मुंबई की एक निचली अदालत ने 13 साल पुराने हिट एंड रन केस में बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को सभी आरोपों में दोषी करार दिया है.
डीडी न्यूज़ के हवाले से खबर है कि सलमान खान को हिरासत में लिए गया है.
अदालत के फैसले के बाद सलमान खान की आंखें नम हो गई, तो कोर्ट परिसर में उनकी बहन अलवीरा रो पड़ीं, जबकि भाई सोहेल खान मीडिया के सामने से गुजरे, लेकिन बिल्कुल खामोश दिखे.एएनआई के मुताबिक फैसले के बाद मां की तबीयत खराब हो गई.अदालत ने सलमान को जिन-जिन आरोपों में दोषी करार दिया है, उनमें सलमान खान को अधिकतम 10 साल की सज़ा हो सकती है.
ठीक 11 बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई. सलमान खान जैसे ही 11.06 बजे कोर्ट रुम में पहुंचे. इस केस की कार्यवाही शुरू हुई. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि हादसे की रात सलमान खान शराब पी कर गाड़ी चला रहे थे. अदालत ने ये भी कहा कि सलमान के पास लाइसेंस भी नहीं था.
इस तरह अदालत ने सलमान खान को गैर-इरादतन हत्या का दोषी करार दिया.
दोषी करार दिए जाने के बाद जज ने सलमान खान से कहा कि इन आरोपों में 10 साल की सजा बनती है, आपका क्या कहना है? जज के इस सवाल से घबराए सलमान खान कुछ नहीं बोल पाए और अपने वकील की तरफ देखा. अब उनके वकील जिरह कर रहे हैं|जैसे ही अदालत ने फैसला सुनाया, सलमान कोर्ट में अपने बचाव में कुछ भी नहीं बोल पाए.
अब क्या होगा?
अदालत के फैसले के बाद सलमान खान की आंखें नम हो गई, तो कोर्ट परिसर में उनकी बहन अलवीरा रो पड़ीं, जबकि भाई सोहेल खान मीडिया के सामने से गुजरे, लेकिन बिल्कुल खामोश दिखे.एएनआई के मुताबिक फैसले के बाद मां की तबीयत खराब हो गई.अदालत ने सलमान को जिन-जिन आरोपों में दोषी करार दिया है, उनमें सलमान खान को अधिकतम 10 साल की सज़ा हो सकती है.
ठीक 11 बजे कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई. सलमान खान जैसे ही 11.06 बजे कोर्ट रुम में पहुंचे. इस केस की कार्यवाही शुरू हुई. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि हादसे की रात सलमान खान शराब पी कर गाड़ी चला रहे थे. अदालत ने ये भी कहा कि सलमान के पास लाइसेंस भी नहीं था.
इस तरह अदालत ने सलमान खान को गैर-इरादतन हत्या का दोषी करार दिया.
दोषी करार दिए जाने के बाद जज ने सलमान खान से कहा कि इन आरोपों में 10 साल की सजा बनती है, आपका क्या कहना है? जज के इस सवाल से घबराए सलमान खान कुछ नहीं बोल पाए और अपने वकील की तरफ देखा. अब उनके वकील जिरह कर रहे हैं|जैसे ही अदालत ने फैसला सुनाया, सलमान कोर्ट में अपने बचाव में कुछ भी नहीं बोल पाए.
अब क्या होगा?
अगर अदालत आज ही सजा का एलान कर देती है और सजा तीन साल से ऊपर होती है तो उन्हें आज ही सीधे जेल भेज दिया जाएगा और अगर सजा तीन साल से कम होती है तो निचली अदालत ही बैल दे सकती है.अभी अदालत की कार्यवाही जारी है.
रो पड़ीं अलवीरा
अदालत के फैसले के बाद सलमान खान की बहन अलवीरा कोर्ट परिसर में ही रो पड़ी. परिवार के दूसरे सदस्य भी काफी मायूस हैं.
अदालत के फैसले के बाद सलमान खान की बहन अलवीरा कोर्ट परिसर में ही रो पड़ी. परिवार के दूसरे सदस्य भी काफी मायूस हैं.
No comments:
Post a Comment