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें...
4.रूद्राभिषेक करें...
सिंह -राशि
सिंह राशि वाले सभी जातकों के......बहुत अच्छी उर्जा के साथ आप दिन की शुरूआत करेंगे.... लाभ के प्रयासों में अच्छी सफलता के योग...संतान की चिंता हो सकती है...व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों में फंस सकते हैं.... आज विवादों से बचने के लिए बृहस्पति के निम्न उपाय करने चाहिए -
1.ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें...
2.पीली वस्तुओं का दान करें...
3.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
1. चंदन का तिलक करें..
कन्या राशि
कन्या राशि वाले सभी जातकों के... सामाजिक प्रतिष्ठा और आकस्मिक लाभ के योग बनते हैं...इस समय....किसी भी प्रकार के भूमि.. वाहन...संपत्ति का व्यय करते समय सावधान रहें...अर्थात्...ठीक तरह कागजात की जाॅच कर लें....विवाद संभव...आहार का संयम रखें...गैस की तकलीफ हो सकती है.... अतः राहु जनित दोषों को दूर करने के लिए -
1.ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2.किसी सफाई करने वाले को मूली का दान करें..
3.सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
4.आईना दान करें, तिल, तेल का दान करें..
5.शंकरजी का जलभिषेक करें,
तुला राशि
तुला राशि वाले सभी जातकों के.... प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छी सफलता मिलने से पारिवारिक तथा मित्रों से.... प्रशंसा तथा सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति....किंतुु वित्तीय प्रकरण में बाधा आ सकता है तथा चोट संभव.... अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए -
1.प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प, चंदन तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें..
2.गुड़.. गेहू... दान करें..
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के.... .आप जितना पराक्रम तथा उर्जा का स्तर होगा...उतना अच्छा लाभ प्राप्त होगा....साथ ही वाहन तथा सामाजिक सुख का स्तर काफी अच्छा होगा...किंतु कंधे या कान में चोट या दर्द से परेशान हो सकते हैं...शनि से उत्पन्न कष्ट की निवृत्ति के लिए -
1.‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
2.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें...
धनु राशि
धनु राशि वाले सभी जातकों के... आज आपके भागीदारों से अच्छे लाभ तथा प्रशंसा की प्राप्ति...व्यवसाय में अच्छे कार्य की प्रवृत्ति तथा व्यवहारिक निर्णय लेने से लाभ...नए विस्तार की योजनाओं पर कार्य...किंतु आज एलर्जी की थोड़ी प्राब्लम हो सकती है तथा हार्मोन से संबंधित कष्ट भी दिखाई दे सकता है... केतु के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए -
1.ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें...
2.सूक्ष्म जीवों की सेवा करें...
3.हल्दी, नारियल का दान करें...
मकर राशि
मकर राशि वाले सभी जातकों के.... वाहन तथा संपत्ति में निवेश...व्यापार के काम से प्रवास परिवार से मुलाकात का योग... मंगल से आॅख में या चेहरे में चोट की संभावना अतः मंगल के निम्न उपाय आजमायें -
1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें...
2.हनुमानजी की उपासना करें..
3.मसूर की दाल, गुड दान करें..
पढ़ना एक बार...चिंतन दो बार....आचरण बार-बार.....
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के .... परिवार के साथ तीर्थयात्रा तथा धार्मिक कार्यो में धन तथा समय खर्च करेंगे... चोरी या किसी वस्तु के गुम जाने से आपको तनाव तथा किसी अफवाह के कारण मानसिक चिंता हो सकती है.... अतः शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए -
1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें...
2.माॅ महामाया के दर्शन करें...
3.चावल, दूध, दही का दान करें...
मीन राशि
मीनराशि वालों सभी जातकों के.... लोक कल्याणकारी कार्यो एवं विद्यादान या.... किसी समारोह में बोलने से राज्यपक्ष तथा समाज में यश की प्राप्ति संभव किंतु बृहस्पति ज्ञान का कारक ग्रह है अतः ज्ञान के क्षेत्र में विशेष प्रसन्नता आज प्राप्त हो सकती है..... किंतु धन तथा वित्तीय स्थिति के कारण मन में भ्रम तथा व्याकुलता की स्थिति बन सकती है...अतः बृहस्पति के दोषों की शांति के लिए -
1.ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें...
2.पीली वस्तुओं का दान करें...
3.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
चंदन का तिलक करें

future for you astrological news shukra asth me shubh kary 08 05 2016

future for you astrological news swal jwab 1 08 05 2016

future for you astrological news swal jwab 08 05 2016

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 08 05 2016

future for you astrological news rashifal leo to scorpio 08 05 2016

future for you astrological news rashifal mesh to kark 08 05 2016

future for you astrological news panchang 08 05 2016

Saturday, 7 May 2016

जीवन में सफलता हेतु राशि अनुसार उपाय

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह दोष हो और उसकी वजह से कार्यों में सफलता नहीं मिल पा रही हो तो राशि अनुसार उपाय किए जा सकते हैं। इन उपायों से धन संबंधी कार्यों में आ रही बाधाएं, घर-परिवार के कई दोष दूर हो सकते हैं और भाग्योदय हो सकता है। जानिए राशि अनुसार उपाय...
मेष राशि
घर की दक्षिण दिशा में गुड़ की डली छोड़कर प्रस्थान करें। इससे कार्य में प्रगति होगी तथा यात्रा में सफलता मिलेगी। जब भी किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं, तब यह उपाय करें। राशि स्वामी मंगल के लिए हर मंगलवार को शिवलिंग पर लाल पुष्प और मसूर की दाल चढ़ाएं। हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृष राशि-
नियमित रूप से कच्चे चावल सफ़ेद गाय को खिलने से धन लाभ होता है | किसी भी शुक्रवार से ये उपाय प्रारंभ करें। शुक्रवार के बाद हर रोज ये उपाय अपने घर के बाहर ही करते रहें। चावल की मात्रा अपनी हथेली के अनुसार रखें। राशि स्वामी शुक्र के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध और चावल अर्पित करें। इससे धन संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती है।
मिथुन राशि
सफेद गाय को हरी घास खिलाएं। इन उपायों से घर के सभी दोष दूर होते हैं। घर में वायव्य कोण (घर की पश्चिम-उत्तर दिशा) में पैसा रखेंगे तो शुभ होगा। राशि स्वामी बुध की प्रसन्नता के लिए श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें। समय-समय पर किसी किन्नर को धन का दान करें।
कर्क राशि
हार रोज घर के पश्चिम दिशा में कबूतरों को ज्वर के दाने चुजगाएं ऐसा करने पर घर के सभी दोष शांत हो जाते हैं। घर का वातावरण पवित्र और सकारात्मक बनता है। परिवार में शांति बनी रहती है। राशि स्वामी चंद्र के लिए शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें। हर हिन्दी माह में दो चतुर्थियां आती हैं, इन दोनों तिथियों पर चंद्र का पूजन करें।
सिंह राशि
रात को तांबे के लोटे में जल भरें सुबह जल्दी उठकर घर की पूर्व दिशा की ओर छिडकाव करें ऐसा करने से घर-परिवार में शुभ समाचार प्राप्त होते हैं। घर में बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। राशि स्वामी सूर्य की कृपा पाने के लिए हर रोज नित्य कर्मों से निवृत्त होकर सूर्य को जल अर्पित करें। इसके लिए तांबे के लोटे का उपयोग करें।
कन्या राशि
अपने घर के उत्तर दिशा में गायों को हरी घास खिलाएं धन लाभ हो सकता है |यदि संभव हो सके तो हर बुधवार किसी भिक्षुक को खड़ा मूंग और गुड़ का दान करें। यह करने से घर में लक्ष्मी का वास होगा। धन का अपव्यय रुकेगा। साथ ही, रुका धन प्राप्त होगा। राशि स्वामी बुध के लिए श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करें और मोदक का भोग लगाएं। हरे रंग का रुमाल अपने साथ रखें।
तुला राशि
शुक्रवार को सुबह घर की पश्चिम-उत्तर दिशा में सफ़ेद कपडे में चावल बंधकर लटका दे |समय-समय पर ये चावल बदलते रहें। ऐसा करने से मांगलिक कार्य में गति आएगी तथा वैवाहिक कार्य में सफलता मिलेगी। राशि स्वामी शुक्र के लिए शिवजी को चावल और दूध अर्पित करें। शुक्रवार को किसी गरीब बच्चे को दूध का दान करें।
वृश्चिक राशि
अपने घर के दक्षिण-पूर्व कोने में जौ को लाल कपडे में बांधकर रखें ऐसा करने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी। घर का वातावरण शुभ और पवित्र बना रहेगा। परिवार के सदस्यों की सोच सकारात्मक होगी तो कार्यों में भी सफलता मिलेगी। बच्चों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होंगे। राशि स्वामी मंगल के लिए मसूर की दाल और लाल कपड़े का दान करें।
धनु राशि
आपके घर का इशान कोण पूजन के लिए श्रेष्ठ है यहां पर भगवान विष्णु की शत् नामावली या सहस्त्र नामावली का पाठ करें। ऐसा करने से रोग, घर के दोष और नकारात्मकता दूर होगी। घर में प्रगति का माहौल बनेगा। राशि स्वामी गुरु के लिए शिवलिंग पर चने की दाल अर्पित करें। पीले रंग का रुमाल अपने साथ रखें।
मकर राशि
घर की पशिम दिशा में तुलसी का पौधा लगायें हर इस पौधे में जल अर्पित करें ऐसा करने से रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी। मांगलिक कार्य के साथ आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। राशि स्वामी शनि के लिए हर शनिवार तेल का दान करें। शनि देव को नीले रंग के पुष्प अर्पित करें। काले कंबल का दान करें।
कुम्भ राशि
घर के पश्चिम उत्तर दिशा साफ रखें इस स्थान पर उपयोगी कागज को ही स्थान दे यदि कागजात काफी अधिक हैं तो किसी अन्य स्थान पर इन्हें रख सकते हैं। इस दिशा में मनी प्लांट लगाएं। राशि स्वामी शनि के लिए काली उड़द का दान करें। हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। शनि को तेल से बने व्यंजन का भोग लगाएं।
मीन राशि
घर में पूर्व दिशा में देवी देवताओं के मंदिर बनवाएं प्रयास करें कि घर में मंदिर, रसोई घर साथ-साथ न हो। यदि रसोई घर में ही मंदिर हो तो मंदिर और गैस चूल्हा एक सीध में न हो। विशेष तौर पर लक्ष्मीनारायण की उपासना आपको भूमि-भवन का लाभ देगी। राशि स्वामी गुरु के लिए हल्दी की गांठ का दान करें। शिवजी को बेसन से बने लड्डू का भोग लगाएं।

वास्तु के उपाय से दूर करे पिता पुत्र के मन मुटाव

वास्तु के जरिए अपनी सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं फिर चाहे वह निजी जीवन से जुड़ी हों या प्रोफेशन लाइफ से, यहां तक कि वास्तु के जरिए अपने रिश्तों को भी सुधारा जा सकता है। अगर आपके घर में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते है या पिता और पुत्र के बीच हमेशा मन-मुटाव बना रहता है तो इन 9 बातों का ध्यान रखने से यह परिस्थिति बदली जा सकती है।
1. घर का ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्वी कोना खंडित होने से पिता-पुत्र में आपसी मामलों को लेकर हमेशा झगड़े होते हैं। इसलिए घर के उत्तर-पूर्वी कोने को हमेशा ठीक रखना चाहिए।
2. ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में स्टोर रूम, टीले या पर्वत के समान आकृति के निर्माण से भी पिता-पुत्र के संबंधों में परेशानियां आती हैं और दोनों में अविश्वास बना रहता है। घर के उत्तर-पूर्वी कोने में स्टोर रूम आदि नहीं बनवाना चाहिए।
3. उत्तर-पूर्व दिशा में रसोई घर या शौचालय का होना भी घर के लोगों के संबंधों को प्रभावित करता है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती है। घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रसोई घर या शौचालय नहीं होना चाहिए।
4. घर में होने वाले झगड़ों से छुटकारा पाने के लिए घर को साफ रखें। वास्तु की दृष्टि से घर के उत्तर-पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखना बहुत जरुरी माना जाता है। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बढ़ती है।
5. इलेक्ट्रॉनिक सामान, ज्वलनशील पदार्थ या गर्मी उत्पन्न करने वाले अन्य उपकरणों को ईशान (उत्तर-पूर्व) में रखने से पुत्र पिता की आज्ञा नहीं मानता है और घर-परिवार को अपमानित करता है। घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में इन चीजों को नहीं रखना चाहिए।
6. घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कूड़ेदान बनाने या कूड़ा रखने से भी घर के लोगों में मन-मुटाव और जलन आदि भावना रखते हैं। इस दिशा में कूड़ादान भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।
7. यदि कोई प्लाट उत्तर व दक्षिण में संकरा तथा पूर्व व पश्चिम में लंबा है तो ऐसी जगह को सूर्यभेदी कहते हैं, ऐसी जगह पर पिता-पुत्र के संबंधों में अनबन की स्थिति सदैव रहती है। ऐसी जगह पर कभी घर नहीं बनाना चाहिए।

मई 2016 का मासिक राशिफल

मई में सूर्य और शुक्र राशि बदलेंगे। इसके अलावा बुध और गुरु की टेढ़ी चाल बदल कर सीधी हो जाएगी। इससे अचानक कुछ लोगों के फायदा और तरक्की मिलेगी। ग्रहों की सीधी चाल होने से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। कुछ राशि वालों के लिए अच्छा समय भी शुरू होगा। वहीं शनि-मंगल- सूर्य के षडाष्टक और समसप्तक योग से कुछ लोगों को परेशानी बढ़ भी सकती है।
मेष -पारिवारिक और सामाजिक मामले इस महीने आपको मानसिक तनाव दे सकते हैं। मानसिक तनाव को खुद पर हावी न होने दें, वरना आपके दूसरे काम बिगड़ सकते हैं। किस्मत का साथ भी मिल सकता है। इन दिनों में कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो सावधान रहें। आपकी इनकम ठीक-ठीक रहेगी। सेहत को लेकर सावधान रहें। बिजनेस करने वाले लोगों के लिए यह समय ठीक है, लेकिन नया निवेश न करें तो ही अच्छा है। नौकरी पेशा लोग थोड़े सावधान रहें। वैवाहिक जीवन में थोड़ी उथल-पुथल हो सकती है। अविवाहितों के प्रेम संबंधों के लिए समय कुछ अच्छा रहेगा। भूमि-भवन या वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। इस सप्ताह में आपको सफलता भी मिल सकती है। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। दुश्मनों की संख्या बढ़ सकती हैं। इन सात दिनों में खर्चा अधिक और इनकम कुछ कम हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के पुराने मामले सुलझ जाएंगे। आपका मनोबल भी बढ़ा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग भी मिलता रहेगा। यात्रा के योग बन रहे हैं।
वृष -नजदीकी लोगो से संबंधों में और मधुरता रहेगी। यात्रा का प्रसंग बन रहा है। गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा। गुप्त शत्रु इस समय सक्रिय हो सकते है। किसी व्यक्ति के द्वारा आर्थिक सहयोग का प्रस्ताव मिल सकता है। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन खर्चे बहुत है। इस महीने में अचानक धन हानि भी हो सकती है। आर्थिक मामलों में जोखिम ना लें। कोई भी निवेश करने से पहले किसी अनुभवी से जरूर सलाह लें। बुखार या पेट सम्बन्धी समस्या की संभावना है। आपको तनाव से संबंधित परेशानी होने की संभावना बन रही है। नींद की कमी से परेशान रह सकते हैं। मानसिक तनाव और सिर दर्द भी परेशान कर सकता है। महीने के ज्यादातर दिन आप खुद को थका-थका महसूस कर सकते हैं। यदि आप रक्त चाप के मरीज हैं तो बेहद सावधानी रखें और अनावश्यक तनाव ना लें। इस महीने में बड़े आर्थिक फैसले या तो ना लें या कुछ समय के लिए टाल दें। इस महीने में आपको यात्राओं से फायदा हो सकता है। यदि कार्य या व्यापार सम्बन्धी यात्राएं करेंगे तो उससे आपको लाभ होगा। लोन लेने का प्रयास इस समय सफल होगा परन्तु किसी को कर्ज देने से या किसी को व्यापारिक गारंटी देने से बचें अन्यथा अनावश्यक तनाव में फंस सकते हैं। नौकरी करने वाले अपने सहकर्मियों से न उलझें। व्यापार से अरुचि उत्पन्न हो सकती है। वैवाहिक जीवन में हलचल बना रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ सकती है।
मिथुन -इस महीने की शुरुआत में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जैसे-जैसे समय निकलेगा खर्चा बढ़ेगा। इस महीने में मिथुन राशि वालों को मेहनत से ही अच्छी सफलता मिल सकेगी। इस महीने में किस्मत के भरोसे कोई काम न करें तो ही अच्छा है। इस दिनों में मिथुन राशि वाले लोगों को समझदारी से काम करना चाहिए। मीठा बोलकर आप अपना काम निकलवा सकते हैं। इस महीने में कम से कम झूठ बोलें नहीं तो किसी विवाद में पड़ सकते है। किया गया जमीन से लाभ मिल सकता है। कोई पुराना रोग परेशान तो कर सकता है, लेकिन आराम भी जल्दी ही मिल जाएगा। नौकरी पेशा लोगो की तरक्की में परेशानियां आ सकती है। कार्यक्षेत्र में साथ काम करने वालों से सहयोग कुछ कम ही मिलेगा। व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वैवाहिक स्थिति अच्छी रहेगी जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। इस समय प्रेम में वादे न करे नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं।
कर्क -कर्क राशि वालों के लिए ये महीना उतार-चढ़ाव वाला साबित हो सकता है। इस महीने में कुछ अच्छे काम होंगे तो कुछ बुरी घटनाएं भी हो सकती है। सूर्य की स्थिति आपकी राशि के लिए अच्छी रहेगी। आपके लिए अच्छा है और आपको फायदा दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आपकी राशि से चौथा मंगल आपको परेशान कर सकता है। कार्यक्षेत्र में एक्स्ट्रा मेहनत भी करनी पड़ सकती है। कामकाज में मन कुछ कम ही लगेगा। इस महीने में चौथा मंगल आपका खर्चा बढ़ा सकता है। इसके अलावा इस महीने में वाहन खरीदने के भी योग बन रहे हैं। भागदौड़ वाला समय है तो भौतिक सुखों में वृद्धि भी हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में रहने वाले जातक सफलता पाएंगे। किसी जमीनी विवाद से बच कर रहें। शारीरिक परेशनियों में कमी आ सकती है। नौकरी के क्षेत्र में किये गए प्रयास सफल होंगे, लेकिन उनके परिणामों में देर हो सकती है। व्यापारी वर्ग के लिए थोड़ा मुश्किल समय है।
सिंह -सिंह राशि वालों के लिए महीने की शुरुआत अच्छी हो सकती है। महीने के शुरुआती दिनों में सूर्य की स्थिति अच्छी होने से किस्मत का साथ मिलेगा। इन दिनों में मानसिक तनाव भी होगा। इस महीने के आधे दिनों बाद सूर्य और गुरु की चाल बदल रही है। इन दिनों में आपको बड़ा फायदा भी हो सकता है। सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे। महीने के कुछ दिन आपके लिए ठीक नहीं रहेंगे। सेहत से जुड़ी परेशानियां भी इस महीने रहेंगी। कुछ पुराने विवाद भी सामने आ सकते हैं। वहीं सूर्य आपकी राशि से दसवीं राशि में होगा तो आपके ही फेवर में रहेगा। आपकी योजनाएं पूरी होंगी। कार्यक्षेत्र में नए और फायदा देने वाले काम होंगे। जिनमें आपको सफलता भी मिलेगी। संतान का भी सहयोग मिल सकता है। अचानक धन लाभ होने के योग भी बनेंगे। आमदनी भी बढ़ेगी। इस महीने आप अपनी चतुराई से कोई ऐसा काम कर सकते हैं, जिससे आपको बड़ा फायदा भी हो सकता है।
कन्या -ग्रहों की स्थिति के आधार कन्या राशि के लोगों के लिए ये महीना अच्छा है। महीने की शुरुआत में सूर्य आपकी राशि से आठवीं राशि में होगा थोड़ी परेशानी वाला समय आपके लिए रहेगा। गुरु आपकी राशि से बारहवीं राशि में होने से भी आप परेशान रहेंगे। इस महीने में आपके काम चतुराई से पूरे हो जाएंगे। सोचे हुए कामों को समय से पूरा कर लेंगे। इस राशि के बिजनेस करने वाले लोगों को बड़ा सौदा मिल सकता है। रुका हुआ पैसा भी मिलेगा। इस महीने में आपको वाहन सुख प्राप्त हो सकता है। कुछ लोग इस महीने में नया वाहन भी खरीद सकते हैं। जीवन साथी के सहयोग से भी धन लाभ मिलेगा। इस महीने आपको किस्मत का भी साथ मिलेगा। आमदनी भी अच्छी रहेगी। सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। व्यापार करने वालों के लिए यह समय अच्छा भी रहेगा। नौकरी पाने की कोशिश करने वाले लोगों को इस महीने में सफलता भी मिलेगी। इस राशि के अविवाहित प्रेमियों के लिए समय ठीक नहीं रहेगा।
तुला -ये महीना उतार-चढा़व वाला हो सकता है। इन दिनों में आपका खर्चा बढ़ सकता है तो कहीं से अचानक पैसा भी मिल सकता है। किसी नए प्रोजेक्ट में धन लगाने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें। अच्छे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपके किसी कारोबार के बारे मे जानकारी दे सकता है, जिससे आगे चलकर आप काफी उन्नति कर सकते है। इस महीने में आपको बार-बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। व्यापार या नौकरी में अचानक कोई समस्या भी आ सकती है। सावधानी रखें। दिमाग में नई योजनाएं बनती रहेंगी। समय अच्छा रहेगा। दुश्मनों से परेशान हो सकते हैं। थोड़ी दौड़-भाग भी रहेगी। आपके नीचे काम करने वाले लोग अत्यधिक परेशानी पैदा कर सकते हैं। इस महीने के आधे दिनों बाद सूर्य आपकी राशि से आठवीं राशि में रहेगा। जिससे आप परेशान हो सकते हैं। खुद को नकारात्मक स्थितियों से लडऩे के लिए तैयार रखें। खुद के लिए जरा भी लापरवाह न रहें। छोटी समस्या को भी छोटा ना समझें और उसे पूरी सावधानी से सुलझाएं। इन दिनों में आप थोड़ बच कर रहें, कोई आप पर झूठा आरोप भी लगा सकता है।
वृश्चिक -इस महीने में आपको किस्मत का साथ कुछ कम मिलेगा। ये महीना वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य की सेहत भी खराब हो सकती है। उस संबंध में दौड़-भाग हो सकती है। इस महीने में आपका खर्चा ज्यादा और इनकम कुछ कम रहेगी। इस महीने में नए काम शुरू न करें। जो चल रहा है उसे और अच्छे ढंग से करने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा है। इस महीने में आपको यात्रा से फायदा नहीं होगा। जहां तक हो यात्राओं से बचें। ज्यादा ही जरूरी हो तो यात्रा करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य और उनकी इच्छाओं का ध्यान रखें। अपनी बुद्धि के बल पर किसी बड़ी समस्या से निकलने में कामयाब हो सकते हैं। इस महीने में आप शांत रहने की कोशिश करें। अपनी योजनाएं दूसरों से शेयर ना करें तो ही अच्छा है। मेहनत ज्यादा होगी। मुश्किल से काम पूरे होंगे। जीवनसाथी के अलावा किसी और की तरफ भी आकर्षित हो सकते हैं। इस महीने में आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। सोच-समझकर बोलें। किसी बड़े राजनीतिक उद्देश्य की प्राप्ति हो सकती है।
मकर -मकर राशि वाले लोगों के लिए महीने के शुरुआती दिन सामान्य रहेंगे। महीने की शुरुआत में गोचर कुंडली में राशि से चौथा सूर्य होने से तनाव और किसी बात का टेंशन बना रहेगा। कुछ काम ऐसे भी होंगे जो मन मार कर करने होंगे। लगभग आधे महीने बाद जब सूर्य राशि बदलकर वृष में चला जाएगा। तब आपकी राशि से पंचम सूर्य आपको सफलता दे सकता है। इस समय आप सोचे हुए महत्वपूर्ण काम पूरे कर सकते हैं। मंगल आपका परफॉर्मेंस बढ़ाएगा। इसके प्रभाव से आप अपने कामकाज में सफल होंगे। अपोजिट जेंडर से सहयोग मिल सकता है। इस महीने आप सोच-समझकर बोलें। आप अपनी वाणी से जाने-अनजाने में बहुत से दुश्मन भी बना सकते हैं। इस महीने में आपको सरकारी काम निपटाने में सफलता मिल सकती है। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते है। अचानक धन लाभ हो सकता है। दिसंबर में आप किसी काम में जोखिम न लें। इस महीने में आप आवेग और जोश में आकर कुछ खास बड़े फैसले भी ले सकते हैं।
कुंभ -कुंभ राशि वाले लोगों को मान-सम्मान मिलेगा। व्यापार में वृद्धि के भी योग है। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये महीना शुभ है। उच्च पद भी मिल सकता है। जरूरी काम हो जाएंगे। पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा। आप शत्रुओं पर हावी रहेंगे। पुराने शत्रुओं को अपने प्रदर्शन से जवाब देंगे। पुराना कर्जा है तो, खत्म हो जाएगा। यात्रा के योग भी बने हुए हैं। इस राशि वालों को संतान से भी सुख मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। जीवनसाथी से भी पूरा सहयोग मिलेगा। कुंभ राशि वाले लोग कुछ मामलों में कन्फ्यूज भी हो सकते हैं। बुद्धि स्थिर नहीं रहेगी। इस राशि के लोग अपनी उन्नति के लिए इस कई तरह की योजनाएं बनाएंगे। इस राशि के सरकारी कर्मचारी सावधान रहें। फालतू मेहनत के भी योग बन रहे हैं। अविवाहितों की लव लाइफ के लिए समय कुछ ठीक नहीं है। मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए यह समय थोड़ा कठिन भी हो सकता हैं। नए और बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है।
मीन -इस महीने कोई गलती आपको भारी पड़ सकती है इसलिए कोई भी कार्य सोच समझ कर करे। बिना सोचे समझे किसी काम की हां करेंगे तो खुद ही परेशान रहेंगे। दोस्तों से सम्बन्ध मधुर बनाए रखें। उनकी ही मदद से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। इस महीने आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। भौतिक सुखों में अधिक लिप्त ना रहे नहीं तो ये आपके शरीर के लिए नुकसानदेह सिद्ध होगा। नौकरी वालो के लिए यह समय मन मारकर काम करने का है। व्यापार में जल्दबाजी न दिखाएं। वैवाहिक जीवन में दूसरे का दखल नुकसान दे सकता है। आपके प्रेम सम्बन्ध भी मधुर रहेंगे। कुछ मामलों में आपको किस्मत का भी साथ मिलेगा। पराक्रम भी बढ़ेगा। निर्णय सोच समझ कर लेंगे और आपके लिए हुए कुछ फैसले सही भी होंगे। व्यापार करने वालों के लिए नए अनुबंध के साथ धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं। महीने के कुछ दिनों में इनकम होगी लेकिन ख़र्च अभी भी नियंत्रण के बाहर ही रहेगा। कार्य स्थल पर भी उच्च अधिकारियों का सहयोग और उनसे तारीफ मिल सकती है। आप अपने बुद्धि के दम पर बहुत कुछ हासिल करने में समर्थ रहेंगे। अपने से उम्र में अधिक और प्रभावशाली स्त्री या पुरुष के सहयोग से आपका संपर्क और बढ़ेगा जिससे आपको आगे बढऩे में बहुत मदद मिलेगी। सेहत के मामले में इस महीने सावधान रहें। नई ऊर्जा और स्फूर्ति भी महसूस होगी।

मई 2016 में अक्षय तृतीया

अक्षय तृतीया 09 मई 2016 को
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 9 मई, सोमवार को है। मान्यता है कि इस दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले कुछ खास उपाय बता रहे हैं। इन उपायों को विधि-विधान पूर्वक करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।
धन लाभ के लिए उपाय
अक्षय तृतीया की रात साधक (उपाय करने वाला) शुद्धता के साथ स्नान कर पीली धोती धारण करें और एक आसन पर उत्तर की ओर मुंह करके बैठ जाएं। अब अपने सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें जो विष्णु मंत्र से सिद्ध हो और स्फटिक माला से नीचे लिखे मंत्र का 21 माला जाप करें। मंत्र जाप के बीच उठे नहीं, चाहे घुंघरुओं की आवाज सुनाई दे या साक्षात लक्ष्मी ही दिखाई दे।
मंत्र
ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं ऐं ह्रीं श्रीं फट्
इस उपाय को विधि-विधान पूर्वक संपन्न करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं और साधक की धन संबंधी समस्या दूर कर सकती हैं।
----धन लाभ के लिए उपाय
अक्षय तृतीया की रात करीब 10 बजे नहाकर साफ पीले रंग के कपड़े पहन लें। इसके उत्तर दिशा की ओर मुख करके ऊन या कुश के आसन पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पटिए (बाजोट या चौकी) पर एक थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊं बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इसके बाद उसके सामने एक दिव्य शंख थाली में स्थापित करें। अब थोड़े से चावल को केसर में रंगकर दिव्य शंख में डालें। घी का दीपक जलाकर नीचे लिखे मंत्र का कमल गट्टे की माला से 11 माला जाप करें-
मंत्र- सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।
मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
मंत्र जाप के बाद इस पूरी पूजन सामग्री को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। इस प्रयोग से आपको धन लाभ होने की संभावना बन सकती है।
----ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम करने का उपाय
यदि आपकी जन्म कुंडली में स्थित ग्रह आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव डाल रहे हैं तो इसके लिए उपाय भी अक्षय तृतीया से प्रारंभ किया जा सकता है।
उपाय
अक्षय तृतीया की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के बर्तन में शुद्ध जल लेकर भगवान सूर्य को पूर्व की ओर मुख करके चढ़ाएं तथा इस मंत्र का जाप करें-
ऊँ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ।
यह उपाय रोज करें। इस उपाय से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम हो सकता है और आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। अगर यह उपाय सूर्योदय के एक घंटे के भीतर किया जाए तो और भी शीघ्र फल देता है।
---समस्याओं के निदान के लिए उपाय
अक्षय तृतीया पर अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं। यह सब एक ही थाली में करें और यह थाली अपने सामने रखें और शंख माला से इस मंत्र की 51 माला जाप करें-
मंत्र- हुं हुं हुं श्रीं श्रीं ब्रं ब्रं फट्
अक्षय तृतीया के दिन यह उपाय करने से समस्याओं का निदान संभव है।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उपाय
अक्षय तृतीया की रात को अकेले में लाल वस्त्र पहन कर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौड़ियां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग कर हकीक की माला से इस मंत्र का पांच माला जाप करें-
मंत्र- ऊं ह्रीं श्रीं श्रियै फट्
इस प्रयोग से धन की देवी लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं और उसके जीवन में फिर कभी धन की कमी नहीं होती।

ग्रहों का बलवान और अच्छी स्थिति में होना सफलता की कुंजी है......

अगर लग्न एवं लग्नेश बलवान है तो वह व्यक्ति स्वयं ऊर्जावान एवं क्षमतावान होगा और उसकी प्रतिकूल परिस्थितियों एवं बाधाओं से निपटने की क्षमता तथा प्रतिरोधात्मक शक्ति भी दुगनी होगी जिससे वह अपना बचाव करते हुए आगे बढ़ने का रास्ता निकाल सकता है। लग्न एवं लग्नेश के निर्बल होने पर उनकी प्रतिरोधक क्षमता नगण्य हो जाती है और उसे थोड़ा भी प्रतिकूल प्रभाव अधिक महसूस होता है। फलस्वरूप उसकी प्रगति में गतिरोध उत्पन्न हो जाता है। इस बात को इस प्रकार समझा जा सकता है कि अगर किसी पहलवान को चोट लग जाए तो वह उससे जल्दी स्वस्थ हो जाएगा, जबकि एक निर्बल व्यक्ति के लिए वह जानलेवा भी हो सकती है। अस्तु बलशाली लग्न एवं लग्नेश वाले व्यक्ति को अरिष्ट योगों का अपेक्षाकृत कम बुरा परिण् ााम परिलक्षित होगा और व्यक्ति के ऊर्जावान होने से अच्छे योगों का वह और अधिक लाभ उठाएगा, जबकि निर्बल लग्न एवं लग्नेश वाले व्यक्ति के ऊर्जाहीन रहने से उसे अनिष्ट योगों का प्रभाव ज्यादा कष्टप्रद महसूस होगा और अच्छे योगों का फल भी उसे अपेक्षाकृत कम लाभ ही दे पायेगा। ऐसी स्थिति जन्म कुण्डली में स्थित ग्रहों के सम्बन्ध में दृष्टिगोचर होती है। अगर ग्रह बलवान है तो उसका प्रभाव अच्छा परिलक्षित होगा, जबकि निर्बल ग्रह का प्रभाव कम या नगण्य ही रहेगा। वैसे तो ग्रहों का बल कई प्रकार से आकलित किया जाता है किन्तु राशि अंशों के आधार पर 0 से 6 अंश तक ग्रह को बालक 6 से 12 अंश तक कुमार, 12 से 18 अंश तक युवा, 18 से 24 अंश तक प्रौढ़ तथा 24 से 30 अंश तक वृद्ध माना गया है। इस प्रकार किसी राशि में ग्रह 10 अंश से 24 अंश के बीच बलशाली रहेगा। ग्रह की नीच, अशुभ या शत्रुभाव में स्थिति, क्रूर, अशुभ, शत्रु ग्रहों की युति या दृष्टि ग्रहों की शुभता को कम कर उसकी अशुभता में वृद्धि करती है। उच्च, शुभ या मित्र भाव में ग्रह की स्थिति, शुभ एवं मित्र ग्रहों से युति या उसकी दृष्टि ग्रह की अशुभता को कम कर उसकी शुभता में वृद्धि करती है। चन्द्रमा की सबलता व्यक्ति की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मानसिकता का परिचायक है। कई बार देखने में आता है कि जन्मकुण्डली में प्रथम दृष्टया राजयोग एवं कई अच्छे योग होने के बावजूद व्यक्ति का जीवन साधारण स्तर का ही व्यतीत होता है, जबकि अशुभ एवं अनिष्टकारी योग होने के बावजूद कई व्यक्तियों का जीवन अस्त-व्यस्त नहीं होता और मामूली कुछ झटके सहकर वे संभल जाते हैं। यह परिणामों की विसंगति लग्न, लग्नेश, चन्द्र एवं योग निर्मित करने वाले ग्रहों के बल एवं उनकी स्थिति के कारण होती है। अगर योग निर्मित करने वाले ग्रह निर्बल हैं, अच्छी स्थिति में नहीं हैं, पीड़ित हैं तो वे अपना प्रभाव देने में असमर्थ रहेंगे। लग्न एवं लग्नेश की सबलता योग की शुभता में वृद्धि करेगी, जबकि निर्बलता अशुभता को बढ़ा देगी। यह एक सर्वमान्य सिद्धान्त है कि शक्ति के समक्ष सब नतमस्तक होते हैं। अब उदाहरणस्वरूप कुछ जन्म कुण्डलियों की सहायता से निर्मित ग्रहयोगों के विषय में लग्न, लग्नेश, चन्द्र एवं ग्रहों की स्थिति एवं बल की भूमिका की व्याख्या और स्पष्ट विवेचना करना उपयुक्त होगा।

द्विविवाह करने के योग

अधिकतर ज्योतिषी जन्म कुंडली मेलापक करते समय समग्र विषय पर विचार न करके विवाह के लिए सलाह दे देते हैं। गुण मिलाकर सलाह दे देने से वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता, गुण के साथ-साथ ग्रहों का मिलान करना भी आवश्यक है। ग्रह मिलान करते समय अच्छा स्वास्थ्य, शालीन प्रभाव, अच्छा भाग्य, समुचित शिक्षा, पतिव्रता योग, संतान सुख, आयु, रोग, दारिद्र, विषकन्या योग, व्यभचारिणी योग एवं विधवा योग इत्यादि विषय पर विचार करना अति आवश्यक है। साथ-साथ भोग उपभोग, रति सुख, क्रय शक्ति इत्यादि विषय भी विचारणीय है क्योंकि दाम्पत्य जीवन के लिए ये विषय महत्वपूर्ण हैं। कई स्थान पर ये देखने में आया है, कि उपरोक्त विषयों की कमी के कारण दाम्पत्य जीवन में दरार उत्पन्न होती है जिसके कारण तलाक हो जाते हैं। बहुविवाह योग कई कारणों से होते हें। शास्त्रानुसार बहुविवाह के वारे में महर्षि यज्ञवल्क्य स्मृति में कहा गया है- नष्ट मृते प्रव्रज्यिते क्लीवे च पतिते पतौ। पंचस्वापत्सु नारीणां पतिरन्यो विधीयते।। अर्थात् विवाह के वाद पति यदि विदेश चला जाए और बारह वर्ष तक लौटकर न आए, अल्प समय में मृत्यु के वाद, सन्यासी हो जाने पर, पति के नपंुसक होने या पति के दुराचारी होने पर, कन्या का विवाह किसी अन्य पुरुष के साथ किया जा सकता है। परंतु आजकल जिस प्रकार बहुविवाह हो रहा है वह एक खेल की तरह बन गया है, कारण यह युग गंधर्व विवाह (प्रेम विवाह) की ओर चला गया है। कई लोग ज्योतिषाचार्य के पास जाकर आज के लोग विवाह का मुहूर्त पूछते हैं कि फेरे कब लिए जाएं? परंतु, युग का प्रभाव इतना है कि फेरे लेने का सही समय बैंड बाजा और नाच गानों में व्यतीत हो जाता है। लोग सोचते हैं कि जब कुंडली अच्छी तरह से मिली हो, तो मुहूर्त की क्या उपादेयता है। लेकिन जीवन के जोड़ने का समय अगर विषाक्त हो जाएगा तब क्या मधुर दाम्पत्य जीवन व्यतीत होगा? अनेक संबंध क्यों होते हैं?: विदेश में अनेक संबंध और अनेक विवाह होते हैं इसका प्रभाव उन देश में स्वीकार नहीं किया गया है इसका क्या कारण और कौन से ग्रहों का प्रभाव है? देखने में आया है कि शुक्र प्रेमाकर्षण एवं काम वासना का कारक, चंद्र मन एवं स्त्री का कारक है। इसलिए विदेशी व्यक्ति अधिकतम गौरवर्ण होते हैं और उन देशों में चंद्र शुक्र के कारण अनेक संबंध और अनेक विवाह होते हैं। हमारा ज्योतिष शास्त्र यह कहता है कि चंद्र और शुक्र का संबंध सप्तमेश के साथ हो एवं पाप ग्रहों की दृष्टि या युति हो, तो अनेक संबंध होते हैं। चंद्र, शुक्र का विचार अति आवश्यक है, प्रेम विवाह का कारण शुक्र होता है। कारण कि शुक्र विलास, वासना, रतिसुख, प्रणय, आवेग, ऐन्द्रिकआनन्द, वैभव और संपूर्ण दाम्पत्य सुख का प्रतिनिधि ग्रह है। शुक्र यदि मंगल से संबंध करता हो या मंगल की राशि में होकर पापाक्रांत हो, तो इसका परिणामस्वरूप व्यक्ति की वासना में प्रखर उत्तेजना का समावेश होता है। शुक्र मंगल के संबंध को अतिकामातुर योग कहा गया है। कारण शुक्र रति-क्रीड़ा एवं मंगल उत्तेजना का कारक है। इन दोनों का संबंध विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण उत्पन्न करके यौन संबंध की ओर ले जाता है। अगर शुक्र एवं चंद्र पर राहु की दृष्टि हो एवं कर्क राशिगत मंगल का संबंध हो जाए तो व्यक्ति विवाहित स्त्री से संबंध रखता है। एक महिला ज्योतिषी लेखिका के अनुसार यदि लग्नेश सप्तम में हो और सप्तमेश लग्न में हो, तो व्यक्ति का चारित्रिक पतन प्रदर्शित होता है। मंगल, शुक्र एवं राहु ये तीन ग्रह प्रचुर यौन संबंध एवं मिथ्या विवाह का योग होता है। वह अपनी प्रेमिकाओं के उन्मुक्त भोग का निमंत्रण देता है। यदि किसी कन्या की कुंडली में सप्तम स्थान पर राहु, शुक्र एवं मंगल हो, तो अल्प उम्र में यौन आनंद को उपभोग करके जीवन को नष्ट करती है। मेरे विवचार से सप्तमाधिपति या शुक्र अथवा ये दोनों द्विस्वभाव राशिगत हों या द्विस्वभाव नवमांश में हो तो भी एक से अधिक विवाह या संबंध होते हैं। अगर सप्तम भाव और सप्तमेश पर राहु का प्रभाव हो तो ये योग बन जाता है। मेरे अनुभव से विचार करते समय लग्न कुंडली, चंद्र कुंडली, सूर्य कुंडली एवं शुक्र कुंडली में विचार करने से उचित फलित होता है। इन सब कुंडली में यदि सप्तमेश के साथ मंगल का संबंध हो तो अनेक संबंधों का योग होता है। अगर ऐसे योग के साथ-साथ यदि शुक्र 6, 8, 12वें भाव पर चला जाए और उस पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो जाये तो इसका वर्णन वहीं कर सकता है, जो जिसकी कुंडली में ये योग हो यहां प्रमाण होगा। फिर भी एक प्रत्यक्ष उदाहरण एक जातक की कुंडली में मिलता है। इसमें विचार करना है कि लग्न कुंडली: सप्तमेश सूर्य मंगल के साथ है। और सूर्य मंगल पर केतु की दृष्टि है। चंद्र कुंडली: सप्तमेश बुध मंगल के साथ है और उस पर भी केतु की दृष्टि है। सूर्य कुंडली: सप्तमेश बुध के साथ मंगल का होना। शुक्र कुंडली: सप्तमेश चंद्र पर मंगल की दृष्टि का होना एवं लग्नेश शनि पर भी मंगल की दृष्टि होना एवं शुक्र स्वयं लग्न कुंडली से द्वादश भाव पर है और उस पर शनि की भी दृष्टि है। अब लग्न कुंडली के आधार पर पंचमेश, बुध और सप्तमेश सूर्य का एक साथ होना एवं मंगल की युति के कारण व्यक्ति चरित्रहीन एवं अनेक यौनसंबंध बनाता है, यह एक प्रत्यक्ष उदाहरण है। यह व्यक्ति कई बार यौन संबंध के कारण समाज से कलंकित हुआ और विवाहित स्त्री को भी अपने पास रखता है। भीषण त्वचा रोग के कारण इसका शुक्राणु नष्ट हो गया तथा डाॅ. तथा फिजीशियन के माध्यम से जीवनदान मिला है। डाक्टर का कहना है कि इसको कभी भी संतान की प्राप्ति नहीं होगी और ज्योतिष का भी यह सूत्र है कि पंचमेश और सप्तमेश की युति, संतानहीनता का योग है। तात्पर्य यह है कि शुक्र, चंद्र का विचार आवश्यक है। बहु-विवाह क्यों होते हैं: हस्तरेखा द्वारा भी इस येाग का आकलन किया जा सकता है। हस्तरेखा मंे बुध पर्वत और कनिष्ठका उंगली के नीचे विवाह रेखा होती है। यदि विवाह रेखा शाखाओं में विभाजित हो, इसमें अंकुश या द्वीप हो, तो एकाधिक विवाह की संभावना होती है। यदि हृदय रेखा कटी-फटी हो, शुक्र पर्वत दवा हुआ हो, अंगूठा पतला और झुकता न हो, एवं उंगलियां पतली और गांठ जैसी हो, विवाह रेखा पर अंकुश या शाखाऐं हों, तो पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरी शादी होती है। अंकुश जितने होंगे उतनी ही पत्नी होती है। जन्म कुंडली में भी विचारणीय यह है कि: यदि सप्तमेश अशुभ ग्रह के साथ छठे, आठवे एवं बारहवें भाव में बैठा हो, एवं सप्तम स्थान पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो, तो दो विवाह का योग होता है। साथ में कन्या की कुंडली से भी यही विचार करना उचित होगा। मंगल छठे, आठवे एवं बारहवें भाव में हो सप्तमेश द्वितीय स्थान पर हो और सप्तम स्थान पर राहु व सूर्य की दृष्टि हो, तो तलाक के बाद दूसरा विवाह होता है। यदि कन्या की कुंडली में छठे भाव में मंगल, सप्तम भाव में राहु, और अष्टम में शनि हो, सप्तमेश निर्बल हो तो विधवा योग होता है। दो या तीन विवाह के बाद दाम्पत्य जीवन सुखी रहता है। पत्नी स्थान और पत्नी से आठवां स्थान, आयु स्थान (द्वितीय स्थान) से विचार करना आवश्यक है। अतः सप्तमेश और द्वितीयेश यदि शुक्र के साथ हो या पाप ग्रहों से इनका संबंध हो, एवं छठे, आठवे एवं बारहवें भाव का स्वामी यदि सप्तम स्थान पर हो, तो वैवाहिक जीवन अंधकारमय होता है। सप्तम भाव का कारक एवं गुरू का, शुक्र यदि चंद्र से छठे या आठवें भाव में हो और शुक्र नीच का हो, तो भी बहु विवाह का योग होता हैं। सप्तमांश एवं त्रिशांश कुंडली में यदि शुक्र, मंगल का संबंध हो एवं वर कन्या की राशि शत्रु एवं षड़ाष्टक हो, साथ-साथ जन्म लग्न का स्वामी भी षड़ाष्टक हो, तो किसी एक की मृत्यु के बाद पुनः विवाह होता है। लग्न और अष्टम स्थान के स्वामी जिसका बलवान होंगे वही जीवित रहेगा। चंद्र कुंडली में लग्नेश, सप्तमेश का किसी भी प्रकार का संबंध हों, और चंद्र या शुक्र से मंगल का युति संबंध हो, तो अनेक स्त्रियों से संबंध रहता है। यदि सप्तमेश शुक्र द्विस्वभावगत राशि का हो और द्विस्वभावराशिस्थ राहु की दृष्टि सप्तम, सप्तमेश, शुक्र या चंद्र पर हो, तो अनेक बार तलाक होता है। नवमांश कुंडली में यदि बृहस्पति स्वनवमांश (धनु और मीन) का हो तो और पाप कर्तरी योग में हो तथा सूर्य की दृष्टि सप्तम स्थान पर हो, तो पति के तलाक के बाद पुनः विवाह होता है।

क्या आयुर्वेद विज्ञान में व्यक्तित्व विकास.......



आयुर्वेद को जीवन का विज्ञान कहते हैं। इसका तात्पर्य यह है कि यह विज्ञान मात्र शारीरिक संरचना, स्वास्थ्य संवर्धन का ही विवेचन नहीं करता, अपितु मनुष्य के आर्थिक, सामाजिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य की विवेचना भी इसका उद्देश्य है। कहा है: ”शरीरेन्द्रिय सत्वात्म संयोगो आयुः“ शरीर के साथ सत्वात्म की विवेचना ही व्यक्तित्व विवेचना है। सत्वात्म का विभिन्न परिमाणों में सम्मिश्रण ही व्यक्तित्व के बहुविध स्वरूपों का प्रदर्शन है। इस व्यक्तित्व के विकास के लिए स्वतंत्र रूप से भूत विद्या नामक चिकित्साशास्त्र की अवधारणा संहिताकारों ने की जिसका मूल स्रोत अथर्ववेद की अथर्वण परंपरा से संभवतः गृहीत किया गया है। क्या है व्यक्तित्व: मानस के विभिन्न क्रिया व्यापार के परिणामस्वरूप व्यवहार के रूप में प्राप्त जो विचार है उसे व्यक्तित्व कहते हैं। कुछ विद्वान ”मनोविचय“ को व्यक्तित्व के रूप में स्वीकार किया है। जिस प्रकार शारीरिक क्रियाओं को समझाने के लिए शरीरविचय की आवश्यकता होती है वैसे ही मानस व्यापार के माध्यम से मनोविचय का परिज्ञान होता है। व्यक्तित्व का आभास मनोविचय के माध्यम से भी होता है। मनस स्वयं अतींद्रिय है इसलिए उसके व्यापार दृष्ट एवं अदृष्ट दोनों प्रकार के होते हैं। इस सूक्ष्म एवं अतींद्रिय मनस के व्यापारों को समझने के लिए चित्त, बुद्धि, अहंकार के विषय का ज्ञान कर व्यक्तित्व ज्ञान किया जाता है। कहा भी है: ”शरीर विचयः शरीरोपकारार्थमिष्यते। ज्ञात्वा हि शरीरतत्वं शरीरोपकारकेषुभावेषु ज्ञानमुत्पद्यते। तस्मात् शरीरविचयं प्रशंसन्ति कुशलाः। चरकसंहिता शारीर 6/3 सभी दर्शन के आचार्य मनस का अस्तित्व स्वीकार करते हैं लेकिन मन के निष्क्रियत्व, क्रियत्व, विभुत्व, अविभुत्व निर्विकार और चिदंश स्वरूप को मानने में एकमत नहीं हैं। मानस के संगठन में संस्कार या संस्कार पुंज का विशेष स्थान है। संस्कार प्रत्येक जीवन के अनुभवों के आधार पर सत्व, रज और तम गुणों से संपृक्त होते हैं। मानस की रचना एवं क्रिया में संस्कार कोषों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे हम मानस व्यापार के द्वारा समझ सकते हैं। आचार्य चरक का मत है कि मन अचेतन होने पर भी क्रियाशील है और उसको चैतन्यांश आत्मा से प्राप्त होता है। कहा भी है: अचेतनं क्रियावच्चमश्चेतयिता परः, युक्तस्य मनसा तस्य निर्दिश्यन्ते विभोः क्रियाः। चेतनावान् यतश्चात्मा ततः कत्र्तानिगद्यते, अचेतनत्वाच्च मनः क्रियावदपिनोच्यते। जिस प्रकार देह या शरीर के निर्माण में त्रिदोषों का महत्व है उसी प्रकार महागुणों का महत्व ‘मानस प्रकृति’ या ‘व्यक्तित्व’ निर्माण में स्वीकार किया गया है। महागुण या सत्व, रजस् या तमस गुणों का प्राधान्य ही व्यक्तित्व या मानस प्रकृति का परिचायक है। यह प्रकृति या व्यक्तित्व आचार्य वाग्भट्ट के अनुसार शुक्र आत्र्तव के माध्यम से प्राप्त होता है। यथाः शुक्रात्र्तवस्थैर्जन्मादौविषेणैव विषीक्रिमे, तैश्च तिस्र प्रकृतियोः हीन मध्योत्तमापृथक्। मातरं पितरं चैके मन्यन्ते जन्मकारणम् स्वभावं परनिर्माणं यदृच्छाचापरे जनाः। आचार्य सुश्रुत ने प्रकृति की परिभाषा करते हुए बतलाया है कि शुक्र शोषित संयोग में जो दोष प्रबल होता है उसी से प्रकृति उत्पन्न होती है। कहा भी है ”प्रकृतिर्नाम जन्ममरणान्तराल भाविनी गर्भावक्रान्ति समये स्वकारणोद्रेक जनिता निर्विकारिणी दोषस्थितिः।“ व्यक्तित्व या प्रकृति प्रकार एवं विनियोग: आयुर्वेद का मुख्य प्रयोजन धातु साम्य है, अतः प्रकृति का अर्थ धातु साम्य के साथ ही सन्निहित है। जब प्रकृति का अर्थ स्वभाव किया जाता है तब इससे शरीर और मानस व्यक्तित्व का ग्रहण किया जाता है। स्वभावदृष्टया शरीर मानस प्रकृति और देह प्रकृति का परिचायक है। आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान के अनुसार इन दोनों प्रकार की प्रकृतियों का निर्माण गर्भावस्था में ही होता है। यह पोषण पंचमहाभूतात्म, षडरसात्मक आहार जो माता ग्रहण करती है उसी के अंश से गर्भ को प्राप्त होता है। आचार्य चरक ने चरक संहिता सूत्रस्थान 1/5 में कहा है कि शरीर में ऐसा कोई भी पदार्थ नहीं है जिसकी त्रिदोषों या पंच महाभूतों से उत्पत्ति न हुई हो। आचार्य सुश्रुत ने भी पंचमहाभूतों/त्रिदोषों को शरीर की प्राथमिक इकाई के रूप में स्वीकार किया है और ये ही शरीर के सामान्य क्रिया व्यापार को नियमित करते हैं। व्यक्तित्व या मानस प्रकृति के प्रतिनिधित्व के रूप में सत्व, रजस और तमस को भी आधार रूप में मानते हैं। अतः यहां पर यह स्पष्ट कर देना आवश्यक है कि सत्व, रज एवं तम पंचमहाभूतों या त्रिदोषों से अलग नहीं हैं। डाॅ. ए. लक्ष्मीपति का मत है कि त्रिदोष या पंचमहाभूत अथवा महागुण (सत्व, रज, तम) शरीर कोशिकाओं के चारों ओर स्थित होते और उन्हें ठोस, गैस और द्रव रूपात्मक द्रव्यसत्ता से पोषण प्रदान करते हैं। आधुनिक चिकित्सा वैज्ञानिक क्रिया का सुव्यवस्थित, एवं पारदर्शी स्वरूप मिलने के कारण और प्रत्यक्ष प्रमाण से अधिकाधिक ज्ञापित होने के कारण इसे ‘न्यूरोह्यूमर्स’ के रूप में प्रतिपादित करते हैं। आयुर्वेदीय संहिताओं में इस तरह के भी संदर्भ हैं कि गर्भधारण से पूर्व एवं धारण के पश्चात जिस प्रकार के आचार-विचार, व्यवहार, खान-पान का प्रयोग मां करती है उसका भी प्रभाव गर्भ पर पड़ता है। आधुनिक विज्ञानवेत्ता भी इससे सहमत हैं। व्यक्तित्व एवं ज्योतिष विज्ञान: आयुर्वेद की प्रमुख संहिताओं चरक सुश्रुत एवं अष्टांग संग्रह और अष्टांग हृदय सहित संहितेतर ग्रंथों में शरीरशास्त्र औषधि ग्रहण एवं प्रयोग विधि, निर्माण विधि के संदर्भ में ज्योतिषीय आधारों को ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। ज्योतिषशास्त्र का आधार मुख्य रूप से ग्रहों, नक्षत्रों को माना गया है और इनका ही ‘जातक’ के जन्मकाल, स्थान विशेषादि से गणितीय गणना के आधार पर आकलन कर सुखासुख विवेक निर्धारित किया जाता है। सूर्य, चंद्र, बुध, गुरु, मंगल, शुक्र, राहु, शनि आदि कुंडली के अनुसार सुखासुख विवेक को प्रदर्शित करते हैं। प्रत्येक ग्रह का अपना नैसर्गिक फल होता है। भावाधीश फल का लग्नेश के अनुसार फल बदल जाता है। इसी को आधार मानकर आयुर्वेद के आचार्य साध्यासाध्य व्याधि का विचार कर सकते हैं। अनेक असाध्य व्याधियों का उल्लेख भी है जिनकी साध्यासाध्यता औषधि प्रयोग और ज्योतिषीय फलादेश के आधार पर निश्चित की जा सकती है। यह बात महत्वपूर्ण है कि जहां आयुर्वेद विज्ञान कार्य कारण सिद्धांत के अनुसार शरीराभिनिवृत्ति, द्रव्यमनि निवृत्ति, रोगारोग्य कारणों सहित व्यक्तित्व का प्रतिवादन करता है वहीं ज्योतिष विज्ञान संभावनाओं के आधार पर जातक के गुणावगुणों और दुःख-सुखादि भावों को बताने में समर्थ है। अतः दोनों विज्ञानों का समन्वय कर चिकित्सा जगत की समस्याओं का निवारण किया जा सकता है।

future for you astrological news eating behaivear and horoscope 07 05 2016

future for you astrological news swal jwab 1 07 05 2016

future for you astrological news swal jwab 07 05 2016

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 07 05 2016

future for you astrological news rashifal mesh to kark 07 05 2016

future for you astrological news panchang 07 05 2016

Thursday, 5 May 2016

Astrology is an asset for assessing all things

Guru Brahma, Guru Vishnu, Guru Devao, Mahaeshwara I Guru Sakshath Param Brahma, thasmai Shri Guruve namah II The above so commonly used sloka, reveals that the holistic use of the inert and developed energy in one, properly converted into constructive energy through the operational tools within oneself can alone lead to steadfast Bliss or Happiness even while achieving monumentous tasks against various hurdles. Moreover, thereafter one possesses the ability to transmit such power to the worldly beings to take them on the road to successful life journey. In order to achieve the above objective, Nature has provided multiple means. One such tool to assist one to overcome deficiencies within oneself and thereafter enhance their inert operating strength to fulfill endeavours with satisfaction and enjoyment, is promulgated in the ‘Sanatana Dharma’, of Hinduism, which provides us with ideal Icons ( Devathas ) – each of high intrinsic Value and shape, capable of absorbing the vast cosmic energy and transmitting the same at the proper place to the individual who is sincerely engrossed in them. Temples in India and abroad are designed in a Pyramidal mode to enable proficient absorption of this power by the Icon. The ability to beget this precious power –so dearly needed by one and all today, by skillfully utilizing the Ideal Icon, is more a matter of realization than of conjecture! Natural devices are the easiest and optimum means to rejuvenate oneself for fulfilling efficiently the duties in this journey of Life. Astrology is an ideal means for assessing the prevalent weaknesses in the operating system of the human being. In essence Astra means the Human outfit and Logy its holistic operation. We are well aware that the cosmic energy is the primary resource for the operation of the human system. Astrology is a mode above normal science to modulate this system effectively to generate positive power for human growth. The prevalent weaknesses in the present human working process are as follows:- 1. Unstable conceivement and poor progression in the Mother’s womb due to woman being burdened by stresses in offices caused by material craze. 2. The processes of education of young kids, oriented towards more material growth rather than human development. 3. Development of a house with a tendency to social exhibitionism of material growth rather than build a Home for optimal human growth which is the main purpose of Birth. 4. Quantum and not quality has become a say word in the preset run of life. 5. Tendency to project other’s weaknesses to limelight oneself causing both mental and physical degradation of the human working system and in the process causing unwanted stresses in the aging body. Moral acquisition disappears in this mode. 6. Realization when too late that the journey of Life has been anfractuous and unfruitful. Though many of the above mentioned points are present in the prevailing environment itself, it tends to deplete both the mental and physical stability of the Human working system, right from the birth itself. Frustration = Expectations – Achievements is an ideal principle to be remembered. It could be observed that inert talents of young children are curbed, in an attempt by the modern world to orient it towards achieving larger materialism. The world is the greatest loser in the bargain. Astrology serves as an effective tool to determine that talent and to reorient the life of an individual to more effective and contented output.The Human Resources department can fruitfully utilize this suggestion and endeavour to uniformly reward materially all talents equally, as every one of them are required for human welfare. It may not be possible to do in depth analysis of the innumerable combinations of planets that provide the strength or weakness of an individual in the present article, which will mainly deal with the various precious Icons / Devathas that enable easy access to constructive human growth. However suffice it to state that all planets are ‘Param Purusha’ ie every One of the planets is totally benevolent to Human Growth! The adjectives prefixed for different planets by astrologers are purely relative in character and Superficially apply only for the relative purpose concerning the working environment. Various Spiritual doctrines, the world over strive to overcome these deficiencies in one form or the other. Hinduism adopts an easier and more adaptable mode in the prevailing environment for overcoming these deficiencies by the use of Icons, Ritualism and stringent yogas. Of the innumerable means adopted in this process , temples provide the easiest mode to a constraint and turbulent human being to overcome the stresses within and without, by just standing in front of the Idol. The first and foremost of the instruments within the temple which plays an important role are the ‘Deepas’ or the oil lit Lights. The yellow Radiation that emanates from these lamps fall in the positive middle half of the visible frame of light ie VIBGYOR. Radiations are energy transmitters. This radiation travels around 450-500 nanometers, and modulates the blood flow in the human system to a smooth and non –turbulent . It could be observed that when the brain or body of the human system is under strain the breathing and blood flow becomes highly turbulent in an attempt to naturally control and overcome it. However, the mind is not so easily subject to this and continuous stress prevails thereby creating a hindrance to proper and enjoyable working of the human system. Temples are thus an automatic effortless reliever of stress within. Of course, this could be done at home; but the Icon with the various technicalities followed, modulates by reflection and refraction incident on it, to maximize the benevolent rays to the person standing in front of it. Special oil lit lamps are used for some Icons to generate energy that is required to heal an individual as we shall see below. The next is the ‘Pradhakshina’ or the circular movement clockwise around the Vigraha or Icon. This enables uniform distribution of absorbed energy within the body received through the Icon. Blood is energy. It is well known that if blood gets clotted at one spot it leads to enormous problems. Similarly energy needs to be always uniformly distributed in the operating system. Thereafter, one should do the ‘Namaskaraka’ or prostrate in front of the Idol. While the male prostrates totally with all parts of his body touching the earth, however the genetic portions below the waist and the breasts of the woman should not touch the earth. The reason is that these portions are highly sensitive and deflate the energy to the floor. In case of a male it removes unwanted energy and stabilizes the system. ‘NAMASKAR’,in essence means NA- MA-SU- KARA done with folded hands ( the five organs of action and the five Indrias/ senses which are the ten fingers) ,–If something is good for you I shall whole heartedly fulfill the same come what may to me. While prostrating before the Lord, the Palms under the little fingers should touch the ground and the fingers should move inwards within oneself. The reason being that the concerned Icon is a giver of energy and we are the absorbers of the same. The acupressure on the lower half of the palm near the little fingers affects the manipura chakra which is the ideal source for absorption of energy. ‘Namaskara’ is a yoga in itself and the pressures of the two arteries below the thighs, while doing this, generate optimal impulses for the flow of energy (normally termed as ‘Kundalini Shakthi’) in the operating system. Finally we reach the process of “Prathna” or Prayer. A prayer is basically selfish. The ten fingers as mentioned above are instigators of the five organs of action and of the five sensory organs that are primarily required for constructive operation of the human system. The maximum energy absorbed through the icon reaches that portion that reacts to the prayer of the devotee. The fulfillment ensues depending on whether the prayer is beneficial or not, to the individual. A palmist should be aware of this technique as the palm covers the complete body and mind. THITHIS and MANTHRAS : The relation between the Sun and the Moon known as “Thithis” affect the tidal waves of the enormous oceans. Our body contains 70% fluid and is consequently also affected daily by the angular relation between the Sun and Moon. Thus ‘Thithis’ constitute an essential ingredient of the Ephemeris. Manthras offer two fold benefits of sound energy vibrations and production of acupressure of the tongue and lip. Aksharas are precious acupressure tools that operate through the lip and tongue –the most sensitive acupressure organs in the human system. Namaha frequently used in all prayers Is the reverse restructuring of Mann or the Ego /Bottlenecks within the body. In other words this akshara is an ideal mode to overcome internal deficiencies in our working System. ‘OM’ is an internal resource oriented Akshara of Brahma, Vishnu and Shiva or the potential power, kinetic power and constructive utilization of power. This is also termed as GOD or generation, operation and destruction of Maya. Specialties of some DEVATHAS / ICONS NAVAGRAHAS Basically, the Navgrahas are planets in the galaxy, astrologically /astronomically. However.In view of the intrinsic benefits that accrue from them for the operating system of human beings they have occupied a sanctified zone within a temple. All planets if placed with proper mode and in correct direction start possessing immense power after due abhishekas / Prana pradishta and have practically benefited innumerable persons from internal/external stresses. Being Vaasthu oriented they absorb solar radiation of a particular wave length and transmit it to the individual standing in front of it. If you pour, pure drinking water in a dirty bucket that too will be polluted. Similarly the highly polluted and vibrant human system is unable to absorb the beneficent energy provided by the Almighty via the Icon. The Navagrahas enables cleansing every part of the body and thereby enjoy totally the Blessings of the concerned Devatha. To ensure holistic intake for the Body and the Mind and the movement of the ‘Prana’ from the mooladhara to the sahasra chakra in the individual, the order of the Parikrama should be Sun, Moon, Saturn, Kethu, Jupiter, Rahu, Mars, Venus and Mercury. As the Navagrahas are facing different directions, one must therefore do at least 14 Pradhakshinas – circular movement around the planets, and only clockwise to enable full cleansing of the system. Mantras do improve the absorbing power of the cosmic energy through these icons although mere Parikrama also helps extensively. While Sun provides the blood to the operating system for the proper functioning of the body, the moon generates energy to stimulate the five sensory organs within the body. Saturn provides the potential power while Kethu is the path towards attainment of Wisdom generated by Jupiter. The path towards fruitful and dynamic implementation provided by Mars is through Rahu. The planets Mercury and Venus rotating between the earth and the sun are generators’ of earthly knowledge and its positive utilization. Incidentally,”Thil Deep” is frequently used for invoking the Blessings of Saturn. The radiation emanating from this lamp and reflected through the Saturn Icon, reduces considerably the turbulence within the body paving the way for generating pure potential power within. This can be observed on the changes or disappearance of light lines (indicating turbulence) that have crept up on the palm, after parikrama of Saturn with this lamp. MAHA GANAPATHY OM GHAM GHANAPATHAI NAMAH Om is the resource instigator, gham the akhasa or galaxy, ghan are the various glands, veins, cells and nervous configuration of the working system, pathai –the lordship or holder. Thus we see that this Icon is capable of absorbing that cosmic power that invigorates the software within the body for more efficient output. The benign face with large ears for absorption of high utility oriented sound vibrations, intricate and investigative eyes for intensive observation and analysis through radiations, long static cum dynamic trunk for inhalation of oxygen and subsequent constructive implementation, forms an ideal resource for useful gain of knowledge through acquirement and by experience. Chathurthi thithi which falls in the 48 to 60 degree zone between the Sun (Heart) and the Moon (Pituitary cum Pineal system) is and ideal occasion for optimum flow of energy to the brain. Devi Saraswathi : Sarasa in essence means juice and vath knowledge. Acquirement of vast knowledge alone does not upgrade oneself nor does it help society. The total understanding and proper utilisation of the knowledge acquired, is the secret to eminence in Life. For this we resort to the Saraswathi Icon which is as follows:- Pashaanghusha dhara Vaani, Veena Pusthak Dharini I Mma Vakthrai Vasennithyam, Santhushta Sarvatha Shiva II The ability to relish and proper utilization of acquired knowledge brings enlightenment within oneself and to others leading to immense happiness even to the extent of attaining Supreme Bliss. The japa mala and the veena in the hands of this Vigraha are both acupressure points of the forefinger (JUPITER finger) for instigating the multiple veins in the brain to holistic approach (both internal and external) of acquiring and utilization of intrinsic knowledge. This Icon is well designed for activating the pituitary system Murugan / Kathikeya : Acquirement of knowledge - whether purified or not, alone does not suffice. Its utilization for karma is a necessity. For the skillful operation of the five senses and instigating the growth of the sixth sense together with the five organs of action, the six faced Lord Murugha is resorted to. This icon is charge / energy oriented as it has emanated from Agni / Fire. Shdananam kumkuma raktha varnam , mahamathim divya myurvahanam I Rudrasya sunum sursainiya nadham, guham sadha sharnamaham prapadhai II I bow to that sixfaced Lord who provides that calorie possessed blood to generate immense strength and wisdom, to sustain and conquer the strongest of foes and attain constructive targets. This Icon possesses the peacock –the instigator of sustainable energy and Shkthi Vel –the ability to attain that urge oriented endeavours successfully. The radiation emanating from these two are pronounced and are capable of fulfilling these tasks. Murugha when recited in shiva-asna while lying in bed will give a pleasant sleep even to a most troubled mind; in an erect posture this mantra stimulates successful fulfillment ofthe tasks undertaken during the day. Hanumanji : All activities –be it mental or physical have a direct impact on the breathing process of the human being. In order to obtain fruitful thought and constructive Implementation we must achieve stable breathing. The Vayu Putra – Hanuman helps attaining this. Vayu is Breath and Putra is breathing! Budhiballam Yasho Dairiyam, Nirbhaya thwam Arogatha I Ajadyam Vakpato Thwam cha, Hanumath Smarnath Bhaveth II Blessings of Hanumanji shower upon one, self –confidence, fame, strength, fearlessness, good health, clarity and dynamism together with authoritative speech. The maximum energy begot from this icon is through its mouth and tail. The monkey oriented face develops ability to conserve valuable energy for use when necessary. If developed with faith it is seen that this can be transmitted to remote parts of the earth with ease. Maha Laxmi : Financial Wealth, as the modern world conceives was never in the vocabulary of the Almighty! Devotees who worshipped Goddess Laxmi for acquiring this have miserably failed. Laxmi i.e. Lax – Aham –I, which means the attainment of constructive targets giving rise to supreme contentment within, or otherwise known as Manushya nama Anandam, is the sole purpose for worshiping Goddess Laxmi Padhma asnai, Padhma karai, Sarva Lokkaika pujithai I Narayana Priyee Devi, Supritha Bhava Sarvadha II Optimal utility of the kinetic energy generated {Narayanai priyee) un- affected by the surrounding , implementation without selfishness or prejudice enables me to reach the pinnacle of prosperity where the world bows before you This is what I require of You OH Goddess Laxmi! This vigraha amply supplies us that prosperity engrossed with divine powers. The lotus which is the main ingredient in the Laxmi Vigraha, is the embodiment of attainment of big targets without being affected by the environment of dirt, filth, and corruption surrounding it. Lord Shiva : Shiva in essence means Total Bliss and is situated in the Sahasra chakra whereto the Prana has to travel to enjoy it fully. The purpose of the lingam is clearly projected in the following sloka:- Val ambikesa vaidyesha bhav roga harothi cha i Japan nama thriyam nithyam maha roga nivaranam ii Val-the 62 dwarf rishis indicating the essential organs of the body.Indira scoffed at them. These rishis then created the garuda (Conscious) to oversee the working of the senses (Indiras). Ambikesa is the prana’s movement to the sahasra. Vaidyesha is over coming internal disabilities and building the vigour of the operating system; Bhava Roga Harothi is not only to destroy the weakness but not allow it to reoccur. These benefits arise by reciting three times the Japa “Om Namah Shivaye” which is a yoga in itself, leads one to ultimate peace and tranquility and thereby to higher achievements in life The above Japa should not be recited by women as it emanates from the mooladhara. Mooladhara dharana should never be done by females as it has negative impact on their highly sensitive genetic organs. However “Shivaye namah Om ‘could be used fruitfully as it emanates from the Manipura. The Lingam serves as ideal antenna for the abortion of the high wave length radiations of the setting sun during ‘Pradosha kala ‘, normally done on Thriyodashi thithi .On this day all the five sensory organs, five organs of action, the body, the mind and kudalini shakti (13 Operating Organs) gets revitalised simultaneously to enable a distressed and depressed person to confidently step into a positive path in life. This puja has borne extraordinary results. The purpose of doing it three times at least, is to revitalize the Brahma kundam, the Vishnu kundam and the Rudhra kundam which are otherwise termed as Krishna, Rama, and Govinda—-the area below the Naval, from the naval to the pituitary system and thereon to the pineal system respectively. Durga : This Icon concerns the Shushmana Nadi and plays an important role in the maximization of oxygen input and its proper utilization. Obviously, it helps in overcoming large hurdles in life. Durga Devi SarvaRoga Durith Nivarineem A Deep (Light) lit in the lemon is frequently offered to this Devi during Rahu kala. This has two fold benefits of radiation and colour therapy, to integrate the three nadis namely Shushmana, Ida and the Pingla thereby producing additional strength within. Conclusion:- Though it would not be possible to cover all the Icons in this short article , the above shows the valuable treasure left behind by our ancestors, which could be profitably used the world over for better optimization of ones energy and attainment of fruitful output. Most temples posses’ lakes which develop chemicals and absorb cosmic radiation that go to remove multiple diseases created within the human system during the journey of life.

Pitfalls in Astrology

In predictive astrology, there are certain known parameters which when applied to a chart yield results. Such results depend upon the multiple yogas being formed in the chart. Other things which influence the results/delineations as taught by the Gurus are factors like operating dashas/antardashas -their Lords planetary avasthas, shadbalas, ashtakvarga strength, transit of major planets etc. The scope of this article is limited to share with persons whose heart throbs for astrology few simple but effective rules which possess the capacity to hijack the delineation of a given chart. Every astrologer would have faced heartache in his interpretations going awry. Such a situation is particularly petrifying for a budding astrologer. The pitfalls which we ignore to our peril may be numerous and would need dozens of pages to be counted and recounted, but we have come across a simple looking phenomenon which must not be lost sight of at the time of delineating a horoscope. It is the “Muhurta” at the time of the birth which needs an incisive peep by an astrologer. The muhurta factors are: • Sarpa-sheersha • Samkranti • Vainashika Nakshatra • Yama-ghanta • Gulika Kaala • Gandanta • Birth at eclipse time • Kshaya maas or tithi • Visha ghati. Sarpa Sheersh In order to limit the size of this article, we propose to deal with the “sarpa-sheersha” factor with the promise to revert in the next issues throwing light on the remaining factors. In literal translation, the sarpa-sheersha would mean the cobra head. No doubt, the most dreaded part of a cobra is its head where it deposits its venom and this venom has the invincible power to extinguish the lamp of a life. If we apply this parallel in astrology, it would bring us to understand that any such formation in a chart which qualifies to be known as the sarpa-sheersha has the capacity to extinguish all seemingly good things which otherwise bestow grace and happiness The sarpa-sheersha affliction is created if Sun and Moon at the time of birth are in Scorpio and at the same time are in Anuradha Nakshatra. The span of Anuradha is from 213 degrees 20 minutes to 226 degrees and 40 minutes in the zodiac. It is stated in the ancient texts that the two luminaries in the above formation obtain to themselves such lethality that the native’s life becomes a living hell. The situation worsens if this formation should fall in the second half of Anuradha Nakshatra. The native suffers from incurable diseases and is generally short-lived. His destiny never flourishes. An example chart is discussed in this context. The fact that Mercury for this nativity is a malefic planet cannot be overlooked but Rahu’s dominating presence in the 11th House plus it being the lagna nakshatra lord and also its transit through the 6th House must bring relief to the native. Unfortunately it is not so. For the seeker of the deep truth of astrology, the horoscope contains the affliction of the sarpa-sheersha factor which has swindled the chart of all its beauty.If a Yoga Karaka happens to be lord of Kendra first and trine later and that planet happens to fall in 12th house gives excellent Raj Yoga results. In this case, Saturn is the planet whose lordship is falling in Kendra 1st and 2nd sign (Aq) falling in a trine and Saturn himself is posited in 12th house. This Saturn becomes an excellent rajayogakaraka apart from its yogakaraka qualities and is supposed to give Raj Yoga results in its M.D. and A.D. periods. These are the views of Keraliya Jyotisha. Above formations should give following results : 1. Foreign education 2. Very well placed in profession 3. AII luxuries at his command 4. Earnings and lot of gains with his own efforts. Native is presently going through M.D. of Ketu and A.D. of Rahu . Both are in their excellent signs and are vargottam. They should give excellent results.

Astrological aspects and prediction about rainfall



Rains are very much essential for human life. It is much more important for a country like India whose economy depends on agriculture and agriculture depends on rain. Billions and billions are spent to know the quantity of rain fall in advance to plan the future. It may be very useful for a farmer to decide when and which crop to sow to get the best yields. Animals, birds and insects are believed to have much better instinct to know the nature. They come to know about the weather much in advance which even the sophisticated instruments tail to perceive. They build up their home and make arrangements for their food accordingly. In Astrology also there are various algorithms suggested to know the rain fall. A detailed method is listed inside. There are various limitations of the traditional method of rain forecasting: 1. Many techniques are provided. We do not know which is more appropriate in application. A single technique fails completely if applied over the years. 2. These techniques can not describe the quantum of result eg. rain in cms. in an area. 3. Techniques fail if we apply it on a day to day basis, though it may give tend over a long period. Even the trend provided does not guarantee accuracy. 4. Most of the planetary effects are common to any place in the world, some are common to one zone. Thus it is not possible to forecast the weather for specific areas by ancient methods. To overcome the above problems, modern mathematical techniques are applied to understand the effect of Planets on rains/weather. It is the gravitational effect of planets which is causing the movement of earth around its axis and around the sun. The entire solar system or every member of the galaxy follows the gravitational law sincerely. To know the impact of planets on rains mathematically, the procedure can be followed as follows : 1. Take daily data of rain for the last few years and preferably 60 years, if possible. More data will give wider accuracy. 2.Relate it to the planetary movement. 3. Also relate the rainfall to angles between the planets to consider aspects. 4. Shodash varga considerations can also be considered. In fact, these give good result. After knowing the above effects these can be applied to planet degrees in future to give the final results. The main problem remains how to relate data to planet degrees & find the relation. The procedure is as follows : 1.In statistics correlation coefficients are defined to know if there is any correlation between the two data. Correlation between planet degree and rain confirms that particular planet has an impact on rain. 2. There is the method of Regression analyses to find any polynomial relationship. 3. Fourier method is best suited to correlate harmonic motions. Planets move in harmonic motions and can be best expressed by trigonometric functions Sine or Cos. Their correlations with rain or any other planetary phenomenon can be best determined using Fourier transforms or any other method using harmonic motion as base. Knowing the factor of multiplication to the sine or cosine of the planet degree, values can be computed for any date in future. There are various advantages of the Astro-mathematics applied to planetary movement to forecast any event like rain or share market. Major advantages are : 1. Astro-mathematics can be applied and propagated to any thing which depends upon planetary effects. The values can be computed in numbers relevant to that problem. 2. The results can be transformed into statements like : - Sun/Moon have maximum impact on rain. - Saturn, Jupiter, Rahu do not have direct impact on rains much. - Retrogression of planets does not have any impact on rains. 3. For different stations, different formulas can be generated to give accurate predictions. This thing had been totally missing in traditional astrology. 4. Data is required for every station separately. However graphs can be drawn to understand which planet is affecting which area to what extent. 5. With good mathematical models predictions can be made quite accurately for a very long future. However, mathematical models do not tally with the astrological formulas given in texts. To sum up the planets have a lot of information hidden in themselves. This can definitely be unearthed for long term planning. This information can be used for the benefit of mankind. The science of planetary movement and their impact on this earth called Astrology- should be given a more serious attention than merely knowing a good muhurtha for marriage or match making. It can be utilized to predict the events with greater accuracy in a long future with No Data Capturing. Because earthquakes are due to gravitation's push & pulls, astrology can also definitely be used to predict earthquakes which is yet a mystery for modern science. Astrology should be given a due seat in the process of learning at universities & should be made useful to mankind by modern researches so that India i once again a proud leader of its ancient science-Astrology.