Wednesday 12 October 2016

ज्योतिष उपायों से चमक सकती है किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत अनेक ऐसे छोटे व आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती हैं। बहुत से लोग इन उपायों के बारे में या तो जानते नहीं है और यदि जानते हैं तो इन पर विश्वास नहीं करते। इन उपायों पर विश्वास करने के लिए जरूरी है स्वयं पर विश्वास करना।
तंत्र शास्त्र व ज्योतिष के अनुसार, यदि ये उपाय सच्चे मन से किए जाएं तो जल्दी ही इनका सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपाय बता रहे हैं, जिन्हें सच्चे मन से करने से आपकी जिंदगी की हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-
1. रोज सुबह उठकर अपनी हथेलियां देखें:
रोज सुबह जब आप उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर तीन चार बार फेरे। धर्म ग्रंथों के अनुसार, हथेली के ऊपरी भाग में मां लक्ष्मी, बीच में मां सरस्वती व नीचे के भाग (मणि बंध) में भगवान विष्णु का स्थान होता है। इसलिए रोज सुबह उठते ही अपनी हथेली देखने से भाग्य चमक उठता है।
2. पहली रोटी गाय को दें:
भोजन के लिए बनाई जा रही रोटी में से पहली रोटी गाय को दें। धर्म ग्रंथों के अनुसार, गाय में सभी देवताओं का निवास माना गया है। अगर प्रतिदिन गाय को रोटी दी जाए तो सभी देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं।
3. चीटियों को आटा डालें:
अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्मत चमक जाए तो रोज चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालें। ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।
4. देवताओं को फूलों से सजाएं:
घर में स्थापित देवी-देवताओं को रोज फूलों से सजाना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि फूल ताजे ही हो। सच्चे मन से देवी-देवताओं को फूल आदि अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं व व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर कर सकते हैं। स्नान करने के बाद तोड़े गए फूल ही भगवान को चढ़ाना चाहिए, ऐसा नियम है।
5. सुबह करें झाड़ू-पोछा:
घर को हमेशा साफ-स्वच्छ रखना चाहिए। रोज सुबह झाड़ू-पोछा करें। सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और व्यक्ति को आर्थिक हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, जो व्यक्ति सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा करता है, देवी लक्ष्मी उस घर में निवास नहीं करती और वहां से चली जाती हैं।
6. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं:
अपने घर के आस-पास कोई ऐसा तालाब, झील या नदी का चयन करें, जहां बहुत सी मछलियां हों। यहां रोज जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है। नियमित रूप से जो यह उपाय करता है, कुछ ही दिनों में उसकी परेशानियां दूर होने लगती हैं।
7. माता-पिता का आशीर्वाद लें:
रोज जब भी घर से निकले तो उसके पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में स्थित सभी विपरीत ग्रह आपके अनुकूल हो जाएंगे और शुभ फल प्रदान करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आप पर आने वाला संकट टल जाएगा और आपके काम बनते चले जाएंगे।
8. पीपल पर जल चढ़ाएं:
रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं। मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु का वास होता है। रोज ये उपाय करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं। इस पेड़ का महत्व इसी बात से जाना जा सकता है कि अर्जुन को गीता को उपदेश देते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं को पेड़ों में पीपल बताया था।
9. घर खाली हाथ न जाएं:
बाहर से जब भी आप घर में प्रवेश करें तो कभी खाली हाथ ना जाएं। घर में हमेशा कुछ ना कुछ लेकर प्रवेश करें। चाहे वह पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो।

ज्योतिष में शनि राहु का संबंध

राहु का नाम केतु के साथ लिया जाता है परंतु इन दोनों ग्रहों में जितना विभेद है उतनी ही समानता राहु एवं शनि में है. शनि और राहु इन दोनों ग्रहों को पाप ग्रह के रूप में माना जाता है. ज्योतिषशास्त्र में शनि और राहु को एक विचार एवं गुणों वाला भी माना गया है. आमतौर पर इन दोनों ही ग्रहों को दु:ख एवं कष्ट का कारक समझा जाता है. लेकिन, ये दोनों ही ग्रह कुण्डली में बलवान हों तो राजयोग के समान फल देते हैं . राहु केतु में कुछ समानता हैं तो कुछ विभिन्नताएं भी हैं फिर भी ज्योतिषशास्त्र के बहुत से विद्वानों की सामान्य धारण है कि शनि एवं राहु एक समान ग्रह हैं. दोनों ही ग्रह एक समान फल देते हैं.
शनि राहु में समानता
शनि एवं राहु दोनों ही कार्मिक ग्रह माने जाते है . कर्मिक का अर्थ होता है कर्म के अनुरूप फल देने वाला. नवग्रहों में शनि देव को दण्डनायक का पद प्राप्त है जो व्यक्ति को उनके पूर्व जन्म के कर्मों के अनुसार सजा भी देते हैं और पुरष्कार भी. राहु का फल भी शनि की भांति पूर्व जन्म के अनुसार मिलता है. राहु व्यक्ति के पूर्व जन्म के गुणों एवं विशेषताओं को लेकर आता है.
शनि एवं राहु दोनों ही ग्रह दु:ख, कष्ट, रोग एवं आर्थिक परेशानी देने वाले होते हैं. परंतु, जन्मपत्री में ये दोनों अगर शुभ स्थिति में हों तो बड़े से बड़ा राजयोग भी इनके समान फल नहीं दे सकता. यह व्यक्ति को प्रखर बुद्धि, चतुराई, तकनीकी योग्यता प्रदान कर धन-दौलत से परिपूर्ण बना सकते हैं. ऊँचा पद, मान-सम्मान एवं पद प्रतिष्ठा सब कुछ इन्हें प्राप्त होता है.
शनि राहु में भेद
शनि राहु में कुछ समानताएं हैं तो इनमें अंतर भी हैं. शनि का भौतिक अस्तित्व है अर्थात यह पिण्ड के रूप में मौजूद हैं जबकि राहु एक आभाषीय बिन्दु है इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है. मकर एवं कुम्भ इन दोनों राशियों का स्वामित्व शनि को प्राप्त है जबकि राहु की अपनी कोई राशि नहीं है. राहु जिस राशि में बैठता है उसे अपने अधिकार में कर लेता है.
शनि देव की गति मंद होने के कारण शनि का फल विलम्ब से अथवा धीरे-धीरे प्राप्त होता है जबकि राहु जल्दी फल देने वाला ग्रह है . यह एक पल में अमीर बना देता है तो दूसरे ही पल कंगाल बनाने की भी योग्यता रखता है. शनि देव का गुण है कि यह व्यक्ति को ईमानदारी एवं मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं तो राहु चतुराई एवं आसान तरीकों से सफलता पाने का विचार उत्पन्न करता है.
शनि राहु में विभेद के साथ समानता
शनि एवं राहु में एक बहुत ही रोचक विभेद एवं समनता है. राहु वृष राशि में उच्च का होता है और वृश्चिक में नीच का तो शनि तुला में उच्च होते हैं एवं मेष में नीच होते हैं. इस तरह दोनों ही शुक्र की एक राशि में उच्च के होते हैं और मंगल की एक राशि में नीच के हो जाते हैं.

गजकेसरी योग के फल

गुरु-चन्द्र का एक दुसरे से केन्द्र में होना गजकेसरी योग का निर्माण करता है. गजकेसरी योग व्यक्ति की वाकशक्ति में वृ्द्धि होती है. इसकी शुभता से धन, संमृ्द्धि व संतान की संभावनाओं को भी सहयोग प्राप्त होता है. गुरु सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह है.
इन्हें शुभता, धन, व सम्मान का कारक ग्रह कहा जाता है. इसी प्रकार चन्द्र को भी धन वृ्द्धि का ग्रह कहा जाता है. दोनों के संयोग से बनने वाले गजकेसरी योग से व्यक्ति को अथाह धन प्राप्ति की संभावनाएं बनती है. परन्तु गजकेसरी योग से मिलने वाले फल सदैव सभी के लिये एक समान नहीं होते है.
अनेक कारणों से गजकेसरी योग के फल प्रभावित होते है. कई बार यह योग कुण्डली में बन रहे अन्य योगों के फलस्वरुप भंग हो रहा होता है. तथा इससे मिलने वाले फलों में कमी हो रही होती है. परन्तु योगयुक्त व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होती है.
गजकेसरी योग का फलादेश करते समय किस प्रकार की बातों का ध्यान रखना चाहिए. आईये यह जानने का प्रयास करते है.
"गजकेसरी योग" फलादेश सावधानियां
1. गुरु-चन्द्र स्वामित्व
गजकेसरी योग से मिलने वाले फलों का विचार करते समय विश्लेषणकर्ता इस बात पर ध्यान देता है कि चन्द्र तथा गुरु किन भावों के स्वामी है. इसमें भी गुरु की राशियां किन भावों में स्थित है, इसका प्रभाव योग की शुभता पर विशेष रुप से पडता है.
जन्म कुण्डली में चन्द व गुरु की राशि शुभ भावों में होंने पर गजकेसरी योग की शुभता में वृ्द्धि व अशुभ भावों में इनकी राशियां स्थित होने पर योग की शुभता कुछ कम होती है.
2. चन्द्र नकारात्मक स्थिति
जब कुण्डली में चन्द्र पीडित होना गजकेसरी योग के अनुकुल नहीं समझा जाता है. अगर चन्द्र केमद्रुम योग में न हों, चन्द्र से प्रथम, द्वितीय अथवा द्वादश भाव में कोई ग्रह नहीं होने पर चन्द्र के साथ-साथ गजकेसरी योग के बल में भी वृ्द्धि होती है.
इसके अलावा चन्द का गण्डान्त में होना, पाप ग्रहों से द्रष्टि संबन्ध में होना, या नीच का होना गजकेसरी योग के फलों को प्रभावित कर सकता है.
3. गुरु, चन्द्र के अशुभ योग
कुण्डली में जब ग्रुरु से चन्द छठे, आंठवे या बारहवें भाव में होंने पर शकट योग बनता है. यह योग क्योकि गुरु से चन्द्र की षडाष्टक स्थिति में होने पर बनता है इसलिये अनिष्टकारी होता है.
इसलिये गजकेसरी योग भी शुभ भावों में बनने पर विशेष शुभ फल देता है. तथा गुरु व चन्द्र की स्थिति इसके विपरीत होने पर गजकेसरी योग की शुभता में कमी होती है.
4. गजकेसरी योग व केमद्रुम योग
गजकेसरी योग क्योकि गुरु से चन्द्र के केन्द्र में होने पर बनता है. इस योग के अन्य नियमों का वर्णन इससे पहले दिया जा चुका है. इन नियमों में यह भी सम्मिलित करना चाहिए. कि चन्द्र के दोनों ओर के भावों में सूर्य, राहू-केतु के अलावा अन्य पांच ग्रहों में से कोई भी ग्रह स्थित होना चाहिए.
5. गुरु नकारात्मक स्थिति
गुरु का वक्री होने पर गजकेसरी योग की गुणवता में कमी होती है. जो पाप ग्रह इनसे युति, द्रष्टि संबन्ध बना रहा हों उस ग्रह की अशुभ विशेषताएं योग में आने की संभावनाएं रहती है.
6. गुरु-चन्द सकारात्मक पक्ष-
अगर गुरु अथवा चन्द्र उच्च, गुरु सुस्थिति में हों तो यह गजकेसरी योग व्यक्ति को उतम फल देगा. व अगर चन्द अथवा गुरु दोनों में से कोई अपनी मूलत्रिकोण राशि में स्थित हों, अच्छे भाव में हों और दूसरा ग्रह भी शुभ स्थिति में हों तब भी गजकेसरी योग की शुभता बनी रहती है.
7. "गजकेसरी योग' दशाओं का प्रभाव
सभी योगों के फल इनसे संबन्धित ग्रहों कि दशाओं में ही प्राप्त होते है. कई बार किसी व्यक्ति की कुण्डली में अनेक धनयोग व राजयोग विधमान होते है. परन्तु उस व्यक्ति को अगर धनयोग व राजयोग बना रहे, ग्रहों की महादशा न मिलें तो व्यक्ति के लिये ये योग व्यर्थ सिद्ध होते है. इसी प्रकार गजकेसरी योग के फल भी व्यक्ति को गुरु व चन्द्र की महादशा प्राप्त होने पर ही प्राप्त होते है.
व्यवहारिक रुप में यह देखने में आया है कि गजकेसरी योग के सर्वोतम फल उन्हीं व्यक्तियों को प्राप्त हुए है. जिनकी कुण्डली में यह योग बन रहा हों तथा जिनका जन्म गुरु या चन्द्र की महादशा में हुआ हों. उस अवस्था में गजकेसरी योग विशेष रुप से लाभकारी रहता है.
इसके अलावा गजकेसरी योग के व्यक्तियों को जन्म के समय गुरु या चन्द्र की अन्तर्दशा प्राप्त होना भी शुभ फलकारी होता है. या फिर गुरु में गुरु की महादशा या चन्द्र में चन्द्र कि महादशा में जन्म होने पर भी गजकेसरी योग का व्यक्ति अपने जीवन में धन व यश की प्राप्ति करता है.

Saturday 8 October 2016

Lagna represents the characteristics of a person

The ascendant or lagna sign represents the characteristics of the person. The nature of the signs was briefly mentioned. Once the ascendant is known, the signs of the other houses and hence general characteristics of relations and affairs pertaining to those houses are also possible to predict. The satire are briefly given below for each lagna.
ASCENDANT ARIES/MESH LAGNA
In the Kaal Purush Kundali, Aries ruled by Mars is the natural sign of the first house. The ascendent sign of the person as also the signs of all the houses in this case. therefore, remain exactly the same as in the Kaal Purush Kundals‘. The person with Aries lagna is full of vigour, dynamic and assertive.
The second house of family is Taurus. Taurus is for sincerity. S/ he is sincere towards family. The third house of travels is Gemini, a movable sign. Hence, the person will enjoy short travels/changes. The fourth house of home is Cancer. A Cancerian is anyway fond of home. The fifth house of children is Leo, Leo being like a lion/ lioness protects his/ her children. The sixth house of disease is Virgo representing navel/ stomach region. Hence, s/ he is prone to stomach disorders.
The seventh house of spouse is Libra, Libra stands for sophistication in love. In addition to sophistication, a Libran spouse is reasonable, compromising and cooperative. S/ he has higher-class upbringing with the desired luxury and refinement in life. The eighth house of genitals is Scorpio, Scorpio is passionate about sex. The ninth house of Dharma is Sagittarius ruled by Jupiter and imparts a religious outlook. The tenth house of karma is Capricorn. Capricorn is hardworking and sincere in work. But s/ he is self-centered and may favour own kith and kin. The eleventh house of gains and friendship is Aquarius. An Aquarian prefers own personal freedom in friendship. The twelfth house is Pisces ruled by Jupiter. Likes to go on pilgrimages and spends on worthy causes.
ASCENDENT TAURUS/ VRISHABHA LAGNA
Taurus ruled by Venus is the natural sign of the second house. Hence the native with Taurus lagna is fond of good food. S/ he is also sincere, earthly, practical and sensual. The third house is Cancer, representing homeliness. Any travel, therefore, is only to visit family and friends. The fourth house is Leo. Leo is for royalty. Likes royal atmosphere in home. The fifth house is Virgo. Virgo is for perfection. Children are hard working and perfect. The sixth house is Libra. Likes pleasant work conditions. Libra represents Bastz‘. The weak point of health is, therefore, kidneys and urinary system. The seventh house is Scorpio. Spouse should be a passionate lover. The eighth house of death is Sagittarius ruled by Jupiter. Sagittarius governs foreign lands. Therefore, peacefull easy death in a foreign land or on a journey at mature age is predicted. The ninth house is Capricorn ruled by Saturn. Likes justice to all and is philosophical in religious matters. The tenth house is Aquarius. Suitable professions are teaching and research. But one is devoid of sincerity. The eleventh house of friends is Pisces ruled by Jupiter. Has few but noble friends.
ASCENDANT GEMINI /MITHUNA LAGNA
Gemini ruled by Mercury is the natural sign of the third house of throat, short travels communication, valour, etc. Hence, the native is sociable, gossipy and fond of conversation, singing, reading, writing, not fond of outdoor life, preferring to stay indoors. Mithuna means sexual intercourse. Geminians are therefore fond of sexual pleasures.
The fourth house is Virgo. S/ he is a perfectionist at home. The filth house of love is Libra. Prefers stable and sophisticated love life. The sixth house is Scorpio. Likes passionate involvement in work. Weak points of health are lower abdominal, genital and anus areas. The seventh house is Sagittarius. Has noble partner of outgoing nature. The eighth house is Capricorn ruled by Saturn. Natural death in very old age is predicted. The ninth house is Aquarius and hence the native is not much inclined towards religion. The tenth house is Pisces, which signifies success in solitary professions. The eleventh house is Aries. Likes friends full of vigour.
ASCENDANT CANCER/KARKA LAGNA
Cancer ruled by the Moon is the natural sign of the fourth house of mother, home, happiness and heart. Native with Cancer lagna is, therefore, basically a heart dominated home loving person. The sun governs classes while the Moon governs masses. Hence, s/he is a man/woman of masses/people.
The second house is Leo representing royalty. Gets wealth / financial success as a result of support of influential people. The third house is Virgo, seeks perfection in whatever s/ he does. The fourth house is Libra. Likes sophistication and luxury in home. The fith house of love is Scorpio. Is a passionate lover. Love may, however, result in quarrels. The sixth house of work is Sagittarius. Likes to work where travel or outdoor life is involved. Weak point of health is blood circulation and thighs. The seventh house is Capricorn ruled by Saturn. Likes a sober person as spouse. The ninth house of long travel and Dharma is Pisces, a watery sign ruled by Jupiter. Likes cruises on sea/ rivers. ls religiously inclined. The tenth house is Aries. Provides dynamism in work. May act foolishly. Should try to maintain amiable atmosphere. The eleventh house is Taurus. Likes good hearted, sincere and informal friends.
ASCENDANT LEO/SINGN LAGNA
Leo ruled by Sun is the natural sign of fifth house of mind, education, children and love life. A Leo is a man/woman of class and royal nature. Has a steady mind. Is proud and valorous. Loves in style. Dotes over and protects his/ her children. The fourth house is Scorpio. Is emotional and irascible at home. The fifth house is Sagittarius, a movable sign, but ruled by Jupiter. May have lot of love affairs. But settles down after finding a suitable partner. The sixth house is Capricorn ruled by Saturn. Unceasingly and patiently devotes to work. Weak point of health is gas trouble, and knees. May suffer from arthritis. The seventh house is Aquarius. Spouse is unconventional and is of independent nature. The eighth house of death is Pisces. Should be careful of water. The ninth house is Aries. Likes adventure travels. The tenth house is Taurus signifying honesty, simplicity and sincerity in work. Person is liked by all. The eleventh house is Gemini. Likes talkative friends. The tweth house is Cancer. Native may have problems from the home front.
ASCENDANT VIRGO/KANYA LAGNA
Virgo ruled by Mercury is the natural sign of sixth house of diseases, enemies and work. A Virgoan is predisposed to illness. Is suitable for medical and social service. Always seeks precision and perfection. Is sweet and feminine in nature. The fourth house is Sagittarius. Sagittarius stands for foreigners. Hence, may set up home abroad. The fifth house is Capricorn. Takes care to have unproblematic love affairs.The sixth house is Aquarius. Will be a professional. May opt for teaching and research. Is good for medical profession.
The seventh house is Pisces. Seeks a loving, tender and compassionate partner. The eighth house is Aries ruled by Mars. Haste could prove dangerous to life. The ninth house is Taurus. Has fixed ideas of philosophy. Never changes principles, The tenth house is Gemini. There are frequent changes in profession/ place of work. Person adhere to rules Loves all. The eleventh house is Cancer. Has sincere friends. But family comes first. The twelth house is Leo. Problems with authority/ superiors are predicted.
ASCENDANT LIBRA/ TULA LAGNA
Libra is the natural sign of the seventh house of partnership. One is good as a business partner. Lives with a degree of luxury and sophistication. Is rational, reasonable, compromisingand cooperative. Balance is the rule of life. But in trying to do so, may fall between two stools.
The fourth house is Capricorn. Prefers to settle down in home in contemplation. The fifth house is Aquarius. Does not like routine style love affair. The sixth house is Pisces. Weak point is emotional health. The seventh house is Aries. Spouse will be active and dynamic. The eighth house is Taurus. Hence natural death after happy old age is predicted. The ninth house of long travels is Gemini, natural sign of third house of travels. Hence, one is very fond of travelling. The tenth house is Cancer ruled by Moon that represents masses. Likes a career that involves dealing with common people. Person is lenient and merciful. The eleventh house is Leo that represents classes. Friends are people of class/ status.
ASCENDANT SCORPIO/ VRISHCHZKA LAGNA
Scorpio is the natural sign of the eighth house of genitals. Sexuality is most important in his/ her life. Is dominated by passions and intense emotions. Scorpio is secretive. S/he is a born detective. The second house is Sagittarius. Wealth from foreign sources is predicted. The third house is Capricorn. Is methodical in activities. The fourth house is Aquarius. Prefers own freedom. Does not like to conform to the rules of homely life. The fifth house is Pisces. Idealist in love. The sixth house is Aries. Has ability to command in work. Aries represents heard. Hence, headache, fevers, etc. The seventh house is Taurus. Seeks amorous, attractive and sincere spouse. The eighth house is Gemini, natural sign of third house of throat/ lungs. Hence, chronic lungs problem. So one must not smoke. It can cause death. The ninth house is watery sign Cancer. Likes sea voyage. The tenth house isLeo. Shows leadership qualities in profession. Expects high standards from others also. The eleventh house is Virgo. Likes friends who are intelligent and perfect.
ASCENDANT SAGITTARIUS/DHANU LAGNA
Sagittarius ruled by Jupiter is the natural sign of the ninth house of long travels and spirituality. A Sagittarian enjoys outdoor life, foreign lands and travel. Does not like restricted atmosphere. Is outgoing, jovial, magnanimous and broad—minded. The second house is Capricorn ruled by Saturn. Wealth comes only by hard labour. The fourth house is Pisces. Likes ideal home life. The fifth house is Aries. Children are healthy and strong. Has vigorous love life. The sixth house is Taurus. Is honest and trust—worthy at work. Weak point is face/ mouth. The seventh house is Gemini. Early marriage. Wife is good in conversation, and is fond of sex life. The eighth house is Cancer natural sign of fourth house of heart. Heart trouble can be fatal. The tenth house of karma is Virgo ruled by Mercury. Medical, social work, business, computational work are suitable. The eleventh house is Libra. Likes sophisticated balanced friends.
ASCENDANT CAPRICORN/MAKARA LAGNA
A Capricornian ruled by Saturn has lot of mental stamina. S/he is slow but steady. Is a disciplined, justice loving and nonsense person. Spends life all the time instructing self on a right path. Usually, lives up to a mature old age. May suffer from gas trouble. The fourth house is Aries. Wields authority in the family. The fifth house is Taurus. Is sincere in love. Has sweet loving children. The sixth house is Gemini ruled by Mercury. Likesa job that requires lot of conversation and travels. Weak points of health are throat and nervous system. The seventh house is Cancer. Spouse is emotional. However, the native with Capricorn lagna is usually attached to an older. man/ woman. The tenth house is Libra. Diplomatic and popular in work. Judicial service is suitable. The twelfth house is Sagittarius. One may have problems with foreigners or matters pertaining to foreign countries.
ASCENDANT AQUARIUS/KUIMBHA LAGNA
Aquarius is ruled by malefics Saturn and Uranus. It is the natural sign of the eleventh house of income, gains and friends. Aquarian is, therefore, a group conscious person having many friends. Is a good teacher, researcher and/ or professional. Most of all, s/ he loves own freedom and does not like routine way of living. Is unconventional. And is peevish in nature, greedy of others wealth and may be a stealthy sinner. The third house is Aries. ls, therefore, always ready to take initiative. The fourth house is Taurus. Is sincere in taking care of home and possessions. The fifth house is Gemini. Changeable in love. The sixth house is Cancer. Likes jobs that bring Contact with people. Weak point of health is heart. The seventh house is Leo. Partner is of regal nature and personality. The eighth house is Virgo. Death is natural after a happy old age. The tenth house is Scorpio. ls curious and suspecting by nature in work. Professions involving investigations are suitable. The eleventh house is Sagittarius. Friends are decent, jovial people.
ASCENDANT PISCES/MEENA LAGNA
Pisces ruledby benefics Jupiter and Neptune is the natural sign of twelth house of expenditure, loss, renunciation and abroad. Pisceans have attractive fish-like eyes. They are learned, grate and always content with their spouse. They hardly have any extra-marital relation. They gain from water-borne and foreign products. A Piscean is highly righteous, sincere. noble. compassionate, idealistic, tender. loving, understanding and imaginative person. S/ he respects orthodox principles and looks for love of the pure and perfect kind that is though difficult to get. The Second house is Aries. Financial success is through initiative and energy. The third house is Taurus, a fixed sign. Is not much fond of travel. The fourth house is Gemini. Hence, frequently changes home. The fifth house is Cancer. Very often in love until s/ he finds a suitable partner. After that, no more flirting. Would like to raise a family and have loving children. The sixth house is Leo. Will command authority at work. Weak point of health is stomach. The seventh house is Virgo. Spouse should be perfect in all respects. The eighth house is Libra, Natural death after happy old age. The ninth house is Scorpio. Likes sea voyages The tenth house is Sagittarius. Professions involving teaching outdoor life, and foreign countries are suitable. One is basically engaged in benevolent profession. The eleventh house is Capricorn. Prefers stable friendships with wise and composed people.

Thursday 6 October 2016

कर्क लग्न में शनि का प्रभाव

पराशरी ज्योतिष के सामान्य नियम के अनुसार ग्रहों के फल भाव, राशि व ग्रह पर अन्य ग्रहों की दृष्टि, युति व स्थिति से प्रभावित होते है. शनि तीसरे, छठे, दसवें व ग्यारहवें भाव में शुभ फल देते है. शनि आयु भाव अर्थात अष्टम भाव के कारक ग्रह है. इस भाव में शनि सामान्यता: अनुकुल फल देते है. शेष भावों में शनि के फलों को शुभ नहीं कहा गया है.
कर्क लग्न के लिये शनि सप्तमेश व अष्टमेश भाव के स्वामी होते है. इस लग्न के लिये शनि कुण्डली के बारह भावों में स्थित होकर किस प्रकार के फल दे सकते है. आईये यह जानने का प्रयास करते है.
प्रथम भाव में शनि के फल -शनि कुण्डली के प्रथम भाव में होने पर व्यक्ति का स्वास्थ्य मध्यम रहने की संभावनाएं बनती है. भाई -बहनों के सुख में कमी हो सकती है. व्यक्ति की हिम्मत और साहस में वृ्द्धि होती है. व्यक्ति को अपने जीवन साथी से सुख प्राप्त होता है. पर वैवाहिक जीवन में कुछ रुकावटें बनी रह सकती है. व्यक्ति को आजिविका के क्षेत्र में बाधाएं आने की संभावनाएं बनती है. व्यक्ति के लाभों में बढोतरी होती है.
द्वितीय भाव में शनि के फल - इस योग के व्यक्ति को माता का पूर्ण सुख प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है. जमीन व भूमि के विषयों से भी सुख प्राप्त होता है. पर व्यक्ति को अपने परिवार के सदस्यों से परेशानियां हो सकती है. ऎश्वर्य पूर्ण जीवन व्यतीत करने के अवसर प्राप्त हो सकते है. इसके कारण व्ययों की अधिकता व संचय में कमी हो सकती है. दांम्पत्य जीवन के सुख में कमी हो सकती है.
तृतीय भाव में शनि के फल -कर्क लग्न के व्यक्ति की कुण्डली में शनि तीसरे भाव में हों, उस व्यक्ति के स्वभाव में क्रोध का भाव हो सकता है. उसके पराक्रम में भी बढोतरी होने की सम्भावनाएं बनती है. भाई-बहनों से संबन्ध मधुर न रहने के योग बनते है. तथा समय पर उसे अपने मित्रों का सहयोग न मिलने की भी संभावनाएं बनती है.
शनि का तीसरे भाव में होना व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है. इसके फलस्वरुप उसके व्ययों में बढोतरी हो सकती है. बाहरी व्यक्तियों से संबन्ध मधुर न रहने के योग बनते है. उसके धन में कमी हो सकती है. व्यापारिक क्षेत्र में बाधाएं आ सकती है. तथा व्यक्ति का मन धार्मिक कार्यो में नहीं लगता है.
चतुर्थ भाव में शनि के फल - कर्क लग्न के व्यक्ति के चतुर्थ भाव में शनि व्यक्ति के अपनी माता के सुख में कमी करते है. उसके अपनी माता से विवाद पूर्ण संबन्ध हो सकते है. भूमि- भवन के मामलों में चिन्ताएं बढती है. परन्तु प्रयास करने से बाद में स्थिति सामान्य हो जाती है. इस योग के व्यक्ति के व्यापार में बाधाएं आने की संभावनाएं बनती है.
इस स्थिति में व्यक्ति को अपने शत्रुओं से कष्ट प्राप्त हो सकते है. ऎसे में व्यक्ति अगर हिम्मत से काम लें तो शत्रुओं को परास्त करने में सफल होता है. उसका दांम्पत्य जीवन कलह पूर्ण हो सकता है. सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करना उसके लिये हितकारी रहता है.
पंचम भाव में शनि के फल -कर्क लग्न के पंचम भाव में वृ्श्चिक राशि आती है. इस भाव में शनि व्यक्ति को प्रेम में असफलता दे सकते है. पंचम भाव क्योकि शिक्षा का भाव भी है. इसलिये शिक्षा में भी रुकावटें आने के योग बनते है. व्यक्ति अपने मनोबल को उच्च रखे तो वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है. इस योग के व्यक्ति का जीवन साथी शिक्षित व चिंतन शील होने की संभावनाएं बनती है.
व्यक्ति के धन संचय में कमी हो सकती है. आजिविका क्षेत्र थोडा सा प्रभावित होता है. पर आय सामान्य रहती है. यह योग व्यक्ति को सदैव चिन्तित रहने की संभावनाएं देता है.
छठे भाव में शनि के फल- कर्क लग्न, धनु राशि, छठे भाव में शनि व्यक्ति कि आजिविका को अनुकुल रखता है. इस योग के फलस्वरुप व्यक्ति के नौकरी करने की संभावनाएं बनती है. उसके अपने दांम्पत्य जीवन में मतभेद हो सकते है. विदेश स्थानों से लाभ प्राप्त हो सकते है. तथा व्ययों की अधिकता हो सकती है. इस योग का व्यक्ति अपने पुरुषार्थ तथा बुद्धि से लाभ प्राप्त करने में सफल होता है.
सप्तम भाव में शनि के फल -यह योग व्यक्ति के व्यापार को अच्छा बनाये रखने में सफल होता है. व्यक्ति को अपने ग्रहस्थ जीवन में सुख की कुछ कमी हो सकती है. धन में भी कमी हो सकती है. मेहनत व प्रयास में कमी न करना हितकारी रहता है.
अष्टम भाव में शनि के फल -इस भाव में शनि अपनी स्वराशि कुम्भ राशि में स्थित होने के कारण व्यक्ति की आयु में वृ्द्धि करता है. व्यक्ति के जीवन साथी के स्वास्थ्य में कमी हो सकती है. उसे भूमि संबन्धी विषयों में परेशानियां हो सकती है. पिता और सरकारी पक्ष से कष्ट प्राप्त हो सकते है. विधा व संतान विषयों में भी कठिनाईयां हो सकती है. इन से संबन्धित सुखों में कमी हो सकती है.
नवम भाव में शनि के फल -आमदनी के स्त्रोत ठीक रहते है. शत्रु पर प्रभाव बना रहता है. जीवन साथी का सुख प्राप्त होता है. व्यक्ति को व्यापार से लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यक्ति का स्वास्थ्य मध्यम रहने की संभावनाएं बनती है. उसे अपने भाई- बहनों से कम सहयोग प्राप्त होता है. यह योग व्यक्ति के अपने छोटे भाई बहनों से संबन्ध मधुर न रहने की संभावनाएं देता है.
दशम भाव में शनि के फल पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त नहीं होता है. सरकार की ओर से भी परेशानियां आ सकती है. व्यक्ति के ग्रहस्थ जीवन सुख में कमी हो सकती है. तथा उसके स्वयं के स्वास्थ्य में कमी की संभावनाएं बनती है. व्यवसायिक क्षेत्र से आमदनी अनुकुल प्राप्त होती है.
एकादश भाव में शनि के फल -स्वास्थ्य मध्यम रहता है. उसके शिक्षा क्षेत्र में रुकावटें आ सकती है. यह योग व्यक्ति की बुद्धिमता में वृ्द्धि करता है. व्यक्ति अपने परिश्रम व चतुराई से अपने आय में वृ्द्धि करने में सफल होता है.
द्वादश भाव में शनि के फल- आमदनी से खर्च अधिक होता है. हमेशा किसी न किसी समस्या में फंसे रहते है. जीवन साथी के सुख में कमी हो सकती है. परिवार के सदस्यों से सहयोग व सुख कम प्राप्त होने की सम्भावनाएं बनती है.

सिंह लग्न में शनि का प्रभाव

वैदिक ज्योतिष से किसी भी ग्रह से मिलने वाले फलों को जानने के लिये संबन्धित ग्रह की स्थिति का संपूर्ण विश्लेषण किया जाता है. सभी ग्रह कुछ निश्चित भावों में होने पर शुभ फल देते है तथा कुछ भावों में ग्रहों की स्थिति मध्यम स्तर के शुभ फल दे सकती है. तथा इसके अतिरिक्त कुण्डली के कुछ विशेष भावों में ग्रहों की स्थिति सर्वथा प्रतिकूल फल देने वाली कही गई है.
इसी प्रकार सभी ग्रह अपनी स्वराशि, मित्र राशि, उच्च राशि में हों तो शुभफल देने की क्षमता रखते है. सम राशि में होने पर मिले- जुले फल देते है. या वे शत्रु राशि, राशिअंत, नीच राशि में हों, तो शुभ फल देने में असमर्थ होते है. अन्य अनेक कारणों से ग्रहों से मिलने वाले फल प्रभावित होते है.
प्रथम भाव में शनि के फल - सिंह लग्न के स्वामी सूर्य व शनि के मध्य शत्रुवत संबन्ध होने के कारण इस राशि में लग्न भाव में स्थित हों तो व्यक्ति को स्वास्थ्य संबन्धी परेशानियां हो सकती है. आजिविका के लिये यह योग सामान्य फल देता है. तथा शनि के प्रथम भाव में होने पर व्यक्ति के अपने जीवन साथी से अनुकुल संबन्ध न रहने की सम्भावनाएं बनती है. जिसके कारण व्यक्ति की मानसिक परेशानियों में वृ्द्धि हो सकती है.
द्वितीय भाव में शनि के फल - द्वितीय भाव, कन्या राशि में शनि होने पर व्यक्ति को भूमि- भवन के मामलों में कठिनाईयों को झेलना पड सकता है. उसके जीवन साथी के स्वास्थ्य में कमी हो सकती है. इस योग के प्रभाव से धन संबन्धी विषयों में सहयोग प्राप्त होगा. तथा धन के बढने की भी संभावनाएं बन सकती है. यह योग होने पर व्यक्ति को अपनी माता के साथ मधुर संबन्ध बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए. आजिविका क्षेत्र में सामान्य से अधिक मेहनत करनी पड सकती है. तथा कार्यभार भी अधिक होने कि संभावनाएं बनती है.
तृ्तीय भाव में शनि के फल -इस योग के फलस्वरुप व्यक्ति के आय से अधिक व्यय हो सकते है. जिसके कारण व्यक्ति को संचय में परेशानियां हो सकती है. कार्यो में उसे अपने भाईयों का सहयोग मिलता है. व्यक्ति को पराक्रम व पुरुषार्थ से सफलता व उन्नति प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है. तथा शिक्षा क्षेत्र के लिये यह योग शुभ फलकारी न होने के कारण व्यक्ति को इस क्षेत्र में बाधाएं दे सकता है. संतान से भी कष्ट प्राप्त हो सकते है.
चतुर्थ भाव में शनि के फल- सिंह लग्न के चतुर्थ भाव में शनि व्यक्ति को व्यापार व आजिविका क्षेत्र में अनुकुल फल देता है. पर इस योग के कारण व्यक्ति के स्वास्थ्य में कमी हो सकती है. भूमि या मकान संबन्धित मामलों के अपने पक्ष में फैसला होने की संभावनाएं बनती है. प्रयास करने से इन विषयों की योजनाओं को पूरा करने में सफलता मिलती है. आय के भी सामान्य रहने के योग बनते है.
पंचम भाव में शनि के फल- व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. शनि के प्रभाव के कारण संतान देर से प्राप्त हो सकती है. व्यक्ति को पिता का सुख कम मिलता है. कई अवसरों पर पिता से मिलने वाले सहयोग में भी कमी हो सकती है. व्यक्ति के अपने जीवन साथी से संबन्ध मधुर रहते है. आजिविका क्षेत्र में कई बार बद्लाव करना पड सकता है. बुद्धिमानी, चतुराई से व्यक्ति अपने संचय में वृ्द्धि करने में सफल हो सकता है.
छठे भाव में शनि के फल -दैनिक कार्यो में परेशानियां बनी रहती है. प्रतिदिन के व्ययों के लिये रोकड में कमी का कई बार सामना करना पड सकता है. व्यक्ति का अपने शत्रुओं पर प्रभाव बना रहता है. मेहनत से व्यक्ति को उन्नती की प्राप्ति होती है. पर इस योग के व्यक्ति को अपने छोटे- भाई- बहनों के सुख में कमी अनुभव हो सकती है.
सप्तम भाव में शनि के फल -माता-पिता से सुख -सहयोग कम मिलने की संभावनाएं बनती है. व्यक्ति को अपने जीवन साथी से कष्ट मिल सकते है. उसे अपने व्यापार में बाधाओं की स्थिति से गुजरना पड सकता है. योग के कारण व्यक्ति के भाग्य में भी मन्द गति से वृ्द्धि होती है. तथा जीवन में अधिक संघर्ष का सामना करना पड सकता है.
अष्टम भाव में शनि के फल -सिंह लग्न की कुण्डली के अष्टम भाव में शनि हों तो व्यक्ति को समय के साथ चलने का प्रयास करना चाहिए. अत्यधिक रुढिवादी होना उसके लिये सही नहीं होता है. यह योग व्यक्ति की आय को बाधित कर सकता है. इन बाधाओं को दूर करने के लिये व्यक्ति को अपनी मेहनत में वृ्द्धि करनी चाहिए.
नवम भाव में शनि के फल -यह योग व्यक्ति को जीवन में बार-बार बाधाएं व परेशानियां दे सकता है. भाग्य भाव में शनि व्यक्ति के स्वास्थ्य में मध्यम स्तर की कमी कर सकता है. उसके अपने जीवन साथी के साथ संबन्ध मधुर न रहने की संभावनाएं बनती है. लडाई -झगडें हो सकते है. आय के लिये शनि का यह योग प्रतिकूल नहीं रहता है.
दशम भाव में शनि के फल -यह योग व्यक्ति के अपने पिता से संबन्ध मधुर न रहने कि संभावनाएं देता है. सिंह लग्न कि कुण्डली में शनि जब दशम भाव में स्थित हों तो उसे कानूनी नियमों व करों का सख्ती से पालन करना चाहिए. व्यक्ति के व्यय अधिक हो सकते है. पुरुषार्थ व मेहनत में वृ्द्धि करने से वह कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है. इसके फलस्वरुप व्यक्ति के दांम्पत्य जीवन में मिला-जुला प्रभाव बना रहता है. शनि के प्रभाव से उसके अपनी माता के सुख में कमी हो सकती है.
एकादश भाव में शनि के फल- व्यक्ति की आ में मन्द गति से मगर लम्बी अवधि तक वृ्द्धि होती है. उसके विवाहित जीवन में परेशानियां बनी रहती है. व्यवसाय में आरम्भ में हानि के बाद लाभ प्राप्त हो सकते है. नौकरी में होने पर व्यक्ति को पूर्ण प्रयास करने से लाभ प्राप्त हो सकते है.
द्वादश भाव में शनि के फल- व्यक्ति के परिवार से बाहर के लोगों के साथ संबन्ध मधुर न रहने के योग बनते है. व्यापार में अडचने मिलने की संभावनाएं बनती है. उसे धन-संचय में कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है. परन्तु आय के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होते है.

कन्या लग्न में शनि का महत्व

प्रत्येक जन्म कुण्डली में 12 भाव होते है. जिन्हें कुण्डली के "घर" भी कहा जाता है. सभी कुण्डली में भाव स्थिर रहते है. पर इन भावों में स्थित राशियां लग्न के अनुसार बदलती रहती है. कुण्डली के प्रथम भाव को लग्न भाव कहते है. तथा इसी भाव से कुण्डली के अन्य भावों की राशियां निर्धारित होती है. लग्न भाव केन्द्र व त्रिकोण भाव दोनों का होता है. तथा कुण्डली का आरम्भ भी इसी भाव से होने के कारण यह भाव विशेष महत्व रखता है.
जब कुण्डली में किसी एक भाव, राशि में स्थित ग्रह से मिलने वाले फलों का विचार किया जाता है. तो सर्वप्रथम यह देखा जाता है कि ग्रह कुण्डली के किस भाव में स्थित है, उस भाव में कौन सी राशि है, तथा उस राशि स्वामी से ग्रह के किस प्रकार के संबन्ध है. इसके अतिरिक्त इस ग्रह से अन्य आठ ग्रहों से किसी भी ग्रह का कोई संबन्ध बन रहा है या नहीं. इन सभी बातों का विचार करने के बाद ही यह निर्धारित किया जाता है कि ग्रह से किस प्रकार के फल प्राप्त हो सकते है.
प्रथम भाव में शनि के फल - व्यक्ति का स्वास्थ्य प्राय: कमजोर हो सकता है. शिक्षा क्षेत्र के लिये शनि का कन्या लग्न में प्रथम भाव में होना उतम होता है. यह योग व्यक्ति के संतान सुख में वृ्द्धि कर सकता है. इस स्थिति में आलस्य में कमी करना व्यक्ति के लिये हितकारी होता है. व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में संघर्ष और परिश्रम द्वारा उन्नति प्राप्त हो सकती है.
द्वितीय भाव में शनि के फल - जिस व्यक्ति कि कुण्डली में यह योग बन रहा हों, उस व्यक्ति के धन में बढोतरी हो सकती है. ऎसा व्यक्ति अपने परिवार व कुटुम्ब आदि विषयों में अधिक खर्च कर सकता है. यह योग व्यक्ति को जीवन के आजिविका के क्षेत्र में परेशानियों के बाद उन्नति प्राप्त होने की संभावनाएं देता है.
तृ्तीय भाव में शनि के फल- वृ्श्चिक राशि, तीसरे भाव में शनि अपने शत्रु मंगल की राशि में होता है. जिसके कारण शत्रुओं से हानि होने की संभावना बनती है. व्यक्ति को अपने भाई- बहनों से कम सुख प्राप्त होता है. ऎसे में व्यक्ति के मित्र भी समय पर सहयोग नहीं करते है. विधा क्षेत्र से व्यक्ति को अनुकुल फल प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है. तथा व्यक्ति की विधा भी उतम हो सकती है. व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में कुछ चिन्ताएं बनी रह सकती है. संतान पक्ष से सुख में कमी हो सकती है. इसके फलस्वरुप व्यक्ति के व्यय अधिक हो सकते है. तथा सामान्यत: व्यक्ति का जीवन संघर्षमय रहने की संभावनाएं बन सकती है.
चतुर्थ भाव में शनि के फल -माता के सुख में कमी हो सकती है. भूमि संबन्धी मामले होते है. व्यक्ति को व्यापार के क्षेत्र में अडचनें आ सकती है. व्यक्ति का स्वास्थ्य मध्यम स्तर का हो सकता है. मेहनत में बढोतरी कर व्यक्ति शनि के अशुभ फलों में कमी कर सकता है. परन्तु आलस्य करने पर व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढने कि संभावना रहती है. अपनी पूरी क्षमता से प्रयासरत रहने से व्यक्ति के सुखों में वृ्द्धि की संभावनाएं बन सकती है.
पंचम भाव में शनि के फल -इस भाव में शनि की स्थिति व्यक्ति को विधा के क्षेत्र में बाधाएं दे सकती है. यह योग व्यक्ति को गलत तरीकों से शिक्षा क्षेत्र में आगे बढने की प्रवृ्ति दे सकता है. इस स्थिति में व्यक्ति मेहनत के अतिरिक्त अन्य तरीकों से शिक्षा क्षेत्र में सफल होने का प्रयास कर सकता है. व्यक्ति धन संचय में सफल हो सकता है. पर व्यक्ति को मेहनत में कमी न करने से ही यह योग व्यक्ति को शुभ फल देता है.
छठे भाव में शनि के फल - छठे भाव में शनि कुम्भ राशि में हों तो व्यक्ति को दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए. शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण संघर्ष करना इस योग के व्यक्ति के लिये लाभकारी रहता है. व्यक्ति के शत्रु उसके लिये कष्ट का कारण बन सकते है. तथा धैर्य के साथ शत्रुओं का सामना करने से व्यक्ति को विजय प्राप्त होती है.
सप्तम भाव में शनि के फल -यह योग व्यक्ति को जन्म स्थान से दुर रहने पर उन्नति के योग बनते है. स्वास्थ्य मध्यम रहने की संभावनाएं बनती है. कार्यक्षेत्र में सफल होने के लिये व्यक्ति को मेहनत के साथ साथ बुद्धि का प्रयोग भी करना लाभकारी रहता है. उसे अपने जीवन साथी संबन्धी विषयों में चिन्ता हो सकती है. तथा व्यक्ति को भूमि संबन्धी मामलों में परेशानियां का सामना करना पड सकता है.
अष्टम भाव में शनि के फल -मेष राशि में शनि अष्टम भाव में हों तो व्यक्ति की शिक्षा में कमी हो सकती है. व्यक्ति के स्वभाव में चतुराई का भाव होने की संभावनाएं बन सकती है. व्यक्ति को असमय की घटनाओं का सामना करना पड सकता है. इस स्थिति में व्यक्ति को दुर्घटनाओं से बचके रहना चाहिए. धन व सुख-सुविधाओं के विषयों में व्यक्ति को कठोर परिश्रम करना पड सकता है.
नवम भाव में शनि के फल -व्यक्ति बौद्धिक कार्यो के कारण अपने भाग्य की उन्नती करने में सफल होता है. विवादों से बचने के प्रयास करना चाहिए. यह योग व्यक्ति को नीति निपुण बनाये रखने में सहायक होता है. योग के प्रभाव से व्यक्ति के स्वभाव में चतुराई के भाव में वृ्द्धि हो सकती है. तथा शनि के नवम भाव में होने पर व्यक्ति का व्यक्तित्व प्रभाव शाली बना रह सकता है. व्यक्ति के व्यय अधिक हो सकते है. साथ ही साथ आय भी अधिक होने कि संभावनाएं बनती है.
दशम भाव में शनि के फल- व्यक्ति के मान-सम्मान में बढोतरी होती है. व्ययों के बढने से आर्थिक चिन्ताएं परेशान कर सकती है. व्यक्ति के माता के सुख में कमी हो सकती है. जीवन साथी का स्वास्थ्य मध्यम हो सकता है. कठिन परिश्रम करने से व्यक्ति के कार्यों की बाधाओं में कमी हो सकती है.
एकादश भाव में शनि के फल -दुर्घटना होने के भय रहते है. व्यक्ति को शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. जिसके फलस्वरुप उसके लाभों में बढोतरी हो सकती है. इस योग के व्यक्ति को अपने व्ययों पर नियन्त्रण रहता है. योग की शुभता से व्यक्ति के संतान सुख में वृ्द्धि होती है. स्वास्थ्य में कमी हो सकती है.
द्वादश भाव में शनि के फल -व्यक्ति को विदेशों से हानि होने की संभावनाएं बनती है. बुद्धि प्रयोग से व्यक्ति के भाग्य में वृ्द्धि होती है. धन वृ्द्धि के लिये भी यह योग अनुकुल रहता है. पर रोगो के उपचार में धन का व्यय अधिक हो सकता है.

Goddess Katyayani

On the sixth day of navratri Goddess Katyayani is worshipped all over the world. Devi Katyayani is the sixth manifestation among Navdurga. According to Hindu mythology, there was a sage named Katyayana who had a wish that Goddess Durga take the birth as his daughter at his home so he performed the hard penance to please the God. After years of hard penance, God accepted his wish and Goddess Durga was born to sage Katyayana’s Home on Dakshin Krishna Chaturdashi that is why she is known by the name of Katyayani in all over the world. To protect the Devas, Devi Katyayani leads the war from the side of the Gods. When demon Mahishasur crossed all the limits then she killed the demon Mahishasur and freed all the Gods from the torment of Asuras. Goddess Katyayani is one of the violent Devi in the nine goddess of navrati. At the same time, she shows mercy upon devotees and blessed the devotees with affection and full-fill all their true wishes.
Sixth Day of Navratri - Goddess Katyayani
Sixth Day of Navratri 2016 Date:
This year in 2016, sixth day of navratri will be celebrated on October 7 (Friday) and all rituals of Pooja is performed like another days. Mata Katyayani who is worshipped on the sixth day of Navratri Pooja, is known as the Warior Goddess among nine Goddess. Devi Katyayani has ended the torments of devils and demons with her divine power.
Sixth Day of Navratri Date: October 7, 2016 (Friday)
Below we are mentioning the destinations where Goddess Katyayani’s temple is located in India. The devotees, who want to specially worship Maa Katyayani, can go to these temples.
1- Maa Katyayani Temple, Kolhapur, Maharashtra
2- Maa Katyayani Peeth Temple, Vrindavan
3- Chhatarpur Temple, Delhi
4- Sri Kartyayani Temple, Kerala
5- Maa Katyayani Shakthipeeth Adhar Devi, Mount Abu, Rajasthan
6- Sri Kathyayini Amman Temple, Tamil Nadu
About Maa Katyayani:
Navratri sixth day’s goddess, Maa Katyayani is dressed in pink attire and wearing white rosary in her neck. She has four arms and three eyes and lion is her procession. In her upper left hand, she holds the weapon Sword while Lotus Flower in the lower left hand. The right upper hand is in Abhaymudra pose while lower right hand is in Varmudra.
The girls, who worshipped Maa Katyani on the sixth day of Navratri pooja are blessed with desired husband as they wish and all other wishes also has been full filled. If a lady’s marriage is getting late or there is any other trouble then she should worship and do fast to confiscate all the hurdles and problems from her life. The devotees, who worship goddess with huge devotion, faith and with pure mind lead to accomplishment of Dharma, Artha, Kama and Moksha.
Mantras for Sixth Day of Navratri Pooja:
Devotees should worship the sacred Kalash and all the family of God & Goddess on the sixth day of navratri pooja. At the time of ending of navratri puja, Goddess Katyayani worship has to be done by offering flowers and chanting mantras.
Maa Katyayani Mantra:
चन्द्रहासोज्वलकरा शार्दूलवरवाहना ।
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

Wednesday 5 October 2016

तुला लग्न में शनि का प्रभाव



किसी भी ग्रह के फलों का विचार करने के लिये ग्रह की स्थिति, युति व दृष्टि का विश्लेषण किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सभी नौ ग्रहों के अपने गुण व विशेषताएं है. इसलिये ग्रह अपने गुण व विशेषताओं से भी प्रभावित होते है. जैसे:- गुरु को धन, ज्ञान व संतान का कारक ग्रह कहा जाता है. गुरु प्रभावित दशा अवधि में व्यक्ति को इन सभी कारक वस्तुओं की प्राप्ति की संभावनाएं बनती है. इसी प्रकार अन्य ग्रह भी अपने कारकतत्वों के अनुरुप फल देते है.
शनि को पापी व अशुभ ग्रह कहा जाता है. शनि तीसरे, छठे, दशम व एकादश भाव में शुभ फल देने वाले कहे गहे है. इसके अतिरिक्त पराशरी ज्योतिष का यह सामान्य सिद्धान्त है कि पापी ग्रह बली होकर शुभ भावों में हों, तो ओर भी अधिक कष्टकारी हो जाते है. आईये तुला लग्न की कुण्डली में शनि कुण्डली के विभिन्न भावों में फलों को समझने का प्रयास करते है.
प्रथम भाव में शनि के फल - तुला लग्न, प्रथम भाव में शनि व्यक्ति के स्वास्थ्य को अनुकुल रखने में सहयोग करता है. इस योग की शुभता से व्यक्ति की शिक्षा में भी वृ्द्धि होने की संभावनाएं बनती है. उसे मान-सम्मान, यश, प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. परन्तु यह योग होने पर व्यक्ति को अपनी चारित्रिक विशेषताओं को बनाये रखने का प्रयास करना चाहिए. व्यक्ति को व्यापार क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड सकता है.
द्वितीय भाव में शनि के फल - यह योग व्यक्ति को अपने जन्म स्थान से दूर रख सकता है. व्यक्ति स्वभाव से दूसरे के लिये त्याग करने वाला हो सकता है. योग के शुभ फलों प्राप्त करने के लिये व्यक्ति को अपनी माता के सम्मान में कमी नहीं करनी चाहिए. माता का सम्मान करने पर व्यक्ति के सुखों में वृ्द्धि होती है. मान -सम्मान, यश, प्रतिष्ठा दोनों की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है. विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखने से कार्यक्षेत्र की बाधाओं में कमी होने की संभावनाएं बनती है.
तृतीय भाव में शनि के फल- अत्यन्त मेहनत करने के बाद ही सफलता प्राप्ति हो सकती है. व्यक्ति के सभी के साथ कटुतापूर्ण व्यवहार हो सकता है. पर व्यक्ति ज्ञानी व विद्वान होता है. अपनी योग्यता का पूर्ण उपयोग करने से व्यक्ति के कष्टों में कमी हो सकती है.
चतुर्थ भाव में शनि के फल - शिक्षा पक्ष से यह योग व्यक्ति के लिये शुभ फल देने वाला होता है. व्यक्ति के संतान सुख में भी वृ्द्धि हो सकती है. पर उसके अपनी माता के साथ कुछ मतभेद हो सकते है. भूमि सम्बन्धी विवाद परेशान कर सकते है. इस योग का व्यक्ति अपने शत्रुओं पर अपना प्रभाव बनाये रखता है. स्वभाव में जिद्द व स्वतन्त्रता का भाव होने की संभावनाएं बनती है.
पंचम भाव में शनि के फल - तुला लग्न कि कुण्डली में शनि पंचम भाव में होने पर व्यक्ति के ज्ञान क्षमता में वृ्द्धि करता है. उसे छुपी हुई विधाओं को जानने में रुचि हो सकती है. माता का पूर्ण सुख प्राप्त होने की भी संभावनाएं बनती है. पर ये सभी शुभ फल व्यक्ति को प्रयास करने से ही प्राप्त होते है.
छठे भाव में शनि के फल - व्यक्ति को बाहरी स्थानों अर्थात विदेश स्थानों से लाभ प्राप्त हो सकते है. पर व्यक्ति के शत्रु अधिक शक्तिशाली होते है. इसलिये व्यक्ति को अपने शत्रुओं से हानि हो सकती है. व्ययों के अधिक होने के भी योग बनते है. आलस्य करना इस लग्न के व्यक्तियों के लिये लाभकारी नहीं रहता है. पुरुषार्थ करते रहने से उन्नती की रुकावटों में कमी होती है.
सप्तम भाव में शनि के फल -तुला लग्न के व्यक्ति की कुण्डली में जब शनि सप्तम भाव में हो, तो व्यक्ति के स्वास्थ्य सुख में वृ्द्धि होती है. व्यक्ति को शत्रु पक्ष के कार्यो से सावधान रहना चाहिए. यह योग व्यक्ति के व्यवसाय में अडचनें लेकर आ सकता है. व्यक्ति को अधिक परिश्रम करना पड सकता है. तथा मेहनत के अनुरुप सुख न मिलने की भी संभावनाएं बनती है.
अष्टम भाव में शनि के फल - व्यक्ति के जीवन का अधिकतर भाग संघर्ष में व्यतीत होता है. उसे अपने भाई-बहनों का प्यार कम मिलने की संभावनाएं बनती है. समय पर मित्रों व भाई-बहनों का सहयोग न मिलें यह भी हो सकता है. व्यक्ति को विधा के क्षेत्र में भी बाधाओं का सामना करना पड सकता है. पर व्यक्ति कि शिक्षा उतम व व्यक्ति विद्वान हो सकता है.
यह योग होने पर व्यक्ति को जन्म स्थान से दूर रहने पर उन्नति प्राप्ति कि संभावनाएं बनती है. उसके अपने जीवन साथी से मतभेद हो सकते है. जीवन के अनेक क्षेत्रों में कठिनाईयों को झेलते हुए व्यक्ति सफलता की सीढियां चढता है. यह योग व्यक्ति के संतान सुख में भी वृ्द्धि करता है. इस योग के व्यक्ति के स्वभाव में स्वार्थ का भाव न होने की संभावनाएं बनती है. अर्थात व्यक्ति में दया व निस्वार्थ सेवा का भाव हो सकता है.
नवम भाव में शनि के फल - तुला लग्न की कुण्डली के नवम भाव में शनि होने पर व्यक्ति को अपने शत्रुओं से कष्टों का सामना करना पड सकता है. पर व्यक्ति अपनी बुद्धि के बल पर अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल हो सकता है. सफलता के लिये परिश्रम अधिक करना पड सकता है. व्यक्ति को संघर्ष के बाद सुख प्राप्त होने की सम्भावनाएं बनती है.
दशम भाव में शनि के फल - धन, मकान, माता-पिता आदि से अल्प सुख मिलने के योग बनते है. आय मध्यम स्तर की हो सकती है. व्ययों के अधिक होने की संभावनाएं बनती है. दांम्पत्य जीवन के लिये भी यह योग अनुकुल नहीं होता है. व्यक्ति की संतान होती है. पर मतभेद हो सकते है.
एकादश भाव में शनि के फल - कठिनाईयों के साथ आय की प्राप्ति, स्वास्थ्य ठीक रहता है. कार्यक्षेत्र में उन्नती का मार्ग रुकावटों से होकर जाता है. व्यक्ति कुछ स्वार्थी हो सकता है. यह योग व्यक्ति की चिन्ताओं में वृ्द्धि कर सकता है. तथा व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कम होने कि संभावनाएं बनती है.
द्वादश भाव में शनि के फल - व्यक्ति की वाणी में जोश व तेज हो सकता है. व्यय अधिक हो सकते है. तथा आय में मन्द गति से वृ्द्धि होने की सम्भावनाएं बनती है. व्यक्ति को बौद्धिक कार्यो में सहयोग कम मिलने की संभावनाएं बनती है. योग के फल्स्वरुप व्यक्ति के जीवन के संघर्ष में वृ्द्धि होती है.

वृश्चिक लग्न में शनि का प्रभाव

शनि सभी ग्रहों में सबसे मन्द गति ग्रह है. इसलिये शनि के फल दीर्घकाल तक प्राप्त होते है. इसके अतिरिक्त व्यक्ति के जीवन में किसी भी घटना के घटित होने के लिये शनि के गोचर का विशेष विचार किया जाता है. यहीं कारण है कि शनि को काल कहा जाता है.
जन्म कुण्डली में शनि जिस भाव व जिस राशि में स्थित होता है. उसके अनुसार व्यक्ति को शनि के फल मिलने की संभावनाएं बनती है. शनि से मिलने वाले फलों को समझने के लिये सबसे पहले जन्म कुण्डली में शनि के लग्नेश से संबन्धों को देखा जाता है. उसके पश्चात शनि किस भाव में स्थित है यह देखा जाता है. तथा अन्त में भाव की राशि, अन्य ग्रहों से शनि के संबन्ध का विचार किया जाता है.
अन्त में शनि की दशा व गोचर का विश्लेषण किया जाता है. इन सभी विषयों का बारीकि से अध्ययन करने पर ही शनि के फल स्पष्ट हो सकते है. आईये देखे कि वृ्श्चिक लग्न की कुण्डली में शनि 12 भावों में किस प्रकार के फल दे सकता है.
प्रथम भाव में शनि के फल - वृ्श्चिक लग्न कि कुण्डली में शनि लग्न भाव में हों, तो व्यक्ति के स्वभाव में उग्रता का भाव हो सकता है. इस योग का व्यक्ति स्वभाव से शान्त होता है. व्यक्ति का अपने शत्रुओं पर प्रभाव बना रहता है. उसके वैवाहिक जीवन में उतार-चढाव आने की संभावनाएं बनती है. व्यक्ति के अपने पिआ के साथ मतभेद हो सकते है. तथा सरकारी क्षेत्रों से परेशानियां हो सकती है. व्यापार के क्षेत्र में आरम्भ में असफलता परन्तु धैर्य से काम लेने से, बाद में सफलता मिलने की संभावनाएं बनती है.
द्वितीय भाव में शनि के फल -वृ्श्चिक लग्न के दूसरे भाव में धनु राशि होती है. इस भाव में शनि हो तो व्यक्ति को शेयर बाजार से लाभ प्राप्त हो सकता है. अन्य अचानक से भी धन लाभ होने के योग बनते है. इस योग के कारण व्यक्ति की आय मध्यम स्तर की हो सकती है. व्यक्ति योग्य, कुशल व श्रेष्ठ कार्यो को करने में रुचि लेता है.
उसे अपने परिजनों के कारण कष्टों का सामना करना पड सकता है. इस भाव से शनि अपनी तीसरी दृष्टि से माता के भाव में स्थित अपनी राशि से संम्बन्ध बनाने के कारण मातृ्भाव को बली कर रहा होता है. जिसके कारण व्यक्ति के मातृसुख में वृ्द्धि व सुख-सुविधाओं में भी बढोतरी होने की संभावनाएं बनती है.
तृ्तीय भाव में शनि के फल - व्यक्ति के पराक्रम में बढोतरी होती है. उसके शिक्षा क्षेत्र में बाधाएं आ सकती है. व्यापारिक क्षेत्र भी इसके कारण प्रभावित हो सकता है. व्यक्ति कठिनाईयों के साथ जीवन में आगे बढता है. यह योग व्यक्ति के भाग्य में कमी का कारण बन सकता है.
चतुर्थ भाव में शनि के फल - वृश्चिक लग्न के चतुर्थ भाव में शनि कुम्भ राशि में स्थित होता है. इस स्थिति में व्यक्ति को माता का पूर्ण सुख मिलने की संभावनाएं बनती है. भूमि-भवन के विषयों से भी लाभ प्राप्त हो सकते है. व्यक्ति का शत्रु बली हो सकते है. जिसके कारण व्यक्ति को हानि हो सकती है. व्यक्ति का स्वास्थ्य मध्यम स्तर का होता है. तथा आजिविका क्षेत्र में मेहनत से उन्नती प्राप्त हो सकती है.
पंचम भाव में शनि के फल - व्यक्ति को शिक्षा के लिये घर से दूर जाना पड सकता है. यह योग व्यक्ति को विदेश में शिक्षा प्राप्ति की संभावनाएं देता है. व्यक्ति को अपनी माता से कम सुख प्राप्त हो सकता है. स्वास्थ्य में कुछ कमी हो सकती है. तथा आय के स्तोत्र उतम रहने की संभावनाएं बनती है.
छठे भाव में शनि के फल - व्यक्ति के शत्रु अधिक शक्तिशाली होते है. इसलिये प्रतियोगियों से पराजय का सामना करना पड सकता है. रोग व ऋण संबन्धी विषय व्यक्ति को परेशान कर सकते है. धैर्य, हिम्मत व साहस को बनाये रखने से विजय व लाभ दोनों होने कि संभावनाएं बनती है.
सप्तम भाव में शनि के फल - भाई- बहनों के सुख में कमी, स्वास्थ्य मध्यम स्तर का होता है. धार्मिक कार्यो में रुचि कम होती है. जीवन साथी का सुख प्राप्त होता है. तथा व्यापार में भी लाभ प्राप्ति के संयोग बनते है. भाग्य का सहयोग प्राप्त होता है. व्यक्ति को शारीरिक मेहनत अधिक करनी पड सकती है. अधिक भाग-दौड के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
अष्टम भाव में शनि के फल - व्यक्ति को दीर्घकालानी रोग होने की संभावनाएं रहती है. इस योग के कारण व्यक्ति की आय में बढोतरी हो सकती है. व्यक्ति की आय उतम स्तर कि हो सकती है. शिक्षा में कमी हो सकती है. संतान का सुख मतभेदों के साथ प्राप्त होता है.
नवम भाव में शनि के फल -भाग्य की उन्नति होती है. पर भाग्य में उतार-चढाव बने रहते है. व्यक्ति अपने शत्रुओं को परेशान करने में सफल होता है. आय बाधित होकर प्राप्त होती है.
दशम भाव में शनि के फल -पिता के साथ मतभेद, सरकारी नियमों से कष्ट, व्यापार में परेशानियां, तथा आय में बढोतरी होती है.
एकादश भाव में शनि के फल - विधा के क्षेत्र में अडचनें, आयु में वृ्द्धि, आय उतम स्तर कि होती है. व्यक्ति को सभी प्रकार के सुख प्राप्त होने की संभावनाएं बनती है.
द्वादश भाव में शनि के फल -माता, भाई बहनों से कम सुख मिलने की संभावनाएं बनती है. आयु में बढोतरी होती है. ऎश्वर्यपूर्ण जीवन व्यतीत करने के अवसर प्राप्त हो सकते है.

साप्ताहिक राशिफल 03 अक्टूबर से 9 अक्टूबर

साप्ताहिक राशिफल - 03-09 अक्टूबर, 2016
1. मेष राशि -
इस सप्ताह आपके पंचम स्थान में राहु शनि दृष्टि होने से किसी भी तरह का वाद विवाद नाकारात्मक रुप ले सकता है इसलिए सावधानी ही अच्छा उपाय है। शत्रु पक्ष हावी होने का प्रयास करेंगे और इस समय आप अपने द्वारा ही किये गए कार्यों में उलझ सकते हैं। जब तक आप पूरी तरह से तैयार न हो तब तक किसी भी तरह का रिस्क न ले अन्यथा लिटिगेशन का सामना करना पड़ सकता है, इसके लिए गुस्से को हावी न होने दे। यात्रा को भी इस सप्ताह के लिए टाल दें। किसी बड़े की सलाह लेना आपके लिए हितकर रहेगा। इस सप्ताह पंचमस्थ राहु होने से संतान पक्ष को लेकर भी तनाव हो सकता है। किंतु कार्य की स्थिति और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहने के योग हैं।
संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-
1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें....
2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें....
3. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें....
2. वृषभ राशि -
इस सप्ताह आप ऑफिस में अपना एक विशेष स्थान हासिल करने में सफल होंगे। साथी और आपके बॉस आपसे प्रसन्न होंगे। यात्रा भी सफलता दायक साबित होगा। संतान और परिवार का सहयोग आपके अंदर एक नयी उर्जा का संचार करेगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताए अन्यथा उनकी कुछ बाते आपको परेशान कर सकती है। सरकार सम्बन्धी कार्य जिसमे रुकावटे आ रही थी उन्हें पूरा करने में सफलता मिलेगी। इस समय जो आपके साथ दिल से जुड़े हैं वही लोग साथ रहेगे बाकि लोग आपसे दुरी बना लेंगे। इस समय आपके कार्य भार भी बढ सकते हैं और आपके कार्य की अधिकता के कारण खाना और नींद में कमी होने से स्वास्थ्यगत कष्ट बढ़ सकता है।
शुक्र के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए -
1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें...
2. माॅ महामाया के दर्शन करें...
3. चावल, दूध, दही का दान करें...
3. मिथुन राशि -
इस सप्ताह अचानक किसी छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। मानसिक तनाव बढ़ने की आशंका रहेगी, यात्रा में सावधानी रखे और किसी अनजान के कारण परेशानी हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधाए समाप्त होगी और आप अपने में सफल होंगे। दैनिक कार्यों में किसी भी तरह की अनदेखी नुकसान दायक हो सकती है इसलिए अपने कार्य में सावधानी और नियमितता रखें और उसमे बदलाव न करे। खान पान में फेर बदल करे और मसालेदार और तला भुना भोजन न करे, अन्यथा स्वास्थ्यगत कारण कार्य को भी प्रभावित कर सकती है। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपके कुछ कार्य में रूकावट और बाधाएॅ हैं जिसे आप नियमित और सावधानी रखते हुए दूर कर सकते हैं।
दोषों को दूर करने के लिए -
1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
3. उड़द या तिल दान करें,
4. कर्क राशि -
इस सप्ताह आप अपने पुरे काम जोश और उत्साह के साथ करे और वाणी प्रभावशाली रहेगी जिससे लोग आपकी और आकर्षित होगे। इस समय आपके रहन- सहन और खान- पान में भी सुधर होगा। अविवाहित लोगो की विवाह सम्बन्धी बाते आगे बढेगी और आपको खबर मिल सकती है! माता और पिता के स्वास्थ्य की चिंता से तनाव बढ़ सकता है और जिसका असर आपके कार्यों पर भी देखने को मिलेगा, इसलिए स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए तत्काल चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इस सप्ताह आपको खान-पान, कार्य एवं परिवार के बीच संतुलन बनाना होगा।
संबंधित कष्टों से बचाव के लिए -
1. ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
2. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
3. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।
5. सिंह राशि -
इस सप्ताह आपका मन अशांत तो रहेगा परन्तु बीच बीच में कुछ भी ऐसा घटित होता रहेगा जिससे आप अपने दुखो को भूला नहीं पायेंगे। आप अपनी परेशानी किसी से बता भी नहीं सकेंगे और आपको कोई हल भी इसका नहीं समझ आयेगा, इस समय तत्कालीक स्थिति को देखते हुए कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। इस समय लग्नस्थ राहु जो कि शनि दृष्टि भी है, जिसके कारण कष्ट का समय है। इस सप्ताह आपको अपने परिवार के बड़ो से आपनी उलझन रखनी चाहिए। कार्यप्रणाली में लापरवाही या अनदेखी करने से नुकसान हो सकता है इसलिए रिस्क न ले। छोटी यात्रा हो सकती है। इस सप्ताह सावधानी और मन एवं दिमाग पर नियंत्रण रख अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें।
आज विवादों से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए -
1. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2. मूली का दान करें..
3. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
6. कन्या राशि -
इस सप्ताह लग्नस्थ सूर्य, बुध और गुरू के होने से आप की सामाजिक प्रतिष्ठा और आपके कार्य को पहचान मिलेगी, यह सप्ताह आपके लिए सुखदायी होगा। इस सप्ताह आपके कार्य को लेकर की गई यात्रा बेहद सफल साबित होगी और प्रशासनिक और बड़ो का सहयोग आपके साथ रहेगा। तकनिकी क्षेत्र में नया मार्गदर्शन मिलेगा जिससे आपको काफी सहायता मिलेगी। विद्वान लोगो से नजदीकी बढेगी और आपको उनसे लगातार लाभ मिलने का अवसर भी मिलेगा। इस सप्ताह आपके लिए शुभ होगा, जिसमें सामाजिक प्रतिष्ठा, विद्धानों का साथ और सहयोग तथा कार्य में लाभ के योग हैं।
लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें-
1. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें...
2. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें...
3. गाय या कुत्ते को आहार दें...
5. हल्दी, नारियल का दान करें...
7. तुला राशि -
इस सप्ताह आप अपने तनाव से बाहर आने का प्रयास करेंगे और गुस्से पर भी काबू पा लेंगे। आपको अपनों का सहयोग मिलेगा। कार्यों में नए सुधार आएँगे और आपके कामों को पहचान मिलेगी। वाणी पर संयम बनाये रखें क्योंकि इस समय आप अपने ही कही हुई बातो में उलझ सकते है। यात्रा में कष्ट हो सकता है तो उसे टालने की कोशिश करें। पार्टनरशिप में अविश्वास न आने दें और कार्यों को अपनी नजर के सामने ही कराये अनजान व्यक्ति पर अतिविश्वास आने वाले समय में नुकसान पंहुचा सकता है। कार्यक्षेत्र और शारीरिक स्थिति में सावधानी और सुरक्षा जरूरी है।
अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए -
1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर.... अध्र्य देते हुए..... ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें.....
2. गुड़.. गेहू...का दान करें..
3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें...
8. वृश्चिक राशि -
इस सप्ताह आप पिछले दिनों जिन परेशानी से गुजर रहे थे और उसके कारण जो मानसिक तनाव हो रहा था, आप उनसे उबरने का प्रयास करेंगे और उसमे सफल भी होंगे। आय के नए साधन मिलेंगे और इच्छा की पूर्ति भी होगी। मीडिया और इलेक्ट्रोनिक क्षेत्र में नए साधन मिलेंगे। प्रशासन के कार्यों में बदलाव संभव है आय के साथ साथ खर्चो में भी वृद्धि होगी और संतान के व्यवहार और अनुशासनहिनता से परेशान रह सकते हैं। किसी अपने के स्वास्थ्य खराब होने के कारण दवाई या अस्पताल पर खर्चा हो सकता है। पारिवारिक और व्यावसायिक रिश्तों में सामंजस्य बिठाना होगा।
शांति के लिए चंद्रमा के निम्न उपाय करें -
1. उॅ नमः शिवाय का जाप करें...
2. दूध, चावल का दान करें...
3. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें...
9. धनु राशि -
इस सप्ताह कार्य भार बढेगा और कार्यों में इस तरह से उलझ जाएँगे की आपको अपने खान- पान और और किसी बात के बारे में सोचने का भी अवसर नही मिलेगा ! कार्य क्षेत्र से सम्बंधित यात्रा हो सकती है और परिवार को समय नही दे पाएँगे। कार्यों में शाॅर्टकट अपनाने से बचें, नहीं तो आने वाले समय में नुकसान हो सकता है। आर्थिक दबाव बना रहेगा प्रतिस्था बढेगी लेकिन आपको प्रयास निरंतर करना चाहिए। किसी बेकार के काम में समय बर्बाद होगा। लगातार कार्य और आहार की अनदेखी स्वास्थ्यगत कष्ट दे सकता हैं
सूर्य के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए -
1. ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें......
2. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें....
3. स्वेत वस्त्र धारण करें......
10. मकर राशि -
इस सप्ताह आप जीवन साथी के साथ सुखद समय बीतेगा और आप उनके साथ किसी अच्छी जगह पर समय बिता सकते है भाग्य आपका साथ दे रहा है और आपकी पिछली चल रही परेशानी का अंत भी निकट आ रहा है! कार्य क्षेत्र में तनाव मुक्त होकर कार्य करे सफलता मिलेगी। अचानक धन लाभ हो सकता है और किसी रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है जमीन जायदाद के मामले में लिखित सावधानी रखे नही तो किसी विवाद या कानूनी दावपेच में उलझ सकते है। पारिवारिक सहयोग और नीतिगत रहना ही फायदा देगा। स्वयं के प्रयासों से आपको लाभ होगा और इसी का फल आपको मिलेगा। अपने व्यवहार में नैतिकता तथा सावधानी रखें।
निम्न उपाय आजमायें -
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें...
2. हनुमानजी की उपासना करें..
3. मसूर की दाल, गुड दान करें..
11. कुम्भ राशि -
यात्रा में सावधानी रखना या उसे टालना ही हितकर रहेगा। पिता की सेहत को लेकर तनाव में आ सकते है, समयपूर्व सर्तकता जरूरी है। रुके हुए कार्य पुरे होंगे परन्तु एकाग्रचित होकर कार्य करेंगे जिसका फल भी आपको मिलेगा। धीरे धीरे आपकी प्रतिष्ठा और लोगो का सहयोग भी बढ़ रहा है। आपके शत्रु या विरोधी पक्ष आपके बारे में क्या सोचते हैं और आपके खिलाफ क्या क्या साजिश कर रहे है उन सबकी खबर आप को मिल जायेगी। समय रहते सावधानी रखें। आप अपना पूरा ध्यान अपने कार्यों में ही लगायें और सावधानी तथा सर्तकता बरतें।
गुरू के लिए -
1. ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें...
2. पीली वस्तुओं का दान करें...
3. गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
12. मीन राशि -
इस सप्ताह आप जीवनसाथी या अपने पार्टनर मामलों में ही उलझे रहेगे और उसके कारण आपके कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। पूर्व में लिए गए निर्णय अथवा किये हुए कार्यों में थोडा बदलाव करना होगा और आपको उसमे सफलता भी मिलगी। किसी अनजान व्यक्ति की मदद से कार्यों में नया रूप मिलेगा। व्यवहार में बदलाव आएगा, या लाना होगा, जिससे ही आपको विशेष सफलता तथा यश प्राप्त होगा। वाहन चलाते समय एकाग्रचित रहें और कार्य के मामलों में लेन-देन से संबंधित मामलों पर किसी पर विश्वास न करे! किसी भी तरह की परेशानी मानसिक कष्ट का कारण हो सकती है। इस सप्ताह आप विशेषकर विवाद और पार्टनरशीप में सावधानी रखें।
बचने के लिए शांति के लिए -
1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें...
2. माॅ महामाया के दर्शन करें...
3. चावल, दूध, दही का दान करें