Tuesday, 1 November 2016

वृषभ नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में जीवन साथी या प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर जाएंगे। भेंट-उपहारों का आदान-प्रदान आपके आनंद को दुगुना करेगा। प्रिय व्यक्ति के साथ रेस्टोरेंट, शॉपिंग, सिनेमा आदि जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है। हालांकि, विवाहेतर संबंध आपके वैवाहिक जीवन में बिखराव ला सकते हैं, इसलिए अनैतिक अथवा विवाहेतर संबंधों से दूर रहें। बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन आर्थिक एवं पारिवारिक मामलों के लिए शुभ संकेत दे रहा है। हालांकि, बुध शनि के साथ सप्तम भाव से गुजरेगा, जो आपके लिए अशुभ फलदायी रहेगा। जो जातक लंबी यात्रा का कार्यक्रम बना रहे हैं अथवा विदेश जाने के लिए वीजा हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने का विचार कर रहे हैं, उन्हें भी कार्य में सफलता मिलेगी। उत्तरार्ध की समाप्ति के आस पास सूर्य राशि परिवर्तन करते हुए वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा, जो आपके लिए अशुभ फलदायी रहेगा। ज्यादातर कार्यों में मुसीबत अथवा बेकार की दौड़ धूप रहने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ संबंधों में भी थोड़ी तकरार रह सकती है। २० तारीख़ के आस पास मित्र, सगे संबंधियों के साथ मौज मस्ती के लिए अथवा व्यवसाय या नौकरी के संबंध में बाहर जाने का योग बन सकता है। २१ एवं २२ तारीख को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें रह सकती हैं। टिप्सः रविवार को उपवास रखें एवं खीर खाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में इस महीने खासकर सौंदर्य प्रसाधन, होटल, रेस्टोरेंट, सीनेमा, कलाजगत, म्यूजिक, कल्पनाशक्ति पर आधारित कामकामजों में कार्यरत अथवा खुदरा काम कर रहे जातक अच्छा परफाॅरमेंस दे सकेंगे। इसके बाद का समय भागीदारी के कार्यों में आगे बढ़ने के लिए बेहतर है। महीने के उत्तरार्ध में नौकरी में लगे लोग अपनी सूझ-बूझ से फटाफट वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित करते हुए अपनी उन्नति का द्वार खोलेंगे।
शिक्षा - शैक्षणिक क्षेत्र में थ्योरी की अपेक्षा प्रैक्टिकल में अधिक इंटरेस्ट लेंगे। कलात्मक और सृजनात्मक क्षेत्र से जुड़े हुए जातक अपनी तर्क और कल्पना शक्ति से सफलता के नए शिखर छू सकेंगे। आध्यात्मिक विषयों में रूचि बढ़ेंगी और रहस्यमयी विद्याओं में आप गहराई से उतरेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए17 तारीख के बाद का समय अधिक शुभ-फलदायी प्रतीत हो रहा है।
स्वास्थ्य-आपके स्वास्थ्य में इस महीने व्यावसायिक व्यस्तता और काम के भार के कारण थकान, बोरियत और सुस्ती झलकेगी। हालांकि, किसी बड़े रोग की संभावना नहीं लगती है। अगर आप अपने काम को प्रधानता देंगे तो कोई खास दिक्कत नहीं आने पाएगी। नेत्र पीड़ा, पग के तलुवे में सूजन, एसिडिटी वगैरह की समस्या हो तो महीने के उत्तरार्ध में थोड़ा सचेत रहना होगा। बवासीर, नासूर इत्यादि की पीड़ा से परेशान लोगों को उपचार में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह है।

No comments: