Saturday, 10 December 2016

शुक्र-चन्द्रमा की युति

शुक्र-चंद्रमा की युति सौंदर्यप्रदायक सुंदरता अपने आप में काफी मनमोहक होती है। हर व्यक्ति, हर नर-नारी अपने आप को सुंदर दिखाने की कोशिश करता है और इसके लिए अनेक प्रयास भी करता है। लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य अपने आप में अलग होती है। यहां सौंदर्य से तात्पर्य व्यक्ति की बनवाट से है जो व्यक्ति को आकर्षित करती है। ज्योतिष शास्त्र के आधार पर देखा गया है कि कुंडली में शुक्र-चंद्रमा की युति व्यक्ति को सौंदर्य प्रदान करती है जो इस बात पर निर्भर करती है कि शुक्र और चंद्र कुंडली के किस भाव में बैठे हैं और किस ग्रह से प्रभावित हैं। इस लेख में किस राशि में चंद्र और शुक्र की युति होने से व किसी अन्य ग्रह का प्रभाव पड़ने पर व्यक्ति कैसा होगा इसका विवेचन किया जा रहा है। मेष तथा वृश्चिक: इस राशि में शुक्र और चंद्र की युति होने से व्यक्ति सुंदर होने के साथ-साथ गेहंुआं रंग तथा लालिमा लिये हुए होता है। वृषभ तथा तुला: इस राशि में यह युति होने से जातक का रंग गोरा तथा सफेदपन पर होता है। मिथुन तथा कन्या: इस राशि में यह युति होने से व्यक्ति लंबा, गेहुंआं तथा कुछ -कुछ पक्का हुआ रंग का होता है। किन्हीं-किन्हीं परिस्थितियों में जहां कि इस युति पर राहु अथवा केतु की पूर्ण दृष्टि पड़ रही हो तो व्यक्ति सांवला होता है किंतु होता है आकर्षक। कर्क राशि: कर्क राशि में यह युति होने से व्यक्ति एकदम गोरा एवं आकर्षक होता है। सिंह राशि: सिंह राशि पर यह युति होने से मनुष्य का रंग सांवला एवं ललाई लिये होता है तथा पक्का-पक्का सा होता है। ऐसे में यदि केतु की दृष्टि पड़ रही हो तो ऐसे व्यक्ति का रंग कभी-कभी चितकबरा भी होता है। धनु एवं मीन: इस राशि में शुक्र-चंद्रमा की युति व्यक्ति को अत्यधिक सुंदर बनाती है। ऐसे जातक का रंग बिल्कुल गोरा, साफ एवं आकर्षक होता है तथा व्यक्ति की चमड़ी काफी कोमल होती है एवं रंग पीलापन लिये हुए होता है। मकर तथा कुंभ: इस राशि में यह युति होने से व्यक्ति सुंदर होने के साथ-साथ सांवलापन लिये हुए होता है। चमड़ी कठोर तथा पकी-पकी सी होती है। ऐसे में यदि इस युति पर राहु अथवा केतु की पूर्ण दृष्टि पड़ रही हो तो व्यक्ति काले रंग का होता है। फिर भी उसका चेहरा एवं शरीर की बनावट आकर्षक होती है।

कुंडली में गुरु शुक्र युति

द्वादश भाव के स्वामी गुरु के संबंध में निमानुसार उल्लेखनीय है-यदि द्वादश भाव का स्वामी गुरु हो और वह अपने उच्व नबांष् में स्थित हो, तो मनुष्य को मृत्यु के उपरान्त पुण्यलोक प्राप्त होता है । मृत्यु के खाद " गति है के प्रश्न का विचार द्वादश भाव से किया जाता है । दो गुणों के कारण यहीं शुभ लोक को प्रगति की जात कही गई है । प्रथम, द्वादश भाव का आधिपत्य शुभ ग्रह गुरु को ग्रास है । द्वितीय, गुरु उच्च नवांश में होने से बलवान है  तुला लग्न के संदर्भ में गुरु  यदि इन्द्र रोग हो, गुणा लग्न हो और द्वादश भाव के स्वामी बुध कौ दशा में गुरु की भुक्ति हो, तो मिल को बहुत अधिक शारीरिक कष्ट होता है और भाई को राजयोग प्राप्त होता है । बुध पिता के लिए लग्नेश-चतुर्थेश है और गुरु सप्तमेश दशमेश अर्थात् केन्दाधिपत्य दोष से दूषित है । अत: पिता के लिए कष्ट ज्ञगस्त्रश्चानुकूल है । उधर भाई (तृतीय भाव ) के लिए बुध दशमाधिपति तथा वाम से दशम का स्वामी है । इधर गुरु राज्य एबं उन्नति का द्योतक है । लग्न तथा चतुर्थ का स्वामी योगकारक है, अतएव बुध गुरु भाई के लिए शुभ राजयोग कारक है ।
शुक्र-शुक्र का अर्थ है-वीर्य। वीर्य का अर्थ वह धातु है, जो सन्तानोत्पत्ति का कारण है । वीर्यं शब्द का दूसरा अर्थ है-शुरवीरता जो सबंधा प्रत्यय है । क्योंकि वीर्यं की रक्षा से मानव मृत्यु पर विजय प्राप्त करता है । चंद्र नाडी में शुक्र के गुणों का उल्लेख इस प्रकार किया गया है- शुक्र:  बलं रूपं राज चौग्यरसप्रिय: । शुक्र एक नैसर्गिक शुभ ग्रह है । यह अपनी पाते तथा दृष्टि द्वारा भावों को लाभ पहुंचाता है । शुक्र द्वितीय राशि का स्वामी और शक्ति भी है । सुन्दरता का अध्ययन शुक्र द्वारा होता है । यह ग्रह अमात्य है, अत: इसका राज्य से गहरा संबंध है । यह ग्रह 'रसमय' है । इसे काव्य के सभी प्रकार के रसों के आस्वादन, संगीत- नृत्य के रस तथा सुगंधित तेलों के रस आदि से संबंधित माना गया है । चंद्र नाडी में शुक्र के गुणों का उल्लेख गुणा लग्न के प्रसंग में यदि लग्न में नवम तथा द्वादश भाव का स्वामी सध शुक्र के साथ स्थित हो अथवा शुक्र से दृष्ट हो, तो राजयोग प्राप्त होता है । ऐसा जातक राजा अथवा उसके समान सामर्ध्व एल धन वाला, शूरवीर, नाटक, अलंकार, काव्य और संगीत में रुचि रखने वाला, विनयशील, संत्यवादी तथा सुगंधित पदार्थों से युक्त सुंदर वस्त्र धारण करने बाला होता है । ये सरि गुण शुक्र के हैं । संत्यवादित्ता का संबंध भी शुक्र से है । कहा गया है कि नेत्र, सच्ची वाणी, फल, कार्यकुशलता, वीर्य एल जलक्रीड़ा-इन सबका निरीक्षण-परीक्षण कुण्डली में शुक्र की स्थिति से करना चाहिए । यदि जन्मकुण्डली में शुक्र और केतु एक ही राशि में स्थित हों, तो जातक हिंवयों को कुदृष्टि से देखने वाला होता है । शुक्र आँख का प्रतिनिधि है और केतु जंगल अथर्रत्पापत्व का । इसलिए केतु और शुक्र में दृगत्रुता है । अत: शुक्र-केतु का रोग दुष्ट दृष्टिदायक है ।नाडीकतां ने वृष लग्न के संदर्भ में यह षलोक प्रस्तुत किया  यदि शुक्र व्यय स्थान में मेष राशि का हो, परंतु नीच नवांश में न हो और नवम भाव के स्वामी से दृष्ट हो, तो जातक के हाथ खजाना लगता है । तात्पयं यह है कि वह बहुत ही धनाहय होता है । इसका कारण यह है कि द्वादश भाव में सभी ग्रह निर्जल होते हैं । परंतु शुक्र ही एक ऐसा ग्रह है, जो इस भाव में बलवान हो जाता है । क्योंकि शुरु भोगात्मक ग्रह है और द्वादश स्थान भी भीग का स्थान है । अतएव अनुकूल परिस्थितियों के कारण द्वादश भाव में स्थित शुक्र बहुत बलवान होता है । है भावार्थ रत्नाकर है नामक प्रसिद्ध ग्रंथ में उल्लेख किया गया है-क्रोईं भी लग्न हो, यदि धन भाव का स्वामी द्वादश भाव में स्थित हो, तो धन केलिए अशुभ फल देता है । परंतु शुक्र इस नियम का अपवाद है । यदि शुक्र द्वादश भाव में स्थित हो, तो उलटा धनदायक होता है । लेकिन वहां शुक्र शनि की राशि अथवा नवांश आदि में नहीं होना चाहिए ।

कुंडली में अधियोग

'चन्द्र नाडी हैं में अधि योग के चन्द्रग्रधियोग में उत्पन्न होने वाला मनुष्य विख्यात, धनी और यशस्वी होता है । वह छोड़े, पालकी तथा अन्य वाहनादि से संयुक्त, सुशील पुत्रों वाला, सुशीला स्वी वाला, भाग्यवान, महान एवं कीर्ति, प्रभाव, साहस बाला तथा देषा/देशान्तर में प्रसिद्ध होता है । शास्त्रों में जहां अधि योग का उल्लेख हुआ है, वहां प्राय चन्द्रऱधियोणा से ही अभिप्राय है । कहीं-कहीं लम्माधियोग का भी उल्लेख मिलता है । यदि चन्द्र से छठे, सातवें तथा आठवें स्थान में सभी नैसर्गिक शुभ ग्रह स्थित हो, उन पर पाप ग्रहों का प्रभाव न हो और वे सूर्य से कू हो, तो मनुष्य राजाओं का भी राजा अर्थात् बहुत धनवान, बलवान एबं ऐश्चर्यंवान होता है । वस्तुत: चंद के बलवान होने से मनुष्य को धन की जितनी प्राप्ति होती है, उतनी किसी अन्य योग से नहीं होती । दरिद्गतादायक "शकट योग' की नींव में चन्द्र की निर्बलता छिपी रहती है । केमदुम भी एक दरिद्रतादायक रोग है । यहा भी चन्द के दोनों ओर शुभ प्रभाव की अनुपस्थिति ही दरिद्रता का भूल कारण बनती है । चन्दाधियोग की शुभता इस कारण से नहीं होती कि नैसर्गिक शुभ ग्रहों की स्थिति किन्हीं विशिष्ट स्थानों में है । इस शुभता का कारण उल्लिखित स्थिति द्वारा चन्द की यल वृद्धि होती है । इस योग के अनुसार, जब कोई नैसर्गिक शुभ ग्रह चन्द्र है सप्तम में स्थित हो, तो उसकी शुभ दृष्टि का लाभ चन्द को पहुंचेगा । अतएव चन्द्र बलवान हो जाएगा । इसी प्रकार चन्द से छठे स्थान में स्थित शुभ ग्रह की स्थिति चन्द से द्वादश स्थान पर और उससे अष्टम स्थान में स्थित शुभ ग्रह की स्थिति चन्द से द्वितीय स्थान पर अपनी अपनी पूर्ण सप्तम दृष्टि द्वारा शुभ प्रभाव डालेगी ।इसका परिणाम यह होगा कि चन्द के दोनों ओर शुभ प्रभाव पडेगा । इस प्रकार चन्द को सुनफा, अनफा एवं दुर्धरा-त्तीनों रोगों की राजा प्राप्त होगी । इसके लिए यह जरूरी है कि चन्द से छठे, सातवें एवं आठवें…तीनों स्थानों में शुभ ग्रह स्थित हों, तभी यह शुभ रोग बनेगा । यदि चन्द से मसम स्थान में सभी शुभ ग्रह हों तो फल अच्छा होगा, किन्तु चन्दाधियोग की शर्तें पा नहीं होंगी । इस सन्दर्भ में एक बात अवश्य याद रखनी चाहिए । गुरु, शुक्र, बुध आदि शुभ यह जो चन्द्र से छठे, प्तातवें तथा आठवें हो, वे भी निर्जल न हों । क्योंकि यदि वे निर्बल हुए तो उनकी दृष्टि का चन्द को बहुत कम लाभ मिलेगा। इसलिए चन्द्रग्रधियोग पूर्ण रूप से फल नहीं दे सकेगा । इस विषय में 'सारावली' में कहा गया है कि उक्त तीनों शुभ ग्रह सूर्यं से दृपु होने चाहिए । क्योंकि शुक्र तथा बुध दो ऐसे ग्रह हैं, जिनके सूर्य के समीप रहने के कारण निर्बल तथा क्षीण हो जाने की अधिक सम्मावना रहती है ।

इन्द्र योग

"चन्द्र नाडी' में इन्द्र योग यदि लग्न का स्वामी मिथुन नवांष् में एकादश भाव में चतुथेंश से युक्त हो, तो "इन्द्र रोग है बनता है । इस योग का फलादेश इस प्रकार है-यदि तुला लग्न और इन्द्र र्याग हो, तो जातक को गोगविलास को सामग्री प्रचुर मावा में प्राप्त होती है । वह राज्य की और से बहुत मान प्राप्त करता है । सदा न्याय और धैर्य के मार्ग यर अमर रहता है । वह दस हजार से भी अधिक आय का मालिक होता है । इस तरह हम देखते हैं कि फ़लादेश युक्तियुक्त है । इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है । भोग-बिलास की सामग्री सुख-ररामग्री ही होती है । अत इसका सम्बन्ध सुख भाव अर्थात् चतुर्थ भाव से अनिवार्य है । यहा सुरब्रेश  लाभ स्थान में दो मित्र (शुभ) ग्रहों के साथ स्थित होकर घोषित कर रहा है कि वह मुख-प्रति का प्रतीक है । वैसे भी तुला लग्न के लिए शनि प्रबल राजयोग कारक होगा; क्योंकि वह केन्द्र ( चतुर्थ ) और त्रिकोण (पंचम) - दोनों भावों का स्वामी होता है । शनि आदि पाप ग्रहों का सबसे अधिक लाभकारी बन जाना कोई साधारण बात नहीं है । इसीलिए तो तुला लग्न की कुण्डलियों को अन्य लहरों की कुण्डलियों की अपेक्षा अधिक मूल्यवान माना गया है । इस संबध में है चंद्र नाडी' में  तुला लग्न में जन्य लेने वाला जातक जन्य से ही बीमारों के घर में होता है । उसे जीवन में अत्यधिक धन की पाति होती है । वह अच्छे वस्वी, आभूषणों तथा सोने के बर्तनों का प्रयोग करने बाला होता है । यहीं कारण है कि शनि हर प्रकार के सुख दे रहा है । शनि की दृष्टि अपनी राशि कुंभ यर होने से पंचम भाव की पुष्टि हो रहीं है, जो एक बहुत शुभ भाव है । नवम से नवम होने के कारण नवम की ही भांति वह भाग्य और शुभ किस्मत का द्योतक है । यह तो रहीं बात शनि को शुभता की, जो सुखदायक तथा राज्यदायक है । राज्य की और से मान-प्रासि का उल्लेख भी फलादेश में है । यह नवमाधिपति की प्रमुख उपचय (एकादश स्थान में) स्थिति से स्पष्ट है । बुध नवम भाव का फल कर रहा है, क्योंकि इसकी द्वितीय राशि अर्थात् कन्या द्वादश भाव में है । इस प्रकार यदि द्वितीय तथा द्वादश भाव के स्वामी दो राशियों के मालिक हो, तो वे उस स्थान का फल कोंगे, जिसमें उनकी अन्य राशि स्थित होती है । दूसरी बात, बुध जैसे ग्रहों के साथ होता है, वैसा ही फल करता है । यहाँ इसको शनि तथा शुक्र का योग भी अनुकूल मिला, क्योंकि दोनों ग्रह (शनि और शुक्र) योगकारक हैं । अत: बुध भी योगकारक बन गया है । इस प्रकार शनि, शुक्र और बुध को पाते ( 1 1 वे भाव में स्थित ) से बहुसंख्या, राजयोगों की प्राप्ति होती है, जो महान ऐश्वर्यप्रद है । इसके अलावा नवम तथा पंचम भाव प्रदिष्ट है राज्य कृपा है का द्योतक भी है । इस योग के फलादेश में यह भी कहा गया है कि जातक धर्मरत होगा । यह योग भी अपनी उत्कृष्टता के साथ विद्यमान है, क्योंकि बुध नवमेश ( धर्म) है । साथ ही शनि नवम से नवम भाव का स्वामी होने से धर्म का प्रतीक है । दोनों की युति लग्नेश (स्व) से और वह भी प्राप्ति स्थान में होना- धर्म की सहज प्राप्ति का परिचायक है । अन्त में घनाइय होने का फल कहा क्या है ।यहा निज का सुख (चतुर्थ भाव) हैं भाग्य (नवम भाव) तथा राज्य (लग्न ) … सभी की प्रासि (एकादश भाव) हो रहीं है । शुक्र, शनि एल बुध का यह शुभ योग जहाँ लग्न से उपचय (प्रासि स्थान) में है, वहीं चन्द्र लग्न से वाम केन्द्र में तथा सूर्य लग्न से धन स्थान में अर्थात्तीनों तनों में शुभ स्थान में है । इसलिए अधिक शुभताप्रद है ज्योतिष शास्यों के अनुसार, किसी ग्रह की निज भाव पर दृष्टि उस भाव को परिपुष्ट करती है । यह परिपुष्ट भाव से संबद्ध घन आदि वस्तुओं पर तो लागू होती है, परंतु उस भाव संबंधी प्राणियों पर नहीं । इसीलिए जाम स्थान में कुंभ राशि में स्थित सूर्य बड़े भाइयों का नाश करता है।


क्या है गीता जयंती...

गीता जयंती एक प्रमुख पर्व है हिंदु पौरांणिक ग्रथों में गीता का स्थान सर्वोपरि रहा है. गीता ग्रंथ का प्रादुर्भाव मार्गशीर्ष मास में शुक्लपक्ष की एकादशी को कुरुक्षेत्र में हुआ था. महाभारत समय श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को ज्ञान का मार्ग दिखाते हुए गीता का आगमन होता है. इस ग्रंथ में छोटे-छोटे अठारह अध्यायों में संचित ज्ञान मनुष्यमात्र के लिए बहुमूल्य रहा है.
 अर्जुन को गीता का ज्ञान देकर कर्म का महत्व स्थापित किया इस प्रकार अनेक कार्यों को करते हुए एक महान युग परवर्तक के रूप में सभी का मार्ग दर्शन किया.मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी को गीता जयंती के साथ साथ मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को एकादशी के नाम के अनुसार मोक्ष प्राप्ति के योग बनते हैं.
इसी दिन गीता जयन्ती होने से श्रीमदभगवद गीता की सुगन्धित फूलों द्वारा पूजा, कर गीता का पाठ करना चाहिए. विधिपूर्वक गीता व भगवान विष्णु की पूजा करने पर यथा शक्ति दानादि करने से पापों से मुक्ति मिलती है तथा शुभ फलों की प्राप्ति होती है. गीता जयंती के दिन श्री विष्णु जी का पूजन करने से उपवासक को आत्मिक शांति व ज्ञान की प्राप्ति होती है व मोक्ष मार्ग प्रश्स्त होता है.
 गीता जयंती की कथा
कर्म की अवधारणा को अभिव्यक्त करती गीता चिरकाल से आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितना तब रही. विचारों को तर्क दृष्टी के द्वारा बहुत ही सरल एवं प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया है संसार के गुढ़ ज्ञान तथा आत्मा के महत्व पर विस्तृत एवं विशद वर्णन प्राप्त होता है.
गीता में अर्जुन के मन में उठने वाले विभिन्न सवालों के रहस्यों को सुलझाते हुए श्री कृष्ण ने उन्हें सही एवं गलत मार्ग का निर्देश प्रदान करते हैं. संसार में मनुष्य कर्मों के बंधन से जुड़ा है और इस आधार पर उसे इन कर्मों के दो पथों में से किसी एक का चयन करना होता है. इसके साथ ही परमात्मा तत्त्व का विशद वर्णन करते हुए अर्जुन की शंकाओं का समाधान करते हैं व गीता का आधार बनते हैं
गीता जयंती का महत्व
गीता आत्मा एवं परमात्मा के स्वरूप को व्यक्त करती है. कृष्ण के उपदेशों को प्राप्त कर अर्जुन उस परम ज्ञान की प्राप्ति करते हैं जो उनकी समस्त शंकाओं को दूर कर उन्हें कर्म की ओर प्रवृत करने में सहायक होती है. गीता के विचारों से मनुष्य को उचित बोध कि प्राप्ति होती है यह आत्मा तत्व का निर्धारण करता है उसकी प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है. आज के समय में इस ज्ञान की प्राप्ति से अनेक विकारों से मुक्त हुआ जा सकता है. आज जब मनुष्य भोग विलास, भौतिक सुखों, काम वासनाओं में जकडा़ हुआ है और एक दूसरे का अनिष्ट करने में लगा है तब इस ज्ञान का प्रादुर्भाव उसे समस्त अंधकारों से मुक्त कर सकता है क्योंकी जब तक मानव इंद्रियों की दासता में है, भौतिक आकर्षणों से घिरा हुआ है, तथा भय, राग, द्वेष एवं क्रोध से मुक्त नहीं है तब तक उसे शांति एवं मुक्ति का मार्ग प्राप्त नहीं हो सकता.

मीन दिसंबर 2016 मासिक राशिफल

माह के पूर्वार्ध में व्यापार अथवा नौकरी में परिवर्तन को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। व्यापार में जीवनसाथी की ओर से सभी प्रकार से मदद मिलती रहेगी। अविवाहित लोगों को विवाह अथवा उस संबंध में निर्णय करने के लिए अनुकूल समय है। प्रेम विवाह का योग भी बन रहा है इसलिए कोई व्यक्ति पसंद हो तो परिजनों की मंजूरी मिलने की संभावना अधिक रहेगी। ससुराल पक्ष से उत्तम धनलाभ या इस प्रकार का कोई लाभ अवश्य मिलेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी कार्यों का समाधान आएगा साथ ही कोर्ट में यदि इस मामले में केस चल रहा हो तो आपके पक्ष में फैसला आ सकता है। माह उत्तरार्ध में मशीनरी में काम करने वाले जातकों को संभलना पड़ेगा। स्वास्थ्य पर खर्च की मात्रा बढ़ सकती है। दांपत्यजीवन में भी प्रायः कहासुनी के प्रसंग बनेंगे। मंगलवार को उपवास करें। आपको भाई-बहन की तरफ से लाभ और सहयोग मिलेगा। आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी और स्वजनों के साथ तीर्थयात्रा अथवा देवदर्शन के लिए जाने का कार्यक्रम बन सकता है। पारिवारिक कार्यक्रमों पर खर्च की मात्रा में वृद्धि होगी। कानूनी और कोर्ट कचहरी के कार्यों से संभव हो उतना दूर रहें।टिप्सः सूर्य नारायण को जल अर्पित करें। इस समय गायत्री या सूर्य मंत्र का उच्चारण करें।
व्यवसाय- प्रोफेशनल प्रगति हेतु अनुकूल समय है। इस समय आप में बौद्धिक चातुर्य अच्छा रहेगा, जिसका उपयोग आप सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए कर सकते हैं। शुरू के पखवाड़े में आप धंधे या प्रोडक्ट या सेवा की गुणवत्ता के पीछे व्यय बढ़ेंगा। पर 15 तारीख के बाद का समय विशेषकर सरकारी कामकाज या सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को लाभ दिलाएगा। नियमित आमदनी होती रहेगी। इस समय आप शत्रुओं को हरा सकेंगे।
धन स्तिथि-आपके धन स्थान के मालिक मंगल का इस समय लाभ स्थान में रहना आपको फायदा कराएगा। पर इसका 13 तारीख से राशि बदलकर व्यय स्थान में आकर केतु के साथ युति में आना खर्च का संकेत कर रहा है। शुरूआत में जन्मभूमि से दूर कामों में कमाई होने की संभावना रहेगी। महीने के उत्तरार्ध में कृषि, औजार, इलेक्ट्रोनिक्स की चीजों, स्थायी संपत्तियों में खर्च की संभावना होने से प्लानिंग के साथ आगे बढ़ने की सलाह है।
स्वास्थ्य-इस समय आपके रोग स्थान में राहु के होने से पाचन संबंधी तकलीफें रहेंगी। पर साथ-ही साथ डायबिटीज,कूल्हें में दुखाव, मोटापे की समस्याओं में काफी सावधानी रखनी होगी। पूर्व के पखवाड़े में अनावश्यक उतावल करने से बाज आ रहने का परामर्श दे रहे हैं। इस दौरान आकस्मिक चोट का खतरा अधिक है। पारिवारिक कारणों से होने वाली चिंता व तनाव का असर आपके स्वास्थ्य पर भी दिखाई पड़ने की संभावना है।

कुंभ दिसंबर 2016 मासिक राशिफल

माह के पूर्वार्ध जीवन साथी के साथ आपकी आत्मीयता बढ़ेगी। प्रेम संबंधों के लिए समय काफी अनुकूल है। इस समय आप अपने जीवन साथी के साथ डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। स्वयं के स्वास्थ्य की विशेष संभाल रखें। स्वभाव में थोड़ी उग्रता या चिड़चिड़ापन आ सकता है। आपके विचार उच्च होने से आप कोई भी बात उन को समझा सकेंगे। धार्मिक विषयों में इस समय रुचि जागृत होगी। पूजा पाठ और सत्संग जैसे कार्यों में आप अधिक रुचि लेंगे। आप में साहसिकता बढ़ेगी। नये कार्य शुरू करने, एडवेंचर की प्रवृत्ति में भाग लेने के लिए आप में उत्कंठा बढ़ेगी। माह उत्तरार्ध में नौकरीपेशा जातकों को टारगेट पूरा करने के लिए काम की व्यस्तता अधिक रहेगी। विशेषरूप से सरकारी नौकरी करने वाले जातकों पर काम का भार बढ़ सकता है। आपके स्थानांतरण की भी संभावना रहेगी। कदाचित अनिच्छित स्थान पर स्थानांतरण हो जाए तो फिलहाल स्वीकार कर लें। जिन जातकों का अपना व्यवसाय है, उनकी अभी तक की गई मेहनत के कारण यथा स्थिति बनी रहेगी, परंतु नया कार्य शुरू करें तो उसमें फिलहाल लाभ की आशा न रखें। मित्रों के साथ बड़ों का सहयोग उत्तम रहेगा। महिलाओं को परिजनों के साथ संयम बरतने की विशेष सलाह है।टिप्सः सूर्य पूजा करें। तांबे के गिलास में पानी पीएं।
व्यवसाय-आपके कर्म स्थान में सूर्य एवं शनि की युति होने से आप धीमी पर स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे। स्थानीय कार्यों की तुलना में जन्मभूमि से दूर अथवा विदेश में कार्यरत जातकों और मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वालों के लिए अधिक सुंदर अवसर है। शुरू की तुलना में महीने के उत्तरार्ध का समय प्रगति के लिए बेहतर है। कृषि,रियल एस्टेट, औजार से जुड़े जातकों के लिए 13 तारीख के बाद का समय अत्यधिक सावधानीपूर्वक व्यापार करने वाला होगा।
धन स्तिथि-आपके धन स्थान के मालिक गुरू के इस समय अष्टम स्थान में रहने से आमदनी की तुलना में खर्च अधिक रहेंगे। बीमारी या धार्मिक खर्चे अधिक रहेंगे। 5 तारीख के बाद मनोरंजन और मौजमस्ती में भी ज्यादातर खर्चे रहेंगे। दूर-दराज की कमाई के लिए अनुकूल समय कहा जा सकता है। इस महीने आपके द्वारा घर की सजावट या नवीनीकरण के पीछे धन खर्च होने की संभावना है।
स्वास्थ्य-महीने के पूर्वार्ध में विशेषकर आकस्मिक चोटों से आपको बचना चाहिए। एेसिडिटी, पेट की सूजन, आंखों की समस्या वगैरह की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 13 तारीख के बाद बिजली के करेंट, रक्त परिभ्रमण से संबंधित समस्या हो सकती है। जिन्हें डायबिटीज और पाचन तंत्र से संबंधित समस्या है उनको भोजन में नियमितता रखने की सलाह हैं।

मकर दिसंबर 2016 मासिक राशिफल

माह के पूर्वार्ध दौरान किसी विशेष व्यक्ति के समक्ष प्रेम का प्रस्ताव रखने में थोड़ी जल्दबाजी करेंगे। जिनका पहले से प्रेम संबंध चल रहा है। उनके प्रेम संबंध के बारे में परिवार को पता चलने की संभावना प्रबल रहेगी। आपको इस समय विशेष रूप से वाणी पर नियंत्रण रखना होगा इसलिए सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े जातकों को विशेष विनम्रता रखनी पड़ेगी। सरकारी काम से जुड़े जातकों को काम में थोड़ी सावधानी रखनी होगी। माता की तबीयत भी नरम गरम रहेगी। संतान के इच्छुक जातकों को फिलहाल थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। संतान को आजीविका के लिए आप से दूर जाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। माह के उत्तरार्ध में आप के जीवनसाथी के साथ व्यवहार में मिठास आएगी। वैवाहिक जीवन में काफी शांति रहने की संभावना है। अविवाहित जातकों के प्रेम संबंध की संभावना भी बढ़ती दिखाई दे रही है। नौकरी में नए अवसरों की तलाश कर रहे जातकों के लिए आशास्पद समय कहा जा सकता है। संतान कहने से बाहर जा सकती है, जिसके कारण मानसिक पीड़ा होने की संभावना है। जो जातक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हैं अथवा किसी प्रकार से धार्मिक विषयों से संबंध रखते हैं, उनकी मानसिकता में थोड़ी नकारात्मकता आ सकती है।टिप्सः मंगलवार को लाल रंग का उपयोग नहीं करें। वाणी पर संयम रखें। मसूर की दाल का दान करें।
व्यवसाय- इस कालावधि में आपकी इनकम सीमित रहेगी। शुरू की अवधि में आपके दिन मौजमस्ती व भोगविलास में बीतने के कारण पैसे काफी खर्च होंगे। आपके द्वारा की गई बचत पहले ही पखवाड़े में खर्च हो जाएगी। वाहन, इलेक्ट्रोनिक की चीजों, औजारों इत्यादि की रिपेयरिंग में खर्च होने की संभावना है। दिनांक 16 के बाद कानूनी या सरकारी कार्यों में खर्च बढ़ेंगे। वसीयत से जुड़े मसले उत्तरार्ध में फंस सकते हैं।
धन स्थिति- इस कालावधि में आपकी इनकम सीमित रहेगी। शुरू की अवधि में आपके दिन मौजमस्ती व भोगविलास में बीतने के कारण पैसे काफी खर्च होंगे। आपके द्वारा की गई बचत पहले ही पखवाड़े में खर्च हो जाएगी। वाहन, इलेक्ट्रोनिक की चीजों, औजारों इत्यादि की रिपेयरिंग में खर्च होने की संभावना है। दिनांक 16 के बाद कानूनी या सरकारी कार्यों में खर्च बढ़ेंगे। वसीयत से जुड़े मसले उत्तरार्ध में फंस सकते हैं।
स्वास्थ्य- इस समय के दौरान जिन्हें दांत या मसूड़ों में दर्द, गले में सूजन, जीभ में छाले, पाचन से संबंधित समस्याएं हैं उनके ऊपर उपचार का असर कम दिखाई पड़ेंगा। शुरू के समय में गुप्त अंगों की भी समस्या रहेगी। पर इस अवधि के बाद सेहत में सुधार होगा। जो लोग माइग्रेन, ब्लडप्रेशर, रीढ़ की हड्डियों इत्यादि की समस्याओं से पीड़ित है उनको उत्तरार्ध के समय में अपनी चिकित्सा में बहुत अधिक ध्यान देना होगा।

Thursday, 8 December 2016

धनु दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह के शुरूआती पखवाड़े दौरान व्यवसायिक मोर्चे पर आपकी प्रतिष्ठा भंग न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। प्रतिस्पर्धी किसी प्रकार से आपको घेरने का प्रयास करेंगे। किसी नर्इ वस्तु की खरीदी होगी। व्यापार में नए सृजनात्मक विचार आएंगे। किसी विपरीत लिंगी जातक की तरफ आपका आकर्षण बढ़ सकता है। घर में शुभ प्रसंग का आयोजन होगा। ६ और ७ के दिन आपको प्रोफेशनल क्षेत्र में लाभ होगा। परंतु, इस समय अचानक आपकी जवाबदारी अथवा काम में अप्रत्याशित फेरबदल हो सकता है, जिसके शुभ या अशुभ किसी भी प्रकार के रहने की संभावना है। भाई बहनों को स्वास्थ्य की तकलीफ रहेगी अथवा उनके साथ संबंधों में तनाव भी आ सकता है। नया कार्य करने जाएंगे तो उसमें नुकसान भी हो सकता है। माह उत्तरार्ध दौरान प्रेम संबंध में अचानक कोई समस्या खड़ी होगी या आपके साथ विश्वासघात हो सकता है। संतान को अचानक मिलना और उससे यकायक अलग होना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में भी अप्रत्याशित नुकसान होने की संभावना है। हालांकि, पखवाड़े के मध्य में व्यावसायिक विस्तार की योजना को अमल में ला सकते हैं। व्यापार में निश्चित रूप से कोई नर्इ युक्ति सुझेगी, जो आपके व्यापार को नर्इ ऊंचाई पर ले जाएगी। आयात-निर्यात के कार्यों में सरलता रहेगी।टिप्सः छोटी कन्याएं खुश हों, एेसी चीज उनको दें। हर शनिवार हनुमानजी का दर्शन करें।
व्यवसाय-व्यवसायिक मामलों में आपकी निश्चित रूप से प्रगति होगी। पर महीने के पूर्वार्ध में खासकर सरकारी और कानूनी मामलों के निपटारे होने की संभावनाए कम हैं। इसके बाद के समय में आप दबंग और उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों का लाभ उठा सकते हैं। जो जातक रचनात्मक क्षेत्र में सेल्स एवं मार्केटिंग के कार्य से जुड़े हैं उनको 5 तारीख के बाद धीरे-धीरे सफलता मिलने लगेगी। शिक्षण, साहित्य, प्रिंटिंग इत्यादि में 20 तारीख के बाद अत्यधिक सावधान रहना होगा।
धन स्थिति-आर्थिक मोर्चे पर शुरूआती पखवाड़े में आपकी आय व व्यय का पलड़ा संतुलन में रहेगा। इसके बाद के समय में आपकी आमदनी में एकाएक वृद्धि होगी। जिन जातकों के सरकारी या कानूनी कार्य अटके हुए हैं उनको 15 तारीख तक धन खर्च होते रहेंगे। वर्तमान में जहां तक संभव हो किसी प्रकार के नए निवेश या कामकाज के विस्तार के पीछे धन व्यय का विचार स्थगित रखें। कार्यस्थल पर आप अपने आसपास के माहौल को सुंदर बनाने के लिए रूपए लगा सकते हैं।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य कल्याण की दृष्टि से शुरूआत थोड़ी कमजोर रहेगी। पर 15 तारीख के बाद आपकी सेहत में एकाएक सुधार नजर आएगा। जो लोग शरीर के गुप्त भागों की समस्या से पीड़ित है उनके ऊपर उपचार का असर अपेक्षाकृत कम दिखाई पड़ेगा। दिनांक 13 के बाद रोमांचक कार्यों और वाहन चलाते समय चोट लगने की आशंका को देखते हुए धीरज रखें व शांतिपूर्वक सक्रिय रहें। शुरू के समय में गले में सूजन आर जीभ में पीड़ा होने की शिकायत होने की संभावना है।

वृश्चिक दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह के पहले सप्ताह दौरान आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम की वृद्धि होगी। छोटे भाई बहनों के लिए कई शुभ योग बनेगा। किसी नए धंधे अथवा नौकरी की शुरूआत हो सकती है। जहां तक संभव हो, आप नकारात्मक और अनैतिक विचारों से दूर रहें। बुध और गुरू का परिवर्तन आपके लिए आर्थिक दृष्टि से लाभकारी होगा।शुक्र और मंगल की युति होने से आप विपरीत लिंगी जातकों के प्रति अधिक आकर्षित होंगे। ब्याज, कमीशन, बैंकिंग, सर्राफा पेढ़ी आदि व्यवसाय में खूब अच्छा लाभ होगा। जो लोग लेखन, साहित्य, प्रकाशन आदि से जुड़े हैं, उनकी सृजनात्मकता बढ़ेगी। परिवार में विवाद और हृदय में अशांति की मात्रा अधिक रहने से आपके स्वास्थ्य पर उसका असर देखने को मिलेगा। घर के सदस्यों से दूर कहीं एकांत स्थान पर जाने की भी इच्छा होगी। माह उत्तरार्ध के दौरान जीवन साथी के साथ संबंधों में निकटता होने पर भी छोटी मोटी नोक झोंक होने की संभावना है। नौकरी में अचानक कोई तकलीफ अथवा नकारात्मक परिवर्तन आएगा। अचानक नर्इ नौकरी में जाएंगे और पुरानी नौकरी छोड़नी पड़े, ऐसा संयोग बन सकता है। माह के अंतिम चरण में आपको दांयीं आंख में तकलीफ रहेगी और गर्मी बढ़ने से मुँह में छाले होने से भी तकलीफ रहेगी। नर्इ वस्तु की खरीद और यात्रा-प्रवास, मौज-शौक पर आप बिना विचारे खर्च करेंगे।टिप्सः मंगलवार को कुत्ते को बिस्कुट खिलाएं एवं दूध पिलाएं।
व्यवसाय-आपके कर्म स्थान में राहु के रहने से कामकाज स्थल पर आपकी प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है। दुश्मनों से चौकन्ने रहना होगा। महीने के पूर्वार्ध में वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों से मिलने का समय कम मिलेगा। हमारे जो जातक सेल्स एवं मार्केटिंग जैसे कार्यों से जुड़े हैं वे अपनी वाणी के प्रभाव से निर्धारित लक्ष्य हासिल कर सकेंगे।
धन स्थिति-आपकी सीमित आमदनी रहेगी। अपने खर्च को मर्यादित रखें, क्योंकि आप अपने भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। जो लोग सरकारी कार्यों या नौकरी से जुड़े हैं उनके ऊपर ऊपरी लोगों की कृपा रहने से कमाई अच्छी खासी रहेगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि के प्रयास में 16 तारीख के बाद अधिक सफलता मिल सकेंगी। 13 तारीख के बाद घर में वाहन, अचल संपत्ति या इलेक्ट्रोनिक्स की चीजों की खरीद में खर्च होने की संभावना लग रही है।
स्वास्थ्य-आपका स्वास्थ्य एक तरह से अच्छा रहेगा। पर ब्लडप्रेशर, माइग्रेन, हृदय की धड़कनों इत्यादि में अनियमितता उत्पन्न होने पर आपको 15 तारीख तक विशेष सावधानी रखनी होगी। महीने के पूर्वार्ध में आपको खतरनाक स्थानों की सैर के समय शारीरिक दुर्घटना से सचेत रहना होगा। इस वक्त आपके हिम्मती व निडर होने की वजह से स्पोर्ट्स अथवा साहसिक कार्यो से जुड़े जातक बेहतरीन परफॉरमेंस दे सकेंगे।

Tuesday, 6 December 2016

तुला दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

इस माह की शुरूआत में अविवाहित व्यक्ति की योग्य जीवन साथी की खोज पूरी होगी। अच्छा रिश्ता आएगा तथा किसी के साथ प्रेम संबंध हो तो विवाह के लिए परिजनों की सहमति मिलेगी। हालांकि, नए प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा नहीं है। हाल में शुरू हुए प्रेम संबंधों में मतभेद उत्पन्न हो सकता है। पति-पत्नी से संबंध में मधुरता आएगी और आकर्षण बढ़ेगा। बिजनेस में आप के भागीदार के साथ संबंध भी सुधरेंगे। हालांकि, पहले सप्ताह के अंत में आंखों अथवा हड्डी की तकलीफ रहने की संभावना है। थोड़ी मानसिक अशांति और उद्वेग भी रहेगा। किसी काम में अवरोध पैदा होंगे। दूसरे सप्ताह दौरान लोन और उधार-वसूली जैसे कार्यों समाधान आ सकता है। कोर्ट-कचहरी के, जो मामले चल रहे हैं, उनका सकारात्मक अंत आएगा। सार्वजनिक जीवन में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। विद्यार्थियों को विद्याभ्यास में अचानक कई तकलीफें आएंगी अथवा बीच में ही छोड़ने का योग भी बनेगा। अपेक्षित सफलता के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी। संतान से भी असंतोष रहेगा। दुर्घटना और बीमारी का भी योग होने से वाहन चलाने में विशेष ध्यान रखें। आप में अनैतिक मार्ग से कमाई करने का लालच जागेगा और उसमें थोड़ी-बहुत कमाई भी होगी। मित्रों और बुजुर्गों का सहयोग तथा मार्गदर्शन मिलता रहेगा। हालांकि, इस समय निर्णय लेने में आप दुविधा का अनुभव करेंगे। टिप्सः संतान संबंधी थोड़ी समझदारी से काम लें। मंगलवार को लोगों को प्रसाद रूप में मीठी वस्तु खिलाएं। लाल रंग का उपयोग नहीं करें।
व्यवसाय-वर्तमान में आपको नौकरी या धंधे में प्रगति के अवसर मिलेंगे। परिवर्तन की इच्छा बलवती होगी। प्रोफेशनल कार्यों से सफर करने के लिए योग्य समय है। 16 तारीख केबाद आपको अनुकूलता रहेगी। कंसल्टिंग, धार्मिक संस्थाओं के कार्य, अर्थशास्त्र और विधि शास्त्र इत्यादि में काफी मेहनत करनी होगी। कोई नया उद्यम लगाने या कोई नई योजना अमल में लाते वक्त काफी समय लेने के कारण आप हाथ आया मौका निकल सकता है, अतः कार्य योजनाएं समय पर पूरी करें।
व्यवसाय-वर्तमान में आपको नौकरी या धंधे में प्रगति के अवसर मिलेंगे। परिवर्तन की इच्छा बलवती होगी। प्रोफेशनल कार्यों से सफर करने के लिए योग्य समय है। 16 तारीख केबाद आपको अनुकूलता रहेगी। कंसल्टिंग, धार्मिक संस्थाओं के कार्य, अर्थशास्त्र और विधि शास्त्र इत्यादि में काफी मेहनत करनी होगी। कोई नया उद्यम लगाने या कोई नई योजना अमल में लाते वक्त काफी समय लेने के कारण आप हाथ आया मौका निकल सकता है, अतः कार्य योजनाएं समय पर पूरी करें।
धन स्थिति-वर्तमान में आपकी आवक की गति धीमी रहेगी। शुरूआत के पखवाड़े में प्रोफेशनल मामलों में भी खर्च रहेगा। व्यावसायिक विस्तार हेतु अथवा लंबी अवधि के निवेश हेतु उत्तरार्ध का समय शुभ है। शेयर बाजार या अटकलों पर आधारित कामकाज में आपके पैसे खत्म हो जाने की आशंका को देखते हुए इन क्षेत्रों में कामकाज नहीं करने का परामर्श है।

कन्या दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। कार्यों में विलंब होगा अथवा उम्मीद अनुसार फल नहीं मिलेगा। आमदनी और उधारी के प्रयास में शुभ फल प्राप्त होगा। आप को रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा। हृदय में थोड़ी अशांति और बेचैनी उत्पन्न करेगा। मंगल राशि बदलकर कुंभ में अर्थात् आपकी राशि से षष्ठम भाव में प्रवेश कर रहा है। जिसके कारण शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए आप में खूब शक्ति और हिम्मत आएगी। व्यापार अथवा नौकरी में आपके अधीन काम करने वाले बढ़िया कर्मचारी मिलेंगे और वे पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। नौकर-चाकर का सुख अच्छा मिल सकता है। जल्दबाजी अथवा वैचारिक उथल पुथल में गलत निर्णय न हो जाए, ऐसा भी हो सकता है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से अभी बचें। आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। बीमारी पर भी खर्च हो सकता है। भाग्य का सहयोग आशा से कम मिलेगा। अधिक मेहनत और आत्मविश्वास से आप के सभी काम बढ़िया तरीके से पूरे हो सकते हैं। विद्यार्थी जातक अध्ययन में रुचि के साथ ध्यान एकाग्र कर नई उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे। उच्च अध्ययन संबंधी निर्णय लेने अथवा जो अभी उच्च अध्ययन कर रहे हैं, उनके लिए परीक्षा में बढ़िया अंको के साथ उत्तीर्ण होने हेतु अनुकूल समय है।टिप्सः छोटी कन्याआें को शुक्रवार को मीठी वस्तुएं खिलाएं। शुक्रवार का उपवास करें।
व्यवसाय-आप अपनी बौद्धिक प्रतिभा से अपने समस्त कार्य पूरे कर सकते हैं। कोई नया काम बहुत सोचकर ही करें। 12 तारीख के बाद का समय शेयर बाजार में निवेश के लिए बढ़िया है। नौकरी कर रहे लोगों की पीठ पीछे दगाबाजी होने की आशंका है, सावधान रहें। शिक्षण, पत्रकारिता, बैंकिंग, साहित्य वगैरह में आपकी अच्छी सफलता मिल सकती है। यह समय व्यापार के विस्तार के लिए उपयुक्त नहीं है. आपके कार्यक्रम में विलंब हो सकता है।
धन स्थिति-आपके धन स्थान का मालिक शुक्र अब पंचम स्थान में मंगल के साथ युति में आ गया है। कमाई की दृष्टि से यह एक शुभ संकेत है। व्यर्थ के खर्चों को अंकुश में रखना होगा। आपको आमदनी होती दिखाई देगी, पर जब हिसाब लगाने बैठेंगे तो वास्तविकता में हाथ में उतने पैसे होंगे नहीं। दैनिक आवक बढ़ाने के प्रयासों में अपेक्षा से कम सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य कल्याण के लिहाज से वर्तमान समय आशाप्रद नहीं कहा जा सकता है। किसी बड़ी बीमारी होने की आशंका वैसे नहीं है। मौसमी बीमारियों के अाक्रमण की वजह से आपको शरीर में सुस्ती, आलस वगैरह हो सकती है। संतान प्राप्त के इच्छुक जातकों के लिए 12 तारीख तक का समय विपरीत है। गर्भवती महिलाओं के लिए भी विशेष सावधानी रखने की सलाह है। शरीर का मोटापन बढ़ सकता है। डायबिटीज में भी बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। इसे नियंत्रित रखने के लिए अपनी दिनचर्या नियमित रखें और शारीरिक प्रवृत्तियों में भी अत्यधिक भाग लें।

Monday, 5 December 2016

सिंह दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में विद्यार्थियों को भी अध्ययन में एकाग्रता रहेगी। कुछेक जातक मौज मस्ती संबंधित गतिविधियों में धन खर्च करेंगे। नौकरी में कोई नया ऑफर मिलेगा अथवा विदेश में नौकरी का अवसर प्राप्त होगा। आपको किसी से गिफ्ट, प्रोत्साहन राशि अथवा अवार्ड रूप के रूप में अच्छा पैसा प्राप्त हो सकता है। नौकरी अथवा कार्यक्षेत्र की जगह किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध भी बनेंगे। इस समय आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी, इसलिए काम अथवा आर्थिक व्यवहार में कहीं भी लापरवाही नहीं चलेगी। आपको किसी लोन की जरूरत हो तो प्राप्त हो सकता है। व्यापार और आमदनी में वृद्धि हेतु कार्य करने के लिए शुभ समय है।आयात-निर्यात तथा दूरवर्ती स्थान के काम से भी लाभ मिल सकेगा। ट्रेडिंग और कमीशन से फायदा होगा। माह का अंतिम चरण आपके लिए शुभ रहेगा। संतान से बढ़िया समाचार मिलेगा। इस समय विद्यार्थियों की स्मरणशक्ति और एकाग्रता बढ़ेगी। इस समय परीक्षा हो तो परिणाम अच्छा आएगा। आमदनी और उधारी के लिए भी शुभ समय है। आगामी समय में विशेषकर जीवनसाथी के साथ संबंध में तनाव रहेगा। ऐसी स्थिति ही आपके दुःख का कारण बनेगी। संभव हो तो मंगलवार को उपवास करें। शुक्रवार को छोटी उम्र की कन्याओं को मीठी चीज खिलाएं।टिप्सः शुक्रवार छोटी बच्चियों को भोजन करवाएं। मंगलवार मसूर की दाल का दान करें।
व्यवसाय-इस समय प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर समय लग रहा है। विशेषकर आप व्यवसाय में स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे। जो लोग गारमेंट्स, डिजाइनिंग, आर्किटेक्ट, मशीनरी, इलेक्ट्रोनिक की चीजों के लेन-देन में नौकरी अथवा खुदरा काम कर रहे हैं उनके लिए अनुकूल समय है। हाल में आपको उन्नति के नए अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। हालांकि, कोई भी निर्णय खूब सोच-विचारकर ही लें।
धन स्थिति-इस समय आपकी आवक अच्छी रहेगी। नौकरकर्ता और खुदरा काम कर रहे जातकों को दैनिक आमदनी मिलने के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप इंसेटिंव या अधिक आमदनी प्राप्त हो सकती है। इस समय आप शेयर बाजार में योजनापूर्वक निवेश कर सकते हैं। हालांकि, दूसरों की बातों में आकर हर्गिज निर्णय मत लें। इस समय नौकरी में लगे लोग उत्साह से काम करेंगे, जिसके फलस्वरूप उनकों आर्थिक लाभ भी होगा।
स्वास्थ्य स्थिति-एेसिडिटी, छाती या पैरो के तलुवे में तकलीफ, आंखों में सूजन इत्यादि के साथ महीना शुरू हो सकता है। त्वचा या गुप्त भागों की समस्याएं भी अपना असर दिखा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को महीने के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य की बहुत अधिक सावधानी लेनी होगी। छाती, पसलियों और फेफड़ों की समस्याओं इत्यादि में महीने के उत्तरार्ध में अधिक ध्यान देने की सलाह हैं।

सिंह दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में विद्यार्थियों को भी अध्ययन में एकाग्रता रहेगी। कुछेक जातक मौज मस्ती संबंधित गतिविधियों में धन खर्च करेंगे। नौकरी में कोई नया ऑफर मिलेगा अथवा विदेश में नौकरी का अवसर प्राप्त होगा। आपको किसी से गिफ्ट, प्रोत्साहन राशि अथवा अवार्ड रूप के रूप में अच्छा पैसा प्राप्त हो सकता है। नौकरी अथवा कार्यक्षेत्र की जगह किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध भी बनेंगे। इस समय आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी, इसलिए काम अथवा आर्थिक व्यवहार में कहीं भी लापरवाही नहीं चलेगी। आपको किसी लोन की जरूरत हो तो प्राप्त हो सकता है। व्यापार और आमदनी में वृद्धि हेतु कार्य करने के लिए शुभ समय है।आयात-निर्यात तथा दूरवर्ती स्थान के काम से भी लाभ मिल सकेगा। ट्रेडिंग और कमीशन से फायदा होगा। माह का अंतिम चरण आपके लिए शुभ रहेगा। संतान से बढ़िया समाचार मिलेगा। इस समय विद्यार्थियों की स्मरणशक्ति और एकाग्रता बढ़ेगी। इस समय परीक्षा हो तो परिणाम अच्छा आएगा। आमदनी और उधारी के लिए भी शुभ समय है। आगामी समय में विशेषकर जीवनसाथी के साथ संबंध में तनाव रहेगा। ऐसी स्थिति ही आपके दुःख का कारण बनेगी। संभव हो तो मंगलवार को उपवास करें। शुक्रवार को छोटी उम्र की कन्याओं को मीठी चीज खिलाएं।टिप्सः शुक्रवार छोटी बच्चियों को भोजन करवाएं। मंगलवार मसूर की दाल का दान करें।
व्यवसाय-इस समय प्रोफेशनल्स के लिए बेहतर समय लग रहा है। विशेषकर आप व्यवसाय में स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे। जो लोग गारमेंट्स, डिजाइनिंग, आर्किटेक्ट, मशीनरी, इलेक्ट्रोनिक की चीजों के लेन-देन में नौकरी अथवा खुदरा काम कर रहे हैं उनके लिए अनुकूल समय है। हाल में आपको उन्नति के नए अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। हालांकि, कोई भी निर्णय खूब सोच-विचारकर ही लें।
धन स्थिति-इस समय आपकी आवक अच्छी रहेगी। नौकरकर्ता और खुदरा काम कर रहे जातकों को दैनिक आमदनी मिलने के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप इंसेटिंव या अधिक आमदनी प्राप्त हो सकती है। इस समय आप शेयर बाजार में योजनापूर्वक निवेश कर सकते हैं। हालांकि, दूसरों की बातों में आकर हर्गिज निर्णय मत लें। इस समय नौकरी में लगे लोग उत्साह से काम करेंगे, जिसके फलस्वरूप उनकों आर्थिक लाभ भी होगा।
स्वास्थ्य स्थिति-एेसिडिटी, छाती या पैरो के तलुवे में तकलीफ, आंखों में सूजन इत्यादि के साथ महीना शुरू हो सकता है। त्वचा या गुप्त भागों की समस्याएं भी अपना असर दिखा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को महीने के उत्तरार्ध में स्वास्थ्य की बहुत अधिक सावधानी लेनी होगी। छाती, पसलियों और फेफड़ों की समस्याओं इत्यादि में महीने के उत्तरार्ध में अधिक ध्यान देने की सलाह हैं।

कर्क दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में आप में गुस्से और आवेश की मात्रा अधिक रहेगी। पैतृक जायदाद संबंधी विवाद खड़े होंगे। स्वास्थ्य से संबंधित तकलीफ अचानक आ सकती है। आपको जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है। हालांकि, नौकरी संबंधित मामलों के लिए ग्रह आपका साथ देंगे। मनोरंजक प्रवास या तीर्थ यात्रा का योग बन सकता है। अष्टम भाव में मंगल की उपस्थिति के कारण आकस्मिक चोट लगने का योग बन रहा है | ऑपरेशन की नौबत आ सकती है। इस समय आपको व्यवसाय में कुछ नया नहीं करना चाहिए। नौकरी में भी आपको बॉस की ओर से परेशानी रहेगी अथवा उनकी मदद मिलेगी। १४ और १५ तारीख को अचानक खर्च में वृद्धि हो सकती है, जो आपके बजट को परेशान करेगी। इस समय विदेश अथवा दूर स्थान से लाभ मिल सकता है। १७ एवं १८ तारीख़ को थोड़ी दुविधा और बैचेनी का अनुभव होगा। आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ा आ सकता है। उग्रवाणी पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा अधिक रहने से आर्थिक तंगी की संभावना भी दिखाई दे रही है। माह अंत के समीप नौकरीपेशा लोग भी अपने कौशल के बल से प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे।टिप्सः सूर्य पूजा हर रोज करें। रविवार को उपवास दौरान केवल खीर एवं रोटी खाएं।
व्यवसाय- आपके कर्म स्थान का मालिक 12 तारीख तक सप्तम स्थान में रहेगा। इसलिए भागीदारी के कार्यों में संयम बरतते हुए निर्णय लें। हमारे जो जातक किसी नए करार करने के इच्छुक हैं उनको अत्यंत धीरज रखना होगा। नया साहस करने में आप उत्साहित रहेंगे पर कहीं-न-कहीं आपको आर्थिक मोर्चों पर अपना हाथ पीछे खींचना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए महीने के उत्तरार्ध का समय बेहतर नजर आ रहा है।
धन स्थिति-मोटे तौर पर आर्थिक कमाई होने की आशा इस समय छोड़ दें। इसकी वजह यह है कि आपके धन स्थान में राहु का भ्रमण ठीक नहीं चल रहा है। नौकरी व खुदरा कामकाज में लगे लोग अपनी बुद्धि के जोर से 20 तारीख तक थोड़ी कमाई कर सकते हैं। शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेश की दृष्टि में आप आगे बढ़ सकते हैं। जीवन साथी के साथ किसी प्रकार के खर्च होने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। महीने के उत्तरार्ध में स्थायी संपत्ति, कृषि से संबंधित औजार, मशीनरी वगैरह में खर्च बढ़ेंगा।
स्वास्थ्य सम्बन्धी-जिन्हें त्वचा की कोई बीमारी है उन्हें अब जरा राहत मिलने लगेगी। दांत व मसूड़ों में दर्द, जीभ में छाले अथवा गले में कोई दुखाव 20 तारीख की शाम तक रहेगा। महीने के उत्तरार्ध में जिन्हें ब्लडप्रेशर, रीढ़ की हड्डियों या हृदय की धड़कनों के बढ़ने को लेकर अनियमितताएं हैं उनको उपचार में काफी सावधानी बरतनी होगी।13 तारीख के बाद एेसिडिटी, माइग्रेन शरीर में सुस्ति इत्यादि की शिकायतें भी बढ़ सकती हैं।

मिथुन दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में आप के कार्य सरलता से संपन्न नहीं होंगे। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। हालांकि, अचानक धन लाभ का योग बन रहा है। पुश्तैनी जायदाद से जुड़े मामले अभी रफ्तार पकड़ेंगे। जो जातक गूढ विद्या, ज्योतिष या कर्म कांड में रुचि रखते हैं, उन्हें कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। आर्थिक लाभ के साथ परिवार में भी सुख और शांति बनी रहेगी। जब माह मध्य के आस पास सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेगा, उस समय आपके दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। १२ व १३ तारीख अनावश्यक खर्च और कार्यों में अवरोधों का संकेत दे रही है। जीवन साथी के साथ भी मतभेद होने की संभवना से इंकार नहीं किया जा सकता है। उत्तरार्ध में बुध के वक्री होने से मकान-वाहन के काम को लेकर थोड़ी चिंता और दुविधा रहेगी। हमारी सलाह है कि उत्तरार्ध की शुरूआत में आप बिना सोच विचार किए किसी भी तरह का निर्णय नहीं लें। इस समय दौरान व्यवसाय से जुड़ी महत्वपूर्ण बातचीत को विराम दें। यात्रा में असुविधा हो सकती है। भाई बहन के साथ मतभेद रहेंगे। विदेश संबंधित कार्य अटक सकते हैं। हालांकि, प्रेम संबंधों में आगे बढ़ सकते हैं। शेयर बाजार या लाॅटरी अथवा सट्टेबाजी के कामों में भाग्य आजमा सकते हैं। माह अंत में स्वास्थ्य के मामले विशेषकर कंधों और मांसपेशियों से जुड़ी तकलीफ रह सकती है।टिप्सः नियमित विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें।
व्यवसाय-आपके कर्म स्थान के मालिक गुरू के वर्तमान में इस स्थान पूर्ण दृष्टि डालने से प्रोफेशनल मोर्चे पर प्रगति की आशा रख सकते हैं। नौकरीकर्ताओं को उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। वरिष्ठ लोगों की कृपा से आगे बढ़ेंगे। आपको अपने कार्य विलंब से पूरे होते नजर आएंगे।16 तारीख के बाद आपकी प्रगति पर ब्रेक लगने की आशंका है। वर्तमान में रियल एस्टेट, लाल रंग की चीजों, कृषि व इससे संबंधित उत्पादनों में मंंदी रहने के आसार हैं। हालांकि, 12 तारीख के बाद इसमें सुधार परिलक्षित होगा |
आर्थिक स्थिति-आपकी आर्थिक स्थिति में निरंतर उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। नौकरी में लगे लोग या खुदरा कामकाज कर रहे लोग पहले पखवाड़े में संघर्ष के बाद आर्थिक सफलता प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, इलेक्ट्रोनिक्स की चीजों, मशीनरी, अचल संपत्ति की चीजों में आपके खर्च बढ़ेंगे। 12 तारीख के बाद आपको राहत मिलेगी। जीवन साथी या ससुराल पक्ष से लाभ होने की संभावना है। निरर्थक यात्राओं के पीछे खर्च होने के योग हैं।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य के प्रति खूब सावधानी रखनी होगी। प्रथम पखवाड़े में आपके रोग स्थान में सूर्य व शनि की युति रहेगी।12 तारीख तक मंगल आपकी कुंडली के अष्टम स्थान में रहेगा। शुक्र भी आपके अष्टम स्थान में आ रहा है। बवासीर, एेसिडिटी, हृदय की धड़कनों की अनियमितता, प्रजनन अंगों की समस्या, महीने के उत्तरार्ध में कंधे के स्नायुओं में दर्द, रीढ़ की हड्डियों में पीड़ा होने की संभावना है।

वृषभ दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

इस महीने का शुरूआती समय आप आनंद, उत्साह और रोमांस के मूड में व्यतीत करेंगे। आपको भाग्योदय के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे। घूमने-फिरने और मौज मस्ती में अधिक डूबे रहने के कारण आप अपने काम के प्रति थोड़े से लापरवाह भी हो सकते हैं। विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षित होंगे। नौकरीपेशा जातकों के बॉस के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे। सरकारी कामों को पूर्ण करने में मुश्किल या देरी हो सकती है। सूर्य आपकी राशि से अष्टम भाव में होने से स्वास्थ्य में तकलीफ रहेगी। कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए खूब लाभदायी सिद्ध होगा। अचल संपत्ति या वाहन संबंधी समस्या और स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होगी। कोई धार्मिक यात्रा या पूजा भी हो सकती है। जो विद्यार्थी उच्च अध्ययन के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छी युनिवर्सिटी में अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा। आपके व्यवसाय या नौकरी संबंधी कार्य पूर्ण होंगे। फ्रेशर्स नर्इ नौकरी ढूंढ़ सकेंगे और व्यवसाय में आप पुरानी पद्धति छोड़कर नए अभिगम की ओर झुकेंगे। बिजनेस या नौकरी में कोई काम अचानक शुरू हो सकता है। इस समय व्यवसाय, नौकरी अथवा आपके जीवन के किसी भी क्षेत्र में सोच समझ कर निर्णय लें।टिप्सः शुक्रवार को माता जी को श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं। अपनी कुल देवी को भी अर्पित कर सकते हैं।
व्यवसाय- इस समय व्यवसायिक मोर्चे पर आपको विरोधियों व शत्रुओं का सामना करना होगा। आपके दुश्मन आपको विरूद्ध षडयंत्र रचते हुए आपको गिराने का प्रयास करेंगे, पर आप अपने आत्मबल और समर्पण से आगे बढ़ेंगे। हालांकि, महीने के उत्तरार्ध में किसी की जमानत नहीं मिलने से आप कानूनी चंगुलों में फंस सकते हैं। 20 तारीख के बाद आप अपनी बौद्धिक शक्ति से अपने भाग्य का निर्माण करेंगे। शेयर बाजार या सट्टेबाजी की प्रवृत्तियों में योजनापूर्वक किया गया निवेश लाभ दिला सकता है।
धन -महीने के शुरूआत से ही रूपये-पैसों की खींचतान रहेगी। पर इसके बाद आपकी स्थिति में सुधार आएगा। पुश्तैनी वसीयत एवं पैतृक संपत्ति से जुड़े प्रश्न उत्तरार्ध में चर्चा में रहने के कारण इस समय इस दिशा में आगे मत बढ़ें। पारिवारिक खर्च की संभावना अधिक है। महीने के उत्तरार्ध में कानूनी मामलों में खर्च की संभावना अधिक है। इस समय आपको भाग्य के जोर से कोई खास लाभ होने की संभावना नहीं लगती।
स्वास्थ्य- आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। शुरूआत के चरण मे जीभ, दांत या गले में दुःखाव हो सकता है। जिन्हें शरीर के गुप्त भागों की समस्या है उनके उपचार में अब असर होने लगेगा। स्नायुओं में भी पीड़ा होने की संभावना है। 16 तारीख के बाद ब्लड प्रेशर और हृदय की समस्या उत्पन्न होने पर विशेष सावधानी रखनी होगी। वर्तमान में संतान प्राप्ति के इच्छुक जातकों के लिए अच्छा समय शुरू हो गया है। 16 तारीख के बाद वैवाहिक लोग इस दिशा में कोशिशें तेज कर सकते हैं।

मेष दिसम्बर 2016 मासिक राशिफल

महीने की शुरूआत अधिक अच्छी नहीं। आप मानसिक हताशा, निराशा या आलस अथवा स्वास्थ्य की समस्या के कारण इच्छित कार्य पूर्ण नहीं होने से मन ही मन बेबसी का अनुभव करेंगे। यदि संभव हो तो आप नियमित शिवजी की पूजा करें, शिवलिंग को जल चढ़ाए और चाँदी की कोई चीज़ अपने पास रखने से मानसिक चिंता हल्की होगी। महीने के दूसरे सप्ताह की शुरूआत काफी अच्छी रहेगी। इस समय आपका मन प्रफुल्लित और आनंदित रहेगा। जीवन साथी के साथ घूमने-फिरने का कार्यक्रम बनेगा और आपको किसी भी कार्य में जीवन साथी का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहेगा। आप के स्वभाव, व्यवहार में रसिकता तथा खेल भावना प्रकट होगी। कला, संगीत, सिनेमा आदि में रुचि जागृत होगी उत्तरार्ध की शुरूआत में पारिवारिक कलह के कारण मन तनाव ग्रस्त हो सकता है। आर्थिक नुकसान होने की संभावना बन रही है। व्यवसाय में हिस्सेदार के साथ मतभेद होने की संभावना बन रही है। १८ तारीख़ के बाद आपको कुछ समय के लिए संतान के स्वास्थ्य या पढ़ाई से संबंधित कोई दुविधा परेशान कर सकती है। आप महसूस करेंगे कि निर्णय शक्ति कम हो रही है। प्रेम संबंध या प्रिय व्यक्ति के साथ विचारों में मतभेद रहने की संभावना है।टिप्सः शुक्र को किसी गरीब महिला को चावल एवं वस्त्र का दान करें।
व्यवसाय-रेस्टोरेंट, होटल, कलाजगत, डिजाइन, वस्त्र, कृषि, अचल संपत्ति, लाल रंग की चीजों इत्यादि में काम करने वालों के लिए शुभ समय रहेगा। विदेश या जन्मभूमि से दूर कामकाज कर रहे अथवा मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत जातकों को 12 तारीख के बाद नौकरी में उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।
धन स्थिति-आपके धन स्थान का मालिक शुक्र है जो महीने के पहले सप्ताह में कर्म स्थान में आ जाएगा। इस समय के दरमियान आप अपने कर्मों के अनुसार आमदनी की आशा कर सकते हैं। 16 तारीख के बाद वसीयत से जुड़े मामलों का समाधान हो सकेंगा। भाग्य का भी साथ अच्छा मिलेगा। दिनांक 20 के बाद आपकी बेहतर स्थिति नजर आती है। हालांकि,16 के बाद प्रोफेशनल मोर्चों पर खर्च होने की संभावना हैं।
स्वास्थ्य-ब्लडप्रेशर व हृदय की बीमारी, रीढ़ की हड्डियों में दुःखाव, पुरूषों की दायीं आँख और महिलाओं की बायीं आँख में यदि तकलीफें आ रही हैं तो16 तारीख तक काफी अधिक सावधानी रखनी होगी। इसके अलावा, मोटापे, डायबिटीज या इसके कारण होने वाले रोग और कूल्हे के भागों में भी पीड़ा होने की संभावनाए हैं। आपको नियमित रूप से कसरत और संयमित भोजन लेने का आग्रह करते हैं।

Pisces monthly horoscope for december 2016

Natives of Pisces could be dreaming of making quick bucks at the beginning of December. This could be prompted by aggressive Mars in conjunction with Moon. But, guard against treading on the wrong or unethical path. The influence of contrasting nature over Mars and Venus could make your aware of constraints that are likely to hold you from making it big.It is advisable that you could probably wait for better times to make your best moves. Around midweek, Venus shifts into airy Aquarius and travels along with Mars in the twelfth House. These two planets could push you to enjoy a better lifestyle. You could be drawn to activities that bring pleasure and diversion. In the second week, young singles could bump into an old crush and, thanks to Cupid, sparks may fly. But married couples, unfortunately, will not be covered by Cupid’s consideration. Their partners could be thoughtless and insensitive and fail to give a befitting response. Blame it on the malefic Rahu and the influence of Saturn over the 7th House from your Sign. During this phase, expect some disturbances in routine work. Despite extended hours, you might have unfinished task on your table. Mid-month, some technological glitches at workplace may affect smooth functioning. This could be due to Mercury turning retrograde here. Mercury also affects emotions, so strive for clarity and balance in your communications to minimize misunderstandings. There are other planets also that are likely to hamper progress here, one of them being Jupiter. By the month end, you could be eager to make a foolproof strategy for growth. Those employed might get encouraging support from colleagues. This could motivate you to perform efficiently and give your best. The glitches affecting routine work may continue in the coming days. You may have to bear with it for some time, till Mercury gets direct in motion. Overall, December looks set to be an unfavorable month for the married folks, as malefic forces seem bent on keeping them perturbed. Fortunately, forecasts for health are good.
Career and business- Business persons are advised to be sweet-tongued and tactful while negotiating a big deal. You must be satisfied with whatever you have gained from your regular work. You will have to toil hard to strike good profitable deals here. There is no easy way out. You must ensure that you don’t compromise on the quality to increase your gains. Those who are working will be constantly under pressure from immediate boss to hurry up things. You are advised to stay calm and do your work on time. At end of the day, you will have unfinished tasks. You will get encouragement and support from your colleagues.
Financial issues- There will be constraints which will prevent you from striking a big deal. This is solely due to the position of Mars and Venus. However, benefices will present enough opportunities to enliven your spirits. There will be temptations to spend money on enjoying pleasures of life. With Mars and Venus both in the 12th house, you are advised not to take any undue risk to earn more money. Towards the end of the week, planetary positions will seem favorable to shore up your finances. There will be no major expenses to incur here. You will be able to save money satisfactorily.
Health issues-Remain careful about viral infections here. Act fast on seeing symptoms being depicted on the body. There is a possibility of getting injured. Disorder in the digestive system is likely to trouble you. Around mid-month, the Sun enters earthy Capricorn. Indirectly, this reduces chances of falling sick. So you will enjoy good health. However, slow digestion will worry you. Indulging in some stretching exercises will root out the problem. At the end of the month, there will be major illnesses. You will enjoy a robust healthy week. However, there is a possibility of getting injured unexpectedly.

Aquarius monthly horoscope for december 2016

Aquarius natives will have their nose to the grind at the beginning of December. They might be required to multitask and slog. But, the positive outcome for all your sweat shall be that you will emerge much more confident, after this phase. Finances will be comfortable, and you shall manage fine. Venus might also boost your reputation and social position. The remaining days of the week seem to be dedicated to passion and sensual pleasures. Young singles may now be keen for an intimate relationship. However, their confusion about who is right for them may continue to haunt them for some time. They may even consider eloping or taking a major step in their personal relationship or may plan to break of entirely. In short, extreme behaviour is likely, especially because the family members may not be very supportive. Instead of taking such a drastic step, try convincing your family. Married folks can sit back and savour the bliss of marital life now. Some of you may wish to buy a new car now. Stars give a nod for a major, but well planned expense. The Moon, around 10th-11th December may stir up your deepest thoughts and feelings, not all of which is likely to be positive. Hence, at times, you could feel low and depressed. Retrograde Mercury too could goad you to re-evaluate your needs, especially those related to technology. You may take stock of your gadgets and machines, wishing with fervour to replace a few of them. Hold on! Let Mercury become direct and then plan your purchases. Monetary gains may not be good with Mars entering Pisces and getting into the company of malefic Ketu. By the end of December, you will need to be extra cautious while dealing with your close relationships. Refrain from becoming overtly critical, and taking a drastic step, especially if you are married.
Career and business-Those in business will be very busy and have a hectic schedule as they have to go an extra mile and do more work. This multitasking will boost up your skills. You will shine in your business. You will strike a big deal as your planets seem to support you. You will make extra efforts to increase your profits in business. Those employed will be efficient in their work. Your colleagues will extend their full co-operation in helping you to complete your task. Your supervisors will appreciate your performance and you will be in their good books.
Finance issues-Venus and Mercury are generous and they are positioned in the 12th house. These favorable planets will help you in your financial conditions. Favorable gains will knock on your door. Even Jupiter will assist you in gaining finance. This will lure you into extravagant spending. You will also splurge on entertainment and other luxuries. Be careful and do not go overboard. You need to save your money for the rainy day. Take any decisions related to money with due consideration. If you are in haste, you will be in a terrible financial mess. There will be obstacles in earning more money. This will distress you to some extent.
Health issues-In regard to health, there will some health issue of serious nature. Remain watchful for any health warning signs on the body. There are chances of catching an infection. You must take care and build up your immunity. Those suffering from diabetics need to remain watchful about their blood sugar levels. Also, those prone to stomach ailments and disorders should be careful and have a healthy diet. Seek help from a doctor when needed. Take plenty of rest. Try alternative medicine as this will root out the cause.

Saturday, 3 December 2016

Libra monthly horoscope for december 2016

In the first week of December, there is happiness and marital bliss on the cards for natives of Libra. Married couples may look forward to good times ahead. Your spouse is likely to be sensitive to your needs and wants. For businessmen and professionals, too, there are prestigious deals and pleasure in store. However, with Saturn in combust state, things might not move at the desired pace. There are chances of you getting frustrated at times. It is thanks to the cohesive vibes of Jupiter that the show continues, says. Around midweek, Venus changes sign to enter airy Aquarius. Mars and Venus now together help those in jobs to improve efficiency. The second week opens with blessings from heaven. Things should move as planned with little or no impediments in day-to-day activities. This is due to exalted Moon in the eighth House. Here, you mental faculties might sharpen and you will use your intelligence to make the right moves. But do not raise your expectations too high as Saturn continues to be in combust state. Midmonth, an opportunity from abroad could seem beneficial. However, Moon connecting with malefic Rahu casts doubts about its credentials. And, Mercury turning retrograde at the beginning does not seem a good omen to commence work on a new offer. Better you delay or defer making any commitment. The influence of Mars here could see you spending indiscriminately, driven more by instinct than intellect. The month end looks like a good time for those wanting to switch jobs. Get moving right away and start applying. Most likely you will get a suitable offer soon. Growth prospects should be encouraging here. By midweek, Saturn finally comes out of combust state. Now, even freshers can hope to find a job to their liking. Businessmen will need to be content with routine gains. Young singles will be lucky. The marital bliss that started at the beginning of the month might continue, though not with the same fervour.
Career and business-Businessmen and professionals will have some major prestigious deals in store for them. This will add to your reputation in your field of activity. Exalted Moon helps things to move as planned. Around full Moon, you will become mentally active and use your brains productively. However, with Saturn in combust state, you should not have high expectations. Things will not move at the desired pace. There will be some attractive offers from abroad and you may benefit from it. However, with Moon connecting with malefic Rahu, check the credentials of the concerned party before closing the deal.
Money and finance-A very good month is foreseen for you as planets Mars and Venus are here to present a good encouraging opportunity for you to earn money. There will be strong monetary gains. You are advised to utilize these profits to further strengthen your financial position. There will be no major expenses, so you will be able to save. Avoid unnecessary expenditure. Park your savings in a safe avenue. You may be driven by instincts to spend recklessly. It is advisesable you to use your money judiciously and save for the rainy day.
Health issue-Those suffering from respiratory disorders will have to take concrete steps to combat the illness. Seek medical attention. Old health issues are likely to pop up. It will not be a very healthy month for you. Take preventive measures to save from any viral kind of infection here. There is a possibility of some accident. It can be falling down from stairs or a road accident. Remain watchful and wear a seat belt/helmet while driving. Those suffering from acidic conditions are also to remain careful. Avoid late night dinner and spicy food. Exercise and yoga will boost your immunity.

Virgo monthly horoscope for december 2016

For natives of Virgo, December opens on an anxious note. You may need to brace yourself for an unpleasant confrontation with your colleague. It may spiral out of control to such an extent that reconciliation may appear difficult for the moment. On Wednesday, dear Venus enters airy Aquarius to join Mars transiting therein. Entry of Venus in the sixth House could work well in cooling down tempers and a likely patch up. Here, you could be entrusted with some additional responsibility that could prove challenging. A feeling of insecurity may grip you as Saturn is moving in combust state. We assures that you need not worry about your position as you have the blessings of benevolent Jupiter. In the second week, with major planets battling in the fourth House, your state of anxiety could continue unabated. You may have to incur some unexpected expenditure on urgent repairs at home. Those to benefit now could be businessmen and professionals who may come across one good opportunity to shore up finances. Financially, you will be sound at this juncture. Midmonth some important changes in planetary position take place. Ruler of your Sign Mercury turns retrograde. This may bring to the fore issues in personal life. As Mercury is also concerned with matters related to your occupation, refrain from commencing anything new. Mars changing sign to enter a friendly watery Sign Pisces could adversely impact marital life. Around midweek, Sun shifts to a more levelheaded earthly Sign Capricorn. Singles will now be able to enjoy physical intimacy with likeminded person of opposite sex. By the month end, you could be overcome by a strong urge to earn recognition. However, do not get desperate. Let your work speak for you, instead of you openly boasting about your past achievements. You could face difficulties in routine work due to the presence of Mars along with Ketu. In regard to health, influence of Saturn over your sign could cause concern for health. Those with calcium deficiency and joint pains need to be careful.
Business and career- Mercury in the fifth house will give you plenty of opportunities to businessmen to increase their finance. You will be able to shore up some money. However, you are cautioned not to venture into a new project or launch a new product. This is because Retrograde Mars does not support this. Overall it will be a comfortable month for businessmen. Those who are doing a job will have a tremendous pressure from your immediate boss to hurry up with the assigned task. Be prepared for some tension at work. Your boss may give you challenging tasks to complete.
Finance- Initially, there will be no major breakthrough in your finance. You are advised not to make any financial investments. As the week progress, the planets will support you financially. There will be a strong monetary gain. But your money will come and go as there will be expenses. You may have to spend a lot of money in repairs and household matters. Further a spark of philanthropy will cause you to donate money to charity. You may be tempted to earn money in unethical ways abut you must not depend on this income.
Health issues- Those who are suffering from diabetics, digestive disorders, and joint pain will have a tough time. There will be health issues for you. You need to follow your physician’s advice and even try for alternative medication to get respite from your ailments. For the middle-aged, it is advisesable you to be careful and vigilant, as old health issues may come up again. Try for alternative medicines to get some relief. Those who have calcium deficiency must take vitamin supplements. One needs to follow a proper diet rich in minerals and vitamins.

Leo monthly horoscope for december 2016

At the beginning of December, natives of Leo Zodiac will be confident and busy with work. Thanks to Mars, a lucrative opportunity may come by too. Remain calm and composed to be able to think clearly and intelligently. On 7th, Venus changes Signs to enter airy Aquarius and joins Mars. Venus allows smooth running of activities and enhances efficiency. In the next week, Jupiter may facilitate your meeting with an influential person, which will be helpful for your future prospects. Grab this opportunity of meeting this person. However, be careful about clash of views and opinions with a colleague. The conflict could be over business ideas, working methods, decisions or actions. Later, under the capricious effects of moon, young singles, not getting the nod from family elders to tie the knot with their sweet heart, may plan to run away and wed secretly. Well, double-check. Though planets are supportive, this is a big move, and do re-consider. Mid-month, the stars may begin to look ominous: not good either for family or fortune. Influence of Mars over the 2nd House from your Sign, over Rahu does not sound well for your financial health or harmony in family life. Unexpected expenses at home might not leave much for savings. An altercation with a family member could further build the tension. Refrain from getting sarcastic, as it may create long-lasting ill will and sour relationships. By the month end, planetary positions turn for the better, to some extent, thereby helping in the smooth running of routine activities. Those in business shall be able to carry out bulk supply of goods and materials successfully. Otherwise, though, there could be confusing signals from stars. While Jupiter supports gains, Sun looks discouraging. Your best bet in such a situation would be to remain focused on your task and work extra hard to achieve desired results. The planets do not seem too supportive of health this month. Thus, do not neglect even minor ailments or infections.
Career and business-It will be a hectic month for those born under this sign. This is due to the influence of Mars. Business persons and professionals will be very busy with work related matters. However, Venus will allow smooth running of your routine activities. Hence you will be sailing smoothly. Jupiter will facilitate meeting with influential persons. Developing relationship with influential persons will work well in enhancing your prospects in general. Those who are employed will do very well as they will perform with improved performance. Those in regular employment need to be careful about any omissions while hurrying up things.
Finance issues- Financially the beginning of the month will be good for you as there are chances you may get a good opportunity to earn handsome monetary gains. You will make good gains from this opportunity. However, due to the influences of mars and Saturn you are advised to be careful and save some money for the hard times. As the month progresses, there may be some financial drawbacks. You are advised not to make any further financial planning, rather park your money safely. Expenses for the house is foreseen
Health issues-For those who are middle-aged, you have to watch out for old issues popping up again. Seek medical attention. A tooth ache will trouble you immensely. Seek the attention of a dentist. Those prone to slow digestions will have some trouble. You are advised to do some yoga and exercises in the morning for optimum benefits and root out the problem. Those suffering from diabetes and blood sugar are advised to remain watchful. Get yourself examined by a specialist. Stick to the diet prescribed by your physician. Some common ailments may trouble you. You need to take precautionary measures.

Cancer monthly horoscope for december 2016

For natives of Cancer Zodiac, December commences with a strong desire to gallop ahead towards success. So eager you might be to achieve your goals that you may contemplate changing your current strategy and experimenting with some innovative ideas. However, the lady luck has some other plans. In view of this, go with the flow to achieve desired results. In the first week, Venus enters Aquarius to connect with Mars. This union of Mars and Venus could further heighten your ambitions. You will need to work hard and be absolutely focused. In the second week, the stars continue to shower their blessings. Some good opportunity for monetary gains is likely to come up. Businessmen and professionals might negotiate few fruitful deals. For job holders, their commitment and willingness to take on additional responsibilities could bear rich dividend. By mid-month, the area that you will need to actively concentrate will be communications. With Mercury turning retrograde, there are chances of your floundering here. ack of effective communication could create misunderstandings and hurt relationships. With Mars shifting to Pisces, your success rate could increase. Financially, there will be an improvement. Young singles wishing for romance will be favoured by the planetary positions, in the 2nd fortnight. Unfortunately, married folks shall be glum due to the non-cooperative behaviour of their partner. Health too could get a bit bothersome, during this phase. Those with respiratory problems need to be on their guard. By the month end, those in business shall stand to gain substantially. There will be enough opportunities for growth. However, with Mercury still retrograde, refrain from launching new products or projects. As you are more relaxed on the financial front, you will gladly increase your family budget. The only issue that may leave a sour taste in your mouth here could be a disagreement with a close relative. But, overall, December looks like a good period for you.
Career and business -This is a very favourable month for businessmen and professionals. The union of Mars and Venus will take you to greater heights. Use these planetary positions to strike great deals. Jupiter will continue to support you in your negotiations with customers and clients. Financially you will benefit from your deals. Those employed will have to work harder to make their efforts visible. You may be called upon to do the work of your colleagues; hence there will multi-faceted work in store for you. As the month progresses, your hard work will pay off and you will do very well.
Finance-With Sun getting afflicted by wily Saturn, refrain from taking any major financial involvement for now. This is not a favourable time for any financial commitments. There might be some financial loss and problems. Be careful about your savings. After the first fortnight, the Sun shifts into Capricorn. This is a positive time for money matters which will improve. You will be better off financially. You will be in a position to spend money for your household. However, be judicious while splurging your income.
Health issues- Health wise it’s a trying time for you. Old health problems may come back and trouble you for some time. Avoid negligence and act promptly. Seek the medical advice of a specialist. Those suffering from respiratory problems must take care. Take precautionary measures to keep asthma at bay. Other than common ailments there is nothing major that will bother you. You are advised to try alternative medicine to combat the issues. As the month progresses, your planets will support your health and you will enjoy better health.

Friday, 2 December 2016

Gemini monthly horoscope for december 2016

The beginning of December looks set to be a good phase for the natives of Gemini Zodiac. Your finances shall be secure, and you may have no major expenses in sight. With money to spare, you may be keen to invest. You could dabble in shares of companies that have a history of paying handsome dividend. Unfortunately, Saturn, concerned with your luck in general, is now in combust state. This could make your task ahead tough. Those in jobs may find it challenging to meet scheduled deadlines and finish assignments. The other important planetary change is about Venus shifting into airy Aquarius to join company of Mars posited therein. Two major planets of contrasting nature in opposition to your Sign could disturb peace and harmony in marital life. As the month progresses, the good phase seems to be coming to an end. By the second week, be prepared for some stress in routine activities. At this moment, you need to remain focused on your work. Influence of Mars might also induce you to spend indiscriminately. You could land up buying things on whim and repenting later, with Moon entering your sign. Here, there may be a strong urge to rise in your field and gain recognition. To move towards your goal, you need to play your cards wisely now. In the third week, the stars continue to be unsympathetic. The ruler of your Sign, Mercury, transiting through Capricorn, turns retrograde by mid-month. This indicates stressful times ahead. It is better to review decisions and rethink strategies here. By 22nd, with Mars in Pisces Pisces, there are chances of your getting overly optimistic and boastful. It is advisesable against giving in to such tendencies. By the month end, singles are likely to develop an intimate relationship. Love birds might cozy up together. Saturn in combust state may not keep married couples happy, though. With regard to health, some issues, like joint pains and respiratory problems, could get bothersome.
Career and business-Saturn, concerned with your luck, is now in a combust state. This will prove to be difficult for you. You will have tough tasks to complete. Those employed will have to meet deadlines, and you will be under pressure to complete the task assigned. Saturn and the Sun coming closer is not a good sign. You will be stressed. Your routine work will pose tensions. You are advised to stay calm. It is advisesable you to remain well-focused and continue to work with serenity. Those in business will have a comfortable time. You will be energized to work for long hours.
Financial- Monetarily it will be a comfortable month. Your financial position will be sound. You will have enough of money for investments. But we warns you not to make any fresh investments as of now. You are advised to save your money safely. After the 15th of December, with Mercury getting retrograde, refrain from committing major financial deals. Maintain status quo. There will be temptations to earn from monetarily gain, but you will have to hold back till your planets come to a favorable position.
Health-Those of you who are prone to pain in joints will be troubled. You are advised to massage the joints with a pain relieving ointment. Take medicines like painkillers only as a last resort. Improve your diet. Eat food rich in vegetables and fruits. Those who have slow digestion problems are advised to do some stretching exercise for relief. Avoid having late night dinner. Spicy food and junk food is forbidden. Be watchful for respiratory related problems. Take help at once. Alternative medicine must be tried for respite. Even common ailments may trouble you. You must seek medical help.

Taurus monthly horoscope for december 2016

In the first week of December, natives of Taurus will be restless to venture into something new for their betterment. Saturn and Sun transiting through the eighth House could add to your impatience. Luckily, benefices Jupiter, Mercury and Venus seem to be positioned well to lend you a helping hand. Though, Sun in the eighth House is not a welcome proposition for domestic matters. Do not neglect the home front on the pretext of being too busy with work. You need to spend time regularly to understand the needs and requirements at home. Positive vibes of benevolent Jupiter might keep you financially secure. Over weekend, you could incur expenses on some religious ceremony in the family. As you move into the next week, you shall be joyous and carefree since your monetary position appears comfortable at this juncture. Ruler of your Sign, Venus and Mars, in the tenth House could help you organize yourself efficiently. However, job holders may feel frustrated for not getting due appreciation for their work. Businessmen and professionals could face hurdles in their daily routine. Young singles may have to charm their way to draw attention of a member of the opposite sex. Mid-month some important planetary changes take place. Mercury becomes retrograde in movement. Mercury is concerned with matters related to finance. Thus, from now on, major financial involvement should be avoided. There may also be setbacks in communication. Lack of communication with near ones may lead to misunderstandings. Those in love may feel like reviewing the relationship. When Sun changes sign to enter earthly Sign Capricorn midweek, married folks are likely to benefit and share enjoyable moments with their partner. The influence of Sun and Capricorn could also ease matters on domestic front in the last days of the month.Now businessmen and professionals might get encouraging results from their organized effort. Earnings and bank balance may improve. In regard to health, diabetics need to be careful. They should follow the diet prescribed by their physician.
Career and business-Benefices Jupiter, Mercury, and Venus are positioned well enough to help your cause to achieve growth, in your pursuit. Positive growth is in store. Businesspersons and professionals will face obstacles while insisting on striking a deal with an important client. discuss a major deal. You are advised to be attentive about the quality of material. Check credentials the customer before extending credit. Those in a job will feel secured about his/her position. You will be under immense pressure from immediate boss to hurry up things. Take care that there are no omissions of minute details.
Financial -Planets here seem to be in favorable position to keep you in a healthy position financially. Venus and Mercury together are to facilitate excellent monetary and financial gains. Planetary positions seem to support you. You will also have encouraging monetary gains, facilitated by benefices. As there are no major expenses to incur here, you will be in a position to save money satisfactorily. Towards the end of the month, you will earn some monetary gains. However, refrain from committing for major financial involvement. The time is still not ripe. Remain focused on saving money for future needs.
Health Condition-With two major planets Sun and Saturn coming together it can lead to a serious health issue. It is advisesable you to remain very careful. Towards the second week, you will enjoy good general health here. You will feel active and lively. There is no serious threat to your well -being. Those who were suffering from a health issue since long will get some respite. Take care of viral infections. Those having diabetics need to be careful here. Those who have troubles related to an irregularity in blood pressure also need to be careful.