Saturday 21 May 2016

राहु की दशा दिखाएॅ असर बढ़े अनावश्यक खर्च -

ग्रह, नक्षत्र अपनके जीवन पर ही नहीं वरन् अपसे जुझी वस्तुओं पर भी पूरा प्रभाव डालते हैं। अगर घर में कोई ना कोई बीमार हो रहा हो अथवा दवाइयों पर खर्च बढ़ गया हों अथवा आपका मोबाईल लगातार खराब हो रहा हों इसके अलावा आपके घर पर फ्रीज, ऑरो, टीवी, लाईट इत्यादि इलेक्टानिक वस्तुएॅ लगातार रिपेयर में जा रही हों अथवा एक चीज सुधरवाने पर दूसरी बिगड़ रही हो, तो यह बहुत सामान्य बात नहीं है। इस प्रकार से वस्तुओं के लगातार खराब होने का ज्योतिषीय कारक होता है। अगर आपकी भी इलेक्टानिक चीजें लगातार खराब हो रही हों अथवा एक के बाद एक चीजें मरम्मत में जा रही हों तो अपनी कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण किसी विद्धान आचार्य से कराकर देख लें कि कहीं आपकी राहु की दशा तो नहीं चल रही है और आपकी कुंडली में राहु लग्न, दूसरे, तीसरे, छठवे, आठवे, भाग्य या एकादश स्थान पर तो नहीं है। अगर इन स्थानों पर राहु हो और राहु की दशा चलें तो घर पर अव्यवस्था चलती है और चीजें लगातार मरम्मत में जाती रहती है। अतः वस्तुओं के मरम्मत कराने के साथ राहु की शांति, सूक्ष्म जीवों की सेवा करनी चाहिए।

No comments: