Tuesday, 12 May 2015

क्या अच्छे दिन आयेंगे: ज्योतिषीय गणना

क्या अच्छे दिन आयेंगे: ज्योतिषीय गणना

संसद में पेश वित्तीय बजट में आने वाले वर्षों में आर्थिक वृद्धि हासिल करने के लिये कारोबारी माहौल सुधारने और कर दरों को नरम रखने का दावा पेष करते हुए एनडीए सरकार का पहला पूर्ण आम बजट पेश किया। इसमें कॉरपोरेट जगत, गांव और गरीब के लिए कई योजनाओं की घोषणा तो की गई है लेकिन एक बड़े तबके यानि मध्य वर्ग के लिए कोई बड़ी राहत नहीं है। जिनके पहले से ही अच्छे दिन थे उनके और अच्छे दिन हो गए, और जो लोग अच्छे दिनों की उम्मीद कर रहे थे उनके अच्छे दिन कब आएंगे यह बड़ा सवाल है।’’ विकास की ओर टकटकी लगाई जनता मोदी की बातों से सम्मोहित होकर उन्हें विकास का मसीहा समझ बैठी थी। अब लोग अपने मसीहा की ओर देख रहे हैं और पूछ रहे है कि जो बातें उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कही थी और जिस विकास और अच्छे दिनों के सपने दिखाए थे वह सपने कब पूरे होंगे। किंतु ये वादे तो सिर्फ वादों हैं वादों का क्या????देखा जाए तो भारत की वृषभ लग्न की कुंडली में इस समय गोचर में शनि सप्तम स्थान पर होकर भाग्यस्थान, लग्न एवं चतुर्थ स्थान को देख रहा है, जिससे भाग्य बाधित है, लग्न अर्थात् देष और चतुर्थ अर्थात् घरेलू स्तर पर किसी बड़े बदलाव की अपेक्षा करना बेमानी होगा। वैसे भी उच्च वर्ग यानि काॅरपोरेट पर सरकार की जर्रानवाजी होना लाजिमी है क्योंकि यहीं से अर्थ आता है और निम्नवर्ग पर दया रखना जरूरी क्योंकि यहीं से पद आता है परंतु मध्यवर्ग किसी के भी कोई काम का नहीं इसलिए यह वर्ग लगातार उपेक्षा का षिकार रहा और आने वाले समय में भी रहने वाला है, अतः ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो अच्छे दिन ना अब ना कब आने वाले हैं।

Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in


No comments: