Saturday, 23 May 2015

तमिलनाडु का भूतिया सुसाईड प्वाईंट



मित्रो आज हम भारत कीं एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां मौतों का सिलसिला चलता है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले मेंत  कोदैक्नल नाम का एक शहर है जो कि सुसाइड प्वाईंट के नाम से कुख्यात है। इस जगह को एशिया के 10 सुसाइड प्वाईंट में से एक माना जाता है। इस जगह पर हमेशा लोग एक नेगेटिव एनर्जी महसूस करते हैं। यहां पर कई लोग अपनी इच्छा से या दुर्घटना वश मारे गये हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि कोई अदृश्य ताकइन लोगों को पहाड़ी के नीचे धक्का देती है।
इस 6000 फीट नीचे पहाडी की घाटी में केवल दो जनो के अलावा कोई नहीं जाता। वो दोनों स्थानीय लोग हैं जिनको मरे हुए लोगों की लाशों को पहाड़ी से ऊपर चढाना होता है। जब इन दोनों ने एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में बताया कि जब वो लाशें लेनेे के लिए पहाड़ी की गहराई में उतरते हैं तो शराब पीकर जाते हैं क्योंकि वहां लाशों की हालत देखकर आपको उल्टी हो जायेगी। किसी का पेट पिचक गया और किसी के आँख और कान बिखरे गए हैंं। वो दोनों इस पहाड़ी के तल में जाने से पहले पूजा करते हैं और जाते वक्त अपने साथ नीबू ले जाते हैं जिससे वो आत्माओं से बचे रहें। उनका कहना है कि जब वो लाशों को बोरी में भरकर कंघे पर उठाकर लाते हैं तो उनको उठाना बड़ा मुश्किल होता है। वो दोनों कभी रात को घाटी में नहीं रुकते हैं क्योंकि रात को वहां अजीबोगरीब चीखने चिल्ताने की आवाज सुनाई देती है। अब चाहे यह सच हो या अंधविश्वास, मौतों का सिलसिला तो यहां आज भी बदस्तूर जारी है।



Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.-9424225005,9893363928
Landline No.-0771-4035992,4050500
Fell free to ask questions

No comments: