Saturday, 7 November 2015

Significance of planet jupitor in horoscope: Astrological point of view

In the studies of astrology, it has been the first and most benefic planet and for the same, it is believed to be the most auspicious. There is a reason for this. In Vedic astrology, Brihaspati is the natural karaka of 4 very important house. So irrespective of the ascendant and lordship ,it is beneficial for the natives of all the ascendant. Jupiter is the natural karaka of 2nd house (house of wealth, speech), 5th house (House education, diplomacy and children), 9th house( House of Luck and religion) and 11th house (House of gains). In the world of astrology it has been given many names comprising Lord of power, Lord of wisdom, Lord of sacred speech, Guru of Gods, God of Gods, etc.The Symbol of Wisdom, the God of righteousness and of Justice is none other than 'Planet Jupiter' or Brihaspati Grah. Various mythology and religious beliefs are allied with planet Jupiter. This planet is believed to be the "Lord of Prayers and Devotion" and "Mentor of Gods or Deities". Venus is enemy to this Planet and they are calm with each other only in heavens. It is one among the seven classical planets that can even be seen with our naked eyes. Planet Jupiter is main ruling planet for the children, which is seen as a factor or 'Karak' whenever considering about children.
Jupiter rules over law. Jupiter is fiery, decent, profitable, masculine, cheerful, optimistic, liberal, positive, and venerable planet. It governs Sagittarius (9th sign of the Zodiac) and Pisces (12th sign of Zodiac). So, people, with Jupiter as ruling planet born either in Thursday or in Zodiac signs Sagittarius and Pisces, obtain revered qualities. They will be honest, true person, sincere, dutiful, and law-abiding individuals.
In the Universe, Jupiter is the fifth planet and 500 million miles from the Sun, and the largest planet in the solar system with a diameter of 142,984 km at its equator. Jupiter is so massive planet covered with clouds of different gases and liquid matters are inside it. If the Earth has only one Moon, Jupiter has eleven Moons. It apparently appears bright in sky and anyone can easily notice its visibility in night-time. It is round in shape and flattened at the poles. It rotates very fast and on its axis just like earth, and it completes one rotation in approximately 10 minutes. It is one among the seven classical planets that can be easily seen with our naked eyes.
Jupiter represents 'Dhakshinamurthi God' to dispel darkness and ignorance, and to endow wisdom. It is said to be the 'Devta Guru' or 'Mentor of Deities' comprising nature of a teacher. Dakshinamurthi God resembles the Hindu God Shiva and is worshiped as the God of wisdom, meditation, and purity. "Dakshinamurthi" is Sanskrit word comes from combined words "Dakshina (South)" and Murthi (Stone image), which means "one who is facing south'. This Lord is very popular in South India, especially in Tamil Nadu states. Some believers also regard it as "Narayan". In ancient Greek mythology, planet Jupiter is "ZEUS"- the father of the Gods; Egyptians regards it as "Ammon", and Babylonians and Chaldeans call it "Merodach". Jupiter is considered to be the Lord of Righteousness and Justice. It is also the symbol of wisdom.
In Vedic or Indian Astrologist, Planet Jupiter is the rulling planet of zodiac signs Sagittarius and Pisces. In India, we call this planet also "Brihsapati" and Guru" Grah. It gives both good and ill effect after conjoining with other planets. Vedic astrologists believed that Jupiter is leader or mentor of Gods who always helped them to direct right directions and helped them against devils or demons. In language Hindi also, the word "Guru" means "teacher" and "Brihaspati" means "Lord of Prayer and Devotion". Jupiter governs power as well. Rig Veda (Indian ancient scripture) and Hemantha Ruthu (December and January) are under the rule of this planet. Jupiter is also regarded to be the 'Chief Governor for money'. If the planet Jupiter is strong and well posited in one's horoscope or native's chart, the person will get supportive help till the last moment of trouble and will overcome life threatening problems without much difficulty. People, with Jupiter as ruling planet born either in Thursday or in Zodiac signs Sagittarius and Pisces, possess some fine qualities. They will be honest, true person, sincere, dutiful, and law-abiding, logical and broad-minded individuals.
Good and evil effects of Planet Jupiter
If Jupiter is well-posited in one's chart, and it is beneficial in nature, the person will definitely get merciful benedictions of this planet. The person will get respect in a good reputation in society for sure. Pease, prosperity, progress, fine health, and abundant wealth are bestowed by beneficial Jupiter.
But, if Jupiter is afflicted or week in one's chart, or owns unfavorable houses and occupies evil signs and stars, the native will be an extremist, liberal, lavish, careless, and extravagant.
Influence of Planet Jupiter in one's life after conjoined with other planets
Jupiter and Sun, in a good aspect, offer the native to recover soon from any critical disease. The native will earn a fine friendship list from his genuine and soft behavior, and he will be a broad-minded person.
Moon and Jupiter, in a good aspect, make the native noble and optimistic, and help him to owe general success in life.
Mercury, forming favorable aspect with Jupiter in one's chart offers him a strong - heart. Even, at desperate serious condition, the person will not loose his heart and continue his faith because of favorable aspects between Mercury and Jupiter.
Although the planet Venus is considered to be the enemy of the planet Jupiter, a good affiliation of both of them in native's chart indicates a grand success in life. He will endow abundant money, and enjoy all fruits of life, will get a good life partner. He will owe an admirable image in society.
But, if the Planet Jupiter and planet Venus have formed an evil aspect, the native will get troubles, and will see many delays in life, especially at the time for taking pensions.
Diseases governed by jupitor
The zodiac in which Jupiter is placed in a horoscope is the Jupiter sign of the person. Jupiter sign decides the dignity of this planet in the horoscope. In Human Body, it rules the liver, tumors, malignancy, organs of hearing, lower abdomen, hips, circulation of blood, blood pressure and arteries The ill-placed Brihaspati may cause jaundice, gastric, chronic constipation, cough, colds, asthma, nose bleeding, apoplexy, tumor, liver weakness, ear trouble & high blood pressure.
गुरु मंत्र - ॐ बृहस्पतये नम:। इस मंत्र जप से सुखद वैवाहिक जीवन, आजीविका व सौभाग्य प्राप्त होता है।

Significance of mercury in horoscope: Astrological point of view

Mercury is the planet closest to the Sun in our Solar System. Its orbit is one of the most eccentric among the planets. As seen from the Earth, Mercury never gets more than 27 degrees away from the Sun. It has a diameter of about 4,879 kilometers. Its distance from the Earth varies from about 77 million to about 222 million kilometers. From Sun its distance varies from 47 million 70 million kilometers. Mercury takes 88 days to make one orbit around the Sun and it takes 58.65 days to complete one rotation on its axis. Its surface temperature ranges widely between -168°C to 427°C. Its average geocentric motion per day is 01°23'. Mercury has no natural satellite of its own. Mercury retrograde period is about 20 to 24 days and it gets retrograde approximately every four months.
Planet Mercury is 'Budha Grah' in Vedic or Indian Astrology. It is also regarded as the God 'Kesava', 'Madava' or 'Narayan' by Hindus. Ancient name of Mercury was 'Thoth' or 'Hermes'. Roman mythologists believed that the planet Mercury was the Son of 'Jupiter' and 'Maia and Maiestas'. He was also a 'messenger of Gods' wearing winged sandals and the 'God of Trade'. 'Mercury' means also 'Commerce' from Latin origin. Mercury is said to be the inventor of Lyre. He always shows duality and lacks concentration. Vedic Astrologists conceive it as Grah Budh-Sun of Chandra (Moon) with Tara (Taraka). He is the God of merchandise and protector of merchants. He rides a carpet or an eagle or a chariot drawn by lions with carrying a scimitar.
"Planet Mercury" or Budh Grah" is a changeable, neutral, intellectual, indecisive, effeminate, dualistic, and feminine planet. Planet Mercury is the ruler of third zodiac sign Gemini (Mithun) and 6th zodiac sign Virgo (Kanya). The person born with Mercury as ruling planet is highly intellectual, creative, and analytical and possess with a catchy mind. Mercury with good aspects shows a little diplomatic brain, and excellent disputant character. The native will highly believe in logical things, he will convert himself according to the situation. Planet Mercury rules over one's mentality, central nervous system and the body language. It is also a talkative planet so people born with the ruling planet Mercury can become successful salesmen, marketing person, insurance agents, and Public Relations executives with excellent communication skill. Planet Mercury governs Atharvanan Veda (Hindu Scripture), and Sharat Rithu or October and November. Green color is also governed by this planet.
According to the Western Astrology system, Planet Mercury is unable to form any major aspect with other planet as it can never be more than 28 degree from Sun. Anyways; Planet Mercury shows both benefic and malefic qualities. It is a convertible planet by nature. If Mercury conjoins with other planets in good aspects it shows benefic results but if it occupies evil houses in one's horoscope it may show worse outputs.
Mercury with Sun: The conjunction of Mercury and Sun in the same house will give to the native adaptability and an adjusting temperament. He will have a quality to create jovial moment in any kind of atmosphere.
Mercury with Moon: Good Aspect of Moon to Mercury shows that the native will be imaginative highly creative, reasonable and quick- catchy person. He will enjoy sudden changes and give original ideas. But on the contrast, if Mercury forms evil conjunctions with the moon in native's horoscope, he will always be a confused and worried person.
Mercury with Mars: if Mercury and Mars form a good aspect with each other, it offers fine health and copious energy to native. The native will be energetic, active, sharp and smart in work. But evil relationship of both with each other makes native rash, arrogant or violent, and impulsive. He may also suffer with brain-disorders.
Mercury and Jupiter: Mercury forming a favorable aspect with Jupiter indicates that the person will endow a fair-decision power. He will be versatile, wise and prudent, and optimistic person. If Mars has any connection with Mercury in one's horoscope, one can enter into a niche profession like Revenue Officer, Treasury Collector, Astrologer, Bank agents or etc.
Mercury and Venus: Good aspect between Venus and Mercury makes a person cheerful, amiable and friendly. The native will dislike disputes and disharmony. The person will make money
Diseases governed by mercury
Mercury rules the nervous system, and as such its placement in a natal chart indicates all mental and nerve related problems nervousness, tension and the inability to relax. The messenger of the gods, it is also the messenger of the nervous system, relaying split second commands throughout the body. Mercury rules Gemini and Virgo, all the diseases governed by these two signs are automatically governed by Mercury. It rules all the tubing in the body, the channels through which blood, hormones, enzymes and oxygen move. Mercury partially rule the hormones dispensed by the glands in the body. Mercury is involved with the splitting up action and the pancreatic breakdown of sugar into glucose the amount of hydrochloric acid (HCI) in the stomach. This malfunction causes all digestion related problems such as colitis, flatulence, heartburn, diarrhea etc. Mercury is also closely associated with the thyroid, along with its co ruler Taurus. Mercury also rules the Thiamine or vitamin B-1.
Proffessions governed by mercury
Mercury is a planet of communication, reasoning, knowledge, travelling, education and all business espcially trading related, it thus governs all profession related to these. Any profession or employment that requirs or is related to memory, intellect, writing, communication, travelling and trade and commerce is giverned by Mercury. It governs profession and career related to any kind of publicity, advertising, propaganda services, telegraph, telephone, astrologers, clerks, accountants, auditors, translators, mathematician, brokers, teachers, lecturers, authors, journalists, editors, writers, interpreters, secretaries, messengers, post office personnels, salesmen, publishers, printers, drivers of bus, cabs and trains etc.
बुध मंत्र- ॐ बुधाय नम:। यह मंत्र जप बुद्धि व धन लाभ देता है। घर या कारोबार की आर्थिक समस्याएं व निर्णय क्षमता बढ़ाता है।

future for you astrological news najria badle jiwan badle 07 11 2015

future for you astrological news swal jwab 1 07 11 2015

future for you astrological news swal jwab 07 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 07 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 07 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 07 11 2015

future for you astrological news panchang 07 11 2015

Friday, 6 November 2015

future for you astrological news pratistha prapti hetu kare grah shant ...

future for you astrological news swal jwab 1 06 11 2015

future for you astrological news swal jwab 06 11 2015

future for you astrological news swal jwab 06 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 06 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 06 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 06 11 2015

future for you astrological news panchang 06 11 2015

future for you astrological news app dipo bhav kundli se jane 05 11 2015

future for you astrological news swal jwab1 05 11 2015

future for you astrological news swal jwab 05 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 05 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 05 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 05 11 2015

future for you astrological news panchang 05 11 2015

future for you astrological news panchang 06 11 2015

Wednesday, 4 November 2015

Impacts of Planetary Positions of Moon in Horoscope

When Sun is the main ruling planet (Karka) for fathers, the rulling planet for mothers is Moon'. Moon is the nearest planet and the only known natural satellite of earth. It is just about two lakh thirty eight thousand miles away from the earth. The diameter of the Moon is approximately 2,200 miles and it is small in size comprised with crust, mental and core. In a strict dictionary terms, it is not a planet, but finding astrological notions, we call it the 'Planet Moon'. In the solar system, Moon is acknowledged as the fifth largest and the second densest satellite. It is the only celestial body on which human beings have gone for successful research. It moves round the earth and earth revolves around the sun. Moon does not perceive light from sun when the earth comes in between them and it causes 'Lunar eclipse'. And, in this condition, Moon stops illuminating light.It shines only by getting the reflected light from the Sun, as it is not a self-luminous like Sun. Moon is also conceived as conductor of power lent by Sun.
Diverse of cultures around the World reveal varied interesting myths about the Moon. Western mythologists believed that Moon is Virgin Mary of the Roman Catholics and nourishing mother of the heavens. She is also the 'Luna' or 'Diana'. She is the Goddess and a huntress and rules chastity as well as fertility. Moon rules over the impregnation, notion, birth of child, the animal instinct, and influence one's personality and life. It is believed that the planet Moon governs person's infant stage, and whatever behavior and all-over personality we see in that person is because of influencing power of moon.
India is a land of innumerable spiritual beliefs where Hindu people are always ahead to hoist the flag of religious thoughts. For them, the Moon is one of the prominent lords and they enunciate moon as 'Chandra Dev' (Lord Moon). Every after fourteen days Moon changes its appearance envisaging 'Full Moon' and 'New Moon'. Hindu people say 'Purnima or Poonam' at the time of Full Moon, and 'Andheriya or Amavsya' at the time of New Moon. According to Hindus myths, one day, the lord Moon was giggling on physical structure of 'God Ganesha'. Seeing this ironic behavior of Moon, Ganesha gave a bitter curse to him that his beauty will become ugly and no body will see his terrible black face in future. Experiencing this utmost ire of God Ganesha, Moon really repented and apologized for his behavior. And, finally, God Ganesha forgave him and said "no curse can be taken back but yes, you can show your complete beauty every after 14 days or in day Poornima". Thus, till now moon is categorized in two phases one is 'Full Moon' and second is 'New Moon'. Lord Moon is vital wing of some auspicious occasion like 'Ganesh Chaturthi' and 'Karvachoth'as well.
According to astrological belief, Moon is a cold, asymmetrical, humid, amenable and feminine planet, which rules the fourth zodiac sign 'Kark or Cancer'. It is conceived that the planet Moon orbits around 13 degrees on an average daily, and whenever it passes zodiac sign Taurus or Rishabh, it seems strong. But, whenever it transits Zodiac sign Scorpio or Vrishchik, it gets very feeble and incapacitated. The influence of moon occurs on the relative disposition of other planets the aspect which moon receives, the sign which it occupies etc. at the time of one's birth.
Positive impact of moon in horoscope
They mingle with others easily and smile will be their biggest attraction.
They can extract secrets from others through conversations and use them to create rifts between two persons or groups.
They are popular among women, can host shows on recipes, can cook well, can work as beauticians, can write books or talk well on topics like beauty, cooking, interior designing, colors.
Few can talk in detail about female psychology, can write books on how to attract women, tips for good sexual relations.
They can be good psychiatrists, insurance agents, marketing executives, can be good sports person, coach, can run sports academies succesfully.
They expect appreciation in everything they do, but sometimes can get hurt by too much intereference into other’s personal issues.
Few can run NGOs or charity organizations to fill their own pockets.
Few of them can win trust of anyone, can create rumours, gossips and also spread them like wildfire.
They have lot of patience and also give importance to cleanliness.
They like to swim a lot and take shower on time.
Cold beverages, ice creams, are their favorites.
Mothers influence their broughtup, thinking, behaviour etc. Few have striking similarities with their mother.
They have disputes and arguments with father or close relation.
Have fear of law and police. Few can be left handed.
Effects of Moon Malefic in your Horoscope
Negative impacts of moon in horoscope
They have wicked or sarcastic smile which can create doubts or tensions in others minds.
They lack cleanliness and can remain without bathing for days.
They have good knowledge of sports but luck will not favor them when needed. Can become good coach after their prime time but again luck does not allow them to make good money.
They can talk for hours about their favorite sport, their adventures in past and bore you to death.
Psychological pressure will ruin their chances in crucial moments and they later blame fate for their failures.
If they take loans for businesses, will definitely lose and run into debts.
They have fear of water, theives, ghosts, demons (if born during lunar eclipse) etc.
Few of them cry for every small issue and try to gain sympathy of others.
Close relatives will backstab them many times. Their students will be in good positions and make lots of money.
Most of the companies, academies, businesses started by them will do good but profits will go to others.
They will not get deserved fame, recognition and money.
चंद्र मंत्र - ॐ सोमाय नम:। इस मंत्र जप से मानसिक परेशानियां दूर होती हैं। पेट व आंखों की बीमारियों में राहत मिलती है।

Significance of sun in horoscope: Astrological point of view

A gigantic source of light vanishes the entire darkness of earth when it slowly-slowly rises in the early morning, in the surroundings of chilly blow of wind, in a melodious chirping of birds, is none other than the almighty orange 'SUN'. Undeniably, Sun is the symbol of peace, wisdom and spirit in our lives. We acknowledge Sun as the 'evident Lord' on the earth. Many of us get up early every morning and practice 'Surya Namaskar' to get enormous energy and lost vitality ,from this Lord. He is the lord of the day 'Sunday' and represents special numbers 1 and 4. The Sun takes exactly one year to go round the ecliptic.
In our galaxy Milky Way (Akash Ganga), Sun is acknowledged as 'one of the largest planets', and 'king of the planets'. It is approximately 93 millions miles away from earth, which is a round - shaped, heavy-elemental star that spreads massive heat around other planets and stars. It contains more than 99 percent of the total mass of the solar system. Sun is a dry, masculine, positive and hot planet in Universe.
Religious people of India, especially Hindus, identify Sun as 'a lord with supreme light' and an important deity 'Surya Narayan' for all their auspicious rituals. They also portray the Sun as a lord that has hair and arms of gold, and seven horses or one horse with seven heads is the ride of lord Sun. Hindu people also enunciate lord Sun with other names as Bhaskar, Surya, Ark, Arun, Bhanu, Dinakar, Ravi, Dhinakar or Dhinakrit, Thanpna and Pusha. In every 'Makar Sankranti', people pray to lord Surya and give a lot of prestige to him. Astrologers believe that this special occasion comes when the Sun shows its transition from Dhanu Rashi (Sagittarius sign) to Makar Rashi (Capricorn sign), and this festival comes every January 14. Further, 'Sunday' is the day devoted for venerable lord Surya. In fact, many of ladies keep fasting to delight lord Surya on every Sunday for the goodwill of their family.
Being the leading planet in solar system 'Sun' influence all other planets, stars and zodiac signs to give some astrological meaning to our lives. Planet Sun is the ruler of zodiac sign Leo. So, those who born under zodiac sign Leo or born on Sundays obtain benedictions of venerable star Sun; they possess impressive personality, marvelous characteristics and majestic behavior in their lives if they have beneficial Sun.
Amongst the twelve zodiac signs Sun governs the zodiac sign Leo, so people with Sun as ruling planet born either on a Sunday or in Leo sign or with sun in the Ascendant will have special characteristics. It bestows true love towards everything and everybody. Strong-will, individuality, royalty, magnetic nature, boldness, brilliance, energy, dignity, Kind-heart, optimism, Kingly, well-reputation, and ambitious are some key qualities due to 'beneficial Sun'. On the other hand, 'afflicted Sun' makes one bluff, angry, arrogant, jealous, lavish, over ambitious, irritable, and egoistical. The Sun is reckoned 'afflicted' when it is unfavorable debilitated or take an appropriate house placement in one's natal- chart. In one's birth-chart, it generally encompasses Squares, Quincunxes, oppositions and Conjunctions. Heavy affliction of Sun in one's natal-chart sometimes gives lots of psychological problems. Whereas, if it shows in one's natal-chart that the Sun conjunct the Ascendant, the person will be recognized as a 'highly-confident' person. People born with Sun square Ascendant do not like to come across before masses, and often they are known as a person with 'attitude'.
House placement Sun in one's zodiac signs and combination of Sun with other planets shapes many important things in our life. Sun is represented as a luminary star because of its immense emission of light. Whenever Sun enters in a significant zodiac sign and in planets of solar system, it expresses a noteworthy gist in one's life. Sun offers us the power of resistance and vitality. Sun also governs the breath of our lives, and rules over our consciousness and denotes ones individuality. Different planetary positions of Sun in different houses also reveal 'good' or 'bad' effect in one's health, wealth, career and life. Sun makes a particular house placement in our birth-chart that molds major aspects of life like health, profession, private and family life. For instance, nature of one's profession is mainly because of the combination of Sun with other planet. For example, the native will get definite success being employed with government textile department if Sun shows its connected with moon and mercury in the Ascendant. Sun with Jupiter produces a good career as a physician. Sun enters and leaves zodiac sign once in a year that becomes 'sun sign' of the person. For example, according to Vedic astrology, Sun enters in sign Aries every April 14 and leaves zodiac sign Aries every May 15. So, this period shows some special influence of Sun in this particular zodiac sign.
Weak effects of sun in horoscope
The weak and ill placed Sun not only damage the qualities and blessings given by Sun but this weak situation of Sun would make the raj -yogas and dhan yogas made by other planets lesser effective. The divine brilliance of heaven, the weak or ill placed Sun could also bring some negative reflections upon the mortals on account of its ill placement or because of its not being powerful in the horoscope chart. This could come out as enhanced aggression in the attitude besides making him or her harsh towards the world. The person would loose all gentleness for his own self interest. The person would not possess much strength either inside or outside along with a weak vision towards the world making him or her poor at differentiation and judgments. The person with weak sun in his chart could be weak-willed and have lesser self-esteem. He would pretend to be brave but he lack the true courage.
The weak and ill placed Sun would lead the person towards week financial stature along with many failures in the path on account of his or her weakness. This whole would come along with the restlessness in mind and loss of peace in life of the mortal.
Sun Mantra
सूर्य मंत्र - ॐ सूर्याय नम:। सूर्य अर्घ्य देकर इस मंत्र के जप से पद, यश, सफलता, तरक्की सामाजिक प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य, संतान सुख प्राप्त हो सकता है और इस मंत्र से दरिद्रता दूर हो सकती है।

हाथों से बीमारियों के लक्षण

लम्बे पतले, मुड़े हुए नाखून, मस्तिष्क रेखा छोटे-छोटे द्वीपों में क्षय रोग (टी.वी.) की प्रवृत्ति।
छोटे नाखून, साथ में टूटी मस्तिष्क रेखा त्रिकोण में क्रास, जिसके सिरे धब्बेदार हों- मिरगी का रोग।
हृदय रेखा, शनि पर्वत के नीचे टूटी हुई, दो खंड एक दूसरे के ऊपर-गम्भीर हृदय रोग।
निकृष्ट हाथ में चन्द्र पर्वत पर तारक चिह्न -अति गम्भीर हिस्टीरिया का रोग।
हृदय रेखा की एक शाखा चन्द्र पर्वत तक जाती हुई तारक चिह्न में अन्त-वंशागत पागलपन।
ऊध्र्व मंगल पर्वत पर चन्द्र चिह्न-हिंसात्मक पागलपन का रोग।
मोटी तथा नम दीखने वाली त्वचा, साथ में चन्द्र पर्वत पर तारक चिह्न-गुर्दे का रोग।
नीली अथवा पीली रंग की हृदय रेखा, लहरदार मस्तिष्क रेखा अथवा बदरंग, साथ में इस पर नीला धब्बा लहरदार स्वास्थ्य रेखा-यकृत रोग।
छोटे-छोटे खण्डों में टूटी मस्तिष्क रेखा या छोटे वर्गों के आकारों में स्मृतिनाश का रोग।
जीवन रेखा पर काले धब्बे से उदित शाखा-स्नायविक रोग।
नाखून मध्य लम्बाई के, परन्तु पतले और छोटे मस्तिष्क रेखा पर द्वीप त्रिकोण का तीसरा कोण विकृत, साथ में छोटी-छोटी रेखायें जीवन रेखा को काटती हुई-स्नायुशूल का रोग।
जीवन रेखा से उदित एक रेखा शनि पर्वत पर त्रिकोण में समाप्त प्लूरिसी का रोग।
लम्बी तथा लहरदार हृदय रेखा, साथ में स्वास्थ्य रेखा लहरदार और उंगलियों के दूसरे पर्व की अपेक्षा लम्बे -दांत का रोग।
चमकीली मुलायम त्वचा, जीवन रेखा के अन्त पर शाखापुंज सूक्ष्म रेखायें, हृदय रेखा के उदय पर नीचे को काट कर जाती हुई रेखा-वायु (गैस) का रोग।
मस्तिष्क रेखा टूटी, जुड़ी अथवा जंजीरदार तथा मस्तिष्क रेखा को काटती हुई और उसके नीचे को निकलती छोटी रेखायें। स्वास्थ्य रेखा,
मस्तिष्क रेखा के पास लाल रंग की -निरन्तर सिर दर्द का रोग।
चन्द्र पर्वत ऊपर की ओर, अत्य

future for you astrological news aadar ke liye ahankar ka tyag 04 11 2015

future for you astrological news swal jwab 1 04 11 2015

future for you astrological news swal jwab 04 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 04 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 04 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 04 11 2015

future for you astrological news panchang 04 11 2015

Tuesday, 3 November 2015

मष्तिष्क रेखा से जाने व्यावसायिक सफलता/असफलता

1.अ. मस्तिष्क रेखा आखिर में बुध पर्वत पर चढ़ती हुई नकल उतारने की प्रतिभा।
1.ब. पहली उंगली के ऊपरी जोड़ पर क्रास, कलाई से एक रेखा सूर्य पर्वत को, बुध पर्वत पर एक तारक चिह्न साथ में उठती हुई रेखायें मस्तिष्क तथा हृदय रेखाओं को छूती हुई तथा सूर्य पर्वत के नीचे मस्तिष्क तथा
हृदय रेखाओं को छूती हुई रेखा साहित्यिक सफलता।
1.स.नर्म जोड़ तथा अंगूठा, छोटा, चन्द्र पर्वत पर जाली, काव्य प्रतिभा।
2.अ. हाथ में बाहरी सिरे के पास बुध क्षेत्र पर छोटी खड़ी रेखायें - रसायन शास्त्र में सफलता।
2.ब. तीसरी उंगली का अग्रभाग दोनों हाथ में वर्गाकार, चैथी उंगली का दूसरा पर्व सुविकसित, व्यापार में सफलता।
2.स.मणिबन्ध से बृहस्पति पर्वत को जाती रेखा -कानून व्यवसाय में सफलता मिलेगी।
3.अ. बुध-पर्वत पर दो या तीन खड़ी रेखायें- डाक्टरी व्यवसाय में सफलता।
3.ब. चैथी उंगली पर दो स्पष्ट खड़ी रेखायें-नर्स व्यवसाय में सफलता।
3.स. सूर्य तथा बुध पर्वत बहुत विकसित अंगूठा दोनों हाथों में बहुत नीचे धंसा हुआ, साथ में बुध पर्वत हाथ के बाहरी सिरे तक फैला हुआ आविष्कार की प्रतिभा।
4.अ. चैथी उंगली दूसरी उंगली के समान लम्बी, मस्तिष्क रेखा पर बुध पर्वत के निकट त्रिकोण अथवा सफेद धब्बे। चौथी उंगली की जड़ से प्रथम पर्व तक रेखा वैज्ञानिक कार्यों में सफलता।
4.ब. अन्तः प्रेरणारेखा का उदय द्वीप के साथ, मस्तिष्करेखा का अन्त चन्द्रपर्वत पर लम्बे सूक्ष्म शाखापुंज में चक्र की उपस्थिति यानि हृदयरेखा की एक शाखा बृहस्पति पर्वत को घेरेहुए, अन्र्तदृष्टि की प्रतिभा।
4.स. बिकृत सूर्यपर्वत कला में असफलता।
5.अ. मस्तिष्क रेखा से एक सीधी स्पष्ट रेखा तीसरी उंगली की जड़ को पूरे आकार की हो। भाग्य रेखा सीधी सूर्य क्षेत्र की रेखा कटी हुई न हो और न ही इस पर दण्ड रेखायें हों। सूर्य रेखा दोनों हाथों में जीवन रेखा में उदित कला में सफलता।
5.ब. सूर्य पर्वत पर कई रेखायें, सूर्य रेखा की दो या तीन शाखायें ऊपर की ओर तथा कटी हुई। सूर्य रेखा की एक शाखा सूर्य-पर्वत तक पहुंचती हुई और अंग्रेजी के अक्षर ‘बी’ की शक्ल में दो शाखाओं में विभाजित एकाग्र
चित्त के अभाव के कारण कला में असफलता।
5.स. सूर्य पर्वत बहुत विकसित प्रखर प्रतिभा।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

ह्रदय रेखा का प्रभाव

हथेली पर मौजूद हर रेखा अपने आपमें एक प्रकार के जीवन शक्ति प्रवाह की परिचायक होती है, तथा यही रेखायें व्यक्ति के जीवन की सूक्ष्मतर स्थितियों का संकेत करती हैं। इन्ही रेखाओं के दोषी होने पर व्यक्ति के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है। स्पष्ट और अटूट रेखाएँ व्यक्ति के जीवन के सफलता को प्रमाणित करती हैं। हस्त रेखाएँ पूरे जीवन की व्याख्या कर देती हैं। हथेली की प्रत्येक रेखा व्यक्ति के किसी न किसी घटना को स्पष्ट करती है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि घटनाओं की निश्चित् तिथियाँ नहीं बतायी जा सकती पर स्थान, नाम आदि बताना सम्भव है। गहन अध्ययन एवं अनुभव के आधार पर घटित घटनाओं को ठीक पास में लाया जा सकता है। अधिक अभ्यास हो जाने के बाद आप घटना के लिए जो तिथि निर्णय करेंगे तो आम तौर पर उस तिथि पर वह घटना घटेगी, यह परिश्रम अध्ययन और फलादेश की प्रमाणिक युक्ति है। यह भी ध्यान रखना होता है कि मस्तिष्क के गुणों, दोषों के अनुसार रेखाये परिवर्तित होती रहती हैं।
हृदय रेखा 16 प्रकार की मानी गई हैः- जगती , राजपददात्री , कुमारी , गान्धारी , सेनानित्वप्रदा , दरिद्रकारी , धृती , वासवी , चम्पकमाला , वैश्वदेवी , त्रिपदी , महाराजकरी , रमणी , चपलवदना , कुग्रहणी आदि। कभी-कभी हथेली पर बहुत अधिक और कभी-2 बिल्कुल कम रेखाएँ देखने में आती हैं। जीवन रेखा एक ऐसी रेखा है जो प्रत्येक मनुष्य के हथेली में होती है, अन्य रेखाओं की अनुपस्थिति में दूसरी छोटी रेखाओं द्वारा पूर्ण की जाती है। प्रत्येक मनुष्य के हाथ में कुछ गौण और कुछ मुख्य रेखायें होती हैं। ये रेखायें मनुष्य के चारित्रिक गुणों को उत्पन्न करने वाली होती हैं। अतः इनकी उपस्थिति या अनुपस्थिति भी हो सकती है। प्रत्येक मनुष्य के हाथ में कुछ गौण और कुछ मुख्य रेखायें होती हैं। ये रेखायें मनुष्य के चारित्रिक गुणों को उत्पन्न करने वाली होती है। अतः इनकी उपस्थिति या अनुपस्थिति भी हो सकती है।
मुख्यतः रेखायें चार प्रकार की होती हैं।
 1. गहरी रेखा- यह रेखा पतली होने के साथ-2 गहरी (मोटी) भी होती है।
2. ढलुआ रेखा- यह रेखा शुरु में मोटी होती है तथा ज्यों-जयों आगे बढ़ती जाती है, त्यों-त्यों पतली होती जाती है।
3. पतली रेखा- वह रेखा शुरु से आखिर तक एक आकार (पतली) में होती है।
4. मोटी रेखा- यह रेखा चैड़ायी लिये होती है और पूर्णतः स्पष्ट होती है।
मनुष्य के हाथ में गहरी, स्पष्ट और सरल रक्त वर्ण की, हृदय रेखा व्यक्ति को मानवीय गुणों से सम्पन्न करती है। दाहिने हाथ की हृदय रेखा जितनी ज्यादा साफ और गहराई लिये होगी व्यक्ति उतना ही अधिक सरस, न्यायप्रिय तथा परोपकारी माना जाता है। किन्तु हृदय रेखा यदि कटी, टूटी या अस्पष्ट होगी, तो व्यक्ति देखने में, चाहे जितना सज्जन क्यों न हो वह दिल से पापी और कलुषित होगा। ऐसा व्यक्ति असभ्य, बद्चलन चरित्रहीन विवेकशून्य आदि अवगुणों वाला होगा। ऐसे व्यक्तियों का आसानी से यकीन करना अपने आप को धोका देने के बराबर है। इसका हृदय से सीधा सम्बन्ध माना गया है। जो कि जीवन का प्राथमिक अंग है, जहां से संचालन का नियन्त्रण होता है। निर्दोष और सबल हृदय रेखा स्वस्थ्य हृदय की परिचायक है। करीब एक सौ हाथों में एकाध हथेली ही ऐसी होती है जिसमें हृदय रेखा का अभाव होता है। हथेली में इस रेखा की अनुपस्थिति व्यक्ति के अमानवीय प्रवृत्तियों को स्पष्ट करती है। यह रेखा व्यक्ति को दुर्गुण एवं गुण दोनों प्रदान करती है। प्राचीन हस्तरेखा ग्रन्थों के अनुसार हृदय रेखा तीन स्थानों से शुरु होती है। 1. शनि और गुरु पर्वत के मध्य से 2. गुरु पर्वत के केन्द्र से 3. शनि पर्वत के केन्द्र से।
1.अ. शनि गुरु के मध्य से- ऐसे व्यक्ति व्यवहार कुशल और स्नेही होते हैं। इनका प्रेम जीवन की प्राथमिकता पूर्ति के बाद शुरु होता है।
1.ब. गुरु पर्वत के केन्द्र से- यह हृदय रेखा मनुष्य के प्रणव सम्बन्धों और स्नेह को आदर्शवादी आधार प्रदान करती है। ऐसे व्यक्ति विषम परिस्थिति एवं आपत्ति काल में भी सम्बन्धों का निर्वाह करने में सफल होते हैं।
1.स. शनि पर्वत से- यह हृदय रेखा स्वार्थ भावना उत्पन्न करती है तथा ऐसे लोग वासना के प्रति यकीन रखते हैं। ऐसी भावना रखते हैं कि जिसमें अपना स्वार्थ झलकता हो और प्रेम वासना अधिक पायी जाती है, इसलिए प्रेम सम्बन्धों में स्वार्थी होते हैं।
2.अ. मस्तिष्क रेखा के निकट से आरम्भ होने वाली हृदय रेखा असाधारण रूप से दीर्घ हो तो ईष्र्या की भावना उत्पन्न करती है तथा प्रेम सम्बन्धों में ये असफल होते हैं।
2.ब. अधिक दीर्घ हृदयरेखा भावनात्मक प्रवृत्ति को उत्पन्न करने वाली होती है, तथा छोटी हृदय रेखा अच्छी मानी गयी है।
2.स. हृदय रेखा जिस पर्वत को छूती हुई या स्पर्श करती हुई आगे की ओर जाती है या वहीं झुक जाती है, तो ऐसी हालत में पर्वत विशेष का गुण हृदय में अधिक पाया जाता है।
3.अ. यदि हृदय रेखा मस्तिष्क रेखा में पूरी तरह शामिल हो जाय, तो उस आयु में हृदय की स्वतंत्र ईकाई नष्ट हो जाती है और हृदय मस्तिष्क को प्रभावित करता है।
3.ब. जब कई सूक्ष्म रेखायें नीचे से चलकर हृदय रेखा पर धावा बोल दें तो व्यक्ति प्रेम का जाल इधर उधर फेंकता फिरता है। निरन्तर किसी को प्रेम न करके वे व्यभिचारी बन जाते हैं।
3.स. यदि हृदय रेखा चैड़ी और श्रृंखला युक्त हो तथा शनि क्षेत्र से शुरु हो तो वह स्त्री या पुरुष विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित नहीं होता तथा एक दूसरे को घृणा की दृष्टि से देखता है।
4.अ. हृदय रेखा लाल और चमकीले रंग की होने पर व्यक्ति को हिंसात्मक वासना (बलात्कार) पूर्ति के लिए उत्सुक करती है।
4.ब. यदि बृहस्पति क्षेत्र से दोमुंही हृदय रेखा आती है तो व्यक्ति प्रेम के क्षेत्र में उत्साही, इमानदार और सच्चे दिल का स्वामी होता है।
4.स. हृदय रेखा शाखाहीन और पतली होने से व्यक्ति रुखे स्वभाव का होता है तथा उसके प्रेम में गरिमा नहीं होती।
5.अ. यदि हृदय रेखा है पर बाद में फीकी पड़ जाय तो प्रेम में भीषण निराशा का सामना होता है। जिस कारण वह हृदय हीन और प्रेम विमुख हो जाता है।
5.ब. हृदय रेखा पर क्रास या नक्षत्र का निशान होने से हृदय गति प्रभावित होती है।
5.स. हृदय रेखा बुध पर्वत के नीचे से निकल कर शनि पर्वत के नीचे तक जाते-जाते समाप्त हो जाये, तो ऐसा व्यक्ति प्रेम के मामले में धोकेबाज होता है।
5.द. बुध पर्वत के नीचे से निकलकर गुरु पर्वत के नीचे तक आती हुई प्रतीत हो तो ऐसा व्यक्ति प्रेम के मामले में धैर्यवान होता है तथा पत्नी को महत्त्व देता है और ईश्वर से डरने वाला तथा विशुद्ध प्रेम का पुजारी होता है।

Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions 

त्रिभुज और वर्गाकार रेखा

तीनों ओर से परस्पर मिली हुई रेखाएँ त्रिभुज कहलाती हैं, गहरी रेखाओं से निर्मित त्रिभुज शुभ फलदायी होता है। वैसे तो त्रिभुज बहुत कम हाथों में पाये जाते हैं। यह जितना ज्यादा बड़ा होगा, उतना श्रेष्ठ एवं फलदायी माना जाता हैं। जिस व्यक्ति के हाथ के मध्य में त्रिभुज होगा। वह सद्गुणी, सच्चरित्र वाला, भाग्यवान, क्रियाशील, ईश्वर में आस्था रखने वाला और उन्नतिशील होता है। ऐसा व्यक्ति शान्त एवं मधुरभाषी, तथा धीर-गम्भीर होता है। त्रिभुज जितना बड़ा होगा, व्यक्ति उतना ही विशाल हृदय तथा कठिनाईपूर्वक सफलता प्राप्त करने वाला व्यक्ति होता है तथा आत्मविश्वास कम होता है। यदि बड़े त्रिभुज में एक ओर छोटा त्रिभुज बन जाये तो वह अवश्य ही उच्च पद को प्राप्त करता है। मंगल क्षेत्र पर निर्दोश त्रिभुज होने से व्यक्ति धैर्यवान, रणकुशल तथा वीरता के लिए राष्ट्रीय पुरष्कारों से सम्मानित होता है, युद्ध में वह अपूर्व वीरता दिखलाता है। मुसीबत में भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होता। ऐसा व्यक्ति सेना का कोई बड़ा आफीसर हो सकता है। किन्तु दूषित त्रिभुज होगा तो व्यक्ति निर्दयी और कायर होगा। बुध क्षेत्र पर त्रिभुज होने से सफल वैज्ञानिक या अच्छा व्यापारी होता है। उसका व्यापार देश-विदेश में फैला होता है तथा ये दूसरे की कमजोरी समझने में माहिर होते हैं। गुरु क्षेत्र में त्रिभुज होने से व्यक्ति चतुर, कार्य में दक्ष, कुशाग्र बुद्धि वाला एवं सदैव उन्नति की आकांक्षा वाला होता है। ऐसे व्यक्ति धूर्त एवं सफल कूटनीति वाले भी होते हैं। लोगों को अपने प्रभाव में रखने की कला इनमें खूब होती है त्रिभुज में दोष होने पर व्यक्ति घमण्डी, बातूनी तथा स्वयं की तारीफ करने वाला होता है। शुक्र क्षेत्र में निर्दोश त्रिभुज होने से व्यक्ति का आंशिक मिजाज, सरल तथा सौम्य स्वभाव का स्वामी होता है। ऐसे व्यक्ति ललित कला, संगीत, नृत्य आदि में रुचि रखने वाले होते हैं। दूषित त्रिभुज होने से व्यक्ति को कामान्ध बनाता है। अगर स्त्री के हाथ में ऐसा त्रिभुज होगा, तो वह परपुरुष गामिनी होती है। शनि क्षेत्र पर निर्दोष त्रिभुज होने से व्यक्ति तंत्र-मंत्र साधना में दक्ष एवं गुप्त विद्या तथा वशीकरण का ज्ञाता होता है। दोषपूर्ण त्रिभुज होने पर व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का ठग एवं धूर्त बनाता है। हृदय रेखा पर
यह चिह्न होने से लेखन कार्य में ख्याति प्राप्त होती है। भाग्य रेखा पर होने से भाग्योन्नति में बाधाएं आती हैं। चन्द्र रेखा पर होने से विदेश यात्रायें होती हैं। विवाह रेखा पर होने से विवाह में बाधा होती है। आयु रेखा पर होने से दीर्घायु मिलती है।
वर्ग
चार भुजाओं से घिरे हुए क्षेत्र को वर्ग कहते हैं। कुछ लोगों के मत से इसे समकोण भी कहा जाता है। जब एक सुविकसित वर्ग से होकर भाग्य रेखा निकल रही हो तो व्यक्ति के भौतिक जीवन में यह संकट का द्योतक है। जिसका सम्बन्ध आर्थिक दुर्घटना या हानि से है। परन्तु वर्ग को पार करके आगे बढ़ती हुई भाग्य रेखा खतरा नहीं उत्पन्न करती। जब वर्ग रेखा से बाहर हो तथा स्पर्श मात्र हो एवं शनि पर्वत के नीचे हो तो यह दुर्घटना से रक्षा का सूचक है। जब मस्तिष्क रेखा सुनिर्मित वर्ग से निकलती है तो यह स्वयं मस्तिष्क की शक्ति और सुरक्षा का चिह्न माना जाता है। जब वर्ग मस्तिष्क रेखा के ऊपर उठ रहा हो और शनि के नीचे हो तो सिर में किसी प्रकार के खतरे का सूचक है। हृदय रेखा किसी वर्ग में प्रवेश करने से प्रेम के कारण भारी संकट का सामना करना पड़ता है। जब जीवन रेखा वर्ग में से गुजरती हो तो यह इस बात का सूचक है कि उस आयु पर व्यक्ति की दुर्घटना होगी, परन्तु मृत्यु से रक्षा होगी। शुक्र पर्वत पर होने से काम संवेगों के कारण संकट से रक्षा होती है, ऐसी स्थिति में व्यक्ति काम वासना के कारण अनेक तरह के खतरे में पड़ता है, लेकिन हमेशा बच निकलता है। वर्ग जीवन रेखा के बाहर हो तथा मंगल क्षेत्र से आकर जीवन रेखा को छू रहा हो, तो इस स्थान पर वर्ग के होने से कारावास या भिन्न प्रकार का रहन सहन होता है। जब वर्ग किसी भी पर्वत पर होता है तो उस पर्वत के गुणों के कारण होने वाले किसी भी अतिरेक से रक्षा का सूचक होता है। गुरु पर होने से व्यक्ति की आकांक्षा से उसे रक्षा प्रदान करता है। शनि पर होने से खतरों से रक्षा करता है। सूर्य पर होने से प्रसिद्धि की इच्छा को बढ़ाता है। चन्द्र पर होने से अधिक कल्पना एवं अन्य रेखा के दुष्प्रभाव से बचाव होता है। मंगल पर होने से शत्रुओं से होने वाले खतरों से बचाता है। बुध पर होने से उद्विग्नता एवं चंचल वृत्ति से बचाता है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

अंगूठे का प्रकार

(क) गदा के आकार का अंगूठा। (ख) लचीला अंगूठा (पिछे मुड़ने वाला) (ग) कठोर अंगूठा। (घ) दूसरा भाग बीच से पतला। (ड़) वर्गाकार अंगूठा। (च) नुकीला अंगूठा। (छ) छोटा अंगूठा।
सीधा अंगूठा
ऐसे व्यक्ति अंतर्मुखी व्यक्तित्व वाले होते हैं, अर्थात भावुकतावश उल्टा-सीधा बोल देने वाले और ’’क्षणे रुष्टः क्षणे तुष्टः’’, यानी क्षण में क्रोध आना क्षण भर बाद प्रसन्न मुद्रा में बात करना इनकी प्रमुख विशेषता होती है। ये ’’प्राण जाय पर वचन न जाइ’’ सिद्धांत को मानने वाले, रूढि़वादी परंपराओं से जुड़े, बुजुर्गो से डरने वाले होते हैं। अतः पे्रम विवाह में यदि लड़की इन्हें साहस दिलाये, तो ये, हनुमान की
तरह, अपनी शक्ति से पूर्ण समर्थ हो कर, घर से अलग हो कर भी, हर स्थिति का सामना कर लेते हैं। इसलिए ये लोग मनचाही लड़की प्राप्त कर लेते हैं। स्वयं डरपोक, भीरु, कायर, एवं स्वार्थी प्रकृति के होते हैं। इन्हें मितव्ययी या कंजूस भी कहा जा सकता है। किन्तु मौका आने पर, भावुकतावश, अपना सर्वस्व दान कर देते हैं। केवल इनके सामने वाले को प्रभावित करने की कला आनी चाहिए, तो फिर ये उसपर तन-मन-धन से न्योछावर हो जाते हैं। लेकिन लोकप्रियता इन्हें कम मिल पाती है। इनके हर कार्य के पूर्ण होने में काफी विलंब होता है। शरीर में गर्मी अधिक होने से ये जातक बहुत कर्मठ होते हैं।
दुर्भाग्य से इन्हें दांपत्य जीवन का सुख और न ही कर्म के अनुसार पूर्ण फल ही मिल पाता है। ऐसे लोग अपने कार्य को गुप्त रखना पसंद करते हैं।अपयश इन्हें जल्दी मिलता है। कंजूसी और स्वार्थीपन, प्रचार से बचने की भावना, असामाजिकता, व्यवहार कु’ालता की कमी, अत्यधिक औपचारिकता निभाने की प्रवृत्ति, मौन, गंभीर व्यक्तित्व, दयालुता का अभाव इन्हें लोकप्रियता देने में बाधक होते हैं। नियमितता, ईमानदारी, सत्यवादिता इनकी प्रमुख वि’ोषताएं होती हैं। इस कारण इन्हें अधिक कष्ट उठाने पड़ते है। सीधे अंगूठे वाले बहुत जल्दी ही किसी से प्रभावित हो जाते हैं। कट्टरपंथी, अतिभाग्यवादिता, रूढि़वादिता के कारण ज्योतिष, तंत्र,मंत्र, देवी,देवताओं के प्रति इनकी आस्था अधिक होती है। भूत-पे्रत में भी ये वि’वास करते हैं। इनकी इस कमजोरी का लाभ उठा कर अन्य इनके संचित धन से फायदा उठाते हैं। इनको सही समय पर पैसों का लाभ नहीं मिलता, या बहुत कम मिलता है। अतः इन्हें झुकने वाले अंगूठे के जातकों से ही लेन-देन करनी चाहिए, अन्यथा इन्हें हानि होती है, स्त्री पक्ष से भी इन्हें हानि होती है।
पीछे की ओर झुका अंगूठा:
व्यापार में साझेदारी या भागीदारी उन्हीं लोगों से आजीवन निभ पाती है, जिनके अंगूठे एक समान न हों। एक समान अंगूठा वाले, प्रभुसत्ता जमाने की प्रकृति के कारण, एक दूसरे पर अधिकार जमाने के कारण बिगाड़ कर लेते हैं। स्वयं का पत्नी के प्रति अधिक आकर्षण नहीं होता। 20 वर्ष से 29 वर्ष की आयु में श्रेष्ठतर समय, 40 से 49 के बीच श्रेष्ठतम समय, फिर यदि दीर्घायु होती है, तो 80 से 89 में भी अच्छा यश देने वाले कार्य होते हैं। किंतु लंबी बीमारी, जैसे तपेदिक, कैंसर आदि “यंकर रोग इन्हें बुढ़ापे में धर दबोचते हैं। संतान सुख भी इन्हें कम मिल पाता है। इन्हें आयुर्वेदिक, प्राकृतिक योग, चिकित्सा, होम्योपैथिक, प्राणायाम आदि के द्वारा की गयी चिकित्सा शीघ्र लाभ करती हैं। प्रवाल या मोती भी इन्हें शीघ्र लाभ पहुंचाती हैं। ये पानी के विशेष शौकीन होते हैं। ये दिन में एक से अधिक बार नहाते हैं। इन्हें अधिक पसीना आता है (गर्मी के दिनों में) और लू लग जाती है (गर्मी की तासीर होने से) डाक्टरी दवा आदि का इन पर उल्टा असर हो जाता है, जिससे इनको गर्मी करने वाली वस्तुओं से बच कर रहना चाहिए। इन्हें अनायास कहीं से पैसा नहीं मिलता है। इन्हें अपने नाम से कभी भी लाॅटरी नहीं लेनी चाहिए। “गवान इन्हें केवल मेहनत का ही देता है। इन लोगों की इच्छा’ाक्ति बलवती होती है,
किंतु बिना गुणों के दूसरे व्यक्तियों से ये परिचित नहीं हो पाते । इनमें मिलनसारिता का अभाव रहता है। ये व्यक्ति स्वयं गहरे रंग के वस्त्र पहनना पसंद करते हैं, जबकि पत्नी हल्के रंग के वस्त्रों की शौकीन होती है।
लम्बा अंगूठा
लम्बा अंगूठा होने से व्यक्ति में सुदृढ़ इच्छा शक्ति और विकसित चरित्र पाया जाता है। साधारणतया अंगूठे की लम्बाई तर्जनी के आधार से कुछ ऊँचा होता है, इससे ज्यादा या कम स्थिति में छोटा-बड़ा अंगूठा माना जाता है। लम्बे अंगूठे वाले लोग व्यापार में लाभ कमाते हैं तथा आवश्यक जीवन दर्शन को मानने वाले होते हैं। अगर यह पीछे की ओर झुका हुआ होता है तो व्यक्ति प्रतिभावान और सफल होता है तथा हर परिस्थित में अपने आप को अनुकूल बना लेता है। यदि यही अंगूठा ऊपर की ओर नुकीला और पतला होता है तो व्याक्ति में स्नायुविक असन्तुलन पाया जाता है।
छोटा अंगूठा
छोटा अंगूठा बीच में पतला और पोर मोटा तथा निचला भाग भी मोटा होगा तो अपराधी वर्ग का व्यक्ति कहा जायेगा ये अंगूठे प्रायः गदे की तरह गोल, मांसल और सकरे नाखून वाले अंगूठे होते हैं जो कि कातिलों और अपराधियों में अधिक पाये जाते हैं, इनकी इच्छा शक्ति अविकसित स्वभाव अस्थिर तथा खूंखार होता है। इन्हें अच्छे बुरे का ज्ञान नहीं होता तथा इन्हें हमेशा खून की पिपासा प्रताडि़त करती है।
वर्गाकार मोटा अंगूठा
ऐसे लोग नशे के आदी होते हैं घर में अधिक खर्च करने वाले एवं अन्याय होने पर चिल्ला-चिल्लाकर न्याय मांगते हैं। वर्गाकार अंगूठे के स्वामी सफल व्यक्ति माने जाते हैं, अपने व्यवहार, के द्वारा सफलता प्राप्त करते हैं। अगर यही अंगूठा पुष्ट होगा तो स्वास्थ्य अच्छा होता है तथा स्फूर्ति खूब होती है।
विचित्र आकृति का अंगूठा
विचित्र आकृति का अंगूठा अपराधी वर्ग के लोगों का होता है ये हथियारों के भयानक उपयोग से भी नहीं घबराते और बिना सोचे समझे भयावह कार्य कर बैठते हैं। इनका स्वभाव अस्थिर और खूंखार होता है।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

अँगुलियों में दुरी का महत्व

तर्जनी अनामिका दोनों ही अगर मध्यमा की ओर झुकी हों, तो व्यक्ति किसी भी बात को गुप्त रखने में असमर्थ होता है। ऐसे व्यक्ति साहसी होते हैं, सतर्कता भी इनमें होती है, परन्तु किसी पर विश्वास नहीं करते। अंगुलियां सीधी हों और गाँठ रहित हों, तर्जनी और मध्यमा तथा अनामिका और कनिष्ठा की दूरी का समान अन्तर होने पर व्यक्ति प्रत्येक के साथ व्यवहार कुशल होते हुए भी ज्यादा सतर्क नहीं रहता और न ही किसी पर शंका करता है। समाज में हर प्रकार के मनुष्यों के साथ सूझ-बूझ से कार्य करने कीं क्षमता रखता है। तर्जनी और मध्यमा की दूरी अनुपात से ज्यादा होने पर व्यक्ति की विचारधारा स्वतन्त्र होती है और जीवनयापन के लिए उनका मार्ग भिन्न होता है। इन्हें नेता भी कहा जा सकता है। यही दूरी कम होने पर विचारों में संकीर्णता आ जाती है, और स्वतन्त्रता भी कम हो जाती है। यदि अनामिका और मध्यमा के बीच का अन्तर अधिक हो तो परिस्थितियों की आजादी होती है। ये किसी ऋतु के दास नहीं होते, इन्हें पैसों की परवाह नहीं होती, समाज में ये समाज सुधारक नाम से जाने जाते हैं। अनामिका और मध्यमा की लम्बाई बराबर होने पर नये उद्योग धन्धे करके अनेक तरह का खतरा मोल ले सकते हैं। कभी-कभी इन्हें फायदा भी होता है, जुआ खेलना और अपनी जीत पर खुश होना इनका पहला काम होता है। छोटी अंगुलियों वालों के स्वभाव में शीघ्रता या जल्दबाजी होती है। ये दिखावे की परवाह न करके समस्याओं का तत्काल निर्णय कर डालते हैं। बातचीत में इन्हे मुंहफट भी कहा जा सकता है। छोटी-छोटी बातों पर ये ध्यान नहीं देते हैं। अंगुलियाँ बेडौल हों एवं छोटी हों तो ऐसे व्यक्ति प्रायः स्वार्थी एवं क्रूर कहे जाते हैं। अंगुलियाँ अगर तनी हुई हों, उनमें लोच न हो अन्दर की ओर मुड़ी
हो या संकुचित हों, तो व्यक्ति कम बोलने वाला तथा कम मेल-जोल रखने वाला, कायर और अधिक सावधानी बरतने वाले होते हैं। अगर अंगुलियाँ धनुष के समान पीछे मुड़ने वाली हों तो व्यक्ति का स्वभाव आर्कषक और सौम्य होगा। उसमें मित्रता का गुण पाया जाता है। इन्हें सामान्य ज्ञान की जिज्ञासा होती है तथा समाज में हृदयस्पर्शी होते है। अंगुलियाँ टेढ़ी -मेढ़ी एवं बेडौल सी होंगी, तो व्यक्ति धोकेबाज गलत रास्ते का अनुयायी विकृत मस्तिष्क का स्वामी एवं निन्दक होता है। अच्छे हाथ पर इस प्रकार की अंगुलियाँ कम ही पायी जाती है। अंगुलियों के पोर पर अंदर की ओर मांश की गद्दी हो तो वह व्यक्ति अत्यन्त सवंदेनशील ओर व्यवहारकुशल होगा तथा हर क्षेत्र में सहयोग मिलता है। अंगुलियाँ अगर मूल स्थान पर मोटी हों तो व्यक्ति खाने-पीने का शौकीन और आरामतलबी होता है तथा वेहद शौकीन होता है। मूल स्थान पर पतली अंगुलियों का स्वामी स्वतः के स्वार्थ में लापरवाह होता है, खान-पान, रहन-सहन में सावधानी रखता है तथा मनपसंद वस्तुओं का प्रयोग करता है। अनामिका और तर्जनी की समान लम्बाई हो तो व्यक्ति में अपनी कला के द्वारा धन और यश कमाने की महत्वाकांक्षा होती है। वह चाहता है कि विश्व भर में विख्यात हो जाये। हथेली की लम्बाई से अधिक लम्बी
अंगुलियां होगी, तो उसे लम्बी अंगुलियों की संज्ञा दी जाती है। अनामिका और कनिष्ठा की समान लम्बाई हो तो व्यक्ति बोलचाल और भाषण कला में कुशल होता है। अनामिका और मध्यमा की समान लम्बाई हो तो ऐसे व्यक्ति जुआड़ी होते हैं साथ ही जीवन के साथ खिलवाड़ कर जाते हैं, ऐसे व्यक्तियों की अलग ही दुनिया होगी, तथा ये व्यक्ति जुए में लाभ कमाते हैं एवं पैसों के सौदे में हमेशा जीत होती है। तर्जनी बहुत ज्यादा लम्बी हो तो ऐसे व्यक्ति किसी के कहने सुनने में नहीं होते ऐसे व्यक्ति शूरबरी भी कहे जा सकते हैं या शासक कहे जा सकते हैं। अनामिका का लम्बा होना काम तत्व को प्रदर्शित करता है। कनिष्ठा का काम भी अनामिका की भांति ही है वह उत्तेजनाओं को दमन न करके उसका परिशमन कर लेती है और वे अपनी शक्ति व्यापार, काम-काज और बौद्धिक कार्यों में खर्च करते हैं। कनिष्ठा यदि मुड़ी हुई हो तो व्यक्ति धूर्त और चालाक होता है यह अंगुली व्यक्ति के गुणों का मूल्यांकन करने वाली होती है। चारो अंगुलियों का इकट्ठी करने पर उसमें बारीक छेद नजर आता है, इसमें तर्जनी की ओर से तीन छिद्र होते हैं। पहला छिद्र विचार स्वतंत्र को स्पष्ट करता है, दूसरा लापरवाही को, तीसरा महत्वाकांक्षा को ।

Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

future for you astrological news pushya nakshatra ki kharidi 03 11 2015

future for you astrological news swal jwab 2 03 11 2015

future for you astrological news swal jwab 1 03 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 03 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 03 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 03 11 2015

future for you astrological news panchang 03 11 2015

Monday, 2 November 2015

पुष्य नक्षत्र

पुष्य नक्षत्र- 03 नवम्बर 2015
पुष्य नक्षत्र को भारतीय ज्योतिष के अनुसार सबसे अधिक शुभ माने जाने वाले नक्षत्रों में से एक माना जाता है तथा इस नक्षत्र के उदय होने पर अधिकतर वैदिक ज्योतिषी शुभ कार्य करने का परामर्श देते हैं। सताइस नक्षत्रों में से पुष्य को आठवां नक्षत्र माना जाता है। सताइस नक्षत्रों की इस श्रृंखला में से पुष्य नक्षत्र शनि ग्रह के आधिपत्य में आने वाला पहला नक्षत्र है। हालांकि शनि को वैदिक ज्योतिष के अनुसार अधिकतर मुसीबतों के आगमन, समस्याओं तथा दुर्भाग्य के साथ जोड़ा जाता है किन्तु इसके बिल्कुल विपरीत शनि के आधिपत्य में आने वाले इस नक्षत्र को सौभाग्य, समृद्धि तथा अन्य बहुत से शुभ पक्षों के साथ जोड़ा जाता है। पुष्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है पोषण करना अथवा पोषण करने वाला तथा इस शब्द का शाब्दिक अर्थ ही अपने आप में इस नक्षत्र के व्यवहार तथा आचरण में बहुत कुछ बता देता है। पुष्प शब्द अपने आप में सौंदर्य, शुभता तथा प्रसन्नता के साथ जोड़ा जाता है तथा इस शब्द से भी पुष्य नक्षत्र के शुभ तथा सुंदर होने के ही संकेत मिलते हैं।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार गाय के थन को पुष्य नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह माना जाता है तथा पुष्य नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह गाय का यह थन भी हमें पुष्य नक्षत्र के स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है। गाय को भारतवर्ष में प्राचीन तथा वैदिक काल से ही पूज्या माना जाता है तथा गाय के दूध की तुलना वैदिक संस्कृति में अमृत के साथ की जाती थी।
वैदिक ज्योतिष में बृहस्पति को पुष्य नक्षत्र के स्वामी देवता के रूप में माना जाता है। बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना जाता है जिन्हें देवगुरु भी कहा जाता है तथा इसी कारण से बृहस्पति का एक नाम गुरु भी वैदिक ज्योतिष में प्रचलित है। गुरु का इस नक्षत्र पर प्रभाव इस नक्षत्र को गुरु के कई गुण जैसे कि दया, सदभावना, समृद्धि, धर्मपरायणता, उदारता, सदभावना तथा आशावाद प्रदान करता है। पुष्य नक्षत्र का स्वभाव बृहस्पति के स्वभाव से इतना अधिक मेल खाता है कि पोषण करने का गुण, संवेदनशीलता, भावुकता तथा ऐसे ही कुछ अन्य गुण भी प्रदान करता है जिसके चलते इस नक्षत्र के प्रबल प्रभाव में आने वाले जातकों में यह गुण भी पाए जाते हैं। बृहस्पति तथा चन्द्रमा का मिश्रित प्रभाव पुष्य नक्षत्र के जातकों को लगातार धन तथा समृद्धि प्रदान करता रहता है क्योंकि वैदिक ज्योतिष में ये दोनों ही ग्रह धन तथा समृद्दि के साथ जोड़े जाते हैं।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

पुष्य नक्षत्र में राशि अनुसार करें खरीदारी

करें राशि के अनुसार करें खरीददारी एवं रखें सावधानी -
मेष- मंगल पुष्य पर आप आज के दिन तांबे के पात्र से खरीददारी शुरू करें। आपकी राशि के अनुसार आपके लिए भूमि, भवन की खरीददारी लाभदायक रहेगी।
सावधानी - जरूरत के अनुसार धन लेकर ही चलें और खाली पेट ना रहें...
वृष- वृष राशि वालों के लिए चांदी के पात्र और मूर्तियों की खरीददारी करना आपके लिए शुभ होगा। इसके अलावा आपकी राशि के लिए अखण्ड धान के रूप में चावल की खरीददारी का भी विधान है। इससे धनलक्ष्मी का आगमन होगा।
सावधानी -लेन-देन को लेकर विवाद ना करें...चीनी का दान कर खरीदी के लिए निकलें...
मिथुन- सुखी जीवन के लिए आप कांसे की गणेश मूर्ति खरीदें और आपको अपनी राशि के अनुसार घर को सजाने के लिए हंस का जोड़ा खरीदना चाहिए। मोरपंख घर में जरूर लाएं।
सावधानी -अपने धन का अपव्यय से बचें और भ्रम से बचने के लिए गणेशमंत्र का जाप कर मूंग का दान करें....
कर्क- सोने के आभूषण या चांदी खरीदना आपके लिए अच्छा रहेगा। मंगल पुष्य पर धन प्राप्ति के लिए आप सर्वश्रेष्ठ स्फटिक श्री यंत्र खरीदें इस पर्व पर स्फटिक खरीदना आपके लिए अत्यंत शुभ और विशेष फल देने वाला रहेगा।
सावधानी -खरीदी में निकलने से पूर्व माता का आर्शीवाद प्राप्त करें तथा चंद्रमा के मंत्र का जाप करें...
सिंह- इस शुभ पर्व पर सिंह राशि वालों को पीतल की मूर्ति खरीदना लाभदायक रहेगा। तांबे का सूर्य खरीदना चाहिए। अगर आप अपनी राशि के अनुसार लक्ष्मी जी की अत्यंत प्रिय धातु स्वर्ण से बनें आभूषण खरीदें, इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी।
सावधानी -प्रातःकाल उठकर सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें....
कन्या- इस राशि के लोगों को कांसे के दीपक खरीदना चाहिए और आप हाथीदांत से बनी हुई वस्तुएं भी खरीद सकते हैं। आप घर में उल्लू के चित्र वाली मां लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करेंगे तो धन का प्रवाह निरंतर बढ़ता रहेगा।
सावधानी -आपको खरीदी से निकलने के पूर्व ही तय कर लें कि क्या खरीदना है साथ ही हनुमानजी के मंदिर में लाल मसूर चढ़ाकर खरीदी करें...
तुला- शुक्र की राशि होने के कारण आप अपनी राशि के अनुसार चांदी का श्री यंत्र और सिक्का खरीदें। श्रीयंत्र के साथ कुबेर व गणेश यंत्र, कनकधारा यंत्र खरीदना शुभ रहेगा।
सावधानी -घर की महिलाओं की बातें मानें साथ ही सौभाग्य सामग्री का दान करें...
वृश्चिक- इस पर्व पर आप तांबा और पंचधातु की खरीददारी करें। वृश्चिक राशि वालों को तांबे या पंचधातु से बना श्रीयंत्र और स्वस्तिक खरीदना चाहिए। पीले रंग के कपड़े जरूर खरीदें।
सावधानी -शनि के मंत्र का जाप कर खरीदी के लिए निकलें साथ ही नीबू का दान करें..
धनु- मंगल पुष्य पर्व पर आप भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की स्वर्ण प्रतिमा खरीदें। इस मूर्ति के रूप में भगवान विष्णु लक्ष्मी आपके घर हमेशा निवास करेंगे।
सावधानी -गुरूतुल्य व्यक्ति या बड़ो का आर्शीवाद लेकर घर से निकलें साथ ही लड्डू का प्रसाद बाॅटें...
मकर- मकर राशि वाले जातक राशि के अनुसार वाहन खरीदें। घर की सजावट के सामान में परदे, कुशन आदि खरीदें। घर वालों के लिएपड़े जरूर खरीदें।
सावधानी -वाहन का उपयोग करने से पूर्व पताका चढ़ायें साथ ही मंगलमंत्र का जाप करें....
कुंभ- चांदी का सिक्का जरूर खरीदें। अपने राशि स्वामी के अनुसार आप शनि का रत्न नीलम खरीदें। फ्रिज, एसी, पलंग और शनि से संबंधित वस्तुएं भी खरीद सकते है।
सावधानी -सरसो के तेल का दान शिवमंदिर में कर दिन की शुरूआत करें साथ ही परिवार का मत प्राप्त करें...
मीन- आप अपनी राशि के अनुसार घर के साज सामान में एक्वेरियम, कालीन, बेड शीट की खरीददारी करें। चांदी का सिक्का घर में लाने से लक्ष्मी जी का वास रहेगा...
सावधानी -वस्तुओं की टूटफूट से बचने के लिए हनुमान मंदिर में दो नारीयल चढ़ाकर दिन की शुरूआत करें साथ ही गायत्रीमंत्र का जाप करें...
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

पुष्य नक्षत्र में करे शुभ खरीदारी

पुष्य नक्षत्र में करें शुभ खरीदी -
3 नवंबर 2015, दिन मंगलवार
पुष्य नक्षत्र में खरीदी के मुहूर्त
(राहु काल 14:36 से 16:01 छोडकर शेष शुभ)
अभिजित मुहूर्त (विशेष शुभ) 11:24 से 12:02 तक
लाभ - 10:22 से 11:47 प्रातःकाल
अमृत - 11:47 से 13:12 दोपहर
लाभ - 07:01 से 08:36 सायंकाल
स्थिर लग्न की खरीदी का मूहुर्त -
कुंभ लग्न - 01:42 से 03:13 दोपहर
वृषभ लग्न - 06:18 से 08:14 सायंकाल
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

मीन लग्न में मंगल का प्रभाव

मीन लग्न में जन्म लेने वाले जातकों की जन्मकुंडली के विभिन्न भावों में मंगल का प्रभाव
यदि लग्न (प्रथम भाव) में मंगल हो तो जातक की शारीरिक शक्ति एवं सम्मान में वृद्धि होती है । साथ ही धन, कुटुम्ब, भाग्य एवं धर्म की उन्नति होती है । स्त्री का सुख-सहयोग मिलता है । कारोबारी लाभ में घरेलू सुख की उत्पत्ति होती है जिससे मानसिक संतोष मिलता है । द्वितीय भाव में मंगल हो तो जातक कटुभाषी होता है । वह चिंता और परेशानी के सागर में गोते लगाता रहता है । तृतीय भाव में मंगल हो तो जातक उन्नतिशील,धनवान तथा शक्तिशाली होता है । चतुर्थ भाव में स्थित मंगल के प्रभाव से जातक को सर्व प्रकार का सुख मिलता है । उसे स्त्री भी बड़ी भाग्यवान मिलती है । ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होता है । यदि पंचम भाव में मंगल हो तो जातक को संतान तथा विद्यापक्ष में कमजोरी रहती है । धन एवं कुटुम्बपक्ष से चिंता बनी रहती है । वह आमदनी बढाने के लिए प्रयत्न करता है । षष्ठ भाव में मंगल हो तो जातक शत्रुपक्ष पर अपना प्रभाव है । धन की कमी रहते हुए भी उसका खर्च शान से चलता है तथा परिवार से उसे सुख मिलता है । सप्तम भाव में स्थित मंगल के प्रभाव से जातक को स्त्री मिलती है, जिस कारण उसके भाग्य के द्वार खुल जाते हैं । फिर वह पीछे मुड़कर नहीं देखता । कहावत है-ऐसा व्यक्ति मिट्टी में भी हाथ डालता सोना बन जाता है । यदि अष्टम भाव में मंगल हो तो जातक की आयु में वृद्धि होती है, किन्तु धर्म एवं यश के क्षेत्र में कमी आती है । भाइयों से कुछ असंतोष रहता है । यदि नवम भाव में मंगल हो तो जातक के भाग्य की वृद्धि होती है तथा धर्म का पालन भी होता है । ऐसा व्यक्ति बड़ा भाग्यशाली, धनी, घर्मात्मा एवं यशस्वी होता है । दशम भाव में मंगल हो तो जातक पिता से बहुत सुख, राज्य से अत्यधिक सम्मान तथा व्यवसाय में बडी उन्नति करता है । उसे धन और कुंटुम्ब का श्रेष्ठ सुख प्राप्त होता है ।एकादश भाव में मंगल हो तो जातक की आमदनी में अत्यधिक वृद्धि होती है । वह बड़ा भाग्यवान होता है तथा धर्म का पालन भी करता है । द्वादश भाव में स्थित मंगल के प्रभाव से जातक बाहरी स्थानों से शक्ति प्राप्त करता है । पुत्र-कुटुम्ब के सुख में कमी रहती है । भाग्य, धर्म, यश एवं उन्नति में अनेक प्रकार की कठिनाइयां आती रहती हैं ।स्त्री से सुख तथा व्यवसाय से लाभ मिलता है ।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

कुंभ लग्न में मंगल का प्रभाव

कुंभ लग्न में जन्म लेने वाले जातकों की जन्मकुंडली के विभिन्न भावों में मंगल का प्रभाव
लग्न (प्रथम भाव) में मंगल की उपस्थिति से जातक का व्यक्तित्व अत्यंत प्रभावशाली होता है तथा शारीरिक सौंदर्य की प्राप्ति होती है । वह पितापक्ष से कुछ असंतोषयुक्त सहयोग प्राप्त करता है । राज्य के क्षेत्र में प्रभाव बढ़ता है तथा व्यवसाय की उन्नति होती है । द्वितीय भाव में जातक को कुछ कठिनाइयों के साथ धन एवं कुटुम्ब का सुख प्राप्त होता है । अगर तृतीय भाव में मंगल हो तो जातक के भाई-बहनों का सुख मिलता है, मगर शत्रुपक्ष से परेशानी रहती है । ऐसा जातक पुरुषार्थ है के बल पर बड़ा भाग्यवान बनता है ।
चतुर्थ भाव में मंगल के स्थित होने पर जातक खुली, धनी, यशस्वी तथा प्रभावशाली जीवन व्यतीत करता है । पंचम भाव में मंगल के होने पर जातक कानूनी को करने वाला होता है । उसे विद्या-बुद्धि की श्रेष्ठ शक्ति प्राप्त होती है । संतानपक्ष से सुख मिलता है । वह राज्य से सम्मान और व्यवसाय से लाभ पता है । षष्ठ भाव: में मंगल हो तो जातक कठिन परिश्रम द्वारा अपना भाग्य उज्जवल करता है । धर्म पालन में उसकी गहरी रुचि होती है । यदि सप्तम भाव में मंगल हो तो जातक सुंदर तथा सुशील पत्नी मिलती है । उसे पिता से विशेष सहयोग मिलता है । ऐसा जातक भाग्यवान होता है । वह सुखी जीवन व्यतीत करता है । यदि अष्टम भाव में मंगल स्थित हो तो जातक की आमदनी अच्छी रहती है । उसे भौतिक सुखों को कोई कमी नहीं रहती । नवम भाव में मंगल हो तो जातक के भाग्य की विशेष उन्नति होती है । वह जीवन में बहुत कुछ पाने की लालसा रखता है, जिसमें किसी सीमा तक सफल भी रहता है । दशम भाव में मंगल हो तो जातक के सौदर्य में कमी रहते हुए भी वह प्रभाव, स्वाभिमान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि करने में सफल रहता है । एकादश भाव में मंगल को तो जातक की आमदनी में विशेष वृद्धि होती है । धन-संचय भी खूब होता है तथा परिवार का सुख भी मिलता है | द्वादश भाव में मंगल हो तो निजी मातृभूमि को अपेक्षा अन्य स्थानों (विदेश) में अधिक सफलता प्राप्त करता है । उसे स्त्री द्वारा दुख मिलता है ।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

मकर लग्न में मंगल का प्रभाव

मकर लग्न में जन्म लेने वाले जातकों की जन्मकुंडली के विभिन्न भावों में मंगल का प्रभाव
यदि लग्न (प्रथम भाव) में मंगल हो तो जातक के शारीरिक सौंदर्य, स्वास्थ्य में वृद्धि होती है । स्त्री के सुख में कुछ कमी रहती है । जातक अपना स्वार्थ सिद्ध करने में चतुर, सुखी तथा धनी होता है । द्वितीय भाव में मंगल हो तो जातक को कुछ असंतोष के साथ कुटुम्ब एवं धन का पर्याप्त लाभ होता है । तृतीय भाव में मंगल से प्रभावाधीन जातक अपने पुरुषार्थ से अपनी बढाता है । वह हिम्मती और बहादुर होता है । उसे भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है । चतुर्थ भाव में मंगल के होने पर जातक की आमदनी अच्छी रहती है तथा बडी सरलता के साथ लाभ के साधन उपलब्ध होते रहते हैं । वह धनी और सुखी होता है । यदि पंचम भाव में मंगल हो तो जातक को विद्या एवं बुद्धि की शक्ति मिलती है । आयु में वृद्धि होती है तथा आय-व्यय समान रहता है । षष्ठ भाव में मंगल हो तो जातक शत्रु पर अपना विशेष प्रभाव रखता है । उसे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है । सप्तम भाव में मंगल हो तो जातक स्त्री तथा गृहस्थी से अल्प सुख पता है । अष्टम भाव में मंगल के होने पर जातक को आयु एवं पुरातत्व की शक्ति प्राप्त होती है । भूमि-मकान आदि के सुख में कमी आती है । उसे कारोबारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । नवम भाव में मंगल हो तो जातक के भाग्य एवं धर्म की उन्नति होती है । वह धनी, धर्मादा, संन्यासी तथा यशस्वी होता है । यदि दशम भाव में मंगल हो तो जातक को पिता की विशेष शक्ति मिलती है । राजकीय क्षेत्र में सम्मान तथा व्यवसाय के क्षेत्र में अत्यधिक सफलता प्राप्त होती है । एकादश भाव में मंगल के होने पर जातक की आमदनी में वृद्धि होती है, लेकिन यह वृद्धि कभी-कभी धातक सिद्ध होती है । द्वादश भाव में मंगल हो तो जातक को मातृभूमि का वियोग सहन करना पड़ता है । व्यय अधिक रहता है । बाहरी स्थानों के संबंध में सुख एवं लाभ की प्राप्ति होती है ।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

धनु लग्न में मंगल का प्रभाव

धनु लग्न में जन्म लेने वाले जातकों की कुंडली के विभिन्न भावों मे मंगल का प्रभाव
यदि लग्न (प्रथम भाव ) में मंगल हो तो उसके प्रभाव से जातक को शारीरिक शक्ति उत्तम रहती है । वह शारीरिक श्रम तथा बुद्धि योग से बड़े-बड़े काम करता है । द्वितीय भाव में मंगल हो तो जातक को विद्या एवं संतान की शक्ति प्राप्त होती है तथा भाग्योन्नती में थोडी सफलता मिलती है । जातक का जीवन संघर्षपूर्ण रहता है । तृतीय भाव में मंगल से प्रभावाधीन जातक को व्यावसायिक क्षेत्र में न्यूनाधिक सफलता मिलती है अर्थात जातक का जीवन उतार-चढावपूर्ण तथा संषर्घमय रहता है । चतुर्थ भाव में मंगल के रहने से जातक को माता के सुख की विशेष हानि होती है । भूमि, मकान आदि का सुख भी प्राय: नहीं प्राप्त हो पाता । संतानपक्ष तथा विद्या-बुद्धि के क्षेत्र में भी कमी बनी रहती है । पत्नी की ओर से परेशानी रहती है,किन्तु आमदनी में वृद्धि होती है ।
यदि पंचम भाव में मंगल हो तो जातक का जीवन सामान्य रहता है । खर्च ज्यादा होता है, इस कारण मानसिक परेशानी बनी रहती है । षष्ठ भाव में मंगल हो तो जातक को संतान से परेशानी एवं विद्या में कमी रहती है तथा स्वास्थ्य भी खराब रहता है । मस्तिष्क में तनाव रहता है । सप्तम भाव में मंगल हो तो जातक बुद्धि का प्रयोग करके अपना खर्च चलाता है । शरीर दुर्बल रहता है । धन-संचय में उन्नति होती है और परिवार का सामान्य सुख प्राप्त होता है । अष्टम भाव में मंगल हो तो। जातक की शक्ति का हास होता है । उसके पेट में विकार रहता है । चिंता और परेशानियां उसे घेरे रहती हैं । भाइयों से उसका विरोध रहता है । यदि नवम भाव में मंगल हो तो जातक को अपने जीवन में, सभी क्षेत्रों में
सामान्य सफलता मिलती है। पारिवारिक सुख में कमी रहती है । दशम भाव में मंगल के होने से जातक के पिता के सुख की हानि होती है । उसे बुद्धि का श्रेष्ठ लाभ होता है, किन्तु विद्या एवं संतान के सुख में कुछ कठिनाई बनी रहती है । एकादश भाव में मंगल हो तो जातक को आमदनी के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलती है । द्वादस भाव में मंगल हो तो जातक को स्त्री से कष्ट मिलता है । भाइयों से वैमनस्य रहता है, मगर बाहरी स्थानों से लाभ होता है ।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

वृश्चिक लग्न में मंगल का प्रभाव

वृश्चिक लग्न में जन्म लेने वाले जातकों की कुंडली के विभिन्न भावों मे मंगल का प्रभाव
अगर लग्न (प्रथम भाव) में मंगल हो तो जातक को व्यवसाय आदि में कुछ कठिनाइयों के साथ सफलता मिलती है | उसकी शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है, किन्तु कभी-कभी बीमार भी होना पड़ता है । उसे होने वाली कोई भी बीमारी जानलेवा सिद्ध नहीं होती । प्रारंभ में स्त्री की तरफ से कुछ असंतोष रहता है, मगर बाद में सब कुछ ठीक-ठाक हो जाता है । द्वितीय भाव में मंगल के होने से जातक परिश्रम द्वारा धनोपार्जन करता है तथा परिवार का सुख कुछ कठिनाइयों के साथ मिलता है । शारीरिक सुख एवं स्वास्थ्य में कमी रहती है । संतान, विद्या और बुद्धि के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है । यदि तृतीय भाव में मंगल हो तो जातक का पारिवारिक लोगों से कुछ वैमनस्य रहता है। वह जलने वालों पर प्रभाव बनाए रखता है । भाग्य की अपेक्षा पुरुषार्थ पर अधिक भरोसा रखता है । धर्म का यथाविधि पालन नहीं करता । व्यावसायिक रूप से वह बहुत सफल रहता है ।चतुर्थ भाव में कुंभ राशि पर स्थित मंगल के प्रभाव से जातक को स्त्री से मतभेद के बावजूद सहयोग मिलता है । परिश्रम द्वारा वह सफलता, यश, सुख एवं सम्मानादि की प्राप्ति करता है । पंचम भाव स्थित मंगल से जातक को परेशानी और कठिनाइयों के साथ संतान, विद्या, नौकरी या कारोबार, सुशील पत्नी, माता-सिता का स्नेह तथा सफलता की प्राप्ति होती है । षष्ठ भाव में मंगल से प्रभावाधीन व्यक्ति का भाग्य उसका बहुत अधिक साथ नहीं देता । यही कारण है कि उसके लाभ, यश और सम्मान में कमी आती है । जीवन-यापन के लिए उसे बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ता है । सप्तम भाव में मंगल के स्थित रहने से जातक को स्त्री की और से परेशानी रहती है तथा जननेन्दिय में कुछ विकार होता है । उसके व्यक्तित्व का विकास होता है तथा शारीरिक शक्ति में वृद्धि होती है ।
अष्टम भाव में मंगल के रहने से जातक के शारीरिक सुख एवं आकर्षण में भी आती है । उसके पेट में विकार रहता है । किन्तु वह जो भी कार्य करता है, उसमें अच्छी आमदनी होती है । यदि नवम भाव में मंगल हो तो जातक का माता की ओर से वैमनस्य रहता है । भूति, मकान और व्यवसाय आदि के सुख में भी कमी रहती है | दशम भाव में मंगल के होने से जातक स्वस्थ, पुष्ट तथा स्वाभिमानी होता है । उसे पत्नी और पुत्र का पूर्ण सुख मिलता है । आजीविका में कोई कमी नहीं होती । एकादश भाव में मंगल से प्रभावाधीन जातक शारीरिक रोगों से पीड़ित, पारिवारिक सुख प्राप्त करने वाला, स्वाभिमानी तथा प्रभावशाली होता है । द्वादस भाव में मंगल के रहने से जातक का व्यय अधिक होता है । उसे बाहरी स्थानों से शांति तथा सम्मान की प्राप्ति होती है । उसका शरीर दुर्बल रहता है ।
Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions

तुला लग्न में मंगल प्रभाव

तुला लग्न में जन्म लेने वाले जातकों के जन्मकुंडली के विभिन्न भावों में मंगल का प्रभाव
यदि लग्न (प्रथम भाव) में मंगल स्थित हो तो जातक को शारीरिक सुख की प्राप्ति होती है । परिवार की ओर से उसे सुख, स्नेह तथा प्रतिष्ठा मिलती है । धन, नौकरी एवं व्यवसाय आदि से लाभ होता है । पत्नी से सहयोग, सुख और आनंद की प्राप्ति होती है । यदि द्वितीय भाव में जंगल हो तो जातक का अपनी स्त्री से क्लेश रहता है । धन का सुख मिलता है, मगर विद्या में कुछ कमी रह जाती है । आयु एवं भाग्य की वृद्धि होती है । धर्म का पालन स्वार्थ के लिए किया जाता है । यदि तृतीय भाव में मंगल स्थित हो तो जातक को स्त्रिपक्ष से शक्ति मिलती है । शत्रु पर विजय प्राप्त होती है तथा उन्नति के मार्ग में रुकावटें आती रहती हैं । यदि चतुर्थ भाव में मंगल हो तो जातक को माता का स्नेह, भूमि का लाभ और मकान का सुख मिलता है । स्त्री उसे सूख, सहयोग और आनंद ही नहीं देती, उसके लिए उन्नति के मार्ग भी प्रशस्त करती है । आमदनी अच्छी होती है । कुल मिलाकर जातक धनी और सुखी रहता है । अगर पंचम भाव में मंगल स्थित हो तो जातक की शिक्षा बडी कठिनाइयों से पूर्ण होती है ।  स्त्री और संतान की तरफ से असंतोष रहता है । आय तथा व्यय समान रहता है ।
षष्ठ भाव में मंगल की उपस्थिति से जातक को धन की कोई कमी नहीं रहती, किन्तु बड़ी कठिनाइयों के बाद ही सफलता और उन्नति मिलती है । धन-संचय में भी कमी रहती है । किसी बड़ी जरूरत के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है । सप्तम भाव में मंगल के होने पर जातक को पत्नी एक बंधन की भांति प्रतीत होती, किन्तु भोग की अच्छी शक्ति प्राप्त होती है । देनिक व्यवसाय में सफलता मिलती है । वह शरीर में गर्मी के विकार से पीडित हो सकता है । यदि अष्टम भाव में मंगल हो तो जातक को स्त्रिपक्ष से कष्ट होता है । दैनिक रोजगार में परेशानी बनी रहती है । शहर से बाहर के व्यवसाय से लाभ हो सकता है । नवम भाव में मंगल स्थित हो तो जातक की अच्छी भाग्योन्नती होती है तथा धर्म का पालन भी होता है । उसे भाग्यवती स्त्री मिलती है, अत: विवाहोपरान्त विशेष उन्नति होती है । दशम भाव में मंगल के रहने से जातक दुर्बल शरीर का मिजाज व्यक्ति होता है । स्त्री और परिवार से उसे विशेष कष्ट मिलता है । शिक्षा भी अपूर्ण रहती है । वैसे वह बुद्धि का तीव्र होता है । यदि एकादश भाव में मंगल हो तो जातक को धन का पर्याप्त लाभ होता है । स्त्री से भी सुख मिलता है । धन का संचय होता है, विद्या के कमी रहती है तथा संतान की ओर से असंतोष रहता है । जातक का व्यक्तित्व बड़ा प्रभावशाली होता है| द्वादश भाव में मंगल हो तो जातक का खर्च बहुत ज्यादा रहता है, किन्तु कुटुंब स्त्री तथा व्यवसाय से असंतोष एवं हानि के रोग उपस्थित होते हैं । बहनों का सुख मिलता है तथा पराक्रम की वृद्धि होती है । साथ ही वह शत्रुपक्ष पर प्रभावशाली बना रहता है ।

Pt.P.S.Tripathi
Mobile No.- 9893363928,9424225005
Landline No.- 0771-4050500
Feel free to ask any questions 

future for you astrological news sthirpragya bane aur payen safalta 02 ...

future for you astrological news swal jwab 1 02 11 2015

future for you astrological news swal jwab 02 11 2015

future for you astrological news rashifal dhanu to meen 02 11 2015

future for you astrological news rashifal singh to vrishchik 02 11 2015

future for you astrological news rashifal mesh to kark 02 11 2015

future for you astrological news panchang 02 11 2015