Monday, 13 April 2015


मेटल- माह की शुरूआत में मंगल मूल नक्षत्र में रहेगा, अत: मेटल में भारी उतार-चढ़ाव दिख सकता है किंतु बाद में तेजी की उम्मीद है। निवेशकों को टाटा स्टील, सेल, हिडको, नलको जैसी कंपनियों में गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी जा सकती है।
फर्मा और हेल्थ केयर- मंगल ग्रह की दृष्टि बृहस्पति पर है, फर्मा और हेल्थ केयर में माह के उत्तारार्ध में तेजी देखी जा सकती है, गिरावट पर अथवा मौजूदा भाव पर निवेश लाभ प्रद हो सकता है। डरेडी, फोर्टीस, सनफर्मा, सीपला आदि पर सुरक्षित निवेश के स्थान हो सकते हैं।
बैंकिंग और फायनेंस- बृहस्पति का अश£ेषा नक्षत्र में भ्रमण बैंकिंग और फायनेंस के शेयरों में ऊपरी स्तर पर सावधान रहने की सलाह देता है। उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक दुविधा में फस सकता है, बाजार ऊपर जाने पर मुनाफा वसूल जरूर करेगा। खास कर पीसीयू बैंक में अचानक गिरावट दिखने मिल सकती है।
आईटी सेक्टर- माह के पूर्वाध में इस क्षेत्र में कुछ खरीदारी की स्थिति रहेगी, किंतु माह के उत्तरार्ध में इस क्षेत्र में अचानक गिरावट देखने को मिल सकती है। 13-14 और 27-28नवंबर को इस क्षेत्र में विशेष रैली हो सकती है।
एफएमसीजी- इस क्षेत्र में इस माह निवेश बनाये रखने, हर गिरावट पर खरीदने और माह के अंत में मुनाफा वसूल कर सकते हैं।
आयल-गैस- इस माह के प्रथम दस दिनों में क्रुड आयल में मिला-जुला रुझान रहेगा। किंतु शनि के प्रभाव में शुक्र के रहने से द्वितीय दस दिनों में भारी गिरावट हो सकती है। कैरन और ओएमसी के शेयर में ऊपर के स्तरों पर बिकवाली हो सकती है। रिलायंस, ओएनजीसी आदि को गिरावट पर खरीद सकते हैं।
मिडिया सेक्टर- मिडिया सेक्टर के क्षेत्र में तेजी बरकरार रहेगी किंतु माह के अंतिम दस दिनों में मुनाफा वसूली दिखाई दे सकती है।
केमिकल और फर्टिजाईजर- 2-3 नवंबर और 17-18नवंबर को इस क्षेत्र में विशेष रूप से तेजी हो सकती है। अन्य दिनों में मिला-जुला रुझान रहेगा।
पावर सेक्टर- माह के पूर्वाध में सूर्य के निचस्थ होने के कारण इस क्षेत्र में गिरावट होगी किंतु अंतिम सप्ताह में तेजी लौट आयेगी।
इंडेक्स- नवंबर माह में इंडेक्स में भारी उतार-चढ़ाव दिखने को मिल सकता है। किंतु अश£ेषा नक्षत्र में बृहस्पति होने के कारण मुख्य क्षेत्र बैंकिंग ऊपर के स्तर पर नहीं टिक सकेगी और मार्केट बार-बार नई ऊंचाई तक पहुंचने में सफल होता दिखेगा। पीसीयू बैंकस में अचानक भारी गिरावट हो सकती है। सावधान रहें।
विशेष आकलन- 7-8और 13-14 नंवबर को शराब कंपनियों के शेयर जैसे यूनाइटेड स्पिरिट और यूबीएल आदि में तेजी रह सकती है। इस माह ऑटो के क्षेत्र में खरीदारी देखने मिल सकती है। कैपिटर गूड्स, रियलटी और इनफ्रा के संबंधित शेयर में बिकवाली के असर दिख सकते हैं। चीनी, होटल और पेंट के क्षेत्र में 16-17 नंवबर और 27-नवंबर को रैली हो सकती है। माह के पूर्वाध में ही ये क्षेत्र सुरक्षित दिखाते हैं।

Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500

Feel Free to ask any questions in

No comments: