Wednesday 23 September 2015

future for you astrological news swal jwab 2 23 09 2015

future for you astrological news kaise mile kisi se sukh jane kundali se...

future for you astrological news swal jwab 2 23 09 2015

future for you astrological news swal jwab 2 23 09 2015

future for you astrological news swal jwab 23 09 2015

future for you astrological news swal jwab 23 09 2015

future for you astrological news rashifal dhanu se meen tk 23 09 2015

future for you astrological news rashifal singh se vrishchik tak 23 09 2015

future for you astrological news rashifal mesh se kark tk 23 09 2015

future for you astrological news panchang 23 09 2015

ग्रह नक्षत्र और शुभ रंग

अश्विनी- इस नक्षत्र का स्वामी कंतु होता है । जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में होता है उनकं लिये कमरे आदि है सलेटी अथवा भूरा स्म अद्भुत प्रभाव देने के साथ लाम की स्थिति उत्पन्न करता है ।
भरणी- इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र होता है । शुक्र को भोग का कारक ग्रह माना जाता है इसलिये जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में होता है उनकी रुचि भोग-विलास में अधिक होती है । ऐसे लोग अपने जीवन में परिवर्तन अधिक पसन्द करते है और कभी भी एक रग से संतुष्ट नहीं होते है | इसलिये उनके लिये दीवार, परदे व् फर्नीचर के रंग यदि अलग-अलग अर्थात मल्टीकलर के होने शुभ होते है ऐसे रंग उनकी रुचि के अनुसार भी होंगे और लाभदायक भी रहेंगे ।
कृतिका- इस नक्षत्र का स्वामी सूर्य होता है । ऐसे लोगों के जीवन में संघर्ष बहुत रहते है | ये लोग अपने जन्मस्थल से दूर जाकर सफलता प्राप्त करते है और कम आयु से ही आय करने लगते है । इन लोगों के लिये दीवारों पर हल्का पीला व गुलाबी रंग अधिक शुभ होता है तथा पर्दे आदि गहरे रंग के और फर्नीचर कत्थई अर्थात् ब्राउन कलर अधिक शुभ होता है।
रोहिणी- इस नक्षत्र का स्वामी चन्द्र होता है । चन्द्र में वृद्धि व क्षय का समावेश होता है इसलिये ऐसे लोग यदि दीवारों पर सफेद अथवा हल्का गुलाबी अथवा हल्का क्रीम रंग करवायें तो बहुत शुभ है। पर्दे व पहनने के वस्त्र यदि मोतिया रंग कं रखे तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी ।
मृगशिरा- इस नक्षत्र का स्वामी मंगल होता है। ऐसे लोग अनुशासन और नेतृत्व करने में अधिक विश्वास करते है । इन्हें लाल, कत्थई और सिन्दूरी रंग अधिक लाभ देते है । मूंगिया रंग इन लोचंरिं कं पराक्रम है वृद्धि करता है ।
आद्रा - इस नक्षत्र का स्वामी राहु होता है । यह बहुत ही रहस्यमयी ग्रह है । इसके माध्यम से जो भी कार्य शुभ अथवा अशुभ घटित होता है वह अचानक ही होता है। इस नक्षत्र मे जन्म लेने वाले लोगों को अपने लिये हल्का नीला, कबूतरी, भूरा अथवा सलेटी रंग का प्रयोग करना चाहिये ।
पुनर्वसु- इस नक्षत्र का स्वामी गुरु होता है । यह मुख्यत: धनकारक ग्रह माना जाता है । जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में होता है उनकं लिये गुलाबी अथवा पीला रंग अधिक शुभ रहता है ।
पुष्य- इस नक्षत्र का स्वामी शनि होता है। यह ग्रह सुख-समृद्धि का कारक होता है| जन्मपत्रिका में शनि यदि बहुत मामूली रूप से भी शुभ हो तो ऐसे जातक का जीवन नैसर्गिक रूप सुखी व्यतीत होता है इस नक्षत्र की एक विशेषता यह भी है की इस नक्षत्र के लिये सूर्य से निकलने वाली सातों किरणे शुभ होती है । इसलिये इन लोगों के लिये सभी रंग शुभ होते है फिर भी यदि ये लोग यदि क्रीम कलर को प्राथमिकता दें तो अच्छा है।
आश्लेषा- इस नक्षत्र का स्वामी बुध होता है । इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव कुछ इस प्रकार का होता है की कभी छोटी सी बात पर बहुत खुश अथवा चितिंत हो जायें तो कभी-कभी बड़ी बात पर भी खुश अथवा चितिंत न हो । ऐसे लोग दूब जैसा हरा अथवा गुलाबी रंग का प्रयोग करने से लाभ देता है ।
मधा- इस नक्षत्र का स्वामी केतु होता है । जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में होता है उनके लिये हल्के रंग लाभदायक होते है |इसके अतिरिक्त गुलाबी रंग भी लाभ देता है ।
पूर्वा फाल्गुनी- इस नक्षत्र का भी स्वामी शुक्र होता है । ये लोग यदि आसमानी रंग को प्राथमिकता दे तो अधिक शुभ है । इसक अतिरिक्त हल्का नीला, गुलाबी तथा सिन्दूरी रंग भी शुभ होता है ।
उत्तरा फाल्गुनी- इस नक्षत्र का भी स्वामी सूर्य होता है । ये लोग स्वभाव से तो लचीले होते है परन्तु अपनी पसन्द को अधिक प्राथमिकता देते है । ये लोग यदि कत्थई अथवा गारनेटी रंग (पारदर्शी लाल) का प्रयोग करें तो इनका जीवन अधिक सुखद रहेगा ।
हस्त- इस नक्षत्र का भी स्वामी चन्द्र होता है । जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में होता है वे उदार हृदय के साथ कुछ संकोची स्वभाव के होते है । इनके लिये हल्का पीला अथवा चांदनी रंग अधिक शुभ होता है ।
चित्रा- इस नक्षत्र का भी स्वामी मंगल होता है । ये लोग यदि गहरे रंग अथवा गुलाबी रंग का प्रयोग करें तो इनके लिये अधिक शुभ होता है । यह भी ध्यान रखें कि इनकी पत्रिका में यदि मंगल नीच का हो तो लाल रंग का प्रयोग न करें । यदि शनि नीच का अथवा निर्बल हो तो नीले रंग का प्रयोग कदापि न करें |
स्वाति- इस नक्षत्र का भी स्वामी राहु होता है । जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में हो तो वे अपने जीवन में सफलता व सुख पाने के लिये दो रंगों से मिले रंगों का प्रयोग करें ।
विशाखा- इस नक्षत्र का भी स्वामी गुरु होता है । इस नक्षत्र में जन्मे लोग यदि हल्का पीला, सुनहरा अथवा चमकीला पिला रंग अथवा इन रंगों से मिलते रंगों का प्रयोग करें तो उन्हें अधिक सफलता प्राप्त होती है ।
अनुराधा- इस नक्षत्र का स्वामी भी शनि होता है । इस नक्षत्र से जन्म लेने वाले लोग यदि नीले रंग से संबधित रंगों का प्रयोग करें तो उन्हें शीघ्र ही सफलता प्राप्त होती है ।
ज्येष्ठा- इस नक्षत्र का भी स्वामी बुध होता है । जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में होता है वे अस्थिर स्वभाव के साथ के ही कूछ संकोची स्वभाव के होते है तथा इनकी अधिक रुचि विचित्र प्रकार के लाल-पीले रंगों में होती है । ऐसे लोग यदि अपने स्वभावानुसार रंग-बिरंगे अथवा विचित्र प्रकार के रंगों का प्रयोग करें तो अधिक शुभ होता है
मूल- इस नक्षत्र का स्वामी भी कतु होता है । इस नक्षत्र क सभी तारों का सीधा संबंध धूमकेतु से होता है अतः जिन लोगों का जन्म इस नक्षत्र में होता है उन्हें भूरा, मटमीला अथवा नारंगी से मिलते रंगों का प्रयोग करना चाहिए |
पूर्वा आषाढा- इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र होता है | ऐसे लोग वैभवपूर्ण जीवन व्यतीत करने है अधिक विश्वास करते है । अत: ये लोग अपनी इस इच्छा को दूधिया, सफेद चमकीला अथवा इनसे मिलते रंगों के प्रयोग से पूर्ण कर सकते है ।
उत्तरा आषाढा- इस नक्षत्र का भी स्वामी सूर्य होता है । ये लोग हल्का हरा, सुनहरा लाल अथवा कमल जैसे हल्के लाल रंग से लाभ उठा सकते है ।
श्रवण- इस नक्षत्र का स्वामी भी चन्द्र होता है । इसी कारण से इस नक्षत्र में जन्मे लोगों का चित्त भी सदैव अस्थिर रहता है । इसलिये इस नक्षत्र के लोगों को सफ़ेद चांदनी रंग का प्रयोग अधिक करना चाहिये जिससे उनका मन स्थिर रह सकं । केवल इस रंग में ही ऐसी शक्ति होती है जो लोगों के मन को स्थिर रख सकती है ।
धनिष्ठा- इस नक्षत्र का स्वामी भी मंगल होता है । इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग यदि बादामी, हल्का लाल अथवा गहरा सुनहरा, गहरे गोमूत्र समान अथवा सिन्दूरी रंग का अधिक प्रयोग करें तो अधिक शुभ होता है । हन रंगों के प्रयोग से अन्य लाभ तो प्राप्त होते ही है साथ ही पराक्रम में भी वृद्धि होती है ।
शतभिषा- इस नक्षत्र का शततारका भी कहते है । इस नक्षत्र का भी स्वामी राहु होता है । यदि आपका जन्म इस नक्षत्र में हुआ है तो आपके लिए सिलेटी, गहरा भूरा धुयें जैसा, जामुनी अथवा गहरा आसमानी रंग लाभदायक रहेगा । यदि आप लोहे की सामग्री का प्रयोग अधिक करते है तो भी आपको लाभ मिलेगा |
पूर्वा भाद्रपद- इस नक्षत्र का स्वामी की गुरु होता है । जिसका जन्म इस नक्षत्र में होता है वह अति महत्वाकांक्षी तथा सुखी जीवन का अभिलाषी होता है । इसलिये ऐसे लोगों को सुनहरा पीला, चमकीला पीला तथा सभी प्रकार के पीले व सुनहरे शेड लाभदायक रहेंगे तथा पीतल धातु की सामग्री भी आपकं लिये लाभदायक रोगी ।
उत्तरा माद्रपद- इस नक्षत्र का स्वामी शनि होता है । इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों के लिये काला नीला अथवा कोई भी गहरा रंग शुभ होता है साथ ही गहरे रंग की प्रत्येक सस्मग्री भी लाभदायक रहती है ।
रेवती- इस नक्षत्र का स्वामी भी बुध होता है । इस नक्षत्र में जन्में लोगों के लिये हरे रंग के शेड अथवा हल्के हरे में सफेद रंग का मिश्रण वाले रंग लाभदायक होते है । जन्मपत्रिका ने यदि बुध अकारक हो तो हरा रंग और यदि बुध कमजोर हो तो सफेद रंग का प्रयोग कर सुख-समृद्धि प्राप्त की जा सकती है |

एकादश भाव में शनि

 यदि जन्मकुंडली के ग्यारहवें भाव में शनि उपस्थित हो तो जातक उत्तम आय वाला, शूर, निरोगी, स्वस्थ, धनी, दीर्घायु, स्थिर संपत्ति वाला, प्रपंच शिरोमणि तथा अनेक आयामों से सौभाग्यशाली सिद्ध होता है। वह मेधा, पराक्रम, आयुष्य एवं संपत्ति के श्रेष्ठ सुख प्राप्त करता है । उसे स्वास्थ्य को गंभीर समस्या कभी नहीं होती । वह निश्चिंत रहता है, यद्यपि संतति पक्ष तथा पर-चिन्द्रन्वेशन से उसे यदा-कदा मानसिक उत्ताप होता है ।
एकादश भावस्थ शनि का जातक समृद्धिशाली होता है और उसे बहुमूल्य पशुओं का सुख प्राप्त होता है । अनुचरों की दृष्टि से वह भाग्यवान होता है । कृषि कार्य से उसे प्रचुर लाभ होता है। वह विभिन्न विद्याओं में दक्ष होता है । उसके जीवन का मूलमंत्र संतोष होता है|
 यदि एकादश भावस्थ शनि तुला, मकर या कुंभगत (विशेषकर शुभ प्रभाव होने पर) हो तो चल-अचल संपत्ति का विशेष सुख मिलता है । जीवन के बीच का भाग श्रेयस्कर होता है । अल्प आत्मीय तथा संतति पीडा का योग होता है । निकृष्ट संतति, विलंब संतति अथवा मृत संतति जैसे परिणाम उजागर होते हैं ।
शनि के पत्पाक्रांत होने पर मित्रों अथवा आर्थिक विषयों से उत्पीड़न संभव है । सूर्य यां चंद्रमा का शनि से संयोग भीषण अर्थाभाव घोषित करता है । ऐसा शनि चर राशिस्थ होने पर मित्रों द्वारा सर्वस्व हरण, स्थिर राशिस्थ होने पर पुर्वायु में आपदाएं तथा उभय राशिस्थ होने पर सार्वधिक हताशा का परिणाम प्रत्यक्ष होता है। सामान्यत: एकादश भावस्थ शनि पुत्र संतति हेतु शुभ नहीं कहा जा सकता । विशेषता मिथुन, सिंह और धनु राशिगत एकादश भावस्थ शनि पुत्र-सुख में बाधक होता है । भृगुसूत्र के अनुसार ऐसा शनि किसी कार्य को निर्विघ्न संपन्न नहीं होने देता, किन्तु जातक को शासन से बहुमुखी स्थायी लाभ अवश्य हो सकता है। तुला, मकर तथा कुंभस्थ शनि ज्ञान, भाग्य एवं सुख-साधन संवर्द्धक होता है ।


दशम भाव में शनि

दशम भाव में शनि की स्थिति अपना एक विशेष महत्व रखती है |ऐसे जातक के संपूर्ण कर्मक्षेत्र पर शनि के प्रभाव का सकारात्मक या नकारात्मक- दृष्टिगत होता है । वह श्रेष्ठ संपति वाला, सम्मानित, अनुचरवर्ग में नीति द्वारा प्रशंसित (पूजित), शत्रु संहारक तथा प्रवासकाल में उत्त्मोतम यश-भोग प्राप्त करने वाला होता है ।
दशम भावस्थ शनि का जातक मातृ-सुख से वंचित होकर अजा (बकरी) के दुग्ध पर जीवित रहता है और पितृ-स्नेह का विनाश होता है । वह मातृ-पितृ विहीन स्थिति में अपने श्रम पर विश्वास करता है । उसका वैभव भुजार्जित होता है । निरंतर श्रम से जातक अनेक प्रकार के सुखों का भोग करता है । वह राजगृह में विश्वसनीय होता है तथा कोषाधिकारी अथवा दंडाधिकारी सदृश महत्वपूर्ण पद प्राप्त करता है । वह पैतृक संपत्ति का उपभोग नहीं कर पाता, किंतु अपने उधोग से भौतिक सुख-यश प्राप्त करता है ।ऐसा जातक नीति-विशारद, विनम्र एवं सत्ताधिश का सचिव होता है। उसे अनेक श्रेष्ठ अधिकार प्राप्त होते हैं। दैवज्ञ महेश का कहना है कि ऐसा जातक अपने बुंद्धि कौशल से संपत्ति तथा सुयश प्राप्त करता है।
मकर,तुला,कुम्भ तथा मिथुन राशिस्थ एवं शुभ ग्रहयुत शनि श्रेष्ठ परिणाम देता है |ऐसे व्यक्ति विधि एवं न्यायालय के क्षेत्र में ख्याति, उच्च पद एवं धन प्राप्त करता है |निरंतर कर्मठता, उच्चाकांक्षा, विश्वसनीयता, भविष्य दृष्टि, सुव्यवस्था और शालीनता लक्षण प्रकट होते हैं । जातक का भाग्य सर्वतोमुखी होता है । वह अपने पुरुषार्थ एवं सौभाग्य से निरंतर विकास करता रहता है | प्रतिष्ठित और प्रभावी संस्थाओं के प्रमुख अधिकारी के रूप में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करता है | यदि शनि पापाक्रांत हो तो जातक पद के मद में उचित-अनुचित का विवेक नहीं रखता । वह आचारहीन, अविश्वसनीय तथा दुरभिसंधिकारी होता है । जितनी तीव्रता से उसका उत्थान होता है, उतनी गति से पतन भी हो जाता है ।
यदि शनि सूर्य, मंगल या गुरु से युत हो तो दुष्परिणामों में अत्यंत वृद्धि होती है। माता, पिता एवं पैतृक संपत्ति का सुख बाल्यकाल में समाप्त हो जाता है। आजीविका में निरंतर असफलता, योग्यता से निम्न पद, उच्चाधिकारी से विवाद एवं जनसेवा में अपयश जैसे फल प्राप्त होते हैं । आजीविका में निरंतर अवरोध उपस्थित होता है । सम्मान को संकट बना रहता है एवं जातक कभी स्वावलंबी नहीं हो पाता ।
यदि दशम भावस्थ शनि सूर्य अथवा चंद्रमा से आक्रांत हो तो हर प्रकार के अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं । इस भाव में मेष, वृश्चिक एवं मीन राशियों घोर अशुभ होती है।
ऐसे जातक को नौकरी में विविध अवरोध, बुद्धि-विभ्रम, दीर्घ व्याधि एवं दुर्भाग्य प्रकट होते है। वह आजीविका विहीन होने पर परिवार और समाज से अपमानित होता है। न्यूनतम आवश्यकताओं तथा सुविधाओँ के निमित भीषण संघर्ष होता है । पैतृक संपत्ति का किंचित सुख प्राप्त नहीं होता । भाग्योदय जन्मभूमि से दूर होता है ।
मेष, सिंह, धनु एवं मिथुनगत शनि गंभीर विद्या में प्रवीणता, अध्यापन, संशोधन एवं व्यापार की संभावना उजागर करता है। अन्य राशियों में प्रव्रज्या, लेखन, संपादन, धार्मिक नेतृत्व तथा ज्योतिष कार्य आदि प्रवृत्तियां मुखर रहती हैं । स्थानीय प्रशासनिक संस्थाओं की सदस्यता प्राप्त हो सकती है। मेष, सिंह, धनु, कर्क, वृश्चिक तथा मीनगत शनि रासायनिक या विधिक पूर्ण शिक्षा योग निर्मित करता है । ऐसा जातक न्यायालय, पुलिस, रोना अथवा तकनीकी कार्यों से आजीविका प्राप्त करता है । यदि शनि वृष, कन्या, तुला या कुंभगत्त हो तो जातक व्यवसाय में निपुण होता है, किंतु लेखन है उपदेश, अनुबंध, ठेकेदारी तथा आयातित वस्तु की दलाली से जीवन-यापन करता है । उसे पुत्र एवं पत्नी का सुख नहीं मिलता । उसके भीतर काम की ज्वाला धधकती रहती है।
यदि शनि का शुक्र और चंद्रमा से अप्रीतिकारक संबंध हो तो जातक अपनी आयु से बड़ी स्त्री से दैहिक संबंध स्थापित करता है । आयुवृद्धि के साथ कामोपभोग की वासना भी वेगवती हो जाती है। वस्त्र अव्यवस्थित रहते है। जातक अपनेपरिवार की अपेक्षा सामाजिक संचरण का अधिक ध्यान रखता है। सामाजिक कार्यों के निमित्त जातक अपने सुखों का उत्सर्ग कर देता है । यह उसके जीवन का
एक विशिष्ट उद्देश्य होता है, जिसकी पूर्ति में वह समग्र शक्ति लगा देता है|

सितम्बर माह

कन्या राशि 21 अगस्त से प्रारम्भ होती है लेकिन सात दिन तक पूर्व राशि सिह के साथ इसका संघि-काल चलाता है, इसलिए 28 अगस्त से ही यह पूर्ण प्रभाव में आ पाती है । इसके बाद 20 सितम्बर तक इसका पूरा प्रभाव रहता है। फिर सात दिन तक आगामी राशि तुला के साथ इसकी संधि के कारण इसका प्रभाव उत्तरोत्तर कम होता जाता है।
इस अवधि में, अर्थात् 21 अगस्त से 20-28 सितम्बर तक पैदा हुए व्यक्ति आमतौर से जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं । उनमें आश्चर्यजनक स्मरण-शक्ति वाली बुद्धि होती है । अपने सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहते हैं और उनके प्रति अच्छे-बुरे की समझ होती है। आम तौर से उन पर न हावी हुआ जा सकता है और न ही उन्हें धोखा दिया जा सकता है ।
वे हर बात का गहराई से विश्लेषण और परख करते है। वे अच्छे आलोचक होते हैं, आमतौर से इतने अधिक कि उन्हें भलाई या प्रसन्नता नहीं मिल पाती। बेमेल वस्तुओं पर उनका ध्यान बड़ी जल्दी जाता हे। अपने घरों के बारे में उनकी उत्तम रुचि होती है ।
आमतौर से वे किसी काम के प्रारम्भकर्ता नहीं होते, लेकिन जो योजनाएँ या काम उन्हें आकर्षित करते हैं अथवा दूसरे लोग जिन्हें पूरा करने में विफल रहते हैं, उन्हें वे सफलतासे पूरा कर देते हैं । जिस लक्ष्य की ओंर उनका ध्यान जाता है, पूरे दत्तचित्त होकर उसके लिए काम करते हैं और जब तक उसे प्राप्त नहीं कर लेते, चैन से नहीं बैठते।
वे पद का बहुत अधिक सम्मान करते है। कानून तथा कानून के फैसले का उत्साह से समर्थन करते हैं । वे उत्तम वकील और वक्ता बन सकते हैं, लेकिन उनका झुकाव नये विचारों को जन्म देने के बजाय पूर्व दृष्टान्तो का समर्थन करने की ओर अधिक रहता है। मेहनती स्वभाव, इच्छाशक्ति और संकल्प के कारण वे वैज्ञानिक खोज और व्यापार में भी सफल होते हैं ।
उनमें अपने तक और अपने विचारों तक सीमित रहने की प्रवृति होती है । लक्ष्य-प्राप्ति के लिए वे स्वार्थ से भी काम लेते दिखाई देते हैं । अन्य किसी वर्ग की अपेक्षा उनसे अच्छाई और बुराई की हद तक जाने की क्षमता अधिक होती है । यदि उनमें पैसे का मोह पैदा हो जाए तो उसे पाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगे । वे प्राय: किसी भी काम के अनुरूप अपने को ढाल सकते हैं ।
प्रेम के विषय में उन्हें समझ पाना सबसे कठिन होता है । सबसे अच्छे और सबसे बुरे स्त्री-पुरुष वर्ष के इस भाग में पैदा हुए हैं । प्रारंभिक वर्षों में प्राय: सभी नेक और साफ दिल वाले होते हैं । लेकिन जब बदलते हैं तो पूरी प्रतिहिंसा से बदलते हैं और इसके ठीक उलटे बन जाते हैं । फिर भी कानून के प्रति जन्मजात सम्मान-भावना और अपनी स्वाभाविक कुशलता के कारण वे दूसरे वर्ग के लोगों की अपेक्षा अपनी भावनाओं को छिपाने में अधिक सफल रहते हैँ। यदि स्वयं पर काबू नहीं हुआ तो उनमें प्राय: मादक द्रव्यों और शराब के सेवन की प्रवृत्ति पैदा हो जाती है।
स्वास्थ्य के बारे में आमतौर से वे रोगों के अपेक्षाकृत कम शिकार होते हैं, लेकिन उनमें एक विचित्र बात यह होती है कि अखबारों में पढ़कर हर बीमारी से स्वयं के पीडित होने की कल्पना करने लगते हैं।
भोजन के बारे में वे बहुत सुरुचिपूर्ण होते हैं । रुचि का भोजन न मिलने पर उनकी भूख मर जाती है । वातावरण के प्रति वे अत्यन्त संवेदनशील होते हैं। तालमेल मे जरा-सी कभी या चिढ़न से उनकी स्नायु प्रणाली पर प्रभाव पड़ता है और उन्हें कब्ज या पेचिश की शिकायत हो सकती है । उनमें फेफडों की परेशानी की भी प्रवृति होती है । कन्धों और भुजाओं की नसों में दर्द हो सकता है।
इस अवधि में पैदा हुए लोगों को अपेक्षाकृत अधिक धूप और ताजी हवा की आवश्यकता होती है ।
ऐसे लोग सबसे प्रबल मानसिक धरातल पर होते हैं । जीवन के प्रति उनके विचार आमतौर से यथार्थवादी, विश्लेषणात्मक, संदेही, चतुर और पारखी होते हैं । भीड़ का साथ देने के बजाय वे प्राय: एक अलोकप्रिय उद्देश्य की हिमायत करते हैं ।
मानव स्वभाव के उत्तम पारखी होने के कारण वे आमतौर से अपनी पहली धारणा पर भरोसा कर सकते है । लेकिन वे बाल की खाल निकालने वाले होते हैं और यदि इस प्रवृति को ठीक से नियन्त्रण मे नहीं रखेंगे तो बाद में रोगभ्रमी हो जाएंगे । इन लोगों के लिए पैसे की बहुत कीमत होती है ।
साहित्य-समीक्षक और कला-समीक्षक के रूप में वे प्राय: अत्यन्त कुशल रहते हैं। स्मरणशक्ति अच्छी होती है, तेजी से पढ सकते हैं और उनका ध्यान कमजोरियों की और शीघ्र मिला जाता है । कडी मेहनत, दूरदर्शिता और असाधारण परिशुद्धता से वे प्राय: सफलता प्राप्त कर लेते हैं, हालांकि वर्षों तक वे छिपे रहे जाते हैं । देर-सवेर उन्हें प्रमुखता मिलती ही है ।
उनसे प्रेम का बहुत गहरा भाव होता है, लेकिन भावुक या दिखावे वाला नहीं। एक बार प्रेम पैदा हो जाने पर वे बहुत वफादार रहते हैं, लेकिन ईष्योंलु होते की भी प्रवृति होती है । उनके विचार दृढ़ और ओजस्वी होते हैं । एक बार निश्चय कर लेने पर दुनिया का कोई उपदेश उन्हें अपने विकारों से तिलभर नहीं लिया सकता । उनमें प्राय: वस्त्रों और साज-श्रृंगार पर बहुत अधिक ध्यान देने की प्रवृति रहती है ।
दुढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प के कारण वे आसानी से हिम्मत नहीं हारते ।
उनकी बौद्धिक्ता मूलत: प्रगतिशील होती है, किन्तु विस्तार पर वे बहुत अधिक ध्यान देते हैं । उन्हें दूसरों के गुणों को सराहने, अधिक सहिष्णु होने और आलोचना में अधिक नमी बरतने की आदत डालनी चाहिए ।
कन्या राशि में जन्मे लोग गम्भीर और विचारक होते हैं । वे सदा ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं और प्राय: भाषणों और कक्षाओं में उपस्थित रहते हैं। अच्छे वक्ताओं को सुनना पसन्द करते हैं और स्वय भी भाषा पर अच्छा अधिकार रखते हैं ।
इन लोगों के बोरे में एक विचित्र बात यह है कि वे सदा जवान रहते हैं और उनकी आयु मालूम नहीं होती है। छोटी-छोटी बातों पर वे चिढ़ और नाराज हो जाते हैं लेकिन रक्तपात से घृणा करते हैं । वे अच्छे मध्यस्थ और प्रतिनिधि होते हैं।
आर्थिक दशा
वर्ष के इस मास में पैदा होना आर्थिक दृष्टि से शुभ है । व्यापार की अच्छी योग्यता, सावधान अल्पव्ययी स्वभावा | दूसरों के बहकावे में न जाने वाले, मकानों, भूमि आदि में पूँजी लगाने के लिए यह शुभ योग है।
स्वास्थ्य
कन्या में जन्मे लोग अत्यन्त संवेदनशील होते हैं और उन पर चिंता का अपेक्षाकृत अधिक प्रभाव पड़ता है । पाचन अंग आमतौर से कमजोर होते हैं और भोजन में सावधानी न बरतने पर अक्सर अमाशय में घाव हो जाते हैं । हल्का सादा भोजन, ढेर सारा पानी, ताजा हवा, धूप-स्नान और सामान्य से अधिक निद्रा और विश्वस आमतौर से इन लोगों को पुन: स्वस्थ कर देते हैं ।
विवाह सम्बन्ध, साझेदारियों
अपनी निजी राशि कन्या (21 अगस्त से 20 सितम्बर) थल त्रिक्रोण की दो अन्य राशियों वृष (21 अप्रैल से 20 मई) और मकर (21 दिसम्बर से 20 जनवरी) इनके पीछे के संधि-काल के सात दिन तथा अपने से सातवीं राशि मिथुन (फरवरी से मध्य मार्च तक) के दौरान पैदा हुए व्यक्तियों के साथ कन्या राशियों के वैवाहिक या साझेदारी के सम्बन्धों की सफ़लता की सबसे अधिक सम्भावना है।

Tuesday 22 September 2015

future for you astrological news real estate me bhagya jane kundali se 2...

future for you astrological news swal jwab 2 22 09 2015

future for you astrological news swal jwab 1 22 09 2015

future for you astrological news swal jwab 22 09 2015

future for you astrological news swal jwab 22 09 2015

future for you astrological news rashifal dhanu se meen tk 22 09 2015

future for you astrological news rashifal singh se vrishchik tk 22 09 2015

future for you astrological news rashifal mesh se kark tk 22 09 2015

future for you astrological news panchang 22 09 2015

Monday 21 September 2015

future for you astrological news singh se vrishchik tk 21 09 2015

future for you astrological news panchang 21 09 2015

Choosing of profession and analyzing horoscope

This is very important to find out all the ways and means by which a man earns his money and livelihood. Take the Lagna or the Moon at birth and see who occupies tenth house from it. If the Sun is in the 10th house the person inherits paternal property, if the Moon is there, he gets money through the mother, if Mars occupies it, he procures wealth through his enemy, if Mercury joins the tenth, he gets money through friends, if Jupiter is found there, the person has wealth through brothers, if Venus is in the 10th, then money comes through women, and if Saturn occupies it, servants fetch him money.
Some astrologers say that the most powerful among the two must be found out and then the source of wealth predicted from the planet who occupies the 10th from it. Suppose there are two or more planets in the 10th from Lagna or Chandra or from both, then money flows in through those channels which are ascribed to the planets in their Dasas and Antardasas. If there is no planet in the 10th house from Lagna or Chandra, take the lord of the Navamsa occupied by the lord of the 10th from Lagna, Moon and Sun, and ascribe the acquisition of wealth to such methods or processes which are controlled by that planet.
If the lord of the Navamsa is the Sun, the person makes money by scented articles, gold, wool and medicines. He may be a medical man himself or may be an attendant or nurse upon patients. If lord of the navamsa of 10th lord is the Moon, he gets money by dealing in corals, pearls, shells, agricultural products and dependence upon women. If Mars owns that navamsa, he will make money by minerals, ores, or compounds, by weapons of various kinds, by fire in being engaged in fireworks, kitchens, engine driving or wherever there is work connected with fire and by rash adventures or speculations and venturesome deeds or such actions, in which physical strength and courage is utilized.
If Mercury becomes the lord of that Navamsa, the person becomes a writer, mechanic, painter, sculptor, engraver, poet, mathematician, architect or scent maker. When Jupiter becomes the lord of that Navamsa the person gets money through Brahmins, priests, educated classes, temples and charities, mining operations and manufacturers, sacrifices, discipleship and pilgrimage. When Shukra becomes the lord of that navamsa he gets money by gems, metals, cows and buffaloes. When he is Saturn the man earns money by labour, such as travelling and carrying, by being an executioner or hangman, and such mean travels which are against the traditions of his family.
Planets give wealth similar to the houses they occupy. Take those lords in the 10th from lagna or chandra and find out in what house he is. If the house he occupies is his own he gets money in his house. If it is his friend's then he gets money through friends. If he occupies unfriendly houses, then he makes money through his enemies. If he happens to be Sun, and is in his exaltation and is otherwise powerful the person acquires wealth by self exertions. If all the benefic planets are powerful and occupy the lagna, 2nd and 11th houses, the person will make money by various means. Such a person will succeed in any business he undertakes, however divergent it may be from his original work. If there are no planets in the 10th house, find out where the lord of the 10th from Sun, or Moon or Lagna is situated in the navamsa and if he is in a friendly or inimical sign predict as above. To the above must be added the fact of the Sun being exalted, i.e., in Aries, to make the man acquire wealth by self-exertion. According to one classical author if Jupiter occupies 10th house from Janmalagna the native attains glory by involving himself in the activities of public welfare. Similarly if Saturn occupies 10th house, the native gets reputation and recognition by working for the poor people.

Up and downs in life:astrological reasons

Popularity of a person means his being well known for his special qualities and achievements among the people of his city, state or country, and even beyond the frontiers of his country. A person becomes popular when the Lagna and Lagna lord are very strong and there are other supportive powerful yogas in his horoscope. The dasa-bhukti of strong Lagna lord and yoga forming planets should run during his youth and middle age, when the native can put in maximum effort and work hard to reap the reward. Success and popularity is the result of strong destiny and sincere and dedicated efforts to unfold it.
The general public is indicated by the 4th house of the horoscope and 10th house refers to one’s profession. If these are strong and their lords are also strong along with strong Lagna and its lord, the person becomes popular and gets recognition for his work. In addition, when the 5th house (Poorvapunya), the 9 house (God’s Grace) and their lords are also strong and well placed, the person is destined for getting recognition and fame.
Saturn is the significator of masses. When it is strong and favorably placed, the person achieves mass following. Rahu when placed in 10th house of a horoscope also helps in native’s rise in politics. Venus in Sagittarius is reputed to give much name and fame. Mercury in 8th house makes an individual capable, rich and famous. Similarly, malefics placed in evil (6, 8, 12) house destroy the negative effect of those house and confer recognition and success on the native.
The Moon stands for personality of a person and Jupiter indicates expansion. Their harmonious location in birth chart makes the native successful and popular. The Kendra location of Moon and Jupiter is known as Gajakesari Yoga, which is reputed for conferring name, fame, wealth and reputation on the individual. The presence of Pancha Mahapurusha Yoga and Karak Yoga makes a person famous and popular in life. Another yoga which helps a person born in ordinary circumstances to rise in life due to destiny and hard work is Neecha Bhanga Raja Yoga. In addition, Vipreet Raja Yoga gives sudden rise, but if there is no supportive Raja Yoga, the down-fall follows.
Conversely, downfall takes place during the dasa-bhukti of planets forming Arishta (Inauspicious) Yogas. The dasa-bhukti of functional malefics (Lords of 6, 8, 12 house) and badhaka (obstructive) planets also cause downfall of the native. It is also observed that some persons rise to a very high position, but also suffer sudden downfall and their reputation and public image gets smeared. This occurs due to operation of good youga forming planet’s dasa followed by that of bad yogas present in the horoscope.
Popularity of a person means his being well known for his special qualities and achievements among the people of his city, state or country, and even beyond the frontiers of his country. A person becomes popular when the Lagna and Lagna lord are very strong and there are other supportive powerful yogas in his horoscope. The dasa-bhukti of strong Lagna lord and yoga forming planets should run during his youth and middle age, when the native can put in maximum effort and work hard to reap the reward. Success and popularity is the result of strong destiny and sincere and dedicated efforts to unfold it.
The general public is indicated by the 4th house of the horoscope and 10th house refers to one’s profession. If these are strong and their lords are also strong along with strong Lagna and its lord, the person becomes popular and gets recognition for his work. In addition, when the 5th house (Poorvapunya), the 9 house (God’s Grace) and their lords are also strong and well placed, the person is destined for getting recognition and fame.
Saturn is the significator of masses. When it is strong and favorably placed, the person achieves mass following. Rahu when placed in 10th house of a horoscope also helps in native’s rise in politics. Venus in Sagittarius is reputed to give much name and fame. Mercury in 8th house makes an individual capable, rich and famous. Similarly, malefics placed in evil (6, 8, 12) house destroy the negative effect of those house and confer recognition and success on the native.
The Moon stands for personality of a person and Jupiter indicates expansion. Their harmonious location in birth chart makes the native successful and popular. The Kendra location of Moon and Jupiter is known as Gajakesari Yoga, which is reputed for conferring name, fame, wealth and reputation on the individual. The presence of Pancha Mahapurusha Yoga and Karak Yoga makes a person famous and popular in life. Another yoga which helps a person born in ordinary circumstances to rise in life due to destiny and hard work is Neecha Bhanga Raja Yoga. In addition, Vipreet Raja Yoga gives sudden rise, but if there is no supportive Raja Yoga, the down-fall follows.
Conversely, downfall takes place during the dasa-bhukti of planets forming Arishta (Inauspicious) Yogas. The dasa-bhukti of functional malefics (Lords of 6, 8, 12 house) and badhaka (obstructive) planets also cause downfall of the native. It is also observed that some persons rise to a very high position, but also suffer sudden downfall and their reputation and public image gets smeared. This occurs due to operation of good youga forming planet’s dasa followed by that of bad yogas present in the horoscope.

मेष लग्न के विभिन्न भावों में शुक्र की दशा का फल

शुक्र की महादशा मेष लग्न में शुक्र धन भाव का स्वामी होता है और जन्म कुंडली में किस भाव में स्थित है उसका भी विशेष महत्व है। जब भी शुक्र की दशा आयेगी धन योग का फल मिलेगा लेकिन दशा के अनुसार ही शुभ-अशुभ फल प्राप्त होगा। लग्न में शुक्र मेष लग्न में शुक्र लग्न में ही हो तो इस महादशा में धन और सुख का नाश होता है। वह सदा भ्रमणकारी होता है, व्यसनी और चंचल स्वभाव का होता है। द्वितीय भाव में शुक्र द्वितीय भाव में होने पर शुक्र की महादशा में कृषि करने वाला, सत्यवादी और ज्ञानी होता है। उसके सुख की वृद्धि और शास्त्रों की ओर विलक्षण रूचि होती है। उसे कन्या संतान होती है। तृतीय भाव में शुक्र इस भाव में होने पर शुक्र की महादशा में काव्य-कला का जानने वाला, हास्य विलास प्रिय, कथा इत्यादि में रूचि रखने वाला होता है। चतुर्थ भाव में शुक्र चतुर्थ भाव में होने पर शुक्र की दशा में जातक अपने कार्य में दक्ष, उद्यमी और अपनी स्त्री के लिए उत्सुक व कृतज्ञ होता है। पंचम भाव में शुक्र पंचम भाव में होने पर शुक्र की दशा में स्त्रियों से धन प्राप्त करने वाला, पराये धन से जीवन व्यतीत करने वाला पुत्र और चैपाये जीवों से कुछ सुखी तथा पुराने मकान में वास करने वाला होता है। स्त्री का नाश, भ्रातृ-वियोग, स्वजनों से विरोध और कलह होता है। छठे भाव में शुक्र षष्ठ भाव में होने पर शुक्र की महादशा में सुख का नाश, धन की कमी, मन में चंचलता, मनोरथ का नाश और अपने स्थान से विचलन होता है। सप्तम भाव में शुक्र जन्म कुंडली के योग जीवन में हर समय ही फल नहीं देते रहते हैं। जब उनकी दशा या अंतर्दशा आती है, तब वे विशेष फल प्रदान करते हैं। विंशोत्तरी दशा से फल जानने के लिये आठ सूत्र होते हैं, जिन्हें पहले समझते हैं: 1. जिस ग्रह की महादशा है, वह किस भाव का स्वामी है और उसकी अंतर्दशा में शुभ और अशुभ ग्रहों की अंतर्दशा का क्या फल होता है। 2. दशानाथ की भिन्न-भिन्न भावों में स्थिति के अनुसार अंतर्दशा फल। 3. अन्तर्दशा स्वामी जिस भाव में बैठा है उसके अनुसार फल। 4. दशानाथ से अन्तर्दशा किस स्थान में है यानि दशानाथ से अन्तर्दशा द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ आदि स्थान में है, और उस स्थान में रहने के कारण क्या फल होता है? 5. अन्तर्दशा की अवस्था आदि का विचार एवं अन्तर्दशा की शुभ, अशुभ दृष्टि आदि के फल का निर्णय। 6. प्रत्येक ग्रह की दशा में अन्यान्य ग्रहों की अंतर्दशा का स्वाभाविक फल। 7. कुछ छोटे-छोटे योगों द्वारा दशा-अंतर्दशा के फल। 8. ग्रह गण किन-किन कारणों से कब-कब फल देने में समर्थ होते हैं? एवं वर्ष, ऋतु, मास, नक्षत्र, तिथि, करण, वार और योग आदि काल किस समय में विकास दिखलाता है। सप्तम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में जातक खेती करने वाला, धन वाहनों से युक्त और अपनी जाति में मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला होता है। अष्टम भाव में शुक्र अष्टम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में परोपकार-निरत प्रतापी एवं विदेशवासी होता है। परंतु ़णग्रस्त और कलहकारी होता है। नवम भाव में शुक्र नवम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में राज द्वार से यथेष्ट सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला और शिल्पविद्या में निपुण होता है परंतु उसके शत्रुओं की वृद्धि होती है और वह दुखी रहता है। दशम भाव में शुक्र दशम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में शत्रुओं की विजय करने वाला, सहनशील, कुटंुबीजन से चिंतित और कफ, वात-रोग से निर्बल होता है। एकादश भाव में शुक्र एकादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में व्यसनों से व्याकुल, रोगी, श्रेष्ठ कर्मों से रहित और मिथ्यावादी होता है। द्वादश भाव में शुक्र द्वादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में राज्य का प्रधान, धनी, कृषि से लाभ करने वाला और अनेक सुखों से युक्त होता है।

मेष लग्न के विभिन्न भावों में शुक्र की दशा का फल

शुक्र की महादशा मेष लग्न में शुक्र धन भाव का स्वामी होता है और जन्म कुंडली में किस भाव में स्थित है उसका भी विशेष महत्व है। जब भी शुक्र की दशा आयेगी धन योग का फल मिलेगा लेकिन दशा के अनुसार ही शुभ-अशुभ फल प्राप्त होगा। लग्न में शुक्र मेष लग्न में शुक्र लग्न में ही हो तो इस महादशा में धन और सुख का नाश होता है। वह सदा भ्रमणकारी होता है, व्यसनी और चंचल स्वभाव का होता है। द्वितीय भाव में शुक्र द्वितीय भाव में होने पर शुक्र की महादशा में कृषि करने वाला, सत्यवादी और ज्ञानी होता है। उसके सुख की वृद्धि और शास्त्रों की ओर विलक्षण रूचि होती है। उसे कन्या संतान होती है। तृतीय भाव में शुक्र इस भाव में होने पर शुक्र की महादशा में काव्य-कला का जानने वाला, हास्य विलास प्रिय, कथा इत्यादि में रूचि रखने वाला होता है। चतुर्थ भाव में शुक्र चतुर्थ भाव में होने पर शुक्र की दशा में जातक अपने कार्य में दक्ष, उद्यमी और अपनी स्त्री के लिए उत्सुक व कृतज्ञ होता है। पंचम भाव में शुक्र पंचम भाव में होने पर शुक्र की दशा में स्त्रियों से धन प्राप्त करने वाला, पराये धन से जीवन व्यतीत करने वाला पुत्र और चैपाये जीवों से कुछ सुखी तथा पुराने मकान में वास करने वाला होता है। स्त्री का नाश, भ्रातृ-वियोग, स्वजनों से विरोध और कलह होता है। छठे भाव में शुक्र षष्ठ भाव में होने पर शुक्र की महादशा में सुख का नाश, धन की कमी, मन में चंचलता, मनोरथ का नाश और अपने स्थान से विचलन होता है। सप्तम भाव में शुक्र जन्म कुंडली के योग जीवन में हर समय ही फल नहीं देते रहते हैं। जब उनकी दशा या अंतर्दशा आती है, तब वे विशेष फल प्रदान करते हैं। विंशोत्तरी दशा से फल जानने के लिये आठ सूत्र होते हैं, जिन्हें पहले समझते हैं: 1. जिस ग्रह की महादशा है, वह किस भाव का स्वामी है और उसकी अंतर्दशा में शुभ और अशुभ ग्रहों की अंतर्दशा का क्या फल होता है। 2. दशानाथ की भिन्न-भिन्न भावों में स्थिति के अनुसार अंतर्दशा फल। 3. अन्तर्दशा स्वामी जिस भाव में बैठा है उसके अनुसार फल। 4. दशानाथ से अन्तर्दशा किस स्थान में है यानि दशानाथ से अन्तर्दशा द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ आदि स्थान में है, और उस स्थान में रहने के कारण क्या फल होता है? 5. अन्तर्दशा की अवस्था आदि का विचार एवं अन्तर्दशा की शुभ, अशुभ दृष्टि आदि के फल का निर्णय। 6. प्रत्येक ग्रह की दशा में अन्यान्य ग्रहों की अंतर्दशा का स्वाभाविक फल। 7. कुछ छोटे-छोटे योगों द्वारा दशा-अंतर्दशा के फल। 8. ग्रह गण किन-किन कारणों से कब-कब फल देने में समर्थ होते हैं? एवं वर्ष, ऋतु, मास, नक्षत्र, तिथि, करण, वार और योग आदि काल किस समय में विकास दिखलाता है। सप्तम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में जातक खेती करने वाला, धन वाहनों से युक्त और अपनी जाति में मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला होता है। अष्टम भाव में शुक्र अष्टम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में परोपकार-निरत प्रतापी एवं विदेशवासी होता है। परंतु ़णग्रस्त और कलहकारी होता है। नवम भाव में शुक्र नवम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में राज द्वार से यथेष्ट सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला और शिल्पविद्या में निपुण होता है परंतु उसके शत्रुओं की वृद्धि होती है और वह दुखी रहता है। दशम भाव में शुक्र दशम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में शत्रुओं की विजय करने वाला, सहनशील, कुटंुबीजन से चिंतित और कफ, वात-रोग से निर्बल होता है। एकादश भाव में शुक्र एकादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में व्यसनों से व्याकुल, रोगी, श्रेष्ठ कर्मों से रहित और मिथ्यावादी होता है। द्वादश भाव में शुक्र द्वादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में राज्य का प्रधान, धनी, कृषि से लाभ करने वाला और अनेक सुखों से युक्त होता है।

मेष लग्न के विभिन्न भावों में शुक्र की दशा का फल

शुक्र की महादशा मेष लग्न में शुक्र धन भाव का स्वामी होता है और जन्म कुंडली में किस भाव में स्थित है उसका भी विशेष महत्व है। जब भी शुक्र की दशा आयेगी धन योग का फल मिलेगा लेकिन दशा के अनुसार ही शुभ-अशुभ फल प्राप्त होगा। लग्न में शुक्र मेष लग्न में शुक्र लग्न में ही हो तो इस महादशा में धन और सुख का नाश होता है। वह सदा भ्रमणकारी होता है, व्यसनी और चंचल स्वभाव का होता है। द्वितीय भाव में शुक्र द्वितीय भाव में होने पर शुक्र की महादशा में कृषि करने वाला, सत्यवादी और ज्ञानी होता है। उसके सुख की वृद्धि और शास्त्रों की ओर विलक्षण रूचि होती है। उसे कन्या संतान होती है। तृतीय भाव में शुक्र इस भाव में होने पर शुक्र की महादशा में काव्य-कला का जानने वाला, हास्य विलास प्रिय, कथा इत्यादि में रूचि रखने वाला होता है। चतुर्थ भाव में शुक्र चतुर्थ भाव में होने पर शुक्र की दशा में जातक अपने कार्य में दक्ष, उद्यमी और अपनी स्त्री के लिए उत्सुक व कृतज्ञ होता है। पंचम भाव में शुक्र पंचम भाव में होने पर शुक्र की दशा में स्त्रियों से धन प्राप्त करने वाला, पराये धन से जीवन व्यतीत करने वाला पुत्र और चैपाये जीवों से कुछ सुखी तथा पुराने मकान में वास करने वाला होता है। स्त्री का नाश, भ्रातृ-वियोग, स्वजनों से विरोध और कलह होता है। छठे भाव में शुक्र षष्ठ भाव में होने पर शुक्र की महादशा में सुख का नाश, धन की कमी, मन में चंचलता, मनोरथ का नाश और अपने स्थान से विचलन होता है। सप्तम भाव में शुक्र जन्म कुंडली के योग जीवन में हर समय ही फल नहीं देते रहते हैं। जब उनकी दशा या अंतर्दशा आती है, तब वे विशेष फल प्रदान करते हैं। विंशोत्तरी दशा से फल जानने के लिये आठ सूत्र होते हैं, जिन्हें पहले समझते हैं: 1. जिस ग्रह की महादशा है, वह किस भाव का स्वामी है और उसकी अंतर्दशा में शुभ और अशुभ ग्रहों की अंतर्दशा का क्या फल होता है। 2. दशानाथ की भिन्न-भिन्न भावों में स्थिति के अनुसार अंतर्दशा फल। 3. अन्तर्दशा स्वामी जिस भाव में बैठा है उसके अनुसार फल। 4. दशानाथ से अन्तर्दशा किस स्थान में है यानि दशानाथ से अन्तर्दशा द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ आदि स्थान में है, और उस स्थान में रहने के कारण क्या फल होता है? 5. अन्तर्दशा की अवस्था आदि का विचार एवं अन्तर्दशा की शुभ, अशुभ दृष्टि आदि के फल का निर्णय। 6. प्रत्येक ग्रह की दशा में अन्यान्य ग्रहों की अंतर्दशा का स्वाभाविक फल। 7. कुछ छोटे-छोटे योगों द्वारा दशा-अंतर्दशा के फल। 8. ग्रह गण किन-किन कारणों से कब-कब फल देने में समर्थ होते हैं? एवं वर्ष, ऋतु, मास, नक्षत्र, तिथि, करण, वार और योग आदि काल किस समय में विकास दिखलाता है। सप्तम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में जातक खेती करने वाला, धन वाहनों से युक्त और अपनी जाति में मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला होता है। अष्टम भाव में शुक्र अष्टम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में परोपकार-निरत प्रतापी एवं विदेशवासी होता है। परंतु ़णग्रस्त और कलहकारी होता है। नवम भाव में शुक्र नवम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में राज द्वार से यथेष्ट सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला और शिल्पविद्या में निपुण होता है परंतु उसके शत्रुओं की वृद्धि होती है और वह दुखी रहता है। दशम भाव में शुक्र दशम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में शत्रुओं की विजय करने वाला, सहनशील, कुटंुबीजन से चिंतित और कफ, वात-रोग से निर्बल होता है। एकादश भाव में शुक्र एकादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में व्यसनों से व्याकुल, रोगी, श्रेष्ठ कर्मों से रहित और मिथ्यावादी होता है। द्वादश भाव में शुक्र द्वादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में राज्य का प्रधान, धनी, कृषि से लाभ करने वाला और अनेक सुखों से युक्त होता है।

मेष लग्न के विभिन्न भावों में शुक्र की दशा का फल

शुक्र की महादशा मेष लग्न में शुक्र धन भाव का स्वामी होता है और जन्म कुंडली में किस भाव में स्थित है उसका भी विशेष महत्व है। जब भी शुक्र की दशा आयेगी धन योग का फल मिलेगा लेकिन दशा के अनुसार ही शुभ-अशुभ फल प्राप्त होगा। लग्न में शुक्र मेष लग्न में शुक्र लग्न में ही हो तो इस महादशा में धन और सुख का नाश होता है। वह सदा भ्रमणकारी होता है, व्यसनी और चंचल स्वभाव का होता है। द्वितीय भाव में शुक्र द्वितीय भाव में होने पर शुक्र की महादशा में कृषि करने वाला, सत्यवादी और ज्ञानी होता है। उसके सुख की वृद्धि और शास्त्रों की ओर विलक्षण रूचि होती है। उसे कन्या संतान होती है। तृतीय भाव में शुक्र इस भाव में होने पर शुक्र की महादशा में काव्य-कला का जानने वाला, हास्य विलास प्रिय, कथा इत्यादि में रूचि रखने वाला होता है। चतुर्थ भाव में शुक्र चतुर्थ भाव में होने पर शुक्र की दशा में जातक अपने कार्य में दक्ष, उद्यमी और अपनी स्त्री के लिए उत्सुक व कृतज्ञ होता है। पंचम भाव में शुक्र पंचम भाव में होने पर शुक्र की दशा में स्त्रियों से धन प्राप्त करने वाला, पराये धन से जीवन व्यतीत करने वाला पुत्र और चैपाये जीवों से कुछ सुखी तथा पुराने मकान में वास करने वाला होता है। स्त्री का नाश, भ्रातृ-वियोग, स्वजनों से विरोध और कलह होता है। छठे भाव में शुक्र षष्ठ भाव में होने पर शुक्र की महादशा में सुख का नाश, धन की कमी, मन में चंचलता, मनोरथ का नाश और अपने स्थान से विचलन होता है। सप्तम भाव में शुक्र जन्म कुंडली के योग जीवन में हर समय ही फल नहीं देते रहते हैं। जब उनकी दशा या अंतर्दशा आती है, तब वे विशेष फल प्रदान करते हैं। विंशोत्तरी दशा से फल जानने के लिये आठ सूत्र होते हैं, जिन्हें पहले समझते हैं: 1. जिस ग्रह की महादशा है, वह किस भाव का स्वामी है और उसकी अंतर्दशा में शुभ और अशुभ ग्रहों की अंतर्दशा का क्या फल होता है। 2. दशानाथ की भिन्न-भिन्न भावों में स्थिति के अनुसार अंतर्दशा फल। 3. अन्तर्दशा स्वामी जिस भाव में बैठा है उसके अनुसार फल। 4. दशानाथ से अन्तर्दशा किस स्थान में है यानि दशानाथ से अन्तर्दशा द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ आदि स्थान में है, और उस स्थान में रहने के कारण क्या फल होता है? 5. अन्तर्दशा की अवस्था आदि का विचार एवं अन्तर्दशा की शुभ, अशुभ दृष्टि आदि के फल का निर्णय। 6. प्रत्येक ग्रह की दशा में अन्यान्य ग्रहों की अंतर्दशा का स्वाभाविक फल। 7. कुछ छोटे-छोटे योगों द्वारा दशा-अंतर्दशा के फल। 8. ग्रह गण किन-किन कारणों से कब-कब फल देने में समर्थ होते हैं? एवं वर्ष, ऋतु, मास, नक्षत्र, तिथि, करण, वार और योग आदि काल किस समय में विकास दिखलाता है। सप्तम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में जातक खेती करने वाला, धन वाहनों से युक्त और अपनी जाति में मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला होता है। अष्टम भाव में शुक्र अष्टम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में परोपकार-निरत प्रतापी एवं विदेशवासी होता है। परंतु ़णग्रस्त और कलहकारी होता है। नवम भाव में शुक्र नवम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में राज द्वार से यथेष्ट सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला और शिल्पविद्या में निपुण होता है परंतु उसके शत्रुओं की वृद्धि होती है और वह दुखी रहता है। दशम भाव में शुक्र दशम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में शत्रुओं की विजय करने वाला, सहनशील, कुटंुबीजन से चिंतित और कफ, वात-रोग से निर्बल होता है। एकादश भाव में शुक्र एकादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में व्यसनों से व्याकुल, रोगी, श्रेष्ठ कर्मों से रहित और मिथ्यावादी होता है। द्वादश भाव में शुक्र द्वादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में राज्य का प्रधान, धनी, कृषि से लाभ करने वाला और अनेक सुखों से युक्त होता है।

मेष लग्न के विभिन्न भावों में शुक्र की दशा का फल

शुक्र की महादशा मेष लग्न में शुक्र धन भाव का स्वामी होता है और जन्म कुंडली में किस भाव में स्थित है उसका भी विशेष महत्व है। जब भी शुक्र की दशा आयेगी धन योग का फल मिलेगा लेकिन दशा के अनुसार ही शुभ-अशुभ फल प्राप्त होगा। लग्न में शुक्र मेष लग्न में शुक्र लग्न में ही हो तो इस महादशा में धन और सुख का नाश होता है। वह सदा भ्रमणकारी होता है, व्यसनी और चंचल स्वभाव का होता है। द्वितीय भाव में शुक्र द्वितीय भाव में होने पर शुक्र की महादशा में कृषि करने वाला, सत्यवादी और ज्ञानी होता है। उसके सुख की वृद्धि और शास्त्रों की ओर विलक्षण रूचि होती है। उसे कन्या संतान होती है। तृतीय भाव में शुक्र इस भाव में होने पर शुक्र की महादशा में काव्य-कला का जानने वाला, हास्य विलास प्रिय, कथा इत्यादि में रूचि रखने वाला होता है। चतुर्थ भाव में शुक्र चतुर्थ भाव में होने पर शुक्र की दशा में जातक अपने कार्य में दक्ष, उद्यमी और अपनी स्त्री के लिए उत्सुक व कृतज्ञ होता है। पंचम भाव में शुक्र पंचम भाव में होने पर शुक्र की दशा में स्त्रियों से धन प्राप्त करने वाला, पराये धन से जीवन व्यतीत करने वाला पुत्र और चैपाये जीवों से कुछ सुखी तथा पुराने मकान में वास करने वाला होता है। स्त्री का नाश, भ्रातृ-वियोग, स्वजनों से विरोध और कलह होता है। छठे भाव में शुक्र षष्ठ भाव में होने पर शुक्र की महादशा में सुख का नाश, धन की कमी, मन में चंचलता, मनोरथ का नाश और अपने स्थान से विचलन होता है। सप्तम भाव में शुक्र जन्म कुंडली के योग जीवन में हर समय ही फल नहीं देते रहते हैं। जब उनकी दशा या अंतर्दशा आती है, तब वे विशेष फल प्रदान करते हैं। विंशोत्तरी दशा से फल जानने के लिये आठ सूत्र होते हैं, जिन्हें पहले समझते हैं: 1. जिस ग्रह की महादशा है, वह किस भाव का स्वामी है और उसकी अंतर्दशा में शुभ और अशुभ ग्रहों की अंतर्दशा का क्या फल होता है। 2. दशानाथ की भिन्न-भिन्न भावों में स्थिति के अनुसार अंतर्दशा फल। 3. अन्तर्दशा स्वामी जिस भाव में बैठा है उसके अनुसार फल। 4. दशानाथ से अन्तर्दशा किस स्थान में है यानि दशानाथ से अन्तर्दशा द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ आदि स्थान में है, और उस स्थान में रहने के कारण क्या फल होता है? 5. अन्तर्दशा की अवस्था आदि का विचार एवं अन्तर्दशा की शुभ, अशुभ दृष्टि आदि के फल का निर्णय। 6. प्रत्येक ग्रह की दशा में अन्यान्य ग्रहों की अंतर्दशा का स्वाभाविक फल। 7. कुछ छोटे-छोटे योगों द्वारा दशा-अंतर्दशा के फल। 8. ग्रह गण किन-किन कारणों से कब-कब फल देने में समर्थ होते हैं? एवं वर्ष, ऋतु, मास, नक्षत्र, तिथि, करण, वार और योग आदि काल किस समय में विकास दिखलाता है। सप्तम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में जातक खेती करने वाला, धन वाहनों से युक्त और अपनी जाति में मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला होता है। अष्टम भाव में शुक्र अष्टम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में परोपकार-निरत प्रतापी एवं विदेशवासी होता है। परंतु ़णग्रस्त और कलहकारी होता है। नवम भाव में शुक्र नवम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में राज द्वार से यथेष्ट सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला और शिल्पविद्या में निपुण होता है परंतु उसके शत्रुओं की वृद्धि होती है और वह दुखी रहता है। दशम भाव में शुक्र दशम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में शत्रुओं की विजय करने वाला, सहनशील, कुटंुबीजन से चिंतित और कफ, वात-रोग से निर्बल होता है। एकादश भाव में शुक्र एकादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में व्यसनों से व्याकुल, रोगी, श्रेष्ठ कर्मों से रहित और मिथ्यावादी होता है। द्वादश भाव में शुक्र द्वादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में राज्य का प्रधान, धनी, कृषि से लाभ करने वाला और अनेक सुखों से युक्त होता है।

मेष लग्न के विभिन्न भावों में शुक्र की दशा का फल

शुक्र की महादशा मेष लग्न में शुक्र धन भाव का स्वामी होता है और जन्म कुंडली में किस भाव में स्थित है उसका भी विशेष महत्व है। जब भी शुक्र की दशा आयेगी धन योग का फल मिलेगा लेकिन दशा के अनुसार ही शुभ-अशुभ फल प्राप्त होगा। लग्न में शुक्र मेष लग्न में शुक्र लग्न में ही हो तो इस महादशा में धन और सुख का नाश होता है। वह सदा भ्रमणकारी होता है, व्यसनी और चंचल स्वभाव का होता है। द्वितीय भाव में शुक्र द्वितीय भाव में होने पर शुक्र की महादशा में कृषि करने वाला, सत्यवादी और ज्ञानी होता है। उसके सुख की वृद्धि और शास्त्रों की ओर विलक्षण रूचि होती है। उसे कन्या संतान होती है। तृतीय भाव में शुक्र इस भाव में होने पर शुक्र की महादशा में काव्य-कला का जानने वाला, हास्य विलास प्रिय, कथा इत्यादि में रूचि रखने वाला होता है। चतुर्थ भाव में शुक्र चतुर्थ भाव में होने पर शुक्र की दशा में जातक अपने कार्य में दक्ष, उद्यमी और अपनी स्त्री के लिए उत्सुक व कृतज्ञ होता है। पंचम भाव में शुक्र पंचम भाव में होने पर शुक्र की दशा में स्त्रियों से धन प्राप्त करने वाला, पराये धन से जीवन व्यतीत करने वाला पुत्र और चैपाये जीवों से कुछ सुखी तथा पुराने मकान में वास करने वाला होता है। स्त्री का नाश, भ्रातृ-वियोग, स्वजनों से विरोध और कलह होता है। छठे भाव में शुक्र षष्ठ भाव में होने पर शुक्र की महादशा में सुख का नाश, धन की कमी, मन में चंचलता, मनोरथ का नाश और अपने स्थान से विचलन होता है। सप्तम भाव में शुक्र जन्म कुंडली के योग जीवन में हर समय ही फल नहीं देते रहते हैं। जब उनकी दशा या अंतर्दशा आती है, तब वे विशेष फल प्रदान करते हैं। विंशोत्तरी दशा से फल जानने के लिये आठ सूत्र होते हैं, जिन्हें पहले समझते हैं: 1. जिस ग्रह की महादशा है, वह किस भाव का स्वामी है और उसकी अंतर्दशा में शुभ और अशुभ ग्रहों की अंतर्दशा का क्या फल होता है। 2. दशानाथ की भिन्न-भिन्न भावों में स्थिति के अनुसार अंतर्दशा फल। 3. अन्तर्दशा स्वामी जिस भाव में बैठा है उसके अनुसार फल। 4. दशानाथ से अन्तर्दशा किस स्थान में है यानि दशानाथ से अन्तर्दशा द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ आदि स्थान में है, और उस स्थान में रहने के कारण क्या फल होता है? 5. अन्तर्दशा की अवस्था आदि का विचार एवं अन्तर्दशा की शुभ, अशुभ दृष्टि आदि के फल का निर्णय। 6. प्रत्येक ग्रह की दशा में अन्यान्य ग्रहों की अंतर्दशा का स्वाभाविक फल। 7. कुछ छोटे-छोटे योगों द्वारा दशा-अंतर्दशा के फल। 8. ग्रह गण किन-किन कारणों से कब-कब फल देने में समर्थ होते हैं? एवं वर्ष, ऋतु, मास, नक्षत्र, तिथि, करण, वार और योग आदि काल किस समय में विकास दिखलाता है। सप्तम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में जातक खेती करने वाला, धन वाहनों से युक्त और अपनी जाति में मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला होता है। अष्टम भाव में शुक्र अष्टम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में परोपकार-निरत प्रतापी एवं विदेशवासी होता है। परंतु ़णग्रस्त और कलहकारी होता है। नवम भाव में शुक्र नवम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में राज द्वार से यथेष्ट सम्मान एवं प्रतिष्ठा पाने वाला और शिल्पविद्या में निपुण होता है परंतु उसके शत्रुओं की वृद्धि होती है और वह दुखी रहता है। दशम भाव में शुक्र दशम भाव में होने पर शुक्र की महादशा में शत्रुओं की विजय करने वाला, सहनशील, कुटंुबीजन से चिंतित और कफ, वात-रोग से निर्बल होता है। एकादश भाव में शुक्र एकादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में व्यसनों से व्याकुल, रोगी, श्रेष्ठ कर्मों से रहित और मिथ्यावादी होता है। द्वादश भाव में शुक्र द्वादश भाव में होने पर शुक्र की दशा में राज्य का प्रधान, धनी, कृषि से लाभ करने वाला और अनेक सुखों से युक्त होता है।

कर्ज को बढाने वाले अशुभ रोग

मनुष्य जीवन अमूल्य है - ऐसा जानकर हमारे ऋषियों ने चार पुरुषार्थ घर्मं, अर्थ, काम और मोक्ष निर्धारित किए हैं। ज्योतिष में अर्थ प्राप्ति और अर्थ संचय का ज्ञान जन्म पत्रिका के प्रथम, द्वितीय, पंचम, नवम,दशम एवं एकादश भाव से होता है। प्रथम भाव से जातक के सम्पूर्ण व्यक्तित्व व स्वास्थ्य का आकलन करते हैं। द्वितीय भाव से धन संचय, पंचम से धन-प्राप्ति, बुद्धि, नवम से भाग्य, दशम से व्यवसाय तथा एकादश भाव से लाभ का ज्ञान होता है। बृहस्पति धन का कारक ग्रह है। उपरोक्त भावों व भावेशों में गुरु की युति दृष्टि संबंध शुभ हैं। वर्तमान भौतिक युग में व्यकित अर्थ अभाव का संकट नहीं झेल सकता। अर्थ अभाव, दरिद्रता से उसमें मानसिक तनाव, अवसाद, कुंठा, मानसिक रोग, रचंतचाप, हदय रोग उत्पन्न हो रहे हैं। व्यकित कठोर परिश्रम के पश्चात् भी अर्थ सुख नहीं पा रहा हैं। जातक की कुंडली में उपरोक्त भाव- भावेश पीड़ित होते हैं या उन पर क्रूर ग्रहों और त्रिक स्थानों, षष्ट, अष्टम, द्वादश भाव का प्रभाव होता है तो आर्थिक अभाव व समस्याओं का सामना करते हैं। महर्षि वराहमिहिर, वैद्यनाथ, कल्याणवर्मा, सत्याचार्य, इत्यादि देवज्ञों अनुसार निम्न अशुभ योग धन हानि कराते हैं-यदि कुण्डली में राज रोग या शुभ धन योग का अभाव होता है तो व्यकित के कर्ज लेने के योग बनते है।
शकट :- लग्न कुण्डली में चन्द्रमा से छठे या आठवें स्थान में गुरु हो तथा यह गुरु लग्न से केन्द्र स्थान में न हो तो शकट योग बनता है। शकट का अर्थ वाहन का पहिया । जिस प्रकार वाहन में चलता हुआ पहिया कभी ऊपर तो कभी नीचे होता है, उसी प्रकार जातक का यश और भाग्य उन्नती और अवनति होकर कोई न कोई संकट आता रहता है। यह योग भाग्यहीन बनाएगा तथा जीवन में कितने ही उतार-चढाव देखने पड़ेंगे। आर्थिक स्थिति साधारण रहेगी तथा उन्नति करने के प्रयास सफल नहीं होगी कर्ज के भार से दबे रहेंगे तथा सगे-सम्बंन्धी भी आपके कार्यों से घृणा करेंगे।
हमेशा मुश्किल में फंसा हुआ सबका अप्रिय रहता है। जातक अनासक्त (अलग), गृह विहीन साधारण जीवन व्यतीत करेगा। कमी ऐसे व्यकित का सितारा बहुत तेज तो कभी सितारा बिलकूल गिर जाता है।
जब चन्द्रमा जन्म के गुरु से 6, 8, 12 भाव में गोचर आता है तब शकट योग का प्रभाव दरिद्रता आदि देता है।
अन्य मत से लग्न और सप्तम में सभी ग्रहों हों तो भी शकट योग होता है। जातक रोग पीड़ित, खींचतान कर आजीविका चलाने वाला, निर्धन, मित्रवर्ग तथा आत्मीय जनों से विहीन होता है।

आश्रय योग :- यदि लग्न चर राशि में हो तथा कई ग्रह चर राशि में हो तो रज्जुयोग होता है। रज्जुयोग वाला महत्वाकांक्षी, नाम और यश की चाह वाला, यात्रा प्रिय, शीघ्र निर्णय लेने वाला, बौद्धिक रूप से गतिशील और खुले दिमाग का होता है। कमी-कभी अत्यधिक परिवर्तनीय स्वभाव, अनिर्णय, अविश्वसनीय और किसी एक कार्य में संलग्न रहने में असमर्थ होता है। जातक लगातार संघर्ष में रहता है और सामान्यत: स्थिर सम्पति बनाने में सफलता नहीं मिलती व व्यकित के कर्ज लेने के योग बनते हैं।

रन्ध्र मालिका योग :- यदि जन्य कुण्डली में अष्टम भाव से लगातार सात भावों में सातों ग्रह हों तो यह रन्ध्रमालिका योग कहलाता है। यह मिश्रित फल  दाता योग है। ये दीर्घायु होंगे, किन्तु जीवन में सदा धन की चिंता लगी रहेगी। प्रतिष्ठा तथा सफलता के बाद भी पारिवारिक मतभेदों से पीडित हो सकते हैं। इस कारण कर्ज के भार से दबे रहते हैं।

राज भंग योग :- यदि लग्न कुण्डली में सूर्य तुला राशि में परम नीच
अंशों (0 से 10 अंशों तक) में हो तथा मंगल से दृष्ट हो या शनि जन्म लग्न या केंद्र स्थान में हो तो राजभंग योग होता है | यह योग राजयोग तथा अन्य शुभ योगों को कमजोर बनाता है | मानसिक चिंता,अनावश्यक व्यय,शारीरिक कष्ट आदि से पीड़ित हो सकते है किनती ये अशुभ फल राजभंग योग  कारक ग्रहों की दशान्तार्दशा में ही प्राप्त होगे।

चन्द्र क्रितोरिष्ट भंग योग :- यदि शुक्ल पक्ष में रात्रि या कृष्या पक्ष में दिन में जन्म हो तो चन्द्र कृतोरिष्ट भंग योग बनता है। चन्द्रमा मन है, अत: सर्वाधिक गहरा प्रभाव पड़ता है। यह योग भाग्योंन्नती में पग-पग पर बाधा दल सकता है |

लग्नेश क्रितोरिष्ट योग :लग्नेश की निर्बल अथवा 6, 8, 12वें भाव में स्थिति अनिष्ट कारक मानी जाती है। यह योग कर्ज को बढ़ाते हैं।

ग्रहण योग. लग्न कुण्डली में चन्द्रमा व राहु दोनों एक ही भाव में स्थित हो या चन्द्रमा को राहु पूर्ण दृष्टि से देख रहा हो तो ग्रहण योग होगा। जिनके यह योग सुजीत हो वह परेशानियों से ग्रस्त परिश्रमी, आत्मबल की कमी, मानसिक कष्ट तथा व्यर्थ की चिंताओं से ग्रसित रहेगे।

नल योग :- यदि कुण्डली में सभी ग्रह द्विस्वभाव राशियों (3, 6, 9, 12) में स्थित हों या लग्न द्विस्वभाव राशि में हो तो नलयोग होता है। यह योग व्यग्र, अस्थिर विचारों वाले, चिन्तित, हतोत्साहित तथा आत्मकेंद्रित प्रक्रति व किसी भी कार्य की शुरूआत जौर-रुगोर से, परंतु मानसिक अस्थिरता वा। उसे पूर्ण करना कठिन प्रतीत होगा व्यवसाय परिवर्तन,आर्थिक प्रगति में विलम्ब,आत्मबल की कमी से आपके कार्यों की सफलता में बढ़ा हो सकती है | अवसर चुकने की प्रवित्ति होती है,जिससे निराशा और उदासी होती है व् व्यक्ति के कर्ज लेने के योग बनते हैं |


Heart diseases and its astrological causes and Remedies

The heart is a four-chambered Electro-muscular pump designed to circulate the blood around the whole body continuously, without even a pause, till the end of life, Infact, it is a pair of pumps placed side by side. The heart is positioned in the chest just over the lower side of the left loave of the lungs. The first situated on the right side of the heart. This pump recovers blood from the body through the veins and ills right ventricle of the heart and then pumps right blood to lungs. The second pump on the left recovers purified bood back from the lungs and fills the left ventricle of the heart and then pumps the blood to the body. Four valves control these functions. The blood supply to the heart muscle (the myocardium) itself is provided by special arteries, called CORONARY arteries. The function of the heart is controlled and regulated by electrical impulses, originating in the sinus node, structure embedded in the heart muscle. Nearly 72 impulses are passed every minute through myocardium, this generates equal number of heartbeats. In this process, heart muscle develops pressure (blood-pressure) which is responsible for the flow of blood in the body. The nature has created another mechanical pumps (two in number) which are situated in each of the calf muscles of the legs. These pumping systems is only operative when a person is walking, running of performing some specific exercises and help the heart in accelerating the flow of blood supply in the body. These pumps do not operate when body is in resting mode. This is the board on which heart helps to maintain the circulation of blood in the body. Type of main Diseases of Heart (1) Congenital Heart Diseases. (a) The child may born with some defects in the heart like: abnormality in aortic and Pulmonary valves, deformation in both or either of the ventricles (general both ventricles are connected by a hole) etc. (b) Abnormalities caused during pregnancy like defects arising out during formation on account of drugs taken by mother etc. (c) On account of infects. German measles, rhecmatic fever etc. (2) Disease of the Valves On account of rheumatic fever. Claudication of valves etc., the flow of blood becomes restricted. This results in High blood pressure and related diseases of the heart. (3) Coronary heart Disease On account of several factors, the gradual narrowing of coronary arteries of excessive deposits of fats inside the walls of arteries occur. This results in the reduced supply of blood to heart muscle and myocardial infarction may result, which is called “Heat Attack”. (4) Cardiac muscle disease On account of infection, high blood pressure, congenital diseases etc. the heart muscles become weak and diseased. These are called as Cardio-myopathic. (5) Disturbance in Heart’s electrical system As healthy car engine cannot run without proper electrical system, similarly a healthy heart can perform properly if its electric system is sending proper and timely impulse. Many problems arise on account of mall functioning of heart’s electrical system. This is a broad and layman’s view about the possible causes of heart disease. This may help to identify astrological reasons for specific heart diseases in broader perspective. Astrological Principle 1. Significators for Heart (Positive Factors) (a) The Fourth House: The Fourth House indicates the heart of the native. Mind is also the seat of the fourth house. Heart and mind are very closely associated with each other. (b) Lord of the Fourth House : The second important significator of the heart is the Lord of fourth House. This is in accordance with the basic principle of predictive astrology. (c) Moon : The Moon is Natural ruler as well as signficator of fourth house. Moon is also significator of mind, thus Moon becomes important signficator of the heart. (d) Sign Cancer : Moon is the ruler of sign Cancer. This sign plays important Role as significators of heart. (c) Nakshatra ANURADHA : Anuradha is Heart of the KALAPURUSHA (Lord Vishnu). Thus this Nakshatra acts as significator of Heart. 2. Significators for the disease of heart (Negative factors) a) The Sun : Sun is the significator of the heart disease. When malefic influences operate on the Sun, heart diseases may be indicated. This also depends on other adverse indications such as malefie Dasas and transits. This is not important factor for the disease of the heart. b) Sign Leo : Sun being its natural associate, any affliction to this sign may promote heart disease. c) The Fifth House : The fifth house is the natural seat of sign Leo and its Lord Sun. Affliction to this house becomes a strong factor in causing heart disease, further, this is the house of intellect which has a direct bearing on the well being of the heart muscle as well as its functioning. On account of this reason, some authorities have even advocated that real seat of heart is fifth house in comparison with fourth house. However, as heart is more akin to watery element (then five), we feel it is more appropriate that forth house should be considered the prime seat of the heart. The fifth house either help in the growth and well being of the heart or if fifth house is afflicted it promotes the disease of the heart. The fifth house is a Marka house for heart muscle being second house from fourth house. d) The Lord of the Fifth House : The Lord of the fifth house acts as a Marka to heart muscle as well as if afflicted causes heart disease. 3. Secondary Significators for the disease of the heart (Secondary Negative Factors) (A) 2nd Drekkana: In case, ascendant falls in the 2nd Drekkana of the rising sign, the fifth and the ninth houses in Rashi chart become the indicator of Right and left sides of the heart muscle respectively. In case of any affliction to those houses indicate the strong possibility of heart disease depending upon the type of malefic influences operating on these houses. (B) Sign Aquarius: In chapter 1 sloka 8 of srihatlatak Varah Mihira identified Aquarius as “Hirdyaroga”. The placement of Sun in this sign does not augur well for heart. (C) The Eleventh House: Eleventh House is the natural seat of sign Aquarius. This is the house of fulfilment of desire, which has a strong bearing both on mind and Intellect. The two Calf-muscles of both legs are also signified by eleventh house and sign Aquarius. Thus, this house becomes one of the strong significator for heart disease. This house is eighth from the fourth house. Any affliction to the fifth and eleventh house axis may cause heart disease. (D) Nakshatra Magha(Leo 0 degree - 13 degree 20') (Yavan jatak) An afflicted planet in this Nakshatra may cause sudden shock and pollution to the heart. Ketu is the ruler of this Nakshatra and triggers accidents and sudden events. (E) Nakshatra Purva Phalguni (Leo 13 degree 20' to 26 degree 40') (Yavan Jatak) This star has a strong signification over heart and generates swelling of heart Muscles.. (F) Dhanista- Last two charan (Aquarius 0 degree - 6 degree 40') This star may trigger sudden failure of heart and carries the influence of sign Aquarius and Mars. (G) Shatabhisha(Aquarius 6 degree 40' -20 degree) This star rules over Electricity, which is vital for proper and regular functioning of the heart. Both Rahu and Hershel rule over Electricity and are the co-rulers of sign Aquarius. This star rules Rheumatic heart disease, high blood pressure, palpitation and other mal-functioning in the heart on account of its electrical system. Both Rahu and Hershel play vital Role for such problems in the heart. (H) Poorva Bhadarpad -First three Quarters: (Aquarius 20 degree to 30 degree) This rules over the irregularities in function, swelling and dilation of heart muscle. The Jupiter is the Ruler of this star and represents expansions, swelling, dilation etc when afflicted. Indication for prevention of heart disease 1. In case Fourth house, its Lord, its Karka Moon, sign Cancer and Nakshatra Anuradha are in auspicious influence, the heart would be strong and would resist any indications and yoga(s) which may exist in the birth chart for the disease of heart. These are summarised as under: (A) If Moon and Lord of the fourth house are: i. In their Exaltation, Mooltrikona and own Rashi(s). ii. Conjunct, hemmed or/and aspected by benefic planets. iii.. Placed in good Bhavas-Kendra and trikona (it would be better if both from Ascendant and fourth house) iv. Moving towards their exaltation sign. v. Vargottama, exaltation or own Navmasas. vi. With six or more in their own Astak Vargas and more than 32 bindus in Sarva Astakvarga. vii. Dispositor of these planets are similarly in auspicious influence. viii. These planets have acquired requisite Shad-Bala and Vimshopak strength. ix. Placed in auspicious Shashtiyamsa (60th part of the rashi) These are indications for strong and healthy heart. (B) On the contrary, the following factors will promote illness, if Moon and lord of fourth house are: (1) In their debilitation or enemy sign (2) Placement in 6th, 8th or/and 12th house from Ascendant and fourth house (3) Hemmed by Malefics. (4) Conjunction or aspect of Melefics (Mars, Saturn, Rahu, Ketu and lords of 6th 8th and 12th house) (5) Relationship (Sambandh) with the Lords of 6th, 8th and 12th Lords from fourth as Well as ascendant. (6) Melefics in 6,8 and 12 or 5 or 9th houses from fourth house. (7) Relationship with significators of diseases of heart.. (8) Placement of planets in debilitation, Enemy and malefic Navmasa or in the Navamasa of rashis falling in trik Bhavas (9) Planets with 3 or less Bindus in their own respective Astakvarga and 22 or less Bindus Sarvastak Vargas. (10) Bhavas, their Lords and Karka do not have requisite Shad-Bala and Vimshopak Strength (11) Placed in inauspicious Shashtiyamsa. (12) Fourth house and Cancer Rashi are occupied. aspected or hemmed by Malefics. Indication of Cardiac Illness. The following points are to be examined: I. Affliction to Sun: this is by far the most important factor in causing cardiac illness affliction from Saturn causes palpitation and shivering of heart. Ketu causes pain in the heart. Mars causes problem of blood circulation. Sun’s debilitation and relationship with 6, 8th and 12th houses or their Lords causes heart disease. II. Affliction to fifth house and 11th house and their Lords. III. Affliction to sign Leo and Aquarius. IV. Affliction to Lagna and its Lord. - This also causes diseases. V. Affliction to fourth and fifth houses from Moon and Sun respectively. VI. In the main Dasa of a malefic planet, if Antardasa lord is retrograde and situated in fifth house from Lagna or Sun, promotes Cardiac illness. VII. In the presence of sufficient affliction, the Dasa of planets associating with SUN, the 5th house, the 5th lord leads to Cardiac illness. VIII. Affiliction to seventh house from Moon or Darapada (Jaimini sutra 4.1.2). Any melific in seventh house will bring affliction and provide melefic argala on fifth house. IX. In the basic scheme, Lagna is the house of health, sixth is for disease, 8th for death, 2nd and 7th are Marka houses nand 12th is the house of decay. The ninth house is for growth and 11th house for recovery. When we consider similar scheme from house of heart i.e. the fourth house, the fourth house is for health of the heart, Ninth house is for its disease, 11th is for its death, 3rd for decay, 5th and 10th act as its Marka, 12th for growth and 2nd house from Lagna is for recovery of heart from disease. This gives some interesting information with regard to heart disease. 9th, 11th 12th and 2nd houses from Lagna are common in both schemes. Thus 9th house may promote growth of the whole body but at the cost of heart. Similarly 11th house may promote recovery of the body from other illnesses but may adversely harm the heart. 12th house may weaken the body but may contribute to the health of the heart. 2nd house may help from the recovery of heart from the of disease but may sometimes be fatal to the native on account other reasons. These are the contradictions which Doctors and native face in life in actual practice. The astrologer should be very careful while assessing the recovery of a particular organ of the body. All these factors are to be properly weighed before reaching a prediction on the recovery of the Native from the illness. When main Karka of heart are strong and in good influence like fourth house, Moon, Lord of the fourth house, sign Cancer, and star Anuradha, the heart would be strong. If these factors are WEAK AND AFFLICTED the heart would be weak and liable to contact disease. On the other hand, if Karkas for promoting disease of the heart are in benefic influence, they would not promote disease. If thee are afflicted they would certainly promote disease even if heart Muscle and its function both are in healthy condition both the above factors, the Karkas of heart and its disease are afflicted the disease in the heart would be of serious nature.

Heart diseases and its astrological causes and Remedies

The heart is a four-chambered Electro-muscular pump designed to circulate the blood around the whole body continuously, without even a pause, till the end of life, Infact, it is a pair of pumps placed side by side. The heart is positioned in the chest just over the lower side of the left loave of the lungs. The first situated on the right side of the heart. This pump recovers blood from the body through the veins and ills right ventricle of the heart and then pumps right blood to lungs. The second pump on the left recovers purified bood back from the lungs and fills the left ventricle of the heart and then pumps the blood to the body. Four valves control these functions. The blood supply to the heart muscle (the myocardium) itself is provided by special arteries, called CORONARY arteries. The function of the heart is controlled and regulated by electrical impulses, originating in the sinus node, structure embedded in the heart muscle. Nearly 72 impulses are passed every minute through myocardium, this generates equal number of heartbeats. In this process, heart muscle develops pressure (blood-pressure) which is responsible for the flow of blood in the body. The nature has created another mechanical pumps (two in number) which are situated in each of the calf muscles of the legs. These pumping systems is only operative when a person is walking, running of performing some specific exercises and help the heart in accelerating the flow of blood supply in the body. These pumps do not operate when body is in resting mode. This is the board on which heart helps to maintain the circulation of blood in the body. Type of main Diseases of Heart (1) Congenital Heart Diseases. (a) The child may born with some defects in the heart like: abnormality in aortic and Pulmonary valves, deformation in both or either of the ventricles (general both ventricles are connected by a hole) etc. (b) Abnormalities caused during pregnancy like defects arising out during formation on account of drugs taken by mother etc. (c) On account of infects. German measles, rhecmatic fever etc. (2) Disease of the Valves On account of rheumatic fever. Claudication of valves etc., the flow of blood becomes restricted. This results in High blood pressure and related diseases of the heart. (3) Coronary heart Disease On account of several factors, the gradual narrowing of coronary arteries of excessive deposits of fats inside the walls of arteries occur. This results in the reduced supply of blood to heart muscle and myocardial infarction may result, which is called “Heat Attack”. (4) Cardiac muscle disease On account of infection, high blood pressure, congenital diseases etc. the heart muscles become weak and diseased. These are called as Cardio-myopathic. (5) Disturbance in Heart’s electrical system As healthy car engine cannot run without proper electrical system, similarly a healthy heart can perform properly if its electric system is sending proper and timely impulse. Many problems arise on account of mall functioning of heart’s electrical system. This is a broad and layman’s view about the possible causes of heart disease. This may help to identify astrological reasons for specific heart diseases in broader perspective. Astrological Principle 1. Significators for Heart (Positive Factors) (a) The Fourth House: The Fourth House indicates the heart of the native. Mind is also the seat of the fourth house. Heart and mind are very closely associated with each other. (b) Lord of the Fourth House : The second important significator of the heart is the Lord of fourth House. This is in accordance with the basic principle of predictive astrology. (c) Moon : The Moon is Natural ruler as well as signficator of fourth house. Moon is also significator of mind, thus Moon becomes important signficator of the heart. (d) Sign Cancer : Moon is the ruler of sign Cancer. This sign plays important Role as significators of heart. (c) Nakshatra ANURADHA : Anuradha is Heart of the KALAPURUSHA (Lord Vishnu). Thus this Nakshatra acts as significator of Heart. 2. Significators for the disease of heart (Negative factors) a) The Sun : Sun is the significator of the heart disease. When malefic influences operate on the Sun, heart diseases may be indicated. This also depends on other adverse indications such as malefie Dasas and transits. This is not important factor for the disease of the heart. b) Sign Leo : Sun being its natural associate, any affliction to this sign may promote heart disease. c) The Fifth House : The fifth house is the natural seat of sign Leo and its Lord Sun. Affliction to this house becomes a strong factor in causing heart disease, further, this is the house of intellect which has a direct bearing on the well being of the heart muscle as well as its functioning. On account of this reason, some authorities have even advocated that real seat of heart is fifth house in comparison with fourth house. However, as heart is more akin to watery element (then five), we feel it is more appropriate that forth house should be considered the prime seat of the heart. The fifth house either help in the growth and well being of the heart or if fifth house is afflicted it promotes the disease of the heart. The fifth house is a Marka house for heart muscle being second house from fourth house. d) The Lord of the Fifth House : The Lord of the fifth house acts as a Marka to heart muscle as well as if afflicted causes heart disease. 3. Secondary Significators for the disease of the heart (Secondary Negative Factors) (A) 2nd Drekkana: In case, ascendant falls in the 2nd Drekkana of the rising sign, the fifth and the ninth houses in Rashi chart become the indicator of Right and left sides of the heart muscle respectively. In case of any affliction to those houses indicate the strong possibility of heart disease depending upon the type of malefic influences operating on these houses. (B) Sign Aquarius: In chapter 1 sloka 8 of srihatlatak Varah Mihira identified Aquarius as “Hirdyaroga”. The placement of Sun in this sign does not augur well for heart. (C) The Eleventh House: Eleventh House is the natural seat of sign Aquarius. This is the house of fulfilment of desire, which has a strong bearing both on mind and Intellect. The two Calf-muscles of both legs are also signified by eleventh house and sign Aquarius. Thus, this house becomes one of the strong significator for heart disease. This house is eighth from the fourth house. Any affliction to the fifth and eleventh house axis may cause heart disease. (D) Nakshatra Magha(Leo 0 degree - 13 degree 20') (Yavan jatak) An afflicted planet in this Nakshatra may cause sudden shock and pollution to the heart. Ketu is the ruler of this Nakshatra and triggers accidents and sudden events. (E) Nakshatra Purva Phalguni (Leo 13 degree 20' to 26 degree 40') (Yavan Jatak) This star has a strong signification over heart and generates swelling of heart Muscles.. (F) Dhanista- Last two charan (Aquarius 0 degree - 6 degree 40') This star may trigger sudden failure of heart and carries the influence of sign Aquarius and Mars. (G) Shatabhisha(Aquarius 6 degree 40' -20 degree) This star rules over Electricity, which is vital for proper and regular functioning of the heart. Both Rahu and Hershel rule over Electricity and are the co-rulers of sign Aquarius. This star rules Rheumatic heart disease, high blood pressure, palpitation and other mal-functioning in the heart on account of its electrical system. Both Rahu and Hershel play vital Role for such problems in the heart. (H) Poorva Bhadarpad -First three Quarters: (Aquarius 20 degree to 30 degree) This rules over the irregularities in function, swelling and dilation of heart muscle. The Jupiter is the Ruler of this star and represents expansions, swelling, dilation etc when afflicted. Indication for prevention of heart disease 1. In case Fourth house, its Lord, its Karka Moon, sign Cancer and Nakshatra Anuradha are in auspicious influence, the heart would be strong and would resist any indications and yoga(s) which may exist in the birth chart for the disease of heart. These are summarised as under: (A) If Moon and Lord of the fourth house are: i. In their Exaltation, Mooltrikona and own Rashi(s). ii. Conjunct, hemmed or/and aspected by benefic planets. iii.. Placed in good Bhavas-Kendra and trikona (it would be better if both from Ascendant and fourth house) iv. Moving towards their exaltation sign. v. Vargottama, exaltation or own Navmasas. vi. With six or more in their own Astak Vargas and more than 32 bindus in Sarva Astakvarga. vii. Dispositor of these planets are similarly in auspicious influence. viii. These planets have acquired requisite Shad-Bala and Vimshopak strength. ix. Placed in auspicious Shashtiyamsa (60th part of the rashi) These are indications for strong and healthy heart. (B) On the contrary, the following factors will promote illness, if Moon and lord of fourth house are: (1) In their debilitation or enemy sign (2) Placement in 6th, 8th or/and 12th house from Ascendant and fourth house (3) Hemmed by Malefics. (4) Conjunction or aspect of Melefics (Mars, Saturn, Rahu, Ketu and lords of 6th 8th and 12th house) (5) Relationship (Sambandh) with the Lords of 6th, 8th and 12th Lords from fourth as Well as ascendant. (6) Melefics in 6,8 and 12 or 5 or 9th houses from fourth house. (7) Relationship with significators of diseases of heart.. (8) Placement of planets in debilitation, Enemy and malefic Navmasa or in the Navamasa of rashis falling in trik Bhavas (9) Planets with 3 or less Bindus in their own respective Astakvarga and 22 or less Bindus Sarvastak Vargas. (10) Bhavas, their Lords and Karka do not have requisite Shad-Bala and Vimshopak Strength (11) Placed in inauspicious Shashtiyamsa. (12) Fourth house and Cancer Rashi are occupied. aspected or hemmed by Malefics. Indication of Cardiac Illness. The following points are to be examined: I. Affliction to Sun: this is by far the most important factor in causing cardiac illness affliction from Saturn causes palpitation and shivering of heart. Ketu causes pain in the heart. Mars causes problem of blood circulation. Sun’s debilitation and relationship with 6, 8th and 12th houses or their Lords causes heart disease. II. Affliction to fifth house and 11th house and their Lords. III. Affliction to sign Leo and Aquarius. IV. Affliction to Lagna and its Lord. - This also causes diseases. V. Affliction to fourth and fifth houses from Moon and Sun respectively. VI. In the main Dasa of a malefic planet, if Antardasa lord is retrograde and situated in fifth house from Lagna or Sun, promotes Cardiac illness. VII. In the presence of sufficient affliction, the Dasa of planets associating with SUN, the 5th house, the 5th lord leads to Cardiac illness. VIII. Affiliction to seventh house from Moon or Darapada (Jaimini sutra 4.1.2). Any melific in seventh house will bring affliction and provide melefic argala on fifth house. IX. In the basic scheme, Lagna is the house of health, sixth is for disease, 8th for death, 2nd and 7th are Marka houses nand 12th is the house of decay. The ninth house is for growth and 11th house for recovery. When we consider similar scheme from house of heart i.e. the fourth house, the fourth house is for health of the heart, Ninth house is for its disease, 11th is for its death, 3rd for decay, 5th and 10th act as its Marka, 12th for growth and 2nd house from Lagna is for recovery of heart from disease. This gives some interesting information with regard to heart disease. 9th, 11th 12th and 2nd houses from Lagna are common in both schemes. Thus 9th house may promote growth of the whole body but at the cost of heart. Similarly 11th house may promote recovery of the body from other illnesses but may adversely harm the heart. 12th house may weaken the body but may contribute to the health of the heart. 2nd house may help from the recovery of heart from the of disease but may sometimes be fatal to the native on account other reasons. These are the contradictions which Doctors and native face in life in actual practice. The astrologer should be very careful while assessing the recovery of a particular organ of the body. All these factors are to be properly weighed before reaching a prediction on the recovery of the Native from the illness. When main Karka of heart are strong and in good influence like fourth house, Moon, Lord of the fourth house, sign Cancer, and star Anuradha, the heart would be strong. If these factors are WEAK AND AFFLICTED the heart would be weak and liable to contact disease. On the other hand, if Karkas for promoting disease of the heart are in benefic influence, they would not promote disease. If thee are afflicted they would certainly promote disease even if heart Muscle and its function both are in healthy condition both the above factors, the Karkas of heart and its disease are afflicted the disease in the heart would be of serious nature.

Heart diseases and its astrological causes and Remedies

The heart is a four-chambered Electro-muscular pump designed to circulate the blood around the whole body continuously, without even a pause, till the end of life, Infact, it is a pair of pumps placed side by side. The heart is positioned in the chest just over the lower side of the left loave of the lungs. The first situated on the right side of the heart. This pump recovers blood from the body through the veins and ills right ventricle of the heart and then pumps right blood to lungs. The second pump on the left recovers purified bood back from the lungs and fills the left ventricle of the heart and then pumps the blood to the body. Four valves control these functions. The blood supply to the heart muscle (the myocardium) itself is provided by special arteries, called CORONARY arteries. The function of the heart is controlled and regulated by electrical impulses, originating in the sinus node, structure embedded in the heart muscle. Nearly 72 impulses are passed every minute through myocardium, this generates equal number of heartbeats. In this process, heart muscle develops pressure (blood-pressure) which is responsible for the flow of blood in the body. The nature has created another mechanical pumps (two in number) which are situated in each of the calf muscles of the legs. These pumping systems is only operative when a person is walking, running of performing some specific exercises and help the heart in accelerating the flow of blood supply in the body. These pumps do not operate when body is in resting mode. This is the board on which heart helps to maintain the circulation of blood in the body. Type of main Diseases of Heart (1) Congenital Heart Diseases. (a) The child may born with some defects in the heart like: abnormality in aortic and Pulmonary valves, deformation in both or either of the ventricles (general both ventricles are connected by a hole) etc. (b) Abnormalities caused during pregnancy like defects arising out during formation on account of drugs taken by mother etc. (c) On account of infects. German measles, rhecmatic fever etc. (2) Disease of the Valves On account of rheumatic fever. Claudication of valves etc., the flow of blood becomes restricted. This results in High blood pressure and related diseases of the heart. (3) Coronary heart Disease On account of several factors, the gradual narrowing of coronary arteries of excessive deposits of fats inside the walls of arteries occur. This results in the reduced supply of blood to heart muscle and myocardial infarction may result, which is called “Heat Attack”. (4) Cardiac muscle disease On account of infection, high blood pressure, congenital diseases etc. the heart muscles become weak and diseased. These are called as Cardio-myopathic. (5) Disturbance in Heart’s electrical system As healthy car engine cannot run without proper electrical system, similarly a healthy heart can perform properly if its electric system is sending proper and timely impulse. Many problems arise on account of mall functioning of heart’s electrical system. This is a broad and layman’s view about the possible causes of heart disease. This may help to identify astrological reasons for specific heart diseases in broader perspective. Astrological Principle 1. Significators for Heart (Positive Factors) (a) The Fourth House: The Fourth House indicates the heart of the native. Mind is also the seat of the fourth house. Heart and mind are very closely associated with each other. (b) Lord of the Fourth House : The second important significator of the heart is the Lord of fourth House. This is in accordance with the basic principle of predictive astrology. (c) Moon : The Moon is Natural ruler as well as signficator of fourth house. Moon is also significator of mind, thus Moon becomes important signficator of the heart. (d) Sign Cancer : Moon is the ruler of sign Cancer. This sign plays important Role as significators of heart. (c) Nakshatra ANURADHA : Anuradha is Heart of the KALAPURUSHA (Lord Vishnu). Thus this Nakshatra acts as significator of Heart. 2. Significators for the disease of heart (Negative factors) a) The Sun : Sun is the significator of the heart disease. When malefic influences operate on the Sun, heart diseases may be indicated. This also depends on other adverse indications such as malefie Dasas and transits. This is not important factor for the disease of the heart. b) Sign Leo : Sun being its natural associate, any affliction to this sign may promote heart disease. c) The Fifth House : The fifth house is the natural seat of sign Leo and its Lord Sun. Affliction to this house becomes a strong factor in causing heart disease, further, this is the house of intellect which has a direct bearing on the well being of the heart muscle as well as its functioning. On account of this reason, some authorities have even advocated that real seat of heart is fifth house in comparison with fourth house. However, as heart is more akin to watery element (then five), we feel it is more appropriate that forth house should be considered the prime seat of the heart. The fifth house either help in the growth and well being of the heart or if fifth house is afflicted it promotes the disease of the heart. The fifth house is a Marka house for heart muscle being second house from fourth house. d) The Lord of the Fifth House : The Lord of the fifth house acts as a Marka to heart muscle as well as if afflicted causes heart disease. 3. Secondary Significators for the disease of the heart (Secondary Negative Factors) (A) 2nd Drekkana: In case, ascendant falls in the 2nd Drekkana of the rising sign, the fifth and the ninth houses in Rashi chart become the indicator of Right and left sides of the heart muscle respectively. In case of any affliction to those houses indicate the strong possibility of heart disease depending upon the type of malefic influences operating on these houses. (B) Sign Aquarius: In chapter 1 sloka 8 of srihatlatak Varah Mihira identified Aquarius as “Hirdyaroga”. The placement of Sun in this sign does not augur well for heart. (C) The Eleventh House: Eleventh House is the natural seat of sign Aquarius. This is the house of fulfilment of desire, which has a strong bearing both on mind and Intellect. The two Calf-muscles of both legs are also signified by eleventh house and sign Aquarius. Thus, this house becomes one of the strong significator for heart disease. This house is eighth from the fourth house. Any affliction to the fifth and eleventh house axis may cause heart disease. (D) Nakshatra Magha(Leo 0 degree - 13 degree 20') (Yavan jatak) An afflicted planet in this Nakshatra may cause sudden shock and pollution to the heart. Ketu is the ruler of this Nakshatra and triggers accidents and sudden events. (E) Nakshatra Purva Phalguni (Leo 13 degree 20' to 26 degree 40') (Yavan Jatak) This star has a strong signification over heart and generates swelling of heart Muscles.. (F) Dhanista- Last two charan (Aquarius 0 degree - 6 degree 40') This star may trigger sudden failure of heart and carries the influence of sign Aquarius and Mars. (G) Shatabhisha(Aquarius 6 degree 40' -20 degree) This star rules over Electricity, which is vital for proper and regular functioning of the heart. Both Rahu and Hershel rule over Electricity and are the co-rulers of sign Aquarius. This star rules Rheumatic heart disease, high blood pressure, palpitation and other mal-functioning in the heart on account of its electrical system. Both Rahu and Hershel play vital Role for such problems in the heart. (H) Poorva Bhadarpad -First three Quarters: (Aquarius 20 degree to 30 degree) This rules over the irregularities in function, swelling and dilation of heart muscle. The Jupiter is the Ruler of this star and represents expansions, swelling, dilation etc when afflicted. Indication for prevention of heart disease 1. In case Fourth house, its Lord, its Karka Moon, sign Cancer and Nakshatra Anuradha are in auspicious influence, the heart would be strong and would resist any indications and yoga(s) which may exist in the birth chart for the disease of heart. These are summarised as under: (A) If Moon and Lord of the fourth house are: i. In their Exaltation, Mooltrikona and own Rashi(s). ii. Conjunct, hemmed or/and aspected by benefic planets. iii.. Placed in good Bhavas-Kendra and trikona (it would be better if both from Ascendant and fourth house) iv. Moving towards their exaltation sign. v. Vargottama, exaltation or own Navmasas. vi. With six or more in their own Astak Vargas and more than 32 bindus in Sarva Astakvarga. vii. Dispositor of these planets are similarly in auspicious influence. viii. These planets have acquired requisite Shad-Bala and Vimshopak strength. ix. Placed in auspicious Shashtiyamsa (60th part of the rashi) These are indications for strong and healthy heart. (B) On the contrary, the following factors will promote illness, if Moon and lord of fourth house are: (1) In their debilitation or enemy sign (2) Placement in 6th, 8th or/and 12th house from Ascendant and fourth house (3) Hemmed by Malefics. (4) Conjunction or aspect of Melefics (Mars, Saturn, Rahu, Ketu and lords of 6th 8th and 12th house) (5) Relationship (Sambandh) with the Lords of 6th, 8th and 12th Lords from fourth as Well as ascendant. (6) Melefics in 6,8 and 12 or 5 or 9th houses from fourth house. (7) Relationship with significators of diseases of heart.. (8) Placement of planets in debilitation, Enemy and malefic Navmasa or in the Navamasa of rashis falling in trik Bhavas (9) Planets with 3 or less Bindus in their own respective Astakvarga and 22 or less Bindus Sarvastak Vargas. (10) Bhavas, their Lords and Karka do not have requisite Shad-Bala and Vimshopak Strength (11) Placed in inauspicious Shashtiyamsa. (12) Fourth house and Cancer Rashi are occupied. aspected or hemmed by Malefics. Indication of Cardiac Illness. The following points are to be examined: I. Affliction to Sun: this is by far the most important factor in causing cardiac illness affliction from Saturn causes palpitation and shivering of heart. Ketu causes pain in the heart. Mars causes problem of blood circulation. Sun’s debilitation and relationship with 6, 8th and 12th houses or their Lords causes heart disease. II. Affliction to fifth house and 11th house and their Lords. III. Affliction to sign Leo and Aquarius. IV. Affliction to Lagna and its Lord. - This also causes diseases. V. Affliction to fourth and fifth houses from Moon and Sun respectively. VI. In the main Dasa of a malefic planet, if Antardasa lord is retrograde and situated in fifth house from Lagna or Sun, promotes Cardiac illness. VII. In the presence of sufficient affliction, the Dasa of planets associating with SUN, the 5th house, the 5th lord leads to Cardiac illness. VIII. Affiliction to seventh house from Moon or Darapada (Jaimini sutra 4.1.2). Any melific in seventh house will bring affliction and provide melefic argala on fifth house. IX. In the basic scheme, Lagna is the house of health, sixth is for disease, 8th for death, 2nd and 7th are Marka houses nand 12th is the house of decay. The ninth house is for growth and 11th house for recovery. When we consider similar scheme from house of heart i.e. the fourth house, the fourth house is for health of the heart, Ninth house is for its disease, 11th is for its death, 3rd for decay, 5th and 10th act as its Marka, 12th for growth and 2nd house from Lagna is for recovery of heart from disease. This gives some interesting information with regard to heart disease. 9th, 11th 12th and 2nd houses from Lagna are common in both schemes. Thus 9th house may promote growth of the whole body but at the cost of heart. Similarly 11th house may promote recovery of the body from other illnesses but may adversely harm the heart. 12th house may weaken the body but may contribute to the health of the heart. 2nd house may help from the recovery of heart from the of disease but may sometimes be fatal to the native on account other reasons. These are the contradictions which Doctors and native face in life in actual practice. The astrologer should be very careful while assessing the recovery of a particular organ of the body. All these factors are to be properly weighed before reaching a prediction on the recovery of the Native from the illness. When main Karka of heart are strong and in good influence like fourth house, Moon, Lord of the fourth house, sign Cancer, and star Anuradha, the heart would be strong. If these factors are WEAK AND AFFLICTED the heart would be weak and liable to contact disease. On the other hand, if Karkas for promoting disease of the heart are in benefic influence, they would not promote disease. If thee are afflicted they would certainly promote disease even if heart Muscle and its function both are in healthy condition both the above factors, the Karkas of heart and its disease are afflicted the disease in the heart would be of serious nature.