Sunday, 12 April 2015

हस्तरेखा


हस्तरेखा के अनुसार- जिनके दाहिने हाथ पर चंद्र के उभरे हुए भाग पर तारे का चिह्न है और जिनकी अंत:करण रेखा शनि के ग्रह पर ठहरती है, ऐसे व्यक्तियों को आकस्मिक लाभ मिलता है। जिनके दाहिने हाथ की बुध से निकलने वाली रेखा चंद्र के पर्वत से जा मिलती है और जिनकी जीवन रेखा भी चंद्र पर्वत पर जाकर रुक जाती है, ऐसे व्यक्तियों को अचानक भारी लाभ होता है।
जिनकी भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर प्रभावी शनि में संपूर्ण विलीन हो जाती है, ऐसे भाग्यवान व्यक्तियों को अल्पकालीन धन-लाभ होता है (यहां अल्पकालीन का मतलब है कि उन्हें धन तो मिलता है पर व्यर्थ में सारा खर्च भी हो जाता है)। जिनके दाहिने हाथ पर दोहरी अंत:करण रेखा है और गौण रेखा बुध तथा शनि के ग्रहों से जुड़ी हुई है, ऐसे व्यक्तियों को अचानक भारी लाभ होगा। इसके विपरीत जिनके हाथों की आयुष्य रेखा नेपच्युन ग्रह पर गई हों, चंद्र और नेपच्युन पर्वत एक-दूसरे में घुल-मिल गए हों, अंत:करण रेखा गुरु पर्वत पर ठहर गई हो, ऐसे व्यक्तियों को रेस, लॉटरी इत्यादि में धन-लाभ कभी नहीं होगा, उनका पूरा जीवन कड़ा परिश्रम करने में ही गुजरता है। वे पैसे कमाने के बाद भी कंगाल बने रहते हैं।
चंद्र और शनि पर्वत उच्च का हो तो या उभार लिया हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति की पत्नी को आकस्मिक धन-लाभ होता है, जब उनकी आयु 37 से 43 वर्ष के मध्य हो। चंद्रमा और बुध पर्वत मजबूत हों तो अच्छा धन-लाभ होता है। चंद्र और मंगल का क्षेत्र भी अचानक धन-लाभ कराता है।
चंद्र, बुध और शनि का स्थान दबा हुआ हो तो रेस, सट्टा, लॉटरी से कोई लाभ नहीं होता। व्यक्ति को तभी आकस्मिक लाभ होगा जब हथेली में राहु का स्थान मजबूत हो।
शुक्र पर्वत एवं भाग्य रेखा बलवान हो तो ऐसे व्यक्ति को विवाह के उपरांत धन एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। किसी भी हस्तरेखा में मध्य का भाग अर्थात जीवन रेखा, हृदय रेखा एवं भाग्य रेखा के बीच का स्थान राहु का स्थान माना जाता है। अगर इस स्थान में पर्याप्त गहराई या गड्ढा बने, साथ ही इस स्थान पर किसी भी प्रकार का क्रोस या कट का निशान न हो तो अचानक धन लाभ जैसे कि लॉटरी, शेयर, सट्टा, पराया धन मिल जाना या किसी के द्वारा वारिस बनाया जाना आदि से अच्छे धन लाभ की स्थिति बनती है। राहु के स्थान के साथ ही मंगल एवं चंद्र का पर्वत भी बलवती हो तो पार्टनर/साझेदार अथवा जीवन साथी की पैतृक सम्पत्ती होती है।

Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500

Feel Free to ask any questions in

No comments: