Tuesday 1 November 2016

धनु नवम्बर 2016 मासिक राशिफल

माह के शुरूआती सप्ताह दौरान आप में जोश और ऊर्जा का स्तार अधिक रहेगा, जिसका सकारात्मक उपयोग करते हुए व्यावसायिक प्रगति कर सकेंगे। व्यापार में किसी नवीन निवेश की योजना बना सकते हैं हालांकि, आपको गैर जरूरी खर्च पर विशेष नियंत्रण रखना पड़ेगा। विपरीत लिंगी जातक के प्रति आकर्षण अधिक रहेगा। दूसरे सप्ताह में भी आप में आनंद और मानसिक प्रफुल्लता अधिक रहेगी। ज्यादातर समय आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। किसी विशेष व्यक्ति के लिए आपके दिल में प्रेम का भाव उत्पन्न होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। आप कल्पना की दुनिया में अधिक रहेंगे। माह उत्तरार्ध की शुरूआत स्वास्थ्य की समस्या, वरिष्ठजनों के साथ अनबन, घर में बुजुर्गों के साथ संबंधों में तनाव, सरकारी या कानूनी कार्यों की अड़चन, स्वास्थ्य की तकलीफ रहने की संभावना है। पिता के साथ भी थोड़े मतभेद होंगे अथवा पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रहेगी। मौसा पक्ष से फिलहाल आपको अच्छा सहयोग मिले सकता है। आपको काम के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है अन्यथा इस समय बेध्यानी के कारण आपको चोट लग सकती है। गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें। आप को आय होगी। साथ ही, निवेश के लिए आप अच्छी तरह योजना बना सकेंगे। टिप्सः शिवजी को हर सोमवार एवं गुरूवार दूध तथा जल का अभिषेकर करें। अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों को दान दें।
व्यवसाय- आयात-निर्यात के कामों में काफी अच्छा लाभ होने की संभावना हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे जातकों के लिए भी शुभ समय है। हालांकि, विदेशों से पैसे आने में थोड़ी देर लग सकती है। अगर आप अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता में ध्यान नहीं रखेंगे तो बिजनेस पर खराब असर पड़ने की संभावना है। महीने के उत्तरार्ध में आपको व्यवसायिक स्पर्धा में टिके रहने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।
शिक्षा-इस समय आप पढ़ाई के अलावा मनोरंजक क्रियाकलापों में भी रुचि लेंगे। शैक्षणिक उपलब्धि मिलने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। आप एकाग्रता के साथ आगे बढ़ेंगे। तेजस्वी विद्यार्थीगण की गई पढ़ाई को दोहराने में अधिक रुचि रखेंगे। गूढ़ एवं रहस्यमय विषयों में गहराई से उतरने की उत्कंठा और जीवन के अज्ञात रहस्यों को जानने की ललक में आपक किसी योग्य आध्यात्मिक गुरू की तलाश में जा सकते हैं।
आर्थिक स्थिति- रूपये-पैसों की आमदनी होती रहेगी। लोन या वसूली के प्रयासों में प्रारंभिक असफलता मिलने के बाद सफलता मिलेगी। सरकारी कामकाज और दस्तावेजी प्रक्रियाओं में खर्च आ सकते हैं। व्यवसायियों को कानूनी प्रश्नों में भी खर्च करने की तैयारी रखनी होगी। इसका बुरा असर आपके टर्न ओवर पर भी पड़ सकता है। आपके कार्यों में विलंब होने से पैसों की कमी परिलक्षित होगी।
स्वास्थ्य- इस महीने के शुरू में आपको अपने स्वास्थ्य को मौसमी बीमारियों से बचाना होगा। किसी गंभीर बीमारी की अाशंका नजर नहीं आती। किसी लंबी बीमारी से परेशान लोगों के ऊपर उपचार का असर अब दिखाई पड़ने लगेगा। घर के कामकाज के उपरांत पारिवारिक या सामाजिक काम भी आप निपटा सकेंगे। सेवा के कार्यों में आप जोर शोर से हिस्सा लेंगे। जीवन साथी का स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। पिता का स्वास्थ्य भी आपको आशिंक रूप से चिंता में रखेंगा।

No comments: