Saturday 29 August 2015

कुंडली में सूर्य के दोषो और उपाय

कुण्डली में सूर्य की स्थिति का असर बुद्धि हमारी बुद्धि पर भी होता है। साथ ही, सूर्य की शुभ स्थिति समाज में मान-सम्मान भी दिलवाती है। यदि आप भी सूर्य से शुभ फल पाना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे उपाय रविवार को कर सकते हैं...
- रविवार को स्नान आदि कार्यों के बाद तांबे के लोटे में चंदन और लाल फूल डालकर सूर्य को चढ़ाएं। 'ॐ खखोल्काय नम:' इस मंत्र का जप करें।
- सूर्य को जल चढ़ाने के बाद घर में सूर्य की मूर्ति को गंगाजल या साफ जल से स्नान कराएं। इसके बाद लाल चंदन, चावल, कमल आदि चढ़ाएं। लड्डू का भोग लगाएं।
- पूजा में बैठने के लिए कुश के आसन का उपयोग करें। पूर्व दिशा की ओर मुख कर सूर्य मंत्र का जप करें। जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।
मंत्र- हंस हंस कृपालुस्त्वमगतीनां गतिर्भव।
संसारार्णवमग्रानां त्राता भव दिवाकर।।
- अंत में सूर्य देव की आरती करें। पूजा में हुई गलती के लिए क्षमा याचना करें और मंगल कामना करें।

No comments: