Saturday, 29 October 2016

मिथुन लग्न में मंगल का प्रभाव

मिथुन लग्न में जन्म लेने वाले जातकों की जन्मकुंडली के विभिन्न भावों में मंगल का प्रभाव (फल) निम्नानुसार जान लेना चाहिए- लग्न (प्रथम भाव) में स्थित मंगल के प्रभाव से जातक को शारीरिक श्रम ट्टारा धन का यथेष्ट लाभ होता है तथा शत्रु पर विजय प्राप्त होती है । माता एवं सुख के पक्ष में कुछ असंतोषयुक्त लाभ होता है । स्त्री की तरफ से रोग तथा परेशानी होती
है। परिश्रम द्वारा व्यवसाय से लाभ होता है । यदि जातक नौकरी में है तो उसकी उन्नति संभव होगी । आयु में वृद्धि तथा पुरातत्व का लाभ होगा । ऐसा जातक क्रोधी, परिश्रमी, झगड़ालू और लाभ कमाने वाला होता है ।
द्वितीय स्थान में अपने मित्र चंद्रमा की कर्क राशि पर नीच का मंगल स्थित होने से जातक को धन एबं कुंदुम्ब के संबंध में हानि उठानी पड़ती है । शत्रुओँ द्वारा उत्पन्न किए गए झगडों से भी हानि होती है । गलत कार्यों (सट्टे-लॉटरी) द्वारा धन- हानि होती है । संतानपक्ष से कुछ कष्ट होता है तथा विद्या के क्षेत्र में गुप्त युक्तियों द्वारा लाभ होता है । जातक धन-प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करता है । धर्म में उसकी सच्ची अद्धा नहीं होती । यदि तृतीय भाव में मंगल की उपस्थिति को तो जातक के पराक्रम की बृद्धि होती है । शत्रु पर विजय मिलती है । जातक उससे लाभ भी उठाता है । भाग्य का सामान्य लाभ होता है । पिता तथा राज्य की ओर से धन, सम्मग्न, यश एवं प्रभाव की वृद्धि होती है । जातक अपने परिश्रम द्वारा धनोपार्जन के क्षेत्र में भारी सफलत्ता प्राप्त करता है । चतुर्थ भाव में मंगल के स्थित होने पर जातक को जमीन-जायदाद का कुछ परेशानियों के साथ लाभ मिलता है । यश की प्राप्ति होती है, आमदनी अच्छी होती है और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं । यदि पंचम भाव में मंगल की स्थिति को तो जातक क्रो संतानपक्ष से सामान्य वैमनस्य के साथ लाभ होता है । विद्या-बुद्धि की प्राप्ति होती है, आयु की वृद्धि और पुरातत्व का लाभ होता है । दैनिक जीवन प्रभावपूर्ण रहता है । जातक को पेट-संबंधी रोग बने रहते हैं । वह परिश्रम के बल पर धनी तथा सुखी होता है । षष्ठ भाव में मंगल का प्रभाव होने से जातक शत्रुपक्ष पर अत्यंत प्रभाव रखता है । कठिन परिश्रम द्वारा अपनी आय में वृद्धि करता है । भाग्य एवं धर्म के प्रति कुछ कमी और असंतोष रहता है ।
यदि सप्तम भाव में मंगल उपस्थित हो तो जातक व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता पाता है । उसकी स्त्री कुछ रोगिणी रहती है । उसे पिता द्वारा धन की प्राप्ति और समाज की ओर से मान-सम्मान मिलता है । शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है, किन्तु धन-संग्रह में कमी रहती है । कुंदुम्ब के कारण क्लेश मिलता है । अष्टम ( आयु एवं पुरातत्व ) भाव में शनि की मकर राशि में स्थित उच्च के मंगल से जातक की आयु में वृद्धि होती है, परिश्रम द्वारा धन-लाभ होता है तथा विदेश प्रवास से धन का बहुत ही अधिक लाभ होता है । जीवन निर्वाह के लिए एकमुश्त आमदनी का योग है । भाई-बहनों की तरफ से कुछ क्लेश रहता है ।
नवम त्रिकोण ( भाग्य एवं धर्म) है कुंभ राशि पर स्थित मंगल से जातक की भाग्योन्नती परिश्रम और कुछ कठिनाइयों के बाद होती है । उसे धर्म का पालन बड़े अच्छे के साथ करना पड़ता है । व्यय अधिक रहता है, मगर बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होता है । भाई-बहनों का पूर्ण सुख मिलता है । जातक जमीन-जायदाद वाला होता है । नवम भाव में गुरु की मीन राशि पर स्थित मंगल के प्रभाव से जातक को स्वयं के परिश्रम से धन और यश की प्राप्ति होती है । वैरियों पर विशेष प्रभाव बना रहता है । शरीर स्वस्थ एबं शक्तिशाली रहता है । कभी-कभी छोटे-मोटे रोगों का सामना भी करना पड़ जाता है । भूमि आदि के सुख में कुछ परेशानियों के साथ सफलता मिलती है । जीवन भर आमदनी अच्छी रहती है ।
एकादश भाव में मंगल के प्रभाव से जातक को धन का लाभ पर्याप्त तथा स्थायी रूप से प्राप्त होता है, किन्तु मंगल के शत्रु स्थानाधिपति होने के कारण कभी-कभी कुछ कठिनाइयां उठानी पड़ती हैं । परिवार की ओर से भी कष्ट मिलता है । पुत्र लाभ होता है । यदि समझदारी से काम न लिया जाए तो आगे चलकर पुत्र- क्लेश का योग बन जाता है । जातक विद्या का धनी होता है । द्वादश भाव में वृष राशि पर मंगल के प्रभाव से जातक का व्यय अधिक रहता है तथा पराक्रम की वृद्धि होती है । शत्रुपक्ष से हानि और लाभ दोनों ही मिलते हैं । स्त्री की तरफ से कुछ परेशानी बनी रहती है ।

No comments: