Tuesday, 6 December 2016

तुला दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

इस माह की शुरूआत में अविवाहित व्यक्ति की योग्य जीवन साथी की खोज पूरी होगी। अच्छा रिश्ता आएगा तथा किसी के साथ प्रेम संबंध हो तो विवाह के लिए परिजनों की सहमति मिलेगी। हालांकि, नए प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा नहीं है। हाल में शुरू हुए प्रेम संबंधों में मतभेद उत्पन्न हो सकता है। पति-पत्नी से संबंध में मधुरता आएगी और आकर्षण बढ़ेगा। बिजनेस में आप के भागीदार के साथ संबंध भी सुधरेंगे। हालांकि, पहले सप्ताह के अंत में आंखों अथवा हड्डी की तकलीफ रहने की संभावना है। थोड़ी मानसिक अशांति और उद्वेग भी रहेगा। किसी काम में अवरोध पैदा होंगे। दूसरे सप्ताह दौरान लोन और उधार-वसूली जैसे कार्यों समाधान आ सकता है। कोर्ट-कचहरी के, जो मामले चल रहे हैं, उनका सकारात्मक अंत आएगा। सार्वजनिक जीवन में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। विद्यार्थियों को विद्याभ्यास में अचानक कई तकलीफें आएंगी अथवा बीच में ही छोड़ने का योग भी बनेगा। अपेक्षित सफलता के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी। संतान से भी असंतोष रहेगा। दुर्घटना और बीमारी का भी योग होने से वाहन चलाने में विशेष ध्यान रखें। आप में अनैतिक मार्ग से कमाई करने का लालच जागेगा और उसमें थोड़ी-बहुत कमाई भी होगी। मित्रों और बुजुर्गों का सहयोग तथा मार्गदर्शन मिलता रहेगा। हालांकि, इस समय निर्णय लेने में आप दुविधा का अनुभव करेंगे। टिप्सः संतान संबंधी थोड़ी समझदारी से काम लें। मंगलवार को लोगों को प्रसाद रूप में मीठी वस्तु खिलाएं। लाल रंग का उपयोग नहीं करें।
व्यवसाय-वर्तमान में आपको नौकरी या धंधे में प्रगति के अवसर मिलेंगे। परिवर्तन की इच्छा बलवती होगी। प्रोफेशनल कार्यों से सफर करने के लिए योग्य समय है। 16 तारीख केबाद आपको अनुकूलता रहेगी। कंसल्टिंग, धार्मिक संस्थाओं के कार्य, अर्थशास्त्र और विधि शास्त्र इत्यादि में काफी मेहनत करनी होगी। कोई नया उद्यम लगाने या कोई नई योजना अमल में लाते वक्त काफी समय लेने के कारण आप हाथ आया मौका निकल सकता है, अतः कार्य योजनाएं समय पर पूरी करें।
व्यवसाय-वर्तमान में आपको नौकरी या धंधे में प्रगति के अवसर मिलेंगे। परिवर्तन की इच्छा बलवती होगी। प्रोफेशनल कार्यों से सफर करने के लिए योग्य समय है। 16 तारीख केबाद आपको अनुकूलता रहेगी। कंसल्टिंग, धार्मिक संस्थाओं के कार्य, अर्थशास्त्र और विधि शास्त्र इत्यादि में काफी मेहनत करनी होगी। कोई नया उद्यम लगाने या कोई नई योजना अमल में लाते वक्त काफी समय लेने के कारण आप हाथ आया मौका निकल सकता है, अतः कार्य योजनाएं समय पर पूरी करें।
धन स्थिति-वर्तमान में आपकी आवक की गति धीमी रहेगी। शुरूआत के पखवाड़े में प्रोफेशनल मामलों में भी खर्च रहेगा। व्यावसायिक विस्तार हेतु अथवा लंबी अवधि के निवेश हेतु उत्तरार्ध का समय शुभ है। शेयर बाजार या अटकलों पर आधारित कामकाज में आपके पैसे खत्म हो जाने की आशंका को देखते हुए इन क्षेत्रों में कामकाज नहीं करने का परामर्श है।

No comments: