Wednesday, 2 September 2015

मंगल सप्तम, अष्टम या नवम भाव में हो तो...

मंगल सप्तम भाव में स्थित हो तो...
- अपने चांदी की कोई वस्तु अवश्य रखें।
- बहन एवं बुआ को कपड़े उपहार में दें।
- शनि का उपाय करें।
- हनुमानजी का विशेष पूजन अर्चन करें।
- अधार्मिक कार्यों से दूर रहें।

मंगल अष्टम भाव में स्थित हो तो...
- तीन धातुओं की अंगूठी पहनें।
- एक तरफ से सिकी हुई रोटियां कुत्ते को खिलाएं।
- चांदी की चेन पहनें।
- बहते पानी में बताशे और रेवडिय़ां बहाएं।

मंगल नवम भाव में स्थित हो तो...
- मंगलवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर और तेल चढ़ाएं।
- मूंगा धारण करें।
- लाल रंग का कोई वस्त्र सदैव अपने पास रखें।
- बड़े भाई का अनादर ना करें।
- चावल, दूध, गुड़ और धन का दान करें।

No comments: