माह की शुरूआत में आप उत्साह और उमंग से भरे रहेंगे। आपको अधिक से अधिक रोमांटिक विचार आएंगे और विपरीत लिंगी जातक के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। किसी नए गैजेट, ऐशो-आराम की चीजों, विलासितापूर्ण जीवनशैली पर खर्च, सोना-चांदी अथवा ज्वैलरी की खरीदी आदि पर खर्च की संभावना है। आपको वाणी से लाभ होगा। किसी सार्वजनिक कार्यक्रम, परिसवांद में आप लोगों को संबोधित करेंगे और उसके अधिकांश वर्ग पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े जातक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। उच्च डिग्री के लिए अध्ययन की शुरूआत करने के इच्छुक विद्यार्थी शुरूआत कर सकेंगे। जीवन साथी के साथ अहं का टकराव हो सकता है। आप को अपने गुस्सा पर भी थोड़ा नियंत्रण रखना जरूरी है। माह के उत्तरार्ध में आपके परिवार के साथ थोड़े मतभेद पैदा होंगे। हड्डी और आँख संबंधी तकलीफ का अनुभव करेंगे। शरीर की गर्मी के कारण मुँह में छाले हो जाएंगे। नौकर-चाकरों के साथ संबंध सुधरेंगे। २० से २३ तारीख़ तक आपके लिए आमदनी उधार-वसूली की दृष्टि से समय लाभदायी रहेगा। परंतु, कोई मित्र अथवा विश्वसनीय व्यक्ति धोखा दे सकता है। विशेषकर किसी के भरोसे काम न छोड़ें तथा आर्थिक लेनदेन, दस्तावेजी कार्य, किसी कागज पर हस्ताक्षर-मुहर लगाने में दूसरे लोगों पर अंध विश्वास न करें। टिप्सः गुस्से पर नियंत्रण रखें। दूध एवं पानी से शिवलिंग की पूजा करेंं |
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में आपके प्रतिस्पर्धियों और छिपे शत्रुओं की तादाद बढ़ने से जरा भी असावधानी नहीं बरतें। धंधे में मध्यम गति से प्रगति होती रहेगी। पुश्तैनी व्यापार में पुत्र की मदद प्राप्त होगी। भागीदारी के कामकाज में आपके बीच अच्छा तालमेल रहेगा। पार्टनर के साथ मिल बैठकर योजनाओं की रूपरेखा बना सकते हैं। नौकरी वर्ग को अपने द्वारा की गई मेहनत का प्रतिफल प्राप्त होगा। यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप अपने पेशेवर क्षेत्र में खुद की एक पहचान बना सकेंगे।
शिक्षा- सृजनात्मक विषयों जैसे कि डिजाइनिंग, अभिनय, कला, आर्किटेक्ट, क्राफ्ट इत्यादि में अभ्यारत लोगों के लिए महीने के शुरू का समय काफी उत्तम व्यतीत होगा। सरकारी विभागों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं, टेक्निकल परीक्षाओं में आप तारीख 17 के बाद सफलता हासिल कर सकेंगे। विदेश में पढ़ाई के लिए इच्छुक लोगों को भी परीक्षा या एडमीशन से संबंधित कार्यवाही में अवरोध आने की संभावना है। सामान्य पढ़ाई में भी आप अनिश्चितता के शिकार रहेंगे।
स्वास्थ्य- शारीरिक आरोग्य को लेकर मन-ही-मन परेशान रहेंगे। प्रथम पखवाड़े में आपको दायी आंख, मुंह, कान इत्यादि में विकार उत्पन्न होने की वजह से कोई परेशानी हो सकती है। छोटे-मोटे आॅपरेशन या सर्जरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस समय आप में साहस की क्षमता अधिक होने के कारण खतरनाक काम करते समय या स्पोर्ट्स परफाॅरमेंस करते समय किसी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहेगी। स्वास्थ्य में सुधार हेतु आपको चिकित्सकीय सुधार की जरूरत पड़ सकती है। अस्थि भंग या अप्रत्याशित चोटों की संभावना को देखते हुए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करने की सलाह है। मानसिक स्थिरता बनाए रखने की बहुत आवश्यकता है।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में आपके प्रतिस्पर्धियों और छिपे शत्रुओं की तादाद बढ़ने से जरा भी असावधानी नहीं बरतें। धंधे में मध्यम गति से प्रगति होती रहेगी। पुश्तैनी व्यापार में पुत्र की मदद प्राप्त होगी। भागीदारी के कामकाज में आपके बीच अच्छा तालमेल रहेगा। पार्टनर के साथ मिल बैठकर योजनाओं की रूपरेखा बना सकते हैं। नौकरी वर्ग को अपने द्वारा की गई मेहनत का प्रतिफल प्राप्त होगा। यश और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप अपने पेशेवर क्षेत्र में खुद की एक पहचान बना सकेंगे।
शिक्षा- सृजनात्मक विषयों जैसे कि डिजाइनिंग, अभिनय, कला, आर्किटेक्ट, क्राफ्ट इत्यादि में अभ्यारत लोगों के लिए महीने के शुरू का समय काफी उत्तम व्यतीत होगा। सरकारी विभागों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं, टेक्निकल परीक्षाओं में आप तारीख 17 के बाद सफलता हासिल कर सकेंगे। विदेश में पढ़ाई के लिए इच्छुक लोगों को भी परीक्षा या एडमीशन से संबंधित कार्यवाही में अवरोध आने की संभावना है। सामान्य पढ़ाई में भी आप अनिश्चितता के शिकार रहेंगे।
स्वास्थ्य- शारीरिक आरोग्य को लेकर मन-ही-मन परेशान रहेंगे। प्रथम पखवाड़े में आपको दायी आंख, मुंह, कान इत्यादि में विकार उत्पन्न होने की वजह से कोई परेशानी हो सकती है। छोटे-मोटे आॅपरेशन या सर्जरी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इस समय आप में साहस की क्षमता अधिक होने के कारण खतरनाक काम करते समय या स्पोर्ट्स परफाॅरमेंस करते समय किसी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहेगी। स्वास्थ्य में सुधार हेतु आपको चिकित्सकीय सुधार की जरूरत पड़ सकती है। अस्थि भंग या अप्रत्याशित चोटों की संभावना को देखते हुए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करने की सलाह है। मानसिक स्थिरता बनाए रखने की बहुत आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment