इस माह बृहस्पति-शुक्र युती शेयर बाजार की दिशा तय करने में मुख्य भूमिका अदा कर सकती है। वक्री शनि अभी भी कुछ क्षेत्रों में नकारात्मक प्रभाव डाले हुये है। किन्तु इस माह हस्त नक्षत्र का राहु कुछ क्षेत्रों में उछाल का कारण बन सकता है। माह के उत्तार्ध में मंगल का शत्रु राशि में गमन कुछ क्षेत्रों मुनाफा वसूली का संकेत दे रहा है। बुध एवं बृहस्पती इस माह बाजार को मजबूती देनें में सक्षम हो सकते हैं।
बैंकिंग: उच्चस्थ बृहस्पति और वृषभ के बुध से बैंकिंग के क्षेत्र में मजबूती के संकेत हैं। पीएसयू तथा प्राईवेट बैंकों में गिरावट पर खरीददारी करने की सलाह है। माह के अंतिम दशक में मुनाफा वसूली भी कर लेनी चाहिए।
मेटल: माह के पूर्वार्ध में मेटल में कुछ तेजी देखने मिलेगी, किन्तु उत्तार्ध में अथवा अंतिम सप्ताह में कुछ गिरावट हो सकती है।
पावर: माह के अंतिम दशक में पावर सेक्टर में तेजी की संभावना है, अत: गिरावट में निवेश किया जा सकता है।
क्रुड ऑयल: क्रुड में अत्याधिक उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है किन्तु इसकी मुख्य दिशा ऊपर की ओर रहने की आशा है। ऑयर गैस के शेयरों में तेजी रहने की आशा है।
टैक्टाईल: इस क्षेत्र में इस माह विशेष तेजी की संभावना है। विशेष तेजी ४-५ और १९-२१ जून को देखने को मिलेगा।
एफ.एम.सी.जी.: एफएमसीजी के क्षेत्र में इस माह तेजी रहने की उम्मीद है। गिरावट पर निवेश की सलाह है।
आईटी टेक्नोलॉजी: हस्त नक्षत्र का राहु इस माह आईटी और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में हलचल लाने का काम कर सकती है। गिरावट पर खरीदने की सलाह है। २-३ और १९-२० को विशेष तेजी की संभावना है।
केमीकल फर्टिलाईजर: इस क्षेत्र में ९-११ जून के आस-पास अधिक खरीददारी हो सकती है। इस क्षेत्र में अत्याधिक उतार-चढ़ाव रहेगा। पीएसयू में निवेश करें।
ऑटो क्षेत्र में माह के प्रथम दशक में तेजी अथवा माह के अंतिम दशम में मंदी के आसार हैं। फार्मा और हेल्थ केयर के क्षेत्र से दूर ही रहें, इस क्षेत्र में ऊपरी स्तर पर बिकावली देखी जा सकती है। कैपिटल गुड्स और इंफ्रा का क्षेत्र इस माह मजबूत रह सकता है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile no.-9424225005,9893363928
Landline no.0771-4035992,4050500
No comments:
Post a Comment