Tuesday, 1 November 2016

सिंह नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह की शुरूआत में प्रेम संबंध अच्छे रहने की संभावना है। आप के लंबित पड़े सरकारी काम पूरे होंगे। परिवार और समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप तन मन धन से मेहनत करने के लिए सक्रिय रहेंगे। बुध वृश्चिक राशि अर्थात् आपकी राशि से चौथे भाव में आप को जमीन मकान वाहन के विषय में शुभ फल प्रदान करेगा। वित्तीय और आमदनी संबंधी कार्य आसानी से पूर्ण होने से मानसिक प्रसन्नता महसूस होगी। शेयर मार्केट, लाॅटरी और सट्टेबाजी संबंधी कार्यों में भाग्य आजमाने के लिए भी शुभ समय है। माह मध्य में सूर्य राशि बदलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहा है। आपकी राशि से चौथे भाव में सूर्य का भ्रमण आपके लिए थोड़ी तकलीफ जनक रह सकता है। हृदय में चिंता उदासीनता और अनिद्रा रहेगी। जो जातक हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं, उनकी तकलीफ बढ़ेगी, इसलिए सावधानी रखें।नौकरी में भी स्थानांतरण अथवा बाहर जाने का योग बनेगा। २१ और २२ तारीख आप के लिए दुविधा, चिंता और किसी विषय में निर्णय लेने में भ्रामक रहेगी। इस समय कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। यदि कोई निर्णय लेने बहुत जरूरी हो तो किसी की मदद लें तथा भले-बुरे हर पक्ष का विचार करने के बाद ही आगे बढ़ें अन्यथा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आप को आर्थिक नुकसान करवाएगा।टिप्सः रविवार को घी एवं गुड़ से बनी वस्तु का दान करें। सूर्य पूजा करें।
व्यवसाय-व्यवसाय में महीने की शुरआत आर्थिक नुकसान और मंदी के साथ होने का अंदेशा है। पर धीमे-धीमे आपकी स्थिति में सुधार आएगा। भागीदारी के कार्यो में सतर्क रहें। किसी नयी भागीदारी या करार को हाल में टालें। भौतिक सुख सुविधाओं के पीछे अत्यधिक ध्यान देंगे जिससे आपको व्यवसायिक मामलों में पीछे जा सकते हैं। शेयर बाजार या लाॅटरी जैसे भाग्य पर आधारित कार्यों से दूरी बनाएं।
शिक्षा- शिक्षण के विचार से आपके पंचम स्थान का मालिक गुरू दूसरे स्थान पर बुध और मंगल के साथ युति में है। आप पढ़ाई में रूचि तो दिखाएंगे, पर लग्न स्थान पर राहु एवं पंचम स्थान मंगल के कारण इच्छानुसार एकाग्रता से पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। उच्च शिक्षा से जुड़े जातकों को भी अवरोध एवं विलंब का सामना करना पड़ सकता है। महीने के उत्तरार्ध में सरकारी प्रवेश परीक्षाओं में आप थोड़ी रूचि लेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में आपको उतार-चढ़ाव का अनुभव होगा। माता का स्वास्थ्य आपकी चिंता का कारण बन सकता है। किसी रोग से पीड़ित होना आपको चिंताजनक स्थिति में रखेंगा। पानी से उत्पन्न होने वाले रोगों से भी बचाव करना होगा। आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको चैन मिलेगा।

No comments: