Wednesday, 3 August 2016

सिंह अगस्त 2016 मासिक राशिफल

माह के शुरूआती सप्ताह की शुरूआत में आपको मित्रों, बड़ों और लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। हालांकि इस सप्ताह के मध्य में आप को कोर्ट कचहरी अथवा किसी सरकारी कार्य पर खर्च करना होगा। जो लोग कम्युनिकेशन अथवा कमिशन के काम से जुड़े हैं, उन्हें विशेषकर आने वाले समय में फायदा होगा। दूसरे सप्ताह नौकरी और व्यापार के लिए शुभ फल प्रदान करेगा। शनि भी इस सप्ताह मार्गी बन रहा है। इससे आपके वैवाहिक जीवन में चल रही तकलीफ काफी हद तक कम होगी। इस समय आप किसी प्रलोभन का शिकार नहीं हों। माह के उत्तरार्ध की शुरूआत में आप के स्वभाव में थोड़ा सा गुस्सा रहेगा। आप आवश्यकता से अधिक आत्मविश्वास में रहेंगे, इसके कारण काम न बिगड़े, इसका विशेष ध्यान रखें। आँखों की तकलीफ होने की भी संभावना है। आपको आर्थिक लाभ होगा। नौकरी में भी तकलीफ कम होगी। माह उत्तरार्ध के दूसरे हिस्से में आप किसी वस्तु, ज्वैलरी और सोना-चांदी अथवा नई चीज-वस्तु की खरीद कर सकते हैं। आप शेयर मार्केट में भी निवेश कर सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन होगा। नौकर चाकर का सुख अच्छी मात्रा में मिलता रहेगा। वर्तमान समय में विशेषकर जो संगीत के क्षेत्र में हैं उनको जोरदार सफलता मिलने की संभावना है।टिप्सः बुधवार को मूंग दाल एवं काले कपड़े का दान करें।
प्रेम-संबंध- इस समय आपमें प्रेम की भावनाएं अत्यधिक अधिक रहेगी। नए संबंध बनाने में आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो इसका जरा ख्याल रखें। वर्तमान में पिता अथाव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा। 17 तारीख के बाद कुछ सुधार दिखाई पड़ेगा। माता के साथ संबंधों में मतभेत रहने की संभावना है। 14 तारीख के बाद संबंध फिर से बहाल हो जाएंगे। संबंधों में आप कम्युनिकेशन को अधिक महत्व देंगे। दांपत्य संबंधों को काफी आहिस्ता से संभालें।
आर्थिक स्तिथि- इस महीने के पूर्वार्ध में विशेषकर सरकारी या कानूनी कार्यों में काफी खर्चों की संभावना है। वसीयत या पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में 17 तारीख के बाद राहत मिलती दिखाई देगी। दूसरे सप्ताह के बाद गुरू के आपके धन स्थान में आने से आगामी एक वर्ष तक आपको आर्थिक मोर्चे पर अनुकूलता प्राप्त होगी। भागीदारी के कार्यों में आर्थिक व्यवहार करते समय सतर्कता रखनी जरूरी होगी। वाहन या मकान में खर्च होने की संभावनाए हैं।
स्वास्थ्य- जो जातक ब्लडप्रेशर, हृदय से संबंधित बीमारी, रक्त परिभ्रमण में अवरोध, कोलेस्ट्रोल की समस्या, पीठ दर्द, दाहिनी आंख में सूजन से परेशान है उनको पहले पखवाड़े में अपना विशेष ध्यान रखना होगा। इस महीने आपका ध्यान अपने सौदर्य की ओर होगा और प्रथम पखवाड़े में ब्यूटी ट्रीटमेंट में धन व्यय कर सकते हैं। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए परिवार सहित किसी छोटी सी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं।

No comments: