Tuesday, 17 May 2016

जीवन यापन के लिए आप किसका चयन करें नौकरी या व्यवसाय



साधारणतया हम आजीविका के लिए जन्मकुंडली मेंं दशम भाव देखते हैं। छठा भाव नौकरी एवं सेवा का है। उसका कारक ग्रह शनि है। दशम भाव का छठे भाव से संबंध होना नौकरी दर्शाता है। नौकरी मेंं जातक किसी दूसरे के अधीन कार्यरत होता है। लग्न मेंं, अथवा दशम भाव मेंं शनि का होना भी नौकरी दर्शाता है। शनि ग्रह को ‘दास’ एवं शूद्र ग्रह की पदवी दी गयी है। कुंडली मेंं शनि दशम भाव का कारक ग्रह है। शनि ग्रह के बलवान होने की स्थिति मेंं जातक स्वयं मेंहनत करके जीविकोपार्जन करता है।
इसके साथ सप्तम भाव को भी देखते हैं, जो दशम भाव से दशम है और ‘‘भावात-भावम’’ सिद्धांत को प्रतिपादित करता है। सप्तम भाव से साझेदारी, सहयोग, दैनिक आय तथा यात्रा का निर्धारण करते हैं। व्यापार मेंं कई सहयोगियों की आवश्यकता होती है, चाहे सहयोग, साझेदारों के अलावा कर्मचारी, अथवा नौकर ही क्यों न दें। दशम भाव बलवान होने पर नौकरी तथा सप्तम भाव बलवान होने पर व्यवसाय का चयन करना चाहिए।
अब दशम और सप्तम भाव के कुछ विशेष बिंदुओं को ध्यान से देखेंगे, जो व्यापार एवं नौकरी मेंं महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
दशम भाव: कुंडली मेंं दशम भाव मेंं स्थित मकर राशि के कारक तत्वों मेंं नौकरी संबंधी गुणों की अधिकता होती है। इस राशि पर विशेष प्रभाव रखने वाले ग्रह है: मंगल मकर राशि मेंं उच्च का होता है, जो ऊर्जा, क्षमता तथा पुरूषार्थ का प्रतीक है और एक सेवक के लिए आवश्यक है। बृहस्पति मकर राशि मेंं नीच का होता है, जो नेतृत्व गुण का क्षय, धन की अल्पता तथा तेजहीनता का सूचक है। शनि इस राशि का स्वामी भी है। वह शूद्र वर्ण, एकांतप्रिय, शांत स्वभाव वाला है। ये सभी कारकत्व नौकरी एवं सेवा की ओर अग्रसर करते हैं। इसके अलावा दशम भाव का त्रिकोणीय संबंध द्वितीय भाव, षष्ठ भाव से होता है। द्वितीय भाव धन एवं षष्ठ भाव सेवा, अथवा नौकरी दर्शाते हैं। षष्ठ भाव, दशम भाव का भाग्य भाव है। अत: इसको अच्छा होना चाहिए।
सप्तम भाव: कुंडली मेंं सप्तम भाव मेंं स्थित तुला राशि के कारकत्वों मेंं व्यापार संबंधी गुणों की प्रधानता होती है। इस राशि पर विशेष प्रभाव रखने वाले ग्रह है- सूर्य, जो न्याय एवं आत्मा का प्रतीक है। उसके नीच होने के कारण व्यक्ति व्यापार मेंं मापदंड मेंं भेद की नीति अपनाता है। शनि उच्च का होने के कारण जातक मेंं दूसरों के श्रम से धनोपार्जन तथा जनता एवं सेवकों से लाभ प्राप्त करने का गुण होता है। शुक्र इस राशि का स्वामी है जो काम, भोग एवं कला का प्रतीक है और ये एक कुशल व्यापारी के गुण है। व्यापार की सफलता के लिए द्वितीय, पंचम, नवम, सप्तम, दशम और एकादश भाव तथा उन भावों मेंं ग्रहों की स्थिति अच्छी होनी चाहिए अन्यथा ऐसा जातक नौकरी करता है।
धन योग: जातक की कुंडली मेंं धन योग की मात्रा देखकर निर्धारित कर सकते हैं कि जातक की पत्री मेंं व्यापार एवं नौकरी का स्तर क्या हो सकता है।
व्यवसाय योग: जन्मपत्री मेंं दशम भाव कर्म का है और नौकरी से संबंधित है तथा सप्तम भाव व्यापार प्रक्रिया तथा साझेदारी व्यवसाय को व्यक्त करता है। वृष, कन्या तथा मकर व्यापार की मुख्य राशियां है। चंद्र, बुध, गुरु तथा राहु व्यापार करने के लिए महत्वपूर्ण ग्रह है। जन्मकुंडली मेंं लग्न, चंद्रमा, द्वितीय, एकादश, दशम, नवम तथा सप्तम भाव का मजबूत होना। लग्न स्वामी के साथ द्वितीय और एकादश के स्वामी का केंद्र या त्रिकोण मेंं होना तथा शुभ ग्रह से दृष्ट होना। मजबूत लग्न स्वामी के साथ द्वितीय या एकादश के स्वामी का बृहस्पति के साथ दशम या सप्तम मेंं होना। पंचम भाव या भावेश का संबंध यदि दशम, दशमेंश से है तो जातक अपनी शिक्षा का उपयोग व्यवसाय मेंं अवश्य करता है। व्यवसाय के संदर्भ मेंं राशियों और ग्रहों की प्रकृति और तत्व को भी ध्यान मेंं रखना होगा। साथ मेंं नक्षत्र भी व्यापार एवं नौकरी के संदर्भ मेंं जानकारी देने मेंं सहयोगी होते हैं। बुद्धिमान ज्योतिषी को ग्रह, योग, महादशा, अंतर्दशा, गोचर के साथ ही देश, काल और परिस्थिति को ध्यान मेंं रखते हुए नौकरी व्यवसाय का निर्धारण करना चाहिए। रोजगार से संबंधित अनिष्ट दूर करने के उपाय यदि दशमेंश 5, 8, 12 भावों मेंं हो तो उस ग्रह से संबंधित रत्न या उपरत्न या उसकी धातु के दो बराबर वजन के टुकड़े लेकर, एक टुकड़े को बहते हुए जल मेंं प्रवाहित करके, दूसरा टुकड़ा अपने पास आजीवन संभाल कर रखें। किसी उग्र देवी या देवता जैसे हनुमान जी, पंचमुखी हनुमान जी, भैरव जी, काली जी, तारा, कालरात्रि, छिन्नमस्ता, भैरवी जी, मां बगलामुखी जी का अनुष्ठान करके उसकी नित्य साधना करें। नवग्रह शांति करवाएं। इसके लिए भगवान दत्तात्रेय जी के तंत्र का उपाय इस प्रकार है: एक हांडी मेंं मदार की जड़, धतूरे, चिरचिटे दूब, बट, पीपल की जड़, आम, भूजर, शमी का पत्ता, घी, दूध, चावल, मूंग, गेहूं, तिल, शहद और में भर कर शनिवार के दिन संध्या काल के समय, पीपल के पेड़ की जड़ मेंं गाड़ देने से समस्त ग्रहों के उपद्रवों का नाश हो जाता है। द्वितीयेश यदि 6, 8, 12 भावों मेंं न हो, तो उस ग्रह का रत्न धारण करें। दस अंधे व्यक्तियों को भोजन कराने से कष्ट कम हो सकता है। अपने भोजन मेंं से एक रोटी निकाल कर, उसके तीन भाग करके, एक भाग गाय को, दूसरा भाग कुत्ते को और तीसरा भाग कौए को नित्य खिलाएं। केसर खाएं या नित्य हल्दी का तिलक लगाएं। खोये के गोले को ऊपर से काट कर उसमेंं देशी घी और देशी खांड भर कर बाहर सुनसान जगह, जहां चींटी का स्थान हो, उसके समीप जमीन खोद कर उस गोले को इस तरह गाड़ दें कि उसका मुंह खुला रहे, ताकि चींटियां को खाने मेंं असुविधा न हो।

मुख्य द्वार की सही दिशा लाये जीवन में खुशहाली

आपके घर का इंटीरियर से आपके व्यक्तित्व और आपकी पसंद-नापसंद का पाता चलता है | मीठी भावनाओं के रंगों में रंगने व् पसंदीदा चीजों से सजने के कारण घर का हार कोना, जिसे अपने बड़े ही करीने से सजाया है, वह बेजान होते हुए भी जीवंत हो उठता है |
घर की खूबसूरती मेंं उसके मुख्य प्रवेश द्वार का महत्वपूर्ण स्थान होता है, जिसका वास्तु के अनुरूप होना घर मेंं खुशियों के प्रवेश का शुभ संकेत माना जाता है। जिस तरह किसी भी व्यक्ति का खूबसूरत चेहरा आपके मन मेंं उस व्यक्ति के बारे मेंं जानने की उत्सुकता पैदा करता है। ठीक उसी तरह घर का खूबसूरत प्रवेश द्वार आपको घर के भीतर झाँकने का प्रथम निमंत्रण देता है। आगंतुकों को घर मेंं प्रवेश हेतु आकर्षित करने वाले घर के मुख्य प्रवेश द्वार का वास्तुसम्मत होना आपके घर मेंं खुशियों व सकारात्मक ऊर्जा के आगमन का संकेत है।
वास्तुदोष को दूर करने के लिए कई बार हम कमरों के इंटीरियर मेंं फेरबदलकर तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन ऐसा करते समय हम घर के सबसे अहम भाग यानी कि घर के मुख्य प्रवेश द्वार के वास्तु पर ध्यान देना भूल जाते हैं, जो कि घर मेंं सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का मुख्य स्रोत होता है।
घर या ऑफिस मेंं यदि हम खुशहाली लाना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके मुख्य द्वार की दिशा और दशा ठीक की जाए। वास्तुशास्त्र मेंं मुख्य द्वार की सही दिशा के कई लाभ बताए गए हैं। वास्तु ने हमेंंं कई ऐसे विकल्प दिए हैं, जिन पर अमल कर हम बगैर तोड?ोड़ व नवीन निर्माण के अपने घर के वास्तुदोष को दूर कर सकते हैं। यहाँ हम आपको जानकारी दे रहे हैं, घर के प्रवेश द्वार के वास्तुदोष के निवारण के कुछ आसान उपायों की।
क्या है इसके पीछे लॉजिक:
वास्तु के अनुसार घर के भीतर व बाहर गंदगी या कूड़ा-कर्कट नहींं होना चाहिए। इससे भवन मेंं नकारात्मक ऊर्जा के रूप मेंं बीमारियों का वास होता है। इसी के साथ ही घर के सामने किसी ओर के घर का मुख्य दरवाजा होना, घर का मुख्य दरवाजा खोलने पर उसका आवाज करना, दरवाजे के ठीक पास अंडरग्राउंड ट्रैंक का होना आदि वास्तु की दृष्टि मेंं शुभ नहींं माना गया है। सभी वास्तुदोषों के निवारण के लिए आप घर के दरवाजों की मरम्मत करवाकर तथा मुख्य द्वार के ऊपर कोई भी माँगलिक धार्मिक चिन्ह लगाकर घर मेंं सकारात्मक ऊर्जा के प्रतिशत को बढ़़ा सकते हैं। यदि हम घर के मुख्य दरवाजे के अन्य दरवाजों से आकार मेंं बड़ा होने के पीछे लॉजिक की बात करें तो इसका लॉजिक घर मेंं अधिक से अधिक रोशनी का प्रवेश होना है, जिसे घर मेंं अंधेरेपन को दूर करने व स्वास्थ्य के लिहाज दोनोंं ही दृष्टि से बेहतर माना जाता है।
मानव शरीर की पांचों ज्ञानेन्द्रियों मेंं से जो महत्ता हमारे मुख की है, वही महत्ता किसी भी भवन के मुख्य प्रवेश द्वार की होती है।
साधारणतया किसी भी भवन मेंं मुख्य रूप से एक या दो द्वार मुख्य द्वारों की श्रेणी के होते हैं जिनमेंं से प्रथम मुख्य द्वार से हम भवन की चारदीवारों मेंं प्रवेश करते हैं। द्वितीय से हम भवन मेंं प्रवेश करते हैं। भवन के मुख्य द्वार का हमारे जीवन से एक घनिष्ठ संबंध है। वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार सकारात्मक दिशा के द्वार गृहस्वामी को लक्ष्मी (संपदा), ऐश्वयज़्, पारिवारिक सुख एवं वैभव प्रदान करते हैं जबकि नकारात्मक मुख्य द्वार जीवन मेंं अनेक समस्याओं को उत्पन्न कर सकते हैं।
जहां तक संभव हो पूवज़् एवं उत्तर मुखी भवन का मुख्य द्वार पूवोज़्त्तर अथाज़्त ईशान कोण मेंं बनाएं। पश्चिम मुखी भवन पश्चिम-उत्तर कोण मेंं व दक्षिण मुखी भवन मेंं द्वार दक्षिण-पूवज़् मेंं होना चाहिए। यदि किसी कारणवश आप उपरोक्त दिशा मेंं मुख्य द्वार का निमाज़्ण न कर सके तो भवन के मुख्य (आंतरिक) ढांचे मेंं प्रवेश के लिए उपरोक्त मेंं से किसी एक दिशा को चुन लेने से भवन के मुख्य द्वार का वास्तुदोष समाप्त हो जाता है। नए भवन के मुख्य द्वार मेंं किसी पुराने भवन की चौखट, दरवाजे या पुरी कड़?ियों की लकड़ी प्रयोग न करें।
मुख्य द्वार का आकार आयताकार ही हो, इसकी आकृति किसी प्रकार के आड़े, तिरछे, न्यून या अधिक कोण न बनाकर सभी कोण समकोण हो। यह त्रिकोण, गोल, वगाकजऱ या बहुभुज की आकृति का न हो।
विशेष ध्यान दें कि कोई भी द्वार, विशेष कर मुख्य द्वार खोलते या बंद करते समय किसी प्रकार की कोई कर्कश ध्वनि पैदा न करें। आजकल बहुमंजिली इमारतों अथवा फ्लैट या अपाटज़्मेंंट सिस्टम ने आवास की समस्या को काफी हद तक हल कर दिया है। जहां तक मुख्य द्वार का संबंध है तो इस विषय को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल चुकी हैं, क्योंकि ऐसे भवनों मेंं कोई एक या दो मुख्य द्वार न होकर अनेक द्वार होते हैं। पंरतु अपने फ्लैट मेंं अंदर आने वाला आपका दरवाजा ही आपका मुख्य द्वार होगा।
भवन के मुख्य द्वार के सामने कई तरह की नकारात्मक ऊजाए भी विद्यमान हो सकती हैं जिनमेंं हम द्वार बेध या मागज़् बेध कहते हैं। प्राय: सभी द्वार बेध भवन को नकारात्मक ऊजाज़् देते हैं, जैसे घर का ‘टी’ जंक्शन पर होना या गली, कोई बिजली का खंभा, प्रवेश द्वार के बीचोंबीच कोई पेड़, सामने के भवन मेंं बने हुए नुकीले कोने जो आपके द्वार की ओर चुभने जैसी अनुभूति देते हो आदि। इन सबको वास्तु मेंं शूल अथवा विषबाण की संज्ञा की जाती है। वास्तु मेंं घर के मुख्य द्वारा हेतु कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं, जिनके अनुसार यदि आप अपने घर का मुख्य द्वार बनवाते हैं तो आपके घर मेंं सुख-समृद्धि का वास होता है।
घर के मुख्य प्रवेश द्वार का दरवाजा घर के अन्य दरवाजों की अपेक्षा आकार मेंं बड़ा होना चाहिए। इससे घर मेंं भरपूर मात्रा मेंं रोशनी का प्रवेश हो सके। इसके लिए अन्य खास बाते हैं:
* शुभ फल प्राप्ति हेतु पूर्व या उत्तर दिशा मेंं मुख्य बनवाना चाहिए।
* घर का मुख्य द्वार हमेंंशा दो भागों मेंं खुलने वाला ही बनवाएँ। वास्तु मेंं ऐसे द्वार को शुभ माना गया है।
* घर के मुख्य द्वार के समीप तुलसी का पौधा लगाना वास्तु के अनुसार शुभ फलदायक होता है।
* मकान के मुख्य द्वार पर नींबू या संतरे का पौधा लगाने से घर मेंं संपदा की वृद्घि होती हैं।
क घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ पौधे लगायें।
* घर के मुख्य द्वार पर अपनी धार्मिक मान्यतानुसार कोई भी माँगलिक चिन्ह (स्वस्तिक, ú, कलश, क्रॉस आदि) लगाएँ।
* घर का मुख्य दरवाजा दो फाटक वाला तथा भीतर की ओर खुलने वाला होना चाहिए।
* घर का मुख्य दरवाजा खोलने पर उसके पुर्जों मेंं जंग या किसी अन्य वजह से चरमराहट जैसी कोई आवाज नहींं होना चाहिए।
* घर के प्रवेश द्वार पर देहरी होना चाहिए।
* आपके घर का मुख्य प्रवेश द्वार ऐसा होना चाहिए कि उसके ठीक सामने किसी अन्य घर का प्रवेश द्वार न हो।
* घर के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक पास अंडरग्राउंड टैंक नहींं होना चाहिए।

future for you astrological news ambision and horoscopr 17 05 2016

future for you astrological news swal jwab 1 17 05 2016

future for you astrological news swal jwab 17 05 2016

future for you astrological news swal jwab 17 05 2016

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 17 05 2016

future for you astrological news rashifal leo to scorpio 17 05 2016

future for you astrological news rashifal mesh to kark 17 05 2016

future for you astrological news panchang 17 05 2016

इस जगह माँ बनना महिलाओं के लिए अभिशाप: अंधविश्वास

एक औरत के लिए मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है। ऐसे समय मेंं गर्भवती महिला के खान-पान का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। क्योंकि एक महिला के पेट मेंं उस समय एक नन्ही जान भी पल रही होती है जो कि बहुत नाजुक है। ऐसे मेंं नन्ही सी जान की सही देखभाल करना भी एक मां की ही जिम्मेंदारी होती है। लेकिन भारत और नेपाल मेंं कुछ ऐसी जगह हैं जहां इस नाजुक समय मेंं महिला को उसका परिवार खुद से दूर रखता है। इतना ही नहींं नवजात बच्चे को भी ये सब सहना पड़ता है। ऐसा सिर्फ एक कुप्रथा के कारण किया जाता है।
आपको सुन कर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है कि कुछ जगहों पर महिलाओं को डिलेवरी के दौरान और पीरियड के दौरान अजीबोगरीब हालातों से गुजरना पड़ता है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं या लड़कियों को गाय के बाड़े मेंं डाल दिया जाता है। बच्चा जन्म होने के कुछ दिन बाद और पीरियड के पांच दिन तक महिलाओं/लड़कियां बेहद खराब स्थिति का सामना करती हैं।
किसी घर मेंं किसी नन्हे मेंहमान का आगमन होता है उस वह वक्त उस परिवार के लिए किसी जश्न का माहौल होता है। सभी नए मेंहमान के आगमन की खुशियां मना रहे होते है। लेकिन कुछ स्थानों मेंं मां और बच्चे को अपवित्र कहकर घर से कुछ दिनों तक दूर बाड़े या गौशाला मेंं रखा जाता है। जिससे कई बार नन्हे से बच्चे की बीमारियां लगने से मौत हो जाती है।
प्रथा का पालन न करने पर फैलाया जाता है भ्रम:
पीरियड या डिलेवरी के चलते महिलाओं/ लड़कियों को अपवित्र मान लिया जाता है। इसके बाद उन पर कई तरह की पाबंदिया लगा दी जाती हैं। वह घर मेंं नहींं घुस सकतीं। खाना नहींं बना सकतीं और न ही मंदिर जा सकती हैं।
* किसी महिला द्वारा प्रथा को न मानने पर परिवार मेंं मौत हो सकती है।
* पीरियड मेंं फसल को हाथ लगाने पर वो बर्बाद हो जाती है।
* खुद से पानी लेने पर सूखा पड़ता है।
* फल को हाथ लगाने पर वह कभी नहींं पकता।
इस दौरान होता है अत्याचार:
* खाने मेंं सिर्फ नमकीन रोटी या चावल दिए जाते हैं।
* अगस्त मेंं आने वाले ऋषि पंचमी मेंं महिलाएं नहाकर पवित्र होती हैं, साथ ही अपने पापों की माफी भी मांगती हैं।
* गाय के बाड़े मेंं गोबर, बदबू और गंदगी के बीच दिन बिताने पड़ते हैं।
हमारा समाज अब भी कुछ कुरीतियों की वजह से काफी पिछड़ा हुआ है। जो कि काफी शर्मनाक है। यह हमारी जिम्मेंदारी है कि जहां भी इस तरह की कुप्रथाएं हों, वहां उन्हें सच्चाई से अवगत करायें और इसका विरोध करे।

Sunday, 15 May 2016

Date of birth and success in life

In Western Astrology, personality traits and success in life is judged from the location of the Sun in the horoscope, which remains in a sign for 30 days. As lakhs of individuals are born in a month, such reading is of general nature. In contrast, Indian Astrology gives primacy to the Moon which covers one sign (30°) in only two and a quarter days, and completes one round of the Zodiac in approximately 28 days. Hence the assessment of individual character based on Moon is more realistic and dependable.
One cycle of Moon through the Zodiac, or the lunar month, consists of two parts, namely Shukla Paksha(bright half), and Krishna paksha (dark half) Each Paksha- comprises 15 tithis. A tithi is the duration during which Moon travels 12° away from the Sun. For example, on Amavasya tithi the Sun and the Moon have identical longitude. From that position upto 12° is 1st tithi (pratipada) of Shukla Paksha. When Moon reaches 24° it is the end of 2nd tithi (Dwitiya), and so on. Thus tithi is an index of Sun-Moon disposition.
Tithi is also useful in judging future. The addition of the longitudes of Tithi and Lagna counted from Aries 0° yields a ‘sensitive fortunate point in the horoscope for judgement of gains about the house of location. When benefics in transit form favourable aspect to, or transit over, this point the native enjoys good result. Adverse aspect to, and transit of malefic planets over, this point produces unfavourable result. In Western Astrology this point is called Pars Fortuna.
Our ancient Rishis were great visionaries, and through their Divya drishti could look beyond Moon’s position in a sign, and indicate specific characteristics of persons born on each Tithi and also pointed out the important fact that the life pattern follows the phases of the Moon. Though the basic characteristics of the individuals born on the same tithi in both Shukla and Krishna paksha are alike, except for Amavasya and Poornima, those born during Shukla Paksha have the capability to develop their potential to the fullest and rise in life through their own effort. According to Mansagri :meaning, “ A person born in Shukla Paksha is elegant like full Moon, wealthy, industrious, well read in shastras, efficient and learned” : On the contrary, an individual born in Krishna Paksha is :“cruel, harsh in speech, hates women, dull-witted, earns livelihood with the help of others and has a big family.”
It is observed that the culmination of progress in an individual’s life is directly related to the tithi on which the birth takes place in Shukla Paksha from the New Moon till the Full Moon. On the other hand, those born in Krishna paksha seem to have difficulty in adjusting themselves in their environment and subject to other indications in the horoscope, are not as successful. Krishna Paksha people born in wealthy families in many cases end up in poverty or lose their authority and power, unless there are other strong favourable Yogas to sustain them in life.
To elaborate the point further, a person born at the New Moon in a poor family rises slowly and surely through his own efforts to a position of prominence and fame. His progress would extend over his entire life, and at the time of death he would be in a much higher position than at any other previous time In his life. A person born midway between Shukla Pratipada and Poornima would peak at about middle age and start decline from that time till the close of his life. An individual born at Full Moon or a few tithis before it, is quite likely to be born in a wealthy and distinguished family and starts his life full of promise and opportunities, but somehow experiences decline and might fade away into insignificance.
Conversely, persons born in Krishna Paksha immediately after Full Moon show a gradual decline extending over a long period. When the birth takes place half-way between Poornima and Amavasya, this degeneration will culminate at middle age and from that point the person will experience a gradual rise. An individual born just before Amavasya will be frivolous and dull in early years, but near about his youth his life will take a positive turn for the better.
The growth of those born in Shukla Paksha and the decadence and degeneration of those born in Krishna Paksha according to Hinduism is the result of one’s prarabdha (result of deeds of past lives) which is working out in this life, beyond the control of the individual. This is reflected through the location of the Moon at birth. Other planetary position and operation of dasa-bhukti of planets generally corroborate the findings based on birth tithi. In case of Krishna Paksha birth, benefic dasas generally come late in life.

Budh-Aditya Yoga in horoscope

Whereas Sun emits energy, Mercury instills this energy to neurons for the development of brain cells. If Sun is freedom of self, sense of ego and generous traits, Mercury is consciousness, sanctity of existence, sober and wit, wise and wisdom. The conjunction of both Sun and Mercury constitutes a famous, proverbial, philanthropic, prowess and praiseworthy association what is called Budha-Aditya Yoga, an asset of the horoscope under which a native is born. It is synonymous to Bhadra Yoga, (one of Pancha-Mahapurusha yogas) that has been energised.
The legitimacy of this yoga is when it gets extra strength from the sign of own, exaltation or friends such as Aries, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, and Saggitarius. Then, it uplifts the life of the native with certainity. If the yoga germinates in sign of debilitation such as Libra or Pisces or it is ruined by the association or aspect of malefics such as Mars, Saturn, Rahu or Ketu, its natural strength is pitiful. It is a general rule of astrology that the Sun is exalted in Aries and debilitated in Libra. Similarly, Mercury is exalted in Virgo and debilitated in Pisces. Therefore, this is apprehensible how Sun-Mercury in Libra, Capricorn and Pisces will enmoure the native what they do in Aries, Gemini, Leo, and Virgo.
Kalyan Verma in Saravali, Baidyanath in Jataka Parijat and Prithuyasas in Horasar give detailed description of this conjunction. All the learned ancient astrologers consider it as a pious, sensible, humorous, instinctive and benevolent yoga in almost all houses of horoscope. Although the houses 6th, 8th and 12th are the places of atrocities, yet if the conjunction Sun-Mercury is disposed in the sign of own or exaltation, the enigma of malefic places is reduced.
If this yoga appears in the ascendant, the native is erudite, talkative, stout body, bold, intelligent and long lived.
The best example of this dictum is the chart of Abrahm Lincoln where Sun-Mercury occupies ascendant and is free from all the malefics. He was a son of poor and illiterate father who could not serve any help to his son. Even then, Abrahm was inspired by inherent energy of harmonious disposition of strong ascendant, Sun-Mercury conjunction and aspect of divine Jupiter on ascendant lord Saturn. As a result his mind was equipped with active, sensible, endurent and humourous brain cells. He studied in the light of lamp posts on road. His dream was to reshape his country with hunkey-dory and bonhomie. One day he sworn in as the president of most powerful country America.
If it is in 4th, (8th or 10th) house, the native is fond of poems(literature), famous, wealthy and has king like qualities. His body may be heavy with unsymmetrical nose.
The yoga in other houses make the native virtuous. However, it is not believed good in 7th house because such a native is sexually weak and may get jail sentence for his unsocial mis-deeds (the native may be a thief, smugler, fraudy, murderer or agonised dictator).
The good and bad aspects of this yoga disposited in 7th house and malafied by the proximity of Mars and aspect of Saturn, appear in the life of Adolf Hitler who started his carear as a house-painter. Mars-Saturn relation is pernicious and cause sudden calamity. Hitler was appointed Chancellor of Germany on 30th Jan. 1933. Earlier, he was a soldier of exorbitant valour and, therefore, was awarded the Iron Cross for bravery and distinguished military service. In 1923 he was arrested and confined to jail because he participated in the abortive Nationalist coup. After having consolidated power he embarked upon schemes to unite all the people of his country to revive Germany great, that lost her honour due to obnoxious shackles imposed on her by the Treaty of Versailles. Although he exceedingly loved his country, yet he could not get name and fame because of his agonised dictatorship and exodus of Yahudis.
The disposition of the Sun-Mercury in 10th house bestows the native name, fame and prosperity all over the word and he enjoys the life like a king provided the conjunction does not appear in debilitated sign.
It is observed that natives bestowed with Budha-Aditya yoga are bold, sincere, efficient, eloquent and erudite. They have an inharent source of energy which engross them to achieve the goals of their life. They have amazing endurance and hence never disheartened or degraded on failure. They augur what they want in their life.
If Sun-Mercury conjunction is affected by aspect or association of either Jupiter or Venus, the person gets spiritual evolution and gets augural traits. Such persons do not have any fear and do not evade from tremors of life because they have stable mind which engross to target of life. Mercury reflects the fifth Principle in us - Manas (eu). When mercury radiates positive rays of thinking and wisdom, the passion of Venus is sublimated completely and the brain is activated to focus the radiations to target. This is the highest position of men's mind (eu) when it gets rid of materialism and divert to get absolute calm and salvation.
If a person has weak mind, ie, weak Mercury, he should improve by taking meditation and some Ayurvedic medicines such as Brahmi and Shankhapushpi.

Astrology in Medical Science


In Medical Astrology basic stress lies on the identification of diseases. From which disease, a native will suffer or which part of body of the native will have an ailment is to be decided on the basis of various factors of a horoscope. Horoscope is analysed from various angles i.e. Natural Zodiac, House concerned, Nakshatras, Dreshkanas, Planets etc. Position in this regard is analysed as under. The malefics in concerned houses -Relevant organs will be weak or abnormality or disease during its dasha. Benefic exalted or in own house -Some healthy birth marks on the relevant part of the body -moles/liaisons etc in white or brown colour. Malefic exalted or in own houses -Black -Brown/Blue marks. Note : Benefics placed in particular Nakshatra -provide strength to relevant part of body. Where a malefic is placed in particular Nakshatra the relevant part of body is afflicted. Transit of a benefic over particular Nakshatra -provides strength to the relevant part of the body. Transit of a malefic over particular Nakshatra -afflicts particular part of the body. Significations of Planets for Medical Astrology Sun : Pitta karaka, Right Eye, Karaka for health in general, Rules over heart, stomach and bones. A strong unblemished, unafflicted Sun gives strong health to a native. An afflicted Sun causes the following diseases : Headache, Melancholia, Sadness, Fever, Burns, Diseases caused by inflammation of gallbladder and liver, Hepatitis, Heart Trouble, Eye diseases, Stomach disorder/problem, Bone disorder, Epilepsy. Moon : Kaph Karaka, Watery planet, Karaka of mind -Indicates soundness of mind, Karaka of liquids in the body -blood etc. Left eye. A strong unblemished, unafflicted Moon gives a sound mind and unblemished liquids in the body to keep it fit and free from any disease related to liquids in the body, A weak, blemished and afflicted Moon causes the following diseases : Psychiatric problems, Emotional problem, Lungs disorder, Tuberculosis, Dropsy (Accumulation of fluid in the body), Pluracy (Lungs filled with liquid/water), Stomach disorder (Inbalanced mental order produces indigestion), Joints problem (Inflammation), Feet problem (Inflammation), Jalodhur in the Stomach. Any other waterborne diseases. Moon associated with Mars in females causes disturbed menstrual cycle, diseases of breast (Tumour, abscess). Mars : Pitta Karaka -Bilias by nature. A strong, unblemished, and unafflicted Mars keeps the body energetic, full of vigour and vitality, agile. A weak, afflicted and blemished Mars becomes the cause of the following diseases in the given parts of the body : Head, Bone Marrow, Haemoglobin, Muscles in the body, Eudometrium (Innermost lining of Uterus), Vigour and Vitality. Accidents, injuries, surgical operations, burns, blood disorder, high blood pressure, Gall stones, Eruptive fever (it produces Rashes on the body) Mars + Moon- cause aggression leading to mental abrasion., Epilepsy, Fractures, Piles, Miscarriage, abortions. Mercury : It denotes Vat, Pita, and Kaph. It is Karaka for intelligence, skin, throat, nose, lungs, forebrain (higher functions of body) A strong, unblemished and unaffected Mercury provides highly intelligent brain, good texture of skin, sweet voice, healthy throat, nose and lungs and highly active and intelligent forebrain. A weak, blemished, and afflicted Mercury causes the following diseases : Mental abrasion, Nervous breakdown, Abusive language (influence of Mars and Saturn increases it), Defective speech (dumb and stammering), Vertigo, Skin diseases, Leukoderma, Impotence, Leprosy (Virgo Lagna, Mars and Mercury sitting together in Lagna), Rashes, Itching, Diseases of nose and throat, Ear diseases, Deafness. Jupiter : Kaph karaka/Phlegmatic in nature. Also represents Liver, Gall Bladder, Spleen, Pancreas, Ears, and Fat in the body. A strong, unblemished and unafflicted Jupiter keeps the relevant organs of the body physically fit and grants a strong fat body. A weak, blemished and afflicted Jupiter gives the following diseases : Too much fat in the body, Diabetes, Liver disorder, Cyst Cancer, Hepatitis, Gall bladder diseases, Spleen diseases, Ear problems, Stomach problem ( Ulcers). Venus : Venus is Vaat and Kaph oriented and is karaka for sexual activities, reproductive organs, eyesight and vision. A strong, unblemished and unafflicted Venus keeps native free from Vaat and Kaph diseases and sexually active and free from diseases of face, vision, fluids, reproductive organs, urinary organs, intestines, appendices, endocrinal system, lymphatic system, parts of pancreas etc, venereal diseases. A weak, afflicted and unblemished Venus becomes the cause of the following diseases : Sexual disorder, Genital system, Urinary system, Diseases of face or eyes, Cataract, Venerial diseases, Diabetes, Stones in Kidney and Urinary bladders, Typhoid, Appendicitis, Sexual perversion, Seminal fluid disorder. Saturn : It is windy by nature and represents legs and feet, nerves, entry point of intestine and rectum. A strong, unblemished and unafflicted Saturn keeps a native away from windy diseases and diseases of the relevant organs/parts of the body. A weak, blemished and afflicted Saturn causes the following diseases. Chronic stage of a disease (Long lasting diseases incurable by nature), Insanity and Depression particularly when Moon is also afflicted, Paralysis, Tumor, Cancer, Exertion and Fatigue, Diseases and injuries of legs and feet, Mental disorder, Stomach problem, Injury from stones, Fall from trees, General stone formation in relevant part of body. Rahu : Rahu is the karaka of the following diseases : Slowness, Hiccup, Insanity and Phobia (Preferably with the association of Moon), Unfounded fear, Leprosy, Chronic boils and ulcers, Snake bites. Ketu : Ketu gives all those ailments which Rahu gives. In addition the following diseases also erupt due to Ketu : Diseases of unknown origin, Eruptive fever, Viral Diseases, Helmetisus (Worm infestation), Deafness, Defects of speech, Surgical intervention. It also causes diagnostic confusion, undue apprehensions (when associated with Moon). r

Prediction of planet Moon in all twelve houses

First House- Wealthy, elegant, handsome, attractive personality, illness related to cold, pneumonia, epilepsy, number of children, fear from water, fond of wandering, charm, attracts opposite sex, liked by friends, suffers from ailment of walking and speaking during sleep, whimsical, mediator, secret planner, interest in medical field. Confident, learns some art before doing main occupation, frequent transfers, changes in residence. Ill health at the age of 27.
If in sign Aries, Taurus or Cancer – benefic results. If of Krishna Paksha – one son must. If of Krishna Paksha but very weak – malefic, headache, injury from vehicle or animal. If exalted or debilitated – wealthy. If in Leo sign – position of authority in committee or society. If in Capricorn sign- lazy but interested in opposite sex. If in Aquarius sign – bulky body, hard worker. If in Sagittarius sign – knowledge of religion. If in sign Aries, Leo or Sagittarius -impatient. If in Libra sign – learned. If debilitated – ill health and deligent. If in Aries or Scorpio or Cancer or Aquarius sign and also with Venus and aspected by malefic – illicit relation with number of females. If Moon is weak – eyes trouble, poor, disgraceful, deaf and dumb, neurological problems. If lord of Moon’s sign is in kendra and aspected by Saturn – unlucky yoga. If with Mars – wealth does not leave company. Weak Moon in kendra always bestows good results. In female horoscope – ill health, charming, peace loving, prosperous, if Moon is strong suffers from epilepsy, marriage at early age. If Moon is of Shukla- Paksha – Extremely beautiful. If of Krishna Paksha-poor, ill health, quarrelsome, dirty clothes. If Moon is with Mars – problem in menstruation, romantic. If in Aries, Scorpio, Cancer or Aquarius sign and aspected by malefic planet – having illicit relation with other males. If Sun is in 11th house and Mercury is in 10th house – becomes queen.
Second House
Number of sons, happy, enjoys the life, good health, weakness for women, enjoys with family, beautiful, likes foreign land, endurance, fortunate, wealthy, brown hairs, red eyes, talkative. Luck helps at the age of 27. Enjoys company of beautiful females, charm attracts opposite sex, wealth stays permanently at home, stammers, Loss of money through sister or daughter.
If with Mars – poor, skin – disease, both the planets become incapable of giving good results. If with benefic planets – financial gain at the age of 27. If with lord of 2nd house – Rajyoga. If Moon is weak – stammers, financially week, stupid, indifferent in behavior. If debilitated – sorrow, poor. If in Scorpio or Capricorn sign – malefic. If week Moon is aspected by Mercury – loss of hard earned assets. If alone in Aquarius sign – recovery of lost money, sound financial position after marriage. If in Taurus sign- conveyance. If in quadruped sign – four wheeler conveyance (car). If with Mercury – eyes trouble. If in Gemini sign along with Jupiter – Rajyoga, co-borns are very happy. In female horoscope – prosperous, progeny, benefic for father and husband, good character, polite, very devoted to husband, has her own principles and ways, devotee, charitable, throat problem specially Thyroid certain.
Third House
Income through own efforts, Weakness for women but never gets defamed, Religious, Famous, Disposition is happy and cheerful, Believer of God, sweat tongue, Happiness of Brothers/ Sons / Friends, settles in foreign country, Learned, Protects religion, Goes abroad from 27th to 30th year of age. Penalised by Govt. due to crime committed or financial loss at the age of 24. Breast-fed by lady other than mother, co-born at the age of 5. Cough, frequent changes in business, earns money through his own efforts.
If with Rehu/Ketu – courageous but miser. If exalted – pleasure seeker. If debilitated – malefic, miser, quarrelsome. If with Venus – special benefic results during main/ sub period of Venus. If with lord of Lagna and lord of 6th house – breathing problems, throat problem or piles. If with Mars – intelligent, wealth, high status, enjoys all comforts of life. If with Mercury – poet, artist, wealthy.
In female horoscope – happy, happiness from co-borns, beautiful, journeys, sexy but secretive, miser, ingratitude, problem with children, children not capable, cough and gastric problems. Harsh, gets angry very soon, bad company.
Fourth House
Desire of getting high status, happiness from spouse and son, Donor, happy, good health, generous, intelligent, lucky after marriage, wealth, facility for conveyance, suffers from ailments of cold, problems in old age, frequent changes in profession, Profession of water borne things like fish, conch-shell, pearls etc. profitable, Devotee, keeps the females happy, lives in palatial house. Marine trade, manufacturer or trading of patented medicines, perfumes, oils, power etc.
If having directional strength – high status. If in Sagittarius sign – troubles upto 4th year of age. If strong – fame, successful in politics, money flows towards him automatically, impressive personality. If in enemy sign – quarrelsome, devoid of mother’s happiness, happy in childhood, sufferings in adulthood, dispute with co-borns and near relations. If with Jupiter – very wealthy. If of Poornima – definitely enjoying high status. If exalted and aspected by Jupiter – senior officer. If with Venus – having contacts with mean and wicked people. If with Mercury – sufferings, does not get the benefic results of Moon. Mother suffers at the age of 36, mother short-lived. If with Mars- wealthy provided Saturn is not posited in 4th or 10th house.
In female horoscope – prosperous, conveyance, suffers from cough, cold, and chest – pain. Water injury, gets costly jewelry, proficient in many arts, fond of gems and jewelry, religious, fond of meat, enjoys sex. If Moon is weak – fear, sick. If in Taurus sign and aspected by Jupiter-wife of senior officer.
Fifth House:
Male progeny, happiness from progeny, good income, fame, fond of jewels, landlord, earns by lending money on interest, deligent, playful, idealistic and sets up his own standards, good qualities, speculative gains, impressive while walking, advisor in government service, tantrik, fulfills his desires by worshipping goddesses like Durga, Kali etc., His wife has mark between breasts, business of milk and milk products highly beneficial.
If in Cancer sign – more daughters than sons. If in Cancer sign and Mars is also in 11th house – extremely rich. If debilitated – suffers from ailment of water being retained in stomach. If Moon is weak and malefics are in 1st, 7th, or 12th houses – unmarried or widower or divorcee. If in Taurus or Cancer sign –gains in speculation. If in Sagittarius– faith in religion. If exalted – happiness from wife and son. If Moon is weak – devoid of happiness from spouse, daughters playful. If aspected by Saturn –cheat. If aspected by or in conjunction with malefics-childless, wicked, possibility of progeny possible after age of 52. If with Jupiter – Moon not in a position of giving benefic results. (This is an exception of Gaj Kesri Yoga). If in Taurus, Leo, Virgo or Scorpio signs – hardly one or two children.
In female horoscope – intelligent, prosperous, beautiful, obedient of husband, able children, good conduct, having number of servants, wealthy, excellent behavior. If Moon is weak or aspected by malefic – malefic results. If Moon is in Cancer sign - more number of daughters.
Sixth house
Ailments of mouth, opponent of king but respected in society, enemies are afraid of him, short lived, cough, extravagant, eyes – trouble, quarrelsome, injury from water, stomachache, sexual, masturbation, dehydration, does not feel hungry (Dyspepsia). Suffers at the age of 8 or 23. Sexual intercourse with widow at the age of 36. Not devoted to father, devoid of mother’s attention, does get happiness from maternal uncle, asthmatic.
If with Venus – expenditure on females, venereal disease, If with Rahu or Ketu – dyspepsia, fear from water, retention of water in stomach. If full Moon – long-lived, cough and windy problems, dyspepsia, sexual, number of enemies, promotion in service. If benefic - –good health, well built and strong. If Moon is weak-ill health, sufferings. If exalted – throat troubles. If debilitated – piles. If in Gemini, Virgo, Sagittarius or Pisces signs – cough. If with Saturn – liver enlargement. If of Krishna Paksha and with malefic – tuberculosis. If with Jupiter – weak eyesight. If in Capricorn sign and Saturn is in 12th house – excess expenditure. If with lord of 3rd house – breast feeding by lady other than own mother.
In female horoscope – ill health from childhood, quarrelsome, short lived, opponent, dispute, number of enemies, playful, financial crisis, impolite, injured by husband. If Moon is strong in Taurus or Cancer sign – all comforts in life.
Seventh House
Happiness from spouse, gains in trading, attracted by opposite sex specially if Moon is of Krishna Paksha, fond of delicious food, greedy, civilized leader, judge, sea travel, promptness, love marriage, handsome, spouse also beautiful, attraction between husband and wife, frequent changes in the profession, sudden financial gains from wife or son, fond of travelling, speculative gains, gains from things produced in water, gain in partnership. Business in grocery, milk and milk products, grain, restaurant, commission agent, insurance always profitable.
If with Venus – more than one marriage (legal or illegal) or extra – marital relations. If exalted – two marriages, luck will help only after marriage. If debilitated and with Rahu / Ketu-insomnia. In signs other than Taurus and Cancer – handsome, lucky, loss of married life. If debilitated or in enemy’s sign – spouse wicked / quarrelsome / having extra marital relations. If of Krishna Paksha – greedy, fond of sweets, sexual. If in Taurus –most sexual. If weak in Taurus sign – ailments of semen and urine. If weak and afflicted with malefics – spouse having ill health. If in odd sign – harsh. If with Saturn or aspected by Saturn – devoid of marital happiness, delay in marriage, spouse older than him, without son, spouse having extra marital relations. If with Jupiter and Mercury – land lord, all comforts in life. If in Taurus, Sagittarius, Aquarius or Pisces sign – early marriage. If with exalted Jupiter – very wealthy.
In female horoscope – gets excellent husband, dear of husband, intelligent, prosperous, ordinary in appearance, religious, soft spoken, fame, cunning, If Moon is weak – deprived of happiness from husband. If Moon is with Saturn – remarriage.
Eighth House
Ill health, chronic diseases, diabetes, cough. Intelligent, gains in business, talkative, priggish, jealous, wicked, corrupt, makes fool of others, short lived, problems with government, fear from water, fever, inflammation, serious sufferings at the age of 36 and 40. Problems at the age of 6 and 10. Doctors are always present in the house because of continuous ill health. Rheumatism, fear from thieves, leaves motherland, servants leak out secrets of house. Loss of wealth at the age of 44.
If in own / friendly sign – asthmatic. If with benefic planets – gains from partnership. If with Jupiter – fear from water at the age of 32. If afflicted with Mars and Venus – death due to drowning, untimely death, sudden death of mother. If in Taurus or Cancer sign with benefics or aspected by a benefic – longlived. If afflicted with malefic – fear of sudden death. If Moon is weak – short lived. If in watery sign and with Jupiter and aspected by malefic – tuberculosis. If with Saturn – liver disease. If weak and of Krishna Paksha and with malefic – Tuberculosis.
In female horoscope – grieved, malefic, short lived, ill health, frail constitution, angry, eyes troubles, wicked, deformed breasts. If Moon is in own sign/ exalted or in friendly sign – not malefic. If with malefic or aspected by malefic – possibility of death in childhood. If Moon is with Jupiter – malefic results.
Ninth House
Good income in administrative services, get all comforts, happiness from friends / sons / near relations, fame in society, fortunate in the young age. Sound health, son has chest pain throughout the life / cough/ pneumonia, financial gains, donor, ascetic, hard worker, famous for judgement, playful, intelligent, bookworm, brave, few brothers, successful in all ventures, happiness from charming females, pilgrimage at the age of 20. Happiness from progeny, gains in partnership, leader in public, devotee, devotee of father, charm attracts opposite sex, gains in tourism, lucky at the age of 24.
If in male sign – devoid of elder brother and younger sister. If in fixed sign – devoid of elder sister and younger brother. If full Moon with strong planets – extremely fortunate, father long lived. If with benefics- long lived. If with Venus – wicked spouse. If weak or debilitated – poor, lacking qualities, atheist. If aspected or afflicted with a malefic – unlucky. If with malefics- sexual relations with wife of preceptor or with a female older in age.
In female horoscope-religious, social, happy, prosperous, happiness from parents, intelligent, understands psychology of others, clever, lucky, gets appreciation, good sons and servants. If Moon is weak or debilitated or in enemy’s sign – devoid of spiritual and material comforts. If Moon is benefic and strong – good results.
Tenth House
Serious disposition, happiness from coborns and near relations, honour from government, devoid of happiness form first child, proficient, generous, businessman, famous, brings laurels for family, always helpful to others, gains from government, winner, financial gains at the age of 27 and 43. Business of ornamental articles, doctor, manufacturer of medicines. Father suffers from 36th to 40th year of age, fortunate at the age of 24, frequent changes in profession and transfers in service, shrewd spouse, sufferings in infancy, earns in the business of prostitution, gains from females of good families.
If afflicted with malefics – cold and cough. If with Ketu – Rajyog. If full Moon – Rajyog (Definite). If in enemy’s sign or in the sign of malefic planet – ill heath, unfortunate. If with malefic – sinner, defamation due to relation with widow at the age of 27. If in moveable sign-instability in business. If with Mars – tremendous loss. If with Saturn – loss in business. If in Aries, Cancer, Libra or Capricorn sign – number of changes in profession. If with Mercury – sufferings in old age. If with Jupiter – definitely a gazetted officer in government. If with exalted Jupiter – very wealthy.
In female horoscope – prosperous, Rajyog, wealth, happy family, enjoying high status, good conduct, famous, full with jewelry, main person in family, donor, religious.
Eleventh House
Fame, gains from mother, honoured by government, position of authority, permanent rich, more female progeny, good qualities, happy, liked by everybody, long-lived, likes foreign countries, proficient in government work, service in bank or treasury, happiness from sons, comforts from servants, happiness from spouse, minister, adviser, secretary, astrologer, historian. Financial gains at the age of 16, 20, 24, 45, honour at the age of 27. Gets son at the age of 50, successful in business and politics. If birth in nights – removes malefic effect of other planets. Bold in speech, clever, handsome, always adopts right path, comforts of different type of vehicles.
If in own sign – comforts of vehicles, sea- travel. If weak / in enemy’s sign / debilitated – ill health, devoid of comforts. If with Venus – comforts of vehicle, educated. If with Saturn-Rajyog.
In female horoscope – happy, wealthy, prosperous, sudden gains, diplomatic, donor, polite, enjoys good health. If Moon is weak – even then good results. If Moon is of Krishna Paksha – slight decrease in benefic results.
Twelfth House
Slender body, lucky due to mother, fear of enemies, eye troubles- specially in left eye, expenditure for good cause. Does not have permanent friendship with females, unsuccessful in fulfilling desires, playful, injury near eyes, expenditure in pleasure seeking, diligent, lazy, sad, defamed, fond of food, handicapped, wicked, husband of ill wife. Educated, fear of water at the age of 45, no happiness from maternal or paternal side, defamation due to contact with females, people do not have faith in him, occult science.
If in Aquarius sign-short-lived. If in Cancer or Pisces sign – Rajyog, knowledge of mantras, speculator, suffers from cold. If afflicted with Mars and Sun-dispute in family. Penalty from government, prison, loss in gambling. If in Scorpio or Capricorn signs – cheat, wicked. If strong – service, wicked boss. If with benefic – intelligent, good deeds. If weak / with malefic / in enemy’s sign – sinner, loss of left eye, no salvation. If Moon is weak – angry, deformity in the body. If aspected by malefics-prison. Father changes residence in the main period of Moon

जन्म दिनांक से वास्तु दोष विचार

वास्तु दोष आपके घर मेंं है या नहींं, इसका पता आप अपने जन्म दिनांक से प्राप्त कर सकते हैं। जन्म होते ही हमारे साथ कुछ अंक जुड़ जाते हैं। जैसे कि जन्म तिथि का अंक, जन्म समय की कुंडली व जन्म स्थान आदि। इन सब के आधार पर ज्योतिष व अंक ज्योतिष की गणनायें की जा सकती है। अगर हम ‘गीता मेंं श्री कृष्ण द्वारा बताये गये कर्म-सिद्धांत पर विश्वास करते हैं तो इस बार आपको आपका ‘जन्म दिनांक’ आपके पिछले कर्मों के आधार पर प्राप्त हुआ है जिसमेंं प्रत्येक अंक महत्व रखता है। वर्ग पद्धति मेंं ‘जन्म दिनांक’ मेंं आने वाले प्रत्येक अंक को वर्ग मेंं दर्शाया जाता है। सभी अंक उनके नियत स्थान पर दर्शाने के उपरांत भी कुछ स्थान रिक्त रह जाते हैं। ये रिक्त स्थल इस जन्म को जीने की राह दिखाते हैं। शास्त्रों मेंं नौ ग्रहों के नौ यंत्र हैं जिनका आधार सूर्य यंत्र है। सूर्य यंत्र के आधार पर हमारे घर मेंं वास्तु दोष कहां है, इसका पता जातक व उसकी पत्नी की ‘जन्मतिथि’ के आधार पर लगाया जा सकता है। ‘सूर्य यंत्र’ मेंं दी गई संख्या का किसी भी दिशा से योग करें तो योगफल 15 ही होगा। ‘ग्रह वास्तु दोष’ जानने के लिये हमेंंं जन्म दिनांक मेंं आने वाले प्रत्येक अंक को (दिनांक, माह, वर्ष व शताब्दी के अंक को) उपरोक्त ‘सूर्य यंत्र’ के आधार पर उनके स्थान पर दर्शाना होता है। यदि कोई अंक उस ‘जन्म दिनांक’ मेंं नहींं आया है तो उसके स्थान को वर्ग मेंं रिक्त रहने देंगे। इसी रिक्त स्थान पर ‘वास्तु दोष’ है, ऐसा हम जानेंगे व ‘वास्तु उपचार’ भी उसी के अनुसार करेंगे। उदाहरण के लिये एक पुरुष जातक व उसकी पत्नी की जन्म तिथि क्रमश: 13-12-1956व 5-5-1958है। ‘सूर्य यंत्र’ पर आधारित वर्ग इनके लिये इस प्रकार बनेगें। इस जातक के निवास गृह मेंं दक्षिण-पूर्व (आग्नेय) व पश्चिम दिशा मेंं रिक्त वर्ग वाली दिशा मेंं वास्तु दोष होगा। पत्नी के जन्म दिनांक ने पति के वर्ग मेंं अंक 8(अ ) से ईशान दिशा मेंं होने वाले दोष को दूर कर दिया है व पति के जन्म दिनांक ने पत्नी के वर्ग मेंं अंक 6, 2 व 4 क्रमश: वायव्य, र्नैत्य व पूर्व दिशा मेंं होने वाले वास्तु दोषों को दूर कर दिया है। आजकल संपत्ति पति व पत्नी दोनोंं के नाम पर होती है। अत: वे एक दूसरे के पूरक हो जाते हैं। इससे ज्ञात होगा कि दिशा अनुसार गृह मेंं क्या-क्या वास्तु दोष हो सकते हैं? दोष का पता चलने पर उसके उपाय भी किये जा सकते हैं। दिशा के अनुसार निम्नलिखित दोष घर मेंं पाये जा सकते हैं।
पूर्व दिशा: पूर्व दिशा मेंं दोष होने पर पिता-पुत्र के संबंध ठीक नहींं रहते हैं। सरकारी नौकरी से परेशानी या सरकार से दंड, नेत्र रोग, सिर दर्द, हृदय रोग, चर्म रोग व पीलिया जैसे रोग घर मेंं लगे रहते हैं।
पश्चिम दिशा: पश्चिम दिशा मेंं दोष होने पर नौकरों से क्लेश, नौकरी मेंं परेशानी, भूत-प्रेत का भय, वायु-विकार, लकवा, चेचक, कुष्ठ रोग, रीढ़ की हड्डी मेंं व पैरों मेंं कष्ट हो सकता है।
उत्तर दिशा: उत्तर दिशा मेंं दोष होने पर विद्या संबंधी रूकावटें, व्यवसाय मेंं हानि, वाणी दोष, मिर्गी, गले के रोग, नाक के रोग व मतिभ्रम आदि कष्ट हो सकते हैं।
दक्षिण दिशा: दक्षिण दिशा मेंं दोष होने पर क्रोध अधिक आना, दुर्घटनायें होना, रक्त विकार, कुष्ठ रोग, उच्च रक्त चाप जैसे रोग हो सकते हैं। भाइयों से संबंध भी ठीक नहींं रहते हैं।
ईशान कोण (उत्तर-पूर्व): ईशान कोण मेंं दोष होने पर पूजा मेंं मन नहींं लगता, आय मेंं कमी आती है, धन-संग्रह नहींं हो पाता, विवाह मेंं देरी, संतान मेंं देरी, उदर-विकार, कान के रोग, कब्ज, अनिद्रा आदि कष्ट हो सकते हैं।
आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व): आग्नेय कोण मेंं दोष होने पर पति/पत्नी मेंं अच्छे संबंध न रहना, प्रेम मेंं असफलता, वाहन से कष्ट, शृंगार मेंं रूचि न रखना, हर्निया, मधुमेंह, धातु एवं मूत्र संबंधी रोग व गर्भाशय से संबंधित रोग हो सकते हैं।
नैत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम): नैत्य कोण मेंं दोष होने पर दादा व नाना से परेशानी, अहंकार व भूत-प्रेत का भय, त्वचा रोग, रक्त विकार, मस्तिष्क रोग, चेचक, हैजा जैसी बीमारियों का घर मेंं वास रहता है।
वायव्य दिशा (उत्तर-पश्चिम): वायव्य दिशा मेंं दोष होने पर माता से संबंध ठीक नहींं रहते, मानसिक परेशानियां, अनिद्रा, सर्दी-जुकाम, मूत्र रोग, मासिक धर्म संबंधी रोग, पथरी व निमोनिया आदि हो सकते हैं। अच्छे वास्तु-विशेषज्ञ के सुझाव व उपायों की जानकारी ले कर उपरोक्त दिशा-दोष से होने आने वाले कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है।

future for you astrological news avsad aur kundli 15 05 2016

future for you astrological news swal jwab 2 15 05 2016

future for you astrological news swal jwab 1 15 05 2016

future for you astrological news swal jwab 15 05 2016

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 15 05 2016

future for you astrological news rashifal leo to scorpio 15 05 2016

future for you astrological news panchang 15 05 2016

future for you astrological news panchang 15 05 2016

Saturday, 14 May 2016

हस्तरेखा से जाने अपना भविष्य



आपका हाथ ही आपकी पूरी जिंदगी का दर्पण है, अपने दोनोंं हाथों को देख कर हम अपने जीवन की हर एक बात को जान सकते हैं। कहते है की हमेंं अपने दोनोंं हाथों को देखना चाहिए, ऐसा नहींं होता की लडक़ों को सीधा हाथ और लड़कियों को उल्टा हाथ देखें, सब लोगों को दोनोंं हाथ देखना चाहिए, उल्टा हाथ वो होता है जो हम अपने भाग्य से इस जीवन मेंं लाए है और सीधा हाथ वो है जो हम इस जीवन मेंं कर्म करके कमाएँगे।
ज्योतिष के अनुसार हमारी हथेली को 7 अलग-अलग भागों मेंं बांटा गया है। इन्हें पर्वत, क्षेत्र या स्थान के नाम से भी जाना जाता है। इनके उभरे होने दबे होने से ही हमारे गुण-अवगुण प्रभावित होते हैं। यह सात क्षेत्र इस प्रकार हैं- शुक्र क्षेत्र, बृहस्पति क्षेत्र, शनि क्षेत्र, सूर्य क्षेत्र, बुध क्षेत्र, मंगल क्षेत्र और चंद्र क्षेत्र।
शुक्र क्षेत्र: यह क्षेत्र अंगूठे के नीचे स्थित होता है। इसका आकार जीवन रेखा तक रहता है।
बृहस्पति क्षेत्र: यह पर्वत इंडेक्स फिंगर के ठीक नीचे स्थित होता है। इसी वजह से इंडेक्स फिंगर को गुरु की अंगुली भी कहते हैं।
शनि क्षेत्र: यह क्षेत्र मीडिल फिंगर के नीचे रहता है। इसी वजह से मीडिल फिंगर को शनि की अंगुली भी कहते हैं।
सूर्य क्षेत्र: रिंग फिंगर की नीचे स्थित भाग को सूर्य क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।
बुध क्षेत्र: यह पर्वत सबसे छोटी अंगुली के नीचे स्थित रहता है।
चंद्र क्षेत्र: यह पर्वत शुक्र पर्वत के ठीक सामने हथेली के दूसरी ओर रहता है।
मंगल क्षेत्र: ज्योतिष के अनुसार हथेली पर 2 मंगल क्षेत्र माने गए हैं। पहला मंगल क्षेत्र गुरु पर्वत के ठीक नीचे मस्तिष्क रेखा के ऊपर और जीवन रेखा के अंदर की ओर शुक्र पर्वत के ऊपर स्थित होता है। दूसरा मंगल क्षेत्र बुध पर्वत के नीचे और चंद्र पर्वत के ऊपर रहता है। अर्थात बुध और चंद्र पर्वत के बीच मंगल क्षेत्र स्थित रहता है।
वैज्ञानिक अध्ययन से यह पता चलता है कि मस्तिष्क की मूल शिराओं का हाथ के अंगूठे से सीधा संबंध है। स्पष्टत: अंगुष्ठ बुद्धि की पृष्ठ भूमि और प्रकृति को दर्शाने वाला सबसे महत्वपूर्ण अंग है। बाएं हाथ के अंगूठे से विरासत मेंं मिली मानसिक वृति का आकलन किया जाता है और दायें हाथ के अंगूठे से स्वअर्जित बुद्धि-चातुर्य और निर्णय क्षमता का अंदाजा लगाना संभव है। अंगूठे और हथेली का मिश्रित फल व्यक्ति को अपनी प्रकृति के अनुसार ढाल पाने मेंं सक्षम है। व्यक्ति के स्वभाव और बुद्धि की तीक्ष्णता को अंगुष्ठ के बाद अंगुलियों की बनावट और मस्तिष्क रेखा सबसे अधिक प्रभावित करती है। अतीव बुद्धि संपन्न लोगों का अंगुष्ठ पतला और पर्याप्त लंबा होता है। यह पहली अंगुली (तर्जनी) से बहुत पृथक भी स्थित होता है। यह व्यक्ति के लचीले स्वभाव को व्यक्त करता है। इस प्रकार के लोग किसी भी माहौल मेंं स्वयं को ढाल सकने मेंं कामयाब हो सकते हैं। ये काफी सहनशील भी देखे जाते हैं। इन्हें न तो सफलता का ही नशा चढ़ता है और न ही विफलता की परिस्थितियों से ही विचलित होते हैं। इनकी सबसे अच्छी विशेषता या गुण इनका लक्ष्य के प्रति निरंतरता है। लेकिन यदि अंगुष्ठ का नख पर्व (नाखून वाला भाग) यदि बहुत अधिक पतला है तो व्यक्ति अंतत: दिवालिया हो जाता है और यदि यह पर्व बहुत मोटा गद्दानुमा है तो ऐसा व्यक्ति दूसरों के अधीन रह कर कार्य करता है। यदि नख पर्व गोल हो और अंगुलियां छोटी और हथेली मेंं शनि और मंगल का प्रभाव हो तो जातक स्वभाव से अपराधी हो सकता है।
भविष्य पुराण के अनुसार जिनकी अंगुलियों के बीच छिद्र होता है, उन्हें आमतौर पर धन की तंगी रहती है। जिन लोगों की अंगुलियां आपस मेंं
सटी हुई होती हैं वे व्यक्ति धनी होते हैं। वरूण पुराण के अनुसार सीधी अंगुलियां शुभ एवं दीर्घायुकारक होती है।
- पतली अंगुलियां तीव्र स्मरण शक्ति का संकेत करती है।
- मोटी अंगुलियां धन के अभाव का संकेत करती है।
- चपटी अंगुलियां किसी के अधीन होकर कार्य करने की द्योतक मानी जाती हैं।
- जिन अंगुलियों के अग्रभाग नुकीले होते हैं ऐसे व्यक्ति दया, प्रेम, करूणावान होते हैं और कलाकार, संगीतकार होते हैं।
- चपटी अंगुलियों वाले व्यक्ति आत्मविश्वासी, परिश्रमी, लगनशील होते हैं। कार्यकुशलता से व्यक्ति व्यवस्थित जीवन जीने वाले होते हैं।
- नुकीली अंगुलियों वाले व्यक्ति भावुक होते हैं। इनमेंं आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है। इनकी जिंदगी मेंं उतार-चढ़ाव बहुत आते हैं। इनके विचार तथा कल्पनाएं सुंदर होती हैं।
- वर्गाकार अंगुलियों वाले व्यक्ति दूरदर्शी होते हैं और एक व्यवस्थित जीवन व्यतीत करते हैं।

चमत्कारिक भूतेश्वर नाथ शिवलिंग

चमत्कारिक भूतेश्वर नाथ शिवलिंग हर साल बढती है इसकी लम्बाई
भारत की अपनी ताकत और तासीर रही है। कभी अफगानी योद्धाओं ने तो कभी अंग्रेजी ताकतों ने, इस देश को सभी ने बर्बाद करने की पूरी कोशिश की किन्तु हमारा धर्म, हमारी संस्कृति और संस्कारों की वजह से ही भारत आज भी मौजूद है।
आज पूरे विश्व मेंं सनातन धर्म को आदर के भाव से देखा जाता है। धार्मिक चमत्कार तो इस देश मेंं पग-पग पर देखे जा सकते हैं। तो आइये पढ़़ते हैं ऐसे ही एक भगवान शिव जी के प्राकृतिक शिवलिंग के बारें मेंं जिसकी लम्बाई हर साल 6से 8इंच बढ़़ रही है।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मरौदा गांव मेंं घने जंगलों बीच एक शिव भगवान का प्राकर्तिक शिवलिंग है जो की भूतेश्वर नाथ के नाम से प्रसिद्ध है। यह विश्व का सबसे बड़ा प्राकर्तिक शिवलिंग है। सबसे बढ़़ी आश्चर्य की बात यह है कि यह शिवलिंग अपने आप बड़ा और मोटा होता जा रहा है।
यह जमीन से लगभग 18फीट úचा एवं 20 फीट गोलाकार है। राजस्व विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इसकी उचांई नापी जाती है जो लगातार 6से 8इंच बढ़ रही है। यहाँ आने वाले लोग शिव भगवान के साथ साथ इस शिवलिंग और नंदी की पूजा करते हैं। इस शिवलिंग के बारे मेंं बताया जाता है कि आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व जमीदारी प्रथा के समय पारागांव निवासी शोभासिंह जमींदार की यहां पर खेती बाड़ी थी। शोभा सिंह शाम को जब अपने खेत मेंं घूमने जाता था तो उसे खेत के पास एक विशेष आकृति वाले टीले से सांड के हुंकारने (चिल्लाने) एवं शेर के दहाडऩें की आवाज आती थी। अनेक बार इस आवाज को सुनने के बाद शोभासिंह ने उक्त बात ग्रामवासियों को बताई। ग्राम वासियों ने भी शाम को उक्त आवाजें अनेक बार सुनी तथा आवाज करने वाले सांड अथवा शेर की आसपास खोज की। परंतु दूर-दूर तक किसी जानवर के नहींं मिलने पर इस टीले के प्रति लोगों की श्रद्वा बढऩे लगी और लोग इस टीले को शिवलिंग के रूप मेंं मानने लगे। इस बारे मेंं पारा गावं के लोग बताते है कि पहले यह टीला छोटे रूप मेंं था। धीरे धीरे इसकी उंचाई एवं गोलाई बढ़ती गई। जो आज भी जारी है। इस शिवलिंग मेंं प्रकृति प्रदत जललहरी भी दिखाई देती है। जो धीरे धीरे जमीन के उपर आती जा रही है। कुछ स्थानीय लोग इसे भकुरा महादेव के नाम से भी जानते हैं। इस शिवलिंग का पौराणिक महत्व सन 1959 मेंं गोरखपुर से प्रकाशित धार्मिक पत्रिका कल्याण के वार्षिक अंक के पृष्ट क्रमांक 408मेंं उल्लेखित है जिसमेंं इसे विश्व का एक अनोखा महान एवं विशाल शिवलिंग बताया गया है।
यह भी किंवदंती है कि इनकी पूजा बिंदनवागढ़ के छुरा नरेश के पूर्वजों द्वारा की जाती थी। दंत कथा है कि भगवान शंकर-पार्वती ऋषि मुनियों के आश्रमों मेंं भ्रमण करने आए थे, तभी यहां शिवलिंग के रूप मेंं स्थापित हो गए। घने जंगलों के बीच स्थित होने के बावजूद यहाँ पर सावन मेंं कावडिय़ों का हुजूम उमड़ता है। इसके अलावा शिवरात्रि पर भी यहाँ विशाल मेला भरता है।
बेशक आज का विज्ञान इस बात को अंधविश्वास कहे किन्तु यहाँ जाने वाले लोगों की आस्था अंधी नहींं है। सावन मेंं तो इस शिवलिंग की पूजा करने के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। आसपास के लोग बताते हैं कि यह शिवलिंग बेहद शक्तिशाली है और इसके दर्शन मात्र से शिव भगवान की कृपा प्राप्ति होती है और व्यक्ति के कई दु:ख व तकलीफ खत्म हो जाते हैं। आज भूतेश्वर नाथ जी के दर्शनों के लिए पूरे भारत से भक्त और पर्यटक यहाँ आते हैं।

आश्लेषा नक्षत्र

नक्षत्रों की गणना के क्रम मेंं आश्लेषा नक्षत्र नवम स्थान पर आता है। यह नक्षत्र कर्क राशि के अन्तर्गत आता है। इस नक्षत्र का स्वामी बुध होता है। इस नक्षत्र को अशुभ नक्षत्र की श्रेणी मेंं रखा गया है क्योंकि यह गण्डमूल नक्षत्र के अन्तर्गत आता है। इस नक्षत्र मेंं पैदा लेने वाले व्यक्ति गण्डमूल नक्षत्र से प्रभावित होते हैं।
शास्त्रों का मानना है कि यह नक्षत्र विषैला होता है। प्राण घातक कीड़े मकोड़ो का जन्म भी इसी नक्षत्र मेंं होता है। ऐसी मान्यता है कि इस नक्षत्र मेंं जिनका जन्म होता है व उनमेंं विष का अंश पाया जाता है। इस नक्षत्र मेंं पैदा लेने वाले व्यक्ति का स्वभाव, व्यवहार और व्यक्तित्व कैसा होता है आइये इसे और भी विस्तार से जानें:
ज्यातिषशास्त्र कहता है आश्लेषा नक्षत्र मेंं जन्म लेने वाले व्यक्ति बहुत ही ईमानदार होते हैं परंतु मौकापरस्ती मेंं भी पीछे नहींं रहते यानी ये लोगों से तब तक बहुत अधिक घनिष्ठता बनाए रखते हैं जब तक इनको लाभ मिलता है। इनका स्वभाव हठीला होता है, ये अपने जिद आगे किसी की नहींं सुनते हैं। भरोसे की बात करें तो ये दूसरे लोगों पर बड़ी मुश्किल से यकीन करते हैं।
आश्लेषा नक्षत्र मेंं पैदा लेने वाले व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होते हैं और अपनी बुद्धि व चतुराई से प्रगति की राह मेंं आगे बढ़ऩे की कोशिश करते हैं। ये अपनी वाणी की मधुरता का भी लाभ उठाना खूब जानते हैं। ये शारीरिक मेंहनत की बजाय बुद्धि से काम निकालना जानते है। ये व्यक्ति को परखकर उसके अनुसार अपना काम निकालने मेंं होशियार होते हैं। ये खाने पीने के भी शौकीन होते हैं, परंतु इनके लिए नशीले पदार्थ का सेवन हितकर नहींं माना जाता है।
ज्योतिषशास्त्र की मानें तो यह कहता है, जो लोग इस नक्षत्र मेंं पैदा लेते हैं वे व्यवसाय मेंं काफी कुशल होते हैं। ये नौकरी की अपेक्षा व्यापार करना अच्छा मानते हैं, यही कारण है कि इस नक्षत्र मेंं जन्म लेने वाले व्यक्ति अधिक समय तक नौकरी नहींं करते हैं, अगर नौकरी करते भी हैं तो साथ ही साथ किसी व्यवसाय से भी जुड़े रहते हैं। इसका कारण यह है कि ये पढ़़ाई लिखाई मेंं तो ये सामान्य होते हैं परंतु वाणिज्य विषय मेंं अच्छी पकड़ रखते हैं। ये भाषण कला मेंं प्रवीण होते हैं, जब ये बोलना शुरू करते है तो अपनी बात पूरी करके ही शब्दों को विराम देते हैं। इनमेंं अपनी प्रशंसा सुनने की भी बड़ी ख्वाहिश रहती है।
इस नक्षत्र मेंं जिनका जन्म होता है वे अच्छे लेखक होते हैं। अगर ये अभिनय के क्षेत्र मेंं आते हैं तो सफल अभिनेता बनते हैं। ये सांसारिक और भौतिक दृष्टि से काफी समृद्ध होते हैं एवं धन दौलत से परिपूर्ण होते हैं। इनके पास अपना वाहन होता है, ये व्यवसाय के उद्देश्य से काफी यात्रा भी करते है। इनमेंं अच्छी निर्णय क्षमता पायी जाती है। इनके व्यक्तित्व की एक बड़ी कमी यह है कि अगर अपने उद्देश्य मेंं जल्दी सफलता नहींं मिलती है तो ये अवसाद और दु:ख से भर उठते हैं। अवसाद और दु:ख की स्थिति मेंं ये साधु संतों की शरण लेते हैं।
इस नक्षत्र के जातक का साथ कोई दे न दे परंतु भाईयों से पूरा सहयोग मिलता है। इस नक्षत्र मेंं जन्म लेने वाली स्त्री के विषय मेंं ज्योतिषशास्त्र कहता है कि ये रंग रूप मेंं सामान्य होते हैं, लेकिन स्वभाव एवं व्यवहार से सभी का मन मोह लेने वाली होती है। जो स्त्री इस नक्षत्र के अंतिम चरण मेंं जन्म लेती हैं वे बहुत ही भाग्यशाली होती हैं ये जिस घर मेंं जाती हैं वहां लक्ष्मी बनकर जाती हैं अर्थात धनवान होती हैं।
ज्योतिषशास्त्री बताते हैं कि जिनका जन्म इस नक्षत्र मेंं हुआ है उन्हें गण्डमूल नक्षत्र की शांति करवानी चाहिए व भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
आश्लेषा नक्षत्र स्वरूप:
आश्लेषा नक्षत्र पांच तारों का एक समूह होता है यह दिखने में चक्र के समान प्रतीत होता है। आश्लेषा नक्षत्र गणना के क्रम मेंं नवम स्थान पर आता है। यह नकक्ष कर्क राशि के अंतर्गत आता है। आश्लेषा नक्षत्र सूर्य के समीप होने के कारण इसे प्रात: के समय देखा जा सकता है। यह सूर्य के साथ होता है जो सूर्य के एक घर आगे या एक घर पीछे रहता है, बुध् की महादशा की अवधि 17 वर्ष तक चलती है। इस नक्षत्र का स्वामी बुध होता है जिस वजह से इस नक्षत्र मेंं जन्म लेने वाले व्यक्ति पर बुध व चंद्र का विशेष प्रभाव पड़ता है।
आश्लेषा नक्षत्र मेंं जन्में जातक के नाम के अक्षर चरणानुसार डी डू डे डो है। बुध का रंग हरा होने से इसका शुभ रत्न पन्ना है। अश्लेषा नक्षत्र मेंं पैदा लेने वाले व्यक्ति गण्डमूल से प्रभावित होते हैं इसलिए इस नक्षत्र के गन्डमूल को "सर्पमूल" भी कहा जाता है यह नक्षत्र विषैला होता है यह नपुंसक ग्रह होने से दूसरे ग्रहों के साथ हो तो उत्तम फल देता है।
आश्लेषा नक्षत्र विशेषताएं:
आश्लेषा नक्षत्र का स्वामी ग्रह बुध है और बुध को ज्ञान का कारक माना गया है। यह वाणिक ग्रह भी है जिसके फलत: इस नक्षत्र मेंं जन्में जातक सफल व्यापारी, चतुर अधिवक्ता, भाषण कला मेंं निपुण होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र मेंं जन्म लेने वाले व्यक्ति ईमानदार होते हैं इसके साथ ही यह मौकापरस्त भी होते हैं। दूसरों पर आसानी से विश्वास नहींं करते। इस जातक मेंं नाग देवता का प्रभाव अधिक प्रतीत होता है। फलत: व्यक्ति अपेक्षाकृत क्रोधी होता है।
आश्लेषा नक्षत्र कैरियर:
आश्लेषा नक्षत्र में जन्में जातक योग्य व्यवसायी होते हैं इन्हें नौकरी की अपेक्षा व्यापार करना ज्यादा भाता है और इस कारण यदि यह जातक नौकरी करता भी है। उसमें ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता और यदि नौकरी करते भी हैं तो साथ ही साथ किसी व्यवसाय से भी जुड़े रहते हैं।
आश्लेषा नक्षत्र के व्यक्ति में स्थिरता का अभाव होता है इनमेंं कुछ न कुछ करते रहने की लगन बनी रहती है। इनका कोई भी पूर्वनिर्धारित स्वरूप नहींं होता। एक तरह से इनका जीवन भी बिल्कुल चलायमान नदी की भांती रहता है। यह अपने कर्यों के प्रति अग्रसर रहते है परंतु अगर अपने उद्देश्य मेंं सफलता नहींं मिलती है तो ये अवसाद से ग्रस्त हो जाते हैं और इस वजह से संसारिकता से दूर होते जाते हैं।
आश्लेषा नक्षत्र मेंं जन्मा जातक अच्छा एवं गुणी लेखक भी होता है। अपने चातुर्य के कारण यह श्रेष्ठ वक्ता भी होता है। भाषण कला मेंं प्रवीण अपने इस गुण के कारण यह दूसरों पर अपनी छाप छोड़ते हैं और लोग इनसे जल्द ही प्रभावित होते हैं। इन्हें अपनी प्रशंसा सुनने की भी बड़ी चाहत रहती है। ओर अपना बखान किए बिना भी नहीं रहते ।यह धन दौलत से परिपूर्ण होते हैं तथा इनका जीवन वैभव से युक्त होता है इनमेंं अच्छी निर्णय क्षमता पायी जाती है जो इन्हें सफलता तक पहुँचाती है।
इस नक्षत्र के जातक सेल्स करने वाले, दुकान वाले, थोक व्यापारी,एजेंट, वाणिज्य कार्य, लेखक, छोटे समय के प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाला, यात्रा प्रबंधक, यात्रा वक्त (गाइड), ज्योतिष ज्ञाता,गणितज्ञ, शिक्षक, मुनीम कार्य, पत्र प्रचारक, वस्त्र कारखाना या उद्योग, स्टेशनरी से सम्बंधित कारोबार, राजदूत, भाषा प्रवर्तक, जल विभाग, सिविल सप्लायर, इंजीनियर, विदेशी व्यापर से संबंधित,एयर होस्टेस, कृषि से सम्बंधित कार्यो को करने वाले, खून और पित्त की बिमारियों के डॉक्टर, जड़ी बूटियों के ज्ञानी, चारा आदि का व्यापर करने वाले, पंडित या पुजारी,महंत, भाषाओँ का ज्ञानी, सफेदी आदि के ठेकेदार आदि व्यवसाय मेंं रहते हैं।
आश्लेषा नक्षत्र महिला व्यक्तित्व:
आश्लेषा नक्षत्र मेंं जन्म लेने वाली स्त्री रंग रूप मेंं सामान्य परंतु आकर्षक होती है। अपने स्वभाव से सभी का मोह लेने वाली होती है। यह संस्कारी और सभी का सम्मान करने वाली होती इस नक्षत्र में जन्मी कन्या बहुत भाग्यशाली होती हैं यह जिस घर मेंं जाती है। वहां लक्ष्मी का वास होता है वह घर धन धान्य से भर जाता है।
आश्लेषा मंत्र:
ॐ नमोऽर्स्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथ्वीमनु।
ये अन्तरिक्षे ये दिवि तेभ्य: सर्पेभ्यो नम:॥