Friday, 21 August 2015

अंतिम दौड़:

बहुत समय पहले की बात है एक विख्यात ऋषि गुरुकुल में बालकों को शिक्षा प्रदान किया करते थे. उनके गुरुकुल में बड़े-बड़े रजा महाराजाओं के पुत्रों से लेकर साधारण परिवार के लड़के भी पढ़ा करते थे। वर्षों से शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्यों की शिक्षा आज पूर्ण हो रही थी और सभी बड़े उत्साह के साथ अपने अपने घरों को लौटने की तैयारी कर रहे थे कि तभी ऋषिवर की तेज आवाज सभी के कानो में पड़ी,
आप सभी मैदान में एकत्रित हो जाएं।
आदेश सुनते ही शिष्यों ने ऐसा ही किया।
ऋषिवर बोले, प्रिय शिष्यों, आज इस गुरुकुल में आपका अंतिम दिन है. मैं चाहता हूँ कि यहाँ से प्रस्थान करने से पहले आप सभी एक दौड़ में हिस्सा लें.
यह एक बाधा दौड़ होगी और इसमें आपको कहीं कूदना तो कहीं पानी में दौडऩा होगा और इसके आखिरी हिस्से में आपको एक अँधेरी सुरंग से भी गुजरना पड़ेगा.
तो क्या आप सब तैयार हैं?
हाँ, हम तैयार हैं, शिष्य एक स्वर में बोले. दौड़ शुरू हुई.
सभी तेजी से भागने लगे. वे तमाम बाधाओं को पार करते हुए अंत में सुरंग के पास पहुंचे. वहाँ बहुत अँधेरा था और उसमे जगह-जगह नुकीले पत्थर भी पड़े थे जिनके चुभने पर असहनीय पीड़ा का अनुभव होता था. सभी असमंजस में पड़ गए, जहाँ अभी तक दौड़ में सभी एक सामान बर्ताव कर रहे थे वहीँ अब सभी अलग-अलग व्यवहार करने लगे; खैर, सभी ने जैसे-तैसे दौड़ ख़त्म की और ऋषिवर के समक्ष एकत्रित हुए
पुत्रों! मैं देख रहा हूँ कि कुछ लोगों ने दौड़ बहुत जल्दी पूरी कर ली और कुछ ने बहुत अधिक समय लिया, भला ऐसा क्यों? ऋषिवर ने प्रश्न किया।
यह सुनकर एक शिष्य बोला, गुरुजी, हम सभी लगभग साथ-साथ ही दौड़ रहे थे पर सुरंग में पहुचते ही स्थिति बदल गयी। कोई दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने में लगा हुआ था तो कोई संभल -संभल कर आगे बढ़ रहा था और कुछ तो ऐसे भी थे जो पैरों में चुभ रहे पत्थरों को उठा-उठा कर अपनी जेब में रख ले रहे थे ताकि बाद में आने वाले लोगों को पीड़ा ना सहनी पड़े. इसलिए सब ने अलग-अलग समय में दौड़ पूरी की.
ठीक है! जिन लोगों ने पत्थर उठाये हैं वे आगे आएं और मुझे वो पत्थर दिखाएँ, ऋषिवर ने आदेश दिया. आदेश सुनते ही कुछ शिष्य सामने आये और पत्थर निकालने लगे. पर ये क्या जिन्हे वे पत्थर समझ रहे थे दरअसल वे बहुमूल्य हीरे थे. सभी आश्चर्य में पड़ गए और ऋषिवर की तरफ देखने लगे.
मैं जानता हूँ आप लोग इन हीरों को देखकर आश्चर्य में पड़ गए हैं. ऋषिवर बोले।
दरअसल इन्हे मैंने ही उस सुरंग में डाला था और यह दूसरों के विषय में सोचने वालों शिष्यों को मेरा इनाम है। पुत्रों यह दौड़ जीवन की भागम -भाग को दर्शाती है, जहाँ हर कोई कुछ न कुछ पाने के लिए भाग रहा है. पर अंत में वही सबसे समृद्ध होता है जो इस भागम-भाग में भी दूसरों के बारे में सोचने और उनका भला करने से नहीं चूकता है.
अत: यहाँ से जाते-जाते इस बात को गाँठ बाँध लीजिये कि आप अपने जीवन में सफलता की जो इमारत खड़ी करें उसमे परोपकार की ईंटे लगाना कभी ना भूलें, अंतत: वही आपकी सबसे अनमोल जमा-पूँजी होगी।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

अंकों का गणित

अंक-ज्योतिष की माने तो दुनिया भर में हो रहे धमाकों के पीछे कुछ अंकों ने एक खूनी भूमिका निभाई है। इसके पीछे ठोस तार्किक तथ्य भी हैं ।
अनेक आतंकी धमाकों के उदाहरणों से ये सिद्ध हो गया है कि अंक 2, 7 अथवा 9 के प्रभाव में 78 से भी अधिक विस्फोट हुए हैं और अंक 1 सर्वाधिक सुरक्षित अंक रहा है अंक शास्त्र में दिनांक का इकाई और दहाई अंकों का जोड़ मूलांक कहलाता है, इसी प्रकार दिन, माह और वर्ष का योग करके यदि संयुक्तांक इकाई अंक बना लिया जाये तो वह भाग्यांक कहलाता है । दिनांक 7 -7 -20 13 को मूलांक 7 और भाग्यांक 2 बनता है जो एक धमाके का कारण बना ।
कुछ उदाहरण देखें - 15 -4 -2013 को अमेरिका के बोस्टन शहर का धमाका, यहाँ भाग्यांक था 7 (1+5 +4 +2 +1 +3 =1 6=1 +6=7) ।
1 7 -4 -2 0 1 3 को बैंगलुरू धमाका, भाग्यांक था 9 अंक ।
2 6 -1 1 -2 0 0 8 मुंबई धमाका, भाग्यांक था 2 ।
वाराणसी धमाके में दिन था -23 -11 -2007 और भाग्यांक था 7 ।
22 -5 -2005 को दिल्ली में हुए धमाके के समय भाग्यांक था 7 ।
ऐसे ही अहमदाबाद 2 7 -2 -1 9 9 8 को भाग्यांक था 9
2 7 -2 -1 9 9 8 को मुंबई धमाके में अंक थे 9 और 2 ।
ऐसा नहीं कि ये तथ्य केवल भारत में हुए धमाकों से निकाला गया है । 2 0 0 8 -2 0 1 0 के पाकिस्तान में हुए 2 0 से अधिक धमाकों में इन 3 अंकों का ही अधिकांशत: हाथ था ।
अंक 1 यहाँ भी सर्वाधिक सुरक्षित अंक सिद्ध हुआ था । दिनांक 1 1 -8 -2 0 0 7 रूस धमाका आतंकी अंक बना था मूलांक 2 ।
1 8 -7 -2 0 0 6 ईराक धमाका अंक था 9 ।
1 5 -4 -2 0 0 6 श्रीलंका धमाका कुल अंक बा 9 । 7-2-2 0 0 5 लन्दन धमाका अंक था 7
11 मार्च को भी सुकमा जिले में नक्सली हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 11 सीआरपीएफ के जवान थे। इसका जोड भी 2 है। 25 मई 2013 का दिन छत्तीसगढ की राजनीति के इतिहास का कभी न भूलने वाला दिन है। इस दिन नक्सली हमले में बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा और नंद कुमार पटेल समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। हमले में घायल पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की भी 17 दिनों के बाद मौत हो गई थी।। 25 का जोड 7 एवं 25-3-2013 मतलब कुल जोड 16 अर्थात 7।
गणित की सम्भावना थ्योरी की माने और दुनियाभर में हुए आतंकी धमाकों के अंकों की गणना करें तो अंक 2, 7 अथवा 9 ने अपना तांडव ज़रूर दिखाया है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

पूजा में अक्षत का महत्व

पूजा करते समय आप भगवान को फल-फूल और अक्षत यानी अखंडित चावल अर्पित करते होंगे। लेकिन क्या कभी सोचा है कि भगवान को अक्षत क्यों चढ़ाते हैं आखिर इसके पीछे क्या कारण है। धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो चावल अन्य अनाजों की अपेक्षा अधिक शुद्घ होता है क्योंकि यह धान के अंदर बंद रहता। इसलिए यह पशु-पक्षियों द्वारा जूठा नहीं किया जाता। शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान को वही चावल अर्पित करना चाहिए जो खंडित नहीं हो यानी अक्षत हो ताकि हम भगवान को यह बताएं कि हमारी भक्ति और आस्था में कहीं भी कोई खोट और कमी नहीं है और आप हमारी भक्ति को इसी रुप में स्वीकार करें।
इस रुप में हम भगवान से यह भी कामना करते हैं कि हमारी भक्ति कभी खंडित नहीं हो बल्कि दिनानुदिन बढ़ती जाए। अक्षत चढ़ाने से यह भी भाव प्रकट होता है कि हम जिस प्रकार आप पर पूर्ण श्रद्घा रखते हैं आप भी हम पर पूर्ण श्रद्धा रखें।
चावल अर्पित करने का धार्मिक ही नहीं अन्य कारण भी है
भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है कि जो मुझे अर्पित किए बिना अन्न और धन का भोग करता है उसे चोर मानना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों को परलोक में चोरी के अपराध के लिए दंडित किया जाता है। इसलिए अक्षत के रुप में चावल अर्पित करके भगवान से यह प्रार्थना की जाती है कि हम जो भी अन्न धन कमाते हैं या हमारे पास जो कुछ भी है वह आपको अर्पित है। ऐसा करके हम चोरी के अपराध से मुक्त हो जाते हैं।
एक अन्य कारण यह भी है कि शास्त्रों और पुराणों में बताया गया है कि अन्न और हवन यह दो साधन है जिनसे ईश्वर संतुष्ट होते हैं। मानव की तरह अन्न से देवता और पितर भी तृप्त होते हैं। इनकी तृप्ति से ही घर में खुशहाली और अन्न धन की वृद्घि होती है। इसलिए भगवान को अक्षत के रुप में अन्न अर्पित किया जाता है। इन धार्मिक कारणों के अलावा एक व्यवहारिक कारण भी जिससे भगवान को अक्षत अर्पित किया है। यह कारण है प्रकृति में सबसे पहले मनुष्य द्वारा चावल की ही खेती की गई थी। चावल ही सबसे पहला अन्न था इसलिए यह पवित्र और देवताओं को अर्पित करने योग्य माना जाता है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

रविंद्र चैबे

आपका जन्म लग्न तुला है। आपकी राषि वृषभ है। इस समय आपकी शनि की महादषा में सितंबर तक शनि एवं उसके बाद बुध की अंतरदषा चलेगी, जिससे आपका आने वाला वर्ष 2015 आपके लिए लाभकारी रहेगा। शनि की दषा लाभ की दषा होने के बावजूद पुरूषार्थ की कमी से लाभ में कमी कर सकता है। राजनैतिक लाभ के लिए कुछ नीतिगत निर्णय लेने की आवष्यकता होगी। इस वर्ष में आपको स्वास्थ्य के नजरिये से भी सावधानी रखनी पड़ेगी। आर्थिक तौर पर यह वर्ष आपके लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा के नजरिये से वर्ष 2015 आपके निर्णय में साथियों की असंतुष्टि के कारण विवाद किंतु विवाद के साथ लाभ देगा। किंतु आपके उपर अकर्मठता का आरोप लग सकता है। बेहतर लाभ के लिए आपको शनि की शांति कराना लाभप्रद होगा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

बृजमोहन अग्रवाल -

आपका जन्म लग्न कर्क है। आपकी राषि सिंह है। इस समय आपकी राहु की महादषा में बुध की अंतरदषा चल रही है, जो कि सितंबर तक रहेगी, उसके बाद केतु की अंतरदषा रहेगी। जिससे आपका आने वाले वर्ष 2015 में सितंबर तक राजनीति में बेहतर किंतु स्वास्थ्य तथा पारिवारिक दृष्टि से चिंताजनक समय है। इस वर्ष में आपको स्वास्थ्य के नजरिये से चिंता, अनिंद्रा तथा ब्लडप्रेषन से सावधानी रखनी पड़ेगी। आर्थिक तौर पर यह वर्ष आपके लिए खर्चे का रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा के नजरिये से वर्ष 2015 में स्थिति लगातार बेहतर होगी। राजनैतिक लाभ तथा पद में परिवर्तन की प्राप्ति की स्थिति निर्मित होगी। विवाद से बचाव करने तथा बेहतर लाभ के लिए आपको शनि की शांति कराना लाभप्रद होगा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

शिवराज सिंह चैहान: ज्योतिष्य गणना

आपका जन्म लग्न वृषभ है। आपकी राषि मकर है। इस समय आपकी शनि की महादषा में शनि की अंतरदषा चल रही है, जो कि मई 2017 तक रहेगी, जिससे आपका आने वाले वर्ष 2015 भी पंचम में शनि दृष्ट राहु के कारण विवाद एवं अपयष के कारण बनते रहेंगे और लगातार किसी ना किसी कारण से परेषानी का सबब बनता रहेगा। राजनीति के साथ साथ स्वास्थ्य तथा पारिवारिक दृष्टि से भी चिंताजनक समय है। इस वर्ष में आपको स्वास्थ्य के नजरिये से चिंता, अनिंद्रा तथा ब्लडप्रेषन से सावधानी रखनी पड़ेगी। आर्थिक तौर पर यह वर्ष आपके लिए खर्चे का रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा के नजरिये से वर्ष 2015 में स्थिति लगातार खराब होगी। राजनैतिक पद में परिवर्तन की स्थिति निर्मित होगी। विवाद से बचाव करने तथा बेहतर लाभ के लिए आपको शनि की शांति कराना लाभप्रद होगा।


Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions 

सोनिया गांधी:ज्योतिष्य गणना

आपका जन्म लग्न कर्क है। आपकी राषि मिथुन है। इस समय आपकी केतु की महादषा में जुलाई तक मंगल तथा उसके उपरांत राहु की अंतरदषा चलेगी, जिससे आपका आने वाला वर्ष 2015 आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा। इस वर्ष में आपको स्वास्थ्य के नजरिये से खराब हो सकता है साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा के नजरिये से वर्ष 2015 ठीक रहेगा। बेहतर लाभ के लिए आपको गुरू, चंद्रमा तथा शनि की शांति कराना लाभप्रद होगा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

राहुल गांधी: ज्योतिष्य गणना

आपका जन्म लग्न कर्क है। आपकी राषि वृष्चिक है। इस समय आपकी मंगल की महादषा में मार्च तक मंगल एवं उसके बाद राहु की अंतरदषा चलेगी, जिससे आपका आने वाला वर्ष 2015 मार्च तक आपके लिए संघर्षपूर्ण रहेगा। इस वर्ष में आपको स्वास्थ्य के नजरिये से ज्यादा में सावधानी रखनी पड़ेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा के नजरिये से वर्ष 2015 संघर्षपूर्ण रहेगा। मार्च, 2015 के बाद स्थिति बेहतर होगी किंतु लाभ के लिए आपको मंगल का व्रत, मूंगा धारण करना एवं मंगल की शांति कराना लाभप्रद होगा। विवाह से पूर्ण अर्क विवाह आवष्यक होगा तथा अज्ञात पितर श्राद्ध करना भी आवष्यक होगा क्योंकि अष्टम स्थान में राहु है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

नरेंद्र मोदी : ज्योतिष्य गणना

आपका जन्म लग्न तुला है। आपकी राषि वृष्चिक है। इस समय आपकी चंद्रमा की महादषा में राहु की अंतरदषा चल रही है, तथा राहु के बाद गुरू की अंतरदषा जुलाई से शुरू होगी। जिससे आपका आने वाला वर्ष 2015 आपके लिए आलोचनात्मक हो सकता है। इस वर्ष में आपको स्वास्थ्य के नजरिये से मानसिक तनाव ना बढ़े इस बात के लिए सावधानी रखनी पड़ेगी। आर्थिक तौर पर यह वर्ष आपके लिए बेहतर रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा के नजरिये से वर्ष 2015 विवादित बयानों से भरा रहेगा। बेहतर लाभ के लिए आपको राहु की शांति कराना लाभप्रद होगा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

छत्तीसगढ़ का जन्म: ज्योतिष्य गणना

प्रदेष का जन्म लग्न धनु है। राषि भी धनु है। इस समय प्रदेष की शुक्र की महादषा में शनि की अंतरदषा चल रही है, जिससे प्रदेष में बेहतर तरक्की के मार्ग प्रषस्त हुए हैं। मगर द्वितीयेष व तृतीयेष के छठवे स्थान में होने से सामाजिक समरसता बाधित हुई है तथा जिसके कारण प्रदेष में थोड़ी असुरक्षा उत्पन्न हो रही है। वर्ष, 2015 जुलाई तक आंतरिक कलहपूर्ण होगा। परंतु आर्थिक तौर पर यह वर्ष लाभकारी रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा के नजरिये से वर्ष 2015 संर्घषपूर्ण रहेगा। क्योंकि षिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल संरक्षण तथा बिजली तथा आपराधिक मामलों की वजह से सरकार परेषान हो सकती है। इसलिए सरकार को ज्यादा गंभीरता से इन विषयों पर ध्यान देना होगा। औद्योगिकीकरण व बड़े शासकीय निर्णयों के क्रियान्वयन में बाधा आयेगी। मतलब साफ है कि यदि सरकार ने बड़े और दुरगामी निर्णय नहीं लिए तो सरकार को इसके लिए हानि उठानी पड़ सकती है। भविष्य की आर्थिक स्थिरता को देखकर दो बाते साफ हैं कि वर्ष, 2015 में सरकार को सड़क, बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं पर गंभीरता से ध्यान देना होगा व अपने पूर्ववर्ती निर्णयों पर सुधार लेने की आवष्यकता पड़ेगी।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

कांग्रेस पार्टी : ज्योतिष्य गणना

पार्टी का जन्म लग्न धनु है और राषि मेष है। इस समय राहु की महादषा में गुरू एवं जून से शनि की अंतरदषा चलेगी, गुरू शनि से आक्रांत होने के कारण पार्टी के अंदर अपने तथा पार्टी अलायंस के नेताओं के पार्टी के अंदर तथा बाहर नीतिगत साफ-सफाई, पारदर्षिता तथा बड़े और कठोर निर्णय लेने में व्यस्त रहेगी। पार्टी के अंदर जनता के विरोध को देखते हुए भयंकर द्वंद होगा। पूरा वर्ष हर स्तर पर पार्टी बहुत सावधान रहेगी। चूॅकि पार्टी दूरगामी सोच के साथ तैयार हो रही है इसलिए वर्ष, 2015 पार्टी को बहुत अधिक प्रभावकारी होगा। अर्थात् 2015 कांग्रेस के लिए आत्ममंथन का होगा। जून के बाद जब शनि की अंतरदषा प्रारंभ होगी तब पार्टी के लिए विषेष लाभकारी समय की शुरूआत होगी। षेष भगवती कृपा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

भारतीय जनता पार्टी-


पार्टी का जन्म लग्न मिथुन है और राषि वृष्चिक है। इस समय सूर्य की महादषा में मार्च तक गुरू एवं उसके बाद शनि की अंतरदषा चल रही है, शनि की अंतरदषा में पार्टी को कुछ बदनामी मिल सकती। विषेषकर मुखिया को। नीतिगत मसलो पर भ्रम तथा नेतृत्व का धु्रवीकरण एवं विलंब जनता को सहज स्वीकार नहीं होगा। इसका असर विष्वव्यापी देखने को आयेगा। यू तो पार्टी को देषव्यापी समर्थन प्राप्त हुआ था परंतु राहु दृष्ट शनि ठीक समय पर हानि उत्पन्न कर सकता है। बेहतर लाभ के लिए पार्टी नेतृत्व को सबसे पहले अपने नीतियों की समीक्षा कर लेनी चाहिए एवं क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय नेताओं को कठोर अनुषासन में रहना होगा। तथा राहु की शांति कराना होगी। षेष भगवती कृपा।



Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions 

भारत का जन्म : ज्योतिष्य गणना

देष का जन्म लग्न वृषभ है और राषि कर्क है। इस समय सूर्य की महादषा में शुक्र की अंतरदषा मई तक उसके बाद चंद्रमा की महादषा में चंद्रमा की ही अंतरदषा मार्च, 2016 तक चलेगी, जिससे देष में आर्थिक स्थिति में बदहाली दिखाई देगी जो कि सरकार के नियंत्रण से बाहर रहेगी। देष में सरकार को भयानक असंतोष पनपने नहीं देना चाहिए और जल्द से जल्द उचित निर्णय लेकर व्यवस्था को संभालना होगा। वरना मई, 2015 के पष्चात् चंद्रमा की दषा प्रारंभ होने पर व्यवस्था को संभालना कठिन होगा। इसलिए चाहे केंद्र सरकार या प्रदेष की सरकार जनहित के बड़े निर्णय लें पर ऐसे निर्णय लें जो निर्विवाद हों। आने वाले समय में देष को सबसे बड़ा खतरा भयानक आंतरिक संघर्ष से है। देष को वर्तमान में आंतरिक समरसता तथा संतुष्टि बनाये रखने के लिए संर्घष करना होगा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

future for you astrological news diabetes and astrology 21 08 2015

future for you astrological news sawal jawab 1 21 08 2015

future for you astrological news sawal jawab 21 08 2015

future for you astrological news rashifal 21 08 2015

future for you astrological news panchang 21 08 2015

Monday, 10 August 2015