Sunday, 12 April 2015

किस्सा कुर्सी का (ज्योतिष, टैरो एवं अंकज्योतिषीय समीक्षा)




ज्योतिष नज़र से
प्रश्न : क्या मोदी 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री बनेंगे?
उत्तर : विश्वस्थ सूत्रों से प्राप्त जन्म विवरण अनुसार मोदीजी का जन्म लग्र वृश्चिक और राशि भी वृश्चिक है। उनके लग्र में मंगल और चंद्रमा, पंचम राहु तथा राज्यभाव में शुक्र तथा राहु इस समय उनकी राहु में चंद्रमा की दशा तथा चुनाव, 2014 में मतगणना यानि की 16मई के दिन उनकी शुक्र की प्रत्यंतर दशा होगी। चंूकि उनका शुक्र राज्यभाव में शनि के साथ सत्ताकारी है तथा राहु उनके पंचम में होकर सामाजिक प्रतिष्ठादायी है अत: मोदी जी की कुंडली में सत्तालाभ का प्रबल योग दिखाई दे रहा है।
प्रश्न : क्या राहुल विपक्ष के नेता बन पायेंगे?
उत्तर : विश्वस्थ सूत्रों से प्राप्त जन्म विवरण अनुसार राहुल गांधी का जन्म लग्र कर्क और राशि वृश्चिक है। उनके राज्यभाव में नीच का शनि तथा अष्टम राहु होने के कारण उन्हें अभी अपने प्रयास का प्रतिफल प्राप्त नहीं होने देगा, साथ ही सत्ताभाव का कारक ग्रह मंगल भी व्ययस्थ होने के कारण लाभ में कमी देता है तथा चुनाव, 2014 में मतगणना यानि की 16मई के दिन उनकी मंगल तथा उसके तत्काल बाद राहु की प्रत्यंतर दशा होगी। अत: उन्हें सत्ता से दूर रहना पड़ सकता है पर वे विपक्ष के नेता बन सकते हैं।
प्रश्न : क्या केजरीवाल को 05 सीटें मिल पाऐंगी?
उत्तर : विश्वस्थ सूत्रों से प्राप्त जन्म विवरण अनुसार अरविंद केजरीवाल का जन्म लग्र वृषभ और राशि भी वृषभ है। उनके राज्यभाव का कारक ग्रह शनि नीच का होकर द्वादशस्थ हो गया है हालांकि उनके आयभाव में उच्च का राहु लाभकारी है अत: पिछले 28दिसंबर को जब उनकी राहु की प्रत्यंत दशा चली तब उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी हुई किंतु अभी उनकी गुरू में शुक्र की अंतरदशा चल रही है तथा मई 16को मतगणना के दिन उनकी मंगल की प्रत्यंतरदशा चल रही होगी अत: उनकी सिंह राशी स्थित गुरू एवं शुक्र उन्हें मनोनुकूल लाभदायी नहीं होंगे। परंतु सप्तमेश मंगल सहभागियों के सहयोग से उन्हें कम से कम 05 सीट दे ही सकता है।
प्रश्न : गुजरात का मिशन 26-0 कामयाब हो पायेगा या नहीं?
उत्तर : गुजरात में 26विधानसभा में से पूर्ण 26सीट प्राप्त करने का बीजेपी का मिशन कामयाब होना इसलिए संदेहजनक है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सूर्य में राहु की दशा चल रही है और बीजेपी की कुंडली में सूर्य तृतीयेश होकर अपने स्थान से अष्टम तथा सत्ता कारक गुरू राहु से पापाक्रांत होकर तीसरे स्थान पर है अत: बीजेपी की कुंडली के अनुसार जो वर्तमान में दिखाई दे रहा है वह भ्रम है अत: परिणाम इसके अपेक्षाकृत कम आने के योग हैं। अर्थात इसकी संभावना कम है कि गुजरात का मिशन 26-0 कामयाब हो। मगर आंशिक सफलता के योग प्रबल हैं।
प्रश्न : बीजेपी का 272+ का मिशन कामयाब होगा या नहीं?
उत्तर : विधानसभा चुनाव, 2014 में बीजेपी का मिशन 272+ कामयाब होना इसलिए संदेहजनक है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सूर्य में राहु की दशा चल रही है और बीजेपी की कुंडली में सूर्य तृतीयेश होकर अपने स्थान से अष्टम तथा सत्ता कारक एवं सहभागिता का कारक गुरू राहु से पापाक्रांत होकर तीसरे स्थान पर है अत: बीजेपी की कुंडली के अनुसार जो वर्तमान में दिखाई दे रहा है वह भ्रम है अत: परिणाम अनुमान से कम आने की संभावना है। क्योंकि सहयोगियों का योग सफलतादायी नहीं कहा जा सकता। अत: इसकी संभावना कम है कि बीजेपी का 272+ का मिशन कामयाब हो।
टॅरो की नज़र से
प्रश्न : क्या मोदी 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री बनेंगे?
उत्तर : नरेंद्र मोदी के लिए टैरो का कार्ड आता है द टॉवर। द टावर के अनुसार टैरो कहता है कि नरेंद्र मोदी को अप्रत्याशित सदमे का सामना करना पड़ सकता है साथ ही उन्हें अवांछिनीय लांछन दे सकता है अत: सफलता के नजदीक पहुॅचकर उन्हें अचानक कोई सदमा सहना पड़ सकता है इसका अर्थ है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद से किसी विवाद के कारण रूकावट एवं लांछन लग सकता है किंतु उसके उपरांत भी उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिलता दिखाई देता है।
प्रश्न : क्या राहुल विपक्ष के नेता बन पायेंगे?
उत्तर : राहुल गांधी के लिए टैरो का कार्ड आता है पेज ऑफ कप्स के अनुसार टैरो कहता है कि राहुल गांधी को अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है साथ ही उन्हें शुभ समाचार मिलने के संकेत दिखाई देते हैं अत: लोकसभा चुनाव परिणाम के टैरो कार्ड के अनुसार कहा जा सकता है कि राहुल गांधी के लिए जितने बुरे परिणाम के अनुमान लगाये जा रहे हैं उसके विपरीत उन्हें लाभ प्राप्त हो अत: उन्हें विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है।
प्रश्न : केजरीवाल को 05 सीट मिलेगी या 10 सीट?
उत्तर : केजरीवाल के लिए टैरो का कार्ड आता है नाईन ऑफ वैंड्स के अनुसार टैरो कहता है कि केजरीवाल को नाईन ऑफ वैड्स के अनुसार दागदार चरित्र तथा असहयोग के कारण इच्छित सफलता प्राप्ति के मार्ग में बाधा दे सकता है अत: उन्हें उम्मीद के अनुरूप सीट प्राप्त नहीं होती दिखाई देती है अत: उन्हें 10 से कम ही सीट प्राप्त होगी।
प्रश्न : गुजरात का मिशन 26-0 कामयाब हो पायेगा या नहीं?
उत्तर : गुजरात का मिशन 26-0 के लिए टैरो का कार्ड आता है द फूल के अनुसार टैरो कहता है कि गुजरात का मिशन 26-0 को अप्रत्याशित लाभ मिलने में भ्रम की स्थिति बनती है क्यों कि द फूल होने से ये संभावना कम है कि बीजेपी सभी सहयोगियों को जीता कर जीत का जश्र मना ले क्योंकि द फूल वर्तमान स्थिति और सच्चाई में कोई भी साम्य नहीं होता है। अत: इसकी संभावना कम है कि गुजरात का मिशन 26-0 कामयाब हो। मगर आंशिक सफलता के योग प्रबल हैं।
प्रश्न : बीजेपी का 272+ का मिशन कामयाब होगा या नहीं?
उत्तर : विधानसभा चुनाव, 2014 में बीजेपी का मिशन 272+ कामयाब होना इसलिए संदेहजनक है क्यों कि इसके लिए टैरो का कार्ड आता है द स्टेंथ के अनुसार टैरो कहता है कि बीजेपी का 272+ का मिशन को कामयाबी मिलने में भ्रम की स्थिति बनती है क्यों कि द स्टेंथ होने से ये संभावना कम है कि बीजेपी सभी सहयोगियों को जीता कर जीत का जश्र मना ले यह कार्ड बताता है कि हताशा और आपसी वैमनस्यता ही जीत के रास्ते में बाधक होगी अत: मिशन की कामयाबी हेतु सभी के सहयोग की अपेक्षा होगी जोकि इस चुनाव में कम दिखाई देगी हालांकि उपरी स्तर पर भ्रम हो किंतु आंतरिक तौर पर वैमनस्यता के कारण परिणाम अपेक्षाकृत अनुकूल आने की संभावना कम है।
आंकशास्त्र की नज़र से
प्रश्न : क्या मोदी 2014 चुनाव में प्रधानमंत्री बनेंगे?
उत्तर : विश्वस्थ सूत्रों से प्राप्त जन्म विवरण अनुसार मोदीजी का जन्मांक 17 अर्थात: जोड़ 8होता है अंक आठ वाले लोगों को किसी सहयोग की आवश्यकता नहीं होती वे स्वयं ही अपने दम पर मोर्चे पर काबिज रहकर अंत तक हार नहीं मानने वाले होते हैं साथ ही चुनाव परिणाम की तिथि 16मई अर्थात: मूलांक 7 एवं पूर्णांक 1 है अत: यह दिन मोदीजी के लिए व्यवधान कारक है। 8 एवं 1 को योग चंूकि शनि एवं सूर्य का योग है, शनि एवं सूर्य हालांकि पुत्र पिता है किंतु बैर जगजाहिर है अत: अंतिम समय में पंगे के कारण व्यवधानकारी हो सकता है जिससे उन्हें सफलता प्राप्त होने के उपरांत भी सत्तालाभ का सुख प्राप्त होने में थोड़ा व्यवधान दिखाई देता है।
प्रश्न : क्या राहुल विपक्ष के नेता बन पायेंगे?
उत्तर : विश्वस्थ सूत्रों से प्राप्त जन्म विवरण अनुसार राहुल गांधी का जन्मांक 19 अर्थात जोड 01 अत: एक अंक बनता है। अत: अंक 01 योजनाओं को कार्यरूप में परिणित होने में सफलता देता है अत: उन्हें इच्छित परिणाम प्राप्त होने में कोई बाधा नहीं है साथ ही चुनाव परिणाम की तिथि 16 मई अर्थात: मूलांक 7 एवं पूर्णांक 1 है इस कारण अंक एक से राहुल गांधी एवं पूर्णांक से भी अंक एक का कारक सूर्य उनको सत्ता से दूर रखने की योजना को फलीभूत होने में कठिनाई दिखाई देती है अत: राहुल गांधी के लिए परिणाम बेहतर आने के योग बनते हैं। अत: विपक्ष के नेता बनने के योग बनते हैं।
प्रश्न : केजरीवाल को 05 सीट मिलेगी या 10 सीट?
उत्तर : विश्वस्थ सूत्रों से प्राप्त जन्म विवरण अनुसार अरविंद केजरीवाल का जन्मांक 16 अत: कुल जोड़ सात होता है। 'सातÓ अंक का स्वामी रहस्यपूर्ण एवं कल्पनाशील होता है, साथ ही अंक 'सात को केतु का प्रतिनिधि माना जाता है अत: केतु जन्य एवं 'सात अंक साथ ही चुनाव परिणाम की तिथि 16 मई अर्थात: मूलांक 7 एवं पूर्णांक 1 है, के कारण उन्हें भ्रम की स्थिति देता है, परन्तु अल्प-लाभ भी देता है। अत: उनका अनुमान एक भ्रम होगा अत: उन्हें मनोनुकूल लाभ प्राप्त नहीं होने के योग बनते हैं। उन्हें 05 सीट लगभग प्राप्त हो सकता है।
प्रश्न : गुजरात का मिशन 26-0 कामयाब हो पायेगा या नहीं?
उत्तर : गुजरात में 26विधानसभा में से पूर्ण 26सीट प्राप्त करने का बीजेपी का मिशन कामयाब होना इसलिए संदेहजनक है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की अंकशास्त्र के अनुसार अंक होगा 6 और छह: अंक शुक्र को लीड करता है अत: मुलांक छह: होने से अतिमहत्वाकांक्षा वाली स्थिति बनती है साथ ही छह: अंक के होने से ऐसे अंक वालों को सहयोगियों का साथ शुभ नहीं होता है साथ ही चुनाव परिणाम की तिथि 16मई अर्थात: मूलांक 7 एवं पूर्णांक 1 है। अत: शुक्र एवं केतु का योग अंकशास्त्र के अनुसार इसकी संभावना कम है कि बीजेपी सभी सहयोगियों को जीता कर जीत का जश्र मना ले। अत: इसकी संभावना कम है कि गुजरात का मिशन 26-0 कामयाब हो। मगर आंशिक सफलता के योग प्रबल हैं।
प्रश्न : बीजेपी का 272+ का मिशन कामयाब होगा या नहीं?
उत्तर : विधानसभा चुनाव, 2014 में बीजेपी का मिशन 272+ कामयाब होना इसलिए संदेहजनक है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की अंकशास्त्र के अनुसार अंक होगा 6 और छह: अंक शुक्र को लीड करता है साथ ही चुनाव परिणाम की तिथि 16मई अर्थात: मूलांक 7 एवं पूर्णांक 1 है बीजेपी का मूलांक छह: एवं पूर्णांक एक शुक्र एवं सूर्य का अंक होने से भ्रम की स्थिति बनती है साथ ही छह: अंक के होने से ऐसे अंक वालों को सहयोगियों का साथ शुभ नहीं होता है। अत: अंकशास्त्र के अनुसार इसकी संभावना कम है कि बीजेपी का 272+ का मिशन कामयाब हो।

No comments: