Thursday, 12 November 2015

Gand Mool Nakshtra

People are scared to learn that their child has been borne in Ganda Mool. They feel some kind of calamity would befall, on the family in near future if shanti pooja is not done on 27th day of the birth. Therefore those who consult an astrologer for birth horoscope would invariably go for 'shanti'. In the past when parents were not so particular about horosocpe of the newly born, would obviously not perform Ganda Mool shanti. Astrologers, on their part, would always recommend for 'Mool Shanti' even if the nakshatra charan 'phala' is found to be positive. Even when examining the horoscope of an elder person, Ganda Mool nakshatra comes to the notice of the astrologer, generally the astrologer would blame the Ganda Mool nakshatra for all the problems faced by the native and recommend for Mool shanti. Thus Ganda Mool nakshatra is treated at par with other doshas like Kaal Sarpa, Pitri, 'Dhaiyya' or 'Sadhesati' of shani, Manglik doshas etc. Ganda Mool Shanti should be performed upto 27 months or maximum 7 years age of the child, thereafter it is irrelevent. Birth Nakshatra is part of the Panchang In astrology five parameters of Panchang are applied to assess the auspiciousness or otherwise of any event. This is extensively used in forecasting of Muhurta time for any important event of life. The birth of a person is the most important happening of his life. The configuration of planets at birth time form the horoscope from which we can decipher the quality of one's entire life, the good and bad periods of life, health, longevity, educational and professional field, financial position, family relations etc. In fact astrology enables us to reply to any query raised by the native about any aspect of life. The birth time horoscope is equivalent to the seed of a plant which contains all the information about the sprouting of the seed, the size and colours of its branches, leaves, flowers, fruits, the blooming time, its utilities as a gift of nature. The five parameters of Panchang are : 1. Tithi, 2. Vaar, 3. Nakshatra, 4. Yoga, 5. Karan Thus birth nakshatra is one of the five consttituents of Panchang. It is the nakshatra of the Moon at the time of birth. Every component of the Panchang is important. There are good tithis and bad tithis. Apart from rikta tithis, chaturdashi and amavasyas are considered inauspicious in krishna paksha. Among the Vaars, Tuesday, Saturday and Sunday are not auspicious. There are ten yogas, out of 27, which are supposed to be inauspicious. Among the Karans, Vishti Karan or Bhadra is highly inauspicious while sthir karans such as Shakuni, Chatuspada, Naag and Kinstughna are also not so auspicious. Similarly among the nakshatras, six nakshatras out of twenty seven, are supposed to be inauspicious. Three of these viz. Ashwini, Magha and Mool belong to Ketu and another three viz. Ashlesha, Jyeshtha and Revati belong to planet Mercury. These six nakshatras are referred to as Ganda Mool nakshatras. In our opinion, Birth Nakshatra is the most important constitutent of the birth time panchang. Moon in astrology is as important as the ascendant. Moon's rashi is called the birth or Janma rashi of the native. Moon's nakshatra is the basis for calculating the dasha cycle of the native because the first Vimshottari dasha belongs to the lord of the Moon's nakshatra. In muhurta calculations, the Moon's rashi of the person is taken into consideration. Again for studying the impact of transiting planets, Moon's rashi is taken as the lagna and accordingly the auspicious houses of the planets are decided. In this way Moon's nakshatra is highly important factor to influence the life of the native. Gandanta time is inauspicious 'Ganda' in Sanskrit language is the 'Sandhi' time or the knot tied between two important parameters of time for connecting one to the other. As a knot, to tie two pieces of thread, is a weak spot, similarly Gandanta time is a weak link between two astrologically important factors. Brihat parashar Horashashtra has mentioned three types of Gandanta in chapter 94 under "Gandanta Lakshan." Thus according to sage Parashar, Tithi, Nakshatra and Lagna are three types of Gandanta which are inauspicious like death at the time of birth, travel or marriage like ceremonies. The two ghati of end of Revati and beginning of Ashwini, Ashlesha end and beginning of Magha, Jyeshtha end and Mool's beginning, thus Nakshatra Gandanta is of 4 ghatis between three pairs of Ganda Mool nakshatras. Half a ghati each of Meena-Mesh, Karka-Singh, Vrishchika-Dhanu, thus one ghati of these three pairs of lagnas form Lagna Gandanta. We can find from the above that lagna Gandantas also specify the same nakshatra pair as contained in Nakshatra-Gandanta. The ghati represents 24 minutes of time. We also find that all kinds of Sandhi kaal or transitional periods are considered troublesome, confusing and destructive. The concept of Gandanta is extended to Sun's sankranti (ingress into next rashi), Bhava-Sandhi, Dasha-Sandhi, Sandhya time in early morning and Sun's setting time in evening. These are supposed to be delicate and sensitive times. Any event happening at transition time can cause havoc in the life of the concerned person. We all know when one Ritu or season ends and the other begins e.g. summer-rainy, autumn-winter, winter-spring etc. the immune system is weak and is challenged by seasonal change. Ganda Mool Nakshatras The names of the six Ganda Mool nakshatras with their serial numbers are : 1 Ashwini, 27 Revati, 10 Magha, 9 Ashlesha, 19 Mool, 18 Jyeshtha While Ashwini, Magha and Mool belong to Ketu and fall at the beginning of Mesh, Simha and Dhanu rashis (all Agni tatwa rashis), Revati, Ashlesha and Jyeshtha belong to Mercury and fall at the end of Meena, Karka and Vrishchika rashis (all Jal tattwa rashis). Thus we note that the sandhi or joining point of these three pairs of nakshatras also happens to be the joining point of two mutually contradictory elements of fire and water. The birth of a child in Gandanta Mool nakshatra is very critical, either the child does not survive or if it survives then achieves special name and fame in its life but still it is very troublesome for the parents. According to Brihat Parashar Horashashtra The birth of a child in Gandanta Mool nakshatra is very critical, either the child does not survive or if it survives then achieves special name and fame in its life but still it is very troublesome for the parents.

future for you astrological news govardhan puja kaise karen 12 11 2015

future for you astrological news swal jwab 1 12 11 2015

future for you astrological news swal jwab 12 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 12 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 12 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 12 11 2015

future for you astrological news panchang 12 11 2015

Tuesday, 10 November 2015

दीपावली पूजन विधि


दीपावली:
दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति। दीपावली शब्द 'दीप एवं 'आवली की संधि से बना है। आवली अर्थात पंक्ति, इस प्रकार दीपावली शब्द का अर्थ है, दीपों की पंक्ति। भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। 'तमसो मा ज्योतिर्गमय अर्थात् 'अंधेरे से ज्योति अर्थात प्रकाश की ओर जाइए यह उपनिषदों की आज्ञा है। इसे सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं। माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा श्री रामचंद्र अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे। अयोध्यावासियों का ह्रदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से उल्लसित था। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीए जलाए। कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी। तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं। यह पर्व अधिकतर ग्रिगेरियन कैलन्डर के अनुसार अक्तूबर या नवंबर महीने में पड़ता है। दीपावली दीपों का त्योहार है। इसे दीवाली या दीपावली भी कहते हैं। दीवाली अँधेरे से रोशनी में जाने का प्रतीक है। भारतीयों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है झूठ का नाश होता है। दीवाली यही चरितार्थ करती है- असतो माऽ सद्गमय, तमसो माऽ ज्योतिर्गमय। दीपावली स्वच्छता व प्रकाश का पर्व है। कई सप्ताह पूर्व ही दीपावली की तैयारियाँ आरंभ हो जाती है। लोग अपने घरों, दुकानों आदि की सफाई का कार्य आरंभ कर देते हैं। घरों में मरम्मत, रंग-रोगन,सफ़ेदी आदि का कार्य होने लगता हैं। लोग दुकानों को भी साफ़ सुथरा का सजाते हैं। बाज़ारों में गलियों को भी सुनहरी झंडियों से सजाया जाता है। दीपावली से पहले ही घर-मोहल्ले, बाज़ार सब साफ-सुथरे व सजे-धजे नजऱ आते हैं।
इस दिन घरों में सुबह से ही तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। बाज़ारों में खील-बताशे, मिठाइयाँ, खांड़ के खिलौने, लक्ष्मी-गणेश आदि की मूर्तियाँ बिकने लगती हैं। स्थान-स्थान पर आतिशबाजी और पटाखों की दूकानें सजी होती हैं। सुबह से ही लोग रिश्तेदारों, मित्रों, सगे-संबंधियों के घर मिठाइयाँ व उपहार बाँटने लगते हैं। दीपावली की शाम लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। पूजा के बाद लोग अपने-अपने घरों के बाहर दीपक व मोमबत्तियाँ जलाकर रखते हैं। चारों ओर चमकते दीपक अत्यंत सुंदर दिखाई देते हैं। रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों से बाज़ार व गलियाँ जगमगा उठते हैं। बच्चे तरह-तरह के पटाखों व आतिशबाजिय़ों का आनंद लेते हैं। रंग-बिरंगी फुलझडिय़ाँ, आतिशबाजिय़ाँ व अनारों के जलने का आनंद प्रत्येक आयु के लोग लेते हैं। देर रात तक कार्तिक की अँधेरी रात पूर्णिमा से भी से भी अधिक प्रकाशयुक्त दिखाई पड़ती है। दीपावली से अगले दिन गोवर्धन पर्वत अपनी अँगुली पर उठाकर इंद्र के कोप से डूबते ब्रजवासियों को बनाया था। इसी दिन लोग अपने गाय-बैलों को सजाते हैं तथा गोबर का पर्वत बनाकर पूजा करते हैं। अगले दिन भाई दूज का पर्व होता है। दीपावली के दूसरे दिन व्यापारी अपने पुराने बहीखाते बदल देते हैं। वे दूकानों पर लक्ष्मी पूजन करते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी की उन पर विशेष अनुकंपा रहेगी। कृषक वर्ग के लिये इस पर्व का विशेष महत्त्व है। खरीफ़ की फसल पक कर तैयार हो जाने से कृषकों के खलिहान समृद्ध हो जाते हैं। कृषक समाज अपनी समृद्धि का यह पर्व उल्लासपूर्वक मनाता हैं।
दीपावली यानी धन और समृद्धि का त्यौहार. इस त्यौहार में गणेश और माता लक्ष्मी के साथ ही साथ धनाधिपति भगवान कुबेर, सरस्वती और काली माता की भी पूजा की जाती है. सरस्वती और काली भी माता लक्ष्मी के ही सात्विक और तामसिक रूप हैं. जब सरस्वती, लक्ष्मी और काली एक होती हैं तब महालक्ष्मी बन जाती हैं.
दिपावली की रात गणेश जी की पूजा से समृद्धि और ज्ञान मिलता है जिससे व्यक्ति में धन कमाने की प्रेरणा आती है. व्यक्ति में इस बात की भी समझ बढ़ती है कि धन का सदुपयोग किस प्रकार करना चाहिए. माता लक्ष्मी अपनी पूजा से प्रसन्न होकर धन का वरदान देती हैं और धनपति कुबेर धन संग्रह में सहायक होते हैं. इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ही दीपावली की रात गणेश लक्ष्मी के साथ कुबेर की भी पूजा की जाती है.
पूजन सामग्री:
कलावा, रोली, सिंदूर, 1 नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र , फूल, 5 सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, घी, कलश, कलश हेतु आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत ( दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल), फल, बताशे, मिठाईयां, पूजा में बैठने हेतु आसन, हल्दी , अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली. कुशा, रक्त चंदन, श्रीखंड चंदन.
पर्वोपचार:
पूजन शुरू करने से पूर्व चौकी को धोकर उस पर रंगोली बनाएं. चौकी के चारों कोने पर चार दीपक जलाएं. जिस स्थान पर गणेश एवं लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करनी हो वहां कुछ चावल रखें. इस स्थान पर क्रमश: गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति को रखें. अगर कुबेर, सरस्वती एवं काली माता की मूर्ति हो तो उसे भी रखें. लक्ष्मी माता की पूर्ण प्रसन्नता हेतु भगवान विष्णु की मूर्ति लक्ष्मी माता के बायीं ओर रखकर पूजा करनी चाहिए.
आसन बिछाकर गणपति एवं लक्ष्मी की मूर्ति के सम्मुख बैठ जाएं. इसके बाद अपने आपको तथा आसन को इस मंत्र से शुद्धि करें अपवित्र: पवित्रोवा सर्वावस्थां गतोऽपिवा। य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तर: शुचि:॥ इन मंत्रों से अपने ऊपर तथा आसन पर 3-3 बार कुशा या पुष्पादि से छींटें लगायें फिर आचमन करें। केशवाय नम: माधवाय नम:, नारायणाय नम:, फिर हाथ धोएं, पुन: आसन शुद्धि मंत्र बोलें:-
पृथ्वी त्वयाधृता लोका देवि त्वम् विष्णुनाधृता। त्वं च धारय मां देवि पवित्रं कुरु चासनम्॥
शुद्धि और आचमन के बाद चंदन लगाना चाहिए. अनामिका उंगली से श्रीखंड चंदन लगाते हुए यह मंत्र बोलें चन्दऔनस्यद महत्पुहण्यधम् पवित्रं पापनाशनम्, आपदां हरते नित्यलम् लक्ष्मीा तिष्ठडतु सर्वदा।
दीपावली पूजन हेतु संकल्प:
पंचोपचार करने बाद संकल्प करना चाहिए. संकल्प में पुष्प, फल, सुपारी, पान, चांदी का सिक्का, नारियल (पानी वाला), मिठाई, मेवा, आदि सभी सामग्री थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर संकल्प मंत्र बोलें- विष्णुर्विष्णुर्विष्णु:, तत्सदद्य श्री पुराणपुरुषोत्तमस्य विष्णोराज्ञया प्रवर्तमानस्य ब्रह्मणो ऽह्नि द्वितीय पराद्र्धे श्री श्वेतवाराहकल्पे सप्तमे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बुद्वीपे भरतखण्डे आर्यावर्तान्तर्गत ब्रह्मवर्तैकदेशे पुण्य (अपने नगर/गांव का नाम लें) क्षेत्रे बौद्धावतारे वीर विक्रमादित्यनृपते:, तमेऽब्दे शोभन नाम संवत्सरे दक्षिणायने/उत्तरायणे हेमंत ऋतो महामंगल्यप्रदे मासानां मासोत्तमे कार्तिक मासे कृष्ण पक्षे अमायाम तिथौ (जो वार हो) गुरूवासरे चित्रानक्षत्रे अमुक गोत्रोत्पन्नोऽहं (गोत्र का नाम लें), अमुकनामाहम् (अपना नाम लें), सकलपापक्षयपूर्वकं सर्वारिष्ट शांतिनिमित्तं सर्वमंगलकामनया श्रुतिस्मृत्योक्त फल प्राप्तर्थं महागणपति नवग्रहप्रणव सहितं कुलदेवतानां पूजनसहितं स्थिर लक्ष्मी महालक्ष्मी देवी पूजन निमित्तं एतत्सर्वं शुभ-पूजोपचारविधि सम्पा-दयिष्ये.
गणपति पूजन:
किसी भी पूजा में सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा की जाती है. इसलिए आपको भी सबसे पहले गणेश जी की ही पूजा करनी चाहिए. हाथ में पुष्प लेकर गणपति का ध्यान करें. गजाननम्भूतगणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्। उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।
आवाहन- गं गणपतये इहागच्छ इह तिष्ठ कहकर पात्र में अक्षत छोड़ें. अर्घा में जल लेकर बोलें एतानि पाद्याद्याचमनीय-स्नानीयं, पुनराचमनीयम् गं गणपतये नम:. रक्त चंदन लगाएं- इदम रक्त चंदनम् लेपनम् गं गणपतये नम:, इसी प्रकार श्रीखंड चंदन बोलकर श्रीखंड चंदन लगाएं. इसके पश्चात सिन्दूर चढ़ाएं इदं सिन्दूराभरणं लेपनम् गं गणपतये नम:. दर्वा और विल्बपत्र भी गणेश जी को चढ़ाएं. गणेश जी को वस्त्र पहनाएं. इदं रक्त वस्त्रं गं गणपतये समर्पयामि.
पूजन के बाद गणेश जी को प्रसाद अर्पित करें- इदं नानाविधि नैवेद्यानि गं गणपतये समर्पयामि:. मिष्ठान्न अर्पित करने के लिए मंत्र- इदं शर्करा घृत युक्त नैवेद्यं गं गणपतये समर्पयामि:. प्रसाद अर्पित करने के बाद आचमन करायें. इदं आचमनयं गं गणपतये नम:. इसके बाद पान सुपारी चढ़ायें -इदं ताम्बूल पुगीफल समायुक्तं गं गणपतये समर्पयामि:. अब एक फूल लेकर गणपति पर चढ़ाएं और बोलें: एष: पुष्पान्जलि गं गणपतये नम:
इसी प्रकार से अन्य सभी देवताओं की पूजा करें. जिस देवता की पूजा करनी हो गणेश के स्थान पर उस देवता का नाम लें.
कलश पूजन:
घड़े या लोटे पर मोली बांधकर कलश के ऊपर आम का पल्लव रखें. कलश के अंदर सुपारी, दूर्वा, अक्षत, मुद्रा रखें. कलश के गले में मोली लपेटें. नारियल पर वस्त्र लपेट कर कलश पर रखें. हाथ में अक्षत और पुष्प लेकर वरूण देवता का कलश में आह्वान करें. ओ3म् त्तत्वायामि ब्रह्मणा वन्दमानस्तदाशास्ते यजमानो हविभि:। अहेडमानो वरुणेह बोध्युरुशंस मान आयु: प्रमोषी:। (अस्मिन कलशे वरुणं सांगं सपरिवारं सायुध सशक्तिकमावाहयामि, ओ3म्भूर्भुव: स्व:भो वरुण इहागच्छ इहतिष्ठ। स्थापयामि पूजयामि॥)
इसके बाद जिस प्रकार गणेश जी की पूजा की है उसी प्रकार वरूण देवता की पूजा करें. इसके बाद देवराज इन्द्र फिर कुबेर की पूजा करें.
लक्ष्मी पूजन:
सबसे पहले माता लक्ष्मी का ध्यान करें-
या सा पद्मासनस्था, विपुल-कटि-तटी, पद्म-दलायताक्षी।
गम्भीरावर्त-नाभि:, स्तन-भर-नमिता, शुभ्र-वस्त्रोत्तरीया।।
लक्ष्मी दिव्यैर्गजेन्द्रै:। मणि-गज-खचितै:, स्नापिता हेम-कुम्भै:।
नित्यं सा पद्म-हस्ता, मम वसतु गृहे, सर्व-मांगल्य-युक्ता।।
इसके बाद लक्ष्मी देवी की प्रतिष्ठा करें. हाथ में अक्षत लेकर बोलें-
भूर्भुव: स्व: महालक्ष्मी, इहागच्छ इह तिष्ठ, एतानि पादाद्याचमनीयं-स्नानीयं, पुनराचमनीयम्।
प्रतिष्ठा के बाद स्नान कराएं। मन्दाकिन्या समानीतै:, हेमाम्भोरुह-वासितै: स्नानं कुरुष्व देवेशि, सलिलं च सुगन्धिभि:।। लक्ष्म्यै नम:।। इदं रक्त चंदनम् लेपनम् से रक्त चंदन लगाएं। इदं सिन्दूराभरणं से सिन्दूर लगाएं। ' मन्दार-पारिजाताद्यै:, अनेकै: कुसुमै: शुभै:। पूजयामि शिवे, भक्तया, कमलायै नमो नम:।। लक्ष्म्यै नम:, पुष्पाणि समर्पयामि। इस मंत्र से पुष्प चढ़ाएं फिर माला पहनाएं. अब लक्ष्मी देवी को इदं रक्त वस्त्र समर्पयामि कहकर लाल वस्त्र पहनाएं.
लक्ष्मी देवी की अंग पूजा:
बायें हाथ में अक्षत लेकर दायें हाथ से थोड़ा-थोड़ा छोड़ते जायें— चपलायै नम: पादौ पूजयामि चंचलायै नम: जानूं पूजयामि, कमलायै नम: कटि पूजयामि, कात्यायिन्यै नम: नाभि पूजयामि, जगन्मातरे नम: जठरं पूजयामि, विश्ववल्लभायै नम: वक्षस्थल पूजयामि, कमलवासिन्यै नम: भुजौ पूजयामि, कमल पत्राक्ष्यै नम: नेत्रत्रयं पूजयामि, श्रियै नम: शिरं: पूजयामि।
अष्टसिद्धि पूजा:
अंग पूजन की भांति हाथ में अक्षत लेकर मंत्रोच्चारण करें. अणिम्ने नम:, ओं महिम्ने नम:, गरिम्णे नम:, ओं लघिम्ने नम:, प्राप्त्यै नम: प्राकाम्यै नम:, ईशितायै नम: ओं वशितायै नम:।
अष्टलक्ष्मी पूजन:
अंग पूजन एवं अष्टसिद्धि पूजा की भांति हाथ में अक्षत लेकर मंत्रोच्चारण करें. आद्ये लक्ष्म्यै नम:, ओं विद्यालक्ष्म्यै नम:, सौभाग्य लक्ष्म्यै नम:, ओं अमृत लक्ष्म्यै नम:, लक्ष्म्यै नम:, सत्य लक्ष्म्यै नम:, भोगलक्ष्म्यै नम:, योग लक्ष्म्यै नम:।
नैवैद्य अर्पण:
पूजन के पश्चात देवी को ''इदं नानाविधि नैवेद्यानि महालक्ष्म्यै समर्पयामि मंत्र से नैवैद्य अर्पित करें. मिष्टान अर्पित करने के लिए मंत्र: इदं शर्करा घृत समायुक्तं नैवेद्यं महालक्ष्म्यै समर्पयामि बालें. प्रसाद अर्पित करने के बाद आचमन करायें. इदं आचमनयं महालक्ष्म्यै नम:. इसके बाद पान सुपारी चढ़ायें: इदं ताम्बूल पुगीफल समायुक्तं महालक्ष्म्यै समर्पयामि. अब एक फूल लेकर लक्ष्मी देवी पर चढ़ाएं और बोलें: एष: पुष्पान्जलि महालक्ष्म्यै नम:।
लक्ष्मी देवी की पूजा के बाद भगवान विष्णु एवं शिव जी पूजा करनी चाहिए फिर गल्ले की पूजा करें. पूजन के पश्चात सपरिवार आरती और क्षमा प्रार्थना करें।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

बुध की महादशा का फल

यदि बुध कारक ग्रह होकर अपनी उच्च राशि, मूल त्रिक्रोण राशि, स्वराशि या मित्र राशि का होकर केन्द्र अथवा त्रिक्रोण में हो तो बुध की दशा जातक के लिए आनन्ददायक रहती है । उसे अनेक प्रकार की भोग सामग्री प्राप्त होती है । उच्च वाहन, सुन्दर आवास, मूल्यवान वस्त्राभूषण जातक क्रय कर लेता है । विद्या के क्षेत्र में भी जातक उन्नति करता है,उसके मन में नए नए विचारों का सूत्रपात होता है | वैज्ञानिक क्षेत्र में नए आविष्कार करने की क्षमता आती है तथा वह कई जटिल समस्याओं का हल खीज निकलता है |
यदि बुध शुक्र से प्रभावित हो तो जातक का ध्यान विलासिता की ओर अधिक रहता है तथा यह अनेक सुन्दर रमणियों से रमण कर आनन्द प्राप्त करता है । धनार्जन के एक से अधिक स्रोत होने से जातक की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो जाती है । यदि बुध शनि से प्रभावित हो तो जातक कृषि-कार्यों में रुचि लेकर उन्नति को प्राप्त होता है। घर में धार्मिक कृत्य होते हैं, संतान के कारण यश मिलता है। विद्धत समाज में मान बढ़ता है और जातक समाज को दिशा-निर्देश दे सकते की स्थिति में पहुच जाता है ।
यदि बुध सूर्य से प्रभावित हो तो जातक को राज्य की ओर से सम्मान प्राप्त होता है | जातक देश-विदेश में अपना व्यवसाय फैला देता हैं नौकरी करता हो तो पदोन्नति निश्चित रूप से होती है ।परिजनों-सम्बन्धियों से प्यार मिलता है, जुआ-सट्टा-लाटरी आदि से धनवृद्धि होती है । जातक नए-नए सम्बन्ध जोड़कर नित्य का क्षेत्र बढा लेता है। इन लोगों के द्वारा भी धनार्जन के अवसर हिलते हैं । घर में शुभ समाचार आते हैं । स्वर्ण, रजत और रत्नों के व्यवसाय में लगे लोग अधिक लाभार्जन कर लेते हैं। इन दिनों जातक जो भी इच्छा करता है, वह पूरी हो जाती है । बेरोजगार जातक आजीविका पा लेते हैं । ऐसा अनुभव में आया है की जातक नैतिक-अनैतिक दोनों प्रकार के कर्म करता है तथा सफलता पा लेता है तथा आस्तिक-नास्तिक दोनों दोनों प्रकार के जीवन का यथा स्थिति जीता है | यदि बुध अकारक होकर नीच राशि, शत्रु राशि अथवा पाप मध्य्त्व में हो, वक्री हो या उच्च का होकर नीव नवांश में हो तो अतीव अशुभ फलप्रदाता बनता है । जातक के धन-धान्य होता है क्या उसे दरिद्रता में समय व्यतीत करना पड़ता है | यह अलग बात है कि द्रारिद्रय उसके कर्म-हास का फल होता है । मानसिक चिन्ताएं जातक को पीडित करती है । अपने उच्चधिकारियों से मतभेद बढ़ते है, राज्यकर्मचारियों से द्वेष के कारण उसे हानि उठानी पड़ती है । जातक छल-कपट व धोखेबाजी से येन-केन-प्रकारेण। धन-संचय करने का प्रयास करता है। धूतक्रीडा में धनहानि होती है, बूतकर्म के कारण जातक की बदनामी होती है और उसके सम्मान को ठेस पहुंचती है ।
यदि बुध अनिष्ट भाव से स्थित होकर वक्री हो तो जातक का मित्रों से वैमनस्य हो जाता है तथा नित्र भी शत्रुवत व्यवहार करते है, विदेशवास करना पड़ता है । परिवार से विलग रहकर जातक नीच स्त्रियों से सम्पर्क बनाता है, जिसके कारण धन मान-सम्मान एव प्रतिष्ठा का हास होता है । जीविकोपार्जन के लिए दूसरों की चापलूसी एव सेवा करनी पड़ती है | यदि बुध पापी ग्रह से पुल अथवा दुष्ट होकर निर्बल हो तो कृषि-कार्य में हानि क्या विद्या के क्षेत्र में अवनति होती है । पशुदृभुका नाश होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ती है, कारावास का भय बस्ता है क्या चित्त को परिताप पहुँचता है |मन में अस्थिरता बढ़ती है, क्या करूं क्या न करू का निर्णय ले पाने की क्षमता नहीं रहती,मष्तिष्क विकार होने की समभावना बढ़ जाती है |तथा लोगों में व्यर्थ में अपवाद फैलते है | यद बुध अष्टमस्थ हो तो शत्रु प्रबल होते हैं, उनके द्वारा शस्वाघात का भय रहता है धनहानि होती है, राजकीय दण्ड मिल सकता है, परिजनों से वैमनस्य तथा घर से कलह का वातावरण बनता हैं |
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

मंगल की महादशा का फल

यदि मंगल शुभ स्थानस्थ हो, अपनी उच्च राशि, मूल त्रिकोण राशि, स्वराशि (मेष या वृविचक) या मित्र राशि का होकर केन्द्र या त्रिकोण में हो तो अपनी दशा में जातक को शुभ फल प्रदान करता है। ऐसे मंगल की दशा में जातक स्त्री एवं सन्तान का पूर्ण सख प्राप्त कर लेता है। भूमि सम्बन्धी कार्यों से उसे विशेष लाभ मिलता है। भूमि क्रय करने, आवास बनाकर विक्रय करने अथवा आवास योग्य भूमि के क्रय-विक्रय से या भूमिगत धन मिलने से जातक अत्यन्त सुखी होता है।समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ती है तथा जातक अपने समाज को दिशा-निर्देश देने की क्षमता पा लेता है । आय के अवांछित साधन भी हो सकते हैं । यह सहीं है कि मंगल की शुभ दशा जातक को धनार्जन कराती है,भले ही वह किसी रीती से हो लेकिन यह भी सही है की ऐसी आय शुभ अथवा मंगल कार्यों में व्यय नहीं होती | बुद्धि का विकास तो होता है, लेकिन जातक बौद्धिक कार्यों की अपेक्षा बल्युक्त एवं पराक्रम के कार्य अधिक करते हैं । इसलिए यदि हम यह कहें कि जातक में बल-पराक्रम की वृद्धि होती है एवं वह युद्धकला में प्रवीण होता है तो अतिश्योक्ति न होगी । जातक सेना अथवा पुलिस में कर्मचारी हो तो इन दिनों पदोन्नति पा लेता है, मान-सम्मान में वृद्धि होती है तथा राजकीय सम्मान पाकर कीर्ति अजित कर लेता है। बन्धु-बांधवों से भी उसे सहयोग एवं सुख मिलता है |यदि मंगल उच्च राशि का होकर धन अथवा आय स्थान में हो तो जातक को मानसिक शान्ति प्राप्त होती है, उसकी आय के एक से अधिक साधन बनते हैं, उच्च वाहन एव उत्तम वस्त्राभूषण प्राप्त होते हैं, प्रवास पर जाने से अच्छा लाभ मिलता है । उच्च नवांशगत मंगल भले ही कुण्डली में नीच का हो तो भी अपनी दशा में पराक्रम से द्रव्य लाभ एव शत्रु पर विजय प्राप्त करा देता है ।
यदि मंगल अपनी नीच राशी में हो, शत्रुक्षेत्री हो, अशुभ स्थानस्थ हो या पाप प्रभाव में हो तो अपनी दशा में अशुभ फल ही देता है । अशुभ मंगल की दशा में जातक का परिजनों से मनोमालिन्य बढ़ता है, बंधुवर्ग से सप्पत्ति के बंटवारे को लेकर विरोध बढाता है तथा नौबत न्यायालय जाते तक आ जाती है। जातक को इस काल में चोरों और शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि इनके द्वारा उसे आर्थिक हानि युवं दैहिक कष्ट मिल सकते हैं।
यदि मंगल नीच राशि में होकर वक्री हो, अस्त हो या उच्च राशि का होकर नीच नवांश में हो, अशुभ भावस्थ हो, पाप मध्यत्व में हो तो अपनी दशा में जातक को अनेक प्रकार से प्रताडित करता है। जातक पित्त प्रकोप, दुक्त सन्यासी रोग, ज्वर,रक्तातिसार,मिर्गी, लकवा आदि रोगों से पीडित होता है| नित्य नईं-नई परेशानियां आती रहती है, अपने उच्चाधिकारियों के कोप का भाजन होना पड़ता है । बन्धु-बांधवों से उसका झगडा होता है अथवा किसी सहोदर की मृत्यु से संताप पहुँचता है । पत्नी से विरोध होने के कारण घर में भी कलह का वातावरण बनता है | शत्रु प्रबल हो जाते है तथा उनके कारण शस्त्रधात का भय बनता है, अग्निकाण्ड से आर्थिक हानि होती है । अतीव अशुभ मंगल की दशा मे स्वय के आग में जलने का भय रहता है,पित्त के कारण देह में खुजली एव चकते निकल जाते हैं, दृष्टि मन्द पड़ जाती है। गले और छाती में जलन का अनुभव होता है, प्यास अधिक लगती है।
कुटम्ब-परिवार से मजबूरी से विलग होना पड़ता है| जातक का अधिक समय और धन शत्रुओं और रोगों से संघर्ष करने में ही व्यय होता है । ऋण लेना पड़ता है तथा त्रदृणभार दिनो-दिन बढता रहता है । मन में अधार्मिक विचार बढने से जातक अपने हिंतैषियों को ही अपना शत्रु मान लेता है, जिनके कारण राजकीय दण्ड मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है तथा मान-सम्मान और प्रतिष्ठा को आंच आती है । शत्रु भावस्थ अशुभ मंगल की दशा में जातक अनैतिक कार्यो और क्रूर कर्मों से धनार्जन का प्रयास करता है| खाना-पीना और मौज-मस्ती करना ही उसका जीवन-दर्शन बन जाता है । कारावास हो जाने की आशंका रहती है । आयु भाव में स्थितमंगल की दशा में जातक की यौन रोगो, जैसे उपदंश, सूजाक, एडूस आदि से देहपीड़ा मिलती है, प्रवास करने पड़ते हैं और धनहानि होती है। व्यय स्थानगत मंगल की दशा में जातक अनेक कष्ट भोगता है, शय्या सुख का नाश होता है, चल-अचल सप्पत्ति की हानि होती है तथा उसे राजकीय दण्ड भोगना पड़ता है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

चन्द्रमा की महादशा का फल

यदि चन्द्रमा पूर्ण वली हो, उच्च राशिगत हो, स्वगृही हो, केन्द्र अथवा त्रिक्रोण में स्थित हो तथा किसी भी अशुभ ग्रह से न तो दृष्ट हो, न ही उससे युति करता हो तो चन्द्रमा की महादशा में जातक की पदोन्नति होती है, व्यवसाय में वृद्धि होती है, विदेश यात्रा के अवसर मिलते है । विंशेषत: जलमार्ग से यात्रा करने पर लाभ रहता है। यदि चन्द्रमा लाभ्स्थान से युति करता हो तो जातक के लिए चन्द्रमा की महादशा अत्यन्त सौभाग्यदायक रहती है । जातक को भोग-सामग्री की प्राप्ति होती है, वह अनेक तीर्थों की यात्रा करता है तथा धार्मिक कार्यों में धन का सदूव्यय कर कीर्ति अर्जित करता है। यह मन्दिर, प्याऊ, बगीचा आदि बनवाने से रुचि लेता है । जातक के घर में भी मंगल कार्य होते हैं । यदि चन्द्रमा कर्मेश से युक्त हो तो जातक को राज्य की ओर से सम्मान मिलता है तथा समाज से भी उसका यश चहु ओर फैलता है । जातक चुनाव लड़कर सूख भोगता है । यदि भाग्येश और कर्मेश दोनो से युक्त होकर चन्द्रमा भाग्य अथवा कर्म स्थान में ही स्थित हो तो जातक मंत्री पद भी प्राप्त कर लेता है। यदि परीक्षा में उतीर्ण होता है तो वजीफा मिलने का योग बनता है, उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अक्सर मिलता है। उसे सभी कार्यों में सहज ही सफलता प्राप्त हो जाती है। यदि जातक का कोई केस न्यायालय में विचाराधीन हो तो इस दशा में उसकी जीत सुनिश्चित हो जाती है । प्राय ऐसा अनुभव में आया है कि चन्द्रमा की महादशा का पूर्व भाव्जन्य फल और बाद का समय राशिजन्य फल देता है। जातक को सन्तति लाभ, स्त्री सुख में वृद्धि, धन, वाहन एवं अच्छे निवास की प्राप्ति होती है। विशेषत: सुगन्धित द्रव्यों की प्राप्ति एवं उनके व्यापार से धन की प्राप्ति होती है। कन्या सन्तान, धन एव मान-सम्मान मिलता है, साथ ही उसे भ्रमणशील भी होना पड़ता । यदि चन्द्रमा धन भाव में उच्च राशि में हो तो जातक को निश्चित रूप से पुत्र प्राप्ति होती है। यहा पुत्र प्राप्ति तभी संभव है जब ऐसी आयु हो, अन्यथा पुत्र जैसा कोई अन्य व्यक्ति सहयोगी होता है, पशु-धन में वृद्धि, स्वर्ण, रजत एवं रत्नों के आभूषणों की प्राप्ति, भाग्य में वृद्धि, राज्य में सम्मान, परिवार में वृद्धि, उच्च शिक्षा की प्राप्ति आदि फल प्राप्त होते हैं । यदि चन्द्रमा अशुभ प्रभाव में हो, क्षीणबली हो, अस्त हो, पापी ग्रहों से दृष्ट हो अथवा उनसे युक्त हो, शत्रुक्षेत्री हो तथा अशुभ भावों में स्थित हो तो जातक को चन्द्रमा की दशा का फल घोर दुःखदायक है । जातक के घर-परिवार में कलह का वातावरण बना रहता है, शिरोवेदना एवं शीत ज्वर आदि से पीडा मिलती है तथा अप्रत्याशित व्यय से उसकी आर्थिक स्थिति डावांडोल हो जाती है । वाहन-दुर्घटना से कष्ट होता है । यदि' केतु भी साथ में हो तो दुर्घटना में अंग-भंग का भय बढ़ जाता है । परिजनों से मनोमलिनीय बना रहता है व्यर्थ के अपवाद से मन में खिन्नता बनती है, सन्तान का जन्म हो, तो धनहानि एवं अपमानित होने की आशंका रहती है। जातक की धर्म की अपेक्षा अधर्म में रुचि बढ़ती है, अधिकारी वर्ग की अप्रसन्नता एव मातुल पक्ष से विरोध के कारण उसके चित्त में उद्वेग एव उदासीनता बढ़ती है, यकृत रोग के कारण भोजन में अरुचि होने लगती है । बुद्धि का हास हो जाता है, माता की मृत्यु का भय होता है, व्यापार में हानि होती है तथा वात रोगों से देह पीडित रहती है |यदि अशुभक्षेत्री चन्द्रमा किसी शुभ भावपति से सम्बन्थ करता हो तो उपरोक्त बुरे फलों में किंचित कमी हो जाती है तथा कभी-कभी सुख एव लाभ भी मिल जाता है। यदि चन्द्रमा छठे, आठवें अथवा बारहवें भाव में से किसी एक में क्षीणा होकर पाप प्रभाव में हो तो जातक को अपनी दशा में अत्यधिक बुरे फल देता है । शत्रुभाव में होने से जातक को विभिन्न प्रकार के रोग घेर लेते है |स्त्री से वियोग होता है ,घर में कलह का वातावरण बनता है | यदि चद्रमा अष्टम भाव में हो तो पद में अवनति,व्यवसाय में हानि,जैसे कुफल मिलते है |
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

सूर्य की महादशा का फल

सूर्य की महादशा में जातक देश-विदेश की यात्रा करता है तथा इन यात्राओं से धन अर्जित करता है | राज्य कर्मचारी हो तो उसकी पदोन्नति होती है एवं उसे धनार्जन का अवसर मिलता है |जातक को अपने उच्चधिकारियों से सम्मान प्राप्ति होती है तथा प्रभावशाली व्यक्तियों से मेल-मिलाप के अवसर मिलते है | गुप्त विद्याओं के प्रति जातक की रुचि बढती है तथा वाहन सुख में बढ़ोतरी होती है| उपरोक्त सभी फल सूर्य के सुभावस्था में होने पर ही प्राप्त होते हैं|
यदि सूर्य उच्च राशि का हो तो अपनी दशा में जातक को धन, पुत्र,भूमि,स्त्री,शौर्य, कीर्ति एव राज्यस्तर पर सम्मानित कराने में सक्षम होता है । यदि सूर्य मूल त्रिक्रोणी अथवा स्वक्षेत्री होकर केन्द्र, त्रिकोण अथवा लाभ स्थान में हो तो जातक जीवन के सभी सुखों का उपभोग कर लेता है तथा उस पर इश्वर की कृपा बनी रहती है।
यदि सूर्य पंचमेश से युक्त हो तो जातक को सन्तान-लाभ मिलता है, धनेश से युक्ति करता हो तो घन और कूटुम्ब सुख में वृद्धि होती है, तृतीयेश से युक्त हो तो भ्रात सुख से कमी आती है । चतुर्थेश से युक्त हो तो कई वाहनों का सुख प्राप्त होता है । दशम स्थान के स्वामी से युक्त हो तो राज्यकृपा बनी रहती है, घन-मान एव प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है । यदि जातक सेना में नौकरी करता हो तो उसे कमान संभालने का अवसर मिलता है । यदि सूर्य शुभ भावों का अधिपति होकर सप्तम, सप्तमेश व भाग्येश से युति करके केन्द्र अथवा त्रिकोण में स्थित हो तथा जातक व्यापारी हो तो सुर्य की महादशा में उसे व्यापारिक कार्यों में…विशेषत: हाथी-दांत, पशुओं की खाले, सोना चांदी एवं मसालों आदि में उत्तम लाभ प्राप्त होता है । सामजिक प्रतिष्ठा तथा धार्मिक कार्यों में रूचि बढती है तथा जातक किसी धर्म स्थल के निर्माण में धन का व्यय करता है | उसमे आत्मविश्वास,पुरुषार्थ,तथा ज्ञान की वृद्धि होती है | ऐसा जातक शत्रुओं पर विजय पा लेता है | यदि सूर्य नीच का हो व त्रिक स्थान में हो तथा राहू, केत् अथवा किसी पापी ग्रह से सम्बन्धित हो तो सिरदर्द, बाहूपीड़ा, उदरशूल, दन्तविकार, नेत्ररोग, कीर्तिनाश,का भय जैसे अशुभ फल मिलते है। यदि सूर्य 'छठे स्थान में हो तो देहपीड़ा, गुल्मरोग, क्षय, अतिसार, उदरशूल, ज्वर आदि से पीडित करता है-एवं धन की हानि होती है। यदि सूर्य आठवे स्थान में हो तो पारी का ज्वर, मलेरिया, काससहिंत ज्वर, संग्रहणी आदि रोग देता है तथा पदावनति का कारण बनता है । यदि सूर्य व्यय स्थानगत हो तो जातक को प्रवास अधिक करने पड़ते हैं,घर में कलह रहती है, विषभय बनता है | मानसिक क्लेश से मन त्रस्त रहता है |, शय्या सुख में कमी आती है तथा सन्तान को कष्ट होता है । पाप प्रभाव में आया सूर्य दशा के प्रारम्भ में पितृकष्टकारक होता है एवं धनहानि कराता है । दशा के मध्य में देहकष्ट एवं रोगादि देता है तथा अन्त में किंचित सुख की प्राप्ति होती है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

future for you astrological news nark chaturdashi puja se payen mukti 1...

future for you astrological news swal jwab 1 10 11 2015

future for you astrological news swal jwab 10 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 10 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 10 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 10 11 2015

future for you astrological news panchang 10 11 2015

Monday, 9 November 2015

त्रिदोष निवारण कार्तिक मास में

कार्तिक मास को शास्त्रों में पुण्य मास कहा गया है। पुराणों के अनुसार जो फल सामान्य दिनों में एक हजार बार गंगा नदी में स्नान का होता है तथा प्रयाग में कुंभ के दौरान गंगा स्नान का फल होता है, वही फल कार्तिक माह में सूर्योदय से पूर्व किसी भी नदी में स्नान कर पूजा करने से प्राप्त हो जाता है। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास स्नान की शुरुआत शरद पूर्णिमा से होती है और इसका समापन कार्तिक पूर्णिमा को होता है। जब अपत्य हिनता, कष्टमय जीवन और दारिद्र, शरीर के न छुटने वाले विकार भुतप्रेत, पिशाच्च बाधा, अपमृत्यू, अपघातों का सिलसिला साथ ही पुर्वजन्म में मिले पितृशाप, प्रेतशाप, मातृशाप, भ्रातृशाप, पत्निशाप, मातुलशाप आदी संकट मनुष्य के सामने निश्चल रुप में खडे हो। इसके अलावा नाग या सर्प की इस जन्म में अथवा पिछले किसी जन्म में हत्या की गयी तो उसका शाप लगता है। वात, पित्त, कफ जैसे त्रिदोष, जन्य ज्वर, शुळ, ऊद, गंडमाला, कुष्ट्कंडु, नेत्रकर्णकच्छ आदी सारे रोगो का निवारण करने के लिए एवं संतती प्राप्ति के लिए साथ ही जीवन में सभी प्रकार के सुख एवं मोक्ष की प्राप्ति के लिए कार्तिक माह में किए गए प्रयोजन शुभ फल की प्राप्ति देते हैं। इन सभी प्रकार के कर्म के लिए कार्तिक मास के प्रारंभ में अर्थात् अश्विनी पक्ष की पूर्णिमा से कार्तिक मास का स्नान, दान और व्रत पूजा की जाती हैं इस मास में किए गए प्रयास से सभी शापों से मुक्ति मिलती है। अतः कार्तिक मास में पितृशांति, देवशांति या नारायणबली - नागबली का विधान करना चाहिए। ये विधान श्री क्षेत्र अमलेश्वर में करना चाहिए।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

नरक चतुर्दशी की पूजन विधि

आज के दिन नरक से मुक्ति पाने के लिए तेल लगाकर अपामार्ग के पौधे सहित जल में स्नान करना चाहिए और संध्या काल में दीप दान करना चाहिए। इस दिन को छोटी दीपावली भी कहते हैं। इस दिन सूर्योदय से पहले आटा, तेल और हल्दी का उबटन लगाकर स्नान करें। थाली में सोलह एक मुखी छोटे दीपक तथा एक चर्तुमुख आटे का दीपक जलायें। फिर षोडशोपचार से इनका पूजन करें एवं सोलह दीपको को घर के अंदर तथा एक चर्तुमुख दीपक को घर के दरवाजे पर रखें और लक्ष्मी जी के आगे चैक पूरकर धूप, दीप से पूजन करें इससे सभी प्रकार की सिद्धियाॅ प्राप्त होती हैं।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

क्यूँ मनाया जाता है नरक चतुर्दर्शी का त्योहार

एक बार रंतीदेवी नामक राजा हुए थे। वे बड़े धर्मात्मा और दानी थे। उनकी अंतिम काल में यमदूत उन्हें नरक ले जाने के लिए आयें, राजा ने यमदूतों से इस बारे में प्रश्न किया तो यमदूतों ने बताया कि तुम्हारे द्वार से एक ब्राम्हण भूखा लौट गया था, इसलिए तुम्हे नरक जाना पड़ेगा। यह सुनकर राजा ने यमदूतों से एक वर्ष की आयु बढ़ाने के लिए विनती की। यमदूतों ने स्वीकार कर लिया। अब राजा ने ऋषियों से इस पाप का प्रायश्च्छित पूछा। तब ऋषियों ने बताया कि हे राजन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी को व्रत रखकर भगवान कृष्ण का पूजन करों, ब्राम्हणों को भोजन कराकर दक्षिणा देकर फिर ब्राम्हणों से अपना अपराध कहकर क्षमा मांगना, इससे मुक्ति मिलेगी। राजा ने इस दिन नियम पूर्वक व्रत किया और विष्णुलोक की प्राप्ति की।
इस दिन सौंर्दय रूप श्री कृष्ण की पूजा भी की जाती है। इसे रूप चतुदर्शी भी कहते हैं। एक समय भारत वर्ष में हिरर्णयगर्भ नामक नगर में एक योगीराज रहते थे। उन्होंने चित्त को एकाग्र कर समाधि लगा ली। उनके शरीर में कीड़े पड़ गए। योगीराज दुखी हुए, उसी समय वहाॅ नारदमुनि प्रगट हुए। योगीराज ने अपने रोग का कारण पूछा। नारदजी ने कहा कि आप भगवान का चिंतन तो करते हैं परंतु देह आचार्य का पालन नहीं करते। योगीराज ने रोग का निदान पूछा। नारदजी ने कहा कि कार्तिक मास की कृष्णपक्ष की चतुदर्शी को भगवान कृष्ण का पूजन और व्रत करों तो तुम्हारा देह पुनः पूर्व की भांति हो जायेगा। योगीराज ने ऐसा ही किया और उसी समय उनका शरीर पूर्ववत हो गया। तब से ही इस चतुदर्शी को रूप चतुदर्शी कहने लगे।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

अध्यात्मिक तरंगों से परिपूर्ण शरद पूर्णिमा

कुछ रात्रियों का बहुत महत्व होता है जैसे नवरात्री, शिवरात्रि, पूनम की रात्रि आदि शारदीय नवरात्र के बादे आने वाले शरद पूर्णिमा का अपना अलग ही धार्मिक महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन अमृत की वर्षा होती है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं। इसे ‘रास पूर्णिमा’ भी कहते हैं। इनमे चंद्रमा के नीचे बैठ कर जप व् त्राटक करने को महत्व दिया गया है। ग्रह नक्षत्र के हिसाब से शरद पूर्णिमा की रात्रि चन्द्रमा पृथ्वी के बहुत नजदीक होती है इस दिन वातावरण में एक अध्यात्मिक तरंगे प्रवाहित होती हैं, जिस से सकारात्मक विचार व मन प्रफुलित होता है। ज्योतिष की मान्यता है कि संपूर्ण वर्ष में केवल इसी दिन चंद्रमा षोडश कलाओं का होता है। कहा जाता है इस रात्रि को चंद्रमा की किरणों से सुधा झरती है इसलिए रासोत्सव का यह दिन भगवान कृष्ण ने जगत की भलाई के लिए निर्धारित किया है क्योंकि इस दिन श्री कृष्ण को कार्तिक स्नान करते समय स्वयं (कृष्ण) को पति रूप में प्राप्त करने की कामना से देवी पूजन करने वाली कुमारियों को चीर हरण के अवसर पर दिए वरदान की याद आई थी और उन्होंने मुरलीवादन करके यमुना के तट पर गोपियों के संग रास रचाया था। इस दिन मंदिरों में विशेष सेवा-पूजन किया जाता है। तथा इस दिन खीर बनाकर अमृत वर्षा के उपरांत दूसरे दिन प्रातःकाल उसे ग्रहण करने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने का विधान है।
कैसे मनाएँ
इस दिन प्रातः काल स्नान करके आराध्य देव को सुंदर वस्त्राभूषणों से सुशोभित करके आवाहन, आसान, आचमन, वस्त्र, गंध, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, ताम्बूल, सुपारी, दक्षिणा आदि से उनका पूजन करना चाहिए। रात्रि के समय गौदुग्ध (गाय के दूध) से बनी खीर में घी तथा चीनी मिलाकर अर्द्धरात्रि के समय भगवान को अर्पण (भोग लगाना) करना चाहिए।
पूर्ण चंद्रमा के आकाश के मध्य स्थित होने पर उनका पूजन करें तथा खीर का नैवेद्य अर्पण करके, रात को खीर से भरा बर्तन खुली चांदनी में रखकर दूसरे दिन उसका भोजन करें तथा सबको उसका प्रसाद दें। ऐसा करने से मानसिक शांति तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

Significance of ketu in horoscope: Astrological point of view

In Astrology, Keth is also said to be a 'Node', 'Chayagrah or Shadowy planet like Rahu, as it has no mass shape or substance and is not verified by visual observation. In Hindu Mythology, Kethu represents dragon's tail. This Chayagrah is also malefic and cruel in nature. Kethu has celestial points on the Zodiac, with regulated movement and orbit and that it has a distinct and predictable influence on horoscope.
Westerner Astrologers also call Ketu as Cauda. Kethu does not own any zodiac sign but has a strong influencing power. Kethu is considered as south node or descending node of Moon. Fire or accidents, past karma, broken relations, magical power, assassination, deep thinking, and desire for knowledge, changing events, spiritual growth, comets, cheatings, and mental illness are associated with influence of Ketu.
Ketu dasha cycle or the time period under the influence of Kethu is very unsuspicious period and results extreme depressing events in life. This period generally lasts 7 years in person's life.
Myths about dragon's tail Ketu
Ketu is also said to be a demon and represents all characteristics shown by a dragon like shadowy planet Rahu. Vedic mythologists believe that Kethu represents tail of dragon snake. As per ancient Hindu mythologies, Kethu is a demon who became immortal during a war Samundra Mandhan (churning of Ocean by two opposing armies) between devil and deities for the purpose of getting Amrit (nectar).
Lord Vishnu, observing this war, came down in embodiment of Mohini-a wonderful angel to enchant asuras so that they can break their attentions from war for amrit. But one dragon among asuras was quite a witty demon, he understood the intentions of lord Vishnu and other devtas, and noiselessly tried to drink amrit.
But lord Vishnu caught him inhaling amrit and suddenly took out chakra (wheel-sized edge) to cut-off and depart his head from the body before the nectar could pass his throat. And, unfortunately that dragon was pieced in two parts-head and tail, head of the dragon was given a name "Rahu" and the other part was given a name "Ketu", and now they are immortal.
In Vedic Astrology, Kethu is said to be the south node of Moon or descending lunar node. Kethu does not own any zodiac sign but is conceived exalted in Scorpio and fallen in zodiac sign Taurus. Ketu is ever stronger planet than other planets whether it is aspected by a planet or conjoined with the planet.
Ketu indicates maternal grandfather. This node is also indicator of imprisonment. Ketu is indicator for all awry activities like magical power, fire or accidents, changing events, and broken relations. Fire, accidents or injury, renunciation, bad nature to have pleasure with other ladies, sour experience, salvation, punishment, imprisonment, fear complex and allergy are attributed to Ketu. It is very strong planet like Rahu when exalted.
Worse influence of Ketu can make one's character impious. Disappointment in life and untruthfulness are some characteristics due to influence of Rahu. This node can cause imprisonment. If one express feeling for enjoying life at other's spending like living in a rented home, using car offered by office or etc. are because of the attribution of Kethu like node Rahu. However, Kethu is influential in growing spiritual strength and makes one curious to have desire for more wise knowledge.

Significance of rahu in horoscope: Astrological point of view

In Astrology, Rahu is considered to be a 'Node', 'Chayagrah or Shadowy planet which has a distinct, profound and predictable impact on human lives. Although Rahu is not an observable heavenly body with shape and size like other planets but has a strong influencing power. Rahu does not own any zodiac sign. In Hindu Mythology, Dragon's head represents Rahu. Rahu governs one's ego, anger, mentality, lust, and liquor-habit. Rahu also governs robbery, black magic, and awry activities of life. Adverse influence of Rahu can make one a completely brutal, and violent. Rahu is also significator for hidden money, gambling, fatality, and darkness. Rahu in one's natal chart with good position indicates a long journey. RahuKal or the time period under the influence of Rahu is very unsuspicious period and results acute negative events in life. Other evil act of Rahu that is often mentioned is that he swallows Sun and Moon and thus causes solar eclipses to spread darkness.
Rahu is said to be a demon and represents all characteristics shown by a dragon. Vedic mythologists believe that Rahu represents head of dragon snake. According to Puranas (Hindu ancient scriptures) Asuras (Demons) were in a war with devtas (deities) for the aim to get Amrit (nectar) during the Samundra Mandhan (churning of Ocean by two opposing armies-Deities and devils). Seeing this clash, Lord Vishnu came with an Avatar of 'Mohini' to mesmerize asuras for deviate their attentions from amrit and to keep nectar safe for devtas. But one dragon among asuras was quite a witty demon, he understood the intentions of lord Vishnu and other devtas, and noiselessly tried to drink amrit. But lord Vishnu caught him inhaling amrit and suddenly took out chakra (wheel-sized edge) to cut-off and depart his head from the body before the nectar could pass his throat. And, unfortunately that dragon was pieced in two parts-head and tail, head of the dragon was given a name "Rahu" and the other part was given a name "Ketu", and now they are immortal. Under the influence of Rahu Kaal one faces unfavorable occurrences in life, the best way is "Rahu Pooja" or chanting mantra of Rahu to control the negative effects of this nodal planet.
In Vedic Astrology, Rahu is the north-node of Moon or ascending lunar node, and hence he is a nodal planet. He is portrayed in art as a dragon with no body riding a chariot drawn by eight black horses. Rahu does not own any zodiac sign but can become lord of any house. Leo and Caner are unfriendly with Rahu.
Rahu indicates the paternal grandfather. Rahu also causes solar eclipses, if Rahu, Sun and Moon are in the same zodiacal longitude, solar eclipse takes place. And, he swallows Sun and Moon to cause darkness on earth due to eclipse.
Rahu is significator for all morally wrong things like gambling, stealing, and other poisonous acts. Rahu is significator for travel, death, snakes, night, missing things, gambling and hidden money.
Rahu makes one thought evil. Dissatisfaction in life, affections towards travelling in mountain and forest, dishonesty, cheating, and untruthfulness are some characteristics due to influence of Rahu. This node can cause imprisonment. If one express feeling for enjoying life at other's spending like living in a rented home, using car offered by office or etc. are because of the attribution of Rahu.
However, Rahu is influential in intensification of one's power and converting even an enemy into a friend. Further, westerners believe that Rahu is also benefic in nature.

Significance of planet saturn in horoscope: Astrological point of view

Planet Saturn is one such important planet both in solar system and in ones horoscope. Saturn is a sterile, slow, icy, binding, invariable, arid, protective, rigid, fearful, and a mysterious planet. Planet Saturn or Shani Dev governs the zodiac signs Capricorn (Makar Rashi) and Aquarius (Kumbh Rashi). Black, Dark blue, and Dark Brown are colors of Saturn. People born with ruling planet Saturn or under zodiac signs Capricorn and Aquarius or born on Saturdays show their good or evil behavior depending upon the favorable or unfavorable position of planet Saturn during its period. Planetary period of Saturn or Shani Sade Sati can remain active in ones horoscope for 2.5 (two and half) years or 7.5 (seven and half) years. Saturn has been allocated 19 years in vimshottari dasha system. It is considered natural malefic in Vedic astrology. Saturn is friendly with planet Venus, but for Sun, Moon and Mercury it shows hostile relationship. In Astrology, Saturn is considered to be beneficial if it is in its own sign or when it takes up the signs of Jupiter. Benefic Saturn makes a person trustworthy, sincere and honest. But on the other hand, if Saturn is malefic in ones horoscope, it can cause delays, difficulties, disputes, and disharmony.
Planet Saturn is the 7th planet in the solar system. After the planet Jupiter, Saturn is 2nd largest planet in solar system. It is about 886 million miles away from Sun. 3 concentric rings speedily moves around this planet. It has 9 moons circulating around it. It also takes 354 months to complete its orbit around Sun. It comprises of a good volume of gaseous matter. But perhaps does not have a suitable and adaptable environment for living organism to survive.
There are many mythological convictions and controversies among Hindu Vedic Scholars. Some mythologists believe that Saturn represents the God Brahma and few say that it represents Lord Shiva. Some Hindu people also envisage Saturn -the Yama, because of its chilly- frozen characteristics (as the extreme cold temperature of ones body signifies that the person is dead, and Yama is also known for death). Roman believers used to regard Saturn as the God of Agriculture, and he was Saturnus for them. Saturn is Chronos for the Greek people. Some Vedic Astrologists opine that Saturn is Son of the Sun. But, Westerners say that the planet Saturn is son of planet Uranus, and father of planet Jupiter. Hindu people also call Saturn a Lame, because for some reasons Ravana had cut down the leg of Saturn. And so, Saturn is very slow for its planetary movements.
Saturn is strong, slow and a cold planet. It passes through all zodiac signs slowly than other planet. It is said to be the Chief Governor for longevity.
Saturn governs zodiac signs Capricorn and Aquarius. It always stays unfriendly with planet Moon. People born under the influence of Saturn do not enjoy hot meals. They always relish frozen food items. This planet is very powerful either as a malefic or as a benefic. Being a Malefic planet, it can cause delays, difficulties and can create disharmony and disputes in life.
People with malefic Saturn will always be unhappy experiencing negative effects of this planet. Ill-posited or weak Saturn in ones chart indicates laziness, fear or some phobia. It also denotes all matters kept hidden or in secret. Further, Benefic Saturn makes a person true, trustworthy and an honest. A Saturnian never likes others point of views and he prefers seclusion.
It is also believed, if Saturn is favorable or well-posited in ones horoscope the color Blue Saphire is very lucky for him. In the similar way, Saturn forming good connections with other planets in ones birth-chart indicates beneficial results and influences life in a positive way, but on the other hand, if it forms the adverse aspects with other planets, it spreads ill- influence in ones life.
Astrologers believe Saturn as a planet is very secretive; it does many things without the knowledge of others. It follows its own principles.
People born with Saturn as ruling planet or born under zodiac signs Capricorn and Aquarius or born on Saturdays can be successful in their professional life if they choose occupations related to ores, mines, hair, wool and metals. But many professions are predicted by exploring the ill or well planetary position of Saturn with other planets. For example: if Sun and Saturn forms favorable aspects in ones chart, the person will achieve success settling down in Government departments like Local Board, Panchayat board or etc.
Last but not least, there are many misconceptions about the planet Saturn, especially in Hindu society, that this planet is unfavourable for people, as it gives a long planetary period which causes delays and disputes. But, it is not this way always. Planet Saturn also gives extraordinary positive results if it occupies favorable-position in ones chart.
Saturn is the chief planet in producing diseases, being cold and contracting. He is also the karaka of the 6th, 8th and 12th houses, which are connected with short or long ailments and hospitalization. He is opposed to the Sun, the planet of vitality whose blessings it is difficult to have a sound mind and body.
Diseases governed by saturn
To locate the nature and seat of diseases in the human body, we need to study Saturn’s role vis-­‐a-­‐vis the bhava (house) and the planets. But one thing is certain, that when the native suffers physically or mentally, Saturn’s hand is always there in the planetary configuration. We cannot ignore its influence in a serious orlingering disease.
The parts of the human body governed by Saturn are the left ear, joints, spleen, spinal column, teeth, knees, the lower portion of the legs, ribs, bones, hair, nails and pneuma, and the gastric nerve. He also rules the waste materials, urine, stool and phlegm. When Saturn is weak and afflicted by the Sun, Mars, Rahu or Ketu, the native is likely to suffer through some of these parts. Likely illnesses include rheumatism, nervous disorders, epilepsy, tumor, cancer, paralysis, accidents, ear trouble and constipation.
People under the influence of malefic Saturn frequently have bad teeth and they may lose them early. Generally, ailments take a long time to heal, as Saturn always delays results.

future for you astrological news dhanters ki puja vidhi 09 11 2015

future for you astrological news swal jwab 2 09 11 2015

future for you astrological news swal jwab 1 09 11 2015

future for you astrological news swal jwab 09 11 2015

future for you astrological news swal jwab 09 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 09 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 09 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 09 11 2015

future for you astrological news panchang 09 11 2015

Sunday, 8 November 2015

धनतेरस के शुभ मुहूर्त

धनतेरस - 09/11/2015
राहु काल- 07:35-08:59
अभिजित      11:25-12:09


चोघड़ीया

अमृत
06:11-07:35
शुभ
08:59-10:23
चर
13:11-14:35
लाभ
14:35-15:59
अमृत
15:59-17:23
चर
17:23-18:59
लाभ
22:11-23:47
शुभ
25:24-26:59
अमृत
26:59-28:36
चर
28:36-30:12






















स्थिर लग्न
वृश्चिक  06:41-08:54
कुम्भ    12:49-14:24
वृषभ     17:28-19:37

सिंह      12:05-02:15

धनतेरस की कथा

एक समय भगवान विष्णु मृत्युलोक में विचरण करने के लिए आ रहे थे, लक्ष्मी जी ने भी साथ चलने का आग्रह किया। विष्णु जी बोले- 'यदि मैं जो बात कहूं, वैसे ही मानो, तो चलो।' लक्ष्मी जी ने स्वीकार किया और भगवान विष्णु, लक्ष्मी जी सहित भूमण्डल पर आए। कुछ देर बाद एक स्थान पर भगवान विष्णु लक्ष्मी से बोले-'जब तक मैं न आऊं, तुम यहाँ ठहरो। मैं दक्षिण दिशा की ओर जा रहा हूं, तुम उधर मत देखना।' विष्णुजी के जाने पर लक्ष्मी को कौतुक उत्पन्न हुआ कि आख़िर दक्षिण दिशा में क्या है जो मुझे मना किया गया है और भगवान स्वयं दक्षिण में क्यों गए, कोई रहस्य ज़रूर है। लक्ष्मी जी से रहा न गया, ज्योंही भगवान ने राह पकड़ी, त्योंही लक्ष्मी भी पीछे-पीछे चल पड़ीं। कुछ ही दूर पर सरसों का खेत दिखाई दिया। वह ख़ूब फूला था। वे उधर ही चलीं। सरसों की शोभा से वे मुग्ध हो गईं और उसके फूल तोड़कर अपना शृंगार किया और आगे चलीं। आगे गन्ने (ईख) का खेत खड़ा था। लक्ष्मी जी ने चार गन्ने लिए और रस चूसने लगीं। उसी क्षण विष्णु जी आए और यह देख लक्ष्मी जी पर नाराज़ होकर शाप दिया- 'मैंने तुम्हें इधर आने को मना किया था, पर तुम न मानीं और यह किसान की चोरी का अपराध कर बैठीं। अब तुम उस किसान की 12 वर्ष तक इस अपराध की सज़ा के रूप में सेवा करो।' ऐसा कहकर भगवान उन्हें छोड़कर क्षीरसागर चले गए। लक्ष्मी किसान के घर रहने लगीं।
वह किसान अति दरिद्र था। लक्ष्मीजी ने किसान की पत्नी से कहा- 'तुम स्नान कर पहले इस मेरी बनाई देवी लक्ष्मी का पूजन करो, फिर रसोई बनाना, तुम जो मांगोगी मिलेगा।' किसान की पत्नी ने लक्ष्मी के आदेशानुसार ही किया। पूजा के प्रभाव और लक्ष्मी की कृपा से किसान का घर दूसरे ही दिन से अन्न, धन, रत्न, स्वर्ण आदि से भर गया और लक्ष्मी से जगमग होने लगा। लक्ष्मी ने किसान को धन-धान्य से पूर्ण कर दिया। किसान के 12 वर्ष बड़े आनन्द से कट गए। तत्पश्चात 12 वर्ष के बाद लक्ष्मीजी जाने के लिए तैयार हुईं। विष्णुजी, लक्ष्मीजी को लेने आए तो किसान ने उन्हें भेजने से इंकार कर दिया। लक्ष्मी भी बिना किसान की मर्जी वहाँ से जाने को तैयार न थीं। तब विष्णुजी ने एक चतुराई की। विष्णुजी जिस दिन लक्ष्मी को लेने आए थे, उस दिन वारुणी पर्व था। अत: किसान को वारुणी पर्व का महत्त्व समझाते हुए भगवान ने कहा- 'तुम परिवार सहित गंगा में जाकर स्नान करो और इन कौड़ियों को भी जल में छोड़ देना। जब तक तुम नहीं लौटोगे, तब तक मैं लक्ष्मी को नहीं ले जाऊंगा।' लक्ष्मीजी ने किसान को चार कौड़ियां गंगा के देने को दी। किसान ने वैसा ही किया। वह सपरिवार गंगा स्नान करने के लिए चला। जैसे ही उसने गंगा में कौड़ियां डालीं, वैसे ही चार हाथ गंगा में से निकले और वे कौड़ियां ले लीं। तब किसान को आश्चर्य हुआ कि वह तो कोई देवी है। तब किसान ने गंगाजी से पूछा-'माता! ये चार भुजाएं किसकी हैं?' गंगाजी बोलीं- 'हे किसान! वे चारों हाथ मेरे ही थे। तूने जो कौड़ियां भेंट दी हैं, वे किसकी दी हुई हैं?' किसान ने कहा- 'मेरे घर जो स्त्री आई है, उन्होंने ही दी हैं।'
इस पर गंगाजी बोलीं- 'तुम्हारे घर जो स्त्री आई है वह साक्षात लक्ष्मी हैं और पुरुष विष्णु भगवान हैं। तुम लक्ष्मी को जाने मत देना, नहीं तो पुन: निर्धन हो जाआगे।' यह सुन किसान घर लौट आया। वहां लक्ष्मी और विष्णु भगवान जाने को तैयार बैठे थे। किसान ने लक्ष्मीजी का आंचल पकड़ा और बोला- 'मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगा। तब भगवान ने किसान से कहा- 'इन्हें कौन जाने देता है, परन्तु ये तो चंचला हैं, कहीं ठहरती ही नहीं, इनको बड़े-बड़े नहीं रोक सके। इनको मेरा शाप था, जो कि 12 वर्ष से तुम्हारी सेवा कर रही थीं। तुम्हारी 12 वर्ष सेवा का समय पूरा हो चुका है।' किसान हठपूर्वक बोला- 'नहीं अब मैं लक्ष्मीजी को नहीं जाने दूंगा। तुम कोई दूसरी स्त्री यहाँ से ले जाओ।' तब लक्ष्मीजी ने कहा-'हे किसान! तुम मुझे रोकना चाहते हो तो जो मैं कहूं जैसा करो। कल तेरस है, मैं तुम्हारे लिए धनतेरस मनाऊंगी। तुम कल घर को लीप-पोतकर स्वच्छ करना। रात्रि में घी का दीपक जलाकर रखना और सांयकाल मेरा पूजन करना और एक तांबे के कलश में रुपया भरकर मेरे निमित्त रखना, मैं उस कलश में निवास करूंगी। किंतु पूजा के समय मैं तुम्हें दिखाई नहीं दूंगी। मैं इस दिन की पूजा करने से वर्ष भर तुम्हारे घर से नहीं जाऊंगी। मुझे रखना है तो इसी तरह प्रतिवर्ष मेरी पूजा करना।' यह कहकर वे दीपकों के प्रकाश के साथ दसों दिशाओं में फैल गईं और भगवान देखते ही रह गए। अगले दिन किसान ने लक्ष्मीजी के कथानुसार पूजन किया। उसका घर धन-धान्य से पूर्ण हो गया। इसी भांति वह हर वर्ष तेरस के दिन लक्ष्मीजी की पूजा करने लगा।

future for you astrological news bole mithe bol 08 11 2015

future for you astrological news swal jwab 1 08 11 2015

future for you astrological news swal jwab 08 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 08 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 08 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 08 11 2015

