Tuesday, 1 November 2016

मकर नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह के पहले पखवाड़े दौरान नौकरी करने वाले जातकों को कार्यस्थल के लिए अधिक समय निकालना पड़ेगा।मित्रों और परिचितों से मुलाकात होगी। मंगल मकर राशि में प्रवेश कर रहा है, जिसके कारण स्वभाव में भी थोड़ा परिवर्तन आ सकता है। धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बनेगा। व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी गतिविधियां धीरे धीरे तेज होती दिखाई देंगी। परिवार पर खर्च की मात्रा में वृद्धि होगी। नया घर अथवा अचल संपत्ति खरीदने का विचार बना रहे हैं तो फिलहाल अनुकूल समय है। संतान पर खर्च बढ़ता जाएगा। इस समय आप के लिए थोड़ा कठिनाई भरा रहेगा क्योंकि आपके स्वभाव में थोड़ी सख्ती बढ़ेगी। माह के दूसरे पखवाड़े दौरान अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री संबंधित काम में तेजी आएगी। ससुराल पक्ष से अच्छा सहयोग मिलेगा। इस समय के दौरान धार्मिक विषयों में रुचि बढ़ेगी। जीवन साथी के साथ थोड़े मतभेद बढ़ने की संभावना है। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। पैतृक संपत्ति के विषय में आपको थोड़ी शांति रखनी पड़ेगी। जल्दबाजी में निर्णय लेने से नुकसान होगा। वाहन चलाने में सावधानी रखें क्योंकि हड्डी टूटने का योग दिखाई दे रहा है। आपमें आध्यात्मिक विचारों की वृद्धि होगी। विदेश से संबंधित व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए विशेष प्रगति का चरण है।टिप्सः बुधवार को कच्चा नारियल शिवलिंग के आगे अर्पित करें। घर में गुगल का धूप करें।
व्यवसाय-पूर्व के महीने की तुलना में इस महीने में आपकी अच्छी प्रगति होने की उम्मीद है। व्यवसायिक मोर्चे पर आपके प्रोडक्शन व टर्न ओवर में बढ़ोतरी होगी। इसका असर आपके बैलेंस शीट पर भी पड़ेगा। बाजार में प्रोडक्ट या सेवा की गुणवत्ता में वृद्धि करने की मांग उठने से आप इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने का विचार करेंगे।
शिक्षा- इस महीने के शुरू से विद्यार्थी जातकों की अभ्यास में एकाग्रता बढ़ जाएगी। 14 तारीख के बाद आपके पढ़ाई के समय में वृद्धि होग। कठिन विषयों में भी रूझान रखते हुए उसको ठीक से समझने का प्रयास करेंगे। प्रैक्टिकल या मेडिकल साइंस, टेक्निकल विषयों इत्यादि में अभ्यासरत लोगों को काफी सफलता मिलेगी। विदेश जाने की तैयारी कर रहे जातकों के लिए भी यह सफलतादायी समय है।
आर्थिक स्थिति- धन स्थान में केतु के रहने से महीने के प्रथम सप्ताह से आप अपनी आर्थिक परेशानियों को दूर करने का रास्ता ढूढ़ सकेंगे। वसीयत की संपत्ति, जेवरात इत्यादि जैसे प्रश्न अगर फंसे हुए हैं तो इस महीने में उसका हल निकलने की संभावना है। नौकरी में लगे लोगों को इस महीना अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। पूर्व में फंसे हुए धन, एरियर्स, बोनस, इंसेंटिवं इत्यादि के धन यदि कहीं अटके हैं तो वो मिलने की आशा है.
स्वास्थ्य- इस महीने के दौरान छोटी मोटी ऋृतुगत बीमारी को छोड़कर आपकी तंदुरूस्ती अच्छी रहेगी। चुस्ती-फुर्ती अच्छी रहेगी। धार्मिक या योग शिविर में भाग लेकर मानसिक शांति प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। कुटुंब में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने की संभावना है। 17 तारीख के बाद आपके सुख में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

No comments: