Tuesday, 2 August 2016

अगस्त 2016 मिथुन मासिक राशीफल

माह की शुरूआत में आप नए उद्यम एवं कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। परंतु, इस समय आपको लाभ प्राप्त करने का लालच अधिक रहेगा। प्रलोभन के कारण आप किसी को ठगने की कोशिश करेंगे या कोर्इ आपको ठग सकता है। हालांकि, कमीशन, दलाली और लेखन के कार्य में सफलता मिलेगी। आँखों के संबंध में सावधानी बरतें। परिवार या जीवन साथी के साथ कोई मतभेद न हो, इसका भी ध्यान रखें। दूसरे सप्ताह गुरू राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश करेगा, जो आपके लिए सामान्य फलदायी रहेगा। आपको मकान-वाहन की चिंता या हृदय की अशांति का अनुभव होगा। इसके बाद का समय कुल मिलाकर शुभ है। नए प्रेम संबंध बनेंगे। यह संबंध कदाचित लंबे समय तक न टिकें, ऐसी संभावना है। तीसरे सप्ताह दौरान जब सूर्य राशि बदलकर सिंह में प्रवेश करेगा, तो आपको पिता की तरफ से अधिक सहयोग नहीं मिलेगा, किसी भी मामले में। इसके अलावा वसीयत संबंधी कामों में देरी का सामना करना पड़ रहा था, उसका कोई रास्ता निकलेगा। चौथे सप्ताह की शुरूआत से परिस्थितियों में बदलाव महसूस करेंगे। जायदाद या जमीन-वाहन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी और व्यापार से संबंधित कार्य भी पूर्ण होंगे। फ्रेशर्स को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। टिप्सः वैवाहिक जीवन में अहं का टकराव नहीं हो, इसका ध्यान रखें।
प्रेम-संबंध-इस समय आपको अपने मित्र मंडली अथवा भाई-बहन के परिचितों मे से कोई योग्य पात्र मिल सकता है। विशेषकर, दूसरे सप्ताह के बाद आप विपरीत लिंगी जातकों की ओर अधिक झुके हुए रहेंगे। पहले पखवाड़े में आपकी वाणी से दंभ का भाव न दिखाई पड़े, इसका जरा ख्याल रखें। कामकाज के स्थल पर लोगों के साथ विनम्रता रखने की गणेशजी सलाह दे रहे हैं। पुराने संबंध फिर से जीवंत हो सकते हैं।
कैरिअर-विद्यार्थी जातकों की हाल में अभ्यास में रुचि रहेगी जिसमें खास रूप से विशेष रूप से विज्ञान व रिसर्च के कार्यों में आप गहराई से उतरने का प्रयास करेंगे। आपको उत्तम फल की प्राप्ति होने की संभावना है। जो लोग इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं अथवा व्यवसायिक मोर्च पर आगे बढ़ने के लिए किसी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनको 14 तारीख के बाद सफलता प्राप्त हो सकती है। 17 तारीख के बाद मित्रों के साथ पढ़ाई से संबंधित यात्राएं होने की संभावना है। हालांकि, यात्राओं में सावधानी रखनी आवश्यक होगी।
आर्थिक स्तिथि- आर्थिक मामलों में क्रमशः सुधार आएगा। आप कोई नया उद्यम लगाने या व्यवसाय के विस्तार हेतु कोई बड़ा खर्च कर सकते हैं। 12 तारीख के बाद परिवारजनों की खुशी हेेतु कीमती चीजों की खरीद कर सकते हैं। अपने आसपास के परिवेश को सुधारने के लिए खर्च कर सकते हैं। भाग्यशाली समय नहीं होने के कारण किसी प्रकार का जोखिम न लें। निवेश से जुड़े निर्णय सोच-विचारकर लें।
स्वास्थ्य- इस महीने आपके रोग स्थान में मंगल व वक्री शनि की युति होने से स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा। वैसे पिछले पखवाड़े में शनि के मार्गी होने से पुरानी बीमारियों में उपचार का असर मंद गति से होता दिखाई देगा। जो लोग एसिडिटी, पेट में जलन, आँखों की तकलीफ, दांतों में सूजन, गर्दन की हड्डियों की व्याधियों से कष्ट में हैं उनको 17 तारीख के बाद राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, पिछले पखवाड़े में खतरनाक कामों में अपने आप को चोट लगने से बचाएं।

No comments: