Sunday, 24 December 2017

कर्क राशि वाले जातकों का कैसा रहेगा साल 2018

कर्क राशिफल  
इस वर्ष कर्क राशि वाले जातक लगातार नया करने का प्रयास करते रहेंगे किन्तु लग्नस्थ राहु के कारण प्लान ज्यादा और प्रयास कम होने से साथ ही व्यवहार में फैंटेसी के कारण कुछ ज्यादा जीवन में बदलाव के आसार दिखाई नहीं दे रहे. किन्तु कर्क राशि वाले जातको को यह जरुर देखना चाहिए की वे किस मामले में सबसे मजबूत है। दूसरे शब्दों में कहें तो आपको अपनी क्षमता पहचाननी होगी, यदि फैंटेसी वाले फिल्ड में ही रहेंगे तो यह समय बहुत लाभकारी भी सिद्ध हो सकता है. पारिवारिक मामले में यह साल मिले जुले परिणाम देगा परिवार और विशेषकर जीवनसाथी के साथ मतभेद से बचें, नहीं तो वैवाहिक जीवन में दिक्क़तें आ सकती हैं। कर्क राशि के जातकों को अपने साथी के साथ ज्यादा वक़्त गुजारने का प्रयास करना चाहिए। इससे आपके रिश्तों में मधुरता आएगी। लग्नस्थ राहु और छठे स्थान में शनि मंगल से एक तो कार्यक्षेत्र में अनिश्चितता और स्वास्थ्य की हानि से जहाँ आय में कमी वहीं खर्च में वृद्धि आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. कर्क राशि के जातकों को इस साल क़ानूनी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, हालाँकि साल के अंत तक आपकी ये दिक्क़तें दूर हो जाएँगी किन्तु शुरू में मानसिक तनाव का कारण बनेंगी. यदि आप किसी प्रकार का व्यवसाय करते हैं तो आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको कुछ ऐसे बेहतरीन मौक़े भी मिलेंगे जिसका इंतजार आपको कई सालों से था। निवेश करने से पहले अच्छे से सोचविचार कर लें। सेहत के मामले में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। कुछ पुरानी बीमारियों से परेशानी हो सकती है।
कॅरियर -
इस साल फैंटेसी के क्षेत्र जैसे की आईटी, मिडिया, बोलीवुड, आर्ट, सोशल सेक्टर जैसे क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए ये साल जरुर बेहतर होगा किन्तु अन्य क्षेत्र के लोगो को अपना परफोर्मेंस लगातार बनाये रखने के लिए ही मेहनत करनी होगी. अपने आप को स्टेबल बनाये रखें यही बेहतर होगा. इस साल बिजनेस में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन किसी प्रकार की पार्टनरशिप से बचना चाहिए। आर्थिक मामले में दस्तावेज सही रखें कोई समझौता ना करें, क्योंकि इस दौरान आपका बिजनेस पार्टनर आपको धोख़ा दे सकता है। किसी भी नए कारोबार में पैसा लगाने में हड़बड़ी ना करें। काम के लिए आपको कई यात्राएँ भी करनी होंगी, जिसे बिना लाभ हानि का सोचे करते रहें भविष्य में ये जरुर बेनिफिट देगा.
आर्थिक पक्ष -
यह साल आर्थिक मामलो में उतना ख़ास तो नहीं, लेकिन राहु से जुड़े फिल्ड वालो के लिए संतोषजनक जरूर रहेगा. बचत के हिसाब से आप अपने व्यवसाय में बदलाव कर सकते हैं और उसका विस्तार करने से बचना चाहिए. दूसरे शब्दों में कोई भी क़दम अपनी वर्तमान स्थिति को देखकर ही उठाएँ, नहीं तो कर्ज लेने की नौबत आ सकती है। यदि बिजनेस में ज्यादा पैसे लगाने की स्थिति आती है तो उस बिजनेस के बारे में पूरी तरह से जानकारी जुटा लें, नहीं तो नुक़सान हो सकता है।
शिक्षा -
इस साल विद्यार्थियों को कई सुनहरे मौक़े मिलेंगे। किन्तु आपकी एकाग्रता में कमी आएगी और आप मौके का लाभ नहीं ले पाएंगे ऐसे समय में आपको मनचाहे परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आपके लिए यही अच्छा होगा कि एकाग्रता और प्रयास हेतु फैंटेसी से दूर रहने का उपक्रम करें. राहु के क्षेत्र से जुड़े लोगो को भी यश तो बहुत प्राप्त होगा किन्तु उसका लम्बे समय के लिए कोई परिणाम नहीं प्राप्त होगा. इस समय दिखावा और दिवा स्वप्न से बचते हुए धरातल पर रहकर कठिन प्रयास करें.
पारिवारिक संबंध -
गृहस्थ जीवन में आपको मिलेजुले परिणाम  मिलेंगे. परिवार के किसी सदस्य की सेहत ख़राब होने से आप परेशान हो सकते हैं और इलाज में बहुत पैसे भी ख़र्च होंगे। इस अवधि में आपको ख़ुद को कुछ समय देना होगा। सामाजिक कार्यों में आपकी दिलचस्पी होगी और इससे आपके कुछ नए संपर्क भी बनेंगे जो आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए भविष्य में फायदेमंद होंगे. किन्तु आपकी जीवनशैली के कारण परिवार का विरोध हो सकता है। आपको पारिवारिक स्तर पर सुख प्राप्त करने के लिए थोडा व्यवहारिक बनकर स्वयं को साबित करना होगा.
प्रेम विवाह -
     इस साल आपके जीवन में प्रेम सम्बन्ध जरुर मधुर रहेंगे. आपको अपना जीवनसाथी हर बात में सही लगेगा और दुसरो की बाते विरोधी प्रतीत होगी. दोस्ती, शादी और प्यार जैसे शब्द आपके लिए इस समय बहुत मायने रखेंगे. किन्तु पारिवारिक स्तर पर रिश्ते खराब होंगे जिसे संभालना चाहिए.
स्वास्थ्य -
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है। नियमित रूप से कोई पुरानी बीमारी आपको इस साल परेशानी में डाल सकती है। साथ ही उच्च रक्तचाप से भी कुछ दिक्क़तें हो सकती हैं। जोड़ों में दर्द और अनिद्रा की समस्या हो सकती है। पूरे साल आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। वहीं माता जी की सेहत आपकी चिंता की वजह बन सकती है। जिन जातकों को किडनी से संबंधित समस्या है उन्हें समय ज़्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। बदलते मौसम के कारण भी उन्हें परेशानी हो सकती है।
उपाय -
इस साल ग्रहों के बुरे प्रभाव और भाग्योदय के लिए
जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बाँटें।
शनिवार के दिन साबुत उड़द, काला कपड़ा, सरसो का तेल, लोहा और लकड़ी का कोयला दान करें।

महामृत्युंजय मंत्र का जप करें  और शिव मन्त्र का जप करें. पशुओ को आहार दें.

मिथुन राशि वाले जातकों का कैसा रहेगा साल 2018

मिथुन राशिफल -
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह साल बहुत ही शानदार रहने वाला है। इस साल आपके पर्सनल और प्रोफे़शनल लाइफ में कई सकारात्मक बदलाव होंगे। इस साल आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और आपकी कोशिशें बेकार नहीं जाएँगी। सभी क्षेत्र में आपको सफलताएँ मिलेंगी। वहीं दूसरी ओर पहले किए गए काम के लिए आपकी तारीफ होगी और सम्मान के तौर पर आपकी पदोन्नति भी होगी। काम के प्रेशर के कारण आपको घर-परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। ऐसे में बच्चों और परिवार के साथ वक़्त बिताने का कोई सवाल ही नहीं है। इस अवधि में आपको निजी और पेशेवर जिन्दगी में तालमेल बिठाकर चलना थोडा मुश्किल होगा। इस साल आपको पैसों की कमी नहीं होने वाली है। आय के कुछ नए रास्ते भी खुलेंगे, लेकिन साल के आख़िरी में आप समझदारी पूर्वक फैसले लेते हैं तो बिजनेस में अपार मुनाफे का योग बन रहा है। अगर आपके बिजनेस का क्षेत्र स्टील, गारमेंट और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का है तो समझ लीजिए कि आप को जरुर लाभ होगा आपका प्रेम-जीवन भी शानदार रहने वाला है। यदि आप अकेले हैं तो किसी के साथ नई जिन्दगी शुरू कर सकते हैं। पारिवारिक सुख के मामले में यह साल आपके लिए दुःखद रहने वाला है. राहु के कारण कुछ हानि और बुरा हो सकता है.
कॅरियर -
इस साल कार्यस्थल पर आपको सुखःद परिणाम प्राप्त होंगे। आप सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। इस दौरान आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के कई सुनहरे मौक़े मिलेंगे। इस साल बॉस आपके ऊपर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। इस दौरान आप नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं या फिर तबादले के बारे में सोच सकते हैं। कॅरियर के मामले में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे और सैलरी में वृद्धि होगी। बुध ग्रह आपकी राशि का स्वामी है जो बुद्धि और ज्ञान का कारक है। बुध के प्रभाव से आप अपने विवेक और उचित फैसले से लाभ कमाएँगे। आपके कार्य कौशल में विकास साफ-साफ नजर आएगा और आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाएँगे। बड़ा निवेश करने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें और सोच-समझकर ही पैसे लगाएँ। यदि आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो समय अच्छा है। कारोबार से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।
आर्थिक स्थिति -
आपकी आर्थिक स्थिति इस साल अच्छी रहने वाली है। हालाँकि आपको अपने ख़र्च पर नियंत्रण रखना होगा, क्योंकि आपके ख़र्च में पिछले साल के मुकाबले इस साल वृद्धि होने वाली है। यह मुनाफा व्यापार के विस्तार में भी आपकी मदद करेगा, हालाँकि इस दौरान आपकी स्थिति में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन पैसों की कमी के चलते आपका कोई काम नहीं रुकेगा। आर्थिक लेन-देन में थोड़ी ऐहतियात बरतें। स्टॉक मार्केट जैसे अनिश्चित क्षेत्र में पैसा लगाना ठीक नहीं होगा। जोख़िम भरे मामलों में निवेश करना ठीक नहीं है।
शिक्षा -
आपकी शिक्षा-दीक्षा की बात करें तो यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। ज्योतिष के मुताबिक़ आपकी राशि मिथुन है और राशि स्वामी बुध है जो कि बुद्धिमता का प्रतीक है और इस समय दशम भाव में है. पढ़ाई-लिखाई में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इस अवधि में पढ़ाई की ओर आपका ध्यान पहले से ज्यादा रहेगा और इसके फलस्वरूप आपको बेहतर परिणाम भी मिलेंगे। परीक्षा में आप अच्छे अंक प्राप्त करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। वहीं दूसरी ओर आपका एडमिशन मनचाहे कॉलेज में आप अपने काम को लेकर बहुत ही सक्रिय रहेंगे, लेकिन आपके लिए जरूरी है कि आप अपनी रूचि के क्षेत्र की पढ़ाई करें। इससे आपकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। इस समय आपका आत्मविश्वास इसके अलावा दोस्तों और परिवार का भी सहयोग मिलेगा। इस दौरान आप नए हुनर को सीखेंगे।
पारिवारिक संबंध -
पारिवारिक मामलों में इस साल आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। व्यस्त दिनचर्या के कारण परिवार के साथ समय बिताने का वक़्त कम ही मिलेगा। इसके पीछे पार्टनर के साथ विवाद भी हो सकता है। परिवार के अन्य सदस्यों के बीच भी कहा-सुनी हो सकती है। इससे तनाव बढ़ सकता है. किन्तु पैतृक संपत्ति को लेकर चला आ रहा विवाद दूर होगा। परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना भी बन सकती है। साथ ही आप नया मकान या जमीन भी ख़रीद सकते हैं। वहीं इस साल आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा और नए लोगों से संपर्क बनेंगे।
प्रेम व विवाह -
साथी के साथ आपके संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। मिथुन राशि के महिला और पुरुष दोनों को अपने प्रिय के साथ ख़ूबसूरत वक़्त व्यतीत करने का मौक़ा मिलेगा। पार्टनर के लिए कोई महंगा उपहार ख़रीद सकते हैं औ उन्हें रोमांटिक जगह पर घूमाने ले जा सकते हैं। यदि आप प्यार के बंधन को शादी में बांधना चाहते हैं तो समय इसके लिए अनुकूल है। इस शादी के लिए माता-पिता की भी सहमति मिलेगी, जनवरी से लेकर मार्च महीने तक अपने गुस्से पर काबू रखें और शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि इस अवधि में सप्तम में ही मंगल और शनि से आपको मुश्किल दौर से गुजरना होगा। इसके अलावा यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा, क्योंकि समय इसकी गवाही नहीं दे रहा है। साथी की बातों को सम्मान दें और उनकी इज्जत करें।
स्वास्थ्य -
सेहत के मामले में स्वास्थ्य का ख़्याल रखना होगा और समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी होगी, नहीं तो आगे चलकर परेशानी बढ़ सकती है। नियमित रूप से चिकित्सक की सलाह लें। साथ में दवा में नियमितता रखें। वहीं दूसरी ओर परिवार में अशांति की वजह से आपको मानसिक पीड़ा हो सकती है। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि किसी शांत जगह पर घूमने जाएँ और नियमित रूप से योग करें।
उपाय -
नियमित रूप से श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें।
पीले पुष्प कृष्ण मूर्ति में अर्पित करें...
किसी गुरु या पुरोहित को पीले वस्त्र दें...

पीले दाल का दान करें...

वृषभ राशि वाले जातकों का कैसा रहेगा साल 2018

वृषभ राशिफल -
यह वर्ष वृषभ राशि जातकों को पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों मायनों में मिला-जुला परिणाम देने वाला है। इस साल कुछ बाधाएँ जैसे स्वास्थ्य और पारिवारिक कष्ट आपके रास्ते में आएंगी लेकिन आप अपने सकारात्मक रवैये और कड़ी मेहनत की बदौलत इनसे आसानी से उबर जाएँगे। आपके लिए गुस्से पर कंट्रोल करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि बेकार की बहस और क्रोध के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आर्थिक रूप से नुक़सान भी हो सकता है। कई बार मन-मुताबिक़ परिणाम नहीं मिलने के कारण आप हतोत्साहित हो सकते हैं, कार्यस्थल पर अच्छे परिणाम नहीं मिलने के कारण आप तनावग्रस्त हो सकते हैं। इस अवधि में आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी और आय के कुछ नए रास्ते बनेंगे, लेकिन आर्थिक मामलों में बेहतर प्लानिंग जरूरी है। जहाँ तक परिवार का सवाल है परिवार में ख़ुशियाँ और परिजन एक-दूसरे के साथ घुल-मिल कर रहेंगे।
वृषभ राशि के पुरुष और महिला जातक अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता पाएँगे। साथ ही पार्टनर के साथ कहीं रोमांटिक जगह पर घूमने जाने की योजना बन सकते हैं और यह आप दोनों के रिश्तों के लिए अच्छा भी रहेगा। कुल मिलाकर यह साल वृषभ राशि के जातकों लिए ठीक-ठाक गुजरने वाला है। जो लोग बच्चे की चाहत रखते हैं उनकी इच्छा भगवान की कृपा से पूरी होगी। आप धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भी जा सकते हैं। कुल मिलाकर यह साल आपके लिए मिलाजिला परिणाम लेकर आ रहा है।
कॅरियर -
भविष्यफल 2018 के अनुसार कार्यस्थल पर यह साल आपके लिए अच्छा है। सफलता पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि आप भी जानते हैं कि सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता है। कार्यस्थल पर आपको सीनियर और बॉस का सहयोग प्राप्त होगा, साथ ही काम के लिए आपकी तारीफ होगी। जनवरी से मार्च की अवधि में आपकी अच्छे पद पर पदोन्नति होगी और सैलरी में भी वृद्धि होगी। वहीं दूसरी ओर इसी अवधि में विवादों से आपका नाम जुड़ सकता है और आप ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स के शिकार हो सकते हैं। इसलिए आपको कार्यस्थल पर इस दौरान बेहद ही सावधान रहना होगा और सोच-समझकर कदम बढ़ाना होगा। यदि आप कोई नया कारोबार करने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा, क्योंकि इस समय इसके लिए सही नहीं है। क्योंकि आर्थिक नुक़सान होने की ज़्यादा संभावना है।
आर्थिक स्थिति -
आर्थिक मामलों में इस साल आपको बेहद ही सतर्क रहने की दरकार है। हालाँकि अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति सितम्बर 2018 के बाद सुधरेगी, जब गुरु का स्थान परिवर्तन होगा. तब आय में वृद्धि होगी और कारोबार से लाभ प्राप्त होगा। कार्य के सिलसिले में की गई यात्राएँ फलदायक होंगी। इसके अलावा घर पर शुभ कार्यों का आयोजन होगा और आप उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। पिता का सहयोग होगा। उनकी सलाह आपकी सफलता का मूल मंत्र साबित हो सकती है, लेकिन भविष्य को लेकर आपको वित्तीय योजना बनाकर चलना होगा।
शिक्षा -
शुक्र आपका स्वामी है, इसलिए आप रचनात्मकता, जोश और उत्साह से लबरेज रहेंगे, इसलिए कला, मिडिया से जुड़े लोगो को लाभ होगा. हालाँकि अन्य क्षेत्र में परीक्षा के तनाव के कारण आपकी एकाग्रता में कमी दिखेगी। आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप जो भी कर रहे हैं उसमें आपका पूरी तरह से समर्पण होना चाहिए, तभी आप बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे। अतः सभी प्रकार की चिंताओं को एक किनारे पर छोड़कर अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। कला, मनोविज्ञान और मीडिया से जुड़े छात्र अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं।
पारिवारिक संबंध -
इस साल आपकी पारिवारिक स्थिति औसत रहने वाली है। अतः आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। साल के मध्य अवधि आपके लिए मुश्किल भरी होगी। आपको अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। परीक्षा में बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, हालाँकि इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। अतः उनका ख़्याल रखें। उनके खानपान पर विशेष ध्यान दें।
प्रेम व विवाह -
आपको अपनी लव-लाइफ को तीसरे शख़्स के साथ साझा करने से बचना होगा, क्योंकि आपका करीबी ही आप दोनों के बीच गलतफहमी पैदा कर सकता है। साथ ही यदि आप प्यार के बंधन को शादी के बंधन में बाँधना चाहते हैं तो यह सबसे उपयुक्त समय है। माता-पिता का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस अवधि में आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा, साथ ही नए रिश्तों की ओर हाथ बढ़ाने के लिए भी यह समय शानदार है। यदि आप कुँवारे हैं और साथी की तलाश में हैं तो आपकी यह मुराद पूरी होगी।
स्वास्थ्य -
इस साल आपकी सेहत कुछ ठीक नहीं रहने वाली है। सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, इसलिए सेहत के मामले में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना करें। इस साल आपको सिरदर्द, ब्लड-प्रेशर और हृदय संबंधी विकार परेशान कर सकते हैं। इसलिए नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह लें। मई महीने में आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा। इस अवधि में आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है. लेकिन काम के साथ-साथ खानपान पर भी पूरा ध्यान दें और उचित समय पर आराम करें। मशीन के इस्तेमाल के दौरान सावधान रहें, क्योंकि जख़्मी होने की संभावना नजर आ रही है। पुरानी बीमारियों से जूझ रहे जातकों को सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा। आप में से कुछ लोगों को अनिद्रा और पेट संबंधी दिक्क़तें हो सकती हैं। साथ ही आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं। फल और हरी सब्जी ज्यादा खाएँ।
उपाय -
     राहु मन्त्र का जाप करें..
     सूक्ष्म जीवो को आहार दें...

     तिल के लड्डू प्रसाद में बाटें ...

मेष राशि वाले जातकों का कैसा रहेगा साल 2018

मेष राशिफल
मेष राशि वाले जातको का यह वर्ष कई मायने में महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस दौरान इस राशि वाले जातको की जिन्दगी में कई अहम सकारात्मक बदलाव होंगे। इस साल प्लान के साथ समझदारीपूर्वक लिए गए कुछ फैसले आपकी जिन्दगी में उन्नति और सुख को और बढ़ाने वाले परिणाम देंगे. कैरियर के क्षेत्र में अपडेशन करने के योग है. इस सिलसिले में आपको घर और परिवार से कुछ दिनों के लिए दूर भी रहना पड़ सकता है। परिवार के साथ सुखःद पल बिताने का कम ही मौक़ा मिलेगा। इस साल आपके जीवन में कुछ एक घटना बहुत यादगार होगी जैसे किसी पोस्ट में सलेक्शन होना या सन्तान का जन्म अथवा पद या सैलरी में वृद्धि की संभावना नजर आ रही है। कार्य के सिलसिले में दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है, हालाँकि इस यात्रा से आपको फायदा ही होगा। व्यस्तता और परिवर्तन के कारण आपका आहार और निद्रा प्रभावित होगा जिससे सेहत की बात करें तो शुरुआती कुछ महीनों में थोड़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन खान-पान पर ध्यान रखकर सेहत का ख़्याल भी रखा जा सकता है। ये जरुर है की मेष राशि के महिला और पुरुष जातकों को अपने संबंधों को लेकर गंभीर रहना होगा। एक-दूसरे के साथ ज्यादा-से-ज्यादा वक़्त गुजारने और विश्वास बढ़ाने का प्रयास करें। वैवाहिक जीवन में भी एक-दूसरे को समय देना बेहद ही आवश्यक होगा। यानी संबंधों में एक-दूसरे पर विश्वास का होना बहुत जरूरी है। साल के अंत में आप पाएँगे कि आपको कुल-मिलाकर अच्छे परिणाम मिले हैं। आपके करीबी लोगों का सहयोग और बड़े का सलाह आपके लिए वरदान साबित होंगे। घर-परिवार में किसी शुभ कार्य के आयोजन का भी योग बन रहा है। सामाजिक कार्यों में आपको शामिल होने का मौक़ा मिलेगा और इससे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा.
कॅरिअर -
कार्यस्थल पर आपके लिए वर्ष 2018 कुछ ख़ास रहने वाला है। काम का परिवर्तन या पद वृद्धि होने के योग हैं। वहीं यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी यह ख़्वाहिश भी पूरी होगी। नौकरी पाने के कई बेहतरीन अवसर आपको प्राप्त होंगे। यदि आप एक कारोबारी हैं तो इस साल आपको अच्छे मुनाफे प्राप्त होंगे, हालाँकि काम पूरा होने में अपेक्षा से ज्यादा समय लग सकता है, लेकिन अंत में आप पाएँगे कि आपको अप्रत्याशित फायदा हुआ है। नौकरीपेशा और कारोबारी दोनों के लिए अवधि शानदार रहेगी।
यदि आप कला, वित्त, मीडिया, प्रिंटिंग, नाट्य, पर्यटन, संगीत या फिर सौन्दर्य उत्पाद के कारोबार से जुड़े हैं तो आपको नये अवसर प्राप्त होंगे. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सतर्क रहें।
आर्थिक स्थिति -
आर्थिक मामलों में आपको इस साल आपको एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करके चलने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस साल आप घर बनाने या शादी जैसे बड़े कार्य में पैसा लगाने वाले हैं. आय के नए स्रोत बनेंगे किन्तु आप पर लोन का भार भी हो सकता है. आपको कुछ शानदार फायदे भी होंगे, लेकिन इसके साथ ही ख़र्च में भी वृद्धि होगी।
शिक्षा -
छात्रों के लिए यह साल बढ़िया भी है और महत्वपूर्ण भी है। इस साल विद्यार्थियों को कई सारे शानदार अवसर भी प्राप्त होंगे। परीक्षा के परिणाम आपके पक्ष में होंगे। यदि आप एकाग्रता से पढ़ाई करते हैं तो आपको रिजल्ट्स भी अच्छे मिलेंगे। आपका रुझान कुछ नया सीखने में होगा और आपके कौशल का विकास होगा। साथ ही आपके कुछ बेहतरीन अनुभव भी होंगे जो आपकी भविष्य में मदद करेंगे। मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
पारिवारिक संबंध -
इस साल पारिवारिक मामलों को लेकर थोड़ा तनाव रह सकता है। परिवार में गलतफहमियों और दुविधा के कारण भी आप परेशान हो सकते हैं। इसके पीछे आपकी व्यस्त दिनचर्या है। परिवार के साथ वक़्त गुजारने का समय बहुत ही कम मिलेगा। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवधि में आपकी समझदारी बढ़ेगी और आप अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाएँगे। पैतृक संपत्ति के मामलों का निपटारा होगा। इस अवधि में रक्तचाप से पीड़ित जातकों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है, नहीं तो परेशानी बढ़ सकती है। इस अवधि में आपको सकारात्मक रहने की जरूरत है।
प्रेम व विवाह -
पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमी या दुरी होने की संभावना नजर आ रही है। वहीं शादीशुदा जातकों को विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहना होगा। इस अवधि में कुछ नए रिश्ते बनेंगे और कुछ नए लोग भी आपकी मित्रमंडली में शामिल होंगे। संबंधों को बेहतर बनाने के लिए आपको मेहनत करने की जरूरत होगी। सितम्बर 2018 से लेकर नवंबर 2018 तक की अवधि आपके लिए मुश्किल भरी होगी।
स्वास्थ्य
वैदिक ज्योतिष के दृष्टिकोण से सेहत के मामले में आपके लिए यह समय बढ़िया नहीं है, इसलिए स्वास्थ्य के मामले में बरती गई कोताही आपको परेशानी में डाल सकती है। सेहत का पूरा ख़्याल रखें। वर्षा ऋतू में आपको सेहत संबंधी विकार हो सकते हैं। अतः स्वास्थ्य के मामले में आपको कुछ ज़्यादा ही ऐहतियात बरतने की दरकार है। चोट लगने की ज्यादा संभावना है। वाहन चलाते समय भी सतर्क रहना जरूरी है। यदि आपको डायबिटीज या हृदय संबंधी विकार है तो आपको बहुत ही सावधान रहना होगा। खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना होगा। व्यायाम और अच्छी डाइट के साथ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। काम की अधिकता के कारण आप तनावग्रस्त रह सकते हैं, इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि समय निकालकर आराम करें। आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह बेहद ही जरूरी है। बदलते मौसम के कारण कुछ दिक्क़तें जैसे- सर्दी और जुकाम हो सकते हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।
उपाय -
     मंगल मन्त्र का जाप करें ...
     गाय को नियमित चारा देते रहें...
     तुला दान अथवा रक्तदान करें...

2018 वार्षिक राशिफल

वार्षिक राशिफल 2018 -

     01 जनवरी, 2018 को वैश्विक नववर्ष के रूप में मनाया जाता है, जो हिन्दू महीने के अनुसार इस बार पौष महिने शुक्लपक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन सोमवार को होगा| डेल्ही के सूर्योदय मान से 06 बजकर 42 मिनट पर सूर्योदय, धनु लग्न और मिथुन राशि में मृगशिरा नक्षत्र के तृतीय चरण में शुक्ल योग और वणिज्य करण में नववर्ष का प्रवेश हो रहा है। देश-काल-परिस्थिति के अनुसार इस दिन सबको चाहिए कि वे अपने घर को साफ कर अपने अपने सम्प्रदाय के अनुसार तोरण इत्यादि लगावें, मंगल स्नान करें, अपने इष्ट देवता आचार्य, गुरू और ध्वज की पूजा करें। घर में नीम की कोमल पत्तियां और फूल लावें, गणपति का स्मरण और पूजन कर वैश्विक नववर्ष का प्रारंभ करें। ऋतु काल के पुष्पों का मिश्रण बनाकर उसमें काली मिर्च, नमक, हींग, मिश्री, जीरा और अजवाइन मिलाकर घर के सभी इस का प्राशन करें तथा वर्ष भर स्वस्थ और रोग मुक्त रह सकते हैं।
     पुरे साल को देखें तो सनातन धर्म की मान्यता अनुसार 18 मार्च 2018 से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2075 प्रारंभ होगा। इस नवीन संवत्सर का नाम विरोधकृत होगा। जो रुद्रविंशतिका का 5 वां संवत्सर है। इसके स्वामी चन्द्र हैं। ज्योतिषीय गणना अनुसार ब्रह्मा, विष्णु एवं रुद्र विंशतिका के अन्तर्गत बीस-बीस संवत्सर आते हैं। इस प्रकार कुल साठ संवत्सर होते हैं। वर्ष 2018 के मंत्री मंडल में सूर्य राजा एवं शनि मंत्री होंगे। मेघेश शुक्र एवं धनेश चंद्र होंगे। विरोधकृत संवत्सर में फसलों के उत्पादन में कमी, आतंकी वारदातों में वृद्धि, वर्षा में कमी, सूखा, एवं सत्तापक्ष को मानसिक कष्ट रहेगा। अनाज मंहगा होगा। दूध एवं फलों के रस का उत्पादन बढ़ेगा। चांदी सस्ती होगी।
विक्रम संवत् 2075 के अन्तर्गत विरोधकृत संवत्सर में तीन सूर्यग्रहण एवं दो चंद्रग्रहण होंगें। तीनों सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं होंगे। शेष दो चंद्रग्रहण में से केवल एक चंद्रग्रहण भारत में दृश्य होगा, जो आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन शुक्रवार दिनांक 27 जुलाई 2018 होगा। यह खग्रास चंद्रग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य एवं मान्य होगा।

वर्षफल निर्णय -
     साल 2018 आपके लिए कैसा रहेगा? इस वर्ष सफलता किस राशि वाले जातक प्राप्त कर सकेंगे? किसको सम्पत्ति का सुख मिलेगा, किस राशि वाले जातक को विवाह का सुख तो किसे सन्तान का सुख मिल सकता है, किस राशी वाले जातक को मनोवांछित फल मिलेगा? इस वर्ष कामयाबी और समृद्धि पाने के किस राशि वाले को क्या क्या उपाय करना चाहिए? यदि इन प्रश्न के जवाब आप भी जानना चाहते हैं तो आप हमारा यह कार्यक्रम जरुर देखे, जिसमे आपके पुरे साल के बारे में विश्लेष्ण है....
इस साल में हम 01 जनवरी रात 00.00HRS यानि 31दिसम्बर की रात 12 बजे  का ग्रह गोचर दिल्ली के अनुसार

मिथुन राशि में चंद्र, कर्क का राहु, तुला में मंगल और गुरु, वृश्चिक में बुध, धनु में सूर्य, शुक्र और शनि तथा मकर में केतु.... हिन्दू नववर्ष के समय मंगल पहुँच जायेंगे धनु राशि में शनि के साथ और मीन राशि में विराजमान होंगे सूर्य, चन्द्र, बुध और शुक्र शेष सभी ग्रह यथावत रहेंगे...

Friday, 24 November 2017

विपत्ति काल में रखें सद्गुण और सद्व्यवहार-

जब भी किसी का समय खराब आता है तो उसके जीवन में सद्संग तथा सद्व्यवहार दोनो कम होते हैं या समाप्त होने लगते हैं। बुरे समय का सबसे पहला असर बुद्धि पर पड़ता है और वह बुद्धि को विपरित करके भले को बुरा व बुरे को भला दिखलाने लगता है। एक सही व सामयिक निर्णय समृद्धि के शिखर पर पहुँचा सकता है तो गलत निर्णय बर्बादी के कगार पर ले जा सकता है। कुशलता का अर्थ ही सही काम, सही ढंग से, सही व्यक्तियों द्वारा, सही स्थान व सही समय पर होना है। निर्णय लेना अनिवार्य है किन्तु सही समय पर सही निर्णय लेना सक्षम व कुशल प्रबंधक का ही कार्य है। इसे हम ज्योतिषीय गणना में कालपुरूष की कुंडली द्वार उसके लग्नेष, तृतीयेष, भाग्येष और एकादषेष द्वारा देख सकते हैं। अगर किसी जातक की कुंडली में ये स्थान उच्च तथा उसके स्वामी अनुकूल स्थिति में हों तो उसके निर्णय सही साबित होते हैं और अगर क्रूर ग्रहों से आक्रांत होकर पाप स्थानों पर बैठ जाये तो निर्णय गलत हो जाता है। किंतु कई बार ऐसे विपरीत बैठे ग्रह दषाओं में लिए गए निर्णय बेहद कष्टकारी साबित होते हैं, जिसे कहा जा सकता है कि विनाष काले विपरीत बुद्धि। जैसे किसी की राहु की दषा प्रारंभ हो रही हो या होने वाली हो तो वह नौकरी छोड़ने या व्यापार करने का निर्णय ले ले, जिसमें हानि की संभावना शतप्रतिषत होती है। अतः किसी को अपनो के विरोध का सामना करना पड़े तो उसे ग्रह शांति जरूर करानी चाहिए।

'स्कंद षष्ठी' विशेष, Skanda Sashti Special !! Astrology Sitare Hamare