Saturday, 3 October 2015

उपकरणों केे प्रदूषण से प्रभावित स्वभाव -



आमतौर पर हम किसी के सुख और सम्पन्नता का अंदाजा इस बात से लगाते हैं कि घर में क्या-क्या हैं। घरो में जीतनें ज्यादा उपकरण उतना ही अधिक रुतबा, अच्छी सुविधाए और हम फूले नहीं समाते! टी.वी. कम्पूटर, फ्रीज और तमाम हाई-फाई उपकरण आज हर घर के आधुनिक होने की कसौटी हैं। आज हर व्यक्ति सुविधाओ के लिए उपकरणों को इकट्ठा करता रहता हैं। जीने के ये अंदाज इस प्रकार के उपकरण पूरे भी कर देते हैं मगर ये उपकरण हमारे लिए तकलीफों का अम्बार ला सकते है जैसे डीप्रेशन, प्रतिरोधक क्षमता की कमी, एल्जाइमर और कैंसर जैसे गंभीर रोगों के अलावा, किसी काम में मन नहीं लगना, थकान, मूड में अचानक बदलाव और कार्य में क्षमता में अचानक गिरावट, सिरदर्द, देखने में दिक्कत उपकरणों से प्रदूषण के कुछ कारण हैं। कोमल और संवेदनशील अंगो पर तो इसका अवश्य असर होता हैं। इन उपकरणों के आसपास बने विद्धुत चुम्बकीय वातावरण हमारेे तन एवं मन पर विपरीत असर डालते हैं और जिनकी कुंडली में लग्न, दूसरे, तीसरे, एकादश या द्वादश स्थान में शनि, शुक्र एवं राहु होने से इस प्रकार की इलेक्टानिक उपकरणों से निकलने वाली चुंबकीय किरणों का दुष्प्रभाव जल्दी दिखाई देता है। अतः कई बार आपके मन खराब रहने या तन खराब रहने का कारण आपके जीवन में जरूरी वस्तुओं का संग्रह भी हो सकता है। अतः इन सामग्री से आपको नुकसान हो रहा है ये जानने के लिए ज्योतिषीय सलाह के साथ आवश्यक ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

No comments: