Tuesday, 1 November 2016

मिथुन नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

इस माह की शुरूआत में संतान की चिंता रह सकती है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में विलंब अथवा पढ़ाई से संबंधित निर्णय लेने में दुविधाजनक स्थिति रहेगी। प्रेम संबंध के विषय में भी चिंता में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक मोर्चे पर आपको अपेक्षा से कम लाभ होगा और उधार वसूली, ऋण या बकायदा बिल जैसे कार्य अटक सकते हैं। आप परिवार या जीवन साथी के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत कर सकेंगे। दूसरे सप्ताह में नौकरी एवं दैनिक अमादनी काफी अच्छी रहने की संभावना है। हालांकि, स्वभाव में आवेश रहने की संभावना है। वाहन चलाने में भी सावधानी बरतें। तीसरे सप्ताह दौरान जब सूर्य राशि परिवर्तन करते हुए वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा तो दैनिक आमदनी, नौकरी आदि विषयों में शुभ फल मिलने की संभावना है। हालांकि, जीवन साथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में मतभेद की भी संभावना है। विपरीत लिंगी जातकों से विवाहेतर संबंध बनने की संभावना भी बन रही है। तीसरे सप्ताह दौरान कोई नया उद्यम शुरू करने से बचें या सावधानी बरतें। अपने गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना जरूरी है। माह का चौथा सप्ताह आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा। आप आनंद व उत्साह के साथ व्यतीत करेंगे।टिप्सः अविवाहित जातकों को कोर्इ भी निर्णय सोच विचार कर लेना चाहिए। इस पूरे वर्ष दौरान आप बुधवार का उपवास करें एवं मूंग खाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक कामकाजों में इस महीने किस्मत उतना साथ नहीं दे सकेगी। किसी प्रकार का नया साहस करने पर आपको अपने कदम पीछे खींच लेने पड़ सकते हैं। महीने के उत्तरार्ध में रियल एस्टेट, कृषि, रंग, रसायन, खाद, सरकारी कामकाज, शेयर बाजार में योजनापूर्वक किया गया निवेश सफलता दिला सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के महीने के अंतिम चरण अच्छे गुजरेंगे। इसके अलावा, सृजनात्मक क्षेत्रों से जुड़े नौकरीकर्ताओं की 14 तारीख के बाद अनुकूलता बढेंगी।
स्वास्थ्य- आपके स्वास्थ्य के एक मायने में अच्छा रहने की संभावना है। किसी भी प्रकार के असावधानीपूर्ण कार्यों या जोखिमभरे कार्यों से चोट लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। शत्रु आपको हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस समय जहां तक हो सके मन को अंकुश में रखते हुए धार्मिक प्रवृत्तियों में भाग लेने की सलाह हैं।

No comments: