Saturday, 9 May 2015

बराक ओबामा का गणतंत्र दिवस पर आगमन के महत्व पर ज्योतिषीय नजर...


 बराक ओबामा का गणतंत्र दिवस पर आगमन के महत्व पर ज्योतिषीय नजर...
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बराक ओबामा का आगमन इस देष की फिजा को कितना बदलेगा...इसकी ज्योतिषीय गणना क्या कहती है....गणतंत्र दिवस न सिर्फ हिन्दुस्तान की शांति, विनम्रता द्वारा शक्ति का अभिनंदन है... बल्कि यह उसकी मजबूत सामरिक सैन्य शक्ति का उद्घोष भी है... जो हर भारतीय के सीने को गर्व से भरता है... बदलते राजनयिक वक्त में देखें तो आज की कुंडली के अनुसार जब वृषभ लग्न की कुंडली की बात करें तो दषमेंष शनि सप्तमस्थ और लग्नेष और सप्तमेष शुक्र तथा मंगल दषम स्थान पर है...इसका सीधा सा अर्थ है कि आज के दौर में राजनयीक लाभ जिसमें सभी प्रकार के कार्य जैसे विदेषनीति...सैन्यनीति जैसे क्षेत्र में भारत को विषेष लाभ होता दिख रहा है....साथ ही परमाणु और आर्थिक साझेदारी से भारत के विकास के नये आयाम खुलते दिख रहे हैं...भारत के उज्जवल भविष्य पर ही हम भारतीयो का भविष्य खुलता है....


Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in



No comments: