पार्टी का जन्म लग्न मिथुन है और राषि वृष्चिक है। इस समय सूर्य की महादषा में मार्च तक गुरू एवं उसके बाद शनि की अंतरदषा चल रही है, शनि की अंतरदषा में पार्टी को कुछ बदनामी मिल सकती। विषेषकर मुखिया को। नीतिगत मसलो पर भ्रम तथा नेतृत्व का धु्रवीकरण एवं विलंब जनता को सहज स्वीकार नहीं होगा। इसका असर विष्वव्यापी देखने को आयेगा। यू तो पार्टी को देषव्यापी समर्थन प्राप्त हुआ था परंतु राहु दृष्ट शनि ठीक समय पर हानि उत्पन्न कर सकता है। बेहतर लाभ के लिए पार्टी नेतृत्व को सबसे पहले अपने नीतियों की समीक्षा कर लेनी चाहिए एवं क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय नेताओं को कठोर अनुषासन में रहना होगा। तथा राहु की शांति कराना होगी। षेष भगवती कृपा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions
No comments:
Post a Comment