future for you astrological news panchang 08 11 2015

Saturday, 7 November 2015

मान में कमी हो या अपमानित होना पड़े तो करें सूर्यदेव की पूजा -

जीवन में कई छोटी-बड़ी घटनाएॅ या बातें अपमान का कारण बन जाती हैं। वहीं धैर्य अथवा सहिष्णुता की कमी भी अपमान का कारण बनता है। कोई व्यक्ति अपना कार्य ठीक से ना करना या काम की गुणवत्ता में कमी या समय-सीमा में ना कर पाना भी जीवन में अपमान दिला सकता है। जैसे पढा़ई के समय में ठीक से पढ़ाई ना कर पाने के कारण योग्यता के अनुरूप सफलता ना मिलने से जो कार्यक्षेत्र चुनते हैं वहाॅ स्वयं को अपमानित महसूस करते हैं उसी प्रकार कार्य में लापरवाही या कम एकाग्रता से किए गए कार्य में गुणवत्ता की कमी के कारण अपमानित होना पड़ता है। चाहें कारण कोई भी हो अपमान होने का कारण कुंडली के विष्लेषण से जाना जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के लग्न या पंचम स्थान का स्वामी छठवे, आठवे या बारहवे स्थान में हो जाए अथवा कालपुरूष की कुंडली में सूर्य इन स्थान में हो अथवा शनि राहु जैसे ग्रहों से पापाक्रंात हो जाए तो ऐसे व्यक्ति को अपमानित होना पड़ता है। कहा गया है कि
मान सहित विष खाय के, संभू भये जगदीश
बिना मान अमृत पिये, राहु कटायो सीस।।
अतः अपमान से बचने एवं मान प्राप्ति हेतु सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए। रविवार सूर्य देव की पूजा का विशेष दिन है। इस दिन की गई पूजा से कुंडली के सूर्य से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं। सूर्य की कृपा से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है। रविवार से शुरू करके हर रोज सूर्य मंत्रों का जप करें और सूर्य को जल अर्पित करें। ये उपाय सभी सुख प्रदान करने वाला माना गया है।
ऐसे करें सूर्य देव को प्रसन्न
रविवार को सुबह जल्दी उठें, स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त होकर किसी मंदिर जाएं या घर पर सूर्य को जल अर्पित करें। पूजन में सूर्य देव के निमित्त लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें। गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद इस मंत्र का जप करें...
मंत्र 1- प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यम् रूपं हि मण्डलमृचोथ तनुर्यजूंषि।
सामानि यस्य किरणारू प्रभवादिहेतुं ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यमचिन्त्यरूपम्।।
या
मंत्र 2- ॐ खाखोल्काय शान्ताय करणत्रयहेतवे।
निवेदयामि चात्मानं नमस्ते ज्ञानरूपिणे।।
त्वमेव ब्रह्म परममापो ज्योती रसोमृत्तम्।
भूर्भुवः स्वस्त्वमोङ्कारः सर्वो रुद्रः सनातनः।।
इन दोनों मंत्रों में से किसी एक मंत्र का जप किया जा सकता है।
ये भी करें...
- पूजन में लाल चंदन का तिलक अपने मस्तक पर भी लगाएं।
- गाय को पानी में थोड़े-से गेहूं भिगोकर खिलाएं।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

कर्ज से परेशान हों तो करें शनि की शांति -

वर्तमान मॅहगाई को देखते हुए सभी आवष्यक कार्यो जैसे दैनिक दैनिंदन कार्य, बच्चों की षिक्षा विवाह के लिए हो या मकान वाहन के लिए आर्थिक संकट हो सकता है। इन परिस्थितियों में कई बार कर्ज लेना जरूरी हो गया है। कुछ कर्ज आसानी से चुक जाते हैं तो कई कर्ज बोझ बढ़ाने का ही कार्य करते हैं। अतः यदि कर्ज लेते समय नक्षत्र, लग्न एवं राषि पर विचार करते हुए अपनी ग्रह दषाओं के अनुकूल या प्रतिकूल परिस्थितियों का निर्णय लेते हुए कर्ज लिया जाए तो बोझ ना होकर ऐष्वर्या तथा उन्नति बढ़ाने का साधन भी बन सकता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में भाग्येष, आयेष या सुखेष विपरीत कारक हो तथा इनमें से किसी की दषा चल रही हो तो लिया गया कर्जा आसानी से नहीं चुकता। चर लग्न में कर्जा लेना इसलिए उचित होता है क्योंकि इस लग्न में कर्ज आसानी से चुक जाता है किंतु इस लग्न में कर्ज देना उचित नहीं होता। वहीं पर द्विस्वभाव लग्न में लिया गया कर्ज चुकाने के उपरांत भी चुका हुआ नहीं दिखता। स्थिर लग्न में लिया गया कर्ज चुकाने में बहुत कष्ट, विवाद की संभावना होती है अतः इन लग्नों में कर्ज लेने से बचना चाहिए। उसी प्रकार प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में अपनी राषि तथा ग्रह स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कर्ज लेना या देना चाहिए। इस प्रकार यदि कोई कर्ज परेषानी का सबब बन गया हो तो उसे शनि की शांति कराना, काली वस्तुओं का दान करना एवं मंत्रजाप करना चाहिए।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

Significance of planet mars in horoscope: Astrological point of view

Planet Venus or Shukra being the divine giver of colors in personal life has a major role in the astrological aspects of life and is a significant part of astrology. In Vedic astrology, it is one of the four benefic planets. In western astrology, Venus is considered the most benefic of all the planets. In Vedic astrology, Shukra represents love, romance and sexuality, artistic talents, material life, wealth, pleasure and reproduction, feminine qualities and the fine arts, such as music, dance, painting and sculpture.Venus is glorious and luminous planet in solar system. Planet Venus is very much close to the Sun than the Earth. Mercury (Budha) and Saturn (Shani) are friendly but Sun and Moon are unfriendly to Venus. Jupiter and Venus are said to be enemy, as Brihaspati is Dev Guru and Venus is Asura Guru, but they both do not clash in heavens. Shukra grah presides over Shukravar or Friday. Venus is the ruler planet of second zodiac sign Taurus (Rihsabh) and seventh zodiac sign Libra (Tula). Venus represents contentment of material life, artistic quality, and all perceptible gratifications of life like wealth, reproduction or etc. Venus is regarded as one-eyed, so ill-posited Venus in ones horoscope affects his eyes. Venus rules over our eyes, generative system, throat, chin, cheeks and Kidneys. Venus forming good connection with other planets like Sun, Moon and other planet in ones chart indicate positive influence for his life, but evil aspects of Venus with other planets definitely endow bad results for the native.
Venus is brilliant, brightest, and feminine planet. It is regarded as the Goddess of love, marriage, beauty, and comfort. Hindu people regard Venus as Goddess Mahalakshmi-wife of Lord Vishnu. Venus is Aphrodite for Greek people, Nana for Babylonians, and Astoreth for the Hebrews. Other names of Venus were also Lucifer and Hesperus. The Planet Venus governs the Yajur Veda (a Hindu Vedic scripture). And among months, April and May or Vasanth Rithu come under this ruling planet.
Planet Venus is Shukra Grah in Vedic or Indian Astrology. Shukra Grah is also known as Guru of Asuras (Mentor or teacher of Devils) by Vedic Astrologers, and hence, he is also famous as Shukraacharya. Vedic Astrologists believe that Shukra Dasha or Planetary period of Venus remains active in ones horoscope for almost twenty years which bestows a person all amusements of material life. If this planetary period of Venus is posited well in ones horoscope or chart, it is believed, the person will have the affluence, good times and abundant comforts in his life. Venus or Shukraacharya lost his one eye because of a pierce given by Lord Vishnu, thus he became one-eyed. So, ill-posited Venus in ones horoscope affects the persons eyes.
Influence of benefic and afflicted Venus in one life
When Venus forms favorable affiliations with other planets it gives positive indications for the native but if Venus makes bad connections with other planet in natives chart, it always gives negative results for him. For illustration:-
Venus with Sun: When Sun forms favorable aspect with Venus in natives chart, the person will have amiability, happiness, easy life luxury or etc. He will be soft and polite and will respect others humbly. Gain of money through business partners and life-partners (wife or husband) are also indicated here. Success, rise of income is indicated in each fresh opportunity. But if Venus forms unfavorable conjunctions with Sun, the native will have an unhappy and disharmonious life. He will face delays in his marriage.
Venus with Moon: The person, born with the ruling planet Venus and shows that Venus and Moon has formed a good aspect in his chart, will be an affectionate, attractive, and a gentle individual by its nature and appearance. But adverse aspects can make the natives life terrible.
Venus and Mars: Mars and Planets are said to be different from each other and both show different qualities. Planet Mars is bold, masculine planet whereas Venus is calm and feminine planet. Thus, if both form favorable affiliations with each other it endows the native a unique characteristics. The native will be well-behaved, ambitious, amorous and a charming individual. Adverse aspect of both can make the person immoral, violent, and rash. In can also bring the divorce in natives marriage life.
Venus and Mercury: Favorable conjunctions of Venus and Mercury make the native nice-natured. He will have a quality to generate fun and pleasure in family and friends. He can be a creative person and can enter in profession like literature, dram-writing, comedy, poetry, engineering or etc. Adverse aspect of Mercury and Venus indicates extreme anxiety, harm in reputation or etc.
Venus and Jupiter: Both Jupiter and Venus are brightest and strong planets by nature. If Jupiter is in favorable connection with Venus, the native will be faithful, successful and a gentle person.
In the similar way, Venus forming good connections with other planets in ones birth-chart indicates beneficial results and influence life in positive way, but on the other hand, if Venus forms adverse aspects with other planets, it spreads ill- influence in ones life.
Diseases governed by the venus
The zodiac in which Venus is placed in a horoscope is the mercury sign of the person. Venus sign decides the dignity of this planet in the horoscope. In Human Body, it rules reproductive system, eyes, throat, chin, cheeks, and kidneys. The ill-placed Shukra may cause eye diseases, venereal complaints, indigestion, pimples, impotency, loss of appetite and rashes on the skin.