Saturday, 29 August 2015

देवी सरस्वती का नाम जप करने से एजुकेशन में सफलता

जीवन में हर व्यक्ति अच्छी शिक्षा पाना चाहता है, जिसके लिए गुरु से विद्या लेने से साथ-साथ वह भगवान की पूजा अर्चना भी करता है। देवी सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। सद्बुद्धि और विद्या के लिए भगवान गणेश के साथ देवी सरस्वती की पूजा करने का विधान है। देवी सरस्वती के किन नामों का उच्चरण करने और किस तरह व्रत करने से देवी सरस्वती को प्रसन्न किया जा सकता है और उनसे अच्छी विद्या के साथ-साथ घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहने का भी आशीर्वाद पाया जा सकता है, इसके संबंध में भविष्य पुराण से जाना जा सकता है।
देवी सरस्वती की कृपा पाने के लिए करें इन नामों का उच्चारण
भविष्य पुराण में देवी सरस्वती के आठ नामों के बारे में बताया गया है। विद्या की इच्छा रखने वाले मनुष्य को इस मंत्र में बताए गए नामों से रोज देवी सरस्वती का ध्यान करना चाहिए।
मंत्र-
लक्ष्मीर्मेया वरा रिष्टिगौंरी तुष्टिः प्रभा मतिः।
एताभिः पाहि तनुभिरष्टाभिर्मां सरस्वतिः।।
अर्थात- देवी सरस्वती आप अपने लक्ष्मी, मेधा, वरा, रिष्टि, गौरी, तुष्टि, प्रभा और मति इन आठों रूपों से हर बुराई से मेरी हमेशा रक्षा करती रहें।

No comments: