Saturday 18 April 2015

नाबालिग का दूल्हा बना एक आवारा कुत्ता: अंधविश्वास

आपको यकीन नहीं होगा कि आज के इस आधुनिक युग में भी गांवों में लोग पुरानी अंधविश्वास से भरी बातों में आकर अपना समय और पैसा लुटाते रहते हैं। इतना ही नहीं इन अंधविश्वासों को गांव का समाज ही स्वीकृति देकर उन को पलता पोसता रहता है। झारखंड के एक गांव में एक नाबालिग की आवारा कुत्ते के साथ रचाई गई शादी को दुनिया की सबसे अनोखी शादी करार दिया गया है। यह जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा कि 18वर्ष की मांगली मुंडा की बुरी किस्मत ठीक करने के लिए गांव की पंचायत ने यह शादी करने का फरमान जारी किया। यह अनोखा निर्णय तब लिया गया जब गांव के ही एक पंडित ने लड़की को बुरी किस्मत वाली बताकर उसे अपने पति के परिवार और पूरे गांव के लिए खतरा बता दिया था। कुत्ते और महिला के बीच हुई यह शादी काफी धूमधाम से पूरे रस्मों रिवाज के साथ संपन्न हुई। किसी और शादी की ही तरह इसमें लड़की वालों ने काफी पैसा खर्चा किया।
शेरू नाम के इस कुत्ते को लड़की के पिताजी सड़क से ढूंढ़कर अपनी कार में जब बिठाकर विवाह स्थल तक लाए तो लोगों ने उसका जम कर एक असली दूल्हे की तरह स्वागत किया। बचपन से ही स्कूल न भेजे जाने के कारण अनपढ़ रह गई मांगली का मानना है कि इस शादी से उसका भाग्य बदल जाएगा हालांकि वह भी एक कुत्ते से शादी करके खुश नहीं थी। राहत की बात यह है कि शेरू से शादी के बाद भी भविष्य में मांगली किसी भी अन्य पुरूष से शादी को स्वतंत्र है।

Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500

Feel Free to ask any questions in

No comments: