Tuesday, 14 June 2016

क्या आपके होनहार बच्चे का प्रदर्शन खराब हो रहा है-दिखाएॅ कुंडली

क्या आपके होनहार बच्चे का प्रदर्शन खराब हो रहा है-दिखाएॅ उसकी कुंडली
स्कूल षिक्षा तक बहुत अच्छा प्रदर्षन करने वाला अचानक अपने एजुकेषन में गिरावट ले आता है तथा इससे कैरियर में तो प्रभाव पड़ता ही है साथ ही मनोबल भी प्रभावित होता हैं अतः यदि आपके भी उच्च षिक्षा या कैरियर बनाने की उम्र में पढ़ाई प्रभावित हो रही हो या षिक्षा में गिरावट दिखाई दे रही हो तो सर्वप्रथम व्यवहार तथा दैनिक रूटिन पर नजर डालें। इसमें क्या अंतर आया है, उसका निरीक्षण करने के साथ ही कुंडली किसी विद्धान ज्योतिष से दिखा कर यह पता करें कि क्या कुंडली में शनि, राहु या शुक्र प्रभावकारी है। यदि कुंडली में शनि, राहु या शुक्र दूसरे, तीसरे, अष्टम या भाग्यस्थान में हो साथ ही इनकी दषा, अंतरदषा या प्रत्यंतरदषा चल रही हो तो गणित या फिजिक्स जैसे विषय की पढ़ाई प्रभावित होती है साथ ही ऐसे लोगों के जीवन में कल्पनाषक्ति प्रधान हो जाती है। युवा उम्र का असर उस के साथ ही इन ग्रहो का प्रभावकारी होना एजुकेषन या कैरियर में बाधक हो सकता है। यदि इस प्रकार की बाधा दिखाइ्र दे तो शांति के लिए भृगुरा पूजन साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ एवं नियमित तौर पर काउंसिलिंग कराने से कैरियर की बाधाएॅ समाप्त होकर अच्छी सफलता प्राप्त की जा सकती है।




No comments: