Tuesday, 1 November 2016

कन्या नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में मंगल राशि बदलकर मकर में प्रवेश कर रहा है, जो आप को संतान के विषय में चिंता बढ़ाएगा अथवा संतान की तरफ से तकलीफ होगी। हालांकि, व्यापार में आपको कोई लाभ मिलता रहेगा। विपरीत लिंगी जातक के साथ आपकी निकटता बढ़ सकती है। किसी बड़ी उम्र के व्यक्ति की तरफ आकर्षित होंगे, ऐसा भी हो सकता है। इसके पश्चात शुक्र राशि बदलकर धनु अर्थात् आपकी राशि से चौथे भाव में प्रवेश कर रहा है। जो आपके लिए शुभ फलदायी साबित होगा। बुध राशि बदलकर वृश्चिक राशि में अर्थात् आपकी राशि से तीसरे भाव में आने से उद्यम और पराक्रम के विषय में विशेष शुभ फल प्रदान नहीं कर सकेगा। सप्ताह की शुरूआत में आपके थोड़े क्रोध और गुस्से के कारण किसी के साथ संबंध बिगड़ेंगे। इच्छित काम नहीं होगा। माह उत्तरार्ध के पहले के दो दिन आपके लिए थोड़े तकलीफदायक रहेंगे और हर काम में विघ्न का अनुभव करेंगे। आप उमंग और रुचिपूर्वक काम नहीं कर सकेंगे अथवा योग्य माहौल ही नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य के विषय में भी तकलीफ रहेगी। इसके बाद २१ और २२ तारीख को आप मानसिक दुविधा और चिंता, काम में तकलीफ महसूस करेंगे। जल्दबाजी करने से आपका कोई काम बिगड़ेगा अथवा नुकसान होने की संभावना है। इस समय आप के गुस्से अथवा आवेश के कारण किसी के साथ उग्र विवाद या झगड़ा हो सकता है। टिप्सः रविवार का उपवास रखें एवं इस दिन खीर रोटी खाएं। रविवार को सूर्य पूजा करें। घी का दान करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक मामले में इस महीने आपके द्वारा उठाया गया हर एक कदम सही पड़ेगा। मन में आकार ले रही योजनाओं को अमल में ला सकेंगे। वर्तमान समय में आपके द्वारा किए गए किसी प्रकार के कार्य की शुरूआत आपको सफलता प्रदान कराएगी। किसी भी व्यवसायिक गतिविधियों में आपको सिद्धि मिलेगी। नौकरी वर्ग को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का बढ़िया प्रतिफल प्राप्त होगा। आपके सभी प्रोजेक्ट पूर्ण होंगे। आपके हाथ नीचे काम कर रहे लोगों का पूर्ण समर्थन मिलेगा।
शिक्षा- इस महीने के शुरूआत से आपकी ज्ञान पिपासा, नई-नई चीजों को सीखने की जिज्ञासा, जनरल नाॅलेज, प्रैक्टिकल नाॅलेज, रिसर्च वैगरह में आपकी खूब रूचि बढ़ेंगी। उच्च शिक्षा और टेक्निकल क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे लोगों को भी इच्छित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों और डिस्टंस लर्निंग कर रहे लोगों को भी सफलता के विशेष अवसर मिलने की संभावना है। विदेशगमन की तैयारी कर रहे लोगों को भी वीजा या एडमिशन की कार्यवाही में सफलता मिले |

No comments: