Tuesday, 1 November 2016

मेष नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

महीने के शुरूआती तीन दिन आपके लिए काफी अनुकूल रहने की संभावना है। हालांकि, जीवन साथी के साथ मतभेद नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। जिससे सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठा मिले, ऐसा कार्य संपन्न होगा। परंतु, भागीदार के साथ मतभेद रहने की अधिक संभावना है। इस समय दांपत्यजीवन में तनाव कम करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। आप किसी बड़ी उम्र के विपरीत लिंगी जातक के प्रेम में पड़ सकते हैं। इस महीने के पूर्वार्ध में यदि आप चाहें तो बिजनस में कुछ नया कार्य कर सकते हैं। पूर्वार्ध का अंतिम समय काफी खर्चीला साबित हो सकता है।हालांकि, अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है। उत्तरार्ध की शुरूआत में आप आनंद-उत्साह और मेहनत से अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर सकेंगे। हालांकि, वैवाहिक जीवन में गलतफहमी के कारण तनाव पैदा नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। आपको सलाह है कि आप २० तारीख़ के आस पास महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लें, अन्यथा आप गलत निर्णय ले बैठेंगे, जिसके कारण आपको आगे चलकर पछताना पड़ सकता है। मानसिक दुविधा के कारण आपको अनिद्रा की शिकायत रह सकती है। स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ रहेगी। सरकारी कामों में विघ्न आएगा या किसी रखूसदार व्यक्ति से परेशानी रहने की संभावना है।टिप्सः आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। पिता की सेवा करें। उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत दौरान विनम्र रहें।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामले में प्रगतिपूर्ण समय है। विदेश से संबंधित व्यापार के लिए महीने का पूर्वार्ध उत्तम है। आपके छठे स्थान में बुध, सूर्य और गुरू की युति नौकरी अथवा फुटकर कार्यों द्वारा कमाई के संकेत दे रही है। आप मानसिक शक्ति और तर्क शक्ति का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करके कैरियर को नए आयाम तक ले जाएंगे। हालांकि, शेयर बाजार अथवा सट्टे की प्रवृत्तियों में किसी प्रकार का जोखिम लेने से बचने की कोशिश करें।
शिक्षा- इस महीने आप विद्याभ्यास में धीमी गति से प्रगति होती प्रतीत होगी। पढ़ने के प्रति रूझान होने पर भी आप किसी-न-किसी वजह अथवा आलस्य के कारण पढ़ाई में ठीक तरीके से मन नहीं ला पाएंगे। विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक लोगों को महीने के मध्य में अपने प्रयासों में सफलता मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों के लिए 22 तारीख तक का समय बेहतर है।
स्वास्थ्य-आपकी कुंडली के पंचम स्थान में राहु है। संतान प्राप्ति के इच्छुक जातकों को इस समय के दरमियान आकस्मिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गर्भवती महिलाओं को खासतौर से ध्यान रखने की आवश्यकता है। रोमांचक यात्रा या किसी प्रकार का खतरनाक काम करते समय दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है। प्रथम पखवाड़े में रोग स्थान में सूर्य, बुध और गुरू की युति है। पेट से संबंधित समस्याओं, ब्लडप्रेशर, मोटापें, पेशियों में दर्द, डायबिटीज वगैरह में विशेष सावधानी रखनी होगी।

No comments: