Saturday, 11 April 2015

पंचक (Panchak)

धनिष्ठा का उतरार्ध, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उतरा भाद्रपद व रेवती इन पांच नक्षत्रों (सैद्धान्तिक रुप से साढेचार) को पंचक कहते है. पंचक का अर्थ ही पांच का समूह है. सरल शब्दों में कहें तो कुम्भ व मीन में जब चन्द्रमा रहते है. तब तक की अवधि को पंचक कहते है. इन्ही को कहीं-कहीं पर धनिष्ठा पंचक(Dhanishtha Panchak) भी कहा जाता है. एक अन्य मत से पंचकों में धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति को अंग दोष होने का विचार किया जाता है. धनिष्ठा नक्षत्र के प्रथम आधे भाग को भी कुछ स्थानों पर शुभ नहीं समझा जाता है.

पांच वर्जित कार्य - Five Prohibited Tasks During Panchak- पंचक में पांच कार्य करने सर्वथा वर्जित माने जाते है. इसमें दक्षिण दिशा की यात्रा, ईंधन एकत्र करना, शव का अन्तिम संस्कार, घर की छत डालना, चारपाई बनवाना शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन नक्षत्र समय में इनमें से कोई भी कार्य करने पर, उक्त कार्य को पांच बार दोहराना पड सकता है. ज्योतिष के प्रसिद्ध शास्त्र 'राजमात्र्तण्ड के अनुसार ईंधन एकत्र करने, चारपाई बनाने, छत बनवाने, दक्षिण दिशा की यात्रा करने में घनिष्टा नक्षत्र में इनमें से कोई काम करने पर अग्नि का भय रहता है. शतभिषा नक्षत्र में कलह, पूर्वा भाद्रपद में रोग, उतरा भाद्रपद में जुर्माना, रेवती में धन हानि होती है.
एक अन्य प्रसिद्ध ग्रन्थ 'मुहूर्त-गणपति के अनुसार उक्त कामों के अतिरिक्त स्तम्भ बनवाना या स्तम्भ खडा करना भी इस अवधि में वर्जित होता है.
इसके अतिरिक्त ''ज्योतिसागर के अनुसार उक्त पांचों, छहों कार्य श्रवण नक्षत्र की अवधि में भी वर्जित किये गये है. लेकिन ज्योतिसागर के इस मत से अधिक विद्वान एकमत नहीं रखते है. ''निर्णयसिन्धु में श्रवण नक्षत्र को ईंधन संग्रह करने की सहमति दी गई है.
ऋषि गर्ग ने कहा है कि शुभ या अशुभ जो भी कार्य पंचकों में किया जाता है. वह पांच गुणा करना पडता है. इसलिये अगर किसी व्यक्ति की मृ्त्यु पंचक अवधि में हो जाती है. तो शव के साथ चार या पांच अन्य पुतले आटे या कुशा से बनाकर अर्थी पर रख दिये जाते है. इन पांचों का भी शव की भांति पूर्ण विधि-विधान से अन्तिम संस्कार किया जाता है.
पंचक समय में अन्य वर्जित कार्य Other prohibited Tasks during Panchak-पंचक नक्षत्र समयावधि में लकड़ी तोडना, तिनके तोडना, दक्षिण दिशा की यात्रा, प्रेतादि- शान्ति कार्य, स्तम्भारोपन, तृ्ण, ताम्बा, पीतल, लकडी आदि का संचय , दुकान, पद ग्रहण व पद का त्याग करना शुभ नहीं होता है. इसके अलावा मकान की छत, चारपाई, चटाई आदि बुनना त्याज्य होता है. विशेष परिस्थितियों में ये कार्य करने आवश्यक हो तो किसी योग्य विद्वान पंडित से पंचक शान्ति करवाने का विधान है.

पंचक निषेध काल- Prohibited time for Panchak मुहूर्त ग्रन्थों के अनुसार विवाह, मुण्डन, गृहारम्भ, गृ्ह प्रवेश, वधू- प्रवेश, उपनयन आदि में इस समय का विचार नहीं किया जाता है. इसके अलावा रक्षा -बन्धन, भैय्या दूज आदि पर्वों में भी पंचक नक्षत्रों का निषेध के बारे में नहीं सोचा जाता है.

पंचक का अर्थ है - पांच, पंचक चन्द्रमा की स्थिति पर आधारित गणना हैं. गोचर में चन्द्रमा जब कुम्भ राशि से मीन राशि तक रहता है तब इसे पंचक कहा जाता है, इस दौरान चंद्रमा पाँचनक्षत्रों में से गुजरता है. ऐसे भी कह सकते हैं कि धनिष्ठा नक्षत्र का उत्तरार्ध, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र ये पाँच नक्षत्र पंचक कहलाते है. बहुत से विद्वान धनिष्ठा नक्षत्र का पूरा भाग पंचक में मानते हैं तो कुछ आधा भाग मानते हैं. पंचक के समय में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. इस समय में किया गया कार्य पाँच गुना बढ़ जाता है. सूर्य की डिग्री के आधार पर भी पाँच तरह के पंचक बनते हैं. यह हैं :- रोग, अग्नि, नृप, चोर, मृत्यु. रोग बाण में यज्ञोपवीत नही होता, अग्नि बाण में गृह निर्माण अथवा गृह प्रवेश नहीं होता, नृप बाण में नौकरी वर्जित है, चोर बाण में यात्रा वर्जित है और मृत्यु बाण में शादी वर्जित मानी गई है.
पंचक लगने पर उक्त कार्य करने से विलम्ब का सामना करना पड़ सकता है. राजमार्त्तण्ड के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र में दक्षिण दिशा की यात्रा अथवा छत डलवाना या ईंधन इकठ्ठा करने अथवा चारपाई बनाने से अग्निभय होता है. यही सभी कार्य शतभिषा नक्षत्र में करने से कलह होता है. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में करने से रोग होता है, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में करने से जुर्माना होता है और रेवती नक्षत्र में करने पर धन की हानि होती है.

IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.




भारत का राजनीतिक भविष्य

चार राज्यों के चुनाव परिणाम पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के विरोध में और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि इन नतीजों में कांग्रेस पार्टी को लेकर जनता में गुस्सा साफ़ नजऱ आ रहा है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वो कौन सा प्रमुख कारण था जिसने इस ग़ुस्से को भाजपा के पक्ष में मोड़ दिया? असल में बीते वर्षों में कांग्रेस तथा अलाईंस पार्टियों का व्यवहार जनविरोधी रहा, ऐसा जनता मानती है तथा मंहगाई, भ्रष्टाचार, लचर विदेश नीति, आंतरिक असुरक्षा, महिला असुरक्षा, आंतरिक असंतोष और पार्टी के अंदर अनुशासन हीनता, निर्णय लेने में विलंब तथा राजनैतिक दबंगई की कमी देखी है। और यही सारे कारण कांग्रेस की हार के हैं। बीते कुछ महीनों में राहुल गांधी ने अच्छे प्रयास शुरू किये, मगर जो रायता फैल चुका था उसके परिणाम आने तय थे।
यद्यपि कई विश्लेषक इसे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह जनादेश पार्टी के क्षत्रपों के पक्ष में गया है. इन विश्लेषकों का मानना है कि मोदी इन चुनावों में कोई फैक्टर नहीं थे। लेकिन कोई भी चुनाव परिणाम एकपक्षीय आकलन वाले नहीं होते. यहां तो चार अलग-अलग राज्यों की बात है. लिहाजा हमने कुछ वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकारों और विश्लेषकों से बात की और अलग-अलग राज्यों के चुनाव परिणाम को समझने की कोशिश की. किन-किन राज्यों में कौन-कौन से पहलू टर्निंग प्वॉइंट साबित हुए और क्या इन टर्निंग प्वॉइंट को मोदी का जादू बदल पाया. शिवराज सिंह चौहान की जीत में मोदी की अहम भूमिका रही, तो फिर रमन सिंह को कांटे की चुनौती का सामना क्यों करना पड़ा? आईये ज्योतिष के नजरिये से देखें:
जनवरी २०१३ से कांग्रेस की राहु की महादशा में गुरू की अंतर दशा चल रही है। भारतीय जनता पार्टी की जुलाई २०१३ से सूर्य की महादशा में राहु की अंतर दशा चल रही है। इस लिहाज से कांग्रेस के अंदर नीतिगत चिंतन, अनुशासन तथा सफाई का कार्यक्रम चलेगा। वहीं राहु के अंतर में भाजपा जबरदस्त फैलाव की ओर अग्रसर होगी।
एक महत्वपूर्ण बात है कि जहां कांग्रेस अपने असावधानी, निर्णय में विलंब तथा अनुशासन हीनता का खामियाजा भुगत रही है ऐसा विश्लेषक मानते हैं, वहीं भाजपा देर-सबेर राहु के अंतरदशा में इसी मार्ग पर चल पड़ी है। अब अगर हम भारत की जन्म कुंडली को देखें तो भारत का लोकतंत्र अपनी परिपक्वता पर है और शायद २०१३-१४ के सारे चुनावों से यह बात साबित हो जाएगी। अत: आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। मगर कुछ शर्तों के साथ। ये शर्तें देश का कानून, लोग तथा समाज की आवश्यकताएं तय करेंगी।
अभी वर्तमान में भारत की राजनीति को समझने के लिए केजरीवाल और मोदी जी की कुंडलियों को समझना होगा। इस समय मोदी जी की तथा भाजपा की दोनों की राहु के अंतर कदम-ताल कर जबरदस्त प्रसिद्धी की ओर अग्रसर हैं। वहीं केजरीवाल के शुक्र की अंतरदशा देश में नई नीतियों के सूत्रपात के लिए तत्पर हैं। यही दो हीरो देश की दिशा और दशा तय करेंगे।

IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.






मंगल दोष क्या है और क्यों

  
ज्योतिष के अनुसार 1,2,4,7,8,12 भाव में मंगल की उपस्थिति मंगल-दोष कही जाती है, जो कि विवाह हेतु कुंडली मिलान में एक महत्वपूर्ण विषय माना जाता है। यदि किसी जातक की कुंडली में ये दोष दिखे तो, उसके विवाह में विलम्ब, परम्परा और ग्रह जन्य बाधा के कारण तय हैं। ये तथ्य कम से कम भारत में तो मान्य हैं ही, मगर समझने कि बात है कि क्या मंगल केवल पार्थक्य देते हंै? क्या मंगल केवल अमंगल देते हैं? आइये इनकी जांच करें, तथ्यों के आधार पर। पूरे हिन्दुस्तान की आबादी मान लें 120 करोड़ है जिसकी 80 प्रतिशत जनता गांव में रहती है, जहां पर तथा-कथित विद्वान ज्योतिषी गण कम हैं। केवल नामों को आधार मानकर ही जहां शादियां तय की जाती हैं। अब कुंडली के बारह भाव में से पांच भाव 1,4,7,8,12,पर मंगल होने से मंगल-दोष होता है। इस तथ्य को पक्का मानलें तब लगभग 33.33 प्रतिशत लोग मांगलिक होते हैं, मतलब ये वे लोग हैं जिनको मंगल है, पर इनके विवाह में मंगल का ध्यान नहीं रखा जाता। मतलब क्या 33.33 प्रतिशत लोग वैवाहिक तनाव या पार्थक्य के शिकार होते ही हैं?
नहीं, मतलब मंगल दोषों से भयभीत होने कि आवश्यकता नहीं है। हालांकि माना जाता है कि मंगल ग्रह को क्रोध, अग्नि, झगड़ा, विवाद , शौर्य, घमंड आदि का कारक ग्रह माना जाता है (पत्रिका मिलान में सदा मंगल के नकारात्मक गुण ही ध्यान में रखे जाते हैं अत: यहाँ नकारात्मक गुणों का ही उल्लेख किया है )।
सर्वविदित है कि उपरोक्त अवगुण पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में अवरोध उत्पन्न करने वाले हैं, मंगल की उपस्थिति को बिना सम्पूर्ण पत्रिका की विवेचना किये अभाग्य-वैधव्य आदि से जोड़ देना कदापि उचित नहीं है और यदि ऐसी नियति हो, तो क्या हम भाग्य को बदलने में सक्षम हैं ?
ज्योतिष में देश काल के अनुसार अध्ययन-फलादेश प्रथम पाठ है, आज बदली हुई परिस्तिथियाँ व समय के अनुसार हम मंगल की 1,2,4,7,8,12 भाव में उपस्थिति की कुछ इस प्रकार विवेचना कर सकते हैं। प्रथम भाव में मंगल की उपस्थिति जातक को अहंकारी , क्रोधी स्वभाव दे सकती है। द्वितीय भाव परिवार भाव है, मंगल प्रदत्त अवगुण पारिवारिक सुख में बाधा दे सकता है। चतुर्थ भाव, जातक की अंतरात्मा का सूचक है, यहाँ मंगल की उपस्थिति यदि मंगल के अवगुण प्रदान करे तो घर में अशांति होगी। सप्तम भाव विवाह का सूचक जया भाव है, सप्तम भाव में मंगल की उपस्थिति जातक की लग्न व सप्तम भाव दोनों को प्रभावित करती है। जातक में जीवन साथी पर प्रभुत्व रखने, शासन करने की प्रवृति हो सकती है। अष्टम व द्वादश भाव में मंगल की उपस्थिति जातक के लिए क्रोध व चरित्र हीनता का कारण बन सकती है। सर्वविदित है कि उपरोक्त अवगुण पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में अवरोध उत्पन्न करने वाले हंै, तो आज के समय में क्यों न, डराने, भ्रम फैलाने के स्थान पर ज्योतिषी सकारात्मक सलाह दे कर, जातक को सावधान करें, वर-वधु के विवाह से पूर्व मंगल शांति हेतु कुम्भ विवाह/अर्क विवाह करा लेना चाहिए। इसी से इन कष्टों कि निवृति होती है और स्वभाव आदि में सुधार की सलाह दें, जिससे कि जातक नकारात्मक जीवन शैली से निकल कर सकारात्मक व व्यावहारिक विचारपूर्ण हो एवं जीवन को सरल-सुखद बना सके।



Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in








पीपल का वृक्ष

एक पौराणिक कथा के अनुसार लक्ष्मी और उसकी छोटी बहन दरिद्रा विष्णु के पास गई और प्रार्थना करने लगी कि हे प्रभो! हम कहां रहेंघ् इस पर विष्णु भगवान ने दरिद्रा और लक्ष्मी को पीपल के वृक्ष पर रहने की अनुमति प्रदान कर दी। इस तरह वे दोनों पीपल के वृक्ष में रहने लगीं।
विष्णु भगवान की ओर से उन्हें यह वरदान मिला कि जो व्यक्ति शनिवार को पीपल की पूजा करेगाए उसे शनि ग्रह के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी। उस पर लक्ष्मी की अपार कृपा रहेगी।नि के कोप से ही घर का ऐश्वर्य नष्ट होता हैए मगर शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने वाले पर लक्ष्मी और शनि की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
इसी लोक विश्वास के आधार पर लोग पीपल के वृक्ष को काटने से आज भी डरते हैंए लेकिन यह भी बताया गया है कि यदि पीपल के वृक्ष को काटना बहुत जरूरी हो तो उसे रविवार को ही काटा जा सकता है। गीता में पीपल की उपमा शरीर से की गई है। श्अश्वत्थम् प्राहुख्यायम्श् अर्थात अश्वत्थय ;पीपलद्ध का काटना शरीर.घात के समान है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी पीपल प्राणवायु का केंद्र है। यानी पीपल का वृक्ष पर्याप्त मात्रा में कार्बन डाई ऑक्साइड ग्रहण करता है और ऑक्सीजन छोड़ता है।
संस्कृत में को श्चलदलतरुश् कहते हैं। हवा न भी हो तो पीपल के पत्ते हिलते नजर आते हैं। श् पात सरिस मन डोलाश्. शायद थोड़ी.सी हवा के हिलने की वजह से तुलसीदास ने मन की चंचलता की तुलना पीपल के पत्ते के हिलने की गति से की गई है।


IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.



मोदी और राहुल गाँधी


देश को केन्द्रीय सत्ता का सिंहासन क्या किसी कुंवारे राजनेता के बैठने की प्रतिक्षा कर रहा है? इस बारे में राजनीतिक गलियारों, आम लोगों में चर्चाएं, अनुमान जो भी हो नजरें कांग्रेस वो युवा, कुंवारे, उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा भारतीय जनता पार्टी के चुनावी प्रचार की कमान संभाले, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर है जिनके चेहरे पर विवाह के लिए मुस्कराहट नहीं फैलती । इन्हें 'महाभारत के एक महापराक्रमी भीष्म की तरह कुंवारा रहना उचित लगता है। किसी भी प्रमुख देश में 84 साल बाद यह पहला मौका होगा जब चुनाव के महासमर में दो कुंवारे योद्धा टकराएंगे। 1930 में कनाडा में हुए चुनाव में यह संयोग हुआ था। तब कंजरवेटिव पार्टी के आरमी बैनेट ने लिबरल पार्टी के प्रधानमंत्री विलियम लियोन मैंकेजी किंग को हरा दिया। तब क्लब, रेस्टोरेंट व सर्विस अपार्टमेंट को ऐसी व्यवस्था विकसित हो गई थी कि लोगों में कुंवारा रहना फैशन बन गया था। इसी कड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आर्थर बलफोर भी आते हैं जिनका कहना था कि उन्होंने अपने काम से शादी कर ली है। अभी तो खैर यह सवाल किंतु-परंतु में उलझा हुआ है लेकिन नरेन्द्र मोदी या राहुल गांधी में से कोई प्रघानमंत्री बनता हैं तो अटल बिहारी बाजपेयी के बाद वे दूसरे व्यक्ति होंगे जिसने घोषित रूप से अविवाहित होते हुए प्रधानमंत्री का पद संभाला हो। नरेन्द्र मोदी को न तो बंसत प्रभावित करता है न श्रावण में वर्षा की फुहारों के स्पर्धा से कोई अनुभूति होती है। उन्हें किसी भी समय कार्यों में व्यस्त रहते, प्रात: पूजा-पाठ करते देखा जा सकता है। जबकि राहुल गांंधी की शैली वंशानुगत राजशाही से जुड़ा है। पंडित देव शर्मा के अनुसार राहुल गांधी, नरेन्द्र मोदी को कुंडलियों में सत्ता, राजनीति के योग धुंधले नहीं हैं। मोदी गुजरात की सत्ता पर हैं तो राहुल गांधी को कांग्रेस की संजीवनी के रूप में देखा जा रहा है। भारत में बिना पत्नी, बिना पति के होते सत्ता में रहना साधारण सी बात है। पंडित जवाहरलाल नेहरू चौदह साल तक प्रधानमंत्री रहे। यही पद उनकी बेटी इंदिरा गांधी ने भी संभाला, वर्तमान समय में सोनिया कांग्रेस तथा यूपीए की अध्यक्ष हैं प्रत्येक रूप में सत्ता में वे नहीं जुड़ी, लेकिन सत्ता की सबसे मजबूत केंद्र वे ही मानी जाती हैं, क्या राहुल गांधी अविवाहित ही रहेंगे? वे इसी वर्ष विवाह के बंधन में बंध जाने के संकेत थे, अब संभव हैं विलम्ब हो, आम चुनाव के बाद सेहरा बांध पायें। पार्टी, कार्य राजनीति, चुनाव की व्यस्तता को देखते ऐसा करना ठीक लगा हो। बिना विवाह बंधन परम्परा चलना संभव नहीं है, सोनिया गांधी इस सच से भलीभाँति परिचित हैं। अपनी पुत्री प्रियंका वाड्रा के बच्चों को उत्तर प्र्रदेश विधान सभा चुनाव में एक मंच पर खड़े देखा भी है, पर अपने पुत्र की संतान को गोद में खिलाना, हाथ पकड़कर चलना, अलग बात है। माना कि किसी व्यक्ति का, नेता का कुंवारा होना उन्हें ब्रह्मचारी वाली छवि देता है जो उनके व्यक्तित्व में आध्यात्मिकता का भाव जोड़ता है हालांकि उसके साथ भौतिक सुखों का त्याग करने की शर्त भी जुड़ी है । ऐसा नरेन्द्र मोदी अविवाहित, कुंवारे रहकर भी कर पा रहे हैं तो राहुल गांधी को भी इस कसौटी पर खरा नहीं कहा जा सकता। इनकी कुंडली में चन्द्रमा की महादशा चल रही है, यह नीच हो कर सप्तम में बैठा है, तृतीय का स्वामी भी है जो इस समय तो राजयोग नहीं बना रहा आगे की बात बाद में करेंगे।








अरविन्द केजरीवाल भारतीय राजनीति के हीरो

इनका जन्म लग्र वृषभ राशि भी वृषभ है। गुरू में शुक्र का अंतर २०१२ जून से प्रारंभ। शायद यही समय था जब अन्ना के साथ अगस्त क्रान्ति की अरविन्द स्क्रिप्ट लिख रहे थे। ये दशा जनवरी २०१५ तक चलेगी। अरविन्द अन्ना के जोड़ ने वैसे कुछ खास नहीं पाया पर संसद के अंदर बैठे लोगों की सच्चाई दुनिया के सामने ला दी। आज हिन्दुस्तान में शायद इस बात का अंदाजा किसी पार्टी को नहीं होगा कि आने वाला भविष्य अरविन्द की नीतियों से होकर गुजरेगा। वर्ष २०१५ तक लगातार शुक्र के अंतर में अरविन्द हिन्दुस्तान की राजनीति में पार्टियों के अंदर भयानक द्वंद पैदा करते रहेंगे। शायद २०१३ के राज्यों के चुनाव में पूरे देश भर में कांग्रेस के सफाये और अन्य पार्टियों के दिग्गजों के हारने की दो वजह रही होगी।
नं.१- देश की मंहगाई
नं. २- राजनीति में भ्रष्टाचार
हिन्दुस्तान के राजनीति के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी विपक्ष में बैठना स्वीकार करती है। शायद यह राजनैतिक शुचिता का पहला पड़ाव है। वर्ष २०१५ तक अरविन्द केजरीवाल संभवत: सबसे प्रभावशाली नेता के रूप में उभरेंगे। जिनके निर्णयों पर देश की राजनीति टिकी होगी।

IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.



ग्रह और बीमारियों का ज्योतिषीय विश्लेषण

वैदिक दर्शनों में ''यथा पिण्डे तथा ब्रहाण्डे का सिद्धांत प्रचलित है, जिसके अनुसार सौर जगत में सूर्य और चंद्रमा आदि ग्रहों की विभिन्न गतिविधियों एवं क्रिया-कलापों में जो नियम है वही नियम मानव शरीर पर है। जिस प्रकार परमाणुओं के समूह से ग्रह बनें हैं उसी प्रकार से अनन्त परमाणुओं जिन्हें शरीर विज्ञान की भाषा में कोशिकाएँ कहते हैं हमारा शरीर निर्मित हुआ है। ग्रह नक्षत्रों तथा शरीर सतत संबंध में हैं उनकी स्थिति तथा परिवर्तन का प्रभाव पड़ता है इसका साक्ष्य जलवायु परिवर्तन से महसूस किया जा सकता है।
वैदिक दर्शनों में कर्म के संचित, प्रारब्ध और क्रियमाण ये तीन भेद माने जाते हैं। फलित ज्योतिष में संचित कर्म के फल का विचार आधार कुंडली या जन्मकुंडली में बने योगों द्वारा किया जाता है, जिसमें अंधत्व, काणत्व, मूकत्व या बधिरत्व आदि जन्मजात रोगों का विचार करते हैं। प्रारब्ध के फल का विचार दशाओं द्वारा किया जाता है जिसमें वात, पित्त या कफ के विपर्यय द्वारा उत्पन्न रोग तथा विकारों का विचार किया जाता है। क्रियमाण फल का विचार आहार-विहार आदि द्वारा किया जाता है, जिन्हें दशाओं और अंतरदशाओं के द्वारा ज्ञात किया जा सकता है। ज्योतिष ने पंचतत्वों में प्रधानता के आधार पर ग्रहों में इन तत्वों को अनुभव किया है कि रवि और मंगल अग्नि तत्व के ग्रह हैं और यह शरीर की ऊर्जा तथा जीने की शक्ति का कारक है।
अग्नि तत्व की कमी से शरीर का विकास अवरूद्ध होकर रोगों से लडऩे की शक्ति कम हो जाती है। शुक्र और चंद्रमा जल
तत्व के कारक हैं। जल शरीर में पोषण संचार का कारक है और शुक्राणु जल में जीवित रहकर सृष्टि के विकास तथा निर्माण में सहायक होता है। अत: जल तत्व की कमी से आलस्य और तनाव उत्पन्न कर शरीर की संचार व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव डालती है। बृहस्पति तथा राहु आकाश तत्व हैं और ये व्यक्ति के पर्यावरण तथा आध्यात्मिक जीवन से सीधा संबंध रखते हैं।
बुध पृथ्वी तत्व है जोकि बुद्धि क्षमता तथा निर्णय की शक्ति दर्शाती है। शनि वायु तत्व है जोकि जीवन में वायु सदृश्य कार्य करती है। अत: जब ये ग्रह भ्रमण करते हुए संवेदनशील राशियों के अंगों को प्रभावित करते हैं तब इन अंगों को नुकसान होता है या उनका नाकारात्मक प्रभाव दृष्टिगोचर होता है। संसार या तो नियमबद्ध सृष्टि है या नियमरहित। यदि सूर्य इत्यादि ग्रह पूर्ण
अनुशासन, व्यवस्था एवं नियमितता का पालन करते हैं तो ब्रम्हाण्ड में दैवयोग या आकस्मिक घटना नाम की कोई चीज नहीं है। महर्षियों का मानना है कि ब्रम्हाण्ड में घटने वाली प्रत्येक घटना एक निश्चित नियम द्वारा बंधी है तो मनुष्य कर्म के नियमों द्वारा निश्चित तथा सुनियोजित है।
ज्योतिष में ग्रहों का दूषित प्रभाव दूर करने के अनेक उपाय हैं। प्रयासों तथा अदृष्टफल की अनुभूति में तारतम्य कर सकता है। इसलिए कुंडली में ग्रहों का विवेचन कर आप निरोगी रह सकते हैं।
ग्रह और बीमारियों का ज्योतिषीय विश्लेषण
मानव शरीर अग्नि, पृथ्वी, जल और वायु जैसे तत्वों से मिलकर यह नश्वर शरीर निर्मित हुआ है। ज्योतिष का फलित भाग इन ग्रहों, नक्षत्रों तथा राषियों के मानव शरीर पर प्रभाव का अध्ययन करता है। वैदिक मान्यता है कि पूर्व जन्मकृतं पापं व्याधिरूपेण जायते अर्थात् पिछले जन्म में किया गया पाप इस जन्म में रोग के रूप में सामने आता है।

IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.



सूर्य का इलाज

लालकिताब में सूर्य के खराब होने के जो कारण बताये गये है वह इस प्रकार से है अगर व्यक्ति का सूर्य खराब होता है तो सबसे पहले वह ह्रदय पर असर डालता है और दिल की चलने वाली धड़कन को बाधित करता है या तो अधिक चिन्ता के कारण यह होता है या अधिक खुशी गमी मे ह्रदय की चाल का बिगडना माना जाता है वैसे देखा जाये तो एक आदमी औसतन एक मिनट के अन्दर पन्द्रह सांस गिनती से लेता है इन सांसो की चाल धीरे धीरे चिन्ता या शोक या खुशी, गमी में बदलने लगती है जैसे ही सांसो की चाल अपनी गति को बदलती है धीरे धीरे शरीर के रक्त प्रवाह मे कमी बेसी आने लगती है और सीधा सा प्रभाव ह्रदय की रक्तवाहिनी नशों पर पडता है वास्तविकता मे ह्रदय के रोग शुरु हो जाते है खून जाम होने लगता है या खून का प्रेशर अधिक बन जाता है तो हाई ब्लड प्रेशर बन जाता है और धीरे चलने पर लो ब्लड प्रेशर की बीमारी शुरु हो जाती है,इसके बाद पेट की खराबियां भी शुरु हो जाती है भोजन पचता नहीं है, पचता भी है तो वह भोजन के शरीर को लगने वाले तत्व नही प्रदान कर पाता है या तो भोजन का समय ही बदल जाता है या शरीर की मेहनत करने और मेहनत के बाद भूख का ख्याल नही रखा जाता है आराम या तो बहुत शरीर को मिल जाता है या शरीर को बिलकुल ही आराम नही मिलता है किसी प्रकार की चिन्ता के कारण लोगो के मान अपमान की चिन्ता, बच्चों के शादी विवाह की चिन्ता, घर में बरकत की चिन्ता, राज दरबार से मिलने वाली चिन्ता या किसी प्रकार के गलत काम हो जाने से सजा या बदनामी की चिन्ता, चोरी डकैती आदि के समाप्त होने की चिन्ता में व्यक्ति दिक्कत में आ जाता है जैसे ही चिन्ता लगती है अकस्मात ही आंखों पर भी असर जाता है जैसे पुत्र की मौत हो जाना पिता के द्वारा बडी बीमारी का झेलना या रोजाना के कामों मे सरकारी रुकावट, सामाजिक रूप से किसी बडे कष्ट का बन जाना मान अपमान हो जाना,आदि बातो से आंखो की रोशनी जाने लगती है इसके अलावा भी यह देखा जाता है कि किसी प्रकार से अनैतिक रिश्तों के बनते ही ताकत और शरीर का सूर्य जो वीर्य और रज के रूप मे होता है बेकार मे बहा दिया जाना आदि भी बात मानी जा सक्ती है,अच्छा खासा धन कमाया जा रहा था अचानक सरकारी कानून बना और धन कमाने का रास्ता साफ हो गया जो प्लान कल के लिये बनाये गये थे सभी उस रुकावट के कारण समाप्त हो गये आदि बाते धन की चिन्ता के लिये माने जाते है इसी प्रकार से अपयश होना जो प्रसिद्धि बनी थी वह बिगडने पर भी सूर्य का खराब होना माना जाता है वैसे दांतो की तकलीफ होना मुंह से लार का अधिक आना घर मे लकडी आदि का लगा सामान जल जाना खराब हो जाना दीमक के द्वारा खराब कर दिया जाना आदि बाते भी सूर्य के खराब होने के लिये मानी जाती है इसके लिये सबसे पहला उपाय होता है शराब कबाब मांस आदि के भोजन बन्द कर देना,अधिक मनोरंजन और अनैतिक लोगो का साथ छोड देना फिर सूर्य की पूजा के लिये रोजाना सुबह सूर्योदय पर सूर्य को अर्घ देना हरिवंश पुराण का पाठ करना पिता की सेवा करना पूर्वजो के प्रति श्रद्धा रखना उनके लिये तर्पण आदि काम करना लकड़ी और उसके काटने छांटने के काम बन्द कर देना जंगल आदि से प्राप्त सामग्री को व्यापार मे नही लाना पुत्र की संगति को अच्छा बनाने के लिये स्थान का बदलाव कर देना नौकरी मे अडचन आ रही है तो कोयले बहते पानी मे बहाना कोयले नही मिले तो गेंहू की चापड को बहते पानी मे बहाना भूसा और खली मिलाकर जानवरो को चारा डालना लोगो के ठहरने के लिये छाया वाले कारण पैदा करना यह सब कार्य राहु को सुधारने के लिये किये जाते है सूर्य तभी खराब होगा जब राहु अपना ग्रहण दे रहा होगा शनि सूर्य की युति मे केवल बाप बेटे की नही बनेगी लेकिन शरीर का अहित नही होगा,आदि बाते ध्यान मे रखकर करनी चाहिये.
का झेलना या रोजाना के कामों मे सरकारी रुकावट, सामाजिक रूप से किसी बडे कष्ट का बन जाना मान अपमान हो जाना,आदि बातो से आंखो की रोशनी जाने लगती है इसके अलावा भी यह देखा जाता है कि किसी प्रकार से अनैतिक रिश्तों के बनते ही ताकत और शरीर का सूर्य जो वीर्य और रज के रूप मे होता है बेकार मे बहा दिया जाना आदि भी बात मानी जा सक्ती है,अच्छा खासा धन कमाया जा रहा था अचानक सरकारी कानून बना और धन कमाने का रास्ता साफ हो गया जो प्लान कल के लिये बनाये गये थे सभी उस रुकावट के कारण समाप्त हो गये आदि बाते धन की चिन्ता के लिये माने जाते है इसी प्रकार से अपयश होना जो प्रसिद्धि बनी थी वह बिगडने पर भी सूर्य का खराब होना माना जाता है वैसे दांतो की तकलीफ होना मुंह से लार का अधिक आना घर मे लकडी आदि का लगा सामान जल जाना खराब हो जाना दीमक के द्वारा खराब कर दिया जाना आदि बाते भी सूर्य के खराब होने के लिये मानी जाती है इसके लिये सबसे पहला उपाय होता है शराब कबाब मांस आदि के भोजन बन्द कर देना,अधिक मनोरंजन और अनैतिक लोगो का साथ छोड देना फिर सूर्य की पूजा के लिये रोजाना सुबह सूर्योदय पर सूर्य को अर्घ देना हरिवंश पुराण का पाठ करना पिता की सेवा करना पूर्वजो के प्रति श्रद्धा रखना उनके लिये तर्पण आदि काम करना लकड़ी और उसके काटने छांटने के काम बन्द कर देना जंगल आदि से प्राप्त सामग्री को व्यापार मे नही लाना पुत्र की संगति को अच्छा बनाने के लिये स्थान का बदलाव कर देना नौकरी मे अडचन आ रही है तो कोयले बहते पानी मे बहाना कोयले नही मिले तो गेंहू की चापड को बहते पानी मे बहाना भूसा और खली मिलाकर जानवरो को चारा डालना लोगो के ठहरने के लिये छाया वाले कारण पैदा करना यह सब कार्य राहु को सुधारने के लिये किये जाते है सूर्य तभी खराब होगा जब राहु अपना ग्रहण दे रहा होगा शनि सूर्य की युति मे केवल बाप बेटे की नही बनेगी लेकिन शरीर का अहित नही होगा,आदि बाते ध्यान मे रखकर करनी चाहिये.
होता है शराब कबाब मांस आदि के भोजन बन्द कर देना,अधिक मनोरंजन और अनैतिक लोगो का साथ छोड देना फिर सूर्य की पूजा के लिये रोजाना सुबह सूर्योदय पर सूर्य को अर्घ देना हरिवंश पुराण का पाठ करना पिता की सेवा करना पूर्वजो के प्रति श्रद्धा रखना उनके लिये तर्पण आदि काम करना लकड़ी और उसके काटने छांटने के काम बन्द कर देना जंगल आदि से प्राप्त सामग्री को व्यापार मे नही लाना पुत्र की संगति को अच्छा बनाने के लिये स्थान का बदलाव कर देना नौकरी मे अडचन आ रही है तो कोयले बहते पानी मे बहाना कोयले नही मिले तो गेंहू की चापड को बहते पानी मे बहाना भूसा और खली मिलाकर जानवरो को चारा डालना लोगो के ठहरने के लिये छाया वाले कारण पैदा करना यह सब कार्य राहु को सुधारने के लिये किये जाते है सूर्य तभी खराब होगा जब राहु अपना ग्रहण दे रहा होगा शनि सूर्य की युति मे केवल बाप बेटे की नही बनेगी लेकिन शरीर का अहित नही होगा,आदि बाते ध्यान मे रखकर करनी चाहिये.

जाने मूलांक या जन्मांक से कैसे आप अपने बारे में जान सकतें है


मूलांक क्या है और यह किस प्रकार जाना जा सकता है इसके बारे में कुछ तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं. इन महत्वपूर्ण तथ्यों द्वारा मूलांक ज्ञात किया जा सकता है. अपने बारे में जानने का और भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगाने का अंक ज्योतिष एक सरल व सुगम माध्यम बनता है.
मूलांक को अंग्रेजी में 'लाइफ पाथ नम्बरÓ कहते हैं यह मूलांक आपके विषय में अनेक बातें स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करता है तथा मूलांक द्वारा किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में अनेक मुख्य विषयों का पता लगाया जा सकता है.
मूलांक व्यक्ति कि जन्म की तारीख का योग है अर्थात जिस तारीख या तिथि को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का जोड़ या योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है. मूलांक को प्राप्त करके अंक शास्त्र द्वारा मनुष्य के स्वभाव एवं उसकी विशेषताओं का पता लगा सकता है. मूलांक से हम जान सकते हैं कि व्यक्ति जन्म के समय क्या था, किन गुणों से वह युक्त होगा तथा उसके भीतर कौन सी कमियाँ हो सकती हैं.
अंक शास्त्र में मूलांक का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. अंक शास्त्र में केवल अंकों के माध्यम से किसी व्यक्ति के जीवन के बारे में सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए जाते हैं. अंक शास्त्र कि मूलांक विधि द्वारा सरलता पूर्वक कई बातों का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र में हमे किसी व्यक्ति के विषय में बताने के लिए उसकी जन्म तिथि तथा जन्म स्थान का सहारा लेना पड़ता है.
लेकिन कई बार जन्म का समय या स्थान सही ज्ञात नहीं होता या मालूम ही नहीं होता ऐसे में ज्योतिष के माध्यम से जन्म कुंडली बनाना एक बहुत मुश्किल कार्य होता है अत: ऐसे समय में अंक शास्त्र द्वारा मूलांक विधि से उन लोगों के लिए एक सटीक आधार तैयार किया जा सकता है
तथा उनके विषय में अनेक बातें भी बताई जा सकती हैं.
मूलांक प्राप्त करने की विधि:
मूलांक का अर्थ होता है आपकी जन्म की तारीख, जिस दिन आपका जन्म हुआ है उस दिन क्या तारीख थी. मूलांक 1 से 9 तक माने गए हैं. यदि आपका जन्म 1,2,3,4,5,6,7,8,9 तारीखों में हुआ है चाहे यह किसी भी मास को हो, तो आपका मूलांक वही होगा जो आपका जन्मांक है. तो यही तिथि आपका मूलांक होगी आपका जन्म 2 जनवरी को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा.
लेकिन जिनका जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है तो उनके जन्मतिथि को आपस में जोड़कर मूलांक प्राप्त किया जा सकता है, जैसे जिनका जन्म 25 तारीख को हुआ होगा तो उनका मूलांक प्राप्त करने के लिए
2+5 = 7 होगा, या 28तारीख का जन्म है तो दोनों अंकों को जोड़ कर एकल अंक बना लें. 2+8= 10 फिर से इस अंक को जोड़ कर एकल अंक बना लें. 1+0 = 1, इस प्रकार मूलांक '1Ó प्राप्त होता है. मूलांक मनुष्य के स्वभाव,
व्यवहार एवं गुण, दोष आदि के बारे में जानकारी देता है. जीवन में क्या उपयोगी है और किससे बचना चाहिए यह मूलांक से जाना जाता है.
जाने अपना मूलांक:
जिन व्यक्तियों का जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख में हुआ है तो उनका मूलांक 1 होता है.
जिन व्यक्तियों का जन्म 2, 11, 20, 29 में हुआ है तो उनका मूलांक 2 होगा.
जिन व्यक्तियों का जन्म 3,12,21,30 तारीख वालों का मूलांक 3 होता है.
जिन व्यक्तियों का जन्म 4,13,22,31 तारीख को हुआ हो उनका 4 मूलांक होता है.
जिन व्यक्तियों का जन्म 5,14,23, तिथि का है तो उनका मूलांक 5 मूलांक होगा.
जिन व्यक्तियों का जन्म 6,15,24 तारीख को हुआ है तो उन जातकों का मूलांक 6होगा.
जिन व्यक्तियों का जन्म 7,16,25 दिनांक में हुआ है तो उनका मूलांक 7 होगा.
जिन व्यक्तियों का जन्म 8,17,26में हुआ है उन जातकों का मूलांक 8होता है.
जिन व्यक्तियों का जन्म 9,18,27 तारीख में हुआ हो उन जातकों को मूलांक 9 होगा.