बच्चों के व्यवहार से परेषान होकर हाॅस्टल में डालने के फैसले पर करें पुर्नविचार और करायें कुंडली का विष्लेषण -
ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चे के व्यवहार तथा दोस्ती या गलत आदतों के कारण बच्चों को हाॅस्टल में डालने का फैसला करते हैं या बच्चा अपने दोस्तो का देखा देखी बाहर पढ़ने की जिद करता है। अगर ऐसा है, तो सोचने की बात है कि अगर आप अपने बच्चे को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं और भी अभिभावको ने भी यहीं फैसला लिया होगा, जो अपने बच्चो से परेषान होंगे और ऐसे बच्चो का पूरा समूह एक जगह एकत्रित होकर आखिर क्या कर सकता है। आखिर बाहर पढ़ने के नाम पर दिखावा क्यों करें? लाखों खर्च करके बाहर के कथित संस्थानों में एडमिशन लेने की बजाय घर-शहर के करीब रहते हुए अपेक्षाकृत किसी बेहतर संस्थान में पढ़ाई करके भी करियर की राह चमकदार बनाई जा सकती है। किंतु बच्चें और कई बार अभिभावक भी इसके लिए सोचे बिना अपने बच्चें को घर से दूर भेजते हैं किंतु बाहर जाकर बच्चा पढ़ाई से दूर डिप्रेषन और गलत संगत का षिकार हो जाता है। अतः किसी भी बच्चे को घर से दूर रहने के लिए उसके ज्योतिषीय विष्लेषण कराया जाकर उसके लग्न, तीसरा और एकादष स्थान का विष्लेषण कराकर देखें कि अगर उसका तीसरा या एकादष स्थान छठवे, आठवें या बारहवें स्थान अथवा सातवें स्थान पर हो जाए तो ऐसे लोग दूसरों के उपर भरोसा कर अपना जीवन खराब कर बैठते है। अतः ऐसी स्थिति में दूर भेजने के अपने फैसले से पूर्व कुंडली दिखा लें।
ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चे के व्यवहार तथा दोस्ती या गलत आदतों के कारण बच्चों को हाॅस्टल में डालने का फैसला करते हैं या बच्चा अपने दोस्तो का देखा देखी बाहर पढ़ने की जिद करता है। अगर ऐसा है, तो सोचने की बात है कि अगर आप अपने बच्चे को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं और भी अभिभावको ने भी यहीं फैसला लिया होगा, जो अपने बच्चो से परेषान होंगे और ऐसे बच्चो का पूरा समूह एक जगह एकत्रित होकर आखिर क्या कर सकता है। आखिर बाहर पढ़ने के नाम पर दिखावा क्यों करें? लाखों खर्च करके बाहर के कथित संस्थानों में एडमिशन लेने की बजाय घर-शहर के करीब रहते हुए अपेक्षाकृत किसी बेहतर संस्थान में पढ़ाई करके भी करियर की राह चमकदार बनाई जा सकती है। किंतु बच्चें और कई बार अभिभावक भी इसके लिए सोचे बिना अपने बच्चें को घर से दूर भेजते हैं किंतु बाहर जाकर बच्चा पढ़ाई से दूर डिप्रेषन और गलत संगत का षिकार हो जाता है। अतः किसी भी बच्चे को घर से दूर रहने के लिए उसके ज्योतिषीय विष्लेषण कराया जाकर उसके लग्न, तीसरा और एकादष स्थान का विष्लेषण कराकर देखें कि अगर उसका तीसरा या एकादष स्थान छठवे, आठवें या बारहवें स्थान अथवा सातवें स्थान पर हो जाए तो ऐसे लोग दूसरों के उपर भरोसा कर अपना जीवन खराब कर बैठते है। अतः ऐसी स्थिति में दूर भेजने के अपने फैसले से पूर्व कुंडली दिखा लें।
No comments:
Post a Comment