बुढ़ेश्वर महादेव मन्दिर:
बुढ़ातालाब चौक मेंं स्थापित कलचुरी कालीन बुढेश्वर महादेव का यह मन्दिर लगभग 600 वर्ष पुराना बताया जाता है. गोन्ड जाति के लोग अपने ईष्ट देव भगवान शिव की अराधना बूढ़ादेव के रुप में करते आये है. इसलिये महादेव के इस मन्दिर को बुढ़ेश्वर मन्दिर के नाम से जाना जाता है और मन्दिर के सामने स्थित सरोवर को बूढ़ा तालाब के नाम से. भगवान बूढ़ादेव अर्थात महादेव इस मन्दिर के गर्भ गृह में अपने लिन्ग रुप में प्रतिष्ठापित है. शिवलिन्ग के साथ, पार्वती माता, कार्तिकेय, गणेशजी, नागदेव और पन्च नागमणि भी उपस्थित है. शिवलिन्ग के ठीक ऊपर ताम्बे के पात्र से अनवरत जल की धारा शिवजी के ऊपर प्रवाहित होती रहती है.
बन्जारीधाम रावांभाठा: गजमस्तक स्वरुपा बन्जारी माता अपने भक्तों के प्रति बड़ी कृपालु है. जो भी मनुष्य इनकी शरण में जाता है,माता इनके दुखों को हर लेती है. इन्हीं बन्जारी माता का विशाल मन्दिर रायपुर नगर से 8कि.मी. की दूरी पर भानपुरी चौक से आगे रावाभाठा में स्थित है.
Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
No comments:
Post a Comment