Saturday, 11 April 2015

शनि और मंगल का अद्भुत योग

कुछ ही दिनों बाद वर्ष 2014 समाप्त हो जाएगा और 2015 शुरू हो जाएगा। 2014 के अंतिम दिनों में शनि और मंगल का अद्भुत योग बना हुआ है। शनि इस समय वृश्चिक राशि में है और मंगल मकर राशि में। मंगल मकर राशि में उच्च का रहता है। वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है और मकर राशि का स्वामी शनि है। शनि और मंगल, दोनों एक-दूसरे की राशि में स्थित हैं। जब दो ग्रह एक-दूसरे की राशि में स्थित होते हैं तो यह योग महत्वपूर्ण होता है। शनि और मंगल, दोनों ही बड़े ग्रह हैं। शनि न्यायाधीश है और मंगल ग्रहों का सेनापति है। इस कारण इनकी यह स्थिति सभी 12 राशियों पर सीधा असर डाल रही है। मंगल 3 जनवरी 2015 तक मकर राशि में रहेगा। अत: 3 जनवरी तक यह स्थिति बनी रहेगी। मंगल के साथ ही गुरु भी उच्च राशि कर्क में स्थित है। इससे पूर्व मंगल-गुरु का यह संयोग सन 2003 अप्रैल-मई में हुआ था। इन दोनों मित्र ग्रहों का एक साथ उच्च का होना एवं आमने-सामने होना सभी राशि के लोगों के लिए विशेष असरकारक रहता है। यहां जानिए आपकी राशि पर इस स्थिति का कैसा असर हो रहा है...
मेष- मंगल इस राशि का स्वामी है एवं वह दशम होकर उच्च का हो गया है। यह योग विशेषकर जमीन से लाभ दिलाने वाला होगा। वाहन सुख मिलेगा एवं किसी बड़े कार्य में सफलता दिलावएगा। शनि अष्टम है एवं शनि की ढय्या भी चल रही है। अत: संभलकर कार्य करें। किसी भी प्रकार के विवादों से दूर रहें। जोखिम पूर्ण कार्यों से बचने का प्रयास करें। निवेश के लिए अत्यधिक सावधान रहें। किसी को उधार नहीं दें एवं सरकारी बैंक में ही बचत को रखें। क्या करें-समय-समय पर हनुमानजी एवं गणेशजी की पूजा करें।
वृषभ- मंगल नवम रहेगा एवं राशि के लिए सामान्य रहेगा। राशि से शत्रु को होने से लाभ-हानि बराबर रहेगी। रिश्तेदारों में विवाद अवश्य हो सकता है। इस समय जमीन सौदे टालने का प्रयास करें। इस राशि से सप्तम शनि बुरा प्रभाव डालने वाला नहीं रहेगा। परिस्थितियां सामान्य रहेंगी। शनि कृपा से धन लाभ के साथ ही किसी बड़ी मुसीबत से भी छुटकारा मिल सकता है। क्या करें-बुजुर्गों को कोई उपहार प्रदान करें।
मिथुन- इस राशि से अष्टम मंगल होने से जमीन, कर्ज, दुकान, मकान के मामलों में कठिनाइयां आ सकती हैं। न्यायालयीन मामलों में भी पक्ष कमजोर हो सकता है। विवादों को टालने का प्रयास करें। आपके लिए षष्ठम शनि रहेगा। इस राशि का स्वामी बुध है और बुध-शनि मित्र हैं। इस कारण शनि आने वाला समय में सम्मान दिलवाएगा। नौकरी के लिए अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। धन प्राप्ति के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। परिवार में वर्चस्व बढ़ेगा। क्या करें- बुधवार गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें।
कर्क- राशि पर उच्च के मंगल की सप्तम पूर्ण दृष्टि से प्रभाव बढ़ेगा एवं सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। कोर्ट-कचहरी एवं अन्य विवादित मामलों में सफलता प्राप्त होगी। नए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। इस राशि से शनि का ढय्या खत्म हो चुका है। अब आप पूरी राहत प्राप्त करेंगे। मानसिक शांति प्राप्त होगी। तबीयत में सुधार के साथ आलस्य की समाप्ति होगी। बाधित कार्यों में गति आने लगेगी। आय के रास्तों में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी। आने वाला समय श्रेष्ठ होगा। क्या करें- हर शनिवार गरीब बच्चों को मिठाई खिलाएं।
सिंह- षष्ठम मंगल एवं राशि स्वामी का मित्र होने से स्वास्थ्य में लाभ कराएगा तथा अटके कार्यों में गति प्रदान करेगा। नवीन योजनाएं भी बनेंगी। विवादों का अंत होगा एवं प्रसन्नता दायक समाचार प्राप्त होंगे। चतुर्थ शनि यानी शनि का ढय्या शुरू हो गया है। अत: क्रोध पर नियंत्रण रखें। जोश में आकर कोई कार्य नहीं करें। हठ का त्याग करें। अन्यथा नुकसानदायक हो सकता है। क्या करें- हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें।
कन्या- पंचम मंगल शुभ सूचनाएं दिलावाएगा एवं सफलता दिलाने वाला होगा। जमीन से फायदा होगा एवं कारोबार आदि में तरक्की होगी। अविवाहित लोगों के लिए वैवाहिक योग भी बनाएगा। प्रेम में भी सफलता मिलेगी। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव समाप्त हो गया है। अत: खुशी के मौके प्राप्त होंगे। ऐसा लगेगा कोई बोझ उतर गया है एवं स्वयं को स्फूर्तिवान महसूस करेंगे। घर-परिवार में सुख आएगा। स्वयं के आय स्रोतों में लाभ प्राप्त होगा। अटके कार्यों में गति आएगी तथा नए वाहन, मकान की प्राप्ति होगी। क्या करें- गाय को हरी घास खिलाएं और इच्छानुसार गौशाला में धन का दान करें।
तुला- चतुर्थ मंगल थोड़ी परेशानी प्रदान कर सकता है। योजनाएं विफल हो सकती हैं एवं कर्जदार भी परेशान करेंगे। विवादित मामलों में भी पीछे हटना पड़ सकता है। न्यायालयीन मामलों में सावधानी रखें। यह राशि पिछले कई दिनों से शनि से भी प्रताड़ित चल रही थी। अब साढ़ेसाती का अंतिम ढय्या रहेगा। उतरती हुई साढ़ेसाती कुछ समय बाद पिछली परेशानियों का अंत करेगी। क्या करें- किसी का अनादर न करें। शनिवार को तेल का दान करें।
वृश्चिक- तृतीय राशि स्वामी मंगल एवं राशि पर गुरु की दृष्टि से फिलहाल कोई परेशानी आने की संभावनाएं नहीं है। योजनाओं में सफल होंगे। लक्ष्य की प्राप्ति होगी। नए व्यवसाय के ऑफर मिल सकते हैं। शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव पहले से ही है एवं शनि का इसी राशि में स्थित है। अतः नए कार्य में सावधानी रखें। परेशानियां आने की संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन कभी विवाद हो तो उसे टालें। वाणी का प्रयोग संभलकर करें। यदि निवेश करना हो तो विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें। सोच-समझकर ही आगे बढ़ें। क्या करें- माह में एक बार किसी भी शनिवार को हनुमानजी की प्रतिमा का श्रृंगार करवाएं।
धनु- द्वितीय मंगल से परेशानियों को अंत होगा एवं बहुत दिनों से अटका कार्य संपन्न होगा। आय का आधार मजबूत होगा एवं पूर्व में छोड़ा गया कोई कार्य पुन: प्राप्त हो सकता है। इस राशि से शनि द्वादश है और साढेसाती का प्रभाव आरंभ हो चुका है। शनि आपकी राशि के स्वामी गुरु का मित्र है। अत: कार्यों के सावधानी पूर्वक करें। लाभ होगा। जब तक कोई ठोस आधार न मिल जाए, जमीन-मकान आदि में धन नहीं लगाएं। निवेश में सावधानी रखें। उद्योग एवं व्यवसाय की देखभाल स्वयं करें। मीठी वाणी का प्रयोग करें। सभी का सम्मान करें। क्या करें- हनुमानजी को हर शनिवार तेल का दीपक लगाएं।
मकर- राशि में मंगल आकर उच्च का हो गया है, साथ ही, उच्च के गुरु की दृष्टि भी रहेगी। सभी ओर से प्रसन्नता एवं शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। सम्मान प्राप्त होगा एवं प्रभाव में वृद्धि होगी। नए कार्य स्थापित होंगे। इस समय शनि एकादश है। इस राशि का स्वामी शनि ही है। साथ ही, गुरु की पूर्ण दृष्टि भी इस राशि पर बनी हुई है। इस कारण आने वाले समय में यह राशि सबसे अधिक प्रभाव में रहेगी। अभी सबसे शक्तिशाली राशियों में से एक राशि मकर ही है। खुशियां प्राप्त होंगी। कोई भी कार्य रोककर न रखें। धन का लाभ भी होगा। क्या करें- किसी का अनादर न करें। गरीबों को दान दें और दुआएं लें। काले तिल का दान करें।
कुंभ- द्वादश मंगल के कारण संभलकर रहने का समय है। शांति एवं धैर्य से समय को व्यतीत करें। विरोधी पक्ष हावी होने का प्रयास करेगा। गुप्त योजनाओं एवं ठंडे दिमाग से ही उनका सामना किया जा सकता है। राशि स्वामी शनि दशम है। शनि के प्रभाव से शांति एवं धैर्य से काम करने पर लाभ ही होगा। ठंडे दिमाग से काम करेंगे तो किसी प्रकार के नुकसान की संभावनाएं नहीं हैं। परिवार से वैचारिक मतभेद समाप्त होगा। माता से स्नेह प्राप्त होगा। संतान अनुकूल रहेगी। न्यायालयीन कार्यों में सफलता मिल सकती है। क्या करें- हर सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें और बिल्व पत्र चढ़ाएं।
मीन- एकादश मंगल शुभकारी होगा। नई जमीन, मकान, फ्लेट खरीदने का मन बनेगा एवं सफलता भी मिल सकती है। शासकीय कार्यालयों से कार्यों में मदद मिलेगी। कारोबार में वृद्धि होगी एवं लाभ में भी इजाफा होगा। इस राशि से नवम शनि होने से ढय्या का अंत हो गया है। समय सभी प्रकार से अनुकूल एवं अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने वाला बना हुआ है। आलस्य समाप्त होगा। सभी कार्य तेज गति से आगे बढ़ेंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावनाएं बढेंगी। क्या करें- हनुमानजी के सामने घी का दीपक जलाएं।



IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.





उन्नति में बाधक हो सकता है छत पर रखा पानी का टैंक

उन्नति में बाधक हो सकता है छत पर रखा पानी का टैंक
जरूरत के समय पानी की कमी नहीं हो इसके लिए लोग अपने घर की छत पर पानी की टैंक लगवाते हैं। टैंक लगवाते समय आमतौर पर यह ध्यान नहीं रखा जाता कि टैंक की सही दिशा क्या होनी चाहिए।
जबकि वास्तुशास्त्र के अनुसार पानी का टैंक वास्तु को बहुत अधिक प्रभावित करता है। उपयुक्त दिशा में टैंक नहीं होने पर व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामाना करना पड़ सकता है। इससे उन्नति में भी बाधा आती और स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। इसलिए पानी का टैंक लगवाते समय वास्तु का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
वास्तुविज्ञान के अनुसार उत्तर एवं पूर्व दिशा जल के लिए उत्तम दिशा है। इस दिशा में घर के अंदर वॉटर प्यूरिफायर, घड़ा अथवा दूसरे जल पात्र का होना शुभ होता है जबकि इस दिशा में पानी का टैंक होने पर वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है। इससे व्यापार में नुकसान, घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव अथवा आकस्मिक दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
उत्तर पूर्व दिशा भी पानी का टैंक रखने के लिए उचित नहीं है इससे तनाव बढ़ता है और पढ़ने-लिखने में बच्चों का मन नहीं लगता है। दक्षिण पूर्व दिशा को भी पानी का टैंक लगाने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है क्योंकि इस दिशा को अग्नि की दिशा कहा गया है। अग्नि और पानी का मेल होने से गंभीर वास्तु दोष उत्पन्न होता है।
पानी का टैंक लगाने के लिए शुभ दिशा
वास्तु विज्ञान के अनुसार दक्षिण पश्चिम यानी नैऋत्य कोण अन्य दिशा से ऊंचा और भारी होना शुभ फलदायी होता है। छत पर पानी का टैंक इस दिशा में लगाने से अन्य भागों की अपेक्षा यह भाग ऊंचा और भारी हो जाता है। इसलिए उन्नति और समृद्घि के लिए दक्षिण पश्चिक दिशा में पानी का टैंक लगाना चाहिए।
इस दिशा टैंक लगाते समय यह भी ध्यान रखें कि इस दिशा की दीवार टैंक से ऊंची हो इससे आय में वृद्घि होती है और लंबे समय तक मकान का सुख मिलता है। अगर दक्षिण पश्चिम दिशा में टंकी लगाना संभव नहीं हो तक दक्षिण अथवा पश्चिक दिशा में विकल्प के तौर पर टंकी लगाया जा सकता है। लेकिन यह ध्यान रखें कि दक्षिण की दीवार टंकी से ऊंची हो।



मूलांक १ के जातक का स्वभाव..........

मूलांक १ के जातक का स्वभाव..........
अंक विद्या में "१" का अंक सूर्य को प्राप्त हुआ है। जिस तारीख को आपका जन्म हुआ है, उन तारीखों में अगर आपकी जन्म तारीख १,१०,१९,२८, है तो आपका मूलांक सूर्य का नम्बर "१" ही माना जायेगा.इसके अलावा जो आपका भाग्यांक होगा वह जन्म तारीख,महिना, और पूरा सन जोडने के बाद जो प्राप्त होगा
.जिन लोगों के जन्म तारीख के हिसाब से "१" नम्बर ही आता है उनके नाम अधिकतर ब, म, ट, और द से ही चालू होते देखे गये है। अंक १ शुरुआती नम्बर है, इसके बिना कोई भी अंक चालू नही हो सकता है। इस अंक वाला जातक स्वाभिमानी होता है, उसके अन्दर केवल अपने ही अपने लिये सुनने की आदत होती है। जातक के अन्दर ईमानदारी भी होती है, और वह किसी के सामने झुकने के लिये कभी राजी नही होता है। वह किसी के अधीन नही रहना चाहता है और सभी को अपने अधीन रखना चाहता है। अगर अंक १ वाला जातक अपने ही अंक के अधीन होकर यानी अपने ही अंक की तारीखों में काम करता है तो उसको सफ़लता मिलती चली जाती है।
सूर्य प्रधान जातक बहुत तेजस्वी सदगुणी विद्वान उदार स्वभाव दयालु, और मनोबल तथा आत्मबल से पूर्ण होता है। वह अपने कार्य स्वत: ही करता है किसी के भरोसे रह कर काम करना उसे नही आता है। वह सरकारी नौकरी और सरकारी कामकाज के प्रति समर्पित होता है। वह अपने को अल्प समय में ही कुशल प्रसाशक बनालेता है।
सूर्य प्रधान जातक मे कुछ बुराइयां भी होतीं हैं। जैसे अभिमान,लोभ,अविनय,आलस्य,बाह्य दिखावा,जल्दबाजी,अहंकार, आदि दुर्गुण उसके जीवन में भरे होते हैं। इन दुर्गुणों के कारण उसका विकाश सही तरीके से नही हो पाता है। साथ ही अपने दुश्मनो को नही पहिचान पाने के कारण उनसे परेशानी ही उठाता रहता है। हर काम में दखल देने की आदत भी जातक में होती है। और सब लोगों के काम के अन्दर टांग अडाने के कारण वह अधिक से अधिक दुश्मनी भी पैदा कर लेता है।


How to calculate your name??????????

How to calculate your name??????????

Numerology Calculator
Numerical Value Chart
1 2 3 4 5 6 7 8 9
A B C D E F G H I
J K L M N O P Q R
S T U V W X Y Z

this is right value chart to calculate your name. nowdays some people are misguiding us in numero calculation and also gave a fake chart of numero, like.........

. A-1, B-2, C-3, D-4, E-5, F-8, G-3, H-5, I-1, J-1, K-2, L-3, M-4, N-5, O-7, P-8,Q-1,R-2,S-3,T-4,U-6,V-6,W-6, X-5,Y-1,Z-7.

Could I ask the numerologist ....F is for 6 ,g is for 7, h is for 8 then why is he misguiding the people.

we should always give right information otherwise people will not believe on us. numero ,astro, vastu all are pure science and professionaly we should respect the rules of these field .

संख्या 108 का महत्व.................

संख्या 108 का महत्व.................

संख्या 108 का महत्व: 108 का रहस्य ! (The Mystery of 108) वेदान्त में एक मात्रकविहीन सार्वभौमिक ध्रुवांक 108 का उल्लेख मिलता है जिसका हजारों वर्षों पूर्व हमारे ऋषियों (वैज्ञानिकों) ने अविष्कार किया था l मेरी सुविधा के लिए मैं मान लेता हूँ कि, 108 = ॐ (जो पूर्णता का द्योतक है)
प्रकृति में 108 की विविध अभिव्यंजना :

1. सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी/सूर्य का व्यास = 108 = 1 ॐ 150,000,000 km/1,391,000 km = 108 (पृथ्वी और सूर्य के बीच 108 सूर्य सजाये जा सकते हैं)

2. सूर्य का व्यास/ पृथ्वी का व्यास = 108 = 1 ॐ 1,391,000 km/12,742 km = 108 = 1 ॐ सूर्य के व्यास पर 108 पृथ्वियां सजाई सा सकती हैं .

3. पृथ्वी और चन्द्र के बीच की दूरी/चन्द्र का व्यास = 108 = 1 ॐ 384403 km/3474.20 km = 108 = 1 ॐ पृथ्वी और चन्द्र के बीच १०८ चन्द्रमा आ सकते हैं .

4. मनुष्य की उम्र 108 वर्षों (1ॐ वर्ष) में पूर्णता प्राप्त करती है . वैदिक ज्योतिष के अनुसार मनुष्य को अपने जीवन काल में विभिन्न ग्रहों की 108 वर्षों की अष्टोत्तरी महादशा से गुजरना पड़ता है .

5. एक शांत, स्वस्थ और प्रसन्न वयस्क व्यक्ति 200 ॐ श्वास लेकर एक दिन पूरा करता है . 1 मिनट में 15 श्वास >> 12 घंटों में 10800 श्वास >> दिनभर में 100 ॐ श्वास, वैसे ही रातभर में 100 ॐ श्वास

6. एक शांत, स्वस्थ और प्रसन्न वयस्क व्यक्ति एक मुहुर्त में 4 ॐ ह्रदय की धड़कन पूरी करता है . 1 मिनट में 72 धड़कन >> 6 मिनट में 432 धडकनें >> 1 मुहूर्त में 4 ॐ धडकनें ( 6 मिनट = 1 मुहूर्त)

7. सभी 9 ग्रह (वैदिक ज्योतिष में परिभाषित) भचक्र एक चक्र पूरा करते समय 12 राशियों से होकर गुजरते हैं और 12 x 9 = 108 = 1 ॐ

8. सभी 9 ग्रह भचक्र का एक चक्कर पूरा करते समय 27 नक्षत्रों को पार करते हैं और प्रत्येक नक्षत्र के चार चरण होते हैं और 27 x 4 = 108 = 1 ॐ

9. एक सौर दिन 200 ॐ विपल समय में पूरा होता है. (1 विपल = 2.5 सेकेण्ड) 1 सौर दिन (24 घंटे) = 1 अहोरात्र = 60 घटी = 3600 पल = 21600 विपल = 200 x 108 = 200 ॐ विपल *** 108 का आध्यात्मिक अर्थ *** 1 सूचित करता है ब्रह्म की अद्वितीयता/एकत्व/पूर्णता को 0 सूचित करता है वह शून्य की अवस्था को जो विश्व की अनुपस्थिति में उत्पन्न हुई होती 8 सूचित करता है उस विश्व की अनंतता को जिसका अविर्भाव उस शून्य में ब्रह्म की अनंत अभिव्यक्तियों से हुआ है . अतः ब्रह्म, शून्यता और अनंत विश्व के संयोग को ही 108 द्वारा सूचित किया गया है . जिस प्रकार ब्रह्म की शाब्दिक अभिव्यंजना प्रणव ( अ उ म् ) है और नादीय अभिव्यंजना ॐ की ध्वनि है उसी प्रकार ब्रह्म की गाणितिक अभिव्यंजना 108 है .!!

हिंदू देवताओं, 108 नाम हैं गौड़ीय वैष्णव , 108 रहे हैं गोपियों के वृंदावन . अक्सर एक 108 मनके की गिनती के साथ इन नामों का गायन, माला , धार्मिक समारोह के दौरान पवित्र और अक्सर किया जाता है. गायन namajapa कहा जाता है. तदनुसार, एक जप माला आमतौर पर एक के 108 repetitions के लिए मोती है मंत्र . सूर्य का व्यास और चंद्रमा का व्यास द्वारा विभाजित पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी से विभाजित पृथ्वी से सूर्य की दूरी 108 के लगभग बराबर है. उदाहरण के लिए, गूगल खोज 149,600,000 किलोमीटर और 1,391,000 किलोमीटर के रूप में "सूर्य का व्यास" के रूप में "सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी" प्रदान करता है. ऊपर गोलाई से 108 को approximated किया जा सकता है, १०७.५४८५२६२४०११५: तो, हम के रूप में अनुपात मिलता है. इसके अलावा, गूगल खोज 384,400 किमी और 3 474.8 किलोमीटर के रूप में "चंद्रमा का व्यास" के रूप में "चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी" प्रदान करता है. जो 111 approximated जब 3 से 108 के पास है 110.6250719465869,: तो, हम के रूप में अनुपात मिलता है. सूर्य और पृथ्वी: सूर्य का व्यास पृथ्वी से 108 गुना व्यास है.
संख्या 108 का महत्व मंत्र गिनती के भारतीय उपमहाद्वीप माला या सेट 108 मनकों से है. 108 एक बहुत लंबे समय के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में एक पवित्र नंबर दिया गया है. यह संख्या कई अलग अलग तरीकों से समझाया गया है. प्राचीन भारतीयों उत्कृष्ट गणितज्ञों थे और 108 (1 उदा शक्ति 1 एक्स 2 बिजली 2 एक्स 3 शक्ति 3 = 108) विशेष numerological महत्व है सोचा था. एक सटीक गणितीय आपरेशन के उत्पाद हो सकता है 1 की शक्तियां, 2, और गणित में 3: 1 के लिए 1 शक्ति = 1, 2 से 2 शक्ति = 4 (2x2), 3 से 3 शक्ति = 27 (3x3x3). 1x4x27 = 108 संस्कृत वर्णमाला: संस्कृत वर्णमाला में 54 पत्र हैं. प्रत्येक पुरुष और स्त्री, शिव और शक्ति है. 54 गुना 2 108 है.

श्री यंत्र: श्री यंत्र पर तीन लाइनों काटना जहां marmas कर रहे हैं, और 54 ऐसे चौराहों हैं. प्रत्येक चौराहों पुरुष और स्त्री, शिव और शक्ति गुण हैं. 54 एक्स 2 108 बराबर होती है. इस प्रकार, श्री यंत्र के साथ ही मानव शरीर को परिभाषित है कि 108 अंक हैं.

9 बार 12: इन नंबरों के दोनों कई परंपराओं में आध्यात्मिक महत्व के लिए कहा गया है. 9 बार 12 108 है. इसके अलावा, 1 प्लस 8 9 बराबर होती है. 9 बार 12 108 के बराबर होती है. हार्ट चक्र: चक्रों ऊर्जा लाइनों के चौराहों हैं, और हृदय चक्र के लिए फार्म converging 108 ऊर्जा लाइनों की कुल वहाँ के लिए कहा जाता है. उनमें से एक, सुषुम्ना मुकुट चक्र की ओर जाता है, और आत्मज्ञान के लिए पथ होने के लिए कहा है. Marmas: उन्हें फार्म converging कम ऊर्जा लाइनों को छोड़कर marmas या marmastanas ऊर्जा चौराहों की तरह, चक्र कहा जाता है. सूक्ष्म शरीर में 108 marmas वहाँ के लिए कहा जाता है. समय: कुछ भविष्य से संबंधित वर्तमान, और 36 से संबंधित अतीत, 36 से संबंधित 36 के साथ, 108 भावनाओं रहे हैं कहते हैं.

ज्योतिष: वहाँ 12 तारामंडल हैं, और 9 चाप क्षेत्रों namshas या chandrakalas बुलाया. 9 बार 12 108 के बराबर होती है. चंद्र चाँद है, और Kalas एक पूरे के भीतर मतभेद हैं.

ग्रहों और मकान: ज्योतिष में, 12 घरों और 9 ग्रहों कर रहे हैं. 12 बार 9 108 बराबर होती है. कृष्ण की गोपियों: कृष्णा परंपरा में, 108 गोपियों या कृष्ण की नौकरानी सेवकों वहाँ के लिए कहा गया. 1, 0, और 8: 1 भगवान के लिए खड़ा है या उच्चतर सत्य, साधना में खालीपन या पूर्णता के लिए 0 खड़ा है, और अनंत या अनंत काल के लिए 8 खड़ा है. न्यूमेरिकल पैमाने: 108 में से 1, और 108 के 8, एक साथ जोड़ा जब संख्यात्मक पैमाने पर, यानी 1, 2, 3 की संख्या है, जो 9 के बराबर होती है ... 0 एक नंबर नहीं है जहां 10, आदि,. छोटे डिवीजनों: ऐसे छमाही में के रूप में संख्या 108 बांटा गया है, कुछ malas 54, 36, 27, या 9 मोती है ताकि तीसरी, तिमाही, या बारहवें,. इस्लाम: संख्या 108 भगवान का उल्लेख करने के लिए इस्लाम में प्रयोग किया जाता है. जैन: जैन धर्म में, 108 क्रमश: 12, 8, 36, 25, और 27 गुण सहित पवित्र लोगों की पांच श्रेणियों, के संयुक्त गुण हैं.

सिख: सिख परंपरा बल्कि मोतियों से ऊन की एक स्ट्रिंग, में बंधे 108 समुद्री मील की माला है. चीनी: चीनी बौद्ध और Taoists सु चू कहा जाता है जो एक 108 मनका माला, उपयोग और तीन विभाजित मोती, इसलिए माला 36 प्रत्येक के तीन भागों में बांटा गया है है. आत्मा के चरणों: आत्मा, मानव आत्मा या केंद्र की यात्रा पर 108 चरणों के माध्यम से चला जाता है कि ने कहा. मेरु: यह एक बड़ा मनका, नहीं 108 का हिस्सा है. यह अन्य मोती के अनुक्रम में बंधा नहीं है. यह Quiding मनका, माला की शुरुआत और अंत का प्रतीक है कि एक है.

नृत्य: भारतीय परंपराओं में नृत्य के 108 रूप हैं.

पाइथागोरस: नौ सभी नंबरों की सीमा है, अन्य सभी मौजूदा और उसी से आ रही है. यानी: 0 से 9 सभी एक संख्या की एक अनंत राशि अप करने की जरूरत है

. हम Muktikopanishad में निहित सूची के अनुसार 108 उपनिषदों नीचे सूचीबद्ध किया है. हम जो उनमें से प्रत्येक के सदस्य बनने के लिए विशेष रूप से वेद के अनुसार चार श्रेणियों में उन्हें व्यवस्था की है.

-------- 108 संख्या का महत्व 1 .जन्म पत्रिका में 12 राशियों के 12 घर होते हैं और इन घरों में 9 ग्रहों को स्थापित करते हैं | इस तरह से हर ग्रह 12 जगह स्थापित हो सकता है या फिर 12x9 =108 विभिन्न तरह से जन्म पत्रिका में ग्रह पाए जा सकते हैं |

अंक ज्योतिष (Numerology) भविष्य जानने की एक विधा है. ...........

अंक ज्योतिष (Numerology) भविष्य जानने की एक विधा है. ...........
अंकशास्त्र में मुख्य रूप से नामांक (Name Number), मूलांक (Root Number) और भाग्यांक (Destiny Number) इन तीन विशेष अंकों को आधार मानकर फलादेश किया जाता है. विवाह के संदर्भ में भी इन्हीं तीन प्रकार के अंकों के बीच सम्बन्ध को देखा जाता है.
अंक ज्योतिष (Numerology) भविष्य जानने की एक विधा है. अंक ज्योतिष से ज्योतिष की अन्य विधाओं की तरह भविष्य और सभी प्रकार के ज्योंतिषीय प्रश्नों का उत्तर ज्ञात किया जा सकता है. विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषय में भी अंक ज्योतिष और उसके उपाय काफी मददगार साबित होते हैं.
अंक ज्योंतिष अपने नाम के अनुसार अंक पर आधारित है. अंक शास्त्र के अनुसार सृष्टि के सभी गोचर और अगोचर तत्वों का अपना एक निश्चत अंक होता है. अंकों के बीच जब ताल मेल नहीं होता है तब वे अशुभ या विपरीत परिणाम देते हैं. अंकशास्त्र में मुख्य रूप से नामांक, मूलांक और भाग्यांक इन तीन विशेष अंकों को आधार मानकर फलादेश किया जाता है. विवाह के संदर्भ में भी इन्हीं तीन प्रकार के अंकों के बीच सम्बन्ध को देखा जाता है. अगर वर और वधू के अंक आपस में मेल खाते हैं तो विवाह हो सकता है. अगर अंक मेल नहीं खाते हैं तो इसका उपाय करना होता है ताकि अंकों के मध्य मधुर सम्बन्ध स्थापित हो सके.
वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) एवं उसके समानांतर चलने वाली ज्योतिष विधाओं में वर वधु के वैवाहिक जीवन का आंकलन करने के लिए जिस प्रकार से कुण्डली से गुण मिलाया जाता ठीक उसी प्रकार अंकशास्त्र में अंकों को मिलाकर (Numerology Marriage compatibility) वर वधू के वैवाहिक जीवन का आंकलन किया जाता है.


IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.

बच्चों का करियर और ज्योतिष

IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस.त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.





विवाद और निदान


15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का ज्योतिष स्वरूप -

15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का ज्योतिष स्वरूप -
15 अगस्त, 1947 को भारत के निवासियों को लाखों कुर्बानियों के बाद ब्रिटिष शासन से स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई थी। यह राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अनेक बगावत जैसे जलियांवाला कांड, असहयोग आंदोलन, नमक सत्याग्रह के अलावा अनेक कठिन व लंबी लड़ाई के बाद अहिंसा और सत्य के दम पर सभी के सहयोग से स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई। किंतु आजादी के 67 जयंती पर हमारा देष किस प्रकार से आजाद हुआ है इसका ज्योतिष विवेचन करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस की 67 वीं बेला पर धनु लग्न व वृष्चिक राषि उदित है। शनि द्वितीय भाव व तृतीय भाव का कारक होकर आय भाव में राहु से पापाक्रांत होकर बैठा है साथ ही आयभाव का स्वामी शुक्र अपने स्थान से द्वादष है। इससे लोगों को महॅगाई का सामना करने से उनके अंदर आक्रोष उत्पन्न होगा तथा रूटिन में आर्थिक कष्ट का सामना करने से तनावग्रस्त होगा।
लग्नेष गुरू मिथुन राषि का होकर सप्तम स्थान पर पंचमेष और द्वादषेष मंगल के साथ बैठा है इसका मतलब विरोधियों के साथ विवाद की स्थिति निर्मित होती रहेगी। किंतु सार्थक हल प्राप्त नहीं होगा। भाग्येष सूर्य और कर्मेष बुध अष्टम में होने से भाग्य और कर्म की स्थिति भी विपरीत होगी, जिससे आम लोगों में असंतुष्टि बन सकती है। इस प्रकार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस में लोगों को महॅगाई, जनधन हानि तथा आकस्मिक दुर्घटनाओं से आजादी मिलने का योग कम ही बन रहा है।



IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.

आकस्मिक निवेष का ज्योतिषीय परिप्रेक्ष्य -

आकस्मिक निवेष का ज्योतिषीय परिप्रेक्ष्य -
वर्तमान युग में जल्दी अमीर बनने तथा समृद्धि पाने की चाह कई व्यक्ति को होती है, इसके लिए कई बार व्यक्ति लाटरी, शेयर या स्टाॅक से संबंधित क्षेत्र में धन लाभ हेतु प्रयास करता है किंतु कई बार दूसरों की देखादेखी यह प्रयास उसके लिए हानिकारक साबित होता है। जहाॅ किसी व्यक्ति को शेयर से लाभ होता है वहीं किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा हानि भी उठानी पड़ती है। इसका कारण जातक की कुंडली से जाना जा सकता है। अतः कोई व्यक्ति अपनी कुंडली की ग्रह स्थितियों के अनुरूप आचरण करें तो उसे कभी भी हानि या घाटा नहीं उठाना पड़े। किसी व्यक्ति की कुंडली धनवान बनने के योग बन रहें हैं या धन हानि के तथा गोचर में समय का पता किया जाता है। यह सर्वज्ञात है कि बिना भाग्य के कोई भी कार्य जीवन में सफल नहीं हो सकता। जब भी मनुष्य का भाग्योदय होगा, तभी उसे प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होगी। अतः आकस्मिक धनलाभ या धन की हानि को जातक की कुंडली में जानने के लिए किसी जातक की कुंडली का धनभाव, भाग्यभाव या आयभाव अनुकूल तथा उच्च हो साथ ही आकस्मिक हानि या व्यय भाव कमजोर हों तो घाटा से बचा जा सकता है। आकस्मिक लाभ या हानि में सबसे अधिक प्रभावी ग्रह है राहु यदि राहु प्रतिकूल हो तो आकस्मिक हानि तथा अनुकूल हो तो आकस्मिक लाभ के योग बनाता है। अतः निष्चित लाभ की प्राप्ति के लिए राहु की शांति समय-समय पर कराते रहना चाहिए एवं राहु के अनुकूल होने पर ही शेयर या स्टाॅक जैसे अनिष्चित व्यवसाय पर निवेष करना चाहिए।


IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.

बुध ग्रह का असर -तनाव और अनिद्रा

बुध ग्रह का असर -तनाव और अनिद्रा -
वर्तमान युग की आरामदायी जीवनषैली तथा भौतिकतावादी वस्तुओं की भरमार के बीच उच्च प्रतिस्पर्धी और असुरक्षित जीवन को सुरक्षा तथा सुविधा संपन्न बनाने के प्रयास में अपने कैरियर को उच्च दिषा तथा दषा देने के फेर में कई बार बहुत बुद्धिमान तथा योग्य व्यक्ति भी स्वयं असंतुष्ट होकर तनाव में आ जाते हैं तथा कई बार यह तनाव अवसाद की स्थिति भी निर्मित होती है। तनाव या अवसाद की विभिन्न स्थिति को कुंडली के माध्यम से बहुत अच्छी प्रकार विष्लेषित किया जा सकता है। यदि किसी जातक का तृतीयेष बुध होकर अष्टम स्थान में हो तो जल्दी तनाव में आने का कारण बनता है वहीं किसी प्रकार से क्रूर ग्रह या राहु से आक्रांत या दृष्ट होने पर यह तनाव अवसाद में जाने का प्रमुख माध्यम बन जाता है। जब बुध की दषा या अंतरदषा चले तो ऐसे में तनाव का होना प्रभावी रूप से दिखाई देता है। ऐसे में व्यक्ति को कम नींद, आहार तथा व्यवहार में अंतर दिखाई देता है, जिसके परिणामस्वरूप जातक कई बार व्यसन का भी आदि हो जाता है। अतः यदि किसी भी प्रकार से तृतीयेष बुध अष्टम में हो और बुध की दषा या अंतरदषा चले तो जातक को बुध की शांति के साथ गणपति के मंत्रों का वैदिक जाप हवन तर्पणा मार्जन आदि कराकर हरी वस्तुओं के सेवन के साथ तनाव से बाहर आकर सामान्य प्रयास करने से भी अवसाद कम करने में मददगार साबित होती है।


IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़ में देखे रोज सुबह 08:30 बजे से सितारे हमारे...सितारे हमारे में देखे रोज का पंचांग, उस दिन के त्यौहार की जानकारी, राहुकाल,...उसके बाद देखे सभी राशिफल का हाल..साथ ही देखें विषय विशेष पर चर्चा ...साथ ही दर्शको के प्रश्नों के पुरे समाधान भी प्राप्त करें....रोज देखें सितारे हमारे....उससे जयदे अगर जानना चाहे तो काल करें....9893363928 पर...आपकी पूरी बात होगी पूरी तरह से फ्री.....जरुर देखे IBC 24 घंटे छत्तीसगढ़... रोज सुबह 08:30 बजे से या हमें काल करें...आपका अपना...पी. एस. त्रिपाठी..
Our Address- Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school St.Xaviours School road .....avanti vihar raipur(c.g) 492001
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in
www.futureforyou.co अपना सवाल पोस्ट करेँ और समाधान पायें
Follow our Facebook page:https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68
Follow us on linkedin: in.linkedin.com/in/priyasharantripathi
Subscibe to our youtube channel-
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9
Follow us on twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/
tune your tv ...and see sitare hamare from 08:30 hours every morning on
IBC 24Chhattisgarh....Where you can see daily.. calender festival....and rahu kal ....see your daily prediction ..and know your queries directly from p.s.tripathi ...for tv queries call us on 0771-4008777 and for personal discussion call us on 9893363928 every day at 12 to 04 pm at Indian time .If you have problems in your business,marriage,finance or any problems come and meet with famous astrologer Pt.Priya Sharan Tripathi. You will get astrological solutions of your problems..
Our Address-Pt.Priya Sharan Tripathi "The Astro Club" infront of akanksha school , St.Xaviours School road ... ..avanti vihar raipur(c.g)492001
Mobile no-9893363928 , 9424225005
Landline no-0771-4035992 , 4050500
Feel Free to ask any questions in
If you have any queries post your queries on our website 
www.futureforyou.co you will get solutions there.
Follow our facebook page https: //
www.facebook.com/priyasharantripathi68 where you will get daily articles on vastu,jyotish etc...
If you forget to see our shows don't be upset subscribe to our youtube channel 
https://www.youtube.com/user/MrPstripathi9 where you get daily videos of Pt.Priya sharan Tripathi
or else follow us on linkdein in.linkedin.com/in/priyasharantripathi and twitter -
https://twitter.com/pstripathi9
Now you can also follow us on google+--- 
https://plus.google.com/+futureforyou/posts
Now you can also read articles on eblogger
http://priya-sharan.blogspot.in/

Anywhere you can post your queries u will get solution there.