Saturday 29 August 2015

मंगलवार को हनुमानजी के लिए विशेष उपाय

मंगलवार को हनुमानजी के लिए विशेष उपाय करेंगे तो कुंडली के ग्रह दोष दूर हो सकते हैं और कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर हो सकती हैं। हनुमानजी शिवजी के ही अंशावतार हैं। इसी वजह से सावन माह में हनुमानजी की पूजा से शिवजी और सभी देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं। यहां जानिए मंगलवार को कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...
1. हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं। इस उपाय से सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
2. लाल मसूर की दाल का दान किसी जरुरतमंद व्यक्ति को करें। इस उपाय से मंगल ग्रह के दोषों की शांति हो सकती है। मसूर की दाल शिवलिंग पर भी अर्पित कर सकते हैं।
3. हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
4. शिवलिंग पर लाल पुष्प अर्पित करें। शिवलिंग पर लाल फूल चढ़ाने से मंगल ग्रह की प्रसन्नता प्राप्त होती है।
5. किसी ऐसे तालाब या सरोवर पर जाएं, जहां मछलियां हों। वहां पहुंचकर मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं। यह उपाय हर रोज किया जा सकता है।

No comments: