Sunday 12 June 2016

उच्च शिक्षा में विषय चयन में परेशानियाँ?????????ले ज्योतिष्य सलाह

किस विषय का चयन कर आगे पढ़े ????
अगर कोई जातक ग्यारहवीं में गया हो या फिर काॅलेज में आगे पढ़ाई जारी रखनी है तो हर किसी का एक ही सवाल होता है कि किस विषय में आगे पढ़ाई जारी रखी जाए। अगर यहीं प्रश्न आपके दिमाग में भी पैदा हो रहा हो तो अपनी कुंडली या अपने बच्चे की कुंडली दिखाकर यह ज्ञात कर लें कि आगे किस फिल्ड में पढ़ाई जारी रखी जाए जिससे लगातार सफलता मिले और पढ़ाई समाप्त होने के उपरांत रोजगार भी आसानी से और अच्छी प्राप्त हो सकें। तब सबसे यह देख लें कि आपकी भविष्य में क्या दशा चलने वाली है अगर काॅलेज में प्रवेश करते ही आपकी शुक्र, राहु अथवा शनि की दशा चलेगी तो निश्चित ही आपको पढ़ाई में बाधा आ सकती है अतः तकनिकी विषय में पकड़ अच्छी होने के बावजूद भी इन ग्रह दशाओं में सफलता प्राप्त करना मुश्किल होता है साथ ही अगर ये ग्रह लग्न, तीसरे, पंचम, सप्तम अथवा एकादश स्थान पर हों तो पढ़ाई में बाधा आती ही है। इसके अलावा आपकी कुंडली में उच्च के ग्रह कौन से हैं जो आपकी आय के साधन बनेंगे, उन ग्रहों से संबंधित विषय में पढ़ाई कर अपने जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

No comments: