ग्रहों की नैसर्गिक श्रेणियां ग्रहों की नैसर्गिक श्रेणियां दो हैं- ;पद्ध सौम्य शुभ ग्रह - गुरु, चंद्र, शुक्र, बुध ;पपद्ध पाप ग्रह- सूर्य, मंगल, शनि, राहु व केतु। ग्रहों की ये दो श्रेणियां विंशोत्तरी दशा में काम नहीं देती, क्योंकि सौम्य व पाप श्रेणी के ग्रह आपस में शत्रुता व मित्रता दोनों ही रखते हैं, अतः फलादेश में गलती हो सकती है, फलादेश की इस त्रुटि को दूर करने हेतु महर्षि पराशर ने ग्रहों की निम्न चार श्रेणियां बनाईं- ;पद्ध पहली श्रेणी में ग्रह सदा शुभ फल देते हैं। इसमें त्रिकोण (5, 9, 1 भाव) के स्वामी शामिल हैं। यदि इन भावों के स्वामी नैसर्गिक पाप ग्रह-सूर्य, मंगल, शनि हो तो भी वे अपनी विंशोत्तरी दशा, भुक्ति में सदा शुभ फल करते हैं। यदि नैसर्गिक शुभ ग्रह सौम्य ग्रह-गुरु, चंद्र, शुक्र, बुध हो तो सोने पे सुहागा अर्थात सुनहरा समय होता है। ;पपद्ध द्वितीय श्रेणी के ग्रह सदा अशुभ फल देते हंै। इसमें 3, 6, 11 भाव के स्वामियों का समावेश है। यदि इन भावों के स्वामी नैसर्गिक सौम्य ग्रह-गुरु, चंद्र, शुक्र व बुध हों तो भी अशुभ फल करेंगे और यदि इन भावों के स्वामी नैसर्गिक पाप ग्रह सूर्य, मंगल, शनि आदि हो तो अशुभता का क्या कहना? यानि अशुभता अत्यधिक होगी। ;पपपद्ध तृतीय श्रेणी में ग्रह सदा तटस्थ रहते हैं इसमें केंद्र (4, 7, 10) के स्वामियों का समावेश है। इससे ग्रह शुभ या अशुभ होकर तटस्थ हो जाता है। चतुर्थ श्रेणी में ग्रह कभी शुभ तो कभी अशुभ फल करते हैं ये द्वितीय व द्वादश भाव के स्वामी हैं। अन्य नियम पाप ग्रह सूर्य, मंगल और शनि तीनों से अधिष्ठित राशियों के ये स्वामी और द्वादशेश तथा राहु व केतु ये सभी ग्रह पृथक प्रभाव देते हैं। ये जिस भाव आदि पर प्रभाव (युक्ति दृष्टि) डालते हैं, उससे संबंधित पृथकता या हानि देते हैं। उदाहरण- यदि इनका प्रभाव सप्तम भाव, स्वामी व कारक शुक्र या गुरु हो तो जातक अपने जीवनसाथी से पृथक हो जाता है आदि। किसी भी राशि, भाव, अथवा ग्रह पर उससे दशम भाव में स्थित ग्रह का प्रभाव सदा रहता है। इसे केंद्रीय प्रभाव कहते हैं। यदि दशमस्थ ग्रह अच्छा या बुरा है तो इसका प्रभाव क्रमशः अच्छा (शुभ) या अशुभ (बुरा) रहेगा। प्रत्येक ग्रह अपने स्थान से सप्तम भाव, इसमें स्थित राशि व ग्रह को पूर्ण दृष्टि से देखते हैं जिससे इनमें प्रभाव (अच्छा/बुरा) आ जाता है। नैसर्गिक सौम्य ग्रहों - चंद्र, शुक्र व बुध (गुरु को छोड़कर) की केवल एक ही पूर्ण दृष्टि सप्तम होती है। पाप ग्रहों में सूर्य (क्रूर ग्रह) की केवल एक दृष्टि, सप्तम होती है। इसके अलावा पाप ग्रहों में मंगल, शनि, राहु व केतु तथा सौम्य ग्रह गुरु की अन्य दृष्टियां भी होती हैं। गुरु की 5, 9 दृष्टि, मंगल की 4, 8, शनि की 3, 10, राहु व केतु की 5, 9 दृष्टियां भी होती हैं अर्थात इन पर प्रभाव रहता है। जब राहु व केतु किसी भी भाव में अकेले स्थित हो अर्थात् युक्ति या दृष्टि द्वारा किसी अन्य ग्रह से प्रभावित न हो तो क्रमशः शनि व मंगल का प्रभाव रखते हैं। यदि राहु व केतु किसी भी भाव में अन्य ग्रह के साथ युति या दृष्टि में हो तो उस ग्रह का भी साथ में प्रभाव रखते हैं। राहु व केतु अधिष्ठित राशियों के स्वामी क्रमशः शनि व मंगल के प्रभाव को लेकर कार्य करते हैं। जैसे- यदि केतु ग्रह, तुला राशि में स्थित हो तो तुला राशि का स्वामी शुक्र, केतु का भी काम करेगा अर्थात् जिस भाव पर युक्ति दृष्टि द्वारा प्रभाव डालेगा उसपर केतु का मारणात्मक अथवा आघात्मक प्रभाव भी रहेगा। किसी भी राशि का स्वामी उस राशि में स्थित ग्रह या ग्रहों के प्रभाव को लेकर कार्य करता है। उदाहरण : यदि मीन राशि में सूर्य और शनि स्थित हो तो गुरु (मीन राशि स्वामी) में पृथकताजनक (सूर्य व शनि के कारण) प्रभाव आ जाता है और उसकी दृष्टि लाभ देने के बजाय उल्टे हानि करती है। यह नियम हर ग्रह पर लागू होता है। नैसर्गिक सौम्य ग्रह चंद्र, गुरु, बुध, शुक्र सौम्य ग्रह तथा पाप ग्रह- मंगल, सूर्य, शनि, राहु व केतु है। सूर्य व चंद्र कुछ अलग फल भी प्रदान करते हैं। सूर्य ग्रह पाप ग्रह नहीं क्रूर ग्रह है अतः धर्म आदि के विवेचन में सात्विकता आदि विचार देता है और चंद्र ग्रह अमावस्या के आस-पास (घटी तिथि) निर्बल, क्षीण व पापी, अशुभ फल करता है, मन-मस्तिष्क कमजोर करता है। बुध ग्रह अकेला शुभ होता है पापी ग्रहों के साथ अशुभ फल करता है। बाकि ग्रहों के फल उपरोक्त पाराशर के अनुसार समान हैं। Û इस नियम को निम्न सारणी से समझ सकते हैं- भाव भाव स्वामी का तत्व 1, 5, 9 अग्नि 2, 6, 10 पृथ्वी 3, 7, 11 वायु 4, 8, 12 जल उपरा ेक्त सारणी स े स्पष्ट ह ै कि उपरोक्त भाव के स्वामी संबंधित तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। उदाहरण सूर्य अग्नि रूप (तत्व) होते हुए भी यदि 4, 8, 12 भाव का स्वामी हो ता े यह अग्नि का प ्रतिनिधित्व न करके जल का प्रतिनिधित्व करेगा, परंतु यदि किसी राशि में कोई ग्रह स्थित हो तो उस राशि का स्वामी, उस ग्रह से संबंधित तत्व के अनुसार प्रभाव करेगा, न कि अपनी प्रवृत्ति के अनुसार। जैसे- यदि द्वादश भाव में तुला राशि में अग्नि, तत्व सूर्य व मंगल स्थित हो तो शुक्र जल रूप में कार्य न करके अग्नि रूप में कार्य करेगा। यह नियम थोड़ा विपरीत प्रकृति के अनुसार प्रभाव देता है। जन्मकुंडली में 1, 2, 4, 5, 7, 9, 10, 11 भाव शुभ संज्ञक हैं अर्थात् धन के विचार में इनके भावेश बली हों तो धनदायक होते हैं। शेष भाव - 3, 6, 8, 12, भाव अशुभ संज्ञक हैं। यदि इनके स्वामी बली हों तो आर्थिक हानि होती है। जब कोई ग्रह उपरोक्त शुभ भावों का स्वामी होकर केंद्रादि शुभ भावों में अपनी उच्च, स्वगृही या मित्र राशि में अपनी राशियों से शुभ स्थानों में, नवांश आदि शुभ वर्गों में, वक्री होकर शुभ ग्रहों से युक्त या दृष्ट होकर जिस राशि को देखता हुआ स्थित होता है तो वह बली होता है और जिस भाव का स्वामी होता है उसके लिये शुभ करता है। जब कोई ग्रह शुभ भावों का स्वामी तो हो परंतु 3, 6, 8, 12 भावों में स्थित होकर निर्बल अर्थात् नीच या शत्रु राशि में स्थित हो, अपनी राशियों से अशुभ स्थानों में स्थित होकर बाल या मृत आदि अवस्था में होता हुआ, पाप प्रभाव (युक्ति दृष्टि द्वारा) में हो, अशुभ नवमांश वर्गो में स्थित हो, सूर्य के निकट हो, दशानाथ से षडाष्टक आदि अनिष्ट स्थिति में हो, दिग्बल आदि से हीन, पापी ग्रहों से प्रभावित (युक्ति या दृष्टि द्वारा) हो तो वह ग्रह निर्बल होता है और जिस भाव का स्वामी होता है उसके लिए अपनी दशा, भुक्ति से अशुभ फल करता है। जब कोई ग्रह तृतीय आदि अनिष्ट भावों का स्वामी होता है परंतु उपरोक्त रूप से बली होता है तो तृतीय आदि भावों के लिये शुभ फल देने के कारण धन के लिये अशुभ सिद्ध होता है परंतु जब वह ग्रह उपरोक्त रूप से निर्बल हो तो धन के लिये शुभ हो जाता है। जब नवमेश, लग्न में स्थित हो तो जातक इनकी दशा में विदेश यात्राएं बहुत करता है।दशा, गोचर में दशा प्रभावी रहती है तथा गोचर भी दशा के अनुसार ही फल करता है। दशाफल नियमों में एक नियम और है जो कालसर्प योग या पितृदोष के प्रभाव को कुछ कम कर देता है। यदि कुंडली में पंचमहापुरूष के योग- मंगल से रूचक, बुध से भद्र, गुरु से हंस, शुक्र से मालव्य, शनि से शश व बुधादित्य तथा गजकेसरी योग हो। श्रीमोदी जी की कुंडली में पितृदोष (ग्रहण च चंद्र योग) है तथा साथ ही शुभ योग रूचक, बुधादित्य व गजकेसरी योग भी है। ग्रहो भावराशिदृग्योग जीविकादि फलं स्वदशान्तर्दशाया ददाति।। ग्रहों का भावफल, राशिफल, दृष्टिफल, योगफल एवं जीविकादी से शुभाशुभ फल संबंधित ग्रहों की दशा-अंतर्दशा में प्राप्त होता है। (जातक तत्त्वम) विशोंत्तरी दशा में यूं तो सभी ग्रह अपने षड्बल के अनुसार फल करते हैं परंतु यदि स्थिति वश षड्बल उपलब्ध न हो तो ग्रह से संबंधित कुछ तथ्यों का अध्ययन कर फल विचार किया जाता है। अब प्रश्नानुसार ग्रह स्थिति, युति, राशि, स्वामित्व, दृष्टियां, योग, गोचर, नक्षत्र स्वामित्व आदि सभी स्थितियों में विशोंत्तरी दशा फल के कुछ प्रमुख नियमों की चर्चा करेंगे। ग्रह स्थिति दशानाथ ग्रह की स्थिति, उस ग्रह के द्वारा अधिष्ठित भाव पर निर्भर करती है। ग्रह को केंद्र व त्रिकोण (1,4,5,7,9,10) भाव स्थिति का विशेष लाभ मिलता है क्योंकि शुभ भाव कहलाते हैं इसलिए इन भावों में स्थित ग्रह दशाकाल में शुभ फलदायक होते हैं। 2, 3, 6, 8, 11, 12 भाव, अशुभ भाव कहलाते हैं इन भावों में स्थित ग्रह, दशाकाल में अशुभ फलदायक होते हैं। दशानाथ जिस भाव में स्थित है उस भाव स्वामी के साथ नैसर्गिक संबंधों के अनुसार फल पर प्रभाव होता है। दशानाथ ग्रह यदि भाव आरंभ से भाव मध्य के बीच स्थित हैं तो यह दशाकाल में अपनी भाव स्थिति के अनुसार पूर्ण फल देते हैं। दशानाथ ग्रह भाव मध्य से भाव विराम संधि के बीच ग्रह उच्चगत, स्वक्षेत्री आदि होने पर भी वह अपने दशाकाल में पूर्ण फल नहीं दे पाते हैं। युति कुंडली में यदि दो या दो से ज्यादा ग्रह एक ही भाव या राशि में एक साथ होते हैं तो उसे ग्रहों की युति के नाम से जाना जाता है। दशानाथ, यदि नैसर्गिक शुभ ग्रहों, योगकारक व मित्र ग्रहों से युत हो तो फल में वृद्धि व शीघ्र फलदायक होते हैं। दशानाथ ग्रह, पाप युक्त होने पर, दशाकाल में थोड़ा अरिष्ट फल या हानि जरूर होती है। दशानाथ ग्रह, नैसर्गिक अशुभ/ पाप, अस्त, नीच व वक्री ग्रहों से युत होने पर फल में कमी व देरी होती है। राशि स्वामित्व दशानाथ ग्रह, जिस राशि में स्थित है उस राशि तथा राशि स्वामी के अनुसार फल करता है। दशानाथ पर राशि के स्वभाव, गुण-धर्म-दोष आदि से भी ग्रहफल प्रभावित होता है जैसे यदि दशानाथ ग्रह चंद्र जल कारक ग्रह के जल राशि में स्थित होने पर फल में वृद्धि व अग्नि राशि में स्थित होने पर निश्चित रूप से फल में कमी होगी। योगकारक व शुभ ग्रहों की राशि में स्थित ग्रह दशाकाल के दौरान शुभ फल करता है। उच्च राशि, स्वराशि, मित्रराशि स्थित ग्रह की दशा काल के दौरान शुभ फल प्राप्त होते हैं। नीचराशि, शत्रु क्षेत्री, वक्री, अस्त ग्रहों की दशा में जातक पाप कर्मों के लिए आसानी से आकर्षित हो जाता है इसलिए ऐसे ग्रहों की दशाकाल के समय बदनामी का डर रहता है। इस काल में अधिष्ठित भाव संबंधित रोग का भय भी रहता है। नीच राशिगत ग्रह की नीच राशि का स्वामी यदि नीच राशि को देखे या स्वराशि में हो तो नीचगत ग्रह की दशा भी शुभ हो जाती है क्योंकि उसका नीच भंग हो जाता है। दृष्टियां दशानाथ ग्रहों पर नैसर्गिक शुभ, योगकारक व मित्र ग्रहों की दृष्टि, ग्रह के फल में वृद्धि करती है तथा अस्त, वक्री, अकारक, बाधक, पाप व शत्रु ग्रहों की दृष्टि ग्रह फल में कमी या बाधा का कारण बनती है। योग कुंडली में सभी ग्रहों की विभिन्न भावों में युति, परस्पर स्थिति व निश्चित अंशों की दूरी से योग बनाते हैं। यह शुभ व अशुभ दोनों प्रकार के होते हैं जैसे गुरु व राहु एक साथ होने पर चांडाल योग, सूर्य व बुध में निश्चित अंशों की दूरी से बुध-आदित्य योग, चंद्र व गुरु की परस्पर केंद्र स्थिति से गजकेसरी योग व चंद्र के द्वि-द्वादश भाव में यदि कोई ग्रह न हो तो केमद्रुम नामक योग बनाता है। इसी प्रकार से कुंडली में विभिन्न ग्रह स्थितियों के अनुसार योगों का अध्ययन किया जाता है। यह सभी योग संबंधित ग्रहों की दशा में ही प्रभावी होते हैं। जन्मकुंडली दशानाथ ग्रह, शुभ या अशुभ जिस योग का अवयय होगा उसके अनुसार ही फल करेगा। गोचर: दशानाथ की गोचर स्थिति भी फल विचार में विशेष स्थान रखती है। किसी भी ग्रह के फल में गोचर और दशा का विशेष योगदान होता है। गोचर फल अध्ययन के लिए अष्टकवर्ग की सहायता ली जाती है। दशानाथ ग्रह जिस राशि में है यदि अष्टकवर्ग में उस राशि को 5 से 8 रेखाएं प्राप्त हों तो उस ग्रह की दशाकाल के दौरान गोचर में ग्रह उस स्थिति में आने पर उत्कृष्ट फल देता है। दशानाथ ग्रह की अधिष्ठित राशि को अष्टकवर्ग में 4 रेखाएं प्राप्त हों तो उस ग्रह की दशा व गोचर के दौरान शुभ-अशुभ समान फल मिलते हैं। दशानाथ ग्रह की राशि को अष्टकवर्ग में शून्य से 3 रेखाएं प्राप्त हों तो उस ग्रह की दशा व गोचर काल में अशुभ या देरी से फल मिलते हैं। नक्षत्र स्वामित्व दशानाथ ग्रह जन्म कुंडली में जिस ग्रह के नक्षत्र में स्थित होता है उस नक्षत्र स्वामी का भी फलादेश पर प्रभाव होता है। नक्षत्र स्वामी के साथ ग्रह विशेष के नैसर्गिक संबंध के अनुसार ही फल पर प्रभाव पड़ता है। इसके अतिरिक्त जन्म नक्षत्र से दूसरा नक्षत्र संपत, छठा नक्षत्र साधक, आठवां नक्षत्र मित्र तथा नवम नक्षत्र परम मित्र कहलाता है। इन नक्षत्रों के स्वामी ग्रहों की दशाएं शुभ होती हैं तथा समृद्धि व संपत्ति में वृद्धि करने वाली होती हैं। इनके अतिरिक्त नक्षत्र स्वामी अपने पंचधा मैत्री संबंध के अनुसार ही दशाकाल में फल को प्रभावित करेंगे। दशाफल निर्णय में सभी सामान्य और विशेष सिद्धांतों को ध्यान में रखकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए।
best astrologer in India, best astrologer in Chhattisgarh, best astrologer in astrocounseling, best Vedic astrologer, best astrologer for marital issues, best astrologer for career guidance, best astrologer for problems related to marriage, best astrologer for problems related to investments and financial gains, best astrologer for political and social career,best astrologer for problems related to love life,best astrologer for problems related to law and litigation,best astrologer for dispute
Tuesday, 21 February 2017
Sunday, 19 February 2017
सरकारी नौकरी प्रदाता: सूर्यदेव
युवाओं की प्रथम मनोभावना यही रहती है कि जीवन में एक निश्चित आय-स्रोत की सुनिश्चितता हो। आर्थिक सम्पन्नता एवं विपन्नता व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू है। प्रत्येक युवा ऐसे कार्यक्षेत्र का चयन चाहता है जहाँ आर्थिक सम्पन्नता के साथ उसकी सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। इसलिए जो भी, जिस प्रकार की शिक्षा ग्रहण कर पाता है उसी शिक्षा-जनित स्रोतों के माध्यम से सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए लालायित रहता है क्योंकि सरकारी नौकरी मंे अच्छे आर्थिक परिलाभों के साथ-साथ पूर्ण सामाजिक सुरक्षा भी प्राप्त हो जाती है। इस दिशा में सभी युवा अथक परिश्रम एवं अध्ययन करते हंै परन्तु सरकारी क्षेत्र मे नौकरी प्राप्त करने में कम ही युवा सफल हो पाते हैं, ऐसा क्यों होता है? बढ़ती बेरोजगारी ने इस समस्या को और भी विकराल बना दिया है। आर्थिक मारामारी के दौर में अभिभावक लाखों रूपया व्यय कर प्रतियोंिगता परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं। सभी अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक पाकर सरकारी क्षेत्र में किसी ऊँचे ओहदे पर बैठे। मेहनत समान रूप से भी करते हैं लेकिन कुछ ही युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो पाते हैं। यद्यपि आजीविका का अर्जन सभी अपने-अपने ढंग से करते हैं लेकिन सरकारी नौकरी अर्जित करने का सौभाग्य कम ही युवाओं को मिल पाता है। तुलसीदास जी ने अपने महाकाव्य में वर्णित किया है कि - जनम मरन सब दुखसुख भोगा। हानि लाभु प्रिय मिलन वियोगा।। काल करम बस होहीं गोसाई । बरबस राति दिवस की नांई ।। ओमप्रकाश शर्मा प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्यकाल के बारे में जानना चाहता है कि उसका भावी जीवनकाल कैसा रहेगा ? खासतौर पर युवा बेरोजगार यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि उसकी आजीविका का कार्यक्षेत्र कौन सा होगा ? इस आधार पर मनुष्य द्वारा अर्जित फल कर्म एवं काल पर निर्भर है। कर्म से मानव अपने प्रारब्ध को संशोधित कर सकता है । निश्चित समय पर किए गए कर्म सुफल प्रदान करने वाले तथा असमय किए गए कार्य कुफलदायी सिद्ध होते हैं। कर्म से ही व्यक्ति की पहचान होती है तथा समय पर कर्म करने पर सफलता प्राप्त होती है।ज्योतिष सूचना शास्त्र है। यह व्यक्ति के कर्मफल की सूचना प्रदान करता है। जन्म कुण्डली के ग्रह योग एवं ग्रह स्थितियों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि जातक किस क्षेत्र में कर्म करेगा? उसकी आजीविका किस स्रोत के माध्यम से प्राप्त होगी। आजीविका, राजकीय पद, राजकीय सम्मान, राज्य कृपा प्राप्ति का विचार करने के लिए जन्मकुण्डली के दषम भाव का अध्ययन किया जाता है। प्रसिद्ध ग्रंथ जातकतत्वम् के अनुसार - राज्यपदव्यापारमुद्रानृपमानराज्यपितृमहत्पदाप्तिपुण्याज्ञाकीर्ति- वृष्टिप्रवृतिप्रवासकर्माजीवजानु पूत्र्यादिदषमाच्चिन्त्यम् ।। दशम भाव में स्थित ग्रह, दृष्टि, युति तथा दशमेश ग्रह के बलाबल का परीक्षण कर आजीविका के क्षेत्र का निर्धारण करने के शास्त्रीय निर्देश हैं। पद-प्रतिष्ठा किस प्रकार की होगी इसका अनुमान लगाने के लिए पंचम-नवम भाव का विचार किया जाता है। धन की स्थिति, मात्रा एवं आय की स्थिति का अनुमान लगाने के लिए द्वितीय-एकादश भाव पर विचार किया जाता है। राज्य कृपा, राजा, राज्य सुख का प्रदाता ग्रह सूर्य को माना गया है। दशम भाव का चर कारक दशमेश ग्रह माना जाता है। दशम भाव के चार स्थिर कारक ग्रह हैं, सूर्य, बुध, गुरू एवं शनि ग्रह, जो आजीविका निर्धारण के अनिवार्य विचारणीय अंग हैं। मंगल भी दशम भाव में बली माना जाता है। इन स्थिर कारक एवं चर कारक ग्रहों की स्थिति जातक के संपूर्ण आजीविका क्षेत्र सहित सफलता-असफलता की गाथा बयां करते हंै। इस प्रकार आजीविका क्षेत्र के साथ आर्थिक स्त्रोतों का अनुमान किसी एक भाव या एक ग्रह से नहीं लगाया जा सकता है, इसके लिए विभिन्न भावों एवं ग्रहों के आपसी सम्बन्धों के समग्र अध्ययन की आवश्यकता होती है। यहाँ हम ऐसे ग्रह योगों की चर्चा करेंगे जो सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्ति में सहायक सिद्ध होते हैं। ज्योतिष के प्राचीन गं्रथ जातकतत्वम् के अनुसार - सार्केऽंशे राजकार्यकर्ता ।। केन्द्रेऽर्के राजकार्यकर्ता ।। केन्द्रे कोणे चन्द्रे राजकार्यकर्ता ।। राज्येशे लाभे केन्द्रे वा राजकार्यकर्ता ।। लग्नाम्बुगे जीवे राजकार्यकर्ता ।। इस आधार पर कारकांश कुण्डली के केन्द्र त्रिकोण में सूर्य स्थित हो तो मनुष्य राजकार्यकर्ता होता है। केन्द्र-त्रिकोण में बलवान चन्द्रमा होने पर जातक सरकारी क्षेत्र से आजीविका अर्जित करता है। दशमेश ग्रह बलवान होकर लग्न से केन्द्र अथवा लाभ भाव में स्थित हो तो जातक सरकारी कर्मचारी होता है। जन्मकुण्डली में लग्न अथवा चतुर्थ भाव में गुरू बलवान होकर स्थित हो तो सरकारी क्षेत्र में नौकरी दिलवाने में सहायक सिद्ध होते हैं । जन्मकुण्डली में सभी सातों ग्रहों की स्थिति महत्वपूर्ण होती है। इनमें कोई भी एक बली ग्रह राजकीय क्षेत्र से आजीविका या सरकारी पद प्राप्ति में सहायक हो जाता है। प्राथमिक अनुसंधान से प्राप्त निष्कर्षों के अनुसार सूर्य, चन्द्रमा, गुरू, शनि एवं मंगल उत्तरोत्तर रूप से राजकीय नौकरी दिलाने में सहायक सिद्ध होते हैं। सूर्य एवं गुरू तो निश्चित रूप से राजकीय धन से ही रोजी-रोटी देने वाले ग्रह हंै। गुरू धन, समृद्धि एवं सूर्य ऊर्जा, जीवनशक्ति, इच्छाशक्ति, राज्य एवं अधिकार का नैसर्गिक कारक है। इसी प्रकार बुध विद्या, बुद्धि, वाक्शक्ति, व्यापार, संचार, लेखन का तथा शनि ग्रह श्रम एवं अध्यवसाय का नैसर्गिक कारक ग्रह है ।
कारकांश लग्न और ग्रहों की चाल
कारकांश लग्न में सूर्य व राहु की युति हो व शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो व्यक्ति विषवैद्य अर्थात चिकित्सक होता है। कारकांश लग्न में सूर्य व शुक्र दोनों की दृष्टि हो तो व्यक्ति राजा अथवा सरकार का विश्वसनीय होता है। कारकांश लग्न व केतु दोनों पर शुक्र की दृष्टि हो तो व्यक्ति दीक्षा ग्रहण करता है कर्मकाण्डी, यज्ञ, हवन करने वाला होता है।कारकांश लग्न में केतु हो उस पर बुध शनि की दृष्टि हो तो जातक नपुंसक होता है। यदि शुक्र बुध की दृष्टि हो तो जातक दासी पुत्र (नजायज संतान) होता है। कारकांश लग्न में केतु केवल शनि द्वारा दृष्ट हो तो वह व्यक्ति कपटी होता है अर्थात् जैसा वह दिखता है वैसा नहीं होता।यदि कारकांश लग्न से चतुर्थ भाव में चंद्र हो और उस पर शुक्र, मंगल, केतु (किसी भी एक की) दृष्टि हो तो व्यक्ति कुष्ट रोगी होता है। कारकांश लग्न से चतुर्थ में केतु हो तो जातक सूक्ष्म यंत्रों को बनाने वाला (घड़ी साज) मंगल हो तो हथियार रखने वाला शनि हो तो निशानेबाज (धर्नुधारी) राहु हो तो लोहे से समान बनाने वाला होता है।कारकांश लग्न से पंचम भाव में शुुक्र हो तो व्यक्ति कवि, वक्ता या साहित्यकार होता है यदि गुरु हो तो बहुत से विषयों का जानकार विद्वान होता है। यदि शुक्र चंद्र हो तो लेखक, मंगल हो तो तर्कशास्त्री, वकील तथा सूर्य हो तो वेदों का ज्ञाता एवं गायक होता है।कारकांश से सप्तम भाव में गुरु और चंद्र हो तो जातक की पत्नी सुंदर व उसे चाहने वाली होती है, शनि हो तो उम्र में बड़ी रोगी अथवा तपस्विनी होती है। बुध हो तो गायन, वादन कला में निपुण होती है। (10) कारकांश से दशम भाव में बुध हो या बुध की दृष्टि हो तो जातक अपने पेशे में प्रसिद्ध होता है यदि बुध हो और उस पर शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो जातक वकील, जज होता है अर्थात विवादों को हल करने वाला होता है। कारकांश लग्न से बाहरवें सूर्य और केतु हो तो जातक शिव भक्त चंद्र हो तो गौरी भक्त, मंगल हो तो कार्तिकेय, बुध और शनि हो तो विष्णु भक्त, गुरु हो तो शिव गौरी (दोनों) शुक्र हो तो लक्ष्मी भक्त या उपासक होता है, राहु हो तो तामसिक भक्ति केतु हो तो गणेश भक्ति वाला होता है। इस प्रकार बहुत से अन्य योग भी दिये गये हैं जिनसे काफी कुछ जानकारी व्यक्ति विशेष के बारे में जानी जा सकती है यहां यह भी ध्यान रखें कि यह सारे फलादेश आज के संदर्भ में समयानुसार परिवर्तन के साथ समझे जा सकते हैं वहीं दृष्टि यहां पर जैमिनी मानी गई है पराशरीय नहीं। आइये अब कुछ उदाहरण से इन्हें समझने का प्रयास करते हैं। यहां आत्मकारक ग्रह चंद्रमा है जो नवांश में मिथुन राशि में ही है अतः कारकांश लग्न मिथुन हुआ जिसके प्रभाव से जातक गायन का शौक रखता है (व्यवसायिक गायन भी किया है) तथा लग्न पर शुक्र चंद्र के प्रभाव से जीविका विद्या द्वारा (शिक्षण व्यवसाय) अर्जित करता है। राहु केतु के पंचम पर प्रभाव होने से जातक गणित विषय की अच्छी जानकारी रखता है। आत्मकारक ग्रह चंद्रमा है जो नवांश में वृश्चिक राशि में गया है अतः कारकांश लग्न वृश्चिक हुआ तथा जिस पर मंगल चंद्र व राहु का प्रभाव है, जातक मां के सुख से वंचित रहा (वृश्चिक लग्न) तथा अग्नि व रसायन धातु कार्य करने वाला (स्वर्णकार) मंगल प्रभाव समस्त भोगों को भोगने वाला धनी (चंद्र प्रभाव) रहा है पचंम भाव पर गुरु का प्रभाव तथा कर्म भाव में शनि ने उन्हें अपने क्षेत्र में बहुत प्रसिद्धि व कई विषयों का जानकार बनाया है। जातक वास्तु, ज्योतिष व धर्म संबंधी जानकारी विद्वता से रखते हैं। आत्मकारक शुक्र है जो मेष राशि नवांश में है अतः कारकांश लग्न मेष हुआ। जिस पर शुक्र चंद्र का स्पष्ट प्रभाव है जातक के पास बहुत चल अचल सम्पत्ति है तथा जातक विद्या के क्षेत्र (शुक्र चंद्र प्रभाव) में है दशम पर सूर्य सरकार द्वारा लाभ दर्शाता है। यह जातक दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है लग्न कुंडली पर ज्यादातर व्यवसाय का योग दिखता है नौकरी का नहीं अतः कारकांश लग्न सटीक फल दर्शा रहा है। आत्मकारक शुक्र नवांश में मिथुन राशि में है अतः कारकांश लग्न मिथुन हुआ जिस पर सूर्य बुध का प्रभाव है वही दशम पर भी सूर्य बुध का ही प्रभाव है बुध का मुख्य प्रभाव दशम व लग्न पर होने से जातक वकील से जज बना, पचंम भाव में मंगल, शुक्र व राहु केतु के प्रभाव ने कानून विद्या की अच्छी जानकारी व तर्क ज्ञान में दक्षता तथा वक्ता बनाया है। आत्मकारक मंगल है जो सिंह नवांश में है अतः कारकांश लग्न सिंह हुआ जिस पर गुरु मंगल का प्रभाव है जिससे जातक समझदार, व्यवहारिक व जोशीला है दशम शनि (केन्द्र भाव) जातक को प्रसिद्ध एवं अपने कार्य में दक्ष बना रहे हैं पंचम भाव पर राहु, केतु व बुध नीच के प्रभाव से जातक ने ज्यादा शिक्षा नहीं पाई है वहीं नवम भाव सूर्य (उच्च) से सरकार से लाभ तथा बड़ों का आदर सम्मान करना सिखाया है। यह पत्रिका सचिन तेंदुलकर की है। लग्न पर सूर्य शुक्र प्रभाव सरकार से जबरदस्त लाभ एवं सम्मान दिलवाता है। लग्न कुंडली में सप्तमेश नीच राशि होकर बैठा है, विवाह कारक शुक्र सूर्य से अष्टम में पीड़ित है (सूर्य कारकांश लग्न या स्वामी है) गुरु सप्तमेश की शनि (पंचमेश) पर दृष्टि भी है जो आयु में बड़ी जीवन साथी होना तथा प्रेम संबंध होना बता रही है।
प्राकृतिक आपदा का ज्योतिष्य कारण
भारतीय ज्योतिष शास्त्र के प्रवर्तक आचार्यों ने अपनी मेधा शक्ति द्वारा न केवल मनुष्य-मात्र अपितु संपूर्ण विष्व से संबंधित शुभाषुभ फलादेष करने की विधि को विकसित किया। सृष्टि के आरंभ से ही प्राकृतिक आपदाओं ने विष्व की कई विकसित और विकासषील सभ्यताओं को नष्ट कर दिया है अथवा उसे अपूरणीय क्षति पहुँचाई है। वैज्ञानिक शोध भी यह सिद्ध करते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं ने ही डायनासोर सदृष विषाल जीवों का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया था। आज की परिस्थिति भी उस प्राचीन कालीन विवषता से भिन्न नहीं है। वत्र्तमान परिदृष्य पर दृष्टिपात करें तो स्पष्ट हो जाता है कि ये प्राकृतिक आपदाएँ आकस्मिक रूप स े आती हैं और उस क्षेत्र विषेष की मानव सभ्यता, सम्पत्ति, सामाजिक व आर्थिक स्वरूप को तहस-नहस कर देती हैं तथा अपना व्यापक व विनाषकारी प्रभाव छोड़ जाती हैं। आज के युग को वैज्ञानिक युग कहा जाता है फिर भी इन प्राकृतिक आपदाओं के समक्ष मनुष्य असहाय नजर आता है। जब इन प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान का प्रष्न उठता है तो वैज्ञानिक विकास का दंभ भरने वाले आधुनिक बुद्धिजीवियों का पूर्वानुमान प्रायः गलत ही सिद्ध होता है। भारतीय ज्योतिष षास्त्र इस विषय पर मौन नहीं है और प्रायः इसकी सभी शाखाओं यथा फलित, संहिता, प्रष्न, शकुन, स्वरविज्ञान, हस्तपरीक्षण द्वारा इन प्राकृतिक आपदाओं का सफल और सटीक पूर्वानुमान किया जा सकता है। भूकम्प, ज्वालामुखी विस्फोट, बाढ़, चक्रवाती तूफान, सुनामी, सूखा, बादल का फटना, भ ूस्खलन, उल्कापात, वज्रपात, हिमस्खलन आदि घटनाओं की गणना हम प्राकृतिक आपदाओं के रूप में कर सकते हैं। इन आपदाओं के पूर्वानुमान तथा समाज पर इनके व्यापक प्रभाव का अध्ययन ज्योतिष शास्त्र के संहिता स्कन्ध में अत्यन्त विस्तार से किया गया है। मनुष्यों में पापों के आधिक्य और अविनय से ही ये उपद्रव या उत्पात होते हैं। मनुष्यों के इन पापकर्म तथा अविनय से देवगण अप्रसन्न होते हैं तथा इन उत्पातों को उत्पन्न करते हैं। अब विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं को ज्योतिष षास्त्र की विभिन्न विधाओं या स्कंध द्वारा पूर्वानुमान विधि को क्रमषः प्रस्तुत करते हैं। प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान में प्रयुक्त विभिन्न प्रमुख ज्योतिष षास्त्रीय सिद्धांत- संहिता ज्योतिष में नवग्रहों के विभिन्न नक्षत्रों में चार द्वारा प्राकृतिक आपदा विषयक फलादेष की विधियाँ बताई गई हैं। विभिन्न ग्रहों के आपसी युति व दृष्टि संबंध भी इन विनाषकारी घटनाओं की पूर्व सूचना देने में समर्थ हैं। विभिन्न चक्रों के निर्माण द्वारा अतिवृष्टि अनावृष्टि, भूकम्प, निर्घात, दिग्दाह, भूकम्प आदि का फलादेश बताने की विधि नरपतिजयचर्या स्वरा ेदय ग्रंथ में उपलब्ध होती है। विभिन्न वृक्षों में लगने वाले फल अथवा पुष्पों की मात्रा द्वारा उपरोक्त विषयक फलादेष किया जा सकता है, इसका वर्णन वराहमिहिराचार्य ने अपने ग्रंथ वाराहीसंहिता के फलकुसुमलताध्याय में की है। काकतन्त्र की विभिन्न विधियाँ इन आपदाओं का पूर्वानुमान करने में सक्षम है। हस्तसंजीवनी ग्रन्थ प्रष्नकत्र्ता द्वारा हस्तस्पर्ष तथा चेष्टाओं से भी बाढ़, सूखा, भूकम्प आदि का फलादेष करना बताता है। शकुन शास्त्र में विभिन्न जीव-जन्तुओं के व्यवहारों के अध्ययन द्वारा इन प्राकृतिक घटनाओं के पूर्वानुमान की विधि बताई गई है। संहिता ग्रन्थों में सूर्यग्रहण, चंद्र ग्रहण, ग्रहों के मार्गो तथा वक्री होने, संक्रान्ति, ग्रहयुद्ध, पूर्णिमा तथा अमावस्या तिथियों को मौसम में आकस्मिक बदलाव के दृष्टिकोण से अत्यन्त संवेदनषील माना गया है। ज्योतिषशास्त्र की उपरोक्त विधियों का आश्रय लेकर तथा ऋषि प्रणीत ग्रन्थों को आधार मानकर विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान में सहायक सिद्धांतों तथा बिंदुओं को क्रमवार रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है। अतिवृष्टि/बाढ़- यदि आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त के समय पष्चिम दिषा से हवा बहे तो उस वर्ष अतिवृष्टि होती है। वर्षा ऋतु में यदि राषि चक्र में बुध व शुक्र के समीप सूर्य हो तो अत्यधिक वृष्टि होती है। बुध और शुक्र समीप हों तो भी अतिवृष्टि। जब राषि चक्र में सूर्य से पीछे या आगे समस्त ग्रह हों तो भूमि समुद्र के समान बन जाती है। त्रिनाड़ी चक्र में जब समस्त शुभ व पाप ग्रह एक नाड़ी में हों तो अत्यधिक वृष्टि। सप्तनाड़ी चक्र के जलनाड़ी में शुक्र व चंद्रमा के होने पर अतिवृष्टि। वर्षा ऋतु में जिस दिन एक ही नक्षत्र में कई ग्रह अथवा समस्त ग्रह एकत्रित हों तो अतिवृष्टि। अमृत नाड़ी में यदि चंद्रमा के साथ 4 या अधिक ग्रह स्थित हों तो सात दिन तक निरंतर घनघोर वृष्टि होती है। चंद्रमा व भौम एक नाड़ी में, गुरू के उदय व अस्त में, मार्गी होने के समय, वक्री होने पर और संगम हो जाने पर जल नाड़ी में समस्त ग्रह हों तो अत्यधिक वृष्टि। अर्जुन वृक्ष पर यदि पुष्पादि का आधिक्य हो तो उस वर्ष प्रभूतवृष्टि प्रश्नकालीन लग्न में जलराषि में स्थित चंद्रमा पर बलवान शुक्र की दृष्टि भारी वर्षा कराता है। सूर्य, चन्द्रमा, मंगल, शनि व राहु जलीय राषियों में हो और शुक्र, बुध स्थिर राषि में हो तो भीषण वर्षा होती है। वर्षा के प्रष्नकालीन शकुन में कृष्ण गौ या भरे हुए कृष्ण घड़े का दर्षन हो तो प्रभूत वृष्टि। यदि प्रष्न कारक पाँच अंगुली के स्पर्ष में अंगूठे का स्पर्ष करे तो महावृष्टि। काक बलिपिण्ड द्वारा यदि पूर्वानुमान किया जाये तो जलपिण्ड ग्रहण करने पर प्रभूत वर्षा। काक यदि वृक्ष के अग्रभाग पर घोंसला बनाए तो अति वर्षा। भूस्खलन- चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र में हो तथा बुध व मंगल पुष्य नक्षत्र में हो तो भूस्खलन का भय। अत्यधिक वर्षा के ग्रहयोग पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन योग का निर्माण करते हैं। ग्रहों का जलीय, प्रचण्ड व सौम्य नाड़ी में होना भी भूस्खलन का भय उत्पन्न करते हैं। चंद्रमा वृष्चिक या धनु राषि तथा शुक्र सिंह में हो तो हिमस्खलन या भूस्खलन की संभावना। भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा का मूल कारण शनि और राहु की युति को माना जा सकता है। राहु को वन तथा पर्वतीय प्रदेष का स्वामी माना जाता है और शनि के साथ युति इसे प्रबल भूस्खलन का कारण बनाता है। प्रबल वृष्टि योगों का इस ग्रह युति के साथ उपस्थित होना इसकी विनाषकता को और अधिक बढ़ा देता है। केदारनाथ त्रासदी में उपर्युक्त ग्रहयोग द्रष्टव्य हैं। सुनामी- सप्तनाड़ी चक्र, त्रिनाड़ी चक्र के सूक्ष्म विष्लेषण द्वारा इस प्राकृतिक आपदा का पूर्वानुमान किया जा सकता है। समुद्र के अंदर आने वाले भूकंप इस आपदा के प्रमुख कारण हैं। अतः समुद्री इलाकों में भूकंप के ग्रहयोग, गोचर, शकुन या प्रष्नादि द्वारा इस आपदा का पूर्वानुमान किया जाता है। द्वयाधिक ग्रहों के दहन, पवन, प्रचंड, सौम्य, नीर या दहन नाड़ियों में होना इस योग को प्रबलता प्रदान करता है। सूर्य और शनि यदि वृष्चिक अथवा मेष राषि में स्थित हों तो समुद्री तूफान का योग बनता है। सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के समय मंगल, बुध व शनि का आपस में संबंध हो तो सुनामी का भय होता है। इसी तरह, राहु व केतु के मध्य चार या अधिक ग्रह अषुभ स्वामियों के नक्षत्र पर हों तथा शनि का मंगल, गुरु अथवा बुध के साथ संबंध बन रहा हो तो भी समुद्री तूफान का भय होता है। धूलिवर्षा- गुरु, शनि, शुक्र तथा बुध एक ही राषि में स्थित हों तो धूलिवर्षा का योग बनता है। उल्का पतन: सूर्य से पाँचवें या सातवें चंद्रमा और छठे स्थान में मंगल हो तो उल्कापात होता है। यदि शुभ ग्रह मित्र भावों में स्थित न हों तो पर्वतों पर विद्युत्पात होता है। अनावृष्टि/सूखा- आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त के समय आग्नेय कोण अथवा दक्षिण दिषा से वायु चले तो उस वर्ष अनावृष्टि होती है तथा ध् ाान्यों का विनाष होता है। इसी दिन और इसी समय यदि नैर्ऋत्य कोण से हवा बहे तो भी अनावृष्टि होती है। सूर्य के अगली राषि में यदि मंगल हो तो अनावृष्टि का योग बनता है। बुध और शुक्र के मध्य सूर्य स्थित हो तो सूखा। त्रिनाड़ी चक्र में नपुंसक ग्रह तथा स्त्री ग्रह एक ही नाड़ी में हों तो अनावृष्टि। वर्षा ऋतु में जब चन्द्रमा व शुक्र एक ही राषि में पाप ग्रह से दृष्ट या युक्त हों तो अल्पवृष्टि या अनावृष्टि। चंद्रमा यदि केवल पापग्रह से मिले तो अल्पवृष्टि। सप्तनाड़ी चक्र के जिस नाड़ी में केवल पापग्रह स्थित हों तो उसमें वृष्टि का अभाव होता है। जिस वर्ष शीषम में अधिक फल लगें तो दुर्भिक्ष का भय। निचुल वृक्ष में फल-फूल अधिक हों तो अनावृष्टि। यदि लताओं के पत्रों में छिद्र, शुष्कता व रूक्षता हों तो उस वर्ष वृष्टि का अभाव। यदि खैर के वृक्ष में पुष्पादि की वृद्धि हो तो अकाल का प्रकोप। वर्षा के प्रष्न लग्न में चतुर्थ भाव में शनि और राहु हो तो उस वर्ष महाघोर दुर्भिक्ष। यदि प्रष्नकारक पाँच अंगुली के स्पर्ष में अनामिका को स्पर्ष करे तो अत्यल्प वृष्टि। काकबलि पिंड में यदि कौआ वायव्य कोण का पिंड भक्षण करे तो अनावृष्टि। यदि त्रिपिण्ड में से अंगार पिण्ड ग्रहण करे तो वृष्टि का अभाव। काक वृक्ष के नीचे थड़ में घर बनाए तो अनावृष्टि और अकाल। किसी वृक्ष, भवन, वल्मीक के कोटर में घोंसला बनाए तो अकाल का प्रबल भय। मंगल आष्लेषा नक्षत्र में हो तो अकाल। तूफान- आषाढ़ पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त के समय वायव्य कोण से वायु चले तो उस वर्ष आंधी का भय होता है। बुध के साथ मंगल या शनि का योग हो तो तूफान के साथ-साथ अग्नि भय भी होता है। त्रिनाड़ी चक्र की एक ही नाड़ी में नपुंसक व स्त्री ग्रहों का योग हो तो तीव्र वायु चलती है, इसी प्रकार समस्त पुरुष ग्रह एक ही नाड़ी में हो तो भी वायु का प्रकोप होता है। सप्तनाड़ी चक्र के चण्ड अथवा वायु नाड़ी में ग्रह हों तो आंधी तुफान का भय। विषाखा, अनुराधा व ज्येष्ठा अर्थात् नपुंसक नक्षत्रों में योग होने पर तीव्र वायु चलती है और प्रभूत विनाष होता है। कपित्थ वृक्ष में फल-फूल अधिक हों तो उस वर्ष वायु का प्रकोप। कौआ वृक्ष के वायव्य कोण की शाखा पर घोंसला बनाए तो आंधी-तूफान का भय। नैर्ऋत्य कोण का घोंसला भी आंधी-झंझावात का भय उत्पन्न करता है। अक्षय तृतीया के दिन की ग्रहस्थिति के अनुसार भौमचक्र का निर्माण करें, इस चक्र में राहु जहाँ , उस नक्षत्र के अक्षरानुसार जो देष व स्थान हों वहाँ बवंडर, आंधी आदि का प्रकोप। दो या उससे अधिक ग्रह जल राषि, दहन नाड़ी, प्रचंड नाड़ी और सौम्य नाड़ियों में हो तो तूफान का भय। चंद्र बुध की युति हो तथा सूर्य मूल नक्षत्र में हो, जब बृहस्पति और बुध सूर्य के साथ स्थित होकर स्वराषियों में स्थित ग्रहों के अनुवत्र्ती हों तो भयंकर तूफान आता है। इसी प्रकार मनुष्य, सर्प तथा छोटे जंतु युद्ध करते दिखाई दें तो भी तूफान का भय होता है। भूकंप- जहाँ तक ज्योतिषश्षास्त्र के ग्रन्थों का प्रष्न है इन ग्रन्थों में भूकंप के कारणों की अपेक्षा भूकंप के पूर्वानुमान के संबंध में अधिक चर्चा की गई है। ग्रहचार अध्यायों में यथा भौमचार, शनिचार, राहु चार, ग ्रहणाध्याय आदि में विभिन्न ग्रहस्थितियों की अत्यन्त विस्तृत चर्चा की गई है जो संभावित भूकंप के द्योतक माने गए हैं। शकुन शास्त्र के विभिन्न ग्रन्थों यथा वसन्तराज शकुन में भी इस संदर्भ में चर्चा की गई है। भूकंप से पूर्व पषुपक्षियों के व्यवहार में आने वाले परिवर्तनों को भी भूकंप पूर्वानुमान की सहायक सामग्री के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। सभी ग्रहों की युति एक ही राषियों में हो। शनि मंगल तथा राहु केंद्र, 2/12 या 6/8 में हों। राहु से मंगल सातवें हो, मंगल से बुध पांचवे हो, चंद्रमा बुध से चैथे हो अथवा केंद्र में कहीं भी हो तो भूकंप योग बनता है। यदि मंगल पूर्वा-फाल्गुनी नक्षत्र में उदय करता है अथवा उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में वक्री होता है तथा रोहिणी नक्षत्र मंे अस्त होता है तो संपूर्ण पृथ्वी मंडल का भ्रमण अथवा भूकंप होता है। यदि मंगल मघा एवं रोहिणी नक्षत्र के योगतारा का भेदन करता है तो भूकंप होता है। विजय संवत्सर में भूकम्प के योग बनते हैं। धनु राषि में बृहस्पति के जाने पर भूकंप आता है। शनि जब मीन राषि में हो तो भी भूकंप होते हैं। वृष तथा वृष्चिक राषि का भूकंप से विषेष संबंध दृष्टिगत होता है। गुरू, शनि, हर्षल तथा नेपच्यून स्थिर राषि मे हो, विषेषकर वृष तथा वृष्चिक राषियों में। ग्रहणकालीन राषि से चतुर्थ राषि यदि स्थिर राषि हो और उसमें कोई क्रूर ग्रह अवस्थित हो। गुरू वृष या वृश्चिक राषि में हो तथा बुध के साथ युति कर रहा हो अथवा समसप्तम में हो। राहु मंगल से सप्तम मंे, बुध मंगल से पंचम में तथा चंद्रमा बुध से केंद्र में हो। मंदगति ग्रह यदि एक दूसरे से केंद्र, षडाष्टक अथवा त्रिकोण भावों मंे हो, अथवा युति संबंध बना रहा हो। चंद्रमा तथा बुध की युति हो एवं दूसरे की राषि या क्षेत्र में हो अथवा एक ही ग्रह के नक्षत्र में हो। सूर्य के सतह पर आने वाले ज्वार-भाटीय आवेगों का आधिक्य भी भूकंप की संभावना उत्पन्न करता है। सूर्य की सतह पर दिखने वाले धब्बों में होने वाले विषिष्ट परिवर्तन भी भूकंप का संकेत देते हैं। ज्योतिषश्षास्त्र की शकुन शाखा के द्वारा भी भूकंप का पूर्वानुमान किया जा सकता है। प्रायः देखा गया है कि भूकंप से ठीक पूर्व पषु पक्षियों के व्यवहार मंे काफी परिवर्तन आ जाता है। अपेक्षाकृत अधिक संवेदनशील पक्षी यथा-काक, कबूतर, चील आदि का व्यवहार बदल जाता है। ये समूह में शोर करते हुए उड़ने लगते हैं। कुत्ते तथा गाय आदि भी उच्च स्वर में बोलने लगते हैं। आधुनिक मुख्यधारा के वैज्ञानिकों ने भी स्वीकार किया है कि जापान के समुद्री तट पर आए सुनामी से ठीक पहले वहाँ पाए जाने वाले डाॅल्फिन तथा शार्क मछलियों के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया था। कोई मन्दगति ग्रह वक्री से मार्गी हो रहा हो अथवा मार्गी से वक्री, यह कालावधि भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनषील मानी गई है। भूकंप प्रायः पूर्णिमा अथवा अमावस्या के समीपस्थ तिथियों को आता है। ज्योतिष षास्त्र की उपरोक्त विधियों का आश्रय लेकर वातावरण तथा मौसम में होने वाले आकस्मिक परिवर्तन का फलादेश सहज ही किया जा सकता है और मानवता के कल्याण में इस शास्त्र का प्रयोग ही श्रेष्ठतम सिद्ध होता है।
Saturday, 18 February 2017
कुंडली में द्वादश भाव
जन्मकुंडली के बारह भाव मानव जीवन के विभिन्न अवयवों को दर्शाते हैं। किसी भाव के फल का विचार करते समय सर्वप्रथम उस भाव और भावेश के बल का आकलन किया जाता है। जिस भाव में उसके स्वामी या शुभ ग्रह की स्थिति हो, या उनकी दृष्टि पड़ती हो, तब वह भाव बलवान होकर शुभ फलदायक होता है। इसके विपरीत स्थिति में वह भाव निर्बल होकर शुभ फल नहीं देता है। जब भाव का स्वामी स्वोच्च, मित्र या स्वराशि में स्थित होकर शुभ भावाधिपतियों से संबंध बनाता है तब वह बलवान होता है और अपने स्वामित्व भाव का उत्तम फल देता है। भावेश का बली होना भाव की शुभता बढ़ाता है। भाव व भावेश के साथ ही उस भाव के ‘नित्य कारक’ ग्रह का भी आंकलन आवश्यक होता है। ‘भाव कारक’, ‘वस्तु कारक’, ‘योग कारक’ व ‘जैमिनी कारक’ सर्वथा भिन्न हैं। महर्षि पाराशर ने प्रत्येक भाव का एक ‘नित्य कारक’ निर्धारित किया था - सूर्यो गुरुः कुजः सोमो गुरुभौमः सितः शनिः। गुरुंचन्द्रसुतो जीवो मन्द´च भावकारकाः।। परंतु कालांतर में रचित ज्योतिष ग्रंथों में वर्णित ‘नित्य भावकारक’ इस प्रकार हैं- प्रथम भाव -सूर्य, द्वितीय भाव-बृहस्पति, तृतीय भाव-मंगल, चतुर्थ भाव - चंद्र व बुध, पंचम भाव -बृहस्पति, षष्ठ भाव -शनि व मंगल, सप्तम भाव - शुक्र, अष्टम भाव - शनि, नवम भाव - सूर्य व बृहस्पति, दशम भाव - सूर्य, बुध, बृहस्पति व शनि, एकादश भाव - बृहस्पति, द्वादश भाव - शनि। फलदीपिका ग्रंथ (15, 25) के अनुसार- तस्मिन भावे कारके भावनाथे वीर्योपेते तस्य भावस्य सौरव्यम्। अर्थात्, ”जब भाव, भावेश और कारक तीनों बलवान हों तब उस भाव का अच्छा फल व्यक्ति को प्राप्त होता है।“ ‘भाव प्रकाश’ ग्रंथ के अनुसार- भवन्ति भावभावेशकारका बलसंयुताः। तदा पूर्ण फलं द्वाभ्याम एकेनाल्प फलं वदेत्।। अर्थात् ” यदि भाव, भाव का स्वामी तथा भाव का कारक तीनों बलवान हों तब उस भाव का पूर्ण फल कहना चाहिए, और यदि तीन में से दो बलवान हों तो आधा फल कहना चाहिए, तथा केवल एक ही बलवान होने पर बहुत थोड़ा फल होता है। ‘जातक पारिजात’ ग्रंथ (अ. 2-51) ने प्रचलित भाव कारकों का विवरण देने के बाद अगले श्लोक (अ. 2-52) में कहा है कि यदि शुक्र, बुध और बृहस्पति लग्न से क्रमशः सप्तम, चतुर्थ और पंचम भाव में हानिप्रद होते हैं तथा शनि अष्टम भाव में शुभ फल करता है। ज्ञातव्य है कि उपरोक्त ग्रह इन भावों के कारक माने गये हैं। परंतु ‘भावार्थ रत्नाकर’ ग्रंथ के रचयिता श्री रामानुजाचार्य ने निम्न श्लोक में सभी कारक ग्रहों को संबंधित भाव में हानिकारक बताया है- सर्वेषु भाव स्थानेषु तत्त्द भावादिकारकः। विद्यते तस्यभावस्य फलमस्वंल्पमुदीरितय्।। अर्थात्, ”सभी कारक ग्रह अपने संबंधित भाव में स्थित होने पर उस भाव के फल को बहुत कम करते हैं।“ उपरोक्त शलोक कालांतर में ”कारको भाव नाशाय“ नामक लोकोक्ति के रूप में प्रचलित हो गया। इसी आधार पर बृहस्पति का पंचम भाव में होना पुत्र अभाव का सूचक, शुक्र की सप्तम भाव में स्थिति वैवाहिक सुख का अभाव सूचक, तथा छोटे भाई के कारक मंगल ग्रह का तृतीय भाव में सिथति छोटे भाई के अभाव का सूचक कहा जाता है। अपवाह स्वरूप केवल शनि ग्रह का अष्टम (आयु) में होना दीर्घायु देता है। ‘कारको भाव नाशाय’ के पीछे जो हेतु है उस पर विचार करने से ज्ञात होता है कि जब किसी भाव का कारक उसी भाव में स्थित होता है तब साझे विषय के दो द्योतक (भाव व कारक) इकट्ठे होंगे और उन पर किसी पापी ग्रह का प्रभाव होने पर उनके साझे तथ्य की हानि होगी। वहीं शनि ग्रह की अष्टम आयु) भाव में स्थिति अपनी धीमी चाल से आयु को बढ़ायेगा। अनुभव में भी आता है कि जब भाव में उसका कारक शत्रु राशि में या अशुभ प्रभावी होने पर ही उस भाव के फल में कमी आती है। परंतु जब कोई ग्रह उस भाव में स्थित हो जिसका वह कारक है और वह स्वराशि अथवा मित्र राशि में स्थित हो वा शुभ दृष्ट हो तब अवश्य ही भाव फल की वृद्धि होती है। जैसे तृतीय भाव में मंगल यदि स्वराशि या मित्र राशि में हो और शुभ दृष्ट हो तो जातक का भाई अवश्य होता है। इसी प्रकार चतुर्थ भाव में चंद्रमा शुभ राशि में शुभ दृष्ट होने पर माता दीर्घजीवी होती है तथा सप्तम भाव में शुभ राशि स्थित व दृष्ट शुक्र वैवाहिक सुख देता है।
Pisces monthly horoscope for february 2017
You will need oodles of discipline and determination this February. “A dream doesn’t become reality through magic; it takes sweat, determination and hard work.” It was a wise man who uttered these pearls of wisdom. Discipline should be closely followed by diligence in your work. Make determined efforts to soar over difficult conditions and keep marching on road to progress. Those employed need to observe strict work discipline to remain in the forefront and keep growth prospects alive. With malefic posited in important houses, be prepared to put in that extra effort to achieve desired results. Single ones may make plans to elope with sweetheart amid resistance from family. Those married will need to do something special to please their spouse. The second week will bring a lull with no major development to look forward to. Around the third week, businessmen will be motivated to approach and convince high worth customers. With mighty Sun being afflicted at this point, you need to be careful about health issues. At the end of the month, you need to take some time off to speculate and meditate. Meditation has a surprising number of benefits. It improves your health, reduces stress, helps concentration and sharpen your memory and increases creativity. With obstacles becoming routines, you need to be absolutely composed and mentally robust to take on the world. Amidst this work stress, you should not forget the importance of family and family bonds. It is highly recommended that you have regular meetings with family to remain aware about their requirements and aspirations.
Career and Business-Business people will have to be on guard and perform consistently. Though you will not have a satisfying turn over in your business, you must continue to keep hope and persevere. You will have to convince your customers that you will do anything to keep the business relation compatible. Those employed are expected to work with integrity and sincerity. In this way you too will be able to keep your position safe and secured for a long time. You efforts will be recognized by your colleagues. Even if you are not noticed by your boss, continue to work diligently.
Money and finances-Your past savings and investments will bring in rich dividends. You may also receive the money that you had lent someone years back. This adds to your monetary gain. Now you will be in a good financial health. The extra money that you have gained will tempt you to splurge it on pleasures and comforts. You need to prioritize your needs before spending. Remember to put back some money in safe avenues. However don’t go in for major financial involvement or investment.
Health issues-You will be smitten by a fitness guru and will go to any extreme to maintain your health and physique. Your concern about your health will keep you fit in the days to come. There is no major threat seen to your health. However some minor health issues will trouble you. Immediately seek the consultation of a physician and start the treatment for a fast cure. You will have to forgo your duties for some days in order to get enough rest. Diabetic and those prone to acidity will have to be careful. At the end of the month your health will greatly improve.
Career and Business-Business people will have to be on guard and perform consistently. Though you will not have a satisfying turn over in your business, you must continue to keep hope and persevere. You will have to convince your customers that you will do anything to keep the business relation compatible. Those employed are expected to work with integrity and sincerity. In this way you too will be able to keep your position safe and secured for a long time. You efforts will be recognized by your colleagues. Even if you are not noticed by your boss, continue to work diligently.
Money and finances-Your past savings and investments will bring in rich dividends. You may also receive the money that you had lent someone years back. This adds to your monetary gain. Now you will be in a good financial health. The extra money that you have gained will tempt you to splurge it on pleasures and comforts. You need to prioritize your needs before spending. Remember to put back some money in safe avenues. However don’t go in for major financial involvement or investment.
Health issues-You will be smitten by a fitness guru and will go to any extreme to maintain your health and physique. Your concern about your health will keep you fit in the days to come. There is no major threat seen to your health. However some minor health issues will trouble you. Immediately seek the consultation of a physician and start the treatment for a fast cure. You will have to forgo your duties for some days in order to get enough rest. Diabetic and those prone to acidity will have to be careful. At the end of the month your health will greatly improve.
Aquarius monthly horoscope for february 2017
This February, be cautious about work and money. In spite of situations not being encouraging financially, you will be determined to move ahead. Remember every dream will be challenged. Rarely, a dream or goal comes true easily and effortlessly, without delays, problems or hurdles. So proceed diligently. Short term travel for work and business is likely on 4th, and it shall be favourable for profits. Planet of communication Mercury shall now be placed in the 12th House from your Sign – this is a supportive alignment for ones looking for new love or physically intimate relations. Those employed may not be satisfied with a present assignment, and may look for better opportunities, after 7th. You may be eager to find a more challenging job that would broaden your expertise. You won’t mind job hopping at this juncture. Thankfully, planets are supportive on this count. Businessmen will be keen to experiment with new ideas, and explore new territories. Getting new customers for your business is hard work, but it is necessary. Around 13th or 14th, you may be gripped by a sense of uncertainty. The most difficult part of uncertainty is the inability to plan and feel in control. If you are dealing with uncertainty, you are probably stressed. Maybe, you need to work on some stress reducing techniques. It may help you be better prepared to tackle whatever comes your way. Fortunately, with time you will be able to shake off this skepticism, and get immersed in work. For those employed, some exciting opportunity may be in the offing. On the personal front, stars may not be very supportive, around mid-month till the month end. There may be a family issues calling for your attention. If you are the provider, you may have to increase provisions and resources for your family needs. Married ones may have some conflicts with their better halves. Thankfully, things look up in the fourth week. New professionals may get suitably employed. Barring a few hiccups, progressive forces will work effectively at this point.
Career and Business-Are you getting choked up in your workplace? Don’t delay, as it is the right time to push yourself out and move to greener pastures. You will get a platform to show your inherent talents and abilities. You will rise high and perform very well in your new workplace. Planets here also favour business persons to move ahead on the road to progress, achieving higher growth. There are immense potentialities if you explore new avenues. You will also strike a powerful deal with important clients.
Money and finances-A monetary profit is likely to come your way. Don’t let it slip out from your hands. At the same time be prudent in the dealings. You need to handle your financial matters delicately in order to enjoy the monetary gains. Though you feel not stand to earn handsome gains, you will be fairly comfortable. You will have to seek help from a mentor to help you earn profits from your investments. Once your planets obtain a proper position in your Natal chart you will be comfortable.
Health issues-You might suddenly experience some illness contracted from some viral infections. You must consult your doctor for the same. During this period your resistance power is very fragile. Hence you will be prone to illness. Those have acidity problem will be constantly nagged of this issue. You might experience heavy indigestion and bloating. This could be due to faulty eating habits. Change your diet and avoid late night dinners. Too much of aerated drinks can also be the cause. It will be easy for you to deal with this issue.
Career and Business-Are you getting choked up in your workplace? Don’t delay, as it is the right time to push yourself out and move to greener pastures. You will get a platform to show your inherent talents and abilities. You will rise high and perform very well in your new workplace. Planets here also favour business persons to move ahead on the road to progress, achieving higher growth. There are immense potentialities if you explore new avenues. You will also strike a powerful deal with important clients.
Money and finances-A monetary profit is likely to come your way. Don’t let it slip out from your hands. At the same time be prudent in the dealings. You need to handle your financial matters delicately in order to enjoy the monetary gains. Though you feel not stand to earn handsome gains, you will be fairly comfortable. You will have to seek help from a mentor to help you earn profits from your investments. Once your planets obtain a proper position in your Natal chart you will be comfortable.
Health issues-You might suddenly experience some illness contracted from some viral infections. You must consult your doctor for the same. During this period your resistance power is very fragile. Hence you will be prone to illness. Those have acidity problem will be constantly nagged of this issue. You might experience heavy indigestion and bloating. This could be due to faulty eating habits. Change your diet and avoid late night dinners. Too much of aerated drinks can also be the cause. It will be easy for you to deal with this issue.
Capricon monthly horoscope for February 2017
On the 1st, you will be completely charged up. Moon moves to join Mars in the fiery Sign Aries, the 4th House from your Sign. Mars’ influence may make you a little impatient, and you may start itching for an interesting change. At home and in the matters of heart, you will be open and outgoing. Physical intimacy and happiness quotient will be high in personal relationships till 5th. Overall, in February you will be extraordinarily motivated to go beyond. You will be internally driven to think of diverse possibilities for achieving your dreams. You will explore and challenge yourselves to better your prospects. Instead of focusing on what’s not working and bad experiences, you will focus on the positives and what’s doable. Well, that’s great! Businessmen should gear up for balancing a overwhelming workload, in the first half of February. You will be juggling multiple deals and pushing your venture forward. However, with all these tasks at hand, you need to be careful, while handling matters related to finances and family. According to planetary configurations, this is a good time to buy a house. But, before you sign on the dotted line to secure your dream home, know exactly what you are buying. If you try to wait for too long, though, you’re probably going to miss it. Crafty Mercury along with mighty Sun in the 2nd House will provide necessary intelligent inputs to help you take advantage of opportunities coming your way. An increase in your personal and habitual expenses is indicated by planets. Professionals will also have to put their nose to the grind and accept busy work schedules. February ushers in happy tidings for relationships. Anyway mid-month is Valentine’s Day. Those in a love relationship will be eager to take the matter forward and tie the knot. Those married will be guided by the stars to resolve differences tactfully. According to the planets, they could be visited by a stork here and be expecting a child. With regards to health, slow digestion could become a bother.
Career and Business-Opportunities are galore for those in business. You must see where and when you can strike it big. Planning for the same will be very easy as Mercury is all set to show you the way. You will be busy in this procedure. Definitely, a great opportunity will present itself and you will have encouraging growth along with monetary gains. Travel to overseas nations for closing a deal is in the offing. Even those employed will be busy with meeting deadlines. This is because Venus is in your sign and it keeps you busy. You will have to make sincere efforts to work with improved efficiency.
Money and finance-You will be having a lot of monetary gains in the coming days. This is an area which will need planning from your side. There will be money stacked in avenues and it will be due to you. You must see that it is dispatched on time to avoid financial losses. As the money flow increases, you are now to make a priority list of the things you need to shop for. There are chances that you may have to give your house a face lift. So store some money for this expenditure. Don’t go in for any major financial investment for the time being.
Health issues-Though there won’t be any worries for you this month, you have to watch out for minor ailments that can trouble you. The increased pollution can cause respiratory diseases. Take precautions else you will have trouble. If prone to acidic problem you will not get respite for the time being. Take care of your eating habits. With Sun and the Moon being afflicted by malefic, you will even be susceptible to viral infection. Other health issues can also trouble you. Take enough preventive measures to combat the illness.
Career and Business-Opportunities are galore for those in business. You must see where and when you can strike it big. Planning for the same will be very easy as Mercury is all set to show you the way. You will be busy in this procedure. Definitely, a great opportunity will present itself and you will have encouraging growth along with monetary gains. Travel to overseas nations for closing a deal is in the offing. Even those employed will be busy with meeting deadlines. This is because Venus is in your sign and it keeps you busy. You will have to make sincere efforts to work with improved efficiency.
Money and finance-You will be having a lot of monetary gains in the coming days. This is an area which will need planning from your side. There will be money stacked in avenues and it will be due to you. You must see that it is dispatched on time to avoid financial losses. As the money flow increases, you are now to make a priority list of the things you need to shop for. There are chances that you may have to give your house a face lift. So store some money for this expenditure. Don’t go in for any major financial investment for the time being.
Health issues-Though there won’t be any worries for you this month, you have to watch out for minor ailments that can trouble you. The increased pollution can cause respiratory diseases. Take precautions else you will have trouble. If prone to acidic problem you will not get respite for the time being. Take care of your eating habits. With Sun and the Moon being afflicted by malefic, you will even be susceptible to viral infection. Other health issues can also trouble you. Take enough preventive measures to combat the illness.
Sagittarius monthly horoscope for february 2017
Successful people think out of the box. That could your maxim for the month of February. Driven by the desire to succeed and accomplish something, you will be keen to think differently, innovatively. Don’t just see problems, see opportunities. Go beyond obstacles, seeking solutions to fulfill your vision. To make a mark, you need to think creatively. Hurdles may crop up in your day to day work and affect your performance. But do not get deterred, be determined to move ahead. Let not little hiccups mar your dreams or become stumbling blocks. You need to nurture a strong will. Those employed may get irritated by constant hammering by immediate boss. His dominating traits may show up in the form of impatience, tactlessness, intolerance and unrealistic expectations. Try looking at the positives and bright side, as you may need to wait for a more favourable planetary configurations. In the coming days, you will be entrusted with an outstation assignment. If you handle this successfully, you will not only receive kudos from your boss but are likely to better placed in your organisation. Short term travel by business person will also yield encouraging results. Stars seem more supportive of your new ideas, post 14th. Some of your bright plans could help you. The third week of the month brings a lull, with no major development in sight. Single ones may succeed in forging a new relationship. This may develop over time into a close alliance. However, love and happiness eludes those married. You could walk around the house ignoring your partner and wallow in your loveless life separately. February ends on a quiet, uneventful note.
Career and business- Business people need to explore new areas where they can make more profits through sales. Your planets will support you in your endeavors. Travel will bring you in touch with influential customers. However, no major deal will take place this month. Those doing a job will face hardships due to extended hours and extra burden. This can hamper your performance. Your superior will put you under immense pressure to work still hard. You are advised to remain motivated come what may be. You will be posted outstation for some important task. This will give you an opportunity to prove your worth.
Money and finances- It will take some time before you are in any luck for financial gains. As the planets will align by the second week, you will have encouraging monetary gains. Mercury will assist you in the prudent planning of your finances. Without going in for a major investment, you will have to tactfully and intelligently park your money in safe avenues. This process will be a little challenging and time consuming. Don’t waste your money too much in spending on entertainment and luxuries.
Health issues-Those suffering from joint pains will be troubled by the excreting pain. You should not take an overdose of painkillers to reduce the pain. External medication should be applied. Consult a physiotherapist for the same. Diabetics need to strictly follow diet instructions of the physician. Do not stop any medicines. Also be particular about your diet. Others will have a good general health. Only be careful towards any ailment that can show its symptoms. Immediately seek medical attention even if it is a minor cold.
Career and business- Business people need to explore new areas where they can make more profits through sales. Your planets will support you in your endeavors. Travel will bring you in touch with influential customers. However, no major deal will take place this month. Those doing a job will face hardships due to extended hours and extra burden. This can hamper your performance. Your superior will put you under immense pressure to work still hard. You are advised to remain motivated come what may be. You will be posted outstation for some important task. This will give you an opportunity to prove your worth.
Money and finances- It will take some time before you are in any luck for financial gains. As the planets will align by the second week, you will have encouraging monetary gains. Mercury will assist you in the prudent planning of your finances. Without going in for a major investment, you will have to tactfully and intelligently park your money in safe avenues. This process will be a little challenging and time consuming. Don’t waste your money too much in spending on entertainment and luxuries.
Health issues-Those suffering from joint pains will be troubled by the excreting pain. You should not take an overdose of painkillers to reduce the pain. External medication should be applied. Consult a physiotherapist for the same. Diabetics need to strictly follow diet instructions of the physician. Do not stop any medicines. Also be particular about your diet. Others will have a good general health. Only be careful towards any ailment that can show its symptoms. Immediately seek medical attention even if it is a minor cold.
Libra monthly horoscope for February 2017
February 2017 looks set to be a dynamic and peppy month for you. You will feel optimistic and action oriented, and shall try your best to accelerate the pace of work and progress. Your energy levels will be up. The beginning of the month will see you brimming with ideas and plans. On 4th, enhancing intimacy in a relationship may be on your mind. But soon, one of your key priorities shall be to increase effective communication with influential people. Business networking is a really valuable way to expand your knowledge, learn from the success of others, attain new clients and tell others about your business. Hobnobbing with influential people can provide a useful source of connections and open many doors for improvement of business. The planetary configurations are favourable for professionals on 8th through 12th. You will enjoy cordial and close interactive relations with your bosses and higher ups. Some good encouraging opportunity seems to be in the offing. You may get an occasion to showcase your talent. Businessmen are likely to invest money for development purposes. Ensure you have a long-term source of income that covers all your necessities, before investing. Get your existing budget on track and then invest prudently. Mighty Sun and Mercury together shall provide necessary intelligence and logic. Getting on the path that leads to wealth begins with a thoughtfully constructed plan and diligent execution of that plan. Health stars may turn a bit troublesome, in the latter half of the month, which is when you must stay guarded. Managing weight issues and blood sugar levels may be a challenge. Do focus on enhancing your fitness.
Career and business-Those employed will have to rise above their current position. Look out for more challenging opportunities that can bring out the best in you. At the same time, you will get some exciting opportunity to showcase your talent, in present assignment. If you are not comfortable in the current place and position, move out. Take a chance and your planets will support you in this. Those in business should be well prepared to negotiate big profitable deals. You will keen to experiment with new ideas for development. Your work will be methodical and efficient.
Finance issues-A neutral month as far as money and finance are concerned. There will be no major monetary gains. At the same time, you will not have any crisis. Your earlier savings and returns will see you through very comfortably. Around mid-month when you get some monetary gains think wisely and invest some of it for the rainy day. You will be tempted to invest along with a partner. Act wisely and with due deliberation. Plan with the long term in view.
Health issues-You will not be happy with the way your stars foretell your health. You will have some minor health issues that will nag you and drain out the energy in you. This is because of the Sun will be in opposition to Rahu. Planetary positions here are indicative for some trouble for diabetics. In view of this do not deviate from diet prescribed by your physician. Have a regular check up to keep a tab on fluctuations. Even those having digestion problem will have issues and not feel too comfortable. Include fiber-rich veggies and grain in your diet.
Career and business-Those employed will have to rise above their current position. Look out for more challenging opportunities that can bring out the best in you. At the same time, you will get some exciting opportunity to showcase your talent, in present assignment. If you are not comfortable in the current place and position, move out. Take a chance and your planets will support you in this. Those in business should be well prepared to negotiate big profitable deals. You will keen to experiment with new ideas for development. Your work will be methodical and efficient.
Finance issues-A neutral month as far as money and finance are concerned. There will be no major monetary gains. At the same time, you will not have any crisis. Your earlier savings and returns will see you through very comfortably. Around mid-month when you get some monetary gains think wisely and invest some of it for the rainy day. You will be tempted to invest along with a partner. Act wisely and with due deliberation. Plan with the long term in view.
Health issues-You will not be happy with the way your stars foretell your health. You will have some minor health issues that will nag you and drain out the energy in you. This is because of the Sun will be in opposition to Rahu. Planetary positions here are indicative for some trouble for diabetics. In view of this do not deviate from diet prescribed by your physician. Have a regular check up to keep a tab on fluctuations. Even those having digestion problem will have issues and not feel too comfortable. Include fiber-rich veggies and grain in your diet.
Virgo monthly horoscope for february 2017
February opens on a good note for you. Ones looking for employment shall have the planets in their favour. Energies and attention will be on personal and love front on 3rd and 4th. Ones still unattached too may get a wonderful opportunity enjoy with a new found crush/ love. However, your work sphere may still remain frenetic, making you work for long hours. Get ready for a hectic time after 6th. Some developments will be delightful, others may be distressing. You will have to learn to cope and balance both. Those employed, in particular, may find themselves weighed down by huge work load. Your ability to deal with it can mean the difference between success and failure. Now is the time to pull out all the stops and rake up all your resources. Here, freshers may not be happy with position offered in a new assignment. You need to work on a game-plan for your future actions. Step back, assess where you want to be in your job or career and dig deeper to find a resolution. Businessmen may get a call sometime mid-month from a high worth customer. Use your tact and convincing skills to fix this deal. Around second week, differences with one in a close relationship may make you anxious. Remember, successful people understand the importance of human relationships, and work hard to build a healthy bond. During this phase, businessmen will have a tough time motivating their staff. You will need to provide your employees with the drive they need to perform to the best of their ability. But, some of your efforts may go waste as the presence of Saturn brings in disruptive forces. In the third week there will be a bit of lull, with no major development. Finally, at the end of the month, your mind may be swirling with future growth prospects. But, you are tired and de-motivated at this juncture to give your best. Work may take a back-seat. Love birds will have an enjoyable time together.
Career and business-Those in business will be on cloud nine as they will get an offer to strike a deal with a high-profile customer. Your work will increase as you will have to meet the demands of your customers on time. You will have difficulty in achieving the results you want. But you have to gear up your staff for more hard work. Those employed will have an equally busy schedule as you race with time to meet the deadlines. There will be many hurdles as you work to prove your efficiency. This is due to the disruptive influence of Saturn.
Money and finance- You will have a windfall as lady fortune smiles at you. You will stand to inherit a vast fortune and this will keep you on a high pedestal as far as your financial condition is concerned. You know nothing is permanent, so invest the fortune safely. Retrogression of benevolent Jupiter will delay monetary gains in the coming week. But you will remain in a healthy financial condition. You will stand to earn gains from your earlier investments. Your regular earnings will not be affected. You will have to wait for the right time to invest.
Health-It will be a healthy week for many in general. Those prone to pain in joints will have some issues. They will have difficulty in managing the pain. Take medication for relief. In the second week, health may seem to be fragile due to Mercury and Sun being afflicted. Though not a major issue, you must remain watchful. The affliction of the moon and the Sun is expected to stay for another week so health issues will persist. Those middle aged troubled for long can heave a sigh of relief as they will find a cure for their illness.
Career and business-Those in business will be on cloud nine as they will get an offer to strike a deal with a high-profile customer. Your work will increase as you will have to meet the demands of your customers on time. You will have difficulty in achieving the results you want. But you have to gear up your staff for more hard work. Those employed will have an equally busy schedule as you race with time to meet the deadlines. There will be many hurdles as you work to prove your efficiency. This is due to the disruptive influence of Saturn.
Money and finance- You will have a windfall as lady fortune smiles at you. You will stand to inherit a vast fortune and this will keep you on a high pedestal as far as your financial condition is concerned. You know nothing is permanent, so invest the fortune safely. Retrogression of benevolent Jupiter will delay monetary gains in the coming week. But you will remain in a healthy financial condition. You will stand to earn gains from your earlier investments. Your regular earnings will not be affected. You will have to wait for the right time to invest.
Health-It will be a healthy week for many in general. Those prone to pain in joints will have some issues. They will have difficulty in managing the pain. Take medication for relief. In the second week, health may seem to be fragile due to Mercury and Sun being afflicted. Though not a major issue, you must remain watchful. The affliction of the moon and the Sun is expected to stay for another week so health issues will persist. Those middle aged troubled for long can heave a sigh of relief as they will find a cure for their illness.
Friday, 17 February 2017
Leo monthly horoscope for February 2017
February 2017 looks like a promising month for you. Growth possibilities seem assured and advancement seems to be in the offing. Mars in own sign fiery Aries along with Venus will work well in pushing ahead your prospects. What you need to do is to take matters in your own hands and give yourself the best possible chance to apply your skills to new projects and opportunities. Streamline your routine and see how it can work wonders for your productivity. So, put your nose to the grindstone and let the stars do their work. In the second week, businessmen and professionals, in particular, will encounter favourable and well-dispose times. There may a big ticket deal waiting in the wings, but you may have to be a bit more patient. Losing control of your patience will not only hurt you, but also those around you. It can also raise your stress level and damage relationships. There is an occasion for everything, and a time for every activity under heaven. Business people in foreign trade and professionals handling offshore projects may gain here. Those employed may get the right exposure. If your bosses ask for volunteers for a project that’s outside your purview, don’t be afraid to speak up and take on the challenge. It could be a huge opportunity. Here, freshers may also get suitable opportunity for employment to display their skills. Planets around the third week could induce new ideas to move ahead. Remember, you become successful over time from all the little things you do every day. So, take small steps towards your goals from today. The end of the month will see progressive forces working effectively in your favour. Planetary positions signify better times ahead.
Business horoscope-Both business men and those employed will prosper in their work and strike it big. There will be a lot of opportunities wherein you can prove your efficiency. You will have a lot of exposure to enhance your skills. Travels will keep you busy in your work. The presence of strong Mars along with lovely Venus, in the ninth house, is indicative of better times ahead for you. Those employed will be motivated to do their best. Soon you will be indispensable to your company. You will stand a chance of promotion. A lot of deals will keep those in business busy.
Finance-Resorting to malpractices to earn quick monetary gain is not a solution to improve your financial condition. You will land in severe financial crunch doing so. You have to concentrate on earning your regular income. As your inflow of income will be meager, you must refrain from undertaking any major financial investment. You will have to keep money on hand to deal with any emergency. Around mid-month, your monetary gains will show a marked improvement as you stand to earn a good deal of hard cash. Any decision related to money matters should be dealt with tact.
Health-You will not be able to enjoy very good health condition this month due to planetary positions. As Sun gets afflicted you will have to remain very careful about your health. If need be, consult a specialist to find a permanent cure to the problem. In case of joint pain, you will have to take calcium supplements along with a good diet. You may be even prone to some viral infection. Take lot of precautions and preventive measures to reduce the effect of the infection. Adequate rest will help to get on your feet faster. You may experience weakness.
Business horoscope-Both business men and those employed will prosper in their work and strike it big. There will be a lot of opportunities wherein you can prove your efficiency. You will have a lot of exposure to enhance your skills. Travels will keep you busy in your work. The presence of strong Mars along with lovely Venus, in the ninth house, is indicative of better times ahead for you. Those employed will be motivated to do their best. Soon you will be indispensable to your company. You will stand a chance of promotion. A lot of deals will keep those in business busy.
Finance-Resorting to malpractices to earn quick monetary gain is not a solution to improve your financial condition. You will land in severe financial crunch doing so. You have to concentrate on earning your regular income. As your inflow of income will be meager, you must refrain from undertaking any major financial investment. You will have to keep money on hand to deal with any emergency. Around mid-month, your monetary gains will show a marked improvement as you stand to earn a good deal of hard cash. Any decision related to money matters should be dealt with tact.
Health-You will not be able to enjoy very good health condition this month due to planetary positions. As Sun gets afflicted you will have to remain very careful about your health. If need be, consult a specialist to find a permanent cure to the problem. In case of joint pain, you will have to take calcium supplements along with a good diet. You may be even prone to some viral infection. Take lot of precautions and preventive measures to reduce the effect of the infection. Adequate rest will help to get on your feet faster. You may experience weakness.
Cancer monthly horoscope for February 2017
Make hay, while the sun shines should be your mantra, as February begins. It’s a good time, and till 5th you can hope to have stars in your favour, largely. Striking major deals and contracts will be possible now. You may also be entrusted with some major responsibility. Take it on with pride and zest. Love stars, however, seem to be resting for now, as career and work matters may remain at the centre-stage. Stars are in your favour and usher in upbeat moments that should keep you delighted and motivated for a good part of the month. If you could see down the days of February, you would be able to see some good opportunities coming your way. The picture looks encouraging. Mars and Venus together in the 10th House from your Sign will back your efforts at work. Along with businessmen, those employed can also expect cheerful days. You will become more adept at efficiency and you will be able to focus on things that will bring happiness, satisfaction and profit. By creating standard routines in your schedule and a disciplined approach, you will be able to achieve objectives in record time. If you have set your eyes for big goals, then you need to plan exhaustively, and take into account prevailing ground realities. Remain open minded to constructive criticism from well wishers. Push yourself beyond your comfort zone. If you are keen to change your job, do so now as planetary positions support a shift. On the personal front, issues could crop up that could distress or weigh you down. Health too needs care and attention. On 24th, you may pass up a love opportunity, as work may take over your psyche entirely. Well, take time out to relax, at least. Cosmic forces may not be on your side, as the month ends. So, stop pushing, where it won’t relent.
Business horoscope-You will perform well in your workplace. Your peers too will appreciate your performance. Your contribution to the company will be highly praised. When the workload increases, continue to work in the same spirit. Around mid-month, the heavy work will weigh you down. You will have to stay back and even sacrifice your weekends to meet the deadlines. You are expected to put your best foot forward. Business men will have to increase their output to meet the demands from the market. This will call for work round the clock.
Finance issues-Beginning of the month may not welcome huge monetary gains. But it will suffice to meet your immediate needs. Your planetary positions forecast a strong financial gain soon. There will be an opportunity to gain a lot of money, however, it all depends on how you take the deal forward. It is wise to seek intervention from an accountant. As your planet align matters will improve all the more and suddenly there will be an influx of money. Now is the time to think of re-investment after keeping aside some for enjoying the comforts.
Health horoscope-The middle-aged people will be affected by some old illness. You need to restart your medication and things will sort out. If you are already suffering from some health issues, it will continue for some time. You need to take medication for the same. Common cold and cough will trouble those prone to catching a cold. Adequate rest is needed. There is no major threat seen for you. You will have a comfortable month. Even those with digestive disorder need to be careful. Overall a good healthy month for others.
Business horoscope-You will perform well in your workplace. Your peers too will appreciate your performance. Your contribution to the company will be highly praised. When the workload increases, continue to work in the same spirit. Around mid-month, the heavy work will weigh you down. You will have to stay back and even sacrifice your weekends to meet the deadlines. You are expected to put your best foot forward. Business men will have to increase their output to meet the demands from the market. This will call for work round the clock.
Finance issues-Beginning of the month may not welcome huge monetary gains. But it will suffice to meet your immediate needs. Your planetary positions forecast a strong financial gain soon. There will be an opportunity to gain a lot of money, however, it all depends on how you take the deal forward. It is wise to seek intervention from an accountant. As your planet align matters will improve all the more and suddenly there will be an influx of money. Now is the time to think of re-investment after keeping aside some for enjoying the comforts.
Health horoscope-The middle-aged people will be affected by some old illness. You need to restart your medication and things will sort out. If you are already suffering from some health issues, it will continue for some time. You need to take medication for the same. Common cold and cough will trouble those prone to catching a cold. Adequate rest is needed. There is no major threat seen for you. You will have a comfortable month. Even those with digestive disorder need to be careful. Overall a good healthy month for others.
Gemini monthly horoscope for February 2017
Money matters and wealth creation shall be your overriding goals in February. Success does not happen by luck, and wealth does not happen by chance. Those who have built wealth and success have embraced intelligent habits and principles that make them productive and effective. You must train yourself and be focused, if you wish to meet your targets in life. As the month begins, you’ll be keen on adopting new strategies to push ahead your financial prospects. Mark out your priorities and prepare a budget; execute due discrimination while spending money. With adequate discipline and due restraint, you shall be able to secure monetary gains. This will enliven your spirits and keep you motivated to move ahead. Foster enough self-control, and watch your money grow. However, February does not seem to bring as many attractive prophesies for those employed. You may get uncomfortable and sore with your workplace and position, and feel like changing. You could get agonized daily, whether you should change your work or just leave it alone and stick with it. “Should I stay or should I go?” – The current planetary position is not supportive for any shift. It is better you continue at the same place for a while. By-mid month, the stars appear benign for investing money in a productive way. Here, you can go with the flow and accept opportunities that come your way. Married folks may not manage to spend due time towards their domestic and marital responsibilities. Overall, as the 7th House from your Sign shall be disturbed, issues will business partner as well as life partner are foreseen. However, stars relent by the month end, bringing in some relief. It will be a good time to chill out and party with friends and near ones. But, be discreet and learn to differentiate between real and fake friends. 27th and 28th will be good days for married couples.
Business horoscope-There is no need for those in business to be in a hurry to increase their market and thereby prosper. Taking decisions at the wrong time, by defying the planets, will backfire. You must have a solid communication with your partners in business and your staff to see that everything works smoothly for your business. Those working will have to shoulder more responsibility as your colleague may proceed on leave. However this can be taken as a blessing in disguise, as your superiors will see your capabilities and give you a raise.
Finance issues-If you have been waiting to invest in realty sector but couldn’t due to shortage of finance, well it is now time. Planetary positions here seem supportive as you will be comfortable in your financial position. However don’t put all your eggs in one basket. Keep some safe in other avenues. Plan your finances with the help sought from an expert. Set you priority before spending your money on yourself. The end of the month will still be more favorable with heavy monetary gains filling your pockets.
Health-You will tend to take your health for granted and expose your body to over exhaustion and decreased metabolism by over eating and partying. Going overboard on pleasures will land you in the hospital. You are advised to keep everything in limits and know where to draw a line. Once this stops you will have no health issues to be worried of. Those having calcium deficiency will have severe joint pain. Consult a physiotherapist for the same. Use effective external measure to keep pain within bearable limits. Diabetic patients need to remain watchful and take home made remedies along with insulin.
Business horoscope-There is no need for those in business to be in a hurry to increase their market and thereby prosper. Taking decisions at the wrong time, by defying the planets, will backfire. You must have a solid communication with your partners in business and your staff to see that everything works smoothly for your business. Those working will have to shoulder more responsibility as your colleague may proceed on leave. However this can be taken as a blessing in disguise, as your superiors will see your capabilities and give you a raise.
Finance issues-If you have been waiting to invest in realty sector but couldn’t due to shortage of finance, well it is now time. Planetary positions here seem supportive as you will be comfortable in your financial position. However don’t put all your eggs in one basket. Keep some safe in other avenues. Plan your finances with the help sought from an expert. Set you priority before spending your money on yourself. The end of the month will still be more favorable with heavy monetary gains filling your pockets.
Health-You will tend to take your health for granted and expose your body to over exhaustion and decreased metabolism by over eating and partying. Going overboard on pleasures will land you in the hospital. You are advised to keep everything in limits and know where to draw a line. Once this stops you will have no health issues to be worried of. Those having calcium deficiency will have severe joint pain. Consult a physiotherapist for the same. Use effective external measure to keep pain within bearable limits. Diabetic patients need to remain watchful and take home made remedies along with insulin.
Taurus monthly horoscope for February 2017
The month of February starts with some serious love and romance. However, finances and family matters take the centre stage soon. Jupiter turns retrograde. You will need to make a successful financial plan to reach your goals. Your budget for the family should be based on priorities, you identify for them. You should be able to balance your income and expenses, and be ready for future possibilities and eventualities. If you manage your finances properly, you’ll have peace of mind. Time till 12th will be encouraging for students inclined to go abroad for higher education. They will be able to organize their thoughts, paperwork and shortlist universities with ease at this moment. Around the second week, planetary positions look favourable for businessmen. They have to keep everything running smoothly as business scales up. Get ready to strike a profitable deal. However, read all the clauses minutely before signing on the dotted line. Thankfully, progressive forces will work effectively here. So you can heave a sigh of relief as nothing untoward is expected to occur in this phase. Even under the most adverse conditions, a mentally prepared worker can achieve amazing results. In the third week, your focus may shift from investments and budgets, to spiritual pursuits and metaphysical thoughts. You may wish to link the disciplines of faith to your most compelling desires. But, no matter how determined you get to sustain your effort and will here, compulsions to attend other relevant matters may push you to act decisively. The end of February will ring in auspicious times. Businessmen and professionals will see their prospects improving. According to the planets, this also seems like a good phase to give vent to all you pent up anxiety and stress. Do relax and party. Or, revive old contacts and socialize to your heart’s content.
Business horoscope-It will be a very favorable period for both businessmen and professionals. You will make encouraging gains by your deals with customers. Your increase in production will see a noticeable increase in your turnover. Refrain from unethical means of making quick money as it can mar your reputation in no time. You will meet a worthy customer after which your production will increase by leaps and bounds. Those in employment must remain focused on tasks assigned. Refrain from making any mistakes. Rather bring about a change in your way of working. You will be motivated to do your best.
Finance related-With the influence of Jupiter, you will be comfortable in monetary matters. Initially, the stray income that you have been getting will increase in its value. You will not be in a strong financial condition. Handle money matters intelligently. You do not want to lose the little gain that you have had. Invest keeping the long term in view. Avoid investments in short term higher returns as it can be risky. Though you will be tempted to design some shortcuts to earn money in a short period, you must not fall prey to your own ideas. It will backfire.
Health- You will be sailing in the best of your health as no major threat is seen this month. Only those having diabetes will have to follow a strict diet as you will be tempted to overboard your diet. You are advised to consume fewer calories. Along with your insulin also take alternative thereby for greater relief. If prone to digestive disorders, you will have to be watchful about your faulty eating habits. Doing yoga or meditation can give you some health benefits. Make sure you monitor your health closely and keep things in control.
Business horoscope-It will be a very favorable period for both businessmen and professionals. You will make encouraging gains by your deals with customers. Your increase in production will see a noticeable increase in your turnover. Refrain from unethical means of making quick money as it can mar your reputation in no time. You will meet a worthy customer after which your production will increase by leaps and bounds. Those in employment must remain focused on tasks assigned. Refrain from making any mistakes. Rather bring about a change in your way of working. You will be motivated to do your best.
Finance related-With the influence of Jupiter, you will be comfortable in monetary matters. Initially, the stray income that you have been getting will increase in its value. You will not be in a strong financial condition. Handle money matters intelligently. You do not want to lose the little gain that you have had. Invest keeping the long term in view. Avoid investments in short term higher returns as it can be risky. Though you will be tempted to design some shortcuts to earn money in a short period, you must not fall prey to your own ideas. It will backfire.
Health- You will be sailing in the best of your health as no major threat is seen this month. Only those having diabetes will have to follow a strict diet as you will be tempted to overboard your diet. You are advised to consume fewer calories. Along with your insulin also take alternative thereby for greater relief. If prone to digestive disorders, you will have to be watchful about your faulty eating habits. Doing yoga or meditation can give you some health benefits. Make sure you monitor your health closely and keep things in control.
Aries february 2017 monthly horoscope
The month of February is for businessmen and their financial trajectory. The beginning may be a bit overcast with little sunshine, but Moon pushes you to shake off your complacency. At times it may pour really hard. You could feel hopeless and despondent. But, let it not get the better of you. Hang on to your beliefs. This is passing phase primarily because benevolent Jupiter turns retrograde. In view of this, you will go through challenging times, negotiating hurdles even in routine activities. But, sometimes challenges can be blessings in disguise, as they help you emerge stronger. So, remain upbeat and optimistic. There is always hope lurking nearby. Do not assert your views aggressively. Remain open to constructive suggestions from well wishers. Venus and Mars posited in your Sign will keep you energized, helping you perform with renewed efficiency. Those in business will be keen to formulate new strategies to increase turn over. You will need to introduce more discipline and dedication in your operations and management to ensure your operations are run efficiently and effectively. Remain focused on saving money for future needs. During this period, you could be burdened by anxiety and apprehensions about future prospects. Be calm. It helps tide over crises. It is recommended that you keep communication alive with people who matter. As February advances, you may come across encouraging opportunities to benefit monetarily. Progressive forces may help you negotiate a big ticket deal successfully. This will allay your financial concerns, for the time being. Though, you have to be watchful and prepared for competition. Try to resolve difficulties and improve investment environment. Do not get deterred by obstacles and remain determined to move ahead. The third week looks supportive for following spiritual pursuits. You may join a spiritual practice or religious organization to seek happiness. 26th and 27th may not let you take any concrete action in professional matters. The end-of-the-month stars urge you to get expressive in love.
Career and business- Those working must take it easy as you will have no problem at your workplace. Your job too is secured. However the presence of Rahu will make your job prospects bleak. But you must remain calm as it is temporary. Soon you will perform so well that your colleagues will be jealous of your performance and efficiency. Join a personality development course for your growth. Those in business must not remain stagnant. Rather find avenues for growing and expanding your market. Retailers will not be able to satisfy the demands from their customers.
Finance-The perfect alignment of planets is a great boon for those born under this sign. Your financial condition will be strong enough for you to enjoy the luxuries of life. However, this period is short lived. You are advised not to go overboard and control your urge to blow up the easy money. Remember it is always wise to save money for the future. As the month approaches, you will need these resources to help you tide through any difficulties. Avoid any short cut to make money.
Health-You will not enjoy good health as the influence of Saturn over Sun does not spell well. You might be down with a viral infection. Take all due measures to prevent the issue from getting worse. Rest is very pivotal at this stage. There is no major cause for worry. You will feel better soon with proper medication. Take a lot of supplements to get over the fatigue. A simple diet will also benefit you. You might have to take off from your work/school for some days for complete recovery.
Career and business- Those working must take it easy as you will have no problem at your workplace. Your job too is secured. However the presence of Rahu will make your job prospects bleak. But you must remain calm as it is temporary. Soon you will perform so well that your colleagues will be jealous of your performance and efficiency. Join a personality development course for your growth. Those in business must not remain stagnant. Rather find avenues for growing and expanding your market. Retailers will not be able to satisfy the demands from their customers.
Finance-The perfect alignment of planets is a great boon for those born under this sign. Your financial condition will be strong enough for you to enjoy the luxuries of life. However, this period is short lived. You are advised not to go overboard and control your urge to blow up the easy money. Remember it is always wise to save money for the future. As the month approaches, you will need these resources to help you tide through any difficulties. Avoid any short cut to make money.
Health-You will not enjoy good health as the influence of Saturn over Sun does not spell well. You might be down with a viral infection. Take all due measures to prevent the issue from getting worse. Rest is very pivotal at this stage. There is no major cause for worry. You will feel better soon with proper medication. Take a lot of supplements to get over the fatigue. A simple diet will also benefit you. You might have to take off from your work/school for some days for complete recovery.
मीन फ़रवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने के प्रारंभ में विवाह स्थान में मंगल या शुक्र जैसे विलासी और मनमौजी ग्रहों का मिलन ऐशो-आराम, आराम, ऐश्वर्य और प्रेम में वृद्धि कर रहा है। विपरीत लिंग वाले व्यक्ति की तरफ जबरदस्त आसक्ति रहेगी और उसके साथ आत्मीय संबंधों में वृद्धि होगी। सप्तम स्थान में स्थित गुरु के कारण भागीदारी के कार्यों में बढ़िया ढंग से आगे बढ़ सकेंगे, परंतु लग्न के मंगल की इस पर दृष्टि होने से आपके संबंधों में आक्रमकता नहीं आए इसका ख्याल रखना पड़ेगा। तारीख 9, 10, 11 के दौरान चंद्र ग्रहण होने से मन की स्थिति डाँवाँडोल रहेगी। महीने के पिछले पखवाड़े में सूर्य आपकी राशि से बारहवें स्थान में भ्रमण करेगा जो कि शुभ नहीं है। कार्य में निष्फलता हाथ लगेगी। धन के व्यय में वृद्धि होगी। सरकार की नाराजगी का शिकार बनना पड़ेगा। बारहवें में सूर्य-केतु का ऊपर से भ्रमण हो रहा है जो नौकरी बदलने के योग बनाएगा। बुध के भी बारहवें स्थान में भ्रमण से आपके चित्त में संताप और मानसिक क्षोभ उत्पन्न करेगा। शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा। अध्ययन में विघ्न आएगा। महीने के अंतिम सप्ताह में आय में वृद्धि होगी। धंधे-व्यापार में भी आपको आर्थिक लाभ होगा। मनपसंद वस्तु की खरीदी के लिए श्रेष्ठ समय सिद्ध होगा।
व्यवसाय-नौकरी कर रहे जातकों के लिए इस महीने कठिन स्थिति नजर आती है। ऊपरी लोगों के साथ अनबन रहने का अंदेशा है। आपकी इच्छा के विरूद्ध बदली होने का डर रहेगा। व्यवसायियों के जीवन में आय प्राप्ति मंद गति से होती रहेगी। स्पेस साइंस, मनोरंजन, वाहन अथवा कृषि संबंधित कार्यों से जुड़े जातकों को थोड़ी सतर्कता रखनी जरूरी है। महीने के उत्तरार्ध में व्यवसाय में किसी सरकारी या कानूनी मामलों में खर्च की संभावना अधिक है।
धन-वित्त संबंधी- इस महीने में आपकी नियमित आवक का स्रोत बना रहेगा। आर्थिक लाभ मिलता रहेगा। आपकी समृद्धि बनी रहने पर भी मन में असंतोष रहेगा। महत्वाकांक्षाएं अधिक रहेंगी। ब्याज, कमीशन, दलाली, शेयर बाजार, कॉमोडिटी वगैरह में काम कर रहे जातकों को महीने के पूर्वार्ध में थोड़ा ध्यान रखना होगा। इस समय के दौरान आपको बेहिसाब खर्च की संभावना नजर आती है। हालांकि, मनोरंजन से संबंधित जातकों के लिए बेहतर स्थिति कही जाएगी।
स्वास्थ्य-शारीरिक दृष्टि से किसी बड़ी स्वास्थ्य की परेशानी पैदा होने का खतरा नहीं लगता। पर महीने के मध्य की अवधि में चंद्र-राहु की युति होने से दूसरे सप्ताह में आपको मानसिक व्यग्रता अधिक रहेगी। इस समय यदि हो सकें तो तब तक किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से दूर रहें। आपका ध्यान, मेडिटेशन, पूजा-पाठ में होने से मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे।
व्यवसाय-नौकरी कर रहे जातकों के लिए इस महीने कठिन स्थिति नजर आती है। ऊपरी लोगों के साथ अनबन रहने का अंदेशा है। आपकी इच्छा के विरूद्ध बदली होने का डर रहेगा। व्यवसायियों के जीवन में आय प्राप्ति मंद गति से होती रहेगी। स्पेस साइंस, मनोरंजन, वाहन अथवा कृषि संबंधित कार्यों से जुड़े जातकों को थोड़ी सतर्कता रखनी जरूरी है। महीने के उत्तरार्ध में व्यवसाय में किसी सरकारी या कानूनी मामलों में खर्च की संभावना अधिक है।
धन-वित्त संबंधी- इस महीने में आपकी नियमित आवक का स्रोत बना रहेगा। आर्थिक लाभ मिलता रहेगा। आपकी समृद्धि बनी रहने पर भी मन में असंतोष रहेगा। महत्वाकांक्षाएं अधिक रहेंगी। ब्याज, कमीशन, दलाली, शेयर बाजार, कॉमोडिटी वगैरह में काम कर रहे जातकों को महीने के पूर्वार्ध में थोड़ा ध्यान रखना होगा। इस समय के दौरान आपको बेहिसाब खर्च की संभावना नजर आती है। हालांकि, मनोरंजन से संबंधित जातकों के लिए बेहतर स्थिति कही जाएगी।
स्वास्थ्य-शारीरिक दृष्टि से किसी बड़ी स्वास्थ्य की परेशानी पैदा होने का खतरा नहीं लगता। पर महीने के मध्य की अवधि में चंद्र-राहु की युति होने से दूसरे सप्ताह में आपको मानसिक व्यग्रता अधिक रहेगी। इस समय यदि हो सकें तो तब तक किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से दूर रहें। आपका ध्यान, मेडिटेशन, पूजा-पाठ में होने से मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे।
कुम्भ फ़रवरी 2017 मासिक राशिफल
शुरूआती चरण में ग्रहों की स्थिति देखें तो आपकी राशि में केतु, दूसरे स्थान में शुक्र व मंगल, सप्तम स्थान में राहु, अष्टम स्थान में गुरु, लाभ स्थान में शनि-बुध की युति तथा व्यय स्थान में सूर्य है। नये वस्त्र और आभूषण की खरीदी होगी। आय का नये स्रोत खड़े करने के लिए आप प्रयास करेंगे तथा जरूरत पड़ने पर कार्य में भी जरूरी परिवर्तन कर सकेंगे। कानूनी विषयों में सावधानी रखना आवश्यक होगा। दूसरे सप्ताह में आपको विशेष रूप से सरकारी कामकाज और प्रोफेशनल कामकाज के लिए थोड़ा समय निकालना पड़ेगा। किसी के साथ बातचीत अथवा कम्युनिकेशन होगा, जिससे काफी लंबे समय से अटकी हुई बातचीत आगे बढ़ेंगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनेगी। महीने के मध्य में मन अधिक रोमांटिक रहेगा। इस समय ही सूर्य राशि बदलकर आपके विवाह स्थान में आएगा और अंतिम सप्ताह में बुध का भी इसी स्थान में आना होगा। सरकारी अथवा कानूनी मामलों में अटके हुए कार्यों का समाधान होगा। अंतिम चरण में आप किसी भी विषय में बौद्धिकता से आगे बढ़ सकेंगे। अपनी सार्वजनिक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए भी बढ़िया अवसर है। इस समय विशेष रूप से आपको कंधे के स्नायुओं में दर्द की संभावना को देखते हुए बचने की आवश्यकता रहेगी।
व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार दृष्टि से यह महीना शुभ फलप्रदायक होने जा रहा है। पर सरकारी मापदंडो का उल्लंघन मत करें नहीं तो दंड के भागी बन सकते हैं। मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े जातकों का प्रोडक्शन और नफा बढ़ जाएगा। पहले पखवाड़े के दौरान कामकाज में सरकारी तफ्तीश से होकर गुजरने की सूरत पैदा हो सकती है। परदेश में नौकरी ढूढ़ रहे लोगों को विजयश्री हासिल हो सकती है।
धन संबंधी-आर्थिक दृष्टि से यह महीना आपके लिए प्रगतिकारक और सफलता प्रदायक है। आपको कम मेहनत पर अधिक लाभ मिलेगा। अटके हुए काम आगे बढ़ेंगे। शेयर बाजार, ट्रेडिंग और सट्टेबाजी की प्रवृत्तियों से जुड़े कामों में आपको लाभ होगा। लोन व वसूली के कार्यों में झड़प से तेजी आएगी। सरकारी कार्यों, कोर्ट-कचहरी या सरकारी सम्मन जैसी आफतों से दो चार होना पड़ सकता है। वित्तीय खर्च बढ़ेंगे जिससे आप महीने के अंत होते-होते बाहर आ जाएंगे।
स्वास्थ्य संबंधी- स्वास्थ्य सुख की दृष्टि से महीने का पहला पखवाड़ा थोड़ा विपरीत लग रहा है। आपके व्यय स्थान में हो रही सूर्य और बुध की युति आपको चिंता में रखेंगी। कुविचारों के कारण आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। वाहन- बिजली से संभल कर रहें। अस्थि भंग अथवा हड्डियों में दुखावों में तत्काल इलाज करवायें।13 तारीख के बाद आपकी स्थिति पलट सकती
व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार दृष्टि से यह महीना शुभ फलप्रदायक होने जा रहा है। पर सरकारी मापदंडो का उल्लंघन मत करें नहीं तो दंड के भागी बन सकते हैं। मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े जातकों का प्रोडक्शन और नफा बढ़ जाएगा। पहले पखवाड़े के दौरान कामकाज में सरकारी तफ्तीश से होकर गुजरने की सूरत पैदा हो सकती है। परदेश में नौकरी ढूढ़ रहे लोगों को विजयश्री हासिल हो सकती है।
धन संबंधी-आर्थिक दृष्टि से यह महीना आपके लिए प्रगतिकारक और सफलता प्रदायक है। आपको कम मेहनत पर अधिक लाभ मिलेगा। अटके हुए काम आगे बढ़ेंगे। शेयर बाजार, ट्रेडिंग और सट्टेबाजी की प्रवृत्तियों से जुड़े कामों में आपको लाभ होगा। लोन व वसूली के कार्यों में झड़प से तेजी आएगी। सरकारी कार्यों, कोर्ट-कचहरी या सरकारी सम्मन जैसी आफतों से दो चार होना पड़ सकता है। वित्तीय खर्च बढ़ेंगे जिससे आप महीने के अंत होते-होते बाहर आ जाएंगे।
स्वास्थ्य संबंधी- स्वास्थ्य सुख की दृष्टि से महीने का पहला पखवाड़ा थोड़ा विपरीत लग रहा है। आपके व्यय स्थान में हो रही सूर्य और बुध की युति आपको चिंता में रखेंगी। कुविचारों के कारण आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। वाहन- बिजली से संभल कर रहें। अस्थि भंग अथवा हड्डियों में दुखावों में तत्काल इलाज करवायें।13 तारीख के बाद आपकी स्थिति पलट सकती
मकर फ़रवरी 2017 मासिक राशिफल
महीने की शुरूआत का समय विद्यार्थी वर्ग तथा प्रेमीजनों के लिए उत्तम रहेगा। 3 तारीख को मानसिक मनोबल उत्तम रहेगा तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्य क्षमता का विकास होगा। कार्य करने में आप आलस से मुक्त रहेंगे। सुख-सुविधा संबंधी समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान आता हुआ दिखाई देगा। पांचवीं तारीख को बुध के लग्न में होने से मकर राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली समय की शुरूआत होगी। इस समय आप किसी भी प्रकार के गैरकानूनी कार्य नहीं करें, फंस जाने का योग हैं। 12 और 13 तारीख के दौरान सिंह राशि में चंद्र-राहु का ग्रहण योग बनेगा। इस दौरान आपको सर्दी, कफ, खांसी जैसे रोगों की संभावना है। आवश्यकता से अधिक ठंडी वस्तु इस समय के दौरान नहीं खाएं। महीने के उत्तरार्ध में आपका मन भक्ति में तल्लीन रह सकता है। आपको नदी, पर्वत जैसी जगह यात्रा करने का मौका मिलेगा। बड़े-बुजुर्गों के साथ मुलाकात हो सकती है।। इस समय के दौरान आपको मित्रों की तरफ से कोई भेंट उपहार मिलने की पूरी संभावना है। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने की आशंका है। मन में काल्पनिक विचार आएंगे। एकांतवास पसंद करेंगे अथवा घर में अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं।
व्यवसाय-व्यवसाय में आप एक निश्चित गति से आगे बढ़ेंगे। धंधे के विकास हेतु जमीन, दुकान और माल गोदाम की खरीद हेतु अनुकूल अवधि है। धंधे में कमाये गये पैसों को आप टेक्निकल स्टाफ,मेंटेनेंस, लेबर, सेल्स-मार्केटिंग, एडवर्टाइज वगैरह में प्लानिंग से खर्च कर सकते हैं। सरकार से संबंधित कार्यों का निपटारा होगा। पहले पखवाड़े में प्रभावशाली लोगों के साथ जानपहचान आपको व्यवसायिक लाभ दिला सकता है। नौकरी कर रहे लोगों को महीने के अंतिम सप्ताह में खासकर कि सेल्स एवं मार्केटिंग फील्ड में प्रगति कर सकेंगे।
धन संबंधी-इस महीने आपको छोटे-मोटे खर्च आते रहेंगे जिसके सामने आमदनी के उतने ही स्रोत भी रहेंगे। शुरू के सप्ताह में बाहरी जगहों या विदेश से इनकम होने की संभावनाओं में वृद्धि होगी। सरकारी कार्यों से भी आपको आर्थिक लाभ होने की आशा है। दूसरे पखवाड़े के बाद आपको वसूली के धन अथवा प्रोफेशनल मोर्चे पर विस्तार हेतु किसी मुसाफिरी के योग बनते हैं। आपको बचत पर ध्यान रखने की आवश्यकता हैं। रियल एस्टेट के कामों में भी सफलता मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य संबंधी-आपके स्वास्थ्य की स्थिति काफी अच्छी रहेगी। पर आपको चोटों और दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा। यदि आप दांत, जीभ, कंठ, गर्दन के पृष्ठ भागों की पीड़ा से आक्रांत हैं तो 4 तारीख तक आपको कोई समस्या परेशान कर सकती है। खतरनाक कामों से जुड़े जातकों को अपना ध्यान रखना होगा। आलस्य और सुस्ती जैसी फरियादें फिलहाल नहीं रहेगी। दूसरे पखवाड़े में आपको ब्लडप्रेशर, हृदय की धड़कनों से संबंधित समस्याओं में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
व्यवसाय-व्यवसाय में आप एक निश्चित गति से आगे बढ़ेंगे। धंधे के विकास हेतु जमीन, दुकान और माल गोदाम की खरीद हेतु अनुकूल अवधि है। धंधे में कमाये गये पैसों को आप टेक्निकल स्टाफ,मेंटेनेंस, लेबर, सेल्स-मार्केटिंग, एडवर्टाइज वगैरह में प्लानिंग से खर्च कर सकते हैं। सरकार से संबंधित कार्यों का निपटारा होगा। पहले पखवाड़े में प्रभावशाली लोगों के साथ जानपहचान आपको व्यवसायिक लाभ दिला सकता है। नौकरी कर रहे लोगों को महीने के अंतिम सप्ताह में खासकर कि सेल्स एवं मार्केटिंग फील्ड में प्रगति कर सकेंगे।
धन संबंधी-इस महीने आपको छोटे-मोटे खर्च आते रहेंगे जिसके सामने आमदनी के उतने ही स्रोत भी रहेंगे। शुरू के सप्ताह में बाहरी जगहों या विदेश से इनकम होने की संभावनाओं में वृद्धि होगी। सरकारी कार्यों से भी आपको आर्थिक लाभ होने की आशा है। दूसरे पखवाड़े के बाद आपको वसूली के धन अथवा प्रोफेशनल मोर्चे पर विस्तार हेतु किसी मुसाफिरी के योग बनते हैं। आपको बचत पर ध्यान रखने की आवश्यकता हैं। रियल एस्टेट के कामों में भी सफलता मिलने की संभावना है।
स्वास्थ्य संबंधी-आपके स्वास्थ्य की स्थिति काफी अच्छी रहेगी। पर आपको चोटों और दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा। यदि आप दांत, जीभ, कंठ, गर्दन के पृष्ठ भागों की पीड़ा से आक्रांत हैं तो 4 तारीख तक आपको कोई समस्या परेशान कर सकती है। खतरनाक कामों से जुड़े जातकों को अपना ध्यान रखना होगा। आलस्य और सुस्ती जैसी फरियादें फिलहाल नहीं रहेगी। दूसरे पखवाड़े में आपको ब्लडप्रेशर, हृदय की धड़कनों से संबंधित समस्याओं में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
धनु फरवरी 2017 मासिक राशिफल
शनि के अभी ढाई वर्ष आपकी राशि में से भ्रमण होने से आपकी साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू हो रहा है जो सोने के पाये का है। आपके ऊपर शनि की साढ़े साती होने से आपको मानसिक तथा शारीरिक बीमारियों की शुरूआत कराएगा। अनेक परीक्षाओं से गुजरने के लिए अभी मानसिक रूप से तैयार रहना पड़ेगा। विवाह से संबंधित विषयों में विलंब होता महसूस होगा। गुरू तथा मंगल की प्रतियुति होने से आपके आर्थिक लेनदेन संभले रहेंगे। घूमने-फिरने तथा प्रवास पर खर्च होगा। नया वाहन खरीदने के लिए भी अनुकूल समय है। संतान के पढ़ाई पर खर्च करने का योग है। ननिहाल पक्ष से लाभ होगा तथा अनुकूलता बढ़ती महसूस होगी। आपके भाग्याधिपति सूर्य के धन स्थान में स्थित होने से व्यापारी अपने प्रोडक्ट अथवा गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देंगे और इसके लिए खर्च करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। चौथे अर्थात् सुख स्थान में शुक्र तथा मंगल आपमें रोमांस तथा पारिवारिक सुख में वृद्धि करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में गुरू वक्री होने से स्वास्थ्य को लेकर अधिक चिंता होगी। सूर्य कुंभ राशि में केतु के साथ आ जाने से भाग्य के मामले में अच्छे व बुरे दोनों प्रकार के अनुभव होंगे। आत्मविश्वास कम होता हुआ महसूस होगा। भागीदारी तथा सार्वजनिक जीवन से आर्थिक फायदा होने की संभावना है। शेयर-लॉटरी तथा सट्टे संबंधी कामकाज में सतर्कता बरतना जरूरी है। दांपत्य जीवन में वाणी पर संयम रखें। महीने के अंतिम दिनों में शारीरिक व मानसिक चिंता के साथ तबीयत ढीली महसूस होगी।
व्यवसाय संबंधी- व्यापार में आप अच्छी प्रगति कर सकेंगे। नौकरी कर रहे लोग यदि अपनी आजीविका में आय बढ़ाने के लिए यदि कोई नया कदम उठाना चाहते हैं तो महीने के उत्तरार्ध में इसके लिए शुभ समय रहेगा। जो लोग सेल्स एवं मार्कटिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं वे शुरूआत के पखवाड़े में अपना लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। स्थायी संपत्ति, सोने-चांदी के लेन-देन में अच्छा खासा लाभ होने की संभावना है।
धन संबंधी-लोन-उधारी के पैसों के मिलने की गुंजाइश है। खासकर कि ग्लैमर की दुनिया,रियल एस्टेट,रसायन, दूर के कामों से आप अधिक कमाई कर सकेंगे। ग्लैमर जगत, रियल एस्टेट, रसायन, दूर के कामकाजों में अधिक कमाई कर सकते हैं। शुरूआत में हालांकि आपकी आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा अधिक रहेगी, पर इस अवधि के अल्प होने के कारण आपको अधिक चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। सरकारी कामकाज या कोर्ट-कचहरी के कार्यों में फंसे हुए जातकों की समस्या का निराकरण होने की संभावना है।
स्वास्थ्य-फरवरी महीने के शुरूआती सप्ताह को छोड़कर आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। पहले चार दिनों में खासकर कि दांत या मसूड़े की समस्या, कंधे के स्नायुओं में दुःखाव, पुरानी बीमारी के उपचार में विलंब की संभावना रहेगी। हालांकि, बाद में ध्यान, आध्यात्मिकता वगैरह की ओर आपका रूझान होने से इन विषयों का पठन-पाठन करेंगे। अब आपके व्यथित मस्तिष्क को इससे शांति व सुकून मिलेगा। सेवानिवृत्त लोगों को पार्टटाईम काम करने या सामाजिक कार्य, सेवा कार्यों में स्वैच्छिक सेवा देनी की इच्चा बलवती होगी। लजीज व स्वादिष्ट भोजन के भोग का आनंद लेंगे।
व्यवसाय संबंधी- व्यापार में आप अच्छी प्रगति कर सकेंगे। नौकरी कर रहे लोग यदि अपनी आजीविका में आय बढ़ाने के लिए यदि कोई नया कदम उठाना चाहते हैं तो महीने के उत्तरार्ध में इसके लिए शुभ समय रहेगा। जो लोग सेल्स एवं मार्कटिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं वे शुरूआत के पखवाड़े में अपना लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। स्थायी संपत्ति, सोने-चांदी के लेन-देन में अच्छा खासा लाभ होने की संभावना है।
धन संबंधी-लोन-उधारी के पैसों के मिलने की गुंजाइश है। खासकर कि ग्लैमर की दुनिया,रियल एस्टेट,रसायन, दूर के कामों से आप अधिक कमाई कर सकेंगे। ग्लैमर जगत, रियल एस्टेट, रसायन, दूर के कामकाजों में अधिक कमाई कर सकते हैं। शुरूआत में हालांकि आपकी आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा अधिक रहेगी, पर इस अवधि के अल्प होने के कारण आपको अधिक चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। सरकारी कामकाज या कोर्ट-कचहरी के कार्यों में फंसे हुए जातकों की समस्या का निराकरण होने की संभावना है।
स्वास्थ्य-फरवरी महीने के शुरूआती सप्ताह को छोड़कर आपका स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। पहले चार दिनों में खासकर कि दांत या मसूड़े की समस्या, कंधे के स्नायुओं में दुःखाव, पुरानी बीमारी के उपचार में विलंब की संभावना रहेगी। हालांकि, बाद में ध्यान, आध्यात्मिकता वगैरह की ओर आपका रूझान होने से इन विषयों का पठन-पाठन करेंगे। अब आपके व्यथित मस्तिष्क को इससे शांति व सुकून मिलेगा। सेवानिवृत्त लोगों को पार्टटाईम काम करने या सामाजिक कार्य, सेवा कार्यों में स्वैच्छिक सेवा देनी की इच्चा बलवती होगी। लजीज व स्वादिष्ट भोजन के भोग का आनंद लेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)