Sunday, 12 June 2016

सफलता पाने के ज्योतिषीय मंत्र -

सफलता पाने के ज्योतिषीय मंत्र -
जिंदगी में सफलता पाने में दो चीजें बेहद अहम भूमिका निभाती हैं, समय और ᅤर्जा। सही समय पर अगर आप अपनी ᅤर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ दें, तो दुनिया में कोई भी ताकत आपको आपकी इच्छित सफलता पाने से नहीं रोक सकता। आप की इस स्वप्न को पूरा करने में ज्योतिषीय गणना का बेहद अहम योगदान होता है। सबसे पहले आप पता करें की आपकी उर्जा की दिशा और दशा क्या है, इसके लिए अपनी कुंडली के लग्न, तीसरे एवं भाग्यस्थान के ग्रहों का विश्लेषण करालें साथ ही समय अर्थात् अपनी कुंडली में चल रही ग्रह दशाओं का आकलन कराकर पता लगा लें कि आपके लिए इस समय और इस समय की उर्जा किस क्षेत्र में आपके लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस प्रकार ज्योतिषीय गणना आपके जीवन में सफलता का स्वाद जरूर चखा देगी। अतः तत्काल ज्योतिषीय गणना करायें और मनचाही सफलता प्राप्त करें।

No comments: