Tuesday, 1 November 2016

कर्क नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में वैवाहिक और व्यावसायिक जीवन में क्रमशः जीवन साथी एवं व्यवसायी सहयोगी के साथ तकरार होने की संभावना है। लंबित पड़े सरकारी अथवा कानूनी कार्य संपन्न होंगे। विवाह के इच्छुक जातकों के लिए भी आशाजनक समय है। आपको खूब सारे रिश्ते मिलेंगे अथवा कहीं बात चल रही हो तो रिश्ता पक्का होगा। आप अपने से अधिक उम्र के विपरीत लिंगी जातक के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए समय अनुकूल है। हालांकि, आप अपने विरोधियों से सचेत रहें। जो लोग किडनी और डायबिटीज जैसी तकलीफ से पीड़ित हैं, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है। माह उत्तरार्ध में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत रहेगी। छात्र पढ़ने लिखने में अधिक ध्यान नहीं देंगे। संतान से जुड़ी कोर्इ बात परेशान कर सकती है। १६ और १७ तारीख को खर्च बढ़ने की संभावना है। मानसिक बेचैनी भी रह सकती है। परिजनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना है। आप अाध्यात्मिक एवं धार्मिक मामलों में अधिक रुचि लेंगे। परिवार के साथ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। विवाह के बाद अनैतिक संबंध वैवाहिक जीवन में तनाव एवं मतभेद का कारण बन सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस के काम से विदेश जाने का ऑफर मिलेगा अथवा नौकरी में स्थानांतरण होगा। टिप्सः घर में नौकरों एवं कार्यस्थल पर अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें।
व्यवसाय-व्यवसाय और नौकरी में प्रतिस्पर्धियों और शत्रुओं को सरलता से पीछे छोड़ सकेंगे। फिलहाल, अपनी वर्तमान स्थिति को बनाए रखने में ही भलाई है। महीने के उत्तरार्ध में भाग्यशाली समय होने के कारण आप रियल एस्टेट, सरकारी नौकरी अथवा कॉन्ट्रैक्ट, पैतृक धंधे में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
शिक्षा- विद्यार्थी जातकों की हाल में शिक्षा के प्रति रुचि कम रहेगी। पाठ्येतर गतिविधियों में मन के लगे रहने के कारण पढ़ाई-लिखाई में आपका मन नहीं लगेगा। शिक्षा हेतु विदेश जाने के इच्छुक जातकों को दस्तावेजी प्रक्रियाओं में अनुकूलता रहेगी। कृषि और उससे संबंधित मामलों में अत्यधिक जिज्ञासा जागृत होने की संभावना लग रही है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महीना आपको निरंतर यात्राओं में मशगूल रखेंगा। आपके स्वास्थ्य में अचानक से सुधार अथवा कोई समस्या आ सकती है जो कि आपके जन्म के ग्रहों पर आधारित होगी। व्यवसायिक चिंता के कारण आपको मानसिक बेचैनी रहने का अाशंका है। लैंगिक बीमारियां, एसिडिटी और पैरों में सूजन की संभावना से भी नकारा नहीं जा सकता।

No comments: