Tuesday, 14 April 2015

आमिर खान


80 का दशक फिल्म उद्योग के लिए बेहद उलट-पुलट का दौर माना जाता है। ये दौर पुराने सितारों के क्षीण होने और नए सितारों के जन्मने का दौर था। अमिताभ बच्चन, सन्नी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, विनोद खन्ना समेत कई सितारे जमीन पर आ गिरे। इन सितारों की फीकी चमक में एक नए सितारे ने जन्म लिया। 1 मार्च 1988को प्रदर्शित हुई कयामत से कयामत तक ने फिल्म उद्योग को आमिर खान के रूप में ऐसा सितारा दिया, जिसकी चमक आज तक बरकरार है। सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित आमिर भारतीय बच्चों की बेहतरी के साथ सत्यवमेव जयते जैसे सामाजिक हित के साथ शिखर पर विराजमान आमिर अब बादलों को चीर कर आगे बढ़ जाना चाहते हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को कुंभ लग्न मीन के नवांश और कर्क राशि में मुंबई में हुआ। किसे मालूम था कि सामान्य प्यार में जान दे देने वाले युवा का किरदार करने वाला कभी फिल्मी इतिहास के पन्नों के साथ सामाजिक हित के कार्य में अपना नाम दर्ज कराएगा। लग्न कुंभ है और लग्र में शनि तथा तीसरे स्थान में सूर्य उन्हें हर काम में परफेक्शनिस्ट बनाता है वहीं एक जिद भी देता है, जिसके कारण उनसे निभाना बहुत आसान नहीं है। सूर्य की महादशा में राहु की अंतरदशा नवंबर, 2014 से चल रही है जो अक्टूबर, 2015 तक चलेगी, अत: इस समय कार्य के क्षेत्र में अच्छी सफलता का योग चल रहा है किंतु चतुर्थस्थ राहु के कारण पारिवारिक स्थिति तथा स्वास्थ्य संबंधी कष्ट दे सकता है। माणिक धारण करना चाहिए।

Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500

Feel Free to ask any questions in

No comments